U19 वर्ल्ड कप के हीरो राज बावा पर छप्पर फाड़ पैसा, मिली कप्तान से चार गुनी अधिक कीमत

बेंगलुरु: अंडर-19 वर्ल्ड कप (IND vs ENG U19 World Cup final) के खिताबी मुकाबले में 5 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को हार के लिए मजबूर करने वाले स्टार ऑलराउंडर राज बावा () पर इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में खूब पैसे बरसे। उन्हें प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की सहमालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) ने दो करोड़ रुपये की भारी भरकम राशिद में खरीदा। राज की बेस प्राइस 20 लाख थी और सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बोली लगाई। इसके बाद पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस भी होड़ में कूद गए। देखते ही देखते बोली 50 लाख, एक करोड़, ड़ेढ करोड़ पार करते हुए दो करोड़ रुपये पहुंच गई। आखिरी में पंजाब किंग्स उन्हें खरीदने में कामयब रही। रोचक बात यह है कि राज को अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल से 4 गुना अधिक कीमत मिली। दिल्ली के यश को उनकी होम फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये की बोल लगाकर टीम में शामिल किया। फाइनल में हीरो राज ने यूंगाडा के खिलाफ ठोके थे 162 रन राज के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जबर्दस्त गया था। उन्होंने फाइनल में 35 रन बनाने के अलावा 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण 42 रन बनाए थे, जबकि यूंगाडा के खिलाफ 108 गेंदों में 14 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि आईपीएल में उनपर बड़ी बोल लगेगी।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/MO1JWis

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?