IPL VIDEO: ऋषभ पंत ने घुमाया बल्ला, बाल-बाल बचे दिनेश कार्तिक, मैदान पर टला बड़ा हादसा

शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के 41वें मुकाबले में एक बड़ी अजीब सी घटना घटी, जिसने कुछ सेकंड के लिए सभी के रोंगटे घड़े कर दिए। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से भारतीय टीम में उनके सीनियर और कोलकाता नाइटराइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक चोटिल होने बाल-बाल बचे। इस पूरे घटनाक्रम से कॉमेंटेटर्स पूरी तरह हैरान हो गए थे। हालांकि, पंत को अपनी गलती का अहसास हो गया और वह तुरंत कार्तिक से माफी मांगते दिखाई दिए। दरअसल, 17वें ओवर की पहली गेंद वरुण चक्रवर्ती ने की। पंत करारा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद किनारा लेकर स्टंप्स की ओर जाने लगी। फुर्तीले दिनेश कार्तिक गेंद की ओर लपकते इससे पहले ही चौकन्ने पंत ने उन्हें गेंद से दूर रहने के लिए बल्ला तेजी से घुमा दिया। दिनेश कार्तिक ने तुरंत बाईं ओर गिरते हुए खुद को बचाया। यहां बल्ला कार्तिक के चेहरे के सामने से तेजी से गुजरी। यह तो अच्छा हुआ कि वह हट गए वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी। कुछ ही पलों में ऋषभ पंत को अपनी गलती का अहसास हो गया और वह तुरंत अपने सीनियर क्रिकेटर के पास गए और माफी मांगते नजर आए। कार्तिक ने भी इसे फन के तौर पर ही लिया। फिर मैच शुरू हो गया, लेकिन इन पलों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों, फैंस और कॉमेंटेटर के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई थी। पंत 39 रन बनाकर रन आउट हुए। मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 128 रनों का लक्ष्य दिया। केकेआर ने टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। केकेआर की ओर से सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए जबकि टिम साउदी ने एक विकेट लिए।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3EZP3Hp

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?