Posts

Showing posts from May, 2020

सोमवार से चलेंगी 200 विशेष रेलगाडियां

रेल मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार से इन रेलगाड़ियों में 1 लाख 45 हजार से अधिक यात्रियों के सफर करने की संभावना है. करीब 26 लाख यात्री 1 जून से 30 जून तक के लिए पहले ही टिकट बुक करा चुके हैं. रेल यात्रा के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार यात्रियों को यात्रा शुरू करने से 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा, ताकि उनकी थर्मल स्‍क्रीनिंग की जा सके. सभी यात्रियों की स्‍टेशन पर थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी और इसके बाद केवल वे यात्री ही रेलगाड़ी पर चढ़ सकेंगे, जिनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया जाएगा. रेलवे स्‍टेशन के अंदर उन यात्रियों को ही प्रवेश की अनु‍मति होगी, जिनके पास कन्‍फर्म और आरएसी टिकट होगा. सभी यात्रियों के लिए रेलगाड़ी पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान मुंह पर मास्‍क लगाना जरूरी होगा. उन्‍हें सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन भी करना होगा. गंतव्‍य स्‍थल पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों को संबंधित राज्‍यों या केन्‍द्र शासित प्रदेशों द्वारा निर्धारित स्‍वास्‍थ्‍य जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. यात्रा के दौरान रेलगाड़ी के भीतर कंबल या पर्दे आदि नहीं दिए जाएंगे. यात्रियों क

नेपाल में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत

नेपाल के स्‍वास्‍थ्‍य और जनसंख्‍या मंत्रालय के अनुसार बाजुरा जिले में दो वर्षीय एक बालिका की कोविड-19 से मृत्‍यु हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शनिवार को दैलेख जिले में 35 वर्षीय एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु की भी पुष्टि की है. नेपाल में अभी तक कोविड-19 से आठ लोगों की जान गई है. मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में नेपाल में एक सौ छियासठ नए संक्रमित व्‍यक्तियों का पता चला. इन्‍हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्‍या एक हजार पांच सौ सडसठ हो गई है. अभी तक दो सौ बीस व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और एक हजार तीन सौ उनतालीस मरीजों का उपचार चल रहा है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2XhZous

कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 47.76 प्रतिशत हुई

मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने कोविड-19 से बचाव और इसके प्रकोप को रोकने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से कई कदम उठाए हैं. इन कदमों की उच्च स्तरीय निगरानी में लगातार समीक्षा की जा रही है. देश में लगभग 90 हजार लोग चिकित्सा निगरानी में हैं. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2XgHFDM

कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा ग़रीब एवं श्रमिक प्रभावित: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि इस संक्रमण से गरीब और श्रमिक सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन गरीब एवं श्रमिक सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.’’ उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा अब खुल गया है, इसलिए अब और अधिक सतर्क रहना महत्वपूर्ण हो गया है.’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई देश के लोगों के नेतृत्व में लड़ी जा रही है और इस लड़ाई में देश की ‘सेवा शक्ति’ नजर आ रही है प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हमारे नागरिकों की कुछ नया करने की भावना जोश भर रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आगे की डगर लंबी है, हम ऐसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं, जिसके बारे में पहले से बहुत कम जानकारी है.’’ प्रधानमंत्री ने चक्रवात अम्फन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल की मदद के लिए उनके साथ खड़े रहने की बात भी की. उन्होंने साथ ही कहा कि टिड्डियों के दलों से प्रभावित हुए लोगों को मदद

यूएस ओपन को तय समय पर कराने संबंधी योजनाओं पर विचार

इनके अलावा हर दिन तापमान नापना, केंद्रीकृत आवास, दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन, कोर्ट पर कम से कम अधिकारी और अभ्यास के दिनों में लॉकर रूम बंद रखने पर भी विचार किया जा रहा है. अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) में पेशेवर टेनिस की मुख्य कार्यकारी स्ट्रेसी एलेस्टर ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘इन पर अभी केवल विचार किया जा रहा है. हमने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.’’ एलेस्टर ने कहा कि यूएसटीए बोर्ड ने अगर यूएस ओपन के आयोजन का फैसला किया तो यह उसके नियत स्थान और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. यूएस ओपन का मुख्य ड्रा 31 अगस्त से शुरू होना है. उन्होंने कहा, ‘‘हम अब भी नियत तिथियों में न्यूयॉर्क के बिली जीन किंग राष्ट्रीय टेनिस केंद्र में सुरक्षित वातावरण में यूएस ओपन का आयोजन करने पर ध्यान दे रहे हैं. वैकल्पिक स्थान या वैकल्पिक तिथियों पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है.’’ एलेस्टर ने कहा कि इसके बार में फैसला जून के मध्य या आखिर में कर लिया जाएगा. कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही एटीपी, डब्ल्यूटीए और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के सभी टूर्नामेंट स्थगित हैं. फ्रेंच ओपन मई के बजाय सित

जनता की अपेक्षाओं पर ख़रा उतरी सरकार: गजेंद्र सिंह शेखावत

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, भारतीयों और भारतीयता का सम्मान पूरे विश्व में स्थापित हुआ है. आज सरकार का एक साल पूरा होने पर मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाली जनता अत्यंत प्रसन्न होगी. जनता ने जिस अपेक्षा के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था, उस अपेक्षा को पूरा करने के लिए अनुच्छेद-370 हटाने, राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करने जैसे कई बड़े निर्णय लेने में सरकार कामयाब हुई है. पिछले एक साल में विपक्ष की भूमिका पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे यहां कहा गया है, ‘निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय…’ लेकिन निंदा करने वाला व्यक्ति ऐसा हो, जो रचनात्मकता के साथ आपको सुधार करने के लिए निंदा करे, न कि अपनी खोई हुई राजनीतिक जाजम को वापस बिछाने का सपना लेकर अनर्गल बयानबाजी करे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री देश में 20 लाख करोड़ के पैकेज से नए उत्साह का संचार कर रहे थे, तब देश में सबसे पुराने दल का दंभ करने वाली राजनीतिक पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़े होकर कह रहे थे कि आज भारत माता रो रही है, त

जून में आयोजित होने वाला जी-7 स्थगित

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अभी सम्मेलन की नई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन ये सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के आसपास हो सकता है। इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि, जी-7 एक बहुत पुराना समूह है, और ये दुनिया की मौजूदा स्थिति का सही ढंग से प्रतिनिधित्व नहीं करता है।  ट्रम्प ने जी-7 के विस्तार की वकालत करते हुए इसमें भारत, रूस, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को भी शामिल करने के संकेत दिए। वर्तमान में जी-7 में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और इटली शामिल हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZSzEqo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए साझा किए अपने विचार

‘मन की बात’ (12वीं कड़ी) प्रसारण तिथि : 31.05.2020 मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार | कोरोना के प्रभाव से हमारी ‘मन की बात’ भी अछूती नहीं रही है | जब मैंने पिछली बार आपसे ‘मन की बात’ की थी, तब, passenger ट्रेनें बंद थीं, बसें बंद थीं, हवाई सेवा बंद थी | इस बार, बहुत कुछ खुल चुका है, श्रमिक special ट्रेनें चल रही हैं, अन्य special ट्रेनें भी शुरू हो गई हैं | तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है, यानी, अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है | ऐसे में, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है | दो गज की दूरी का नियम हो, मुँह पर mask लगाने की बात हो, हो सके वहाँ तक, घर में रहना हो, ये सारी बातों का पालन, उसमें जरा भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए |  देश में, सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है | जब हम दुनिया की तरफ देखते हैं, तो, हमें अनुभव होता है कि वास्तव में भारतवासियों की उपलब्धि कितनी बड़ी है | हमारी जनसँख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है | हमारे देश में चुनौतियाँ भी भिन्न प्रकार की

वंदे भारत मिशन: खाड़ी देशों से आज 14 उड़ान के जरिए 2200 लोग लौटेंगे 

संयुक्त अरब अमीरात से आठ उड़ाने निर्धारित हैं, जिसमें से दुबई से छह उड़ाने फंसे हुए भारतीयों को कोच्चि, कन्नूर, कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद और अहमदाबाद लेकर पहुंचेगी। वहीं अबु धाबी से कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम के लिए दो विमान उड़ान भरेंगे। सउदी अरब के रियाद से हैदराबाद और दम्मम से श्रीनगर के लिए भी दो उड़ाने निर्धारित है। ओमान के सलाह से एक विशेष विमान के जरिए फंसे हुए भारतीय कन्नूर लौटेंगे। दोहा से श्रीनगर और अहमदाबाद और कुवैत से जयपुर के लिए एक-एक विमान उड़ान भरेगी। फंसे हुए कामगारों, पर्यटकों, गर्भवती महिलाओं, आपात चिकित्सा वाले मामलों और बुजुर्गों को भारत भेजने में वरीयता दी जा रही है।   https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2Mes5SP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से साझा करेंगे विचार

यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट www.newsonair.com और newsonair Mobile App पर उपलब्‍ध रहेगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी, डी.डी. न्‍यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू. ट्यूब चैनलों पर उपलब्‍ध रहेगा। आकाशवाणी से मन की बात के हिंदी प्रसारण के तुरन्‍त बाद इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में पुन: प्रसारण शाम को आठ बजे किया जाएगा। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2XjqUYo

नेपाल में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा 

सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर युबराज खातीबाड़ा ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को अगले 12 दिन बढ़ाने का फैसला किया गया। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जारी प्रतिबंध को भी 30 जून तक जारी रखने का फैसला किया। नेपाल में शनिवार को कोविड-19 के 189 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार नेपाल में अब तक कोरोनावायरस के कुल 1401 हो गये है।  1176 सक्रिय मामले है और 219 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए है। नेपाल में कोविड-19 से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।   https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2BixjL8

सरकार ने जारी की अनलॉक-1 की गाइडलाइंस

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि इन क्षेत्रों से बाहर चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने की अनुमति होगी. नए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पहले चरण के दौरान अगले महीने की 8 तारीख से पूजा-स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य आवभगत सेवाओं तथा शॉपिंग मॉल्स में लोगों के प्रवेश की अनुमति होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संबद्ध केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों तथा अन्य हितधारकों के परामर्श से इन गतिविधियों के लिए एसओपी जारी करेगा. इनका उद्देश्य सुरक्षित दूरी बनाए रखना और कोविड-19 के फैलाव को रोकना है. दूसरे चरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सलाह-मशविरा करने के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थानों को खोलने पर विचार किया जाएगा. राज्य सरकारें और संघ शासित प्रदेश प्रशासनों को सलाह दी गई है कि वे संस्थानों और अभिभावकों तथा अन्य संबद्ध पक्षों के साथ सलाह-मशविरा करें. अपेक्षित जानकारी प्राप्त होने के आधार पर इस वर्ष जुलाई के महीने में इन संस्थानों को फिर से खोलने का निर्णय किया जाएगा. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3ewO9Ej

पीएम मोदी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से साझा करेंगे विचार

यह कार्यक्रम दूरदर्शन और आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट www.newsonair.com और newsonair Mobile App पर उपलब्‍ध रहेगा. यह कार्यक्रम आकाशवाणी, डीडी न्‍यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी उपलब्‍ध रहेगा. दूरदर्शन और आकाशवाणी से मन की बात के हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में पुन: प्रसारण शाम को आठ बजे किया जाएगा. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/36I1eIg

कर्नाटक सरकार ने रविवार का कर्फ़्यू हटाया

लॉकडाउन के चौथे चरण की 19 मई से शुरुआत होते ही राज्य सरकार ने आदेश दिए थे कि राज्य में कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए रविवार को पूरे दिन लॉकडाउन जारी रहेगा. ईद-उल-फितर से एक दिन पहले पिछले रविवार को इसे पूरे राज्य में लागू किया गया था. राज्य की राजधानी में शनिवार की शाम से ही कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लोगों के आग्रह पर रविवार को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन नहीं होगा. आदेश में बताया गया है कि बहरहाल, रात के दौरान लॉकडाउन जारी रहेगा. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZTf610

कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बढ़कर 47.40 फ़ीसदी हुई

पिछले 24 घंटों के दौरान 11 हजार 264 व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ हुए और कोविड-19 के सात हजार 964 नए मामले सामने आए. किसी एक दिन में संक्रमित व्‍यक्तियों की यह सर्वाधिक संख्‍या है. इन्‍हें मिलाकर संक्रमित व्‍यक्तियों की कुल संख्‍या एक लाख 73 हजार 763 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मृत्‍यु हुई. इन्‍हें मिलाकर देश भर में कोविड-19 से मृतकों की संख्‍या 4,971 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कहा है कि देश में 942 कोविड समर्पित अस्‍पतालों में एक लाख 59 हजार आइसोलेशन बिस्‍तर, बीस हजार आईसीयू बिस्‍तर और 69 हजार से ज्‍यादा ऑक्‍सीजन सहायता वाले बिस्‍तर उपलब्‍ध हैं. मंत्रालय ने कहा है कि केन्‍द्र ने राज्‍यों, केन्‍द्र शासित प्रदेशों और केन्‍द्रीय संस्‍थान को लगभग एक करोड़ बीस लाख एन-95 मास्‍क और 96 लाख से अधिक व्‍यक्तिगत सुरक्षा उपकरण- पीपीई उपलब्‍ध कराए हैं. सरकार ने कहा है कि पिछले 14 दिनों में संक्रमितों की संख्‍या के दोगुना होने का समय 13.3 दिन था, जो पिछले 3 दिनों में बढ़कर 15.4 दिन हो गया है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Fe

सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली इकलौते भारतीय, शीर्ष पर फेडरर

कोहली ने 24 मिलियन डॉलर की कमाई प्रचार और ‘ब्रांड एंडोर्समेंट’ से की है, जबकि उन्होंने 2 मिलियन डॉलर की कमाई वेतन और पुरस्कार राशि से की है. पिछले साल उनकी कमाई 25 मिलियन डॉलर थी. टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी और 20 ग्रैंडस्लैम के विजेता रोजर फेडरर लगभग 106.3 मिलियन डॉलर (800 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई के साथ 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं. फोर्ब्स की ओर से शुक्रवार को जारी सूची में फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनॉल्डो (105 मिलियन डॉलर), लियोनेल मेस्सी (104 मिलियन डॉलर), नेमार (95.5 मिलियन डॉलर) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (88.2 मिलियन डॉलर) शीर्ष पांच में शामिल हैं. स्विट्जरलैंड का यह दिग्गज 1990 के बाद इस सूची में शीर्ष पर पहुंचने वाला टेनिस का पहला खिलाड़ी है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3eBQ0rE

देश में शुक्रवार को 513 घरेलू उड़ानों से 39,969 यात्रियों ने की यात्रा

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से देश में दो माह तक घरेलू उड़ानों का परिचालन बंद था. बृहस्पतिवार तक कुल 1,827 घरेलू उड़ानों का परिचालन हुआ था. सोमवार को 428, मंगलवार को 445, बुधवार को 460 और बृहस्पतिवार को 494 उड़ानों का परिचालन किया गया. हरदीप पुरी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘पांचवें दिन 29 मई को रात 11:59 बजे तक कुल 513 उड़ानें रवाना हुईं. इनमें 39,969 लोगों ने यात्रा की.’’ पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु के हवाई अड्डों को सीमित घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी गई है. कोविड-19 के मामलों में बढोतरी के बीच ये राज्य अधिक उड़ानें नहीं चाहते हैं. आंध्र प्रदेश में घरेलू उड़ान सेवाएं मंगलवार को और पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को शुरू हुईं. घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद सात अलग-अलग उड़ानों में 16 कोरोना वायरस संक्रमित यात्री मिले हैं. इनमें इंडिगो से यात्रा करने वाले 13 यात्री भी शामिल हैं. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2B9oq6m

Chandra Grahan2020: जानिए क्या होता हैं उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण, इससे पड़ता है क्या असर

नई दिल्ली। साल 2020 के जून महीने में दो ग्रहण लगने वाले हैं। जून में सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों ही लगेगा। 5 जून 2020 को चंद्र ग्रहण लगेगा, जबकि महीने के अंत में 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण लगेगा। from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2TWjSXM

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, गर्मी से मिली राहत

मौसम में आए बदलाव से राजस्थान के कई इलाकों में आंधी चल रही है और बारिश हो रही है। इससे कई दिन से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के अनेक हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश डीग भरतपुर में 64.0 मिमी दर्ज की गयी। इसके अलावा नोहर, हनुमानगढ़ में भी 64.0 मिमी दर्ज हुई है। मौसम में आए बदलाव से राज्य में तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी हवाओं के पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने तथा अरब सागर से उच्च मात्रा में नमी प्रवाहित होने के कारण राजस्थान में आगामी तीन-चार दिन तेज आंधी आने, बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/36KTWDA

वोडाफोन-आइडिया ने हिस्सा बेचने की ख़बर से किया इनकार

गूगल के वोडाफोन आइडिया में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने पर नजर संबंधी रिपोर्ट के बीच दूरसंचार कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह निरंतर विभिन्न अवसरों का आकलन करती रहती है लेकिन उसके निदेशक मंडल के समक्ष अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। वोडाफोन आइडिया ने यह स्पष्टीकरण बंबई शेयर बाजार को दिया है। उसने यह स्पष्टीकरण इस रिपोर्ट के एक दिन बाद दिया है कि गूगल की दूरसंचार कंपनी में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी पर नजर है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘कॉरपोरेट रणनीति के तहत कंपनी अपने शेयरधारकों के मूल्य को बढ़ने के लिये विभिन्न अवसरों का आकलन करती रहती है। जब भी कंपनी का निदेशक मंडल इस प्रकार के प्रस्ताव पर विचार करेगा, कंपनी इसकी सूचना देगी और खुलासा बाध्यताओं का पालन करेगी।’’ वोडाफोन आइडिया ने कहा कि फिलहान ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, जिस पर निदेशक मंडल विचार कर रहा हो। बयान के अनुसार, ‘‘हम यह दोहराना चाहते हैं कि कंपनी सेबी सूचीबद्धता नियमों का पालन करेगी और कीमत से जुड़ी सभी संवेदनशील सूचनाएं शेयर बाजारों के साथ साझा करेगी।     https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3

Lunar Eclipse June 2020: जून में लगेंगे ये दो ग्रहण, जानें सही समय और क्या होगा इसका प्रभाव

नई दिल्ली। साल 2020 के जून महीने में दो ग्रहण लगने वाले हैं। जून में सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों ही लगेगा। आपको बता दें कि 5 जून 2020 को चंद्र ग्रहण लगेगा, जबकि महीने के अंत में 21 जून 2020 from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/36HFrQS

कोविड-19 : 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द की गयी बोस्टन मैराथन

कोरोना वायरस के कारण बोस्टन मैराथन को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द कर दिया गया है। बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। वाल्श ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के करीब लाये बिना दौड़ का वास्तविक प्रारूप बनाये रखने का कोई तरीका नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जबकि हमारा लक्ष्य और उम्मीदें आगे बढ़ना और अपनी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिये वायरस के प्रसार को रोकना है तब 14 सितंबर या साल में किसी भी समय इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिम्मेदारी भरा या यथार्थवादी नहीं होगा। ’’ बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और वह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है। अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feed

अमेरिका में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत पर मिनीपोलिस के बाहर प्रदर्शन

जॉर्ज फ्लोयड नाम के एक अश्वेत व्यक्ति की गर्दन पर श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा घुटना रखे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी रोष है। वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी कम से कम आठ मिनट तक अपने घुटने से व्यक्ति की गर्दन दबाए रखता है। इस दौरान व्यक्ति सांस रुकने की बात कहता नजर आता है। गत सोमवार को हुई घटना के वीडियो में दिखता है कि व्यक्ति का हिलना-डुलना और बोलना बंद हो जाने पर भी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन अपना घुटना नहीं हटाता। यह वीडियो एक राहगीर ने बनाया था। फ्लोयड की मौत के बाद लगातार तीसरी रात भी हिंसक प्रदर्शन हुए। ट्विन सिटीज क्षेत्र में दर्जनों कारोबारी प्रतिष्ठानों ने लूटपाट से बचने के लिए बृहस्पतिवार को अपने खिड़की और दरवाजे बंद रखे। अमेरिकी कंपनी टार्गेट ने अपने दो दर्जन स्टोर को अस्थायी रूप से बंद रखने की घोषणा की। मिनीपोलिस में सुरक्षा चिंताओं के चलते रेल और बस सेवाएं बाधित हुई हैं। सेंट पॉल में धुएं का गुबार उठता देखा गया। कई जगह लगाई गई आग को बुझाने के लिए दमकल दस्तों को मशक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। टार्गेट कंपनी के एक प्रतिष्

चीन से निपटने के लिए अमेरिका बना G7 कृत्रिम मेधा समूह का हिस्सा

अमेरिका कृत्रिम मेधा के इस्तेमाल के लिए नीतिपरक दिशा-निर्देश बनाने के वास्ते एक अंतरराष्ट्रीय समिति में शामिल हो गया है। पहले ट्रम्प प्रशासन ने इस विचार को खारिज कर दिया था। व्हाइट हाउस के मुख्य तकनीकी अधिकारी माइकल क्रैटसियोस ने बृहस्पतिवार को बताया कि नागरिक स्वतंत्रताओं को खतरे में डालने के मकसद से ‘‘तकनीक से छेड़छाड़’’ करने के चीन के रिकॉर्ड से निपटने के लिए साझा लोकतांत्रिक सिद्धांत स्थापित करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘चीन की प्रौद्योगिकी कंपनियां संयुक्त राष्ट्र में फेशियल रिकग्निशन (चेहरे की पहचान की तकनीक) और निगरानी पर अंतरराष्ट्रीय मानकों को नया आकार देने की कोशिश कर रही हैं।’’ ट्रम्प प्रशासन जी7 का इकलौता देश था, जिसने कृत्रिम मेधा पर वैश्विक साझेदारी का हिस्सा बनने पर सहमति नहीं जताई थी। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी मंत्रियों के बीच वर्चुअल बैठक के बाद बृहस्पतिवार को यह साझेदारी की गई। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2XL0tKi

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को लिखा गया पत्र

मेरे प्रिय स्नेहीजन, आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा। देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने ज़िम्मेदारी सौंपी थी। इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में आज का यह दिन मेरे लिए, अवसर है आपको नमन करने का, भारत और भारतीय लोकतन्त्र के प्रति आपकी इस निष्ठा को प्रणाम करने का। यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं, उन परिस्थितियों में, मैं इस पत्र के द्वारा आपके चरणों में प्रणाम करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ। बीते वर्ष में आपके स्नेह, शुभाषीश और आपके सक्रिय सहयोग ने मुझे निरंतर एक नई ऊर्जा, नई प्रेरणा दी है। इस दौरान आपने लोकतंत्र की जिस सामूहिक शक्ति के दर्शन कराए वह आज पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बन चुकी है। वर्ष 2014 में आपने, देश की जनता ने, देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था। उन पाँच वर्षों में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाच

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से गृह राज्य पहुंचाए गए 52 लाख से अधिक यात्री

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की राज्‍यों की सभी मांगें पूरी करने के लिए तैयार है. उन्‍होंने कहा कि 80 प्रतिशत ऐसी ट्रेनें उत्‍तर प्रदेश और बिहार के विभिन्‍न स्‍थानों के लिए चलाई जा रही हैं. उन्‍होंने बताया कि रेलवे ने लॉकडाउन के बाद अलग-अलग जगहों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्‍य लोगों को उनके गंतव्‍य स्‍थल तक पहुंचाने के लिए एक मई से ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू कर दी थी. ट्रेनों के विलंब से चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुल 3,840 ट्रेनों में से केवल 4 ट्रेनों ने गंतव्‍य स्‍थल तक पहुंचने में 72 घंटे से अधिक का समय लिया. उन्‍होंने कहा कि कुल चलाई जा रही ट्रेनों में से केवल 1.85 प्रतिशत के मार्ग में ही परिवर्तन किया गया. उन्होंने कहा कि विभिन्‍न राज्‍यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की मांग अब घटकर केवल 449 रह गई है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/36GC5h7

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

मई महीने में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 15 मई को सुबह करीब 11 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 आंकी गई थी. इसका केंद्र दिल्ली के पीतमपुरा में था. 10 मई को भी 3.4 तीव्रता का भूंकप आया था. अप्रैल के महीने में भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 12-13 अप्रैल को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 12 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी, जबकि 13 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. दोनों भूकंप के झटकों का केंद्र दिल्ली ही था. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dgxXa2

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद पार्टी से निष्कासित

पार्टि प्रीबूमि बेरसतु मलेशिया (पीपीबीएम) के कार्यकारी सचिव मोहम्मद सुहैमी याहया ने महातिर मोहम्मद एक पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने संसद में विपक्ष के साथ बैठकर पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें निष्कासित किया जा रहा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मुहिद्दीन यासीन की सरकार को समर्थन नहीं दिया. दरअसल 18 मई को एक दिवसीय संसद सत्र के दौरान महातिर मोहम्मद संसद में विपक्ष के साथ बैठे थे, पार्टी के मुताबिक ऐसा करके उन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है और उन्हें निष्कासित कर दिया गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सिर्फ महातिर ही नहीं बल्कि उनके समर्थकों को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. इसमें उनके बेटे मुखरिज महातिर, पूर्व में युवा एवं खेल मंत्री सैयद सद्दीक सैय्यद अब्दुल रहमान, पूर्व शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक और पूर्व उप-वित्त मंत्री अमीरुद्दीन हमजा शामिल हैं. गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में महातिर ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद मुहिद्दीन ने नेतृत्व वाली पीपीबीएम ने फिर पकातन हरपन गठबंधन को छोड़ दिया और 2018 में चुनाव हारन

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की सूचना दी. उन्होंने लिखा, '20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है. अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए. गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया.' अमित जोगी ने कहा वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूं. परम पिता परमेश्वरम उनकी आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे. उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में शनिवार को होगा. अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया. उन्हें फिर से कार्डियक अरेस्ट हुआ. डॉक्टरों ने 2 घंटे तक पूरी कोशिश की लेकिन उनकी जान बचाने में कामयाब नहीं हो सके. रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया कि 74 वर्षीय जोगी ने आज दोपहर बाद 3:30 बजे अंतिम सांस ली. उन्हें 9 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से लगातार उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. अलग छ

पैन पैसेफिक तैराकी चैंपियनशिप 2026 तक टली

पैन पैक चार्टर के चार देशों में से एक कनाडा अब भी इसकी मेजबानी करेगा. इन देशों में उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान शामिल हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 के एक साल के लिए स्थगित होने के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर काफी व्यस्त हो गया है, क्योंकि 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में 27 जुलाई से सात अगस्त के बीच राष्ट्रमंडल खेल होने हैं, जबकि विश्व तैराकी महासंघ (फिना) ने जापान के फुकुओका में 2021 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप को 2022 तक स्थगित कर दिया है. तैराकी कनाडा ने बयान में कहा कि इस दौरान तीसरी बड़ी चैंपियनशिप का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होता. तैराकी कनाडा के अध्यक्ष चेरिल गिब्सन ने कहा, ‘‘हम इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार थे लेकिन अगर व्यापक तौर पर देखा जाए तो पैन पैसेफिक चैंपियनशिप को चार साल के लिए स्थगित करने के फैसले से हर किसी को फायदा हो सकता है.’’ https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3deQUdf

OLA इलेक्ट्रिक ने एटरगो का अधिग्रहण किया, अगले साल करेगी इलेक्ट्रिक दोपहिया की पेशकश

ओला इलेक्ट्रिक ने एटरगो का अधिग्रहण किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालांकि कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2021 में भारत में अपना इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करना है। एटरगो के अधिग्रहण से ओईएम की इंजीनियरिंग और डिजाइन क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी। एटरगो ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक ‘एपस्कूटर’ का विकास किया है, जिसमे स्वैपेबल उच्च ऊर्जा घनत्व वाली बैटरी का इस्तेमाल होता है और 240 किलोमीटर तक की गति देता है। ओईएम के संस्थापक और अध्यक्ष भावेश अग्रवाल ने कहा कि मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक है, और कोविड-19 का प्रकोप कम होने के बाद वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन की मांग तेजी से बढ़ेगी। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2zzcdaW

फ्रांस से आए एयरबस के विशेषज्ञों ने शुरू की पाकिस्तान विमान हादसे की जांच

पाकिस्तान में हुए विमान हादसे की स्वतंत्र जांच के लिए फ्रांस के तोउलोउस शहर में स्थित एयरबस के कार्यालय से विशेषज्ञों का यह दल सोमवार को पाकिस्तान पहुंचा था। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक खबर के अनुसर दल ने जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का निरीक्षण किया, इसके अलावा उन्होंने हवाई यातायात नियंत्रण टावर और राडार नियंत्रण स्टेशन का भी निरीक्षण किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेषज्ञ उस स्थान का भी निरीक्षण करेंगे जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। माना जा रहा है कि यह दल अपने साथ विमान का ब्लैक बॉक्स ले जाएगा जिसमें विमान का डाटा रिकॉर्ड और कॉकपिट का वॉइस रिकार्डर होता है और इससे विमान हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद मिलती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 16 घंटे की जांच के बाद यह दल फ्रांस लौट जाएगा। इस बीच पाकिस्तान के उड्डयन अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दुर्घटना की प्रारंभिक जांच से जुड़े अपने निष्कर्षों को विशेषज्ञों के साथ साझा किया है। पाकिस्तानी जांच दल करीब तीन माह में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकता है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विमान दुर्घटना

मातृ, नवजात संबंधी सेवाओं के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल और किशोर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं देने के लिए कोविड-19 की जांच करवाने की आवश्यकता नहीं है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि जहां तक संभव हो जच्चा-बच्चा की देख-रेख साथ होनी चाहिए और कोविड-19 संबंधी स्थिति चाहे जो भी हो, प्रसव के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान करवाया जाना चाहिए। इसमें कहा गया कि मां को फेस मास्क पहनना होगा और बच्चे को स्तनपान करवाने से पहले हाथों की अच्छी तरह से सफाई करनी होगी। मंत्रालय ने बुधवार को ‘कोविड-19 महामारी के दौरान और बाद में प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य तथा पोषण सेवाओं (आरएमएनसीएएच+एन) संबंधी प्रावधानों पर मार्गदर्शक नोट’ जारी किया। इसमें कहा कि महिलाओं, बच्चों और किशोरों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएं चाहे उनकी कोविड-19 संबंधी स्थिति कुछ भी हो। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी स्थिति में उन्हें आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने से इनकार नहीं किया जाना चाहिए।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘आरएमएनसीएएच+एन सेवाओं के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य नहीं है। आईसीएमआर के जांच संबंधी दिशा-नि

चांडाल से लेकर महा धनवान तक बना देता है राहु

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में सभी नौ ग्रह महत्वपूर्ण होते हैं। इनमें स्वाभाविक रूप से कुछ ग्रह शुभ और कुछ को अशुभ माना जाता है। शनि, मंगल, राहु और केतु से लोग अक्सर डरते हैं। इन ग्रहों की महादशा, अंतरदशा या from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2Xb9wFd

रंग लाई योगी सरकार की कोशिश : श्रमिकों को रोजगार देने के लिए आगे आए यूपी के कई औद्योगिक समूह व उद्यमी

उत्तर प्रदेश सरकार ने गैर प्रदेशों से आए मजदूरों को प्रदेश में ही रोजगार देने के नियत से उनकी स्किल मैपिंग करा कर एक डाटाबेस तैयार किया है। यही डाटाबेस अब उत्तर प्रदेश सरकार के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। सरकार का प्रयास है की हर इंडस्ट्री में इन स्किल्ड मजदूरों को काम मिले उसका यह प्रयास सफल होता दिख रहा है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल, सीआईआई के बीच उत्तर प्रदेश सरकार आज 9 लाख से अधिक मजदूरों का एमओयू साइन करेगी। हर हाथ को काम देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और उसने उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए एक वृहद योजना बनाई है। इसका लाभ जहां मजदूरों को मिलेगा वहीं उत्तर प्रदेश को भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक संस्थानों का सर्वे और मैपिंग का काम शुरू करवा दिया है और हर औद्योगिक संस्थान में रोजगार पैदा करने के निर्देश दिये हैं । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि हर औद्योगिक इकाई में एक से लेकर 10 श्रमिकों के लिये जगह बनाया जाये । योगी ने अधिकारियों को सीधा निर्देश दिया कि औद्योगिक संस्थानों में तेजी से काम शुरू

सिर्फ 2 मिनट में मीटिंग निपटाते थे धोनी: पार्थिव

Image
नई दिल्ली (Parthiv Patel) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के पहले सीजन में चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ थे। वह उन दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि (Mahnendra Singh Dhoni) की टीम मीटिंग 2 मिनट से ज्यादा लंबी नहीं होती थीं। पार्थिव ने चेन्नै के लिए 13 मैचों में 302 रन बनाए थे। इस सीजन में चेन्नै की टीम फाइनल तक पहुंची थी और वहां उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पार्थिव ने इस दौरान कई अन्य टीमों के लिए खेला है लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि धोनी की टीम मीटिंग्स का पैटर्न अभी नहीं बदला होगा। पार्थिव ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, 'टीम मीटिंग दो मिनट की हुआ करती थीं. 2008 के फाइनल में धोनी की टीम मीटिंग 2 मिनट चलती थीं और मुझे पूरा यकीन है कि 2019 में भी ऐसा ही होता होगा। धोनी हमेशा से इस बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि उन्हें अपने खिलाड़ियों से क्या चाहिए।' पार्थिव 2010 तक चेन्नै की टीम का हिस्सा रहे। वह मानते हैं कि इस दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा। इसमें महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना भी शामिल है। पार्

मैक्सिको में कोरोना वायरस का कहर जारी

मैक्सिको भले ही ने अपनी बीमार अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए कदम उठा रहा हो, लेकिन वहां कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैक्सिको के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को कोरोना वायरस के 3,463 नए मामलों सामने आए, वहीं इससे 463 मौतों भी हो गई है। मैक्सिको में बुधवार तक कोरोना वायरस के कुल 78,023 मामले सामने आ चुके है और कुल 8,597 लोगों की मौत हुईं है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dfdhzk

दक्षिण कोरियाः केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में रिकॉर्ड कमी की

बैंक ऑफ़ कोरिया के बोर्ड ने सर्वसम्मति से अपनी नीतिगत दर को एक प्रतिशत के बिंदु से 0.5% तक कम करने के लिए मतदान किया। साथ ही बैंक ने 2020 के आर्थिक दृष्टिकोण को 0.2% की गिरावट के साथ डाउनग्रेड कर दिया। फरवरी में बैंक ने 2.1% की वृद्धि का अमुमत व्यक्त किया था। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dfdnqG

आत्मनिर्भर भारत पैकेज उद्यमियों व छोटे व्यवसायियों को नई ऊर्जा देगा: गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक संगठनों एवं प्रमुख उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श करें कि किस प्रकार इस पैकज का लघु उद्यमियों व व्यापारियों को लाभ मिल सके. शेखावत ने कहा कि नए भारत के निर्माण में सरकार द्वारा घोषित यह पैकेज मील का पत्थर साबित होगा. केन्द्रीय मंत्री ने गुरुवार को डीआरडीए हॉल में जिले के विभिन्न बैंको के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रमुख उद्यमियों, लघु उद्योग भारती, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मारवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ आत्मनिर्भर भारत पैकेज विशेष रूप से एमएसएमई लघु उद्यमियों से चर्चा की. बैठक में बैंकों के अधिकारियों ने क्रमवार इस संबंध में विवरण प्रस्तुत किया. उद्यमियों के साथ समन्वय स्थापित करें बैंक: शेखावत गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नए भारत की मुहिम शुरू की है. आपदा के इस समय में जो उद्यमी व्यापारी, ट्रेडर्स, एमएसएमई संकट के दौर से गुज़र रहे हैं. बैंक इन सभी के बीच समन्वय स्थापित कर सही तारतम्य के साथ काम करे, ताकि मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत प

प्रवासी मजदूरों के लिए भाजपा की ओर से भोजन पानी की विशेष व्यवस्था

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dnCF5G

महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है मिशन अनिवार्य

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3gx0ryf

महिलाओं को स्वच्छता के लिए दी जा रही है सैनेटरी नेपकिन

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3gyCnLB

गुजरात सरकार ने धनवंतरी रथ के नाम से एक अनोखी पहल शुरु की

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2M8tXg0

अब किसानों को सीधे खेतों पर मुहैया कराए जाएंगे बीज और खाद

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2M3vxQa

कोरोनावायरस: कैबिनेट सचिव ने सबसे अधिक प्रभावित 13 शहरों के अधिकारियों के साथ बैठक की

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कोविड-19 से प्रभावित 13 शहरों के नगर निगम आयुक्‍तों और जिला मजिस्‍ट्रेटों के साथ आज बैठक में स्थिति की समीक्षा की। इन 13 शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति बहुत खराब है और देश के लगभग 70 प्रतिशत संक्रमित लोग इन शहरों में हैं। इन शहरों में  मुंबई ,  चेन्‍नई ,  दिल्‍ली ,  अहमदाबाद ,  ठाणे ,  पुणे ,  हैदराबाद ,  कोलकाता ,  इंदौर ,  जयपुर ,  जोधपुर ,  चेंगलपट्टू  और  तिरूवल्‍लूर  शामिल हैं। बैठक के दौरान नगर निगमों द्वारा  कोविड-19 के मामलों से निपटने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा की गई। संबंधित राज्‍यों और केन्‍द्रशासित क्षेत्रों के मुख्‍य सचिवों ने भी समीक्षा बैठक में हिस्‍सा लिया। केन्‍द्र सरकार शहरों के लिए कोविड-19 के प्रबंधन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है। इनमें ज्‍यादा जोखिमों वाले कार्य और कोरोना वायरस से पुष्‍ट मामले, मृत्‍यु दर, दोगुना होने की दर और प्रति दस लाख जांच की दर के संकेतक शामिल किये गये हैं। केन्‍द्र ने जोर देकर कहा है कि कन्‍टेंमेंट क्षेत्रों को भौगोलिक दृष्टि से तय करते समय मामलों की संख्‍या, संपर्क और स्थिति को ध्‍

आरएसएस नागपुर में करीब पांच सौ बस्तियों में रोजाना भोजन सुनिश्चित कर रहा है

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3ccCMQq

मूक बधिर छात्र - छात्राओं द्वारा नाटक से लोगों को किया जा रहा है जागरुक

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZX4oGT

राजस्‍थान, पंजाब और एमपी आदि टिड्डी हमले से प्रभावित राज्‍यों में नियंत्रण अभियानों में तेजी लाई गई

वर्तमान में 200 टिड्डी सर्कल कार्यालय (एलसीओ) प्रभावित राज्यों के जिला प्रशासन और कृषि फील्‍ड मशीनरी के साथ तालमेल कायम करते हुए सर्वेक्षण और नियंत्रण कार्य कर रहे हैं। राज्य कृषि विभागों और स्थानीय प्रशासन के समन्वय के साथ टिड्डी नियंत्रण का कार्य जोरों पर हैं। अब तक राजस्थान के 21 जिलों, मध्य प्रदेश के 18 जिलों, पंजाब के एक जिले और गुजरात के 2 जिलों में टिड्डी नियंत्रण कार्य किया गया है। अनुसूचित रेगिस्तानी क्षेत्रों से परे टिड्डियों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाने के लिए, राजस्थान के अजमेर, चित्तौड़गढ़ और दौसा; मध्य प्रदेश के मंदसौर, उज्जैन और शिवपुरी तथा उत्तर प्रदेश के झांसी में अस्थायी नियंत्रण शिविर स्थापित किए गए हैं। अब तक (26.05.2020 तक), राजस्थान,पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन और राज्य कृषि विभाग के साथ समन्वय करते हुए एलसीओ द्वारा कुल 303 स्थानों के 47,308 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डियों पर  नियंत्रण पाने की कार्रवाइयां की गई हैं। टिड्डियों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाने के लिए कीटनाशकों के छिड़काव के लिए 89 दमकल गाडि़यों; 120 सर्वेक्षण वाहनों; छिड़काव करने

झारखंड में पुलिस के साथ मुठभेड में तीन नक्‍सली ढेर

ये नक्सली पीपल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया-पीएलएफआई के थे। गंभीर रूप से घायल एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले कल पीएलएफआई के क्षेत्रीय कमांडर सचित सिंह सहित दो नक्सलियों को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार कमांडर से इंसास हथियार बरामद हुए हैं। जलाडेगा और कोलेबिरा थाने के इंचार्ज ने सूचना मिलने पर छापे मारे और नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफल हुए। सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सलियों पर दो लाख रुपये का ईनाम था। इन पर विभिन्न थानों में शस्त्र कानून के तहत तथा अनेक आरोपों में लगभग 31 मामले दर्ज थे। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3gu34kp

आत्मनिर्भर भारत पैकेज उद्यमियों व छोटे व्यवसायियों को नई ऊर्जा देगा: गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक संगठनों एवं प्रमुख उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श करें कि किस प्रकार इस पैकज का लघु उद्यमियों व व्यापारियों को लाभ मिल सके. शेखावत ने कहा कि नए भारत के निर्माण में सरकार द्वारा घोषित यह पैकेज मील का पत्थर साबित होगा. केन्द्रीय मंत्री ने गुरुवार को डीआरडीए हॉल में जिले के विभिन्न बैंको के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रमुख उद्यमियों, लघु उद्योग भारती, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मारवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ आत्मनिर्भर भारत पैकेज विशेष रूप से एमएसएमई लघु उद्यमियों से चर्चा की. बैठक में बैंकों के अधिकारियों ने क्रमवार इस संबंध में विवरण प्रस्तुत किया. उद्यमियों के साथ समन्वय स्थापित करें बैंक: शेखावत गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नए भारत की मुहिम शुरू की है. आपदा के इस समय में जो उद्यमी व्यापारी, ट्रेडर्स, एमएसएमई संकट के दौर से गुज़र रहे हैं. बैंक इन सभी के बीच समन्वय स्थापित कर सही तारतम्य के साथ काम करे, ताकि मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत प

जम्‍मू कश्‍मीर: पुलवामा जिले में कार बम विस्‍फोट का एक बड़ा प्रयास विफल

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्‍मू कश्‍मीर में कार के जरिये विस्‍फोट करने के प्रयास को विफल कर दिया। पुलवामा जिले के राजपोरा में विस्‍फोटकों से भरी एक कार को बम निरोधक दस्‍ते की मदद से नष्‍ट कर दिया गया। सफेद रंग की इस कार को एक जांच चौकी पर जब रूकने का इशारा किया गया तो कार चालक इसे भगाकर ले जाने लगा। तभी सुरक्षा बलों ने इस पर कुछ गोलियां चलाई। बाद में यह वाहन कुछ दूरी पर खड़ा मिला जिसमें विस्‍फोटक भरे थे। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है। उन्‍होंने बताया कि पुलवामा पुलिस को कल खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक आतंकवादी विस्‍फोटकों से भरी कार को लेकर घूम रहा है। इस कार में लगभग 45 किलोग्राम विस्‍फोटक था।  थलसेना, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्‍त अभियान में इस कार को नष्‍ट कर दिया गया और एक बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3ewJLFr

असम में बाढ़ से हालात हुए और खराब

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने गोलपारा में पिछले 24 घंटों में नौ लोगों को बचाया है, जबकि 172.53 क्विंटल चावल,  दाल,  नमक और 804.42 लीटर सरसों का तेल और तिरपाल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरित किया गया है। ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट के निमाटीघाट पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ के पानी में 321 गाँव डूबे हुए हैं जबकि 2,678 हेक्टेयर फसल क्षेत्रों को नुकसान पहुँचा है। अधिकारियों के मुताबिक राज्य के पांच जिलों में 57 राहत शिविर और वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां 16,720 लोग शरण लिए हुए हैं। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बाढ़ राहत शिविरों में सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे कि सामाजिक दूरी, हाथ धोने और मास्क पहनने को जारी रखा जाए ताकि इस दौरान बीमारी का प्रसार न हो सके। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि राहत सामग्री वितरित करते समय कोई अनियमितता न हो और बाढ़ में अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों को 48 घंटे के भीतर अनुग्रह राशी का भुगतान किया जाए।  वहीं केंद्र सरकार ने राज्य आपदा

ग्रहों को मजबूत ही नहीं, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाते हैं क्रिस्टल

नई दिल्ली। इन दिनों कोरोना वायरस का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में चल रहा है। इस वायरस से बचाव के लिए अब तक कोई वैक्सीन या दवाई इजाद नहीं हो सकी है, ऐसे में सभी देश अपने-अपने नागरिकों को अपनी from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3dbS6xN

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोविड-19 पर जोधपुर में अधिकारियों के साथ की बैठक

Image
केंद्रीय मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोविड-19 की स्थिति के संबंध में विभागवार समीक्षा की और कहा कि महामारी के इस दौर में केंद्र सरकार ने समय रहते कदम उठाए. यही कारण रहा कि आज हम इसे नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल रहे. आपदा के इस समय में जिला प्रशासन के अधिकारियों, चिकित्सा से जुड़े सभी वॉरियर, पुलिस एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने पूरे मनोयोग से काम किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी हमें और सतर्कता के साथ काम करना होगा, क्योंकि हमारे सामने और चुनौतियां आने वाली हैं. आपदा के समय में समाज के लोगों ने ही समाज को संभालने का काम किया है. सामाजिक संस्थाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी जरूरतमंदों की सेवा में जुटे रहे. टिड्डियों की रोकथाम के लिए भी केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश गजेंद्र सिंह शेखावत ने चिंता जताई कि कोविड-19 के साथ ही पश्चिम बंगाल में भीषण तूफान ने तांडव मचाया है. ईरान और पाकिस्तान से आए टिड्डियों ने राजस्थान सहित अनेक राज्यों की परेशानी बढ़ा दी है. उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि टिड्डियों की रोकथाम

प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत पिछले दो महीनों में 9 करोड़ 60 लाख से अधिक किसानों को हुआ फायदा

इसके लिए 19 हजार करोड़ रुपये जारी किये गये। सरकार ने कहा है कि  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना  (पीएम-जीकेवाई) के अंतर्गत लगभग चार लाख 57 हजार मिट्रिक टन दालें  राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को भेजी गई हैं। इनमें से एक लाख 78 हजार मिट्रिक टन दालें तेरह करोड़ चालीस लाख लाभार्थियों को वितरित कर दी गई हैं। सरकार ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के अंतर्गत सभी कार्ड धारक लाभार्थियों को एक किलोग्राम प्रति माह की दर से तीन महीने के लिए मुफ्त दालें एक लाख सत्‍तर हजार लोगों के बीच वितरित की जाएंगी। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2BaIc1x

केन्‍द्र ने टिड्डियों के प्रकोप रोकने के लिए शुरू किया अभियान

पश्चिम और उत्‍तर-पश्चिम भारत के बडे़ हिस्‍से में टिड्डियों के प्रकोप के बीच कृषि और किसान कल्‍याण विभाग ने राजस्‍थान, पंजाब, गुजरात और मध्‍य प्रदेश में टिड्डी रोकथाम अभियान तेज़ कर दिया है। कल राजस्‍थान के बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और मध्‍य प्रदेश के सतना, ग्‍वालियर, सीधी, राजगढ़, बैतूल, देवास और अगर मालवा जिलों में टिड्डियों‍ के झुंड सक्रिय दिखे। प्रभावित राज्‍यों में जिला प्रशासन और कृषि निगरानी इकाइयों ने दो सौ क्षे‍त्रीय टिड्डी निरोधक कार्यालय खोले हैं। इन कार्यालयों में तालमेल के साथ सर्वेक्षण और नियंत्रण अभियान भी चलाया जा रहा है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2Ac2A1R

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍यों को आवश्‍यक दवाईयों की होम डिलिवरी करने का दिया सुझाव

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य, मातृ स्‍वास्‍थ्‍य और नवजात शिशु, बच्‍चों, किशोर-किशोरियों के स्‍वास्‍थ्‍य तथा पौष्टिक आहार की आपूर्ति को भी आवश्‍यक वस्‍तुओं से संबंधित सेवाओं में शामिल किया जाना चाहिए। इस संबंध में मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में इस बात पर जोर दिया गया है कि कोविड-19 के बावजूद महिलाओं, बच्‍चों और किशोर-किशोरियों के स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित महत्‍वपूर्ण सेवाओं को जारी रखा जाना चाहिए। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्‍वास्‍थ्‍य अभियान के तहत दी जाने वाली विटामिन-ए खुराक, ड‍ाइरिया नियंत्रण पखवाडा, राष्‍ट्रीय कृमि उन्‍मूलन दिवस, ए‍नीमिया के बारे में परामर्श जैसे अभियान स्‍थानीय स्थिति का ध्‍यान रखते हुए संचालित किए जाने चाहिए। इन अभियानों के लिए दवाओं आदि के वितरण की व्‍यवस्‍था वैकल्पिक प्रणाली के जरिए की जानी चाहिए। मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के सभी संदिग्‍ध और पॉजिटिव मामलों में संबंधित सेवाएं कोविड-19 सुविधा केन्‍द्रों में उपलब्‍ध करायी जानी चाहिए। मंत्रालय ने कहा है कि इन सेवाओं के लिए कोविड-19 का परीक्षण कराना अनिवार्य नहीं है और इस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने एन.डी.बी के संचालक मंडल की विशेष बैठक में लिया हिस्सा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने बुनियादी ढांचे के विकास के वित्तपोषण में एन.डी.बी के योगदान की सराहना की। वित्‍तमंत्री ने कहा कि इससे भारत सहित सभी सदस्य देशों के विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बैठक में एन.डी.बी. के ब्राजील के मार्कोस ट्रायजो को बैंक का नया अध्‍यक्ष चुना गया। वित्त मंत्री ने बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष के. वी. कामथ के 2014 में ब्रिक्स नेताओं के दृष्टिकोण को साकार करने सहित अन्‍य कार्यों में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कोविड​​-19 के समय में के.वी. कामथ द्वारा शुरू किये गये आपात ऋण कार्यक्रम का भी जिक्र किया। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2TIk1h5

सीबीएसई के कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपने वर्तमान स्‍थान से शेष परीक्षा दे सकेंगे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई द्वारा पहली जुलाई से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत दी है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान जो छात्र दूसरे राज्य या जिले में चले गए हैं, वे वहीं से इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को इन परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए अपने पिछले परीक्षा केंद्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए अपने जिले के पसंद के स्‍कूलों के बारे में सूचित करना होगा। इसके बाद, सीबीएसई स्कूलों के साथ समन्वय स्‍थापित करके छात्रों को नए परीक्षा केंद्र की जानकारी देगा। मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा है कि सरकार छात्रों के लिए हर संभव व्यवस्था करने के लिए लगातार काम कर रही है ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2X8fmr7

11 करोड 40 लाख लोगों के जुडने से विश्‍व का सबसे बडा ऐप बना आरोग्‍य सेतु

अनेक ट्वीट संदेशों में उन्‍होंने कहा कि सिर्फ चालीस दिनों में 11 करोड चालीस लाख लोग इससे जुडे हैं। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने बताया कि यह एप सरकार, उद्योग और नागरिकों के बीच तालमेल का शानदार उदाहरण है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस ओपन सोर्स एप का आई.ओ.एस. वर्जन अगले दो हफ्तों के भीतर जारी कर दिया जाएगा।  स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री ने कहा कि इस एप का उपयोग लगातार बढ रहा है और लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में दो करोड लोगों ने आरोग्‍य सेतु एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया और इसके जरिए कोविड-19 महामारी से संक्रमित 82 लोगों का पता चला। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि इस एप से देशभर में बड़ी तादाद में कोरोना के प्रकोप वाले तीन हजार हॉटस्‍पॉट की पहचान भी की जा सकी है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3d6STQQ

42 दशमलव चार-पांच प्रतिशत हुई कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर

पिछले 24 घंटे के दौरान तीन हजार 935 लोग ठीक हुए। इस दौरान छह हजार तीन सौ 87 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या एक लाख 51 हजार सात सौ 67 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 170 लोगों की मौत हो गई। कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्‍या चार हजार तीन सौ 37 तक पहुंच गई है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2M68WT6

लॉकडाउन से कम हुई कोविड-19 के संक्रमण और मृत्‍युदरः स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के अनुमानों के अनुसार लॉकडाउन लागू करने से कई मौतों और संक्रमणों को रोका जा सका है। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान देश में कोविड-19 से संबंधित विशेष बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है, टीकों संबंधी अनुसंधान को बढावा मिला है और आरोग्‍य सेतु के रूप में महामारी से पीडित लोगों के संपर्क में आए व्‍यक्तियों पर नजर रखने वाली प्रणाली सुदृढ हुई है। मंत्रालय ने कहा है कि केन्‍द्र सरकार राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड-19 की रोकथाम, इसका फैलाव रोकने और रोगियों का प्रबंधन के लिए कई कदम उठा रही है। मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के लिए आवश्‍यक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचा लॉकडाउन के दौरान सुदृढ हुआ है। देश में नौ सौ से अधिक कोविड अस्‍पताल बनाए गए हैं जिनमें एक लाख 58 हजार से अधिक आइसोलेशन बैड, बीस हजार से अधिक आई सी यू बैड और करीब 70 हजार ऑक्‍सीजन की सुविधा वाले बैड उपलब्‍ध हैं। केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को एक करोड 13 लाख एन-95 मास्‍क और करीब 90 लाख पर्सनल प्रोटक्‍शन एक्‍विपमेंट-पी पी ई उपलब्‍ध कराए हैं। स्‍वास्‍थ्

मुसाफिरों के लिये प्लेटफॉर्म पर बनाये गये हैं मेडिकल डेस्क

मुसाफिरों के लिये प्लेटफॉर्म पर बनाये गये हैं मेडिकल डेस्क https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2TGfE6k

केंद्र सरकार के पैकेज से साड़ी व्यवसायियों में जागी उम्मीद

 केंद्र सरकार के पैकेज से साड़ी व्यवसायियों में जागी उम्मीद https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2zASJma

प्रवासी मजदूरों को गाजियाबाद के विभिन्न बारात घरों में ठहराया जाता है

प्रवासी मजदूरों को गाजियाबाद के विभिन्न बारात घरों में ठहराया जाता है https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZFPjci

लॉकडाउन में पुलिस ने जनता के बीच एक नई ईमेज बनाई

लॉकडाउन में पुलिस ने जनता के बीच एक नई ईमेज बनाई https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2B2Ek2l

केन्द्रीय मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की समीक्षा की

डीआरडीए सभागार में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में कोविड-19 के तहत कार्य कर रहे सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जोधपुर सांसद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कोविड-19 की जोधपुर में स्थिति के संबंध में विभागवार समीक्षा की और कहा कि महामारी के इस समय में केन्द्र सरकार ने समय रहते कदम उठाए। इस बीमारी को लेकर जो तेयारी की और हम इस बीमारी से जागरूकता के साथ लड़े। यही कारण रहा कि हम आज इस बीमारी को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल रहे हैं। आपदा के इस समय में जिला प्रशासन के अधिकारियों, चिकित्सा से जुड़े सभी वॉरियर, पुलिस एवम् सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने पूरे मनोयोग से काम किया है। मंत्री शेखावत ने कहा कि अभी हमे  और सतर्कता के साथ काम करना होगा क्योंकि हमारे सामने और चुनौती आने वाली है। आपदा के समय में समाज के लोगों ने ही समाज को संभालने का काम किया है। सामाजिक संस्थाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं एवम् सामाजिक कार्यकर्ता भी जरूरत मंद लोगों की सेवा में जुटे रहे। टिड्डी की रोकथाम को लेकर भी कदम उठाए: मंत्री शेखावत ने चिंता जताई कि को

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लडाई को कमजोर कर रही है कांग्रेसः रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने  नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में  आरोप लगाया कि राहुल गांधी झूठ फैलाकर राष्ट्र को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने पहले कहा था कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं है। लेकिन इसके विपरीत पंजाब और राजस्थान में लॉकडाउन लगाया गया। महाराष्ट्र ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अत्यधिक सक्रिय रहे हैं और वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर झूठा आरोप भी लगाया था कि श्रमिक विशेष रेलगाडि़यों में मजदूरों से किराया वसूला जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने कई बार स्‍पष्‍ट किया है कि मजदूरों से कोई किराया नहीं लिया जा रहा। रेल मंत्रालय 85 प्रतिशत और राज्‍य 15 प्रतिशत किराए का भुगतान कर रहे हैं। साथ ही कहा कि कोरोना वायरस से अन्‍य विकसित देशों की तुलना में भारत में कम लोगों की मृत्‍यु हुई हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2Xy2kSB

Nirjala Ekadashi 2020: निर्जला एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये काम

नई दिल्ली। साल की सबसे बड़ी एकादशी निर्जला एकादशी 2 जून 2020, मंगलवार को आ रही है, हिंदू धर्म शास्त्रों में एकादशी व्रत को व्रतराज कहा गया है, एकादशी के विषय में शास्त्र कहते हैं, न विवेकसमो बंधुर्नैकादश्या: परं व्रतं, यानी from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3c5fuf6

देश में कोरोना वायरस मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर साढ़े 41 प्रतिशत से अधिक हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर तीन दशमलव तीन शून्य प्रतिशत से घट कर दो दशमलव आठ सात प्रतिशत रह गई है, जो विश्व में सबसे कम है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और कंटेनमेंट के लिए सरकार के उपायों के कारण भारत में एक लाख की जनसंख्या में दस दशमलव सात लोग ही संक्रमित हुए। इसकी तुलना में विश्व में एक लाख की आबादी पर उनहत्तर दशमलव नौ लोग संक्रमित हुए। उन्होने बताया कि एक लाख की आबादी पर विश्व में चार दशमलव पांच लोगों की मृत्यु हो रही है जबकि भारत में एक लाख की आबादी पर केवल शून्य दशमलव तीन लोगों की ही मृत्यु हो रही है, जो विश्व में सबसे कम है।  उन्होने लोगों से हाथ धोने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनना चाहिए। अधिकारी ने बताया कि कोविड- 19 को फैलने से रोकने के लिए बचाव और नियंत्रण के उपायों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कोविड-19 से बुजुर्गों की मृत्यु दर लगभग 50 प्रतिशत जबकि अऩ्य बीमारियों से भी जूझ रहे संक्रमित लोगों में मृत्यु दर 73 प्रतिशत है। भारतीय आय

कोविड-19 ग्राउंड ज़ीरो रिपोर्ट: खेत में बने मचान पर क्वारंटीन हुए दो भाई, खेती का भी कर रहे हैं काम

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2X1ax2F

दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पंचकूला में खुले सैलून और स्पा

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2Ac6gQS

मेडिसिन बैंक के माध्यम से ग़रीबों को मुफ़्त में मिल रही है दवा

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2TDrLRu

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए खेती के काम में जुटे किसान

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2LZmI9R

विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए जेट एयरवेज ने दो बोइंग विमानों की पेशकश की

नकदी संकट के चलते एक साल से अधिक समय से अपनी सेवाओं को निलंबित कर चुकी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को भारत लाने के लिए अपने दो बोइंग विमानों की पेशकश की है। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय को लिखे एक पत्र में यह पेशकश की गयी है। विमानन कंपनी इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और इसके मामलों का प्रबंधन दिवालिया समाधान पेशेवर आशीष छावछरिया कर रहे हैं। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) लागू कर रहा है। छावछरिया ने दो विमानों की पेशकश के अलावा इन उड़ानों के लिए धन की आवश्यकता का भी उल्लेख किया है। उन्होने 20 मई को कॉरपोरेट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास को लिखे एक पत्र में कहा कि वंदे भारत मिशन के लिए दो बोइंग 777-300 ईआर का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘आपकी इच्छानुसार, मैंने यह मूल्यांकन किया है कि जेट एयरवेज अपने बोइंग 777-300 ईआर विमान बेड़े के जरिए विभिन्न देशों में (कोविड-19 महामारी के कारण) फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार (वंदे भारत मिशन के तहत) की सहायता कर सकता है।’’ पत्र में लिखा

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

दो सप्ताह से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे महान ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एवं हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को निधन हो गया। देश के महानतम एथलीटों में से एक बलबीर सीनियर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा चुने गए आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 महानतम ओलंपियनों में शामिल थे। उनके बेटे कनाडा में हैं और वह यहां अपनी बेटी सुशबीर और नाती कबीर सिंह भोमिया के साथ रहते थे । राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, पद्म श्री और भारत के महान खिलाड़ियों में से एक, उनकी विरासत भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करना जारी रखेगी। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनायें। ’’ मोदी ने कहा कि बलबीर सीनियर ने हाकी खिलाड़ी ही नहीं बल्कि मेंटोर के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनायी। मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘पद्म श्री बलबीर सिंह सीनियर को उनके यादगार खेल प्रदर्शन के लिये याद रखा जायेगा। उन्होंने देश को गौरवान्वित किया और काफी सफलतायें अर्जित कीं। इसमें कोई शक नहीं कि वह ब