SRH Vs CSK LIVE: चेन्नई और हैदराबाद आमने-सामने, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर

शारजाह आज आईपीएल के 14वें सीजन के 44वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। अगर धोनी सेना यह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दूसरी ओर केन विलियमसन की पिंक आर्मी, सीएसके का गणित बिगाड़ने में पूरी ताकत लगा देगी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। Scorecard दबाव में बिखरी पारी बीच के ओवर्स में रनगति कम होने का असर क्रीज पर नजर आ रहा है। 12वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में प्रियम गर्ग बॉल हवा में मार बैठे, जिसे लपकने में महेंद्र सिंह धोनी ने कोई गलती नहीं की। यह ब्रावो की दूसरी सफलता थी। इस झटके से हैदराबाद संभली ही नहीं थी कि एक ओवर बाद रविंद्र जडेजा ने कमाल दिखाया। क्रीज पर सेट हो चुके साहा को आउट किया। वह भी धोनी द्वारा ही लपके गए। साहा ने 46 बॉल में 44 रन बनाए। 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 76/4 विलियमसन का बड़ा विकेट गिरा सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान के रूप में बड़ा विकेट खोया है। विलियमसन सातवें ओवर की तीसरी बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कैरेबियाई धाकड़ गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने एलबीडब्ल्यू किया। 11 गेंद में 11 रन बनाकर कीवी बल्लेबाज चलते बने। नए बल्लेबाज प्रियम गर्ग। सात ओवर के बाद SRH का स्कोर 45/2 पांच ओवर्स में स्कोर 35/1 हैदराबाद ने शुरुआती पांच ओवर्स में एक विकेट गंवाया। चौथे ओवर में जोश हेजलवुड ने जेसन रॉय को आउट किया। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले रॉय सात गेंद में सिर्फ दो रन ही बना पाए। वह विकेट के पीछे धोनी द्वारा धरे गए। क्रीज पर आए नए बल्लेबाज केन विलियमसन है। हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू टॉस गंवाकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पारी की शुरुआत कर ली है। जेसन रॉय और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर हैं। पहले ओवर की जिम्मेदारी हमेशा की तरह दीपक चाहर के पास है। दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन चेन्नई सुपरकिंग्स: फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल जडेजा कर रहे कमालधोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नै (Chennai Super Kings) ने लगातार तीन जीत दर्ज करके प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह लगभग पक्की कर ली है। उनकी ओर से कई प्लेयर योगदान दे रहे हैं लेकिन बड़ा फर्क रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पैदा कर रहे हैं। पिछले मैच में भी कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ यदि उन्होंने 8 गेंदों पर 22 रन नहीं ठोके होते तो टीम की जीत नामुमकिन थी। ऑलराउंडर जडेजा (All Rounder Ravindra Jadeja) ने अभी तक 7 विकेट लेने के अलावा करीब 60 के औसत से 179 रन बनाए हैं। मिडिल ओवर्स में मजबूतपिछले सीजन चेन्नई की टीम असफल रही क्योंकि बीच के ओवर्स में उनके बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सके। लेकिन इस सीजन उन्होंने अपनी यह गलती सुधार ली है। फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है जबकि मोईन अली ने बीच के ओवर्स में अच्छा साथ दिया है। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को कोलकाता के खिलाफ आराम दिया गया था जो सैम करन की जगह लौटेंगे। केन पर बढ़ी जिम्मेदारीसनराइजर्स टीम मैनेजमेंट का सबसे बड़ा फैसला आक्रामक ओपनर डेविड वॉर्नर को बाहर करने का था जिन्होंने 24.37 के औसत से महज 181 रन बनाए थे। इस सीजन दो बार वॉर्नर को बाहर रखा गया जिनकी कप्तानी में टीम ने 2016 में खिताब जीता था। अब सनराइजर्स के साथ वॉर्नर के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं और ऐसे में विलियमसन पर टीम का प्रदर्शन सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। रॉय ने टीम में भरा रंग बेरंग सी नजर आ रही हैदराबादी टीम में रंग भरने का काम इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने किया है, जिन्हें पिछले मैच में वॉर्नर (Warner) की जगह टीम में जगह दी गई। इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ 60 रन बनाए और टीम के जीत की नींव रखी। एक बार फिर मैनेजमेंट चाह रहा होगा कि रॉय अपनी यह लय बरकरार रखते हुए टीम की नैया पार लगाएं।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2ZLXrdB

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?