'रोहित की वजह से उड़ जाती थी रातों की नींद', गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के कप्तान () की तारीफ की है। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान की तारीफ की है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गंभीर ने माना कि जब वह आईपीएल में कप्तानी करते थे तो उन्हें क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) की इतनी चिंता नहीं होती थी। हालांकि उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी वजह से उनकी रातों की नींद उड़ जाती थी। गंभीर ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरी रातों की नींद उड़ा दी। न तो क्रिस गेल और न ही एबी डि विलियर्स या ही कोई और, सिर्फ रोहित शर्मा ऐसा करते थे। वही ऐसे खिलाड़ी थे जो रातों की मेरी नींद उड़ा देते थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में रोहित शर्मा से कामयाब कोई कप्तान नहीं है।' शर्मा ने साल 2013 में रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) की जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम की कमान संभाली थी। तब से उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी पर पांच बार कब्जा किया है। गंभीर इस बार आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ जुड़े हैं। इस बार आईपीएल में टीमों की संख्या 10 हो गई है। लखनऊ और अहमदाबाद टाइटंस नाम की दो फ्रैंचाइजी जुड़ी हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी रोहित की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि लीग में शानदार प्रदर्शन कर रोहित ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया है। IPL के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 27 मार्च को होगा। टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/1ieC3mY

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?