Posts

Showing posts from September, 2020

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस- क्या हो सकती है संभावित एकादश

Image
अबू धाबी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों ने अच्छे मैच खेले हैं लेकिन नतीजे उनके पक्ष में नहीं आए। किंग्स इलेवन पंजाब को दो करीबी मुकाबले गंवाने पड़े। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 'शॉर्ट रन विवाद' के बाद उसे सुपर ओवर में हार मिली तो राजस्थान रॉयल्स से 224 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद उसने मैच गंवाया। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सुपर ओवर में मैच हारा। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब पांचवें और मुंबई छठे स्थान पर है। दोनों टीमों ने 3 में से दो मैच गंवाए हैं। हालांकि बेहतर रनरेट के आधार पर अभी पंजाब ऊपर है। देखते हैं टीमें अबू धाबी में होने वाले मुकाबले में किस टीम के साथ उतर सकती हैं। मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जेम्स नी

CSK के इस खिलाड़ी ने तोड़ा बायो बबल, मिली 'सजा': रिपोर्टस

Image
दुबई के तेज गेंदबाज यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान बायो-बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। इसके बाद उन्हें छह दिन क्वॉरनटीन में बिताने पड़े। अब वह दोबारा टीम के साथ प्रैक्टिस में जुट गए हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक आसिफ के कमरे की चाभी खो गई और उसकी जगह पर दूसरी चाभी लेने होटल के रिसेप्शन पर चले गए। यह बाबो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन है क्योंकि रिसेप्शन टीम के लिए तय बबल के अंदर नहीं आता। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक टीमों को इस नियम उल्लंघन की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। पहली बार नियम का तोड़ने पर छह दिन के लिए बिना पेमेंट के दोबारा क्वॉरनटीन में रहना पड़ेगा। दूसरी बार ऐसा करने पर दोगुना दिनों के लिए क्वॉरनटीन और इसके बाद एक मैच का सस्पेंशन शामिल है। अगर खिलाड़ी तीसरी बार ऐसा करता है तो उसे टूर्नमेंट से हटा दिया जाएगा और इसके बदले टीम को रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा। अखबार ने आईपीएल के एक सूत्र के हवाले से बताया, 'यह एक अनजाने में की गई गलती थी लेकिन नियमों का पालन तो करना ही होगा। वह छह दिन के लिए क्वॉरनटीन में गए और अब उन्होंने टीम के साथ प्रैक्टिस श

IPL 2020: रॉबिन उथप्पा ने गलती से गेंद पर लगाया स्लाइवा, वीडियो हुआ वायरल

Image
दुबई IPL 2020 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मुकाबले में रॉबिन उथप्पा () को गेंद पर स्लाइवा लगाते हुए देखा गया। तब कोलकाता की बल्लेबाजी का तीसरा ओवर चल रहा था। कोरोना वायरस के खिलाफ ऐहतियाती कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट गेंद पर स्लाइवा के इस्तेमाल को बैन किया हुआ है। हालांकि गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए खिलाड़ी गेंद पर पसीना इस्तेमाल कर सकते हैं। यह घटना पारी के तीसरे ओवर में हुई जब उथप्पा ने सुनील नरेन (Sunil Narine) का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। इसके बाद गेंद को वापस फेंकते हुए उन्होंने गलती से उस पर स्लाइवा लगा दिया। टीम को गेंद पर स्लाइवा लगाने की पारी में दो चेतावनियां दी जा सकती हैं और लगातार ऐसा करने पर पांच रन की पैनल्टी भी लगाई जा सकती है। मैच का हाल मैच की बात करें तो लगातार दो मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विेकेट पर 174 रन बनाए इसके जवाब में र

IPL 2020: हार के बाद निराश स्मिथ, बोले खिलाड़ी इसे शारजाह समझ रहे थे

Image
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स () को बुधवार को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स () के हाथों का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने छह विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया और जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। मैच के बाद जब रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ () से पूछा गया कि क्या पहले बल्लेबाजी चुनना बेहतर फैसला रहता तो स्मिथ ने कहा, 'यह किसी भी तरफ जा सकता है। हमने शुरुआत में कई विकेट खोए।' स्मिथ ने कहा कि हमारे कुछ बल्लेबाज शायद सोच रहे थे कि वे अब भी शारजाह में खेल रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले दोनों मैच शारजाह में ही खेले थे जो दुबई के मुकाबले छोटा मैदान है। इसके अलावा उसकी पिच भी बल्लेबाजी के लिए आसान है और उस पर आसानी से बड़े शॉट्स खेले जा सकते हैं। | | स्मिथ ने दोनों मैदानों की तुलना करते हुए कहा, 'सीधा मैदान बहुत बड़ा है। हमने बहुत ज्यादा गेंदें उस दिशा में जाती नहीं देखीं।' स्मिथ ने माना कि उनक

स्वदेशी बूस्टर से युक्त ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ जी सतीश रेड्डी ने सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि ये उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता को बल देगी.ब्रह्मोस मिसाइल डीआरडीओ की PJ-10 परियोजना का हिस्सा है जिसके तहत मिसाइल को स्वदेशी बूस्टर के साथ लॉन्च किया गया.मिसाइल को ओडिशा से लॉन्च किया गया. ये मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का दूसरा परीक्षण है, जिसमें स्वदेशी एयरफ्रेम और बूस्टर लगा है. ब्रह्मोस एक रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल है जिसे सबमरीन, शिप, फाइटर जेट या ज़मीन से लॉन्च किया जा सकता है. इस मिसाइल को डीआरडीओ और रूस की एनपीओएम संस्था ने मिलकर बनाया है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3ju1yja

IPL 2020: कोलकाता ने राजस्थान को 37 रन से हराया, टॉम करन की फिफ्टी बेकार

Image
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मुकाबले में (KKR) ने के खिलाफ (RR) 37 रनों की धांसू जीत दर्ज की। मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सके। यह केकेआर की दूसरी जीत है, जबकि राजस्थान को टूर्नमेंट में पहली हार मिली है। राजस्थान के लिए टॉम करन ने महज 36 गेंदों में नाबाद 54 रन जरूर बनाए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। कप्तान स्टीव स्मिथ नहीं कर सके कमाल बड़े मैदान पर 175 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके पहला झटका मिलियन बेबी पैट कमिंस ने दिया। कमिंस ने कप्तान स्टीव स्मिथ (3) को अपने कप्तान के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया। 12 रन के अंदर 4 बल्लेबाज आउट, मावी और नागरकोटी छाए बेजोड़ फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन से बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन शिवम मावी ने महज 8 रन पर सुनील नरेन के हाथों कैच कराकर राजस्थान के फैंस का सपना तोड़ दिया। इसके बाद शिवम ने जोस बटलर (16 गेंद, 21 रन) को आउट कर बड़ा झटका दिया। इसके बाद कमलेश नागरकोटी ने रॉबिन उथप्पा (2) और रियान

देखें, केकेआर का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे शाहरुख खान, बेटे आर्यन वाइफ गौरी भी साथ

Image
बहुत कम ऐसे मौके होते हैं, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच खेल रहा होता है और टीम के को-ओनर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टेडियम नहीं पहुंचते। आज जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर टीम मैदान पर उतरी तो उसे चीयर करने के लिए किंग खान दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे। उनके साथ वाइफ गौरी (Gauri Khan) और बेटा आर्यन (Aryan Khan) भी साथ थे। उन्हें कैमरे पर देखते हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करने लगे। कुछ ने तो उनके लुक्स को लेकर भी कॉमेंट किया है। RR vs KKR IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई में खेला गया। इस मैच को देखने के लिए केकेआर के को-ओनर और बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ उनकी फैमिली थी। बहुत कम ऐसे मौके होते हैं, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच खेल रहा होता है और टीम के को-ओनर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टेडियम नहीं पहुंचते। आज जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर टीम मैदान पर उतरी तो उसे चीयर करने के लिए किंग खान दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेड

IPL 2020: सैमसन का कैच देख सचिन को याद आया 28 साल पुराना 'दर्द'

Image
दुबई महान बल्लेबाज को संजू सैमसन की फील्डिंग की तारीफ की है। सैमसन का कैच देखकर सचिन को अपने पुराने दिन याद आ गया। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दुबई में सैमसन ने डीप में शानदार कैच पकड़ा और जमीन से टकरा गए। यह पैट कमिंस के विकेट था। सैमसन ने डीप स्क्वेअर लेग पर जंप लगाई और शानदार कैच लपका। हालांकि सैमसन पोजीशन बरकरार नहीं रख पाए और जमीन पर गिर गए। इसके बाद फिजियो दौड़कर मैदान पर गए और सैमसन की जांच की। हालांकि सैमसन बिलकुल ठीक-ठाक थे। सैमसन के इस कैच को देखकर सचिन को अपने खेल के शुरुआती दिन याद आ गए। 1992 के वर्ल्ड कप में सचिन ने भीऐ सा कैच किया था। सचिन ने याद किया कि 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में सचिन ने बाउंड्री पर कैच किया। तेंडुलकर ने मनोज प्रभाकर की गेंद पर फिल सिमंस का कैच किया था। वेस्टइंडीज ने इस मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। सचिन ने ट्वीट किया, 'संजू सैमसन का शानदार कैच। मैं जानता हूं कि जब इस तरह आपका सिर जमीन पर लगता है तो कितना दर्द होता है। मुझे भी 1992 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा ही महसूस हुआ था जब मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ

हाथरस की वीभत्स घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश

मंगलवार की देर रात उस बेटी को अंतिम विदाई दी गई जो महज़ 19 की उम्र में ज़िन्दगी और मौत से 15 दिनों तक लगातार जंग करते हुए हार गई।  पुलिस ने परिवार द्वारा की गई मांग पर 4 आरोपियों के ख़िलाफ़ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है इस जघन्य अपराध को लेकर गांव वालों में आक्रोश है..परिवार न्याया की गुहार लगा रहा है। प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।  घटना से संबंधित जांच को तेज़ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय एक विशेष जांच समिति का का गठन किया है। प्रदेश के गृह सचिव की अध्यक्षता में डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम 7 दिन के भीतर घटना की रिपोर्ट सौपेंगे। उ.प्र. मुख्यमंत्री ने सख़्त रूख अख़्तियार करते हुए न्याय प्रक्रिया तेज़ करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।   वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी इस घटना को लेकर संजीदा हैं उन्होंने भी मुख्यमंत्री योगी से बात कर सभ्य समाज और इंसानियत के दुश्मन दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त सजा दिलवाने की इच्छा ज़ाहिर की।  उ.प्र.सरकार की त्वरित कार्रवाई का कई महिला संगठनों ने स्वागत किया है अलीगढ़ जेएन

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपी सीबीआई की विशेष अदालत से बरी

सीबीआई की विशेष अदालत ने छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में राम जन्म भूमि/ बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में बुधवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया। विशेष अदालत के न्यायाधीश एस.के. यादव ने फैसला सुनाते हुए कहा कि  विवादित ढांचे के विध्वंस की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी। यह एक आकस्मिक घटना थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिले, बल्कि आरोपियों ने उन्मादी भीड़ को रोकने की कोशिश की थी।  अदालत का फैसला - 1- विध्वंस की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी 2- यह एक आकस्मिक घटना थी 3- आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत नहीं  4- आरोपियों ने उन्मादी भीड़ को रोकने की कोशिश की थी विशेष सीबीआई अदालत  ने 16 सितंबर को इस मामले के सभी 32 आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में मौजूद रहने को कहा था। हालांकि वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और सतीश प्रधान अलग—अलग कारणों से न्यायालय में हाजिर नहीं

यूएई में ही होगा महिला आईपीएल 2020, ऐसा होगा शेड्यूल

Image
नई दिल्ली महिला क्रिकेट का ‘मिनी आईपीएल’ कही जा रही चैलेंजर सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में चार से नौ नवंबर के बीच खेली जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग के एक आला अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में महिला क्रिकेट पूरी तरह से रूक गया है जिसकी काफी आलोचना की जा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली हालांकि बार बार कहते आए हैं कि तीन टीमों का एक टूर्नमेंट होगा जिसकी पुष्टि यूएई में एक सीनियर अधिकारी ने की। आईपीएल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘टूर्नमेंट की तारीख तय हो गई है। यह चार से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा। तीन टीमों ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे। कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘फाइनल नौ नवंबर को होगा क्योंकि हम पुरुषों के फाइनल के दिन इसका आयोजन नहीं करना चाहते थे।’ बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ही पूर्व स्पिनर नीतू डेविड की अध्यक्षता में महिला क्रिकेट के लिए नयी चयन समिति की घोषणा की जो अब ए तीन टीमें चुनेगी। समझा जाता है कि टीमें अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यूएई जाकर छह दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पूरा

69 साल के राजप्पन ने नदियों को साफ करने का बीड़ा उठाया

दिल में अगर ख्वाहिश हो तो मुश्किलें भी कामयाबी का सबब बन सकती है। और राजप्पन की कहानी कुछ यहीं बयां करती है। ऐसे में जब दुनिया के तमाम हिस्सों में बिखरा सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरा 21वीं सदी का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है.. पानी में रहने वाले जीवों का भी सांस लेना दूभर हो गया है, ईश्वर का अपना घर कहे जाने वाले केरल के 69 साल के राजप्पन ने नदियों को साफ करने का बीड़ा उठाया है। कोट्टायम के रहने वाले राजप्पन एक नाव किराए पर लेकर रोज़ वेंबनाड झील से प्लास्टिक का कचरा साफ करते हैं। राजप्पन को बचपन में ही पोलियो हो गया था, लेकिन पैरों की बेबसी भी उन्हें उनके इरादों को पूरा करने से नहीं रोक पाई। कई सालों से लोग उन्हें एक छोटी सी नाव में झील में से प्लास्टिक कचरा साफ करते हुए देख रहे हैं और कुछ उनसे प्रेरणा भी लेते हैं। राजप्पन झील से प्लास्टिक बोतलों को उठाते हैं और फिर उन्हें एक थैले में भरकर एक स्थानीय एजेंसी को दे देते हैं। अपने आस पास हम ऐसी कितनी ही समस्याओं को करीब से देखते हैं और देखकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन राजप्पन जैसे लोग हमारे अंदर वो जज़्बा जगाते है कि ये धरती हमारी अपनी है...

डि विलियर्स को कोहली को क्यों कहते हैं 'बिस्किट' और कहां हुई थी पहली मुलाकात

Image
दुबई भारतीय टीम के कप्तान () और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान (Ab De Villiers) बहुत ही क्लोज फ्रेंड माने जाते हैं। कई मामलों में दोनों न केवल एक-दूसरे की खुलकर सपॉर्ट करते हैं, बल्कि अक्सर कैमरे पर तारीफ भी किया करते हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि डि विलियर्स को कोहली प्यार से बिस्किट बुलाते हैं। अब विराट कोहली ने इस बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम में अपने साथी डि विलियर्स को क्यों बिस्किट कहते हैं। कोहली बताया कि उन्होंने यह शब्द को साउथ अफ्रीकन स्लैंग से चुना है। दरअसल, जिसे आप पसंद करते हैं या जो आपको पसंद करता है उसे प्यार से बिस्किट या बिस्कुट कहकर संबोधित करते हैं। इसके पीछे का लॉजिक है कि सभी को बिस्किट पसंद है। यह दोनों दिग्गज कहां मिले? इस बारे में विराट ने राज खोलते हुए बताया कि एक स्टेडियम का टनेल था, जिसमें हम गुजरते थे। वह अभ्यास करके लौट रहे थे, जबकि हम अभी पहुंचे ही थे। मैंने उनसे कहा कि RCB में साथ खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं। उन्होंने मुझसे जवाब में कहा- मैं भी। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और डि विलियर्स 2011 से ब

RR vs KKR LIVE: राजस्थान और कोलकाता में जंग, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर

Image
दुबई दो साल के बैन से पहले साल 2015 में वह आखिरी बार था जब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सीजन के अपने तीन मैच जीते थे। इस साल टीम अपने शुरुआती दो मैच जीत चुकी है। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रेकॉर्ड रनचेज भी शामिल था। टीम जबरदस्त फॉर्म में है। अब उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है। राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर बोलिंग का फैसला किया। Scorecard देखें- केकेआर को तीसरा झटका, गिल आउट कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है। ऑर्चर की गेंद पर गिल आउट हुए। उनका कैच ऑर्चर ने ही पकड़ा। गिल क्रीज पर सेट हो चुके थे। केकेआर के लिए बड़ा झटका लगा है। गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल तेवतिया ने नीतीश राणा को किया आउट राहुल तेवतिया ने नीतीश राणा को कैच आउट किया। उन्होंने धीमी गति से बॉल डाली और नीतीश राणा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर पूरी तरह से बीट हुए। बॉल ज्यादा ऊपर टंग गई और सीधे खिलाड़ी के हाथों में जा गिरी। उनके आउट होने के बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर आए। टीम के 50 रन पूरे केकेआर के 50 रन पूरे हो गए हैं। शुभमन गिल और नीतीश राणा दोनों अभी क्रीज पर डटे हुए हैं। गिल अपने अर्

IPL LIVE: राजस्थान vs कोलकाता @दुबई, देखें लाइव स्कोरकार्ड

दो साल के बैन से पहले साल 2015 में वह आखिरी बार था जब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सीजन के अपने तीन मैच जीते थे। इस साल टीम अपने शुरुआती दो मैच जीत चुकी है। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रेकॉर्ड रनचेज भी शामिल था। टीम जबरदस्त फॉर्म में है। अब उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है। from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/34eKXcK

केएल राहुल पर कैसे लगाई जाए लगाम? मुंबई के कोच शेन बांड का ऐसा धांसू प्लान

Image
अबु धाबी (MI) के गेंदबाजी कोच शेन बांड () ने बुधवार को कहा कि अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में उनकी टीम के निशाने पर (KXIP) के कप्तान लोकेश राहुल () होंगे। राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनमें मैदान के चारों ओर रन जुटाने की काबिलियत है। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अग्रवाल का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है, जिन्होंने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक की बदौलत क्रमश: 222 और 221 रन बना लिए हैं। बांड ने गुरुवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को रोकने की अहमियत समझते हैं और उन्होंने कहा कि शुरू में विकेट चटकाना गत चैम्पियन टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘लोकेश राहुल ने पिछले कुछ मैचों में हमारे खिलाफ रन बनाए हैं और वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम दोपहर को गेंदबाजों की बैठक कर रहे हैं, जिसमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी योजना पर बात करेंगे। लोकेश राहुल बेहतरीन खिलाड़ी है जो मैदान के चारों तरफ रन बनाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम यह भी जानते हैं कि व

IPL 2020: पिछली हार को भुलाकर नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेंगे मुंबई और पंजाब

Image
अबू धाबी पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद हार का सामना करने वाली () और () की टीमें गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में छोटी-छोटी गलतियों से बचकर लय हासिल करने की कोशिश करेंगी। किंग्स इलेवन (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रविवार को खेले गए मैच में 224 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वह इसका बचाव नहीं कर पाया जो टीम के लिए गहरा झटका है। दूसरी तरफ मुंबई ने कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की लाजवाब पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 202 रन के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन आखिर में सुपर ओवर में उसे दो अंक गंवाने पड़े। छोटी-छोटी गलतियां पड़ीं भारी मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने अपना पहला मैच गंवाया था लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को हराकर उसने शानदार वापसी की थी। आरसीबी के खिलाफ हालांकि छोटी-छोटी गलतियां उसे भारी पड़ गईं थीं। लगभग यही स्थिति किंग्स इलेवन (KXIP) की भी है जिसने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से पहला मैच गंवाने के बाद RCB के खिलाफ अपना खाता खोला लेकिन रॉयल्स (Raja

IPL 2020: RR और KKR में मुकाबला- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Image
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मुकाबला होगा। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल 2020 में दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक मुकाबला जीता है और एक मैच हारा है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं। rr-kkr संजू सैमसन सैमसन ने इस आईपीएल में खेले दोनों मैचों में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 215 के करीब है। संजू सैमसन क्लासिक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हर्षा भोगले ने अपनी कॉमेंट्री में कहा, 'संजू सैमसन बल्लेबाज हैं या कलाकार।' आक्रामक बल्लेबाजी और वह भी क्रिकेटीय शॉट्स के साथ यह संजू की बल्लेबाजी की खूबसूरती है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रमश: 74 और 85 रनों की पारियां खेली हैं। राजस्थान की जीत में केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अहम भूमिका निभाई है। फोटो

IPL 2020: जोशीले राजस्थान का सामना मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स से, कौन मारेगा बाजी

Image
दुबई दो साल के बैन से पहले साल 2015 में वह आखिरी बार था जब ने सीजन के अपने तीन मैच जीते थे। इस साल टीम अपने शुरुआती दो मैच जीत चुकी है। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रेकॉर्ड रनचेज भी शामिल था। राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच शारजाह में खेले। इस बिग स्कोरिंग मैदान पर पहले उसने 216 रन बनाए और फिर 226। इस बार मैच दुबई में है। यह बड़ा मैदान है और विकेट भी बल्लेबाजी के लिए शारजाह के मुकाबले आसान नहीं। यहां गेंद रुककर आती है और बड़े शॉट्स लगाना उतना आसान नहीं होता। पलड़ा बराबर अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं। दोनों ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। हालांकि हालिया फॉर्म की बात करें तो केकेआर आगे नजर आता है। बीते पांच मुकाबलों में से चार कोलकाता ने जीते हैं। 2015 में राजस्थान ने एक मैच जीता था। वहीं दूसरा मैच पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद टीम पर दो साल का बैन लग गया। 2018 में तीनों मुकाबले कोलकाता ने जीते वहीं 2019 में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता। रॉयल्स की गेंदबाजी पर सवाल रॉयल्स की बल्लेबाजी ने तो उसे दोनों मैच जितवाए हैं लेकिन उसकी

बांग्लादेश में भारत द्वारा वित्त पोषित विकास परियोजनाओं की होगी निगरानी

दोनों देशों के बीच संयुक्त परामर्श आयोग की 6ठी बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश मंत्री डा. के अब्दुल मोमेन ने संयुक्त रुप से इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में भारत ने बांग्लादेश को भरोसा दिया कि वह बांग्लादेश के निवेश के प्रस्ताव पर तेज़ी से काम करेगा। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत अपने निवेशकों को बांग्लादेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। दोनों पक्षों के बीच रक्षा सहयोग पर संतोष व्यक्त करते हुए बयान में वार्षिक रक्षा वार्ता की अगली बैठक को नवंबर में आयोजित किए जाने के प्रस्ताव का स्वागत किया गया। बांग्लादेश ने डिफेंस लाइन ऑफ क्रेडिट के जल्द क्रियान्वन की भी अपील की। विभिन्न श्रेणियों में मुसाफिरों की यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में दोनों देशों ने एयर ट्रैवल बबल फ्लाइट्स को शुरू करने पर भी सहमति जताई। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने बैठक में भारत में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों, छात्रों और व्यापारियों समेत बांग्लादेशी नागरिकों को वीज़ा देने की प्रक्रिया फिर से शुरू करने की भी अपील की। कोविड-19 वैक्स

निर्वाचन आयोग आज बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेगा

इन जिलों में सारण, सीवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर शामिल है। निर्वाचन आयोग के अधिकारी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए बिहार के तीन दिन के दौरे पर हैं। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के साथ निर्वाचन आयुक्‍त सुशील चन्‍द्र और राजीव कुमार भी राज्‍य के दौरे पर हैं। बिहार ऐसा पहला राज्‍य है जहां कोविड-19 महामारी के बीच विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग कल गया जाएगा, जहां 12 जिलों के जिला मजिस्‍ट्रेटो और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इन जिलों में औरंगाबाद, कैमूर और रोहताश शामिल है। दिल्‍ली वापसी से पहले निर्वाचन आयोग बिहार के मुख्‍य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ समीक्षा बैठक करेगा। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2S7XwBg

केन्द्र ने औद्योगिक क्षेत्रों में कोविड से बचाव के लिए सुरक्षित कार्यस्थल के दिशानिर्देश जारी किए

इस मौके पर डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि ये दिशा-निर्देश सराहनीय हैं और समय से जारी किये गये हैं तथा इससे औद्योगिक कामगारों की देखभाल में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि ये निर्देश कामगारों और श्रमिकों के लिए व्‍यापक योजनागत निर्देश के रूप में काम करेंगे और इससे कार्य स्‍थल पर कोविड के जोखिम स्‍तर का पता लगाने में मदद मिलेगी और वे अपने परिसर में कोविड नियंत्रण के उपाय कर सकेंगे। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि इन दिशा-निर्देशों में सभी महत्‍वपूर्ण उपायों के बारे में बताया गया है। इनमें सांस लेने संबंधी स्‍वच्‍छता, बार बार हाथ धोने, सुरक्षित दूरी बनाये रखने और कार्य स्‍थल को कई बार सेनि‍टाइज करने जैसे उपाय शामिल हैं।  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार कामगारों के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि देश आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसलिए यह महत्‍वपूर्ण है कि औद्योगिक परिसरों में इन निर्देशों का कडाई से पालन किया जाए। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि वैज्ञानिक तरीकों से रोकथाम, एहतियाती उपाय और सकारात्‍मक दृष्टिकोण स

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर लगा स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना

Image
अबू धाबी (Delhi Capitals) के कप्तान () पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अय्यर का सत्र का पहला अपराध था इसलिए ओवर गति के अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत उन पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘अबू धाबी में 29 सितंबर 2020 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया है।’ इसमें कहा गया, ‘ओवर गति के अपराधों से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध है इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।’ पिछले हफ्ते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनकी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। मैच में क्या हुआ फिरकी के फनकार राशिद खान की अगुआई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिट

IPL 2020: राशिद खान की फिरकी के सामने पस्त हुए दिल्ली कैपिटल्स

Image
अबू धाबी सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली ने टॉस जीता और हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया। अबू धाबी के मैदान पर हैदराबाद ने 4 विकेट पर 162 रन बनाए। टी20 के लिहाज से यह स्कोर बड़ा नहीं कहा जा सकता। और वह भी तब जब दिल्ली की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत हो। पर विकेट को भांपने और उसे समझने में हैदराबाद की टीम दिल्ली के मुकाबले इक्कीस साबित हुई। दिल्ली की टीम पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर जैसे मजबूत बल्लेबाज होते हुए भी सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी। हैदराबाद की जीत में स्पिनर ने अहम भूमिका निभाई। राशिद ने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनका पहला शिकार बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर। अय्यर क्लासिकल बल्लेबाज हैं और स्पिनर्स का सामना बखूबी करते हैं। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शुरू से ही आक्रमक होकर खेलना उनकी रणनीति का हिस्सा है। वही उन्होंने राशिद के खिलाफ भी दोहराने की कोशिश की। पिच पर रन बनाना आसान नहीं लग रहा था। अय्यर जो कि

IPL 2020 DC vs SRH: राशिद ने अपने दिवगंत माता-पिता को समर्पित किया पुरस्कार

Image
अबू धाबी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सत्र में पहली जीत दिलाने वाले लेग स्पिनर () ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया। सनराइजर्स (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में दिल्ली (DC) की टीम 15 रन पीछे रह गई। राशिद (Rashid Khan) ने फिरकी का जाल बुनते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। | मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा। पहले मैने अपने पिता को खोया और तीन-चार महीने पहले मां को। वह मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। यह पुरस्कार उन दोनों के नाम। जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करतीं।’ उन्होंने कहा कि उन पर अच्छे प्रदर्शन का कोई दबाव नहीं था। राशिद ने कहा, ‘मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं शांतचित होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं। कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अ

IPL 2020: विकेटकीपर्स का मुकाबला, बढ़ रहा है ऋषभ पंत पर दबाव

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में इस साल एक अलग तरह की जंग चल रही है। यह मुकाबला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच है। केएल राहुल (), संजू सैमसन (), इशान किशन () और ऋषभ पंत () के बीच एक अलग ही प्रतिस्पर्धा चल रही है। हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) सीमित ओवरों की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन सबसे ज्यादा दबाव युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर है। पंत, जिन्हें कभी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जा रहा था, पर अब दबाव काफी बढ़ गया है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। राहुल ने इस सीजन में अभी 111 के औसत से 222 रन बनाए हैं। इसमें इस सीजन की पहली सेंचुरी के अलावा एक अर्धशतक भी शामिल है। राहुल की फॉर्म बहुत अच्छी है और साथ ही कप्तानी की भूमिका भी अच्छी तरह निभा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के संजू सैमसन (Sanju Samson) भी पीछे नहीं। सैमसन (Samson) ने रॉयल्स के लिए 79.50 के औसत से दो पारियों में 159 रन बनाए हैं। दोनों पारियों

Palmistry: जानिए हथेली में कहां होता है धन भंडारा

नई दिल्ली। प्रत्येक व्यक्ति धनवान बनना चाहता है। धन हमेशा ही मनुष्य के लिए जीवनयापन करने की आवश्यक वस्तु रहा है। इसका महत्व कभी कम नहीं हुआ है। इसीलिए मनुष्य की यह स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है कि वह हमेशा अधिक से from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/33c2hA6

मानवाधिकार के बहाने देश के कानूनों का उल्लंघन नहीं हो सकता : केंद्रीय गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय के मुताबिक एफसीआरए नियमों को दरकिनार करने के लिए एमनेस्टी यूके ने भारत में पंजीकृत चार संस्थाओं को बड़ी मात्रा में एफडीआई के जरिए पैसा भेजा। एफसीआरए के तहत गृह मंत्रालय की मंजूरी के बिना एमनेस्टी इंडिया को भी बड़े पैमाने पर विदेशी धन भेजा गया। इस तरह से पैसा भेजना दरअसल मौजूदा कानूनी प्रावधानों का पूरा उल्लंघन था।  सरकार के अनुसार एमनेस्टी की इन अवैध गतिविधियों के कारण ही  पिछली सरकारों ने भी विदेशों से फंड प्राप्त करने के लिए उसके आवेदनों को भी कई बार खारिज कर दिया था। पिछली सरकार के समय भी एमनेस्टी ने अपने इंडिया ऑपरेशंस को बंद किया था। गृह मंत्रालय का मानना है कि विभिन्न सरकारों के द्वारा  एमनेस्टी के प्रति रवैया पूरी तरह से कानूनी दृष्टिकोण पर आधारित रहा है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि इस मामले में पूरा दोष एमनेस्टी का ही है, जिसने विदेशी पैसे के लिए संदिग्ध तरीका अपनाया। गृह मंत्रालय के मुताबिक एमनेस्टी द्वारा मानवीय कार्यों या अन्य बयानों की बात मात्र अपने संदिग्ध गतिविधियों पर पर्दा डालने की कोशिश है, जो भारत के कानूनों का पूरी तरह से उल्लंघन थे। ऐसे बयान, कई ए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज-4' की शुरुआत की

मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज और 'iDEX 4 FAUJI'' पहल  की शुरुआत की। इसके तहत  11 क्षेत्रों की पहचान कर अनुसंधानकर्ताओं को इसके समाधान का लक्ष्य दिया गया है। अब तक Defence India Startup Challenge के तीन चरणों में, 700 से भी अधिक start-ups और नवोन्मेषकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की, जिसमें से 58 प्रतिभागी, 'Support for Prototype and research kickstart' (SPARK) के तहत innovation grants के लिए चयनित किए गए। इस  मौक़े पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश में न ही प्रतिभा की कमी है, न ही इसकी मांग की कमी है। किसी समान मंच के अभाव में, इन दोनों का ही मिलान नहीं हो पाता था। 'iDEX' मंच इस कमी को पूरा करने में सफल हुआ है। यह प्रयास उद्योगों को भी नवोन्मेष शोध और विकास की एक मज़बूत नींव प्रदान करता है। रक्षामंत्री ने कहा कि यह पहल देश की सेनाओं के भविष्य में, नए क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी। इस पहल से भारतीय Start-ups को बढ़ावा मिलेगा, और वे सेनाओं के आधुनिकीकरण, और आत्मनिर्भरता में अहम भूमिका निभाएंगे। ग़ौरतलब है कि दो साल

भारत ने लद्दाख में LAC को लेकर चीन के दावे को किया खारिज

एलएसी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान -   1.    हिन्दुस्तान टाइम्स में 29 अगस्त को एलएसी की स्थिति पर छपी एक रिपोर्ट के आधार पर स्पष्टीकरण 2.    रिपोर्ट के मुताबिक़ चीनी विदेश मंत्रालय ने एलएसी को साल 1959 के तहत तथाकथित एकतरफा रूप से परिभाषित किया 3.    भारत ने स्पष्ट किया कि वो कभी भी इस तरह के एकतरफा बयान को स्वीकार नहीं करेगा 4.    भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि एलएसी पर स्थिति को लेकर सभी तथ्य स्पष्ट हैं 5.    चीनी पक्ष भी सभी तथ्यों से वाक़िफ़ है 6.    दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों हुए हैं  7.    साल 1993 का समझौता जो कि एलएसी पर शांति बनाए रखने के संबंध में है,  8.    साल 1996 का समझौता जो कि सेनाओं के बीच आपसी विश्वास को बनाए रखने के लिए,  9.    साल 2005 में आपसी विश्वास बहाली को लागू करने,  10.    भारत-चीन सीमा को लेकर राजनैतिक स्तर पर किसी भी सवाल का स्पष्टीकरण करने के लिए पहल 11.    दोनों ही पक्ष साल 2003 तक काफी हद भारत-चीन सीमा को लेकर काम करते रहे 12.    लेकिन चीनी पक्ष ने साल 2003 के बाद कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई इसलिए इसे आगे नहीं बढ़ाया जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे मिशन के तहत उत्तराखंड में 6 बड़ी परियोजनाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने कहा - साथियों, अगर गंगा जल की स्वच्छता को लेकर वही पुराने तौर-तरीके अपनाए जाते, तो आज भी हालत उतनी ही बुरी रहती। लेकिन हम नई सोच, नई अप्रोच के साथ आगे बढ़े। हमने नमामि गंगे मिशन को सिर्फ गंगा जी की साफ-सफाई तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे देश का सबसे बड़ा और विस्तृत नदी संरक्षण कार्यक्रम बनाया।  जो कहा, वो किया भी... मां गंगा की निर्मलता को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वायदा किया था, वो ना सिर्फ़ तेज़ी से पूरे हो रहे हैं बल्कि इसके परिणाम भी दिखने शुरू हो गए हैं. पीएम मोदी ने ऐसे ही 6 बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात उत्तराखंड को सौंपी है, जिसमें प्रतिदिन 15 करोड़ लीटर प्रतिदिन से ज्यादा की क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं.  आज नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 30 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं पर या तो काम चल रहा है या फिर पूरा हो चुका है। आज  जिन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया गया है, उनके साथ ही उत्तराखंड में इस अभियान के तहत चल रहे करीब-करीब सभी बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं। हज़ारों करोड़ के इन प्रोजेक्ट्स से सिर्फ 6 सालों में

पीएम ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा विरोध के नाम पर विपक्ष किसानों को कर रहा है भ्रमित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जन के जीवन और सामाजिक व्यवस्था में सार्थक बदलाव लाने के लिए बीते मानसून सत्र में पास कराए गए विधेयकों पर विपक्ष के रवैये और मंशा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने विपक्ष पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश में अनेकों ऐसे छोटे-छोटे दल हैं जो अपने संकीर्ण हितों और स्वार्थ के लिए बड़े काम में बाधा डाल रहे हैं. किसानों द्वारा विरोध के नाम पर राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर जलाए जाने का ज़िक्र करते हुए। पीएम मोदी ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता और स्वार्थी लोग नहीं चाहते कि किसान बिचौलियों और लालफीताशाही के चंगुल से मुक्त हों। उन्होंने कहा कि दशकों से लोग MSP लागू करने की बात करते रहे लेकिन किया कुछ नहीं। ये मोदी सरकार थी जिसने स्‍वामीनाथन कमीशन की इच्‍छा के अनुसार MSP लागू करने का काम किया। देश में MSP भी रहेगी और किसानों को कहीं पर भी अपनी उपज बेचने की आजादी भी। प्रधानमंत्री ने कहा कि महज़ विरोध के नाम विरोध विपक्ष की पुरानी आदत है। यहां तक ​​कि डिजिटल इंडिया, जन धन कार्यक्रम और RuPay कार्ड जैसे परिवर्तनक

IPL 2020: LIVE स्कोर- दिल्ली vs हैदराबाद @ अबु धाबी

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 11 वां मैच खेला जा रहा है। from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3ihTCjM

J&K के क्रिकेटर अब्दुल का IPL में डेब्यू, वॉर्नर ने दी कैप

Image
अबु धाबी घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर के लिए खेलने वाले बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मंगलवार को आईपीएल में डेब्यू किया। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कैप दी। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। दिल्ली टीम में जहां एक बदलाव हुआ और इशांत शर्मा को आवेश खान की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। वहीं, हैदराबाद टीम में 2 बदलाव किए गए और केन विलियमसन को मोहम्मद नबी की जगह जबकि ऋद्धिमान साहा की जगह अब्दुल समाद को शामिल किया गया। समाद आईपीएल में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के चौथे क्रिकेटर हैं। मंजूर डार, रसिख सलाम और परवेज रसूल जम्मू-कश्मीर के अन्य तीन क्रिकेटर हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं। सलाम को मुंबई इंडियंस टीम से खेलने का मौका मिला तो वहीं रसूल पुणे वॉरियर्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे। डार को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था लेकिन वह कोई मैच नहीं खेल सके। समाद ने अब तक के अपने फर्स्ट क्लास करियर में 10 मैच खेले हैंऔर कुल 592 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रे

दिल्ली vs हैदराबाद LIVE स्कोर: देखें इस मैच के पल-पल के सभी अपडेट

Image
आबू धाबी आईपीएल का 11वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। दिल्ली की टीम में आज अनुभवी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। सनराइजर्स के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी है। पहला ओवर: इशांत शर्मा कर रहे बोलिंग- इस सीजन में पहली बार बोलिंग अटैक पर पहले ओवर के बाद 9 रन, ओवर से कोई बाउंड्री नहीं लेकिन सिंगल और डबल के सहारे स्को 9 रन दोनों टीमों का प्लेइंग XI दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, ऋषभ पंत (WK), श्रेयस अय्यर (C), शिमरॉन हैटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, एनरिच नोर्त्जे सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), केन विलियमसन, मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी. नटराजन लगातार 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से मुकाबला होना है। दिल्ली जहां आज जीत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर किए गए दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की

सरकार हर दिन टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ा रही है। देश में अब हर दिन 15 करोड टेस्ट किए जा सकते हैं। सितंबर महीने में ही 2.97 करोड़ टेस्ट हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्ति में कितने दिन तक एंटीबॉडी रहती है इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वायरस अभी 9 महीने पुराना ही है स्टडी लगातार जारी है। स्वास्थ सचिव राजेश भूषण के मुताबिक देश में 51 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं सात करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते सप्ताह ही 77.8 लाख टेस्ट किए गए। भारत में प्रति मिलियन मृत्यु दर 70 है जबकि दुनिया के ऐसे भी देश हैं जहां मृत्यु दर  600  प्रति मिलियन भी है।  आज की तारीख में हम 52978 टेस्ट प्रति मिलियन कर पा रहे है।  प्रति माह में 2 करोड़ 97 लाख टेस्ट हुए है। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक रिकवर होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है बीते हफ्ते में रिकवर होने वालों की संख्या संक्रमित लोगों की संख्या से ज्यादा हो गई आज देश के कुल मामलों में से 15.4 फ़ीसदी ही एक्टिव मामले है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा कि त्योहारों का मौसम आ रहा है सर्दियां भी आएंगी लिहा

डिविलियर्स विकेटकीपिंग करते हैं तो टीम को संतुलन मिलता है: वाशिंगटन सुंदर

Image
दुबई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर टीम के अपने सुपरस्टार साथी से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका के इस आक्रामक बल्लेबाज के विकेटकीपिंग सहित कई काम करने की क्षमता से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम में संतुलन आता है। डिविलियर्स ने सोमवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ आरसीबी की जीत के दौरान विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे जोश फिलिप की जगह विकेटकीपिंग करने उतरे थे। डिविलियर्स ने 24 गेंद में अर्धशतक भी जड़ा, जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद सुंदर ने कहा कि वह हैरान हैं कि क्या इस दुनिया में ऐसा भी कोई काम है, जो डिविलियर्स नहीं कर सकते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 36 साल के डिविलियर्स के संदर्भ में सुंदर ने कहा, 'मुझे एक ऐसी चीज बताइये जो वह नहीं कर सकते, टीम को उनसे जो भी जरूरत होती है वह उसे करते हैं। उन्हें ऐसा करने में खुशी होती है और वह आरसीबी के लिए वर्षों से ऐसा कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'इससे काफी संतुलन मिलता है और उनके विकेटकीपिंग करने से गेंदबाजों क

IPL 2020 RCB vs MI: किशन थक गया था, हमें सुपर ओवर में सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा था: जयवर्धने

Image
दुबई आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजने के मुंबई इंडियंस (MI) के फैसले ने कई लोगों को हैरान किया होगा लेकिन टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने इस रणनीति का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा था कि वे काम पूरा करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज किशन (99) और कायरन पोलार्ड (60) की पारियों की बदौलत मुंबई की टीम ने वापसी की। मैच का नतीजा हालांकि सुपर ओवर से निकला जहां गत चैंपियन टीम ने पोलार्ड के साथ हार्दिक पंड्या को भेजने का फैसला किया। यह रणनीति हालांकि नाकाम रही और नवदीप सैनी के ओवर में टीम सात रन ही जुटा सकी और मैच हार गई। जयवर्धने ने कहा कि लंबी पारी खेलने के बाद किशन थकान महसूस कर रहे थे। इस श्रीलंकाई कोच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर आप देख सकते तो उस समय वह (किशन) काफी थका हुआ था और हम सोच रहे थे कि हमें कुछ तरोताजा खिलाड़ियों की जरूरत है जो बड़े शॉट खेल सकें।’ उन्होंने कहा, ‘बाद में ऐसा कहना आसान है लेकिन पोलार्ड और हार्दिक ने अतीत में सुपर ओ

IPL 2020: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने की वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ, किया मजेदार ट्वीट

Image
दुबई इस मैच जिसमें 40 ओवरों में 400 से ज्यादा रन बने। एक ऑफ स्पिनर ने 4 ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर () के गेंदबाज () ने दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) पर सटीक गेंदबाजी की। हालांकि बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बीच सुंदर की चर्चा जरा कम हुई। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कोच (Ravi Shastri) ने वॉशिंगटन सुंदर के खेल की तारीफ की है। इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस () के बीच हुआ मुकाबला टाई रहा। आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए और मैच टाई रहा हो। दोनों टीमों ने 201 रन बनाए और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम ने सुपर ओवर (Super Over) में मैच जीता। टूर्नमेंट में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच हुआ मुकाबला टाई रहा था। इसमें दिल्ली ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम किया था। पोलार्ड ने किया धमाका रनों का पीछा करते हुए मुंबई (MI) की टीम एक समय पर मैच से बाहर हो चुकी थी लेकिन 16वें ओवर में क

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की कड़ी परीक्षा

Image
दुबई कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना अभियान पटरी पर बनाए रखना है तो उसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स () के खिलाफ बुधवार को यहां दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम () में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। रॉयल्स को शुरू से छुपा रुस्तम माना जा रहा था और उसने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपना यह लक्षण जाहिर कर दिया। पिछले मैच में उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रन के रेकॉर्ड लक्ष्य को हासिल किया। रॉयल्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं और उसने बड़ी आसानी से 200 रन की संख्या को पार किया है। रॉयल्स इन सफलताओं में संजू सैमसन (Sanju Samson) और राहुल तेवतिया () का योगदान अहम रहा है जो अब तक स्टार खिलाड़ियों पर भारी पड़े हैं। हरियाणा के ऑलराउंडर तेवतिया (Tewatia) ने किंग्स इलेवन (Kings XI Punjab) के खिलाफ पिछले मैच में 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया था। उनकी इस पारी से रॉयल्स ने तीन गेंद शेष रहते हुए ही 224 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया था। तेवतिया ने एक समय 19 गेंदों पर आठ और फिर 23 गेंदों पर 17 रन बनाए थे लेकिन अचानक ही उनके अंदर का आक्रामक बल

भारत और डेनमार्क जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौतियों से निपटने और हरित ऊर्जा समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे

यह पेरिस समझौते को लागू करने और संयुक्‍त राष्‍ट्र सतत विकास लक्ष्‍यों को हासिल करने की महत्‍वाकांक्षा पर ध्‍यान देने के साथ वैश्‍विक चुनौतियों से निपटने और अवसरों का लाभ उठाने के बारे में सहयोग बढ़ाने और रोजगार के अवसर सृजित करने का समझौता है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मैट फ्रेडरिकसन की वर्चुअल शिखर बैठक के बाद संयुक्‍त बयान जारी किया गया। इसके अनुसार दोनों प्रधानमंत्रियों ने वैश्‍विक चुनौतियों से निपटने के लिए और ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ने तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने के समाधान तलाशने में निकट साझेदारी की पुष्टि की है। भारत और डेनमार्क जलवायु परिवर्तन से निपटने की वैश्‍विक लड़ाई में अग्रणी होने पर भी सहमत हुए। दोनों देशों ने जलवायु और ऊर्जा के बारे में अत्‍यधिक महत्‍वाकांक्षी राष्‍ट्रीय लक्ष्‍य निर्धारित किए हैं जो महत्‍वाकांक्षी पेरिस समझौते के कार्यान्‍वयन में योगदान करेंगे। दोनों देश मिलकर विश्‍व को यह दिखाएंगे कि महत्‍वाकांक्षी जलवायु और सतत ऊर्जा लक्ष्‍य हासिल करना सम्‍भव है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/36eY68s

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत 6 बड़ी परियोजनाओं का किया शुभारंभ

जगजीतपुर परियोजना सार्वजनिक निजी भागीदारी के हाईब्रिड एन्यूटी मोड से तैयार पहली मल-जल उपचार परियोजना है। हाईब्रिड एन्यूटी मोड में केंद्र सरकार आरंभ में एक निश्चित राशि का भुगतान करती है, बाद में यह राशि परिवर्तित होती है। गंगा नदी में लगभग 80 प्रतिशत गंदा पानी हरिद्वार-ऋषिकेश क्षेत्र से आता है। इन संयंत्रों से गंगा नदी की स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान होगा।      इन संयंत्रों को मिलाकर उत्तराखंड में गंगानदी के किनारे बसे 17 शहरों के प्रदूषण से निपटने के लिए कुल 30 परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।   उदघाटन समारोह में  पीएम मोदी ने कहा कि सीवेज प्रणाली के विस्‍तार के बाद उत्‍तराखंड में मल-जल उपचार संयंत्र की क्षमता चार गुणा बढ़ गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा नदी उत्‍तराखंड में उदगम से लेकर पश्चिम बंगाल में गंगा सागर तक देश की आधी आबादी के जीवन को समृद्ध बनाती है इसलिए गंगा की निर्मलता जरूरी है।   प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार नई सोच और नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ी। सरकार ने नमामि गंगे मिशन को केवल गंगा को निर्मल बनाने तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि इसे देश म

World Heart Day: आपकी कुंडली में भी छिपा होता है दिल की बीमारियों का राज

नई दिल्ली। वैसे तो बीमारियों की जांच और इलाज डॉक्टर का काम है, लेकिन ज्योतिष आपकी कुंडली देखकर यह जरूर बता सकता है कि आपका शरीर किन बीमारियों के प्रति ज्यादा संवेदनशील है यानी आपको कौन सी बीमारी होने की सबसे from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3jdUxD5

IPL 2020: 'गर्भवती महिला के लिए कुछ ज्यादा ही रोमांचक मुकाबला- बैंगलोर की मुंबई पर सुपर ओवर जीत के बाद बोलीं अनुष्का

Image
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रविवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी। सोमवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया। वहीं, उनकी पत्नी और ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया। अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'Phew! एक गर्भवती महिला के लिए यह मैच बहुत रोमांचक था! यह क्या शानदार टीम है!' इसके साथ उन्होंने जीत का जश्न मनाते रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ियों की तस्वीरों का कोलाज साझा किया। इससे पहले अनुष्का ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की जीत के बाद भी ऐसी ही एक पोस्ट साझा कर लिखा था, 'विनिंग स्मार्ट।' अनुष्का और विराट ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर ही अपने घर आने वाले नए मेहमान की खबर बताई थी। क्या रहा मैच का हाल RCB ने देवदत्त पडीक्कल (54) और आरोन फिंच (52) की बदौलत अच्छी शुरुआत की। इसके बाद एबी डि विलियर्स ने (55) रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। युवा ऑल-राउंडर शिवम दूबे ने 10 गेंद पर 27 रन बनाए। हालांकि कप्तान कोहली के

IPL 2020: डेविड वॉर्नर का धमाका या श्रेयस अय्यर का दम, DC और SRH में किसका पलड़ा भारी

Image
अबू धाबी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में मंगलवार (29 सितंबर) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला है। दिल्ली की टीम ने जहां अपने दोनों मैच जीते हैं वहीं हैदराबाद को अभी अंक दर्ज करने बाकी हैं। दिल्ली की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। भारतीय खिलाड़ियों की अधिकता वाली इस टीम ने टूर्नमेंट में अभी तक प्रभावी प्रदर्शन किया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के सामने कई सवाल हैं। टीम का मिडल ऑर्डर लचर है और टॉप ऑर्डर पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता उसके लिए अच्छी नहीं। सनराइजर्स का मिडल ऑर्डर है कमजोर कड़ी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मिडल ऑर्डर में अनुभव की कमी की बात आईपीएल (IPL) 2020 शुरू होने से पहले से कही जा रही थी और अभी तक हुए दो मैचों में यह कमी साफ नजर भी आई है। टीम ने इस सीजन अभी खाता नहीं खोला है और ऐसे में सिर्फ टॉप ऑर्डर के भरोसे तो आईपीएल-13 में उनके लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। दिल्ली की बोलिंग है मजबूत दिल्ली की टीम के पास एक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है। हालांकि टीम के दो गेंदबाज इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन अभी टीम का हिस्सा नह

RCB vs MI: 58 गेंदों में 99 रन ठोकने वाले ईशान से सुपर ओवर में क्यों नहीं कराई बैटिंग? हार के बाद रोहित ने बताया

Image
दुबई दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को सुपर ओवर में हरा दिया। दोनों टीमों ने पहले निर्धारित 20 ओवरो में 201 रन बनाए। मैच में आरसीबी ने जीत भले ही दर्ज कर लिया हो लेकिन मुंबई के ने 99 रन की अपनी शानदार पारी से लोगों को दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर किशन की जमकर तारीफ हो रही है। ईशान ने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया और शानदार 99 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 9 छक्के और 2 चौके लगाए। मुंबई की पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद से ठीक पहले ईशान आउट हो गए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया, जहां मुंबई इंडियन्स के दिए 8 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने आसानी से हासिल कर लिया। सुपर ओवर के मैच में मुंबई इंडियन्स की ओर से ईशान को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया था। सुपर ओवर में इसलिए नहीं भेजे गए ईशान मैच की समाप्ति के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने इस बारे में बताया कि उन्होंने ईशान को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा। उन्होंने ईशान की इस दौरान जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने उसे सुपर ओवर में बैटिंग के लिए इसलिए नहीं भेजा क्

IPL 2020 MI vs RCB: कोहली का चौका या फिर नवदीप सैनी का सुपर ओवर, मैच में इन खिलाड़ियों ने जीता सबका दिल

Image
नई दिल्ली IPL 2020 MI vs RCB Match Highlights आईपीएल-13 के बेहद रोमांचक मुकाबले में सोमवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सुपर ओवर में हरा दिया। आईपीएल 2020 में ये दूसरा मुकाबला टाई हुई। इससे पहले दिल्ली और पंजाब का मुकाबला टाई हुआ था और सुपर ओवर में दिल्ली ने मुकाबला जीत लिया था। हार जीत के अलावा इस मैच में युवा बल्लेबाज ईशान किशन की बल्लेबाजी, कायरन पोलार्ड का मध्यक्रम में संयमित खेल और भी तमाम मैच के ऐसे पहलू थे जिनपर गौर करना चाहिए। ईशान किशन की शानदार पारी दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को सुपर ओवर में हरा दिया। दोनों टीमों ने पहले निर्धारित 20 ओवरो में 201 रन बनाए। मैच में आरसीबी ने जीत भले ही दर्ज कर लिया हो लेकिन मुंबई के ईशान किशन ने 99 रन की अपनी शानदार पारी से लोगों को दिल जीत लिया। ईशान किशन ने 58 गेंदों पर 99 रन बनाएं हालांकि वह एक रन से शतक से दूर रह गए। पोलार्ड की तूफानी पारी मुंबई इंडियंस के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। एक वक्त तो लगा कि मुंबई के हाथों से मैच निकल गया। रोह