Video: पोलार्ड ने बनाया T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रेकॉर्ड, यूं खास अंदाज में बनाया जश्न

अबू धाबीवेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने आईपीएल-2021 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ही ओवर में दो विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने शेख जाएद स्टेडियम में पहले अपने ही इंटरनैशनल टीम के साथी खिलाड़ी क्रिस गेल को आउट, जो उनके T20 करियर का 299वां विकेट रहा। इसके बाद पोलार्ड ने केएल राहुल को आउट कर 300वां विकेट पूरा किया। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में 300 विकेट और 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके नाम 565 मैचों में 300 विकेट और 11202 रन (इस मैच में बैटिंग से पहले) दर्ज है। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट की बात करें तो उनके साथ और CSK के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम 502 मैचों में 546 विकेट हैं, जबकि सबसे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड क्रिस गेल (14275 रन) के नाम है। यूं किया आउट एक ओवर में दो शिकारपारी का 7वां रोहित शर्मा ने कायरन पोलार्ड को दिया। पोलार्ड ने कप्तान के विश्वास को सही साबित करते हुए दूसरी ही गेंद पर क्रिस गेल को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया। गेल 4 गेंद में एक रन बनाकर चलते बने। इसी ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान केएल राहुल को जसप्रीत बुमराह के हाथों लपकवाकर 300 विकेट पूरे किए। इसका जश्न उन्होंने खास अंदाज में मनाया। उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए बताया कि यह 300वां शिकार है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम को आईपीएल के यूएई चरण में एक भी जीत नहीं मिली है जबकि पंजाब का सफर भी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। मुंबई इंडियंस 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है, जबकि पंजाब किंग्स दस मैचों में इतनी ही जीत और हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। दोनों टीमों के पास 8-8 अंक हैं। मुंबई ने दो बदलाव किए, ईशान किशन की जगह सौरभ तिवारी और एडम मिल्ने की जगह नाथन कुल्टर-नाइल को जगह मिली जबकि पंजाब ने एक बदलाव किए, चोट के कारण बाहर हुए मयंक अग्रवाल की जगह मनदीप सिंह की वापसी हुई।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3ihV7kP

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?