Posts

Showing posts from March, 2021

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, जोश हेजलवुड ने इस सीजन से नाम वापस लिया

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन शुरू होने से नौ दिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है। गुरुवार को हेजलवुड ने लीग से अलग होने का फैसला किया। हेजलवुड ने इस साल के आईपीएल से हटने के पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने खुद को एशेज और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तरोताजा रखने के मकसद से ऐसा किया है। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सख्त बायो-बबल नियमों से अलग अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। हेजलवुड ने क्रिकेट.कॉम.एयू को कहा, 'इस मुश्किल वक्त में बबल और क्वॉरनटीन में 10 महीने हो गए हैं। तो अब मैं क्रिकेट से कुछ ब्रेक लेने का फैसला किया है और मैं ऑस्ट्रेलिया में अपने घर पर अगले दो महीने बिताऊंगा।' हेजलवुड को चेन्नई की टीम ने पिछले साल चुना था और उन्होंने यूएई में तीन मैच खेले थे। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News,

RCB ने बनाया ग्लेन मैक्सवेल के लिए प्लान, मिडल ऑर्डर में होगा खास इस्तेमाल

Image
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन का मानना है कि बीच के और आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी उनकी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होगी और इससे ‘बड़े सितारों’ को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। औसत प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल नीलामी में अक्सर महंगे दामों में बिकने वाले मैक्सवेल को आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा जब पंजाब किंग्स ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया । हेसन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह शानदार हैं और बीच के ओवरों में हमें उनकी जरूरत है । उनके पास अपार अनुभव है।’ उन्होंने कहा,‘फॉर्म में रहने पर वह अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। हमें उनकी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करना है। हम देख रहे हैं कि वह कैसे कर सकते हैं।’ हेसन ने कहा,‘मैं उनसे बात करूंगा और उसे उनकी भूमिका के बारे में बताऊंगा। उनके पास कौशल और अनुभव है और वह नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा होंगे।’ छह फुट नौ इंच लंबे काइल जैमीसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के नायक रहे हैं लेकिन हेसन का मानना है कि अपने कद के चलते वह जो उछाल हासिल करेंगे, वह आरसीबी के लिए भी

600 करोड़ हो फिल्म की कमाई या केकेआर जीते आईपीएल खिताब- क्या था शाहरुख खान का जवाब

Image
नई दिल्ली बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Kinght) ने दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का खिताब जीता है। अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वह कई बार मैदान में भी नजर आते रहे हैं। अपनी टीम को लेकर शाहरुख (Shahrukh) कितने जुनूनी हैं यह बात नजर आती है। वह इस मुश्किल वक्त में अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए ही बात कर रहे हैं। बुधवार को शाहरुख ने अपने फैंस के साथ एक और सवाल-जवाब का सेशन किया। टि्वटर पर शाहरुख ने अपने कई फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। #AskSRK हैशटैग के साथ फैंस ने शाहरुख से सवाल पूछे। एक ऐसे ही फैन ने शाहरुख से पूछा कि वह चाहेंगे- उनकी फिल्म 600 करोड़ रुपये कमाए या इस साल उनकी टीम आईपीएल का खिताब जीते? फैन ने टि्वटर पर सवाल पूछा- 'किसी एक को चुनें- 1. केकेआर 2021 का आईपीएल खिताब जीते। 2.- आपकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा कमाए। @iamsrk #AskSRK।' शाहरुख ने इस फैन के सवाल का बहुत ही समझदारी भरा जवाब दिया। उन्होंने लिखा- 'मैं कभी विकल्प चुनने वाले सवालों में अच्छ

टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने बदली बैटिंग स्टाइल, अब यूं करते दिखे छक्के की बारिश

Image
मुंबई टीम इंडिया के बल्लेबाज में वापसी के लिए तैयार हैं और उन्होंने इसके लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है। पुजारा लंबे समय से आईपीएल में नहीं खेले हैं, लेकिन इस साल उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था। एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया जिसमें पुजारा बड़े हिट लगाते नजर आ रहे हैं। पुजारा ने दीपक चाहर, करन शर्मा और थ्रो डाउन विशेषज्ञ पर छक्के जड़े। पुजारा ने अबतक भारत के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला नहीं खेला है। वह आईपीएल में आखिरी बार 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले थे। उन्होंने कुल 30 मैचों में 20.52 के औसत से 390 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 51 रन है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल मुंबई में ट्रेनिंग कर रही है जहां उसे पहले पांच मैच खेलने हैं। इससे उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में ट्रेनिंग की थी। चेन्नई का आईपीएल के इस सत्र में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 10 अप्रैल को होगा। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https:/

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, आईपीएल 2021 से बाहर हो सकता है यह विनर गेंदबाज

Image
लंदन, 31 मार्च (भाषा) इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ऊंगली के आपरेशन के बाद दो सप्ताह ‘रिहैबिलिटेशन’ पर रहेंगे और उसके बाद ही नेट अभ्यास शुरू कर सकेंगे जिससे इंडियन प्रीमियर लीग में उनका खेल पाना संभव नहीं लग रहा । आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलते हैं ।उनकी मध्यमा ऊंगली से कांच का टुकड़ा निकालने के लिये सोमवार को आपरेशन किया गया । इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के दाहिने हाथ का सोमवार को आपरेशन हुआ । उनके दाहिने हाथ की मध्यमा ऊंगली से कांच का टुकड़ा निकाला गया ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ अब वह दो सप्ताह रिहैबिलिटेशन पर रहेंगे ।उसके बाद जांच करके उनके नेट पर लौटने के बारे में फैसला लिया जायेगा ।’’ आर्चर को कोहनी की चोट के कारण भारत दौरे से बीच में से ही लौटना पड़ा । बाद में पता चला कि उनके दाहिने हाथ की ऊंगली में जनवरी में ही चोट लगी थी ।उनका घाव भर चुका था जिससे उन्होंने टेस्ट और टी20 श्रृंखला खेली लेकिन ईसीबी ने चोट की पूरी जांच कराने का फैसला लिया । आर्चर को भारत दौरे से पहले घर में सफाई करते समय हाथ में चोट लगी थी

IPL: मिशेल मार्श हटे, इंग्लैंड का धुरंधर बल्लेबाज हुआ सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल

Image
नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के सत्र से हट गए हैं। मार्श लंबे तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते। उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और हैदराबाद को कुछ दिनों पहले दे दी थी। उनकी जगह इंग्लैंड जेसन रॉय को टीम में शामिल किया गया है। वह मार्श की जगह लेंगे। आईपीएल के ताजा बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार, मार्श को सात दिनों तक आईसोलेशन में रहना पड़ता। हैदराबाद की टीम ने मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सत्र में भी वह ज्यादा समय तक बाहर रहे थे। दूसरी ओर, जेसन रॉय को इस सीजन में कोई खरीददार नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने इस लीग में नहीं खेल पाने को लेकर दुख भी जताया था। हालांकि, अब वह खुश होंगे, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में वह शामिल हो गए हैं। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2PL6x5n

IPL इतिहास के 5वें युवा कप्तान बने ऋषभ पंत, जानें अन्य टॉप-4 के बारे में

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत () को कप्तान बनाया। वह चोट की वजह से सीजन से बाहर हुए नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह लेंगे। इसके साथ ही पंत आईपीएल में किसी टीम के कप्तान बनने वाले 5वें युवा हैं। आईपीएल में सबसे युवा कप्तान बनने का रेकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है। वह 22 वर्ष 187 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान बने थे। दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) हैं। वह 22 वर्ष 344 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने थे। सुरेश रैना (Suresh Raina, 23 वर्ष और 112 दिन) ने तीसरे नंबर पर हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 23 वर्ष और 141 दिन की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नियुक्त हुए। वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 23 वर्ष और 144 दिन में दिल्ली कैपिटल्स के ही कप्तान बने। शानदार फॉर्म में हैं पंत पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी ज

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, सोशल मीडिया पर 'अजब-गजब' मीम्स की बौछार

Image
विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टीम का कप्तान बनाया है। वह श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे। इसका ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिऐक्शंस आने लगे हैं। कुछ ने तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन तक के मजे लिए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया है। टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे में चोट के कारण लगभग 5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टीम का कप्तान बनाया है। वह श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे। इसका ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिऐक्शंस आने लगे हैं। कुछ ने तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन तक के मजे लिए हैं। Rishabh Pant is new captain of Delhi Capital in abse

कौन जीतेगा IPL 2021 का खिताब? सुनील गावसकर ने लिया इस टीम का नाम

Image
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर () का कहना है कि आईपीएल () के इस सत्र में भी मुंबई इंडियंस खिताब () का प्रबल दावेदार है और उन्हें हराना मुश्किल है। गत विजेता मुंबई ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है और इस टीम में कई बेहतरीन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। गावसकर ने कहा, ‘मेरे ख्याल से मुंबई को हराना मुश्किल है। हमने देखा है कि उसके खिलाड़ी फॉर्म में हैं। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने भी हाल ही में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। मुंबई के खिलाड़ियों ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा लिया, जहां देखा गया कि वे अच्छे फॉर्म में हैं।’ गेंदबाजी विभाग में मुंबई के पास जहां जसप्रीत बुमराह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज हैं, वहीं बल्लेबाज के तौर पर टीम में रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज मौजूद है। इसके अलावा मुंबई के लिए राहत की बात यह भी है कि उसके ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में लौट चुके हैं। गावसकर ने कहा, ‘हार्दिक ने जिस तरह वापसी की है वह ना सिर्फ मुंबई के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी महत्वपूर्ण है। विश्व टेस्ट चै

5 बार की चैंपियन मुंबई को भारी पड़ सकती है यह कमजोरी, कैसे पार पाएंगे रोहित

Image
मुंबई मजबूत बल्लेबाजी, अच्छे ‘पावर हिटर’ की मौजूदगी और मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण से पांच बार का चैंपियन मुंबई आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। मुंबई का कमजोर पक्ष उसका स्पिन विभाग है जो उसकी खिताबी हैटट्रिक की राह में परेशानी का सबब बन सकता है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलेगी। मुंबई इंडियंस ने 2019 में खिताब जीतने के बाद 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में भी अपना परचम लहराया था। मुंबई ने पिछले कई वर्षों से अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाS रखा है और उसके दबदबे का यह मुख्य कारण रहा है। बैटिंग है टीम की मजबूती बल्लेबाजी मुंबई का मजबूत पक्ष है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक जैसे सलामी बल्लेबाज शामिल हैं। अगर आवश्यकता पड़ती है तो आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन भी जिम्मेदारी संभालने के लिये तैयार रहेंगे। इशान और सूर्यकुमार ने दिखाया है दम अपने खेल में लगातार सुधार कर रहे सूर्यकुमार य

आईपीएल से पहले धनश्री के साथ भांगड़ा करते नजर आए धवन, देखें वायरल वीडियो

Image
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के लिए अलग अलग फ्रैंचाइजी टीमों के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत ने हाल में इंग्लैंड को टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज में मात दी थी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा था। पढ़ें : शिखर को आईपीएल के 14वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलना है। दिल्ली का ये ओपनर सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहता है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान शिखर ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसे फैंस ने खूब सराहा था। इस समय शिखर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धवन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री (Dhanashree) के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। धनश्री कोरियोग्राफर और डांसर हैं। पढ़ें : धनश्री ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें दोनों भांगड़ा के बेहतरीन स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए धनश्री ने शिखर धवन को टैग करते हुए लिखा, ' गब्बर स्टाइल में भांगड़ा।

CSK के नेट्स में बड़े शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं चेतेश्वर पुजारा

Image
नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super King) ने जब आईपीएल नीलामी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को खरीदा तो सभी ने इसे सराहा लेकिन फिर एक सवाल भी उठा कि क्या भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार पुजारा इस फटाफट क्रिकेट में फिट हो पाएंगे। सात साल बाद उन्हें आईपीएल के लिए चुना गया था और यह सवाल उठना लाजमी था। पुजारा को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में चेन्नै ने खरीदा था। हालांकि अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुजारा टी20 के लिए भी खुद को तैयार कर रहे हैं। चेन्नै सुपर किंग्स के नेट्स में वह बड़े शॉट्स खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। एक यूजर के टि्वटर पेज पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में 33 वर्षीय पुजारा बड़े हवाई शॉट खेलते हुए दिख रहे हैं। पहले वह तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर डीप-मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलते हैं और अगली गेंद पर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर स्लॉग स्वीप मारते हैं। पुजारा इसके बाद लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर हवाई हिट लगाते और पैड पर गेंद को फ्लिक करते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो के आखिरी शॉट में वह एक्स्ट्रा कवर क

पंत बने दिल्ली के कप्तान, और इधर ट्विटर पर अश्विन-रहाणे के फैन्स हैरान-परेशान

Image
नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया है। टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे में चोट के कारण लगभग 5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। पढ़ें : श्रेयस को यह चोट हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी थी। दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी। दिल्ली की टीम में आर अश्विन (Ravichandran Ashwin), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। पंत को कप्तान बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने खुशी जाहिर की तो कुछ ने अन्य खिलाड़ियों से तुलना कर दी। पढ़ें : एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, ' अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ और रविचंद्रन अश्विन के बावजूद भी दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के लिए अपना कप्तान ऋषभ पंत को बनाया।' एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, ' अय्यर की अनुपस्थिति में पंत होंगे

आईपीएल में डेब्यू को तैयार अर्जुन तेंडुलकर, नेट्स में जमकर बहा रहे पसीना

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (Indain Premier League 2021) के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से होगा। इस टी20 लीग का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर () के बीच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambram Stadium) में खेला जाएगा। पढ़ें : हाल में संपन्न खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई ने अधिक पैसे गेंदबाजों पर खर्च किए। मुंबई इंडियंस ने दिग्गज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंडुलकर (Arjun Tendulkar) को भी अपने साथ जोड़ा है। अर्जुन को मुंबई ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा। 21 वर्षीय अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। अर्जुन इस समय टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। मुंबई ने हाल में अपने खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमें अर्जुन भी पिच नापते हुए दिखाई दे रहे हैं। पढ़ें : कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस रेकॉर्ड छठे खिताब के इरादे से मैदान में उतरेगी। मुंबई ने पिछले साल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता था

Rishabh Pant Captain of Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को बनाया कप्तान, बोले-सपना पूरा हुआ

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत () को कप्तान नियुक्त किया है। पंत चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह लेंगे जो कंधे में चोट के कारण इस टी20 लीग से बाहर हो गए हैं। पढ़ें : श्रेयस का बायां कंधा इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गया था। बतौर कप्तान पंत पहली बार आईपीएल (IPL 14) में उतरेंगे। 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी की है। पंत साल 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में दिल्ली के कप्तान थे। पढ़ें : \ दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को पंत को कप्तान बनाए जाने की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर की। दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा, 'ऋषभ पंत आईपीएल 2021 में हमारे कप्तान होंगे।' 'सपना पूरा हुआ' कप्तान बनाए जाने के बाद पंत ने कहा, 'दिल्ली जहां मैं बड़ा हुआ और जहां छह साल पहले अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की, ऐसी टीम का एक दिन कप्तान बनना हमेशा से मेरा सपना था। आज मेरा सपना पूरा हो गया।

क्या ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म है RCB के लिए चिंता, आकाश चोपड़ा ने दिया सीधा जवाब

Image
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के साथ उनका बीता सीजन बहुत खराब रहा था। इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। क्या यह दांव सही है। इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि यह मामला 50-50 का है। पिछले साल मैक्सवेल का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। हालांकि इससे आईपीएल में उनकी डिमांड पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इस साल फरवरी में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी में काफी होड़ देखी गई। चेन्नै सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी होड़ देखी गई। आखिर बैंगलोर की फ्रैंचाइजी ने 14.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये ही था। इसके बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या इतनी बड़ी कीमत उनके लिए सही है? क्या मैक्सवेल अपनी इस कीमत को जस्टिफाइ कर पाएंगे? इस

धोनी गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं : कृष्णप्पा गौतम

Image
चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हरफनमौला के गौतम ने सोमवार को कहा कि गेंदबाजों को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खेलना इसलिये पसंद है क्योंकि वह उनकी मजबूती और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं। गौतम ने सीएसके वेबसाइट से कहा, ‘गेंदबाजों को माही भाई की नेतृत्व में खेलना इसलिए पसंद है क्योंकि वह एक गेंदबाज के मजबूत पक्ष को जानते हैं और वह उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी जानते हैं। ’ कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने कहा कि धोनी की कप्तानी में खेलना उनके लिये सपने के सच होने जैसा था। वह पहले पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे सीएसके जैसी चैम्पियन टीम के लिये खेलने में किसी भी तरह की उम्मीदों का दबाव महसूस नहीं होता। ’ पिछला सीजन रहा था खराब चेन्नै सुपर किंग्स का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़ें में खेला जाएगा। चेन्नै के लिए पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। वह अंक-तालिका में सातवें नंबर पर रही थी। आईपीएल में खरीदा फरवरी में हुई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग

एक अप्रैल को RCB से जुड़ेंगे विराट कोहली, क्वॉरंटीन में रहना होगा

Image
नई दिल्ली कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के ट्रेनिंग कैंप शुरू करने के दो दिन बाद अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। कोहली 1 अप्रैल को टीम के साथ चेन्नै (Chennai) में जुड़ेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने शुरुआती मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेलने हैं। टूर्नमेंट का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नै में ही खेला जाएगा। यह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। यह बात स्वाभाविक है कि कोहली (Kohli) को एक सप्ताह के आवश्यक क्वॉरंटीन (Quarantine) से गुजरना पड़ेगा। आईपीएल (IPL) के बायो-बबल नियम (Bio-Secure Bubble) और गाइडलाइन के लिए यह जरूरी है। सोमवार को कोहली पुणे में बायो-बबल से बाहर निकल गए। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज (India vs England ODI Series) के बाद कोहली मुंबई स्थित अपने घर चले गए थे। कोहली जनवरी के अंत से बायो-सिक्योर बबल में थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच, पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले। अब वह आईपीएल फ्रैंचाइजी सिस्टम का हिस्सा होंगे। वह भी भारत का अंतरराष्ट्रीय

दिल्ली कैपिटल्स के सितारे रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और क्रिस वोक्स मुंबई पहुंचे

Image
मुंबई सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) सहित दिल्ली कैपिटल्स () टीम के कुछ सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग (India Premier League) के आगामी चरण के लिए यहां टीम के होटल में इकट्ठे हुए। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर (Shimron Hatymer) भी शामिल हैं। अश्विन (Ashwin) और अक्षर (Axar Patel) ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) में शानदार प्रदर्शन किया था। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे। यह चोट उन्हें हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज (England Tour India) के दौरान लगी थी। खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिए क्वॉरनटीन में रहना होगा। फ्रेंचाइजी ने टीम के होटल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों की फोटो जारी की। दिल्ली कैपिटल्स लीग के 2021 सत्र के पहले मैच में 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से भिड

IPL में रखूंगा वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान, टेस्ट क्रिकेट मेरी पहली पसंद: भुवनेश्वर कुमार

Image
पुणे चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अब भी उनकी प्राथमिकता है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर निगरानी रखेंगे क्योंकि उनकी निगाहें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं (India Tour of England) पर होने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं। पिछले दो वर्षों में भुवनेश्वर को चोटों से जूझना पड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और छह विकेट लिए। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) से पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर, टेस्ट क्रिकेट में वापसी मेरा लक्ष्य है। मैं लाल गेंद की क्रिकेट को ध्यान में रखकर तैयारी करूंगा। हालांकि टेस्ट मैचों के लिए किस तरह की टीम का चयन किया जाता है यह पूरी तरह से भिन्न परिदृश्य होगा।’ भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में सात रन और सीरीज में 2-1 से जीत (India beat England ODI Series) के बाद भुवनेश्वर (

Chaitra 2021: हिंदू नववर्ष का प्रथम माह चैत्र प्रारंभ, जानें प्रमुख व्रत-त्योहार

नई दिल्ली। चैत्र माह हिंदू नववर्ष का पहला माह होता है और यह 29 मार्च 2021, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से प्रारंभ हुआ है, किंतु नवसंवत्सर चैत्र माह के शुक्ल पक्ष से प्रारंभ होता है इसलिए विक्रम संवत 2078, 13 अप्रैल 2021 from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3fABEeT

IPL 2021: BCCI ने विवादास्पद नियम सॉफ्ट सिग्नल को हटाया, नो बॉल के निर्णय को भी बदल सकेगा थर्ड अंपायर

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें सीजन को शुरू होने में अब महज 12 दिनों का वक्त बचा है। इस सीजन का पहला मैच चेन्नै में 9 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल से सॉफ्ट सिग्नल के नियम को हटा दिया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी मांग की थी कि सॉफ्ट सिग्नल के नियम को हटा देना चाहिए क्योंकि ऐसे फैसले मैच का रूख बदल सकते हैं। IPL में अब नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल नियम बीसीसीआई ने अपने फैसले में तय किया है कि थर्ड अंपायर के पास फैसला रेफर करने से पहले मैदान पर मौजूद अंपायर के पास सॉफ्ट सिग्नल भेजने का अधिकार नहीं होगा। इससे पहले अगर अंपायर किसी फैसले को लेकर थर्ड अंपायर का रूख करता था तो उसे सॉफ्ट सिग्नल के तहत पहला अपना डिसीजन देना होता था। इसके अलावा अब थर्ड अंपायर मैदानी अंपायर के नोबॉल और शॉर्ट रन के निर्णय को भी बदल सकेगा। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में हुआ था विवाद चौथे टी20 में तो सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नजर आए। पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान ने बाउंड्री लाइन के पास उनका कैच लपका जिसम

IPL: नए कलेवर में दिखेगी 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, नयी जर्सी में हैं ये खास बातें

Image
मुंबई गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस () ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए नयी जर्सी का अनावरण किया जिसमें ब्रह्माण्ड की संचरना के पांच मूल तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश का समावेश है और यह फ्रैंचाइजी के मूल्यों को दर्शाता है। जर्सी के बारे टीम के प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस ने हर साल एक विरासत को आगे बढ़ाया है, जो हमारे मूल मूल्यों और विचारधाराओं पर आधारित है। हमारे पांच आईपीएल खिताब इन मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते है। हम इस साल अपनी जर्सी के माध्यम से इसे दिखा पा रहे हैं।’ पहले की तरह नीले रंग की इस जर्सी में सुनहरे (गोल्डन) रंगों का ज्यादा इस्तेमाल है। गत चैम्पियन टीम आईपीएल में अपने अभियान का आगाज नौ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ करेगी। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3ro2wkt

जीवन में पाना हो सुख-सम्मान तो होली की रात्रि में रूद्राक्ष और पारद की माला करें धारण

नई दिल्ली। रूद्राक्ष और पारद का भगवान शिव से गहरा नाता है या यूं कहें कि ये दोनों ही भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं। रूद्राक्ष को भगवान शिव के नेत्र का अश्रु माना जाता है तो पारद को उनका ओज। from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/39hPfU9

Holi 2021: होली के सिद्ध दिन करें कुछ खास उपाय, सारे संकट होंगे दूर

नई दिल्ली। एक सौर वर्ष में 365 दिन होते हैं लेकिन इनमें कुछ ही दिन ऐसे होते हैं जब सारे ग्रह-नक्षत्र, योग, तिथियां, माह आदि ऐसे संयुक्त होते हैं जिनमें यदि कोई कार्य किए जाएं तो उनमें सफलता मिलना निश्चित रहता from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3chY0PY

IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 14 से भी हुए बाहर

Image
पुणे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ( ) इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे में कंधे की हड्डी खिसकने के कारण पुणे में जारी वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। श्रेयस नौ अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि अय्यर को बायें कंधे की सर्जरी करानी होगी जिसकी वजह से वह कम से कम चार महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'उन्हें ऑपरेशन कराना होगा। लगता है कि आईपीएल के पहले हाफ से ही नहीं बल्कि वह पूरे आईपीएल से बाहर रहेंगे। उन्हें नेट्स पर लौटने में कम से कम चार महीने लगेंगे ।वह काफी दर्द में है।' पढ़ें : श्रेयस को इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशर के लिए भी उनका वनडे टूर्नामेंट खेलना है। लंकाशर ने सोमवार को ही उनके साथ करार का ऐलान किया था। काउंटी सत्र 23 जुलाई से शुरू होगा। श्रेयस को इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में चोट लगी जब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिये डाइव किया। वह कंधे को पकड़कर मैदान से बाहर निकल गये और काफी दर्द में दिख रहे थे। मंगलवार को मैच के बाद बीसीसीआई ने कह

महेंद्र सिंह धोनी ने पेश की चेन्नै सुपर किंग्स की नई जर्सी, रविंद्र जडेजा ने किया मजेदार कॉमेंट

Image
नई दिल्ली चेन्नै सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार कॉमेंट किया है। CSK ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें महेंद्र सिंह धोनी टीम की नई जर्सी दिखा रहे थे, जिस पर जडेजा ने मजेदार कॉमेंट किया। चेन्नै की टीम ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया- “Thala Dharisanam! #WearOnWhistleOn with the all new #Yellove! #WhistlePodu.” इसी पर जडेजा ने कॉमेंट किया 'मेरे लिए L साइज दिखाना।' भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है। धोनी टैरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद पर हैं। साल 2008 के बाद पहली बार चेन्नै ने अपनी जर्सी रिडिजाइन की है। जर्सी में फ्रेंचाइजी के लोगो के ऊपर तीन स्टार हैं जो 2010,2011 और 2018 में मिली खिताबी जीत के द्योतक हैं। इसके अलावा भारत की सशस्त्र सेना के सम्मानस्वरूप उसका ‘कैमॉफ्लॉज’भी डाला गया है। सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथ (KS Vishwanath) ने एक विज्ञप्ति में कहा , 'यह काफी समय से हम सोच रहे थे कि सशस्त्र सेना की अहम और निस्वार्थ सेवा के प्रति जागरुकता कैसे जगाई जाए। यह ‘कैमॉफ्लॉज’उसी सेवा के प्रति हमारा सम्मान है। वे हमारे

Vastu Tips: घर का एनर्जी लेवल बढ़ाकर रह सकते हैं स्वस्थ और सुखी

नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र ऊर्जा चक्रों पर काम करता है। किसी घर में रहने वाले लोग कितने स्वस्थ और सुखी रहते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस घर का एनर्जी लेवल कैसा है। अर्थात् उस घर में from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3lMk4Wa

टी20 वर्ल्ड कप निगाहें- तो क्या कोहली बनेंगे टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर!

Image
अहमदाबाद इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनैशनल से पहले विराट कोहली ने 83 पारियों में सिर्फ सात बार पारी की शुरुआत की थी। 2018 के बाद तो उन्होंने सिर्फ एक बार ही टी20 इंटरनैशनल में ओपनिंग की थी। हालांकि अब ऐसा लगता है कि भारतीय कप्तान इस विकल्प पर गंभीरता से सोच रहे हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 के बाद कहा कि वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। इस साल अक्टूबर में भारत में टी20 का वर्ल्ड कप होना है और कोहली उससे पहले भारतीय टीम के लिए सभी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। कोहली ने टी20 इंटरनैशनल में सलामी बल्लेबाज के रूप में 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट बेहतर हो जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने कई ओपनिंग विकल्प आजमाए। लेकिन सही मायनों में कोई भी कामयाब नहीं हुआ। केएल राहुल को चार मैचों में मौका दिया गया। शिखर धवन ने भी एक बार पारी की शुरुआत की। लेकिन जोड़ी के रूप में कोई भी सफल नहीं हुई। पर आखिरी मैच में कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने इस सिलसिले को तोड़ा। कोहली ने 3

IPL 2021: भारत-इंग्लैंड प्लेयर्स को बायो बबल में सीधे एंट्री, अन्य के लिए क्या नियम?

Image
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में हिस्सा ले रहे प्लेयर्स के लिए खुशखबरी है। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए बायो बबल में सीधे प्रवेश मिलेगा। एक लाइन में समझें तो इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी अपनी टीम के बायो बबल से सीधी आईपीएल बायो बबल में एंट्री पा सकते हैं। उन्हें जरूरी 7 दिन क्वॉरंटीन नहीं होना होगा, जबकि अन्य सभी को नियम के तहत आना होगा। आईपीएल की ओर से जारी Standard operating procedure के अनुसार, भारत और इंग्लैंड सीरीज में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी एक बायो बबल से सीधू दूसरे बायो बबल में प्रवेश कर लेंगे, लेकिन टीमों के मालिक, फ्रैंचाइजियों के सदस्य, कॉमेंटेटर और मैच ऑफिशल्स को जरूरी 7 दिन क्वॉरंटीन होना ही होगा। बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बारे में कहा- भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए बनाए गए बबल से सीधे आने वाले खिलाड़ियों को अनिवार्य अवधि की सेवा के बिना फ्रैंचाइजी दस्ते में शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है, बशर्ते वे सीधे एक चार्टर्ड उड़ान (एसआईसी) या टीम बस में जाने के मानदंडों को पूरा करें। उन्होंने कहा- यदि चार्टर्ड उड़ानों का उपयोग किया

CEO ने किया साफ श्रेयस अय्यर बने रहेंगे दिल्ली कैपिट्लस के कप्तान

Image
नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने साफ किया है कि के आने के बाद भी श्रेयस अय्यर ही टीम के कप्तान बने रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने शुक्रवार को हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हमने जब श्रेयस को कप्तान बनाया तो उनका पूरा साथ दिया। उनकी कप्तानी में टीम 2019 में तीसरे स्थान पर आई और 2020 में हम फाइनल तक पहुंचे। वह लगातार बेहतर कप्तान होते जा रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि उनकी कप्तानी में हम लगातार अच्छा करते रहेंगे।' दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी के लॉन्च के मौके पर बिष्ट ने कहा, 'चाहे टीम में कोई भी सीनियर आ जाए चाहे रहाणें हों, अश्विन या स्टीव स्मिथ, उनके पास युवा टीम को देने के लिए काफी कुछ है। हमें उम्मीद है कि स्टीव स्मिथ सहित सभी भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।' दिल्ली फ्रैंचाइजी ने बीते पांच साल में युवा खिलाड़ियों पर काफी निवेश किया है। बिष्ट ने कहा, 'हमने बीते तीन-चार साल में युवा टीम को तैयार किया है। अब वे निखर चुके हैं।' from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, P

ग्रहों की होती है पांच अवस्थाएं, उन्हीं के अनुसार देते हैं फल

नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं मनुष्य और पशु-पक्षियों की तरह ग्रहों की भी आयु होती है। जी हां, ग्रहों की भी आयु होती है। जिस तरह मनुष्य की बाल्यावस्था, यौवनावस्था, प्रौढ़ावस्था, वृद्धावस्था होती है, ठीक उसी प्रकार ग्रहों की भी from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3r107fo

पैट कमिंस का आईपीएल पर बड़ा बयान, बोले- गेंद को बोलर स्विंग कराता है, पैसे नहीं

Image
सिडनी ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के अगुवा पैट कमिंस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में बड़ी धन राशि हासिल करने वाले खिलाड़ियों पर अलग तरह का दबाव रहता है क्योंकि इससे बेहतर प्रदर्शन की गारंटी नहीं मिलती। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2019 की नीलामी में इस खिलाड़ी के लिए 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक है। हाल ही में इस साल के लिए हुई नीलामी में क्रिस मॉरिस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के इस हरफनमौला के लिए 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी। कमिंस ने कहा कि पेशेवर क्रिकेट में खिलाड़ियों पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होता हैं। उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘आप कहीं पर भी पेशेवर क्रिकेट खेले, आप पर काफी दबाव रहता है। अगर आप अच्छा प्रदर्शन कर के मैदान पर उतरते है तो उसे फिर से दोहराने का दबाव होता है। अगर आप खराब प्रदर्शन कर के आते है तो आप पर बेहतर करने का दबाव होता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि नीलामी से अलग तरह का दबाव आता है। हम इससे सामंजस्य बैठ

बिजनेस और शेयर मार्केट में लाभ के लिए पहनें गारनेट

नई दिल्ली। यदि आप बिजनेस, शेयर मार्केट, कमोडिटी बाजार में सफल होना चाहते हैं तो आपको गारनेट पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसा क्यों, जबकिबिजनेस में सफल होने के लिए अनेक रत्न-उपरत्न आते हैं फिर गारनेट पहनने के लिए ही from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/30KTbIE

Hora Kundali: धन संपत्ति की जानकारी देती है होरा कुंडली, इसके बिना अधूरा है फलकथन

नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष में सप्तवर्गीय और षोडशवर्गीय कुंडली का वर्णन मिलता है। इनके आधार पर किसी जातक के भूत, भविष्य और वर्तमान की परतें खोली जाती हैं। इनमें होरा कुंडली का सर्वाधिक महत्व होता है। होरा कुंडली का अध्ययन किए from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3tlXZ3m

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा, तो मजबूत बनाने का अच्छा समय है फाल्गुन मास

नई दिल्ली। अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है, तो यह वैदिक ज्योतिष में सबसे अहम माने जाने वाल इस ग्रह को मजबूत बनाने के लिए सबसे अनुकूल महीना है। हम यहां हिंदू वर्ष के सबसे अंतिम मास फाल्गुन की बात from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2NacF63

CSK कैंप: महेंद्र सिंह धोनी का ऐसा करारा शॉट, देखते रह गए अंबाती रायुडू

Image
चेन्नै भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र की तैयारियों में लग गए हैं। वह नेट्स में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) टीम के अन्य साथियों के साथ जमकर पसीना बहा रहे हैं। चेन्नै ने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें धोनी अपने चिरपरिचित अंदाज में शॉट लगाते दिख रहे हैं। दुबई में खेले गए आईपीएल 2020 सत्र में बहुत प्रभावी नहीं रहे माही इस बार टच में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान ऐसा शॉट खेला कि अंबाती रायुडू उनके पीछे से गेंद को दिखते रह गए। बता दें कि चेपक में चल रहे कैंप में धोनी, रायुडू सहित कई क्रिकेटर जुड़ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 14वें सीजन में चेन्नै का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। चेन्नै सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीजन यादगार नहीं रहा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही। इस बार टीम की कोशिश एक बार फिर पुराने रंग-ढंग को हासिल करने की होगी। 2020 में चेन्नै 12 अंकों को साथ 7वें स्थान पर रही थी। टीम ने 14 में से 6 मैच जीते थे। टीम ने इस

राजस्थान रॉयल्स ने पूछा कौन होगा 2025 में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, रविंद्र जडेजा ने दिया मजेदार जवाब

Image
नई दिल्ली रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। इस स्टार ऑलराउंडर ने इसके बाद फिटनेस वापस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए वापसी के लिए तैयार हैं। जडेजा सोशल मीडिया पर अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बुधवार को एक बार फिर उनका यह स्टाइल नजर आया जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट पर मजेदार रिप्लाई किया। साल 2008 में खेले गए पहले सीजन की चैंपियन टीम ने टि्वटर पर अपने फैंस और फॉलोअर्स से पूछा था कि आखिर उनकी नजर में 2025 में कौन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बन जाएगा। राजस्थान रॉयल्स भी अपने टि्वटर हैंडल पर मजेदार ट्वीट करता है। इसके साथ ही वह बाकी फ्रैंचाइजी के साथ मजाकिया झड़प में भी उलझता रहता है। बुधवार को भी उसने यूं ही मजेदार बहस शुरू करने के लिए टि्वटर हैंडल पर यह पूछा कि आखिर चार साल बाद कौन बेस्ट प्लेयर होगा। रॉयल्स के इस पोस्ट पर चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलराउंडर ने भी उतना ही रोचक जवाब दिया। जडेजा का जवाब देखकर फैंस मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। अपना पहला आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले

Mahashivratri 2021 : इस बार पारद शिवलिंग का करें अभिषेक, धन के लग जाएंगे ढेर

नई दिल्ली। पारद अर्थात् पारे को साक्षात शिव का स्वरूप कहा गया है। यह अत्यंत ऊर्जावान प्राकृतिक पदार्थ है। मूल रूप से यह तरल रूप में होता है, लेकिन इसे जड़ी बूटियां, स्वर्ण आदि मिश्रित करके ठोस रूप में परिवर्तित किया from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3qAVBUG

IPL की ब्रैंड वैल्यू को भारी नुकसान, अंबानी की MI से, RCB और CSK तक को झटका

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ब्रैंड वैल्यू में पिछले छह वर्षों में पहली बार गिरावट देखने को मिली है। डफ ऐंड फेलप्स की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि आईपीएल की इकोसिस्टम वैल्यू 2020 में 3.6 फीसदी घटी है। वैश्विक महामारी के कारण 2020 साल अर्थिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा था और दुनिया में इसकी वजह से खेल गतिविधियां ठप पड़ गई थीं तथा कई टूर्नमेंटों को स्थगित करना पड़ा था। महामारी का असर आईपीएल पर भी पड़ा और वार्षिक आईपीएल स्टडी के अनुसार पिछले साल आईपीएल इकोसिस्टम वैल्यू 2019 में 47500 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 45,800 करोड़ रुपये रहा, जिसमें करीब 3.6 फीसदी का घाटा देखा गया। साल 2020 में फ्रैंचाइजों की ब्रैंड वैल्यू में भी कटौती देखी गई, जिसका अहम कारण स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू का कम होना माना जा रहा है। 2019 की तुलना में 2020 में सभी फ्रैंचाइजों की ब्रैंड वैल्यू में घाटा देखने को मिला है। घाटे के बावजूद मुंबई इंडियंस लगातार पांचवें साल फ्रैंचाइजी ब्रैंड रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहा। हालांकि 2019 की तुलना में 2020 में मुंबई की ब्रैंड वैल्यू में 5.9 फीसदी की कमी देखने को

मैं राहुल द्रविड़ के पास गया और पूछा कि यह बच्चा कौन है, ऋषभ पंत को पहली बार देखकर बिलिंग्स ने पूछा था सवाल

Image
अहमदाबाद इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने कहा कि वह 2016 और 2017 में ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देखकर हैरान हो गए थे। पंत तेज गेंदबाजों पर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे जिसे देखकर बिलिंग्स हैरान रह गए थे। इस साल इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में उन्होंने उस वक्त याद किया। वर्ष 2016 और 2017 में भी दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके बिलिंग्स ने उस समय को याद किया जब उन्होंने पहली बार भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देखा था। बिलिंग्स ने कहा, ‘जब मैं दिल्ली की टीम में था तो दो साल पंत के साथ खेला। मैं राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पास गया और पूछा कि यह बच्चा कौन है। वह खुले नेट में नाथन कोल्टर नाइल (Nathan Coulter Nile), क्रिस मौरिस (Chris Morris) और रबाडा (Kagiso Rabada) के खिलाफ बड़े शॉट खेल रहा था।’ केंट के दायें हाथ के बल्लेबाज बिलिंग्स भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के साथ खेलने को लेकर उत्सुक ह

Delhi Capitals Full Schedule: दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग और मैदान

Image
नई दिल्ली Delhi Capitals Schedule: दिल्ली कैपिटल्स की टीम बीते साल फाइनल तक पहुंची थी। यह टीम का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। रिकी पॉन्टिंग की कोचिंग और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम में बड़ी संख्या में भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। भारतीय खिलाड़ी इस टीम की बड़ी स्ट्रैंथ हैं। बीते साल की उपविजेता टीम की कोशिश इस बार आखिरी पड़ाव पार करने की होगी। दिल्ली की टीम अपने तीन-तीन मैच मुंबई और चेन्नई में खेलेगी। इसके अलावा अहमदाबाद में चार और कोलकाता में पांच मुकाबले खेलेगी। इस बार कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी। आईपीएल 2021 का पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से होगा। यहां देखिए तारीख बनाम मैदान समय 10 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई 7:30 शाम 15 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स मुंबई 7:30 शाम 18 अप्रैल पंजाब किंग्स मुंबई 7:30 शाम 20 अप्रैल मुंबई इंडियंस चेन्नई 7:30 शाम 25 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई 7:30 शाम 27 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अहमदाबाद 7:30 शाम 29 अप्रैल कोल

IPL 2021: देखें सभी आठों टीमों का पूरा शेड्यूल, मैदान और टाइमिंग

Image
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पूरा शे्डयूल जारी हो गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को पूरा शेड्यूल जारी किया। टूर्नमेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा। आइए देखते हैं आठों टीमों का अलग-अलग शेड्यूल कैसा है। बीसीसीआई ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार के शेड्यूल में सबसे अलग बात यह है कि कोई भी टीम घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पूरा शे्डयूल जारी हो गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को पूरा शेड्यूल जारी किया। टूर्नमेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा। आइए देखते हैं आठों टीमों का अलग-अलग शेड्यूल कैसा है। मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शेड्यूल चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स का शेड्यूल पंजाब किंग्स शेड्यूल सनराइजर्स हैदराबाद शेड्यूल राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा कार्यक्रम, देखें कब किससे होगी भिड़ंत

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में चेन्नै का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीजन यादगार नहीं रहा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही। इस बार टीम की कोशिश एक बार फिर पुराने रंग-ढंग को हासिल करने की होगी। 2020 में चेन्नै 12 अंकों को साथ 7वें स्थान पर रही थी। टीम ने 14 में से 6 मैच जीते थे। टीम ने इस बार टीम कॉम्बिनेशन ठीक करने की कोशिश की है। तारीख बनाम मैदान समय 10 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स मुंबई 7:30 शाम 16 अप्रैल पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई 7:30 शाम 19 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स मुंबई 7:30 शाम 21 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई 7:30 शाम 25 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुंबई 3:30 दोपहर 28 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली 7:30 शाम 1 मई मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली 7:30 शाम 5 मई

Mahashivratri 2021 : अपनी राशि के अनुसार करें उपाय, भोले बाबा होंगे प्रसन्न

नई दिल्ली। भगवान शिव को सबसे बड़ा वैज्ञानिक कहा गया है। समस्त प्रकार के तंत्र, मंत्र, यंत्र, ज्योतिष, ग्रह, नक्षत्र आदि के जनक भगवान शिव ही हैं। इसलिए शिव के पास हर समस्या का समाधान हैं। तो इस महाशिवरात्रि पर अपने from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3eiXOkU

IPL 2021: पंजाब किंग्स कब, कहां और किससे भिड़ेगा, देखें पूरा शेड्यूल

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र का आगाज नौ अप्रैल से होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। 5 बार की विनर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उद्घाटन मुकाबले में आमने-सामने होंगे। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 अप्रैल को मुंबई में खेलेगी। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इस बार नए नाम के साथ मैदान पर उतरेगी तो उसे दिल्ली कैपिटल्स जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दिल्ली ने अपना नाम बदला था उसके बाद से उसकी किस्मत कमाल की रही है। वह पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि पिछले सीजन में धांसू शुरुआत के बावजूद टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई थी। कई नजदीकी मैच गंवाना इस टीम को भारी पड़ गया था। इस बार नीलामी में बड़े कई बड़े नाम टीम में शामिल हुए हैं। टीम केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, इशान पोरेल, डेविड मलान, जे. रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले म

खिताबी सिक्सर लगाने उतरेगी रोहित की मुंबई, RCB से खेलेगी पहला मैच, देखें पूरा शेड्यूल

Image
नई दिल्ली आईपीएल संचालन परिषद ने आईपीएल 2021 के कार्यक्रम की घोषणा की। इस टूर्नमेंट का आयोजन भारत में ही होगा और इसके मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आयोजित कराए जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ था। आईपीएल का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को चेन्नै में गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। 5 बार की विनर है मुंबई रोहित की कप्तानी वाली मुंबई 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। छठी बार अभियान की शुरुआत विराट की कप्तानी वाली आरसीबी के खिलाफ करेगी। मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीते हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे। आईपीएल लीग के 56 मुकाबलों में से चेन्नै, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे। इस बार किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा। सभी टीमें लीग चर

कोहली की आरसीबी की पहली भिड़ंत मुंबई से, यहां देखें बैंगलोर का पूरा शेड्यूल

Image
नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore IPL 2021 Fixtures) टीम इंडियन प्रीमियर लीग ( 2021) के 14वें एडिशन में अपने अभियान की शुरुआत मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 अप्रैल को करेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में मुंबई ने पिछली बार रेकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम किया था। पढ़ें: आईपीएल 2021 का आयोजन 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भारत में होगा। इस लीग की लगभग दो साल घर वापसी हुई है। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था। आईपीएल लीग के 56 मुकाबलों में से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे। इस बार किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा। सभी टीमें लीग चरण में छह में से चार स्थान पर खेलेंगी। आईपीएल में 11 डबल हेडर्स मुकाबले होंगे, जहां छह टीमें दोपहर में तीन मैच तथा दो टीमें दोपहर में दो मैच खेलेंगी। दोपहर के मुकाबले साढ़े तीन बजे और शाम के मैच साढ़े सात बजे शुरु होंगे। दुनिया के सबसे बड़े क

दूसरी बार चैंपियन बनने पर सनराइजर्स की नजर, नाइटराइडर्स से होगी पहली भिड़ंत

Image
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से 30 मई तक होगा। आईपीएल संचालन परिषद ने वीवो के कार्यक्रम की घोषणा रविवार को की। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा और इसके मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आयोजित कराए जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था। पढ़ें: आईपीएल का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे। आईपीएल लीग के 56 मुकाबलों में से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे। इस बार किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा। सभी टीमें लीग चरण में छह में से चार स्थान पर खेलेंगी। आईपीएल में 11 डबल हेडर्स मुकाबले होंगे, जहां छह टीमें दोपहर में तीन मैच तथा दो टीमें द

8 टीमें 6 शहरों में खेलेंगी 56 मुकाबले, 6 पॉइंट में समझें IPL 2021 के बारे में सबकुछ

Image
मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के सत्र का आयोजन नौ अप्रैल से 30 मई तक देश के छह शहरों में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। पहला मैच मुंबई बनाम बैंगलोर आईपीएल -14 का पहला नौ अप्रैल को चेन्नै में गत मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यहां होगा फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे। भारत में होगा टूर्नमेंट, ये रहे वेन्यू टूर्नमेंट भारत में होगा और मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ था। किसी भी टीम को घरेलू मैदान नहीं आईपीएल लीग के 56 मुकाबलों में से चेन्नै, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे। इस बार किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा। 11 डबल हेडर आईपीएल