क्या नए कप्तान पूरा करेंगे बैंगलोर का सपना, जानिए कमान संभालने के बाद क्या बोले डु प्लेसिस

बेंगलुरु: साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करेंगे, जो 26 मार्च को मुंबई में शुरू होने वाला है। इस बारे में फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यहां घोषणा की। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने विराट कोहली की जगह ली है, जो टीम के सबसे लंबे समय तक कप्तान रहे। फाफ डू प्लेसिस को हाल ही में संपन्न मेगा नीलामी 2022 में 7 करोड़ में खरीदा गया था। आरसीबी के कप्तान के रूप में नियुक्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘आरसीबी जैसी फ्रेंचाइजी का कप्तान बनने का अवसर बहुत बड़ा है और एक ऐसी भूमिका जिसे स्वीकार करने में मुझे खुशी हो रही है। काम अभी शुरू होने वाला है, क्योंकि हम निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले वर्षों में टीम को मिली सफलता के बाद मैं आरसीबी प्रबंधन और कोचिंग टीम को मुझे भूमिका सौंपने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं इस बार वांछित परिणाम के साथ एक सफल सीजन सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।’ राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, कोहली और शेन वॉटसन के साथ रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी करने वाले डु प्लेसिस सातवें स्थान पर होंगे। उनमें से, कोहली ने अधिकांश मैचों में टीम की कप्तानी की है। 140 मैचों में 64 जीत, 69 हार, तीन टाई और चार कोई परिणाम नहीं, 48.16 जीत प्रतिशत रहा है। इस मौके पर आरसीबी के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने कहा, ‘हम फाफ डु प्लेसिस को नियुक्त करते हुए उत्साहित हैं। मैं फाफ को बधाई देता हूं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में उनका स्वागत करता हूं। आईपीएल की नीलामी में फाफ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से थे।’ इस बीच, आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा, ‘मैं फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी के कप्तान के रूप में नियुक्त होने पर अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। फाफ न केवल एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, बल्कि उन्होंने जबरदस्त क्षमता भी दिखाई है। खेल के तीनों प्रारूपों में अंतरोष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नेतृत्व किया है।’


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/uNO7yrX

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?