रोहित, विराट कोई नहीं हैं टक्कर में, IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी को जान लीजिए

नई दिल्ली: मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई फ्रैंचाइजी लखनऊ (Lucknow Franchise) ने अपना कप्तान बनाया है। लखनऊ ने राहुल को 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इसके साथ ही राहुल आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ओवरऑल की बात करें तो दाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज ज्वाइंट रूप से इस लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी भी बन गया है। इससे पहले साल 2018 से 2021 तक के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विराट कोहली (Virat Kohli) से 17 करोड़ रुपये में डील की थी। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने राहुल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis 9.2 करोड़) और अनकैप्ड युवा प्रतिभावान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ( Ravi Bishnoni 4 करोड़) को भी टीम में शामिल किया है। इन तीन खिलाड़ियों को खरीदने के बावजूद बाद लखनऊ फ्रैंचाइजी के पास नीलामी के लिए अभी भी करीब 59 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। आईपीएल के 15वें एडिशन में 8 की जगह कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। गौतम गंभीर होंगे लखनऊ फ्रैंचाइजी के मेंटोर टीम लखनऊ ने एंडी फ्लावर को पहले ही अपना कोच नियुक्त कर दिया है वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 2 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Mentor) मेंटोर की भूमिका में होंगे। इस तरह रोहित-विराट से सैलरी में आगे निकले राहुल रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल 2022 रिटैंशन में 16 करोड़ में रिटेन किया था। कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा है। कोहली मौजूदा समय में आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। राहुल ने 27 आईपीएल मैचों में की है कप्तानी राहुल ने आईपीएल में 27 मैचों में कप्तानी की है जिनमें से 11 मैचों में उन्हें जीत मिली है जबकि 14 में हार का सामना करना पड़ा है। जीत का प्रतिशत 44. 44 रहा है। राहुल पिछले सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे। वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार थे। पिछले कुछ सीजन से राहुल बतौर बल्लेबाज आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3qQs10C

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?