IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की फास्ट बॉलिंग को संवारेंगे लसिथ मलिंगा

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स () ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज () को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) में टीम के तेज गेंदबाजी कोच (Malinga Fast Bowling Coach) बने हैं। इसके साथ ही फ्रैंचाइजी ने पैडी उपटन (Paddy Upton) को कोचिंग स्टाफ के साथ जोड़ा है। मलिंगा ने साल 2021 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास लिया था। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए उन्होंने कुल 9 सीजन खेले और इसमें सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए। साल 2018 में वह मुंबई की टीम के गेंदबाजी मेंटॉर भी थे। इसी साल की शुरुआत मं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का तेज गेंदबाजी रणनीतिकार बनाया गया। रॉयल्स में मलिंगा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे। संगाकारा टीम के मुख्य कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। इसके साथ ही वह हाई-परफॉर्मेंस फास्ट-बोलिंग कोच स्टीफन जोन्स के साथ भी काम करेंगे। मलिंगा ने कहा, 'IPL में वापसी करना शानदार अनुभव है और राजस्थान रॉयल्स के साथ काम करना सम्मान की बात है। रॉयल्स एक ऐसी फ्रैंचाइजी है जिसने हमेशा युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया और तराशा है। हमारे पास जो तेज गेंदबाजी यूनिट है उसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं सभी तेज गेंदबाजों को उनके गेम-प्लान और उनके डेवलेपमेंट में मदद करने को लेकर आशांवित हूं। मैंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ कुछ बेहद खास यादें जोड़ी हैं और अब मैं रॉयल्स के साथ नए अनुभव और यादें बनाने को लेकर काफी उत्साहित हूं।' उपटन की रॉयल्स की टीम में वापसी हुई है। वह पहले 2013 से 2015 के बीच टीम के कोच थे। और फिर 2019 में वह टीम के साथ जुड़े। 2013 से 2015 के बीच टीम लगातार टॉप 4 में पहुंची। वह टीम के साथ शुरुआती चार सप्ताह तक होंगे और उसके बाद वह वर्चुअली टीम को मदद करेंगे।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/AXpqTE3

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?