IPL: श्रेयस अय्यर की हसरत हुई पूरी, कोलकाता नाइटराइडर्स ने बताया कप्तान

नई दिल्ली: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ( New IPL Team) को कप्तान बनाया है। उसने बुधवार को इसका ऐलान किया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ की भारी भरकम राशि के साथ टीम से जोड़ा है। टीम के लिए इयान मोर्गन ने पिछले सीजन में कप्तानी की थी, लेकिन केकेआर ने उन्हें न तो रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदा। अय्यर को भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है। उन्होंने कोविड महामारी को हराने के बाद वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd ODI) के खिलाफ वनडे सीरीज में बेजोड़ बैटिंग करते हुए एक दिन पहले ही 80 रनों की धांसू पारी खेली थी। अगर याद हो तो वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल-2020 में खिताबी मुकाबले तक भी ले गए थे। IPL के 2021 सीजन के शुरू होने से ठीक पहले वह चोटिल हुए और शुरुआती मैचों से बाहर हो गए। तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मजबूरी में टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो उन्हें कप्तानी नहीं दी गई। यह बात अय्यर को खल गई। जब मेगा ऑक्शन के लिए रिटेन होने की बारी आई तो उन्होंने टीम से खुद को अलग रखा। माना जा रहा है कि नई टीमों ने उन्हें अप्रोच किया था, लेकिन वह नहीं जुड़े। उनकी शर्त यही थी कि वह टीम की कप्तानी करें। अब उनकी यह शर्त पूरी हो गई है। पिछले सीजन में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम को लीड किया था, जबकि उसके पहले दिनेश कार्तिक कप्तान थे। अब दोनों ही खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। आईपीएल करियर है धांसूश्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 87 मैच खेले हैं और 31.67 के प्रभावी औसत से 2375 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 123.96 का रहा है। उनके नाम 16 हाफ सेंचुरी है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 है।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/GB34tsj

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?