IPL: ऋषभ पंत ने तोड़ा सहवाग का खास रेकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर-1

नई दिल्लीकोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शारजाह में हुए आईपीएल 2021 के मुकाबले के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का रेकॉर्ड तोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्धि हासिल की। पंत ने मंगलवार को हुए मुकाबले के दौरान 38 रन बनाए और दिल्ली के पूर्व कप्तान सहवाग का रेकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हुए 85 पारी में सर्वाधिक 2382 रन बनाए हैं। लेकिन पंत ने 75 पारी में 2390 रन बनाकर सहवाग का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर 82 पारी में 2291 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं जबकि शिखर धवन 58 पारियों में 1933 रन बनाकर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। दिल्ली के टीम मैनजमेंट को उम्मीद है कि धवन, अय्यर और पंत इस सीजन में लगातार ऐसे ही खेलेंगे और टीम को पहली बार विजेता बनाने में मदद करेंगे।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2Y2Vlph

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?