DRS से सुपर ओवर तक के बदले नियम, इन 4 बड़े बदलावों से और भी रोमांचक हुआ IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र का रोमांच 26 मार्च से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट के शुरुआत से ठीक पहले कुछ अहम नियमों में बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव कोविड-19, डीआरएस और सुपर ओवर से जुड़े हुए हैं।

IPL 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के नए सत्र से ठीक पहले कई नियमों में बदलाव किए हैं। सुपर ओवर से लेकर डीआरएस में हुए बदलाव से यह लीग अब और भी रोमांचक हो जाएगी।


New Rules In IPL 2022: DRS से सुपर ओवर तक के बदले नियम, इन 4 बड़े बदलावों से और भी रोमांचक हुआ IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र का रोमांच 26 मार्च से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट के शुरुआत से ठीक पहले कुछ अहम नियमों में बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव कोविड-19, डीआरएस और सुपर ओवर से जुड़े हुए हैं।



​कोविड-19 नियम
​कोविड-19 नियम

क्रिकबज के अनुसार, सबसे बड़ा बदलाव बीसीसीआई ने प्लेइंग कंडीशंस को लेकर किया है। यह टीम के कोविड-19 विस्फोट की वजह से मैदान पर नहीं उतर पाने को लेकर हुआ है। अगर महामारी की वजह (खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने या पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने की स्थिति में) 12 खिलाड़ियों (7 भारतीय नियम के साथ) वाली टीम नहीं हो पा रही है तो BCCI मैच को री-शेड्यूल कराने की कोशिश करेगी। अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो यह मामला IPL की टेक्निकल कमिटी को भेजा जाएगा। वह ही इस पर अंतिम फैसला करेगी।

पहले क्या था:

पहले अगर मैच शेड्यूल नहीं हो सकता था तो प्लेइंग इलेवन नहीं उतार पाने वाली टीम को हारा हुआ घोषित किया जाता। ऐसे में विपक्षी टीम को दो पॉइंट्स मिल जाते, लेकिन अब ऐसा नहीं है।



​मैच में 4 डीआरएस यानी हर पारी में 2
​मैच में 4 डीआरएस यानी हर पारी में 2

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा जारी नए सुझावों का समर्थन करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल मैच में 4 डिसीजन रीव्यू सिस्टम यानी DRS करने का फैसला किया है। यानी हर पारी में दोनों टीमों को 2-2 DRS दिए जाएंगे।



​सुपर ओवर में बदलाव से मुश्किल में टीमें
​सुपर ओवर में बदलाव से मुश्किल में टीमें

बोर्ड ने सबसे बड़ा बदलाव सुपर ओवर में किया। नए नियम के मुताबिक अगर प्लेऑफ/फाइनल में सुपर ओवर के जरिए टाई रोकना (यानी अगर सुपर ओवर किसी स्थिति में नहीं कराया जा सका या सुपर ओवर भी टाई रहे तो) संभव नहीं हुआ तो लीग मैचों के दौरान पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम विनर होगी। यानी मैच में हिस्सा ले रही दोनों टीमों में जो टीम पॉइंट्स टेबल में ऊपर रही होगी उसे विजेता घोषित किया जाएगा।



न्यू बैट्समैन और कैच का नियम
न्यू बैट्समैन और कैच का नियम

BCCI ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के कैच को लेकर बनाए गए नियम को भी मान्यता दी है। इसके अनुसार, अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो हर परिस्थिति में नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा। हां, अगर कैच ओवर की आखिरी गेंद पर लिया गया है तो स्ट्राइक बदली जाएगी।





from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/xrNK4Bn

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?