IPL 2021: प्लेऑफ का क्या है गणित, किस टीम के पास है कितना चांस

नई दिल्ली आईपीएल के लीग स्टेज के 56 में से 42 मैच हो चुके हैं। मंगलवार को हुए डबल हेडर ने टीमों के बीच अंतर को बढ़ा दिया है। केकेआर और मुंबई इंडियंस इस दौड़ में आगे निकल गए जबकि पंजाब किंग्स पीछे रह गए। टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुरमन ने मंगलवार के मैच के बाद सभी टीमों के टॉप 4 में पहुंचने के चांस का आकलन किया है। उन्होंने हर टीम के जीतने के 50-50 चांस माने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप 3 में फिनिश करना पक्का है। इतना ही नहीं उसका टॉप 2 में रहने के 97 फीसदी चांस है। दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वह भी टॉप तीन में रहेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स से हार के बाद उसके टॉप 2 में रहने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है। लेकिन अब भी यह 92 फीसदी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप 4 में से किसी एक पायदान पर रहने के 96 फीसदी चांस हैं। और 33 फीसदी चांस हैं कि टीम टॉप 2 में रहे। मंगलवार को मिली केकेआर की जीत ने उन्हें चौथे स्थान पर मजबूत कर दिया है। और टॉप 4 में रहने के उनके चांस अब 55 फीसदी हो गए हैं। वह टॉप पर नहीं पहुंच सकती और नंबर दो पर आने के उसके चांस सिर्फ 1.3 फीसदी हैं। मुंबई इंडियंस की टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है और कोलकाता की तरह इसके भी चोटी की चार टीमों में रहने की संभावना 55 फीसदी है। केकेआर की तरह मुंबई भी टॉप पर नहीं पहुंच सकती हालांकि टॉप 2 में रहने के इसके चांस 2 फीसदी हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद इसके चोटी के चार टीमों में पहुंचने के चांस कम होकर सिर्फ 18 फीसदी रह गए हैं। यह टॉप 2 में नहीं पहुंच सकती। राजस्थान रॉयल्स के भी पंजाब किंग्स जितने ही अंक हैं लेकिन उसने एक मैच कम खेला है। और इस लिहाज से उसके पास ज्यादा मौका है। उसके टॉप 4 में रहने के चांस 38 फीसदी हैं और टॉप 2 में पहुंच पाने के 1.3 प्रतिशत चांस हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के अब भी टॉप 4 में पहुंचने के चांस हैं। हालांकि ये सिर्फ 2 फीसदी हैं। हैरानी की बात है कि अभी तक 14 अलग रास्ते हैं कि वह तीसरे स्थान पर टाई रह सकती है। लेकिन 16000 अलग-अलग आकलने के बाद इसके सिर्फ 0.01 फीसदी चांस हैं। एक ओर जहां चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही अभी टेबल में सबसे ऊपर हैं। लेकिन 512 ऐसे कॉम्बिनेशन हैं कि टॉप पर तीनों टीमें टाई हो जाएं। इसके तीन फीसदी चांस हैं। अगर तीनों टीमें टॉप पर पहुंच जाती हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे। इसके साथ ही 33 ऐसे कॉम्बिनेशन हैं जिसके हिसाब से चौथे स्थान पर मुंबई, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स में टाई हो जाए। तो चेन्नई, दिल्ली और बैंगलोर के 18 अंक होंगे और इन तीनों के 14 अंक होंगे। ऐसे में एक टीम नेट रनरेट के आधार पर बाहर हो जाएगी।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3kSCEx7

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?