Video: शार्दुल ठाकुर के बर्थडे का ऐसा धांसू सेलिब्रेशन, केक में डूबे 'Lord'

दुबईचेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बर्थडे से ठीक एक दिन पहले ही बड़ा गिफ्ट मिल गया। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हराकर अपना चौथा खिताब जीता। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में 'LORD' शार्दुल का जबरदस्त बर्थडे सेलिब्रेशन भी हुआ। चेन्नई ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें केक कटिंग होती दिख रही है। केक कटने के बाद टीम उन्हें केक से नहला देती है। बता दें कि शार्दुल का जन्म 16 अक्टूबर, 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था। वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य हैं और फाइनल में उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर 3 अहम विकेट झटकते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल-2021 के बाद वह टीम इंडिया के साथ टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में खेलेंगे। उन्हें अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई प्रमुख टीम में चुना गया है। चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीते थे जबकि केकेआर 2012 और 2014 के अपने खिताब में इजाफा नहीं कर पाया। मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस (86) रनों की शानदार पारी के बाद शार्दुल ठाकुर (3/38) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 27 रनों से हराकर चौथी बार इस टूनार्मेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसिस के 59 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3lHoH5n

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?