IPL Auction : अभिनव सदारंगनी कौन हैं, 20 लाख के बेस प्राइस के इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने दिए 2.6 करोड़

बेंगलुरु: (Abhinav Sadarangani) का नाम शनिवार से पहले बहुत ज्यादा लोगों ने नहीं सुना था। आईपीएल 2022 के मेगा-ऑक्शन (IPL Mega Auciton) के पहले दिन उन्हें लेकर फ्रैंचाइजी में काफी उत्सुकता देखी गई। इस नए खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये ( Base Price) था लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans Team) ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच इस खिलाड़ी को शामिल करने की गजब की होड़ देखी गई। हालांकि कई लोगों को हैरानी जरूर हुई कि आखिर इस अनकैप्टड खिलाड़ी (IPL Uncapped Players) के पीछे फ्रैंचाइजी इतनी रकम क्यों खर्च कर रही हैं लेकिन असल में 27 वर्षीय सदारंगनी कई टीमों के रेडार पर थे। सदारंगनी ने हाल ही में कर्नाटक के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Sayed Mushtaq Ali Trophy) में डेब्यू किया। उन्हें कुछ ही मैचों में काफी प्रभावित किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार मैचों में 162 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 54 का रहा। उन्होंने इस टूर्नमेंट में 70 रन की एक उपयोगी पारी खेली जिसके बाद फ्रैंचाइजी की उनमें दिलचस्पी जागी। इसके बाद उन्होंने अपना लिस्ट ए डेब्यू किया और एक मैच में 34 रन बनाए। इसके साथ ही वह लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं जिससे भी फ्रैंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते थे। अभिनव सदारंगनी के घरेलू करियर की बात की जाए तो ऐसा लगता है कि वह दबाव में अच्छा खेल सकते हैं। वह मध्यक्रम के उपयोगी बल्लेबाज हैं। आईपीएल में ऐसे खिलाड़ियों को लेकर खास तौर पर काफी उत्साह देखा जाता है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने 37 गेंद पर 46 रन बनाए थे। इस पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। 2015 में वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेले थे। वह बीजापुर बुल्स की टीम का हिस्सा रहे। इस साल वह पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/6U5T1ex

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?