Exclusive: बिहार के छोरे पर राजस्थान ने खेला बड़ा दांव, जानें पृथ्वी-यशस्वी के गुरु ने कैसे बदली किस्मत

नई दिल्ली: पृथ्वी साव (Prithvi Shaw), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अब ()। अब आप सोच रहे होंगे कि पृथ्वी और यशस्वी तो ठीक, लेकिन अनुनय सिंह कौन हैं? और तीनों में कनेक्शन क्या? सबसे पहले बता दें कि अनुनय हैं कौन है? दरअसल, यही वह खिलाड़ी हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बिहार क्रिकेट असोसिएशन (Bihar Cricket Association) की ओर से शामिल होने वाले पहले क्रिकेटर (1st IPL Cricketer From Bihar) बने हैं। दुनिया की सबसे बड़ी लीग की पहली चैंपियन यानी (Rajasthan Royals) ने उन्हें खरीदा है। इस तरह बिहार क्रिकेट और आईपीएल की जब भी बात होगी तो वैशाली के अनुनय का नाम जरूर लिया जाएगा। अब रही बात उनका पृथ्वी साव, यशस्वी जायसवाल और अब अनुनय सिंह से क्या नाता है तो बता दें कि अनुनय के राजस्थान रॉयल्स तक पहुंचने में अहमद रोल निभाया है गुरु (Coach Jwala Singh) ने। पूरी कहानी जानने के लिए फ्लैशबैक में जाना होगा। दरअसल, पृथ्वी और यशस्वी के गुरु ज्वाला के कहने पर ही राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन से पहले अनुनय का ट्रायल लिया था। अनुनय इस कहानी को पूरी तन्मयता से बताते हैं। उन्होंने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से खास बातचीत में बताया, 'वह बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट (विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) खेल रहे थे, लेकिन उन्हें बड़े लेवल पर मौका नहीं मिल पा रहा था। 2020 में जब महामारी कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन लगा तो जो मौके मिल रहे थे वह भी बंद हो गए।' अनुनय की कहानी में यहीं एंट्री होती है ज्वाला सिंह की। तेज गेंदबाज अनुनय के पिता एएन सिंह गोरखपुर पीएसी की 26वीं वाहिनी पीएसी में प्रतिसार निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने ही बेटे की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से मुंबई से लौटे कोच ज्वाला सिंह से कराई। वह चाहते थे कि अनुनय को ज्वाला तराशें। इस बारे में अनुनय बताते हैं, 'जब मैं मिलने के लिए गोरखपुर गया तो वहां यशस्वी जायसवाल भी थे। वह आईपीएल खेल चुके थे। यहीं रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर यशस्वी प्रैक्टिस कर रहे थे। मैंने उनके और कोच ज्वाला के साथ लंबा वक्त बिताया जो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।' स्विंग और नकल बॉल में महारत हासिल करने वाले अनुनय आगे बताते हैं, 'उन्होंने मुझपर काफी काम किया। ज्वाला सर के मुंबई लौटने के बाद भी मैं लगातार उनकी संपर्क में रहा। उन्होंने हमेशा मुझे मेंटॉर किया। उन्होंने ही राजस्थान रॉयल्स को ट्रायल लेने के लिए मेरे नाम की सिफारिश की थी। मैंने ट्रायल में अच्छा किया तो उम्मीद थी कि आईपीएल ऑक्शन में भी चुना जाऊंगा। मैं सर को दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगा। राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना शत प्रतिशत दूंगा।' यह तो रही अनुनय की कहानी का हिस्सा। दूसरी ओर, ज्वाला सिंह ने बताया कि आखिर उन्होंने अनुनय में ऐसा क्या देखा कि राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट से उन्होंने मौका देने के लिए बात की। इस बारे में कोच बताते हैं, 'जब पहली बार मिला था तभी समझ गया था कि अनुनय में वह आग है, जिसकी क्रिकेटर बनने के लिए जरूरत होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह खेल के लिए वह सीरियस थे। इससे उन्हें तराशना आसान रहा, क्योंकि सफलता के लिए जरूरी है कि खिलाड़ी और कोच दोनों फोकस्ड रहें। किसी एक के होने से कुछ नहीं होता।' अनुनय चाहते थे कि वह आईपीएल टीमों के लिए नेट बॉलिंग करें, लेकिन ज्वाला इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते थे। इस बारे में ज्वाला बताते हैं, 'अनुनय ने नेट बॉलिंग के लिए कहा तो मैंने इनकार कर दिया। मैं जानता था कि यह उनके लिए सही जगह नहीं है। मैंने राजस्थान मैनेजमेंट से बात की। अच्छी बात यह रही कि उन्होंने अनुनय को ट्रायल के लिए बुलाया। यहीं वह बात लागू होती है कि अगर सफल होना है तो कोच और खिलाड़ी दोनों को फोकस्ड होना होगा। मैंने मेंटॉर किया और ट्रायल के लिए बात की तो अनुनय ने अपना काम बखूबी अंजाम दिया। आगे की कहानी तो आपके सामने है। वह अब आईपीएल टीम का हिस्सा हैं और उम्मीद करेंगे कि राजस्थान उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल करे।'


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/0G4xdAr

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?