MI Team: बाएं हाथ के पेसर्स को टीम के साथ जोड़कर खुश हैं जहीर खान, बताया क्या होती है खासियत

मुंबई: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने बताया कि आईपीएल ऑक्शन () में उनकी टीम की क्या खास रणनीति थी। जहीर ने कहा कि () की कोशिश थी कि वह आईपीएल नीलामी के दौरान बाएं हाथ के पेसर्स (Left Arm Pacer) को अपनी टीम के साथ जोड़े। जहीर खान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम इसमें सफल रही। बेंगलुरु में दो दिन की मेगा नीलामी में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इंग्लैंड के टाइमल मिल्स (Tymal Mills) और भारत के जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat के रूप में बायें हाथ के दो तेज गेंदबाज अपनी टीम से जोड़े। जहीर खुद बाएं हाथ के एक तेज गेंदबाज रहे हैं। वह इस बात का बखूबी समझते हैं कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टीम में एक अलग तरह की विविधता लेकर आता है। बाएं हाथ का पेसर अलग ऐंगल लेकर आता है जो काफी मददगार होता है। मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर ने फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘देखिये, बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अलग कोण से गेंदबाजी करता है और इसका अतिरिक्त फायदा मिलता है, इसलिए हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को लेना चाहते थे और मुझे खुशी है कि हम इसमें सफल रहे।’ मिल्स और उनादकट के अलावा मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी टीम से जोड़ा। दिग्गज सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में ईशान किशन (Ishan Kishan) को 15.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा। वह टीम के लिए इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इसके अलावा उन्होंने जोफ्रा आर्चर पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए। इंग्लैंड का यह पेसर इस साल आईपीएल में नहीं खेलेगा। लेकिन मुंबई ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए आर्चर पर निवेश किया है। मुंबई ने आईपीएल नीलामी से पहले रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड को रीटेन किया था।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/bxacuqk

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?