70900000000 रुपये= आईपीएल की एक टीम, जानिए इतना पैसा हो तो क्‍या-क्‍या हो सकता है

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग में दो नई टीमों की एंट्री होने वाली है- लखनऊ और अहमदाबाद। दोनों टीमों के लिए कुल 12,715 करोड़ रुपये (1.7 बिलियन डॉलर) खर्च किए गए हैं। इतना पैसा आने की उम्‍मीद तो बीसीसीआई को भी नहीं थी। लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए बिजनेस टायकून संजीव गोयनका के RP-SG ग्रुप ने 7,090 करोड़ की बोली लगाई। अब इसको 2008 में हुए पहले आईपीएल से जोड़कर देखिए। तब मुंबई इंडियंस सबसे महंगी टीम थी जो 111.90 मिलियन डॉलर में तैयार हुई थी। खेल बजट से तीन गुना ज्‍यादा है लखनऊ टीम की वैल्‍यू2008 में डॉलर का एक्‍सचेंज रेट 48-49 रुपये के बीच था। आज की तारीख में एक अमेरिकी डॉलर की वैन्‍यू 75 रुपये से ज्‍यादा है। इसी से अंदाजा लगाइए कि RP-SG ग्रुप की बोली कितनी बड़ी है कि भारत ने साल 2021-22 के बजट में खेल के लिए 2,596.14 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं। लखनऊ टीम की वैल्‍यू उससे करीब तीन गुना ज्‍यादा है। बीसीसीआई को 2022 से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उसे 12,500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई हुई।
IPL टीम लागत (म‍िल‍ियन डॉलर में)
लखनऊ (नई टीम) 950
अहमदाबाद (नई टीम) 710
पुणे वॉरियर्स इंडिया (अब IPL में नहीं) 370
कोच्चि टस्‍कर्स केरला (अब IPL में नहीं) 333
मुंबई इंडियंस 111.9
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 111.6
डेक्‍कन चार्जर्स (अब IPL में नहीं) 107
चेन्‍नै सुपर किंग्‍स 91
दिल्‍ली कैपिटल्‍स 84
सनराइजर्स हैदराबाद 79.5 (पांच साल की डील)
पंजाब किंग्‍स 76
कोलकाता नाइट राइडर्स 75.1
राजस्‍थान रॉयल्‍स 67
7090 करोड़... क्‍या-क्‍या बन/म‍िल जाएगा इतने में?
  • आईपीएल 2008 की आठों टीमों के लिए कुल $723.59 मिलियन की बोली लगी थी। लखनऊ की कॉस्‍ट इससे कहीं ज्‍यादा है।
  • 7,000 करोड़ रुपये से देश में छह नए एम्स खड़े किए जा सकते हैं।
  • एम्‍स दिल्‍ली का पूरा बजट ही 3,800 करोड़ रुपये है।
  • नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी चीज लियोनार्डो द विंची की पेंटिंग सालवेटर मुंडी है जिसे 2017 के एक ऑक्‍शन में $450.3 मिलियन (करीब 3,500 करोड़) में खरीदा गया था।
  • लेह-मनाली हाइवे पर बनी अटल सुरंग की लागत 3,200 करोड़ थी। लखनऊ टीम जितने में नीलाम हुई है, उतने में ऐसी दो सुरंग आराम से बन जातीं।
  • असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी और सुअलकुची के बीच बनने वाला नए पुल के लिए 3,094 करोड़ रुपये अलॉट हुए हैं।
  • भारत का खेल बजट सिर्फ 2,596.14 करोड़ रुपये है।
  • भारत को एक राफेल फाइटर जेट 1,670 करोड़ रुपये में मिला है। 7,090 करोड़ रुपये में तो चार-चार राफेल आ जाते।
  • नए संसद भवन के निर्माण का ठेका टाटा को 861.90 करोड़ रुपये में मिला है।
  • पंबन में भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज सिर्फ 250 करोड़ में बनकर तैयार होगा।
RS-SG ने इतना पैसा क्‍यों लगाया है?गोयनका ने कहा, ‘आईपीएल ने इससे बड़े ब्रैंड तैयार किए हैं। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नै सुपरकिंग्स को देखिए और कुछ अन्य को भी देखिए, वे आम बड़े नाम हैं, देश के सबसे बड़े ब्रैंड में शामिल।’ यह पूछने पर कि क्या 7000 करोड़ रुपये खर्च करना आर्थिक रूप से व्यावहारिक होगा तो गोयनका ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भविष्य में मूल्यांकन में इजाफा होगा। हमने जो निवेश किया है, वह 10 साल में कई गुना बढ़ सकता है।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3jErZVL

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?