IPL 2021: मुंबई vs पंजाब @अबू धाबी, देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर

अबू धाबीयूएई में आईपीएल की बहाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। नौबत ऐसी आ गई है कि 10 मैचों से उसके खाते में महज आठ अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है। पांच बार की चैंपियन टीम आज जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आज अगर हारती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। पंजाब के भी मुंबई के बराबर ही 10 मैचों से आठ अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के चलते टीम पांचवें स्थान पर है। मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बोलिंग का फैसला किया है। पंजाब की पारी शुरू मुंबई के खिलाफ टॉस हारकर पंजाब कर रहा बैटिंग, केएल राहुल और मंदीप सिंह क्रीज पर, क्रुणाल पंड्या को पहला ओवर। प्लेइंग XIपंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट। दिग्गजों की फॉर्म चिंतामुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाजों के फॉर्म में नहीं होना है। कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो मैचों में 33 और 43 रन बनाए लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। पहले दो मैचों से बाहर रहने के बाद हार्दिक पंड्या फिट होकर टीम में लौटे लेकिन कोई कमाल नहीं कर सके। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है लेकिन स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या ने निराश किया है। किंग्स का हौसला मजबूतदूसरी ओर पंजाब ने पिछले मैच में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। उसके पास आला दर्जे के विदेशी और भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन यह टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कभी नहीं कर सकी। कप्तान केएल राहुल की अगुआई में पंजाब के पास मयंक अग्रवाल के अलावा क्रिस गेल, एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में हालांकि राहुल और मयंक ही प्रभाव छोड़ सके थे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि रवि बिश्नोई ने भी टीम में वापसी का जश्न तीन विकेट लेकर मनाया। एकजुट प्रयास से मिली इस जीत के बाद टीम मुकाबले में बढ़े हुए हौसले के साथ उतरगी। संभावित प्लेइंग XI पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, फैबियन एलन, आदिल राशिद, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल। मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्नी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमरा, ट्रेंट बोल्ट। पिच व मौसमअबू धाबी की पिच बल्लेबाजी के लिए माकूल है। टॉस की भूमिका कोई खास नहीं होगी फिर भी टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग करना पसंद करेगी। तापमान एक बार फिर 38 डिग्री के आसपास रहेगा। नंबर्स गेम
  • 3 लगातार मैच गंवा चुकी है मुंबई की टीम। इससे पहले वर्ष 2015 में हुआ था जब उसे लगातार तीन या इससे अधिक मुकाबलों में हार मिली थी
  • 5 सबसे कम स्कोर वाले जो मैच इस सीजन खेले हैं उनमें चार बार पंजाब किंग्स की टीम शामिल रही है। तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा
आमने-सामने
  • कुल मैच 27
  • मुंबई जीती 14
  • पंजाब जीती 13
एक्स फैक्टर मुंबई-पंजाब मुंबई: इस सीजन 10 मुकाबलों में 14 विकेट ले चुके जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए मैच में सबसे अहम साबित हो सकते हैं। अपनी सटीक यॉर्कर ने बुमराह विपक्षी टीमों के लिए इस सीजन भी मुसीबत बन रहे हैं। पंजाब: इस सीजन 9 मुकाबलों से 401 रन बना चुके कप्तान लोकेश राहुल पंजाब को सधी शुरुआत दिलाने में कामयाब हो रहे हैं। टीम की उम्मीद बरकरार रखने के लिए मैच में राहुल पर अहम दारोमदार होगा।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3ukFxKf

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?