IPL मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें किसका बेस प्राइस सबसे हाई

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग () के 15वें एडिशन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर कराया है। इनमें 896 भारतीय जबकि 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। दो दिन तक चलने वाले खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार कुल 10 टीमें बोली लगाती हुई नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes), पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle), पेसर मिशेल स्टार्क ओर सैम कर्रन (Sam Curran) नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे। टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) , स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), मिशेल मार्श, कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के अलावा 45 अन्य खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस सर्वाधिक 2 करोड़ रुपये रखा है। ये बड़े नाम हैं शामिल आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल हैं जिनमें 17 भारतीय और 32 ओवरसीज के क्रिकेटर हैं। आर अश्विन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, सुरेश रैना, पैट कमिंस, एडम जांपा, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा और ड्वेन ब्रावो आदि हैं। 8 फ्रैंचाइजी ने 27 खिलाड़ियों को किया रिटेन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस बार 2 नई टीमें इस टी20 टूर्नामेंट में उतरेंगी। आगामी ऑक्शन से पहले 8 टीमों ने 27 खिलाड़ियों को जबकि दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनउ ने 6 खिलाड़ियों को चुन लिया है।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3GTGqyP

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?