धोनी और चेन्नई एक-दूजे बिना अधूरे, बोले BCCI के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन

चेन्नई पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट (India Cements) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन (N. Sriniavasan) ने सोमवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बिना सीएसके (CSK) की कल्पना नहीं की जा सकती है। बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने इसके साथ ही कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बिना धोनी (Dhoni) की कल्पना नहीं की जा सकती है जिससे इस दिग्गज क्रिकेटर और इस फ्रेंचाइजी टीम के बीच गहरे रिश्तों का पता चलता है। धोनी की अगुआई में सीएसके ने हाल में चौथी बार आईपीएल (IPL) खिताब जीता। श्रीनिवासन (Srinivasan) ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ भगवान वेंकटाचलापाती के मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘धोनी सीएसके, चेन्नई और तमिलनाडु का अहम अंग है। धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं है।’ सीएसके का स्वामित्व 2014 तक इंडिया सीमेंट के पास था। इसके बाद यह चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड को स्थानान्तरित कर दिया गया था।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3G8ZxVJ

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?