IPL 2021 CSK Celebration: चौथी बार खिताब जीतने के बाद खुशी से यूं झूम उठे खिलाड़ी, देखिए तस्वीरें

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग 14 का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया। चेन्नई का यह चौथा आईपीएल खिताब था। इससे हले उसने 2010, 2011 और 2018 में ट्रोफी पर कब्जा किया था।

चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाने के बाद चेन्नै सुपर किंग्स की खुशी का ठिकाना न रहा। हर खिलाड़ी जश्न में डूबा हुआ नजर आया। इस सीजन के शुरुआत में सीएसके का सफर अच्छा नहीं रहा था लेकिन जिस तरह से टीम ने परफॉर्मेंस में सुधार किया वो काबिले तारीफ है। सीएसके ने न केवल वापसी की बल्कि चौथी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया।


IPL 2021 CSK Celebration: चौथी बार खिताब जीतने के बाद खुशी से यूं झूम उठे खिलाड़ी, देखिए तस्वीरें

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग 14 का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया। चेन्नई का यह चौथा आईपीएल खिताब था। इससे हले उसने 2010, 2011 और 2018 में ट्रोफी पर कब्जा किया था।



खिताब जीतने के बाद जश्न में डूबी पूरी टीम
खिताब जीतने के बाद जश्न में डूबी पूरी टीम

दशहरा का दिन था और सीएसके ने चौथी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। आईपीएल 2021 का खिताब जीतने के बाद पूरी टीम खुशी ने झूम उठी। खिताब के साथ पूरी टीम और मैनेजमेंट स्टाफ।



चैंपियन्स 2021 का ऐलान, पीली रोशनी से नहा गया आसमान
चैंपियन्स 2021 का ऐलान, पीली रोशनी से नहा गया आसमान

जैसे ही मैच खत्म हुआ वैसे ही पूरा स्टेडियम पीले रंग से सराबोर हो गया। खिलाड़ी एक दूसरे से गले लगकर बधाईयां देने लगें वहीं रोशनी और आतिशबाजी से गजब का दृश्य दिख रहा था।



IPL 2021 ट्रॉफी के साथ सीएसके की पूरी टीम
IPL 2021 ट्रॉफी के साथ सीएसके की पूरी टीम

चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से मात दी। जैसे ही ड्वेन ब्रावो की गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन सिर्फ एक रन बना पाए चेन्नई के खेमे में जीत की लहर दौड़ गई।



चल बेटा सेल्फी ले ले रे....
चल बेटा सेल्फी ले ले रे....

कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। फाफ डु प्लेसिस के 86 रन की बदौलत 3 विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद दर्शक दीर्घा में बैठीं उनकी पत्नी साक्षी धोनी खुशी से झूम उठीं। वह जीत के बाद खूब तालियां बजाने लगीं।



संघर्ष से मिलती है जीत और जीत के बाद ऐसे होता है जश्न
संघर्ष से मिलती है जीत और जीत के बाद ऐसे होता है जश्न

महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रोफी तो जीती लेकिन इसके बाद अपने बयान से सभी का दिल भी जीत लिया। चेन्नई की टीम जो पिछली बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। शुक्रवार को दुबई में केकेआर को हराकर चैंपियन थी। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि जब चेन्नई अंतिम चार में नहीं पहुंच पाई थी। कोलकाता को हराने के बाद भी धोनी ने असली चैंपियन की तरह विपक्षी टीम की तारीफ की।



​लगातार तीन हार फिर फाइनल में एंट्री, जश्न तो बनता हैं
​लगातार तीन हार फिर फाइनल में एंट्री, जश्न तो बनता हैं

अब टूर्नामेंट यूएई पहुंच चुका था। तीन बार की चैंपियन चेन्नई ने यहां भी जीत से आगाज किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया। लगातार तीन मैच अपने नाम किए। प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाई, लेकिन इसके बाद टीम की लय बिगड़ गई। दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर से पहले लगातार तीन हार ने फैंस के माथे पर शिकन जरूर लाई थी, लेकिन दिल्ली के खिलाफ 173 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य चेज करते हुए चेन्नई ने अपने विरोधियों को आगाह कर दिया।



कप्तान धोनी तो मिरकल ऑफ द क्रिकेट हैं...
कप्तान धोनी तो मिरकल ऑफ द क्रिकेट हैं...

धोनी से जब पूछा गया कि पिछली बार आप प्लेऑप में नहीं थे और आज चैंपियन है यह कितना बड़ा बदलाव है तो चेन्नई के कप्तान ने कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में बात करते हैं। उस टीम ने शानदार वापसी की है।'



सौरभ गांगुली ने सौंपी धोनी को IPL 2021 की ट्रॉफी
सौरभ गांगुली ने सौंपी धोनी को IPL 2021 की ट्रॉफी

धोनी ने कहा, 'जिन मुश्किल हालात से कोलकाता ने वापसी की वह काबिले तारीफ है। अगर कोई भी टीम आईपीएल जीतने की हकदार थी तो वह केकेआर थी।' धोनी ने कोलकाता के कोच और टीम सपॉर्ट स्टाफ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जिस तरह के कोच और सपोर्टिंग स्टाफ ने टीम को तैयारी करवाई उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। ब्रेक ने वाकई कोलकाता को काफी मदद पहुंचाई।'



हमारे पास मैच विनर्स थे- धोनी
हमारे पास मैच विनर्स थे- धोनी

धोनी ने कहा, 'इसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें, तो हम खिलाड़ियों को बदलते रहे। हमारे पास मैच विनर्स थे जो हर मैच में सामने आते रहे। वे काफी अच्छा खेलते रहे।'



कप्तान के रूप में टी20 में अपना 300वां मैच खेल रहे थे धोनी
कप्तान के रूप में टी20 में अपना 300वां मैच खेल रहे थे धोनी

चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीते थे जबकि केकेआर 2012 और 2014 के अपने खिताब में इजाफा नहीं कर पाया। मुंबई इंडियन्स सर्वाधिक पांच बार चैंपियन बना है। कप्तान के रूप में टी20 में अपना 300वां मैच खेल रहे धोनी ने चौथे खिताब से इसका जश्न मनाया।





from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3vfzOpe

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?