अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना... जाफर ने फनी अंदाज में दिया पंजाब को बड़ा झटका

नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer IPL Team) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग () फ्रेंचाइजी (PBKS) के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। मुंबई के पूर्व रणजी दिग्गज का फैसला आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले आया, जब सभी टीमें रणनीति बनाने में व्यस्त थीं, लेकिन उन्होंने पंजाब किंग्स को छोड़ने का फैसला किया। जाफर (जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए जाने जाते हैं) ने फ्रेंचाइजी को धन्यवाद दिया और अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले को आगामी आईपीएल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं। जाफर ने ‘फिल्म ऐ दिल है मुश्किल’ के एक प्रसिद्ध बॉलीवुड गीत ‘चन्ना मेरेया’ की एक तस्वीर के साथ ट्वीट करके पंजाब किंग्स और मुख्य कोच अनिल कुंबले को धन्यवाद। साथ ही आगामी आईपीएल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं। पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। इससे पहले, पिछले दो सत्रों से पंजाब किंग्स के कप्तान रहे केएल राहुल और पंजाब किंग्स के सहायक कोच एंडी फ्लावर ने टीम के साथ जारी न रहने का फैसला किया था।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/ubk5WdR

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?