पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को दिया झटका, केएल राहुल के खास दोस्त को मिलेगी टीम की कमान

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल () का आगामी इंडियन प्रीमियर लीग () में () का कप्तान बनना तय है। भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य मयंक उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने इस महीने के शुरू में हुई नीलामी से पहले अपनी टीम में बनाये रखा था। दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह थे। कप्तान को लेकर औपचारिक घोषणा जल्द किये जाने की संभावना है। के सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘पूरी संभावना है कि मयंक टीम की अगुवाई करेंगे। इस बारे में इस सप्ताह के आखिर में घोषणा की जाएगी।’ पंजाब से सबसे अधिक धनरााशि के साथ नीलामी में उतरा था। उसने नीलामी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ और तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान को खरीदकर पैसे का अच्छा इस्तेमाल किया। धवन का नाम भी कप्तान के लिए चल रहा है लेकिन प्रबंधन नीलामी से पहले ही मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने का इच्छुक था। सूत्रों ने कहा, ‘धवन का टीम में स्वागत है और टीम की शुरू से उन पर निगाह थी। वह चैंपियन बल्लेबाज है लेकिन लगता है कि केएल राहुल के टीम से हटने के बाद से ही पंजाब मयंक को कप्तान बनाने का इच्छुक था।’ मयंक ने पिछले सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की थी। दिल्ली के खिलाफ उस मैच में मयंक ने 58 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। राहुल और मयंक करीबी दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ करियर की शुरुआत की थी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010 में राहुल और मयंक एक साथ टीम का हिस्सा थे। कई मौकों पर दोनों खिलाड़ियों अपनी दोस्ती के बारे में बातें कर चुके हैं।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/AjuhbQD

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?