Video: 'करिश्माई खान' की बॉलिंग से ऑस्ट्रेलिया में मची अफरा-तफरी, SRH होगा 'दुखी'!

ब्रिस्बेनआकाश चोपड़ा अक्सर कॉमेंट्री में कहते हैं करिश्माई खान होनी हैं और होनी को कौन टाल सकता है...। कुछ ऐसा ही देखने को मिला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर। बिग बैश लीग-2021-22 के एक मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए ने महज 17 गेंदों में 6 रन देकर 6 विकेट (ओवरऑल 4 ओवर, 17 रन, 6 विकेट) झटकते हुए ब्रिस्बेन हीट का हालत खराब कर दी। उनकी इस धांसू बॉलिंग के दम पर एडिलेड ने 71 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। मैच में राशिद खान का पहला ओवर बहुत अच्छा नहीं रहा था। उन्हें दो चौके सहित 11 रन पड़े थे, लेकिन जब वह दूसरा ओवर करने उतरे तो विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के पास उनकी गेंदों का कोई तोड़ नहीं था। उन्होंने तीसरे ओवर में लगातार दो विकेट झटके, जबकि तीसरे ओवर में एक विकेट और चौथे ओवर में 3 बड़े शिकार किए। इस दौरान दो बार वह हैट्रिक पर भी रहे। टीम की हैट्रिक, पर राशिद दो बार चूके देखा जाए तो उनका एनालिसिस बॉल टू बॉल ऐस रहा- 4, 1, 1, 4, 1, 0, W (रन आउट), W, W, 1, 2, 0, 1, 0, W, 1, 0, 0, 0, W, W, 1, 0, W (यानी पहले ओवर को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने महज 6 रन देकर 6 विकेट झटके)। इस में आप देख रहे होंगे कि तीसरे ओवर में 3 लगातार विकेट गिरे हैं। यहां टीम हैट्रिक हुई है। दरअसल, ओवर की पहली गेंद पर गिरा विकेट (एल. पेफर 23 रन) रन आउट था। इसके साथ ही वह BBL के लगातार 5 सीजन में 15 से अधिक विकेट झटकने वाले पहले गेंदब भी बन गए हैं। SRH ने नहीं किया था रिटेन राशिद के इस प्रदर्शन को देखकर उनकी IPL की पूर्व फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को जरूर उन्हें रिटेन नहीं कर पाने के फैसले पर दुख हो रहा होगा। यह स्पिनर खतरनाक फॉर्म में है और अपनी बदौलत टीम को कोई भी मैच जीता सकता है। यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने इस तरह का प्रदर्शन किया है। इससे पहले भी लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम इस तरह के कई करिश्माई कारनामे दर्ज हैं। मैच का रोमांच मैच की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 4 विकेट पर 161 रन बनाए थे, जवाब में ब्रिस्बेन हीट 15 ओवरों में 90 रन पर ऑलआउट हो गई। राशिद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3HZjiPC

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?