होटल के कमरे में बैठकर मैच देखने को मजबूर वॉर्नर, कोच ने बताई टीम से बाहर करने की वजह

दुबई सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका देने के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया। सनराइजर्स प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। सनराइजर्स ने रॉयल्स को सात विकेट से हराया जिसमें सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जमाए। बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ' हम अगले दौर में नहीं जा सके तो हमने यह फैसला किया कि युवाओं को मौके दिए जाएं ताकि उन्हें अनुभव मिल सके। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जो खेलने मैदान पर नहीं गए जिन्हें मौका दिए जाने की जरूरत है। आगे के मैचों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।' कोच ने कहा , 'डेव (वॉर्नर) ने होटल में मैच देखा और टीम की हौसलाअफजाई की। हम सभी साथ साथ है।' राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले कप्तान संजू सैमसन के शानदार 82 रन की मदद से 5 विकेट 164 रन बनाए थे। हैदराबाद ने जीत के लिए जरूरी लक्ष्य 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय ने 60 रन बनाए और कप्तान केन विलियमसन ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स के साथ वॉर्नर के दिन पूरे हो गए , बेलिस ने कहा , 'इस पर कोई बात नहीं की गई है। वॉर्नर ने इतने साल टीम को काफी कुछ दिया है और सभी उनका सम्मान करते हैं। मुझे यकीन है कि वह आईपीएल में और रन बनाएंगे।' सनराइजर्स का सामना अब 30 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2Y7JW7x

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?