CSK के लिए खून बहाने वाला खिलाड़ी दिल्ली के खेमे में शामिल, मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के धांसू ऑलराउंडर (Shane Watson) और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर (Ajit Agarkar) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी (Delhi Capitals) से जुड़ गए हैं। वे हेड को रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को असिस्ट करते दिखाई देंगे। इस तरह पोंटिंग की टीम में अब जेम्स होप और प्रवीण आमरे के अलावा दो और बड़े खिलाड़ी शामिल हो गए हैं। टीम में हालांकि मोहम्मद कैफ और अजय रात्रा दिखाई नहीं देंगे, जो पिछले सीजन में स्टाफ का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ घुटने से खून बहने के बावजूद 80 रनों की पारी खेलने वाले वॉटसन को पोंटिंग के सुझाव पर कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, अजीत अगरकर पहली बार कोचिंग देते नजर आएंगे। शेन वॉटसन लंबे समय तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। 2020 में संन्यास लेने के पहले तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे और कई अहम मुकाबले में अकेले दम पर मुकाबले जितवाए थे। वह राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी खेल चुके हैं। आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 145 मुकाबलों में 30.99 की औसत और 137.91 के स्ट्राइकरेट से 3874 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 92 विकेट भी हैं। दूसरी ओर, अजीत अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2011 से 2013 तक खेले थे, जबकि 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा रहे। इस तरह दो ऑलराउंडरों के स्टाफ से जुड़ने से ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम और भी मजबूत होगी।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/xrXhnTm

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?