IPL KKR Captain: खिलाड़ियों का कप्तान बनना चाहते हैं श्रेयस अय्यर

कोलकाता: श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी20 सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर () ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी नई फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में खिलाड़ियों के कप्तान बनना चाहते हैं। यह श्रेयस का कप्तान के रूप में दूसरा कार्यकाल होगा। वह इससे पहले 2018 से 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ 204 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अय्यर ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, ‘मैं अब पूरी तरह से अलग मानसिकता के साथ यह जिम्मेदारी संभालूंगा। मैं अब निर्णय लेने और कप्तानी कौशल के मामले में अधिक परिपक्व और अनुभवी हूं।’ उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का कप्तान हूं और मैं ऐसा माहौल तैयार करना चाहूंगा जहां सभी का एक ही लक्ष्य हो, मैच जीतना।’ केकेआर ने अय्यर को खिलाड़ियों की नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर उन्हें कप्तान नियुक्त किया। उन्होंने कहा, 'मैं नीलामी लाइव देख रहा था। केकेआर ने शुरू से ही मुझ पर बोली लगानी शुरू कर दी। कई अन्य फ्रैंचाइजी भी ऐसा कर रही थीं। मेरा दिल तेजी से धड़क रहा था। मैं रिलैक्स दिखने की कोशिश कर रहा था लेकिन अंदर से मैं नर्वस था।' कोच ब्रेंडन मैकलम के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा, 'एक कोच के रूप में ब्रैंडन मैकलम काफी आक्रामक हैं। वह अपने देश के लिए खेलते हुए भी काफी आक्रामक थे और मुझे यह पसंद है। उनसे मेरी कुछ बातें हुई हैं और इसमें वह काफी शांत और क्लियर नजर आते हैं।' अय्यर केकेआर के फैंस के भी दीवाने नजर आए। उन्होंने कहा कि इस बार केकेआर का प्रतिनिधित्व करते हुए मैदान पर उतरने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। टीम के कप्तान ने कहा, 'मैं हर बार विपक्षी टीम में होता था इस बार केकेआर के लिए खेलूंगा। मैंने देखा है कि उनकी टीम कैसे उनका समर्थन करती है। तो, मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि इस बार जब हम मैदान पर हों तो आप हमारा हौसला बढ़ाएं।' भाषा से इनपुट


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/bMdG7sa

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?