आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने दी विदाई, शेयर किया इमोशनल वीडियो

चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को की नीलामी (IPL Auction) में किसी टीम ने नहीं खरीदा। मिस्टर आईपीएल (Mr IPL) के नाम से मशहूर रैना लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं। 2008 के बाद वे पहली बार नीलामी में उतरे थे। 2016 और 2017 सीजन को हटा दें तो सभी सीजन में रैना की टीम का हिस्सा थे। दो साल के लिए 2016 और 2017 में चेन्नई पर बैन लगने की वजह से रैना को गुजरात लायंस (Gujarat Lions) के लिए खेलना पड़ा था। इस सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद रैना का आईपीएल करियर खत्म माना जा रहा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। उम्मीद जताई जा रही थी कि रैना को चेन्नई की टीम खरीद लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें फेयरवेल देते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें चेन्नई ने चिन्ना थाला (Chinna Thala) रैना से जुड़ी पुरानी यादों को शेयर की हैं। रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं। उनके नाम 205 मैच में 32.51 की औसत से 5528 रन हैं। इसमें 39 अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उन्हें लीग में 203 छक्के और 506 चौके लगाए हैं। धोनी के अलावा सिर्फ सुरेश रैना ही लीग में चेन्नई सुपर किंग्स () की कप्तानी की है। रैना लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनके नाम 25 विकेट हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस सीजन उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा नहीं लिया था। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लीग का टाइटल जीता, लेकिन रैना का बल्ला पूरी तरह खामोश था। उन्होंने 12 मैच में 17.77 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 160 रन बनाए थे। इससे पहले रैना ने लीग के किसी भी सीजन में 350 से कम रन नहीं बनाए थे।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/l5iuFG2

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?