IPL को मिली दो नई टीमें, गोयनका ने लखनऊ तो इस कंपनी ने खरीदी अहमदाबाद की फ्रैंचाइजी

नई दिल्ली आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। बीसीसीआई ने आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है। सोमवार सुबह से ही दुबई में बोर्ड के बड़े अधिकारी जुटे थे। माथापच्ची में लगे थे, लेकिन शाम होते-होते पता चल ही गया कि 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई टीमें आईपीएल में दम दिखाएंगी। गोयनका और सीवीसी कैपिटल्स ने खरीदी टीमें संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली आरपीएसजी ग्रुप ने सर्वाधिक 7 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी खरीदी है। सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप ने अहमदाबाद फ्रैंचाइजी 5 हजार 166 करोड़ में खरीदी है। हर्ष गोयनका रेस से हटे गोयनका दो साल के लिए पुणे फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के मालिक रहे हैं और वह आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) फ्रेंचाइजी एटीके मोहन बागान के मालिक भी हैं। हालांकि इन अटकलों के बीच हर्ष गोयनका ने ट्वीट करके करके कहा है कि वो आईपीएल टीम के लिए बोली नहीं लगाने जा रहे। पहले भी खेल चुकी हैं 10 टीमें ऐसा एक दशक पहले भी हो चुका है। ऐसा भी साफ हो चुका है कि इस सीजन में भी 2011 के फॉर्मेट को ही अपनाया जाएगा। इसमें सामान्य होम-अवे फॉर्मेट को खत्म कर दिया जाएगा। इसमें 60 की जगह कुल 74 मैच होंगे। 2011 में 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा और टूर्नमेंट में 70 लीग मैच होंगे और चार प्लेऑफ मैच होंगे। सभी टीमें एक ही लीग टेबल का हिस्सा होंगी। हर टीम कुल मिलाकर 14 ही लीग मैच खेलेगी। अब कुछ ऐसा होगा फॉर्मेट हर टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों से होम-अवे मुकाबले खेलेगी। इसके अलावा दूसरे ग्रुप की चार टीमों के साथ एक बार खेलेगी। ये मुकाबले या तो घरेलू मैदान पर होंगे या अवे। और बची हुई एक टीम से दो बार खेलेगी। ये मुकाबले होम और अवे के आधार पर होंगे। एक ड्ऱॉ के आधार पर यह तय किया जाएगा कि किस टीम से मैच एक बार होगा और किससे दो बार। आईपीएल पिछली बार 2013 में आठ से ज्यादा टीमें खेली थीं। तब कुल 9 टीमें खेली थीं और कुल 76 मुकाबले हुए थे। ये फ्रैंचाइजी भी खेल चुकी IPL इसके पहले डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस जैसी फ्रैंचाइजी भी इक्का-दुक्का सीजन में नजर आ चुकीं हैं। मगर अलग-अलग कारणों के चलते बाद में गायब भी हो गई। इनमें से सिर्फ डेक्कन चार्जर्स टीम का मालिकाना हक बदला है, उस टीम को अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से पहचाना जाता है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगने के बाद अस्तित्व में आई थी। दिलचस्प है कि आईपीएल का दूसरा सीजन डेक्कन चार्जर्स ने जीता था जबकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स स्टीव स्मिथ की कप्तानी में फाइनल तक जरूर पहुंची, लेकिन खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2ZdIzUZ

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?