IPL Auction 2022: सिर्फ दो आईपीएल मुकाबले और श्रीलंका के इस खिलाड़ी के लिए RCB ने खर्च दिए 10.75 करोड़ रुपये

बेंगलुरु: जब श्रीलंका के (Wanindu Hasaranga) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैटट्रिक ( Hat-Trick) ली तो यह उनके करियर का एक अहम पड़ाव था। साल 2017 से लेकर अब तक उन्होंने इसके बाद एक लंबा सफर तय किया है। शनिवार, 12 फरवरी को आईपीएल नीलामी (IPL Auction) के पहले दिन उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की। बेंगलुरु में उन्होंने शायद अपने करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत की है। शनिवार से पहले हरसंगा को अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) की तरह का गेंदबाज माना जाता था। एक ऐसा गेंदबाज जो तेज लेग स्पिन फेंक सकता है और निचले क्रम में तेजी से बल्लेबाजी भी कर सकता है। इस नीलामी से पहले उन्होंने सिर्फ दो आईपीएल मुकाबले (Wanindu Hasaranga IPL Career) खेले थे। उन्हें बैंगलोर ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया था और इसके एवज में उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे। लेकिन शनिवार को हसरंगा को (Royal Challengers Bangalore) ने 10.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। लेकिन उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रैंचाइजी में होड़ मच गई। हसरंगा ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मुकाबले में 87 रन की पारी खेली। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी ने सुर्खियां बटोरीं। अपने इंटरनैशनल क्रिकेट में अभी तक उन्होंने चार टेस्ट और 29 वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा 34 टी20 इंटरनैशनल मैच भी खेले हैं। उन्होंने 29 वनडे विकेट और टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 55 विकेट लिए हैं। जब हरसंगा की नीलामी चल रही थी तो उसी समय नीलामी करवा रहे ह्यूज एडमिड्स लो ब्लड प्रेशर की वजह से गिर गए थे। इसके बाद नीलामी को चारू शर्मा ने आगे बढ़ाया।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/hibVdn4

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?