Posts

Showing posts from October, 2021

Dhanteras 2021: त्रिपुष्कर योग में आ रही है धनतेरस, जानिए इसके बारे में

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन आयु-आरोग्य और सुख समृद्धि में वृद्धि के लिए आयुर्वेद के देवता भगवान धनवंतरि और लक्ष्मी-कुबेर का पूजन किया जाता है। धनतेरस 2 नवंबर 2021 मंगलवार को आ from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3bjyqJ9

एटीके मोहन बागान के निदेशक पद से क्यों इस्तीफा देंगे गांगुली, जानिए वजह

Image
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आईएसएल फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान के निदेशक मंडल से हट गए हैं क्योंकि इस उद्योगपति के आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए सफल बोली लगाने के बाद हितों के टकराव की स्थिति बन सकती थी। गांगुली 2014 में आईएसएल की शुरुआत के बाद से एटलेटिको-कोलकाता का हिस्सा थे। क्लब को बाद में एटीके (आमार तोमार कोलकाता) नाम दिया और फिर बाद में दिग्गज क्लब मोहन बागान के साथ उसका विलय हो गया। गोयनका के आरपी-एसजी समूह ने सोमवार को आईपीएल की लखनऊ टीम 7090 करोड़ रुपये में खरीदी। आईसीसी के एक वरिष्ठ सूत्र ने गुरुवार को पीटीआई से कहा, 'हां, सौरव गांगुली पहले ही एटीके मोहन बागान प्रबंधन को पत्र भेज चुके हैं और उन्हें सूचित कर दिया है कि वह क्लब के निदेशक मंडल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि आरपी-संजीव गोयनका समूह अब आईपीएल टीम के मालिक हैं और यह हितों के टकराव का मामला हो सकता है।' सूत्र ने कहा, 'आईपीएल बोली पूरी होने के बाद यह औपचारिकता थी और गांगुली ने जरूरी काम किया। आरपी-एसजी समूह के बोली में सफल नहीं

IPL 2022: रोहित शर्मा की टीम से OUT होंगे हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर छोड़ेंगे दिल्ली कैपिटल्स का साथ!

Image
नई दिल्ली पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने उन खिलाड़ियों की सूची बना ली है, जिसे वे 2022 सत्र में रिटेन (टीम में बरकरार रखना) करेंगे। माना जा रहा है कि इसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या शामिल नहीं हैं। आरपी-एसजी और सीवीसी द्वारा द्वारा क्रमशः लखनऊ और अहमदाबाद फ्रैंचाइजी को खरीदने के बाद आईपीएल के आगामी सत्र में 10 टीमें होंगी। इस साल दिसंबर में इसकी बड़ी नीलामी होगी, जिसमें बहुत सारी टीमें भविष्य को देखते हुए अपनी कोर (मूल) टीम का पुनर्गठन करेंगी। आईपीएल के 14 सत्र की सबसे सफल टीम मुंबई के ‘कोर’ खिलाड़ियों से हार्दिक बाहर हो सकते है। वह पिछले कुछ समय से विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलते है। खिलाड़ियों के रिटेन करने से जुड़े आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास एक राइट टू मैच (आरटीएम यानी दूसरी टीम की बोली के बराबर रकम पर एक खिलाड़ी को टीम से जोड़ने का अधिकार) का फॉर्मूला होगा। अगर आरटीएम नहीं हो तो चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिल सकती है। रोहित शर्मा और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनकी पहली पसंद होंगे।' उन्होंने बताया, ‘कायरन पोलार्ड

IPL के लिए रिटेंशन के 5 नियम, कितना होगा पर्स, टीमों को मिलेंगे क्या-क्या फायदे, जानें सबकुछ

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र यानी 2022 के लिए रिटेंशन नियम सामने आ गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की मानें तो पुरानी 8 टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ नीलामी से ऑक्शन से ठीक पहले बाकी खिलाड़ियों की पूल से 3-3 खिलाड़ी चुन सकती हैं। हालांकि, किसी भी टीम को राइट टू मैच (RTM) की छूट नहीं होगी। रिपोर्ट की मानें तो इन नियमों को आईपीएल की कमिटी की ओर से इस सप्ताह फ्रैंचाइजियों के साथ अनौपचारिक चर्चा में स्पष्ट किया गया है। आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पर्स 90 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन अमरीकी डॉलर) होने की संभावना है। यह 2021 की नीलामी में 85 करोड़ रुपये था। 2018 की मेगा नीलामी में टीमों के पास 80 करोड़ रुपये थे, जिनमें से वे रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर अधिकतम 33 करोड़ रुपये खर्च कर सकते थे। फिर टीमों को रिटेंशन और दो राइट-टू-मैच से पांच खिलाड़ियों को वापस खरीदने की अनुमति दी गई थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल कोई आरटीएम कार्ड नहीं होगा। फ्रैंचाइजी चार खिलाड़ियों को दो अलग-अलग कॉम्बिनेशन के तहत कर सकते हैं।

डेविड वॉर्नर IPL 2022 में हैदराबाद के लिए खेलेंगे? ऑक्शन से पहले किया बड़ा ऐलान

Image
सिडनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी जल्द होने वाली है। इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को कहा है कि वह आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी में अपना नाम देंगे। क्योंकि वह इस लीग में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। उन्होंने इस बारे में सेन रेडियो स्टेशन को जानकारी दी। वॉर्नर ने कहा, वह निश्चित रूप से नीलामी पूल में अपना नाम रखेंगे। क्योंकि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा फिर से टीम में बनाए रखने की उम्मीद नहीं है। इसलिए अगले सीजन में वो एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। वॉर्नर इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अभी भी सनराइजर्स हैदराबाद से उन्हें टीम से बाहर करने के ऊपर कोई स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ है।' वॉर्नर ने कहा, उन्होंने अपना अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है।' साथ ही कहा कि उन्होंने इस टीम के साथ आठ सीजन बिताए हैं, इस दौरान टीम ने 2016 में खिताब अपने नाम किया था। इस बात की खुशी है। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Ve

IPL: अरबों में खरीदते हैं टीमें, कहां होता है खर्चा, कैसे आती है कमाई, 25 पॉइंट्स में समझिए पूरा फ्रैंचाइजी का पूरा हिसाब-किताब

Image
मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दो नई टीमों की घोषणा कर दी। सोमवार, 25 अक्टूबर को इन टीमों का ऐलान किया गया। लखनऊ और अहमदाबाद अब आईपीएल की दो नई टीमें हैं। कोलकाता के दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका के आरपी-एसजी समूह ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी जबकि अंतरराष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की। सीसीआई को आईपीएल की शुरुआत में साल 2008 में सभी फ्रैंचाइजी बेचकर 2900 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यह 14 साल पुरानी बात है। तब एक डॉलर की कीमत 40 करोड़ रुपये थी। आईपीएल की पहली नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे महंगी बिकी थी। इसके लिए उसने 111.9 मिलियन डॉलर रकम दी थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए 67 मिलियन डॉलर के साथ सबसे सस्ती टीम थी। हम आगे जानेंगे कि हर फ्रैंचाइज का खर्च करने का मॉडल अलग था। मुंबई और चेन्नई की टीम बेस्ट खिलाड़ियों पर खर्च कर रही थीं वहीं पंजाब और राजस्थान का मॉडल अलग था। लेकिन, चलिए फ्रैंचाइज ट्रेंड को अलग रखते हैं। शुरुआती 8

Matangi Yantra sadhna: सुखों की प्राप्ति के लिए करें 'मातंगी यंत्र साधना'

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। किसी न किसी कारण से अनेक युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पाता है। उनकी उम्र बढ़ती जाती है और किसी न किसी बाधा के कारण विवाह में रूकावट बनी रहती है। इसके साथ ही कई दंपती ऐसे from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2ZpMGNE

जानिए कब और कैसे बनते हैं रवियोग और सर्वार्थसिद्धि योग?

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। शुभ कार्य करने से पहले हिंदू परिवारों में शुभ मुहूर्त देखना परंपरा का अंग है। कोई भी कार्य बिना मुहूर्त और पंचांग शुद्धि देखे नहीं किया जाता है। इन शुभ योगों में अक्सर रवियोग और सर्वार्थसिद्धि योग from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3vMnNIr

70900000000 रुपये= आईपीएल की एक टीम, जानिए इतना पैसा हो तो क्‍या-क्‍या हो सकता है

Image
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग में दो नई टीमों की एंट्री होने वाली है- लखनऊ और अहमदाबाद। दोनों टीमों के लिए कुल 12,715 करोड़ रुपये (1.7 बिलियन डॉलर) खर्च किए गए हैं। इतना पैसा आने की उम्‍मीद तो बीसीसीआई को भी नहीं थी। लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए बिजनेस टायकून संजीव गोयनका के RP-SG ग्रुप ने 7,090 करोड़ की बोली लगाई। अब इसको 2008 में हुए पहले आईपीएल से जोड़कर देखिए। तब मुंबई इंडियंस सबसे महंगी टीम थी जो 111.90 मिलियन डॉलर में तैयार हुई थी। खेल बजट से तीन गुना ज्‍यादा है लखनऊ टीम की वैल्‍यू 2008 में डॉलर का एक्‍सचेंज रेट 48-49 रुपये के बीच था। आज की तारीख में एक अमेरिकी डॉलर की वैन्‍यू 75 रुपये से ज्‍यादा है। इसी से अंदाजा लगाइए कि RP-SG ग्रुप की बोली कितनी बड़ी है कि भारत ने साल 2021-22 के बजट में खेल के लिए 2,596.14 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं। लखनऊ टीम की वैल्‍यू उससे करीब तीन गुना ज्‍यादा है। बीसीसीआई को 2022 से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उसे 12,500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई हुई। IPL टीम लागत (म‍िल‍ियन डॉलर में) ल

Diwali 2021: दीपावली पर करें सिद्ध लक्ष्मी मंत्र से आराधना, होगा धन लाभ

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। जीवन में समस्त सुखों का भोग करने के लिए भरपूर पैसा होना आवश्यक है। कई लोग कहते हैं किपैसा ही सबकुछ नहीं होता मन की शांति होनी जरूरी है। लेकिन वास्तविकता यह है किआज के भोगवादी समय from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3nsgEcf

कभी ये 5 टीम भी खेलती थी IPL, अब इतिहास में दफन हुई ये फ्रैंचाइजियां

Image
दुबई आईपीएल के अगले सीजन से 8 की बजाय 10 टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी। बीसीसीआई ने सोमवार को दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है। संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाले आरपीएसजी ग्रुप ने सर्वाधिक 7 हजार करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी अपने नाम की। दूसरी टीम अहमदाबाद की है, जिसे सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप ने 5,166 करोड़ रुपये में खरीदी है। क्या आप जानते हैं इन पांच टीम का नाम इसके पहले डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस जैसी फ्रैंचाइजी भी इक्का-दुक्का सीजन में नजर आ चुकीं हैं। मगर अलग-अलग कारणों के चलते बाद में गायब भी हो गई। इनमें से सिर्फ डेक्कन चार्जर्स टीम का मालिकाना हक बदला है, उस टीम को अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से पहचाना जाता है। फाइनल तक पहुंची थी RPS राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) और गुजरात लायंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगने के बाद अस्तित्व में आई थी। दिलचस्प है कि आईपीएल का दूसरा सीजन डेक्कन चार्जर्स ने जीता था जबकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स धोनी की कप्तानी में फाइनल तक जरूर पहुंची, ल

IPL में 10 साल पहले भी दिख चुका है 'दस का दम', 60 की जगह खेले जाएंगे 74 मैच

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में 8 की बजाए 10 टीमें एक चमचमाती ट्रोफी के लिए जोर आजमाइश करती हुई नजर आएंगी। संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) की आरपी-एसजी समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी जबकि इंटरनैशनल इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ( franchise) ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 2022 से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी लेकिन उसे 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई। 'अब IPL का स्वरूप बदला हुआ स्वरूप है' BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा, ' IPL में दो नई टीमें शामिल हुई हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी सफलता की बात है। अब IPL का स्वरूप बदला हुआ स्वरूप है। उत्तर प्रदेश को IPL टीम मिली है, उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई। अहमदाबाद में बहुत अच्छा स्टेडियम है उनको टीम मिलना अच्छी बात है।' 2011 में भी 10 टीमों ने की थी शिरकत आईपीएल में पहली बार ऐसा नहीं होगा जब इसमें 10 टीमें भाग लेंगी। ऐसा एक दशक (2011) पहले

IPL को मिली दो नई टीमें, गोयनका ने लखनऊ तो इस कंपनी ने खरीदी अहमदाबाद की फ्रैंचाइजी

Image
नई दिल्ली आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। बीसीसीआई ने आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है। सोमवार सुबह से ही दुबई में बोर्ड के बड़े अधिकारी जुटे थे। माथापच्ची में लगे थे, लेकिन शाम होते-होते पता चल ही गया कि 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई टीमें आईपीएल में दम दिखाएंगी। गोयनका और सीवीसी कैपिटल्स ने खरीदी टीमें संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली आरपीएसजी ग्रुप ने सर्वाधिक 7 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी खरीदी है। सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप ने अहमदाबाद फ्रैंचाइजी 5 हजार 166 करोड़ में खरीदी है। हर्ष गोयनका रेस से हटे गोयनका दो साल के लिए पुणे फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के मालिक रहे हैं और वह आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) फ्रेंचाइजी एटीके मोहन बागान के मालिक भी हैं। हालांकि इन अटकलों के बीच हर्ष गोयनका ने ट्वीट करके करके कहा है कि वो आईपीएल टीम के लिए बोली नहीं लगाने जा रहे। पहले भी खेल चुकी हैं 10 टीमें ऐसा एक दशक पहले भी हो चुका है। ऐसा भी साफ हो चुका है कि इस सीजन में भी 2011 के फॉर्मेट को ही अपनाया जाएगा। इसमें सामान्य होम-अवे फॉर्मेट को खत्म कर

IPL में टीम खरीदेंगे रणवीर-दीपिका! दिनेश कार्तिक ने जर्सी की डिजाइन और रंग पर लिए मजे

Image
नई दिल्ली आईपीएल के 14वें सत्र को खत्म हुए अभी एक-दो हफ्ते ही बीते हैं कि अगले सीजन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। 2022 सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी का होना तय है, जिससे टीमों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो जाएगी। रिपोर्ट्स की माने तो अडानी, बिड़ला जैसे बड़े कारोबरी ग्रुप के अलावा बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी आईपीएल में टीम खरीदना चाहते हैं। जैसे ही यह खबर दुनिया तक पहुंची तो लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मजे लेने शुरू दिए। कोलकाता नाइटराइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर एक जोक पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा कि रणवीर की मालिकाना हक वाली टीम की जर्सी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि वह अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर हैं। दिनेश कार्तिक के उस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है। यूजर्स तरह-तरह के ट्वीट्स से रणवीर सिंह का मजाक बना रहे हैं। इस बीच कपिल देव भी मजाक से नहीं बच पाए। 1983 विश्व विजेता भारतीय टीम पर बन रही फिल्म में रणवीर ही कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। अब हाल ही में सामने आई एक नई एड फिल्म में कपिल देव अजीबोगर

Chandra Grahan 2021: इस तारीख को लगेगा साल का अंतिम 'चंद्र ग्रहण', जानिए कहां-कहां दिखाई देगा?

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगने वाला है। ये ग्रहण आंशिक रूप से लगेगा जो कि भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में दिखाई देगा। आपको बता दें from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3vy5GWt

Venus transit in Sagittarius: 30 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक शुक्र का धनु में गोचर, जानिए क्या होगा आप पर असर

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। भोग विलास, सुख-समृद्धि, भौतिक सुख, ऐश्वर्य, प्रेम, दांपत्य सुख आदि का प्रतिनिधि ग्रह शुक्र 30 अक्टूबर 2021 को सायं 4.11 बजे बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश कर रहा है। शुक्र 8 दिसंबर को दोपहर 2.05 बजे from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3G7Firf

IPL में दिखेगी मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम? ग्लेजर फैमिली के अलावा अदानी और जिंदल ग्रुप भी दौड़ में

Image
मुंबई क्रिकेट और फुटबॉल के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल क्लबों में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आईपीएल की टीम खरीदने में रुचि दिखाई है। बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी जुड़ने के लिए तैयार हैं। ग्लेजर परिवार, जिसके पास दुनिया के मैनचेस्टर यूनाइटेड सहित कई खेल संपत्तियां हैं, (जो कि दुनिया के सबसे महंगे क्लबों में से एक है) वह अब आईपीएल से जुड़ एक नई टीम के मालिक बनने में रुचि दिखाई है। दुनिया में सबसे प्रसिद्ध टूर्नामेंट है और इसलिए विदेशी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने नई फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए सभी दस्तावेज मंगवाया है हालांकि ओटीटी दस्तावेज लेने के बाद इसकी कोई गारंटी नहीं है ग्लेजर परिवार फ्रैंचाइजी के लिए बोली लगाएगा, क्योंकि अगर उनकी बोली सफल होती है तो इसके लिए उनको भारत में एक कंपनी खोलनी पड़ेगी। बोली दस्तावेज लेने वालों में अदानी समूह, टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका समूह, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, जिंदल स्टील (नवीन जिंदल के नेतृत्व में), उद्यमी रोनी स्क्रू

Mars transit in Libra: मंगल का तुला में प्रवेश 21 अक्टूबर से, कराएगा भूमि-संपत्ति की प्राप्ति

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। शौर्य, साहस, बल, पराक्रम, सैन्य शक्ति, भूमि, भवन, संपत्ति का स्वामी मंगल 21 अक्टूबर 2021 गुरुवार को रात्रि में 2 बजे से तुला राशि में प्रवेश करेगा। मंगल 4 दिसंबर तक इसी राशि में रहेगा। इससे पहले from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3nddmJJ

धोनी और चेन्नई एक-दूजे बिना अधूरे, बोले BCCI के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन

Image
चेन्नई पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट (India Cements) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन (N. Sriniavasan) ने सोमवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बिना सीएसके (CSK) की कल्पना नहीं की जा सकती है। बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने इसके साथ ही कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बिना धोनी (Dhoni) की कल्पना नहीं की जा सकती है जिससे इस दिग्गज क्रिकेटर और इस फ्रेंचाइजी टीम के बीच गहरे रिश्तों का पता चलता है। धोनी की अगुआई में सीएसके ने हाल में चौथी बार आईपीएल (IPL) खिताब जीता। श्रीनिवासन (Srinivasan) ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ भगवान वेंकटाचलापाती के मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘धोनी सीएसके, चेन्नई और तमिलनाडु का अहम अंग है। धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं है।’ सीएसके का स्वामित्व 2014 तक इंडिया सीमेंट के पास था। इसके बाद यह चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड को स्थानान्तरित कर दिया गया था। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Prem

धोनी के IPL भविष्य पर सस्पेंस बरकरार, CSK टीम मैनेजमेंट ने दिया नियमों का हवाला

Image
चेन्नई चेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में टीम में बनाए रखने (रिटेन करने) के बारे में फैसला नियमों को जानने के बाद किया जाएगा। अभी खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने संबंधी नियम तैयार नहीं किए गए हैं क्योंकि 2022 के सत्र में दो नयी टीमें इस टूर्नामेंट में जोड़ी जाएंगी। धोनी को रिटेन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘रिटेन करने संबंधी नियम अभी स्पष्ट नहीं है। हमें अभी तक पता नहीं है कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी। इस पर फैसला नियम जानने के बाद ही किया जाएगा।’ धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने शुक्रवार को दुबई में चौथी बार आईपीएल खिताब जीता, इससे पहले धोनी ने कहा था कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है कि वह टीम की योजना में फिट बैठते हैं या नहीं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल की जीत के बाद कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि यह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पर निर्भर करता है। दो नई टीमें आ रही हैं और हमें देखना है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सह

IPL 2022 में खेलेंगे एमएस धोनी? चेन्नई सुपर किंग्स ने कर दिया बड़ा ऐलान

Image
नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक तब उत्साहित थे जब कप्तान एमएस धोनी ने शुक्रवार को आईपीएल-2021 ट्रोफी उठाने के बाद हर्षा भोगले से कहा कि उन्होंने अभी तक एक विरासत नहीं छोड़ी है। यह एक संकेत के रूप में देखा गया था कि प्रशंसकों को अभी भी क्रिकेट पिच पर किंवदंती देखने को मिल सकती है, इसकी पुष्टि अब सीएसके मैनेजमेंट ने की है। सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि नीलामी में पहला रिटेंशन कार्ड सबसे पहले कप्तान को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने, 'ईमानदारी से कहूं रिटेंशन कार्ड सबसे पहले एमएस के लिए यूज किया जाएगा। जहाज को अपने कप्तान की जरूरत है और निश्चिंत रहें कि वह अगले साल वापस आएंगे।' धोनी ने हमेशा टीम के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आईपीएल में चौथी जीत दर्ज करने के बाद आगे की राह के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा था, 'मैंने पहले भी कहा है, यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है। दो नई टीमों के आने के साथ हमें यह तय करना होगा कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है। शीर्ष तीन या चार में रहने या मेरे होने के बारे में नहीं।' उन्होंने टीम को सबसे ऊपर रखने की बात करते हु

क्या एमएस धोनी की वाइफ साक्षी प्रेग्नेंट हैं? इस चीज से मिल रहा इशारा

Image
नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही सीएसके टीम मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम बन गई। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को चेन्नई की ओर से रखे गए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 165 रन ही नबा सकी। चेन्नई की जीत के हीरो साउथ अफ्रीका के ओपनर फाफ डु प्लेसिस रहे जिन्होंने 86 रन की पारी खेली। इस महामुकाबले को देखने के लिए कई खिलाड़ियों की फैमिली भी स्टेडियम में मौजूद थीं। चेन्नई की जीत दर्ज करने के बाद धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) और बेटी जीवा (Ziva) की खुशी देखते ही बन रही थी। साक्षी खुशी से उछलने लगीं और अपने आसपास बैठे लोगों को गले लगाकर बधाई देने लगीं। इसके बाद साक्षी और धोनी को ग्राउंड में एक दूसरे के गले लगकर बधाई देते हुए देखा गया। जीवा भी पापा को बधाई देने में पीछे नहीं रहीं। साक्षी ने इस दौरान पीले रंग का ढीला ड्रेस पहना हुआ था जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यह कयास लगाया जा रहा है कि वह प्रे

खिताबी जीत के बाद 'CSK फैमिली' का फोटो सेशन, कुछ ऐसा दिखा धोनी-रैना का याराना

Image
कोलकाता नाइटराइडर्स पर खिताबी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का फैमिली संग का लंबा फोटो सेशन जश्न। खिलाड़ियों ने अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का यारना भी देखने को मिला। इस मोमेंट की तस्वीरें सुरेश रैना ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में रैना बेटी ग्रासिया और वाइफ प्रियंका के साथ दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कप्तान एमएस धोनी, साक्षी और जीवा भी हैं। आइए देखें खिताबी जीत के बाद खिलाड़ियों की फैमिली के साथ फोटो सोशन की तस्वीरें... चेन्नई सुपर किंग्स ने आइपीएल-2021 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को शुक्रवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 रनों से हरा दिया। यह धोनी की कप्तानी वाली CSK का चौथा खिताब है। कोलकाता नाइटराइडर्स पर खिताबी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का फैमिली संग का लंबा फोटो सेशन जश्न। खिलाड़ियों ने अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का यारना भी देखने को मिला। इस मोमेंट की तस्वीरें सुरेश रैना ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की

Video: शार्दुल ठाकुर के बर्थडे का ऐसा धांसू सेलिब्रेशन, केक में डूबे 'Lord'

Image
दुबई चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बर्थडे से ठीक एक दिन पहले ही बड़ा गिफ्ट मिल गया। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हराकर अपना चौथा खिताब जीता। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में 'LORD' शार्दुल का जबरदस्त बर्थडे सेलिब्रेशन भी हुआ। चेन्नई ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें केक कटिंग होती दिख रही है। केक कटने के बाद टीम उन्हें केक से नहला देती है। बता दें कि शार्दुल का जन्म 16 अक्टूबर, 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था। वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य हैं और फाइनल में उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर 3 अहम विकेट झटकते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल-2021 के बाद वह टीम इंडिया के साथ टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में खेलेंगे। उन्हें अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई प्रमुख टीम में चुना गया है। चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीते थे जबकि केकेआर 2012 और 2014 के अपने खिताब में इजाफा नहीं कर पाया। मैच की बात करें तो सलामी ब

मैं RCB होता तो अपनी टीम में एबी डिविलियर्स को नहीं रखता: ब्रैड हॉग

Image
नई दिल्ली ब्रैड हॉग को लगता है कि अब वक्त आ गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एबी डि विलियर्स से राहें जुदा कर लेनी चाहिए। आईपीएल के मेगा ऑक्शन के बारे में विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं आई है लेकिन इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को लगता है कि डिविलियर्स के भविष्य को लेकर काफी संशय हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने बताया कि आईपीएल में फ्रैंचाइजी की नजरिए से वह नीलामी में किस तरह जाते। उन्होंने ध्यान दिलाया कि 23-26 साल की उम्र के बीच एक अहम भारतीय खिलाड़ी है जो टीम का अहम सदस्य है। उन्होंने कहा कि टीमों को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बजाय इंग्लिश प्लेयर्स को तरजीह देनी चाहिए। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टूर्नमेंट हटने की प्रवृत्ति होती है। हॉग को लगता है कि फ्रैंचाइजी को ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह देनी चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस का चुना जाना ठीक है लेकिन वह बैंगलोर के लिए एबी डिविलियर्स को चुनने को सही नहीं मानते। अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा, 'अगर मैं RCB होता तो मैं डि विलियर्स को टीम में नहीं

मालामाल हुई धोनी की चैंपियन CSK को मिले 20 करोड़, जानिए किस पर बरसे कितने पैसे

Image
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार रात कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का खिताब अपने नाम किया। यह चौथा मौका था जब धोनी की टीम की चैंपियन बनी। इस जीत के साथ ही उसे ईनाम के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि इयान मोर्गन की कप्तानी वाली रनरअप कोलकाता नाइटराइडर्स को 12.5 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। उसने कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। उसे ईनामी राशि के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिले। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार रात कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का खिताब अपने नाम किया। यह चौथा मौका था जब धोनी की टीम की चैंपियन बनी। इस जीत के साथ ही उसे ईनाम के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि इयान मोर्गन की कप्तानी वाली रनरअप कोलकाता नाइटराइडर्स को 12.5 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली। केकेआर को मिली पहली बार हार कोलकाता नाइटराइडर्स को पहली

पिछले साल के प्रदर्शन के बाद इस बार वापसी करना हमारे लिए अहम था: महेंद्र सिंह धोनी

Image
दुबई चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शुक्रवार को यहां कहा कि पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद उनके लिए अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम इसमें सफल रही और चैंपियन बनी। चेन्नई (Chennai Super Kings) फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 27 रन से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता। शुरुआत अच्‍छी मगर फिर फुस्‍स साबित हुई KKR चेन्नई (CSK) ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर फाफ डुप्लेसिस के 86 और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से तीन विकेट पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर (KKR) को शुभमन गिल (Shubman Gill) (51) और वेंकटेश अय्यर (50) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन उसकी टीम आखिर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना पाई। अच्‍छी वापसी करना चाहते थे: धोनी धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘चेन्नई पर बात करने से पहले मैं केकेआर पर बात करना चाहूंगा। अगर कोई टीम इस आईपीएल में खिताब की दावेदार थी तो वह केकेआर थी। उस

IPL 2021 CSK Celebration: चौथी बार खिताब जीतने के बाद खुशी से यूं झूम उठे खिलाड़ी, देखिए तस्वीरें

Image
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग 14 का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया। चेन्नई का यह चौथा आईपीएल खिताब था। इससे हले उसने 2010, 2011 और 2018 में ट्रोफी पर कब्जा किया था। चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाने के बाद चेन्नै सुपर किंग्स की खुशी का ठिकाना न रहा। हर खिलाड़ी जश्न में डूबा हुआ नजर आया। इस सीजन के शुरुआत में सीएसके का सफर अच्छा नहीं रहा था लेकिन जिस तरह से टीम ने परफॉर्मेंस में सुधार किया वो काबिले तारीफ है। सीएसके ने न केवल वापसी की बल्कि चौथी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग 14 का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया। चेन्नई का यह चौथा आईपीएल खिताब था। इससे हले उसने 2010, 2011 और 2018 में ट्रोफी पर कब्जा किया था। खिताब जीतने के बाद जश्न में डूबी पूरी टीम दशहरा का दिन था और सीएसके ने चौथी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। आईपीएल 2021 का खिताब जीतने के ब

चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाया खिताबी चौका, फाइनल में कोलकाता को 27 रन से हराया

Image
दुबई फाफ डु प्लेसिस की आकर्षक अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजो की शानदार वापसी के दम पर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रन से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीता। डुप्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी चेन्नई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में केकेआर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और नौ विकेट पर 165 रन ही बना सका। डुप्लेसिस ने तीसरे ओवर में जीवनदान मिलने के बाद पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 59 गेंदों पर 86 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। गायकवाड़ और उथप्पा की उपयोगी पारियां साउथ अफ्रीका के इस अनुभवी बल्लेबाज ने इस बीच रुतुराज गायकवाड़ (27 गेंदों पर 32 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 61 और रोबिन उथप्पा (15 गेंदों पर 31 रन, तीन छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन और मोईन अली (20 गेंदों पर नाबाद 37, दो चौके, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 की उपयोगी साझेदारियां कीं। केकेआर की मजबूत शुरुआत शुभमन गिल (43 गेंदों

आईपीएल खिताब जीतने वाले सबसे 'बुजुर्ग' कप्तान बने धोनी, शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा

Image
नई दिल्ली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR Final) को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को 27 रन से पराजित किया। इसके साथ महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। धोनी (MS Dhoni) ने 40 साल की उम्र में आईपीएल का 14वां एडिशन अपने नाम किया। इसके अलावा धोनी सबसे अधिक बाद आईपीएल खिताब जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं। रोहित ने मुंबई को रेकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब दिलाए हैं। धोनी ने 29 साल की उम्र में पहली बार चेन्नई को आईपीएल चैंपियन बनाया था। 38 साल की उम्र में माही ने 2018 में सीएसके को तीसरी बार चैंपियन बनायाा। आईपीएल खिताब जीतने वाले उम्रदराज कप्तान धोनी ने 40 साल की उम्र में चेन्नई को आईपीएल 2021 का खिताब दिलाया। इससे पहले शेन वॉर्न (Shane Warne) ने साल 2008 में जब राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया था उस समय उनकी उम्र 39 साल थी। एडम गिलक्रिस्ट ने 37 साल की उम्र में साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स को अपनी कप्तानी में

सिर्फ ट्रोफी ही नहीं दिल भी जीत गए धोनी, हारने वाली टीम की तारीफ में पढ़े कसीदे

Image
दुबई चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से मात दी। जैसे ही ड्वेन ब्रावो की गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन सिर्फ एक रन बना पाए चेन्नई के खेमे में जीत की लहर दौड़ गई। हालांकि ओवर से पहले ही मैच में सिर्फ औपचारिकता बची थी लेकिन चेन्नई के जीतते ही मैदान में मौजूद उसके फैंस खुशी से झूम उठे। कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। फाफ डु प्लेसिस के 86 रन की बदौलत 3 विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद दर्शक दीर्घा में बैठीं उनकी पत्नी साक्षी धोनी खुशी से झूम उठीं। वह जीत के बाद खूब तालियां बजाने लगीं। महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रोफी तो जीती लेकिन इसके बाद अपने बयान से सभी का दिल भी जीत लिया। चेन्नई की टीम जो पिछली बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। शुक्रवार को दुबई में केकेआर को हराकर चैंपियन थी। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि जब चेन्नई