IPL क्रिकेट की दुनिया की दुधारू गाय है, इसे बंद नहीं कर सकते: रवि शास्त्री

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री () ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट जगत के लिए काफी अहम है। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग इस टूर्नमेंट के बारे में क्या कहते हैं। शास्त्री (Shastri) ने कहा कि आईपीएल दुधारू गाय (IPL Is Cash Cow of Cricket) है और खेल के अन्य प्रारूपों के फलने-फूलने के लिए यह जरूरी है। पूर्व कोच ने आईपीएल (IPL) के आर्थिक पहलू की ओर ध्यान दिलाया। उनका कहना है कि आईपीएल से काफी कमाई होती है। 59 वर्षीय शास्त्री ने कहा कि आईपीएल से होने वाली कमाई को खेल के अन्य प्रारूपों के विकास में इस्तेमाल की जा सकती है। इससे खेल को घरेलू और जमीनी स्तर पर बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आईपीएल बहुत जरूरी है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं। बाकी प्रारूपों को बचाने के लिए आईपीएल रूपी दुधारू गाय का होना जरूरी है। आपको उसका आयोजन करवाना है, पैसे कमाने है, जमा करने हैं और फिर इसे अलग प्रारूपों पर खर्च करने हैं। जमीनी स्तर पर, घरेलू स्तर पर। ताकि खेल फलता-फूलता रहे।' रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि कोविड-19 के चलते काफी मु्श्किल दौर से गुजर रहा है। कोई भी लगातार काम नहीं करता रह सकता। उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेटर्स को ब्रेक की जरूरत होती है। आखिर वे भी इनसान हैं। एनडीटीवी से बातचीत में शास्त्री ने कहा, 'कोविड के इस टाइम में, कोई भी इतना वक्त लगातार काम नहीं कर सकता जितना भारतीय टीम कर रही है। मुझे लगता है कि आपको ब्रेक लेने की जरूरत होती है। सिर्फ विराट ही नहीं टीम में हर किसी को ब्रेक की जरूरत होती है आखिर सभी इनसान हैं।'


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3Dd8YBo

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?