Harshal Patel in RCB: 'आपको कम मिलेंगे, हमारे ज्यादा कट जाएंगे', हर्षल पटेल ने बताया RCB ने क्यों नहीं किया था रीटेन

बेंगलुरु: ऑलराउंडर (Harshal Patel) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इंडियन प्रीमियर लीग की महा नीलामी (IPL Mega Auction) में 10.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा। जैसे ही हर्षल पटेल पर बोली लगनी ( RCB) शुरू हुई RCB ने बिना कोई वक्त गंवाए बोली लगानी शुरू कर दी। 31 साल के इस पेसर के लिए बाकी टीमों के बीच भी होड़ देखी गई। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी बोली लगाई। लेकिन जैसे ही कीमत 4.40 करोड़ तक पहुंची तो चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीम पीछे हट गई। हालांकि बैंगलोर (RCB) किसी भी तरह से पीछे नहीं हटना चाहती थी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की फ्रैंचाइजी भी दौड़ में शामिल हो गई। इसके बाद कीमत लगातार बढ़ती चली गई। आखिर में बैंगलोर ने लगातार कोशिश की और आखिर में उसने हर्षल को 10.75 करोड़ रुपये दिए। हर्षल ने किया चौंकाने वाला खुलासा हर्षल ने दूसरे दिन की नीलामी से पहले उन्होंने कहा, 'उन्होंने (RCB) ने मुझे कहा था कि अगर हम आपको रीटेन करेंगे तो सिर्फ छह करोड़ दे पाएंगे और हमारे पर्स से 9 करोड़ कट जाएंगे क्योंकि आप हमारे चौथे प्लेयर होंगे। हम ऐसा नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि आप यह पैसे कमा लूं। हम आपको दोबारा खरीदने की भरपूर कोशिश करेंगे। तो यही हमारी बात हुई थी।' मुंबई इंडियंस ने साल 2010 में हर्षल को खरीदा था। हर्षल को बैंगलोर ने 2012 में चुना था। वह 2017 तक आईपीएल के साथ रहे और इसके बाद 2018 में वह दिल्ल की टीम के साथ जुड़ गए। बैंगलोर के साथ दोबारा जुड़ने की बात पर उन्होंने कहा, 'जब उन्होंने मुझे दिल्ली से दोबारा ट्रेड किया तो उन्होंने मुझे वह मौका और जिम्मेदारी दी जिसे पूरा करने की मैं उम्मीद नहीं कर रहा था। उन्होंने मेरा साथ दी। मुझमें कुछ देखा और यह सब बहुत मायने रखता है। कीमत बेशक काफी ज्यादा है और इसके साथ ही जिस तरह से उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया वह मेरे लिए काफी मायने रखता है।' इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को नीलामी से पहले रीटेन किया था। हर्षल के लिए आईपीएल (Harshal Patel in IPL) का बीता सीजन सबसे अच्छा रहा था। उन्होंने 32 विकेट लिए थे। मुंबई के खिलाफ उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए थे। वह मुंबई के खिलाफ आईपीएल में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/Vpk54FP

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?