IPL 2022: देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट और किस टीम के पास कितना पर्स बाकी

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए आठों फ्रैंचाइजी ने अपने रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई नाम हैरान करने वाले हैं जबकि कुछ नामों की चर्चा मीडिया में चल रही थी। मुंबई इंडियंस ने पंड्या बंधुओं (हार्दिक और क्रुणाल) को नहीं चुना है। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान को नहीं चुना है। एक नजर डालते हैं सभी टीमों द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों पर। इसके साथ ही देखते हैं कि किस टीम के पास कितना पर्स बाकी है। चेन्नै सुपर किंग्स- रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-42 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव ( 8 करोड़ रुपये), कायरन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 42 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये कोलकाता नाइट राइडर्स- आंद्रे रसल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-34 करोड़ रुपये, पैसे बचे-56 करोड़ रुपये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) कुल पर्स-90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 33 करोड़ रुपये, पैसे कटे-33 करोड़, पैसे बचे- 57 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये, पर्स के कटेंगे 14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-16 करोड़ रुपये, पैसे कटे- 18 करोड़, पैसे बचे-72 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये, पर्स से 12 करोड़ रुपये कटेंगे), पृथ्वी साव (7.5 करोड़ रुपये, पर्स से 8 करोड़ रुपये कटेंगे), एनरिच नॉर्त्जे (6.5 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 39 करोड़, पैसे कटे-42.50 पैसे बचे-47.50 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जोस बटलर (10 करोड़ रुपये) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 28 करोड़, पैसे कटे-28 करोड़ रुपये, पैसे बचे-62 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स - 90 करोड़ रुपये रुपये, खर्च किए-22 करोड़ रुपये, पैसे कटे-22 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 68 करोड़ रुपये


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3p8FcIe

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?