'सुपर ओवर चल रहा है', इंडियन प्रीमियर लीग के इस वीडियो में दिखा महेंद्र सिंह धोनी का अलग अंदाज

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग () के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। लीग के इस 15वें सीजन में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। लीग दो महीने से अधिक समय तक चलेगी। लीग का फाइनल अभी तक की खबरों के मुताबिक 29 मई को खेला जाएगा। इस बीच आईपीएल ने आधिकारिक हैशटैग #YehAbNormalHai! को बनाया है। आईपीएल (IPL) की ओर से चार मार्च, शुक्रवार को इसे जारी किया गया है। आईपीएल के आधिकारिक टि्वटर पेज पर एक विज्ञापन जारी किया गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () बस ड्राइवर कम कंडक्टर की भूमिका में नजर आए। इसमें इस बड़ी लीग के लिए फैंस के पागलपन को सेलिब्रट करते हुए दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि ड्राइवर बने धोनी आईपीएल का मैच देखने के लिए बस रोक देते हैं। यात्रियों की भी इसे लेकर कोई शिकायत नहीं होती क्योंकि वे भी मैच देखने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। महोंद्र सिंह धोनी का नया अवतार पूरी तरह स्वैग से भरा हुआ है... धोनी का नया अवतार पूरी तरह स्वैग से भरा हुआ है। यह वीडियो बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है। इसमें कहा गया है, 'जब बात आईपीएल की हो तो फैंस मैच देखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। क्योंकि #YehAbNormalHai!, इस नए सीजन से आपको क्या उम्मीदें हैं।' इस बीच अगस्त 2020 में धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सीजन बहुत खराब रहा था और ऐसे में टीम में धोनी के स्थान को लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि अगले ही सीजन में चेन्नई की टीम ने दमदार वापसी की और खिताब अपने नाम किया। चेन्नई की कोशिश अब अपने खिताब की रक्षा करना होगा। धोनी, रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रीटेन किया था। इस बीच आईपीएल के लिए इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शामिल हुई है। साल 2011 के बाद पहली बार आईपीएल में 10 टीमों को शामिल किया गया है।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/PmSF4ya

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?