Posts

Showing posts from May, 2019

खत्म होगी अमेरिका से भारत को मिलने वाली व्यापारिक छूट

अमेरिका ने भारत को मिले सामान्य तरजीही प्रणाली (GSP) दर्जे को खत्म कर दिया है। अमेरिका का ये फैसला पांच जून से लागू हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इसकी घोषणा की है। ट्रंप ने चार मार्च को इस बात का ऐलान किया था कि वह जीएसपी कार्यक्रम से भारत को बाहर करने वाले हैं। जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंसेज या सामान्य तरजीही प्रणाली (जीएसपी) अमेरिका की ओर से बाकी देशों को बिजनेस में दी जाने वाली छूट की सबसे पुरानी और बड़ी प्रणाली है। इसके तहत दर्जा पाने देशों को हजारों सामान बिना किसी शुल्क के अमेरिका को एक्सपोर्ट करने की छूट मिलती है। व्हाइट हाउस की घोषणा के मुताबिक भारत का जीएसपी दर्जा 5 जून 2019 को खत्म हो जाएगा।   from DDNews Feeds http://bit.ly/2IoGaLh

अमेरिका : भीषण गोलीबारी में 12 लोंगो की मौत

अमरीका के वर्जीनिया में एक सरकारी भवन में भीषण गोलीबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 5 लोग घायल हो गये। यह घटना कल दोपहर बाद वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल भवन में हुई जहां शहर के निर्माण कार्य, सार्वजनिक उपयोग और योजना विभाग मौजूद हैं। अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध बंदूकधारी सार्वजनिक उपयोग विभाग का एक कर्मचारी हो सकता है। पुलिस की गोलीबारी में संदिग्ध की ही मौत हो गई।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2XmpBpw

फ्रेंच ओपन: नडाल, फेडरर अंतिम 16 में

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। फेडरर ने राउंड ऑफ-32 में नॉर्वे के कैस्पर रुड को 6-3, 6-1, 7-6 से हराया। इसके साथ ही 37 साल के फेडरर फ्रेंच ओपन के प्री-क्वार्टर में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। ये रोजर फेडरर के करिअर का 400वां ग्रैंडस्लैम मैच था। ये आंकड़ा छूने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे नंबर पर सेरेना विलियम्स हैं, जिन्होंने 382 मैच खेले हैं। फिर नोवाक जोकोविच (308) और राफेल नडाल (292) का नंबर आता है। फेडरर ने 400 मैच में से 345 जीते हैं, 55 हारे। वहीं, 11 बार के चैंपियन राफेल नडाल भी अंतिम-16 में पहुंच गए हैं। नडाल ने डेविड गोफिन को 6-1, 6-3, 4-6, 6-3 से हराया। 1999 में जब रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन में डेब्यू किया था, तब कैस्पर रुड के पिता क्रिश्चियन रुड भी फ्रेंच ओपन में खेल रहे थे। हालांकि तब फेडरर और क्रिश्चियन को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था। अब 20 साल बाद क्रिश्चियन के बेटे कैस्पर दिग्गज फेडरर के खिलाफ उतरे। कैरोलिना प्लिस्कोवा तीसरे राउंड में हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर ह

कैबिनेट के बड़े फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। अब सभी किसानों को 6 हज़ार रुपये सलाना की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पहले 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को ही यह मदद मिलती थी जिसके तहत लगभग 12 करोड़ किसान आते थे। अब देश के सभी लगभग साढ़े 14 करोड़ किसान इसके दायरे में आएंगे जिनको करीब 87 हजार करोड़ रुपये की सलाना आर्थिक मदद सीधे तौर पर मिलेगी। किसान पेंशन योजना की तर्ज पर छोटे कारोबारियों को भी पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए प्रति महीने की पेंशन मिल सकेगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक बुलाने का फैसला किया है। 40 दिनों के इस सत्र में सदन की 30 बैठकें होंगी। नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद 19 जून को लोकसभाध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि 20 जून को  संसद के संयुक्त सत्र के सामने राषट्ट्रपति का अभिभाषण होगा। आर्थिक सर्वे 4 जुलाई को तो बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के वायदे पर आगे बढ़ते हुये मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की। प्

मंत्रालयों का बंटवारा होने के साथ ही विभिन्न मंत्रियों ने संभाला कार्यभार

केंद्र में नई सरकार बनने और उसके बाद मंत्रालयों एवं विभागों के आवंटन के साथ ही नए मंत्रियों द्वारा बिना समय गँवाए पदभार संभालने का सिलसिला जारी है। निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को देश के वित्त मंत्री के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभाली। पिछली सरकार में वाणिज्य और रक्षा मंत्री के रूप में बेहतरीन कामकाज के बाद अब उन्हें बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य को संभालने के लिए पदोन्नत किया गया है। उनका तत्काल ध्यान आम बजट पर होगा जहां उन्हें विकास को बढ़ाने और सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं पर सरकार के कल्याण खर्च को बढ़ाने के बीच संतुलन बनाने का काम करना होगा।  भारत के शीर्ष राजनयिक के रूप में सेवानिवृत्त होने के लगभग 16 महीने बाद, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर ने विदेश मामलों के मंत्री के रूप में पदभार संभाला। 1977 के एक बैच के IFS अधिकारी, जयशंकर ने पेइचिंग के साथ कठिन वार्ताओं को संभालने के लिए लद्दाख के डेपसांग और डोकलाम में घुसपैठ संकट के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी शुक्रवार को कार्यभार संभाला। उन्होंने लोकतंत्र में मीडिया द्वारा निभाई

पीएम ने बिम्सटेक नेताओं के साथ की द्विपक्षीय मुलाकात

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और मारिशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगनाथ के साथ भी व्यापक चर्चा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरिसेना के बीच बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद और कट्टरपंथ मानवता के समक्ष खतरा बने हुए हैं। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग, दक्षिण एशिया एवं हिन्द महासागर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिये करीबी सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिम्स्टेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे शेरिंग से अलग अलग बैठक की और अपने द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और मारिशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार

मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही सरकार की किसानों को बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। अब सभी किसानों को 6 हज़ार रुपये सलाना की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पहले 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को ही यह मदद मिलती थी जिसके तहत लगभग 12 करोड़ किसान आते थे। अब देश के सभी लगभग साढ़े 14 करोड़ किसान इसके दायरे में आएँगे जिनको करीब 87 हजार करोड़ रुपये की सलाना आर्थिक मदद सीधे तौर पर मिलेगी।   इसके साथ ही 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये का पेंशन मिलेगा। संसद का सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा। पहले दो दिन यानि कि 17 और 18 जून को लोकसभी के नए चुने गए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। 19 जून को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। 20 जून को राष्ट्रपति का संबोधन होगा। 4 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और 5 जुलाई को बजट पेश करने का कार्यक्रम है। from DDNews Feeds http://bit.ly/30X8oFb

विश्व कप 2019: कैरेबियाई आक्रमण के सामने धरासायी हुआ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की बड़ी जीत

पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करने के बाद वेस्टइंडीज ने शार्ट पिच गेंदों से कहर बरपाया और उसकी पूरी टीम को केवल 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवर में तीन विकेट पर 108 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। गेल ने 34 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाये जबकि निकोलस पूरण 19 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की यह पूरे खेले गये वनडे मैचों में लगातार 11वीं हार है जो उसका अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन है। इस पूरे मैच में केवल 212 गेंदें फेंकी गयी।  लेकिन वह तेज गेंदबाज थे जिन्होंने वेस्टइंडीज की बड़ी जीत की नींव रखी। पाकिस्तान के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। उसके आखिरी छह बल्लेबाज 5.3 ओवर के अंदर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान का यह विश्व कप में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में उसकी टीम 74 रन पर आउट हो गयी थी। वेस्टइंडीज की तरफ से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिये। थामस ने 27 रन देकर चार और कप्तान जैसन होल्डर ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन वह आलराउंडर आंद्रे रसेल थे जिन्होंने तीन ओवर में चार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मंत्रियों को हुआ विभागों का बंटवारा

आज केंद्रीय मंत्री परिषद के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद और गुजरात में उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा चुके अमित शाह को देश का नया गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं, मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह मंत्री की भूमिका में रहे राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन गडकरी को पहले की तरह ही सड़क परिवहन, जबकि अरुण जेटली के सरकार में शामिल न होने की स्थिति में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण को इस बार वित्त मंत्री बनाया गया है। वहीं पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है। प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया है। गुरूवार को शपथ लेने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों को उनके विभागों को बंटवारा कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पास परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन जैसे विभागों को अपने पास रखा है।  पिछली सरकार में गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री बनाया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल म

दूसरी बार कार्यभार संभालते ही पीएम मोदी का सुरक्षाबलों के परिजनों को तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कार्यभार संभाल लिया और इसके साथ ही कैबिनेट ने अपने पहले ही फैसले में सैनिकों के परिजनों को बड़ा हौसला दिया, राष्‍ट्रीय रक्षा कोष के अन्‍तगर्त प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की। जिसे छात्रवृत्ति की राशि हर महीने की 2,000 रुपए से बढ़ा कर 2,500 रूपये और लड़कियों की छात्रवृत्ति 2250 रूपये से बढ़ाकर 3000 रूपये प्रति महीने कर दी है। सैनिकों की विधवाओं और पुत्र-पुत्रियों के बीच तकनीकी और स्‍नातकोत्‍तर की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पद्भार संभालते ही देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के परिजनों के लिए बड़ा तोहफा प्रदान किया। उन्होंने पहले साहसी फैसले में राष्‍ट्रीय रक्षा कोष के अन्‍तगर्त प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में अहम बदलाव किए।  उन्‍होंने छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की राशि प्रति माह 2,000 रुपए से बढ़ा कर 2,500 रूपये और लड़कियों की छात्रवृत्ति 2250  रूपये से बढ़ाकर 3000 रूपये प्रति माह कर दी है। साथ ही इस छात्रवृत्ति योजना के दायरे में आतंकी और नक्‍सली हमल

June 2019 Shubh Muhurat: जानिए जून माह के प्रमुख मुहूर्त

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखने की परंपरा है। विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, यज्ञोपवित और नवीन दुकान खोलने सहित सभी शुभ कार्यों में पंचांग शुद्धि होना आवश्यक है। आइए जानते हैं जून from Oneindia.in - thatsHindi http://bit.ly/2WdGo1e

पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की संयुक्त अरब अमीरात में भी धूम

अबू धाबी में प्रतिष्ठित एडनॉक समूह का मुख्यालय रोशनी में डूबा नजर आया. इसे दोनों देशों के झंडे, पीएम मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और उप-सुप्रीम कमांडर के चित्रों के साथ सजाया गया. संयुक्त अरब अमीरात ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कार्यकाल पर दोस्ती का मजबूत संदेश दिया है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2EMHZAt

एडमिरल करमबीर सिंह ने संभाला नौसेना प्रमुख का पदभार

इस मौके पर नवनियुक्त नौसेना चीफ करमबीर सिंह ने कहा कि उनसे पहले नौसेना अध्यक्षों ने नौसेना को काफी मजबूत बनाया है और यह नई ऊंचाइयों पर पहुंची है. मैं उनके प्रयास को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा और नौसेना की चुनौतियों से निपटने की हरसंभव कोशिश करूंगा. नौसेना के पूर्व अध्यक्ष सुनील लांबा ने करमबीर सिंह को नौसेना की कमान सौंपने के बाद उन्हें बधाई दी. सुनील लांबा ने कहा कि उन्हें 3 साल तक नौसेना के अध्यक्ष के रूप में देश की सेवा करने का मौका मिला, इस बात की उन्हें खुशी है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2Xhamhx

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

इलाके में आतंकवादियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुगन गांव में स्थित एक बाग़ क्षेत्र को घेर लिया. सुरक्षाबलों को देखते ही छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ अंतिम समाचार मिलने तक जारी थी. एहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया है. इससे पहले गुरुवार को  सोपोर के एक गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए. ये दोनों आतंकी लश्‍कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं और दोनों लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया. from DDNews Feeds http://bit.ly/2I7G3Dp

देश-दुनिया के अहम चेहरों ने बढ़ाई पीएम के शपथ ग्रहण समारोह की रौनक

इनमें बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना , नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग शामिल हैं। थाईलैंड की ओर से विशेष दूत ग्रिसादा बूनराछ ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ और शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति एस जीनबेकोव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। शपथ ग्रहण समारोह में करीब 8000 लोगों का आमंत्रित किया गया था।  समारोह में  उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अलावा कई प्रदेशों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रमुख  विपक्षी दलों के नेता के अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी , सुषमा स्वराज , लोकसभा और राज्यसभा के तमाम सांसद   मौजूद थे। कई राजदूत व उच्चायुक्त भी समारोह में मौजूद थे। उद्योगपति मुकेश अंबानी, रतन टाटा, इस्पात क्षेत्र के दिग्गज प्रवासी भारतीय उद्यमी लक्ष्मी निवास मित्तल और गौतम अडाणी मौजूद भी रहे। इसके अलावा कॉरपोरेट जगत के लोग और बॉलीवुड की हस्तियां मौजूद थीं।  इस

दिग्गज इंटरनेट कंपनियों के लिए जी-20 देश कर नीति बनाने की तैयारी में

एक अखबार की खबर के अनुसार यह नीति इस बात पर आधारित होगी कि कंपनी किस देश में कारोबार कर रही है न कि जहां उसका मुख्यालय है। अखबार ने लिखा है कि यह नीति गूगल, एप्पल, फेसबुक और अमेजन को लक्षित होगी। इसमें राजस्व का आवंटन उस देश को किया जाएगा जो कंपनी को सबसे अधिक उपयोगकर्ता उपलब्ध कराएंगे। जी-20 के देश इस बारे में 2020 तक अंतिम करार पर पहुंचेंगे। हालांकि यह नीति किस तरह काम करेगी अभी यह तय नहीं हुआ है।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2HMySld

क्रिकेट विश्व कप: मेजबान इंग्लैंड ने किया बड़ी जीत से आगाज

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 311 रन बनाये। जैसन रॉय (53 गेंदों पर 56 रन) और जो रूट (59 गेंदों पर 53 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 106 रन जोड़कर इंग्लैंड को शुरुआती झटके से उबारा। इन दोनों के लगातार ओवरों में आउट होने के बाद इयोन मोर्गन (60 गेंदों पर 57) और स्टोक्स (79 गेंदों पर 89) ने चौथे विकेट के लिये 106 रन की साझेदारी की। ओवल की पिच पर अपेक्षित उछाल नहीं था और ऐसे में बल्लेबाजों के लिये शॉट जमाना आसान नहीं रहा लेकिन आर्चर ने अपनी शार्ट पिच गेंदों का अच्छा इस्तेमाल करके दक्षिण अफ्रीकी खेमे में दहशत फैला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकाक (74 गेंदों पर 68) और रोसी वान डर डुसेन (61 गेंदों पर 50) ने अर्धशतक जमाये लेकिन उसकी टीम 39.5 ओवर में 207 रन पर ढेर गयी। यह विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार है। आर्चर ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये। स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 12 रन देकर दो पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लियाम प्लंकेट ने भी 37 रन देकर दो विकेट लिये। आर्चर की तेजी से उठती गेंद पहले हाशिम अमला के हेलमेट से लगी और उन

नेतन्याहू गठबंधन बनाने में नाकाम, इजराइल में फिर होंगे चुनाव

सांसदों के इस कदम के बाद अब 17 सितंबर को फिर से आम चुनाव कराए जाएंगे। इजराइली सांसद छह सप्ताह पहले ही निर्वाचित हुए थे। उन्होंने 21वीं नेसेट (इजराइली संसद) को भंग करने के पक्ष में 45 के मुकाबले 74 मतों से मतदान किया। इजराइल के इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई नामित प्रधानमंत्री सरकार गठन नहीं कर पाया है। नेतन्याहू ने नौ अप्रैल को हुए चुनाव में रिकॉर्ड पांचवीं बार उल्लेखनीय जीत हासिल की थी, लेकिन वे एक सैन्य विधेयक को लेकर गतिरोध के कारण गठबंधन करने में नाकाम रहे। from DDNews Feeds http://bit.ly/2KkdCoq

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल ने ली शपथ

नरेंद्र मोदी देश की दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य 57 सदस्यो को मंत्रिमंडल की पद और गोपणीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री के नये मंत्रिमंडल में कई ऐसे चेहरे हैं जो पिछले मंत्रिमंडल में भी रह चुके हैं। मोदी सरकार की पिछली मंत्रिमंडल में लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे जो नये मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किये गये हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी जो नागपुर से सांसद चुनकर आये हैं उन्हे दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किये गये हैं। निर्मला सीता रमन को भी नये मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जो पिछली मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री के रुप में थे। लोकजन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान भी फिर से शामिल हुए है।  मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर जो पिछली मंत्रिमंडल में संसदीय कार्य मंत्री थे, नये मंत्रिमंडल में शामिल किये गये हैं। बिहार से भाजपा के वरिष्ठ  नेता और पिछली मंत्रिमंडल में रह चुके कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।   पंजाब से अ

धनशोधन मामले में ईडी के सामने फिर पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा

राबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय के के समक्ष पेश हुए। उन्हें लंदन, दुबई, राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपत्तियों की खरीद को लेकर पूछताछ की जा रही है। यह नौवीं बार है जब उन्हें अवैध संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एजेंसी ने वाड्रा की अग्रिम जमानत रद्द करने की हाल में मांग की थी और उनकी विदेश यात्रा का भी विरोध किया था। एक स्थानीय अदालत ने वाड्रा को विदेश यात्रा की अनुमति देने के संबंध में अपने आदेश को तीन जून के लिए बुधवार को सुरक्षित रख लिया था।  ईडी ने पिछले ही हफ्ते वाड्रा को इस मामले में मिली अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए अदालत का रुख किया था और तब दिल्ली उच्च न्यायालय ने जवाब मांगते हुए वाड्रा को नोटिस जारी किया था। ईडी ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा था कि उन्हें वाड्रा को हिरासत में लेने की जरूरत है क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं  from DDNews Feeds http://bit.ly/2K8IFUm

प्रवक्ताओं को एक महीने टीवी चर्चा में नहीं भेजेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर चल उथल-पुथल के बीच कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टेलीविजन चैनलों पर नहीं भेजने का फैसला किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, " कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी।'' उन्होंने कहा, ''सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने शो में कांग्रेस प्रतिनिधियों को नहीं बुलाने का अनुरोध किया है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2XfX7h0

जगनमोहन रेड्डी ने ली आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख येदुगुरी संदिंटि जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन विजयवाड़ा के समीप आईजीएमसी स्टेडियम में एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रेड्डी की पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की है। वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत दर्ज की। साथ ही उसने 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल की। वाईएसआर कांग्रेस ने पांच साल पहले तेलंगाना के गठन के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने एन. चन्द्रबाबू नायडू की तेदेपा को बुरी तरह हराया है। इसके साथ ही, वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत दर्ज की है। रेड्डी ने वियजवाड़ा के आईजीएमसी स्टेडियम में आयोजित समारोह में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर तेलुगू भाषा में शपथ ली। गुरुवार को सिर्फ रेड्डी ने शपथ ली है। उनकी मंत्रिपरिषद सात जून को शपथ लेगी।  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव, द्रमुक प्रमुख एम. के.

क्रिकेट महाकुंभ की शुरूआत आज

वनडे क्रिकेट का महाकुंभ माने जाने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 की शुरूआत आज से होने जा रही है। इस साल भारत के साथ मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत जहां तीसरी बार तो इंग्लैंड पहली बार विश्व विजेता का खिताब हासिल करने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले आईसीसी विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं।  पहले मुकाबले में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे। नए फॉर्मेट और दुनिया की शीर्ष 10 टीमो के साथ क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता विश्व कप तैयार है दुनिया भर के खेल प्रेमियों को क्रिकेट के बुखार में जकड़ने के लिए। इंग्लैंड एवं वेल्स में गुरुवार से विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। विश्व के लिए सभी 10 टीमें खिताब पर दावेदारी जमाने के लिए तैयार हैं। मेजबान इंग्लैंड के साथ 2 बार की चैम्पियन भारत और 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। साल 1983 और 2011 के विश्व चैम्पियन भारत को इस बार हर कोई खिताब का प्रबल दावेदार मान रहा है। आक्रामक कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय

शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं विदेशी मेहमान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए विदेशी मेहमानों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है। अबतक कई देशों के मेहमान भारत पहुंच चुके हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति  मैत्रीपाला सिरिसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया। थोड़ी देर पहले म्यांमा के राष्ट्रपति यू विन मिंट दिल्ली पहुंचे हैं। थाइलैंड के विशेष दूत ग्रिसदा बूनराच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आज दिल्ली पहुंचे। विदेश सचिव विजय गोखले ने उनकी अगवानी की। वह राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।    मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने दिल्ली पहुंचे। विदेश सचिव विजय गोखले ने इंदिरा गांधी अ

उत्तराखंड: जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

तापमान बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में जंगल में आग भड़कने की 73 और ताजा घटनायें सामने आयी हैं।  हालांकि जंगलों में भड़क रही आग पर काबू पाने के लिये 5000 नियमित स्टाफ और इतने ही दिहाड़ी कर्मियों के साथ ही पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राजस्व कर्मियों के अलावा स्थानीय लोग भी लगे हुए हैं। इस वर्ष ‘फायर सीजन’ शुरू होने के बाद से अब तक करीब 2000 हेक्टेयर हरित क्षेत्र आग की भेंट चढ़ चुका है। दावानल से नैनीताल सर्वाधिक प्रभावित हुआ है जहां अब तक 289 घटनायें सामने आ चुकी हैं। अल्मोड़ा में 201 घटनायें सामने आयीं जबकि टिहरी में 105 घटनायें सामने आयीं।  बारिश से जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण पाने में सहायता मिलती है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा । from DDNews Feeds http://bit.ly/2VZZtPD

टाइम मैगजीन ने की पीएम मोदी की तारीफ

ताजा आर्टिकल का शीर्षक है- 'मोदी हैज यूनाइटेड इंडिया लाइक नो प्राइम मिनिस्टर इन डेकेड्स' यानी '‘मोदी ने भारत को इस तरह एकजुट किया है, जितना दशकों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। आगे मैगजीन ने लिखा है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भारत में 600 मिलियन से ज्‍यादा वोटर्स ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया। इन वोटर्स की वजह से बीजेपी को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्रचंड जीत हासिल हुई। लेकिन यह चुनाव कोई औपचारिकता नहीं थे। कड़ी आलोचना के बाद भी मोदी ने जिस तरह से भारतीय मतदाताओं को संगठित किया वह पिछले पांच दशकों में कोई और पीएम नहीं कर पाए। टाइम मैगजीन के मुताबिक‍ आखिरी बार सन् 1971 में कोई भारतीय पीएम दोबारा निर्वाचित हो सका था। पीएम मोदी के गठबंधन ने 50 प्रतिशत से बस कुछ ही कम राष्‍ट्रीय वोट हासिल करने में सफलता पाई। इस आर्टिकल को मनोज लडवा ने लिखा है जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 'नरेंद्र मोदी फॉर पीएम' अभियान चलाया था। आर्टिकल में लिखा गया है, 'उनकी (मोदी) सामाजिक रूप से प्रगतिशील नीतियों ने तमाम भारतीयों को जिनमें हिंदू और धार्मिक अल्

नरेंद्र मोदी दूसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी और कैबिनेट के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बिम्सेटक देशों के नेताओं के साथ ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। अन्य देशों के प्रमुख, कई देशों के एम्बेसडर, बुद्धिजीवी, राजनीतिक कार्यकर्ता, सिनेमा जगत की हस्तियां और कई दिग्गज हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। वहीं दूसरी तरफ इस समारोह में बंगाल में राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए बीजेपी कार्यकर्ताओ के परिवार जन भी शामिल होंगे। करीब 8000 लोगों को न्योता दिया गया है। पांच साल पूरा होने के बाद जनता ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रचंड जनादेश दिया है और वो गुरुवार को शाम सात बजे फिर से सत्ता की कमान संभालने जा रहे है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीएम मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।  नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार हिंदुस्तान के निर्माण की बागडोर संभालने वाले हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पूरी तरह सज-संवरकर तैयार है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी और कैबिनेट के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक सदैव अटल समाधि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। अन्य भाजपा नेता जे पी नड्डा, पीयूष गोयल और गिरिराज सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी। कमल के आकार में बने स्मारक सदैव अटल समाधि का उदघाटन पिछले साल दिसंबर में हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था। बाद में प्रधानमंत्री मोदी इंडिया गेट के पास बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे जहां उन्होंने शहीद जवानों को नमन किया। यह 40 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यह देश के लिए शहीद जवानों को समर्पित है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2XgFGwG

Weather Predictions: जानिए कब, कहां और कैसे बरसेंगे बादल?

लखनऊ। अषाढ़ कृष्ण पंचमी दिन शनिवार 22 जून को सूर्य को सायं 5:18 मिनट पर आर्दा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। वर्षा काल की अवधि 22 जून से 23 अगस्त तक है। अषाढ़ कृष्ण पक्ष में यानि 18 जून से 02 जुलाई from Oneindia.in - thatsHindi http://bit.ly/2JKbp6t

जीवन की दशा और दिशा बदल देते हैं चमत्कारिक मंत्र

नई दिल्ली। वैदिक काल से हिंदू पूजा पद्धति का प्रमुख अंग बने हुए हैं मंत्र। ये मंत्र साधारण श्रेणी से लेकर कार्य विशेष की पूर्ति के लिए अलग-अलग होते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि मंत्रों को पूर्ण श्रद्धा और from Oneindia.in - thatsHindi http://bit.ly/2K9xPgG

प्रवर्तन निदेशालय ने किया रॉबर्ट वाड्रा की विदेश जाने की अनुमति वाली अर्जी का विरोध

लोकसभा में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस और गांधी परिवार को बड़ा झटका लगा है । प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी पंचकूला स्थित 64 करोड़ की संपत्तियों का स्थायी तौर पर कुर्क कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अटैच की गई यह संपत्तियां नेशनल हेराल्‍ड और एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड (एजेएल) से संबंधित हैं। इन संपत्तियों को पिछले साल दिसंबर के महीने में कुर्क किया गया था। ईडी की इस कार्रवाई को न्यायिक प्राधिकार ने पुष्टि कर दी  है। हरियाणा के पंचकुला के सेक्‍टर-6 स्थित प्लॉट शामिल  है। इस प्रॉपर्टी के बारे में ईडी का कहना है कि हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से अवैध तरीके से एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड को यह संपत्ति आवंटित की गई थी । मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के अध्यक्ष थे, उसी दौरान भूखंड फिर से एजेएल को आवंटित किया गया था। बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस और गांधी परिवार पर जोरदार हमला बोला है। इस बीच ईडी न

कल से हो रही है आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 की शुरूआत, पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच

कल यानी गुरुवार से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 शुरू हो रहा है जिसका पहला मैच मेज़बान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेला जाएगा। डेल स्टेन की फिटनेस दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ों से निपटने का दारोमदार लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा पर रहेगा।   ये विश्व कप ऐसे समय पर हो रहा है जब मेज़बान इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में है और उन्हें ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 2015 के विश्व कप में तीन बार की उपविजेता इंग्लैंड ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी लेकिन उसके बाद से कप्तान इयॉन मॉर्गन और कोच ट्रेवर बेलिस के मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। फिलहाल इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट की सबसे दमदार टीम है।    वहीं फाफ दू प्लेसि के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने प्रयोग करने और आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की है। अगर दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड को मात देनी है तो उन्हें अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात ये है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या भारत की तरह वे चर्चा का केन्द्र नहीं है जिस

अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कैबिनेट में शामिल ना करने का किया आग्रह

पिछली सरकार में वित्त मंत्री का प्रभार संभालने वाले अरुण जेटली ने खुद को कैबिनेट में शामिल नहीं करने का आग्रह पीएम मोदी से किया है। शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले जेटली ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर खराब सेहत के कारण कैबिनेट में शामिल होने में असमर्थता जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।   जेटली ने इस पत्र में लिखा है कि -पिछले डेढ़ साल से मैं सेहत की गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा हूँ। डॉक्टरों की मदद से मैं अधिकतर बिमारियों से उबर चुका हूँ। चुनाव अभियान के बाद मैंने आपको मौखिक रूप से बता दिया था चुनाव अभियान के दौरान अपना दायित्व निभाने के बावजूद, भविष्य में अपने आपको किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी से अलग रखना चाहूँगा। मैं आपसे अब औपचारिक रूप से आग्रह कर रहा हूँ कि मुझे अपने लिए, अपने इलाज के लिए, अपने स्वास्थ्य के लिए समय देने और अभी, नई सरकार में शामिल नहीं होने की अनुमति दी जाए"   from DDNews Feeds http://bit.ly/2Wu2hJe

National Herald: कांग्रेस को बड़ा झटका, ED ने जब्त की गुरूग्राम और पंचकूला की प्रॉपर्टी

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरूग्राम और पंचकुला स्थित करीब 64 करोड़ रूपए की संपत्ति को स्थायी तौर पर कुर्क कर दिया है। ईडी की यह कार्रवाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इन संपत्तियों को पिछले साल दिसंबर में जब्त किया गया था।  प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक हरियाणा के पंचकुला स्थित प्लाट को जब्‍त किया गया है जिसे हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड को यह संपत्ति आवंटित की गई थी। यानी हुड्डा भी अब सवालों के घेरे में हैं।    from DDNews Feeds http://bit.ly/2Wco20S

यूपी: बाराबंकी शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर बरपाया है। राज्य के बाराबंकी जिले के रामनगर के रानीगंज में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 10 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। कई लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस कांड के मद्देनजर पुलिस ने जहां अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस की तरफ से बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है। घटना के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी समेत दस लोगों को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट के जरिए घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि बाराबंकी जनपद में कल रात्रि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले के DM व SP को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  यूपी सरकार के मुताबिक घटना की जांच के लिये अयोध्या के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और आबकारी विभाग के

अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा में शपथ ग्रहण आज

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पेमा खांडू बुधवार को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए विधानसभा चुनाव में पूर्वोत्तर के इस राज्य में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी. अरुणाचल प्रदेश में 'मिशन 60 प्लस 2' (60 विधानसभा और 2 लोकसभा) का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी ने विधानसभा की 60 सीटों पर हुए चुनाव में बहुमत हासिल करते हुए 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटों से संतोष करना पड़ा। एनडीए की सहयोगी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी इस राज्य में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 7 सीटों पर कब्जा जमाया है। बीजेपी ने राज्य की दोनों लोकसभा सीटों पर भी भारी मतों से जीत दर्ज की है। ओडिशा की बात करें तो विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार इस तटवर्ती राज्य की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। नवीन पटनायक 29 मई को राजधानी भुवनेश्वर में पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता ध

यूपी: बाराबंकी ज़हरीली शराब कांड में जांच समिति गठित

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर बरपाया है। राज्य के बाराबंकी जिले के रामनगर के रानीगंज में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 10 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। कई लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस कांड के मद्देनजर पुलिस ने जहां अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस की तरफ से बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है। घटना के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी समेत दस लोगों को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट के जरिए घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि बाराबंकी जनपद में कल रात्रि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले के DM व SP को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  यूपी सरकार के मुताबिक घटना की जांच के लिये अयोध्या के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और आबकारी विभाग के

अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रन से हराया

लोकेश राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के शतक की मदद से भारत ने विश्व कप से पहले अपने दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 95 रन से हरा दिया है। भारत से जीत के लिए लिए मिले 360 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 90 रन बनाए। रहीम के अलावा सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 73 रन की पारी खेली।  भारत की ओर से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह भी 2 विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 7 विकेट पर 359 रन बनाने में सफलता पाई। टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी की 113 और लोकेश राहुल की 108 रनों की शतकीय पारिया खेली। धोनी ने अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं राहुल ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा  कप्तान विराट कोहली फिफ्टी लगाने से चूक गए। उन्होने 46 गेंद पर 47 रन बनाए। from DDNews Feeds http://bit.ly/2I5Pzab

जानिए... राहु से बनने वाले कुछ शुभ-अशुभ योगों के बारे में

लखनऊ। वैदिक ज्योतिष में राहु को आकस्मिक फल देने वाला ग्रह माना गया है। राहु जातक को अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के फल देता है और यह सब अचानक होता है। या तो जातक के जीवन में अचानक कोई अच्छी from Oneindia.in - thatsHindi http://bit.ly/2JPy4hV

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद नहीं थम रहा विपक्ष में घमासान

इस बार के चुनाव में भाजपा ने जहां रिकॉर्ड 303 सीटें जीतीं, वहीं पांच दिन बाद भी अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं. बंगाल में जहां भाजपा ने पिछले प्रदर्शन में सुधार करते हुए दो के मुकाबले 18 सीटों पर जीत हासिल की, वहां कई विधायकों और पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं बिहार में शून्य पर सिमटी राजद में परिवार के झगड़े को लेकर आवाज़ उठने लगी है. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस अब आत्ममंथन के दौर से गुजर रही है. फिलहाल के लिए सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे या फिर परिवार से बाहर का कोई सदस्य इसकी कमान संभालेगा. ख़ास बात यह है कि पार्टी फोरम पर खुलकर इस मुद्दे को लेकर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन कांग्रेस के भीतर और बाहर तमाम गहमागहमी के कारण खबरों का बाजार गर्म है. चुनावों में बुरी हार के बाद कई कांग्रेसी नेता राहुल गांधी से मिलने पहुंचे, जिसमें प्रियंका गांधी सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ ही प्रमोद तिवारी शामिल रहे. लोकसभा

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस औपचारिक भेंट में प्रधानमंत्री ने प्रणब दा का आशीर्वाद लिया और उनसे कई मुद्दों पर चर्चा भी की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि प्रणब दा से मुलाकात उनके लिए हमेशा एक अच्छा अनुभव रहा है. उनका ज्ञान और उनकी अंतर्दृष्टि अद्वितीय हैं. प्रणब मुखर्जी एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने देश के लिए अमिट योगदान दिया है. प्रणब मुखर्जी जुलाई, 2012 से जुलाई, 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे और इस दौरान प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी के साथ हमेशा उनके रिश्तों के बीच गर्माहट बनी रही. खुद प्रधानमंत्री कई बार सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि प्रणब मुखर्जी का वे बेहद सम्मान करते हैं और उनका बेहतरीन राजनैतिक सफर रहा है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2WgieU9

ऑस्कर एकेडमी प्रेसीडेंट जॉन बैली के साथ बातचीत सत्र का आयोजन

सिनेमा के सबसे बड़े और विश्व प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार प्रदान करने वाली हॉलीवुड की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस के अध्यक्ष जॉन बैली ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत की. यह कार्यक्रम सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें जॉन बैली के साथ एक विशेष संवाद सत्र शामिल था. ये सत्र फिल्म तकनीक और उनकी सामग्री से जुड़े कई पहलुओं पर आधारित रहा. इसमें एकेडमी पिक्चर्स के साथ भारतीय सिनेमा के निर्माण से लेकर तकनीकी सहयोग बढ़ाने तक की चर्चा हुई. भारतीय सिनेमा के दायरे को विस्तार देने के उद्देश्य से जॉन बैली के साथ इस सत्र में कई संभावनाओं को तलाशा गया. इसमें भारत में विदेशी फिल्मकारों को दी जाने वाली वित्तीय प्रोत्साहन सहायता, फिल्म प्रमाणन के तहत वेब पोर्टल और सिंगल विंडो सहायता तंत्र पर विचार किया गया. सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि स्थानीय भाषा, संस्कृति और कला को और बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए सरकार क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहित कर रही है. जॉन बैली ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें भारतीय सिनेमा के विषय में काम करत

कोलंबो में पूर्वी टर्मिनल के विकास के लिए श्रीलंका, भारत और जापान के बीच त्रिपक्षीय समझौता

समझौते के अनुसार श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकरण (SLPA) बंदरगाह विकास में 51 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी रखेगा जबकि जापान और भारत की संयुक्त हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी. तीनों सरकारों ने संयुक्त कार्य समूह की बैठकों में विवरणों को तैयार करने और टर्मिनल के काम और संचालन की शुरुआत के लिए अपने सहयोग को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. एसएलपीए ने कहा कि संयुक्त परियोजना तीन देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका, जापान और भारत कोलंबो बंदरगाह के आगे विकास के लिए मिलकर काम करेंगे और वैश्विक व्यापार नेटवर्क की क्षेत्रीय समृद्धि और स्थिरता में योगदान देंगे. यह सौदा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत का 70% से अधिक ट्रांसशिपमेंट व्यवसाय कोलंबो बंदरगाहों पर संचालित है. टर्मिनलों में से एक चीनी कंपनी द्वारा नियंत्रित है और एक भारतीय कंपनी को पूर्वी टर्मिनल के विकास को सौंपने के लिए एक लंबे समय से प्रस्ताव लंबित था. यह सौदा 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच हस्ताक्षरित आर्थिक सहयोग के मेमोरंडम का हिस्सा है. from DDNews Feeds http://bit.ly/30R72fe

प्रखर राष्ट्रवादी वीर सावरकर का स्मरण

प्रखर राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की आज जयंती है। सावरकर की जयंती के मौके पर आज संसद भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में वीर सावरकर की तस्वीर पर विभिन्न नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इनमें भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, प्रकाश जावडेकर समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। वीर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक के भगूर गांव में हुआ।  वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। वे विश्वभर के क्रांतिकारियों में अद्वितीय थे। उनका नाम ही भारतीय क्रांतिकारियों के लिए उनका संदेश था। वे एक महान क्रांतिकारी, इतिहासकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें नमन किया है। अपने ट्वीट संदेश में पीएम ने उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का साहस, देशभक्ति और एक सशक्त भारत के लिए उनकी प्रतिबद्धता एक मिसाल है। उन्होंने सावरकर के सम्मान में एक वीडियो भी साझा किया।   from DDNews Feeds http://bit.ly/2K5zaVS

बाराबंकी में जहरीली शराब का कहर,10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर बरपा दिया। बाराबंकी में रामनगर के रानीगंज गांव में ज़हरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। जहां कुछ लोगों ने एक दुकान से शराब खरीदकर उसका सेवन किया, जिसके बाद उनमें से कुछ की तबियत खराब हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं, कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किया गया है। अब तक 12 लोग जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किए गए हैं।  इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संवेदना व्यक्त की और प्रमुख सचिव आबकारी को जांच के आदेश दे दिए। जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए तीन कमेटियां बनाई हैं। कार्रवाई के तहत डीईओ समेत 10 लोग तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने वालों में जिला आबकारी अधिकारी शिव नारायण दुबे सस्पेंड, आबकारी इंस्पेक्टर रामतीर्थ मौर्या सस्पेंड, 3 हेड कांस्टेबल, 5 सिपाही भी शामिल हैं। इसके अलावा रामनगर एसओ और सीओ को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।   from DDNews Feeds http://bit.ly/2JI407z

झारखंड: नक्सली हमले में 11 जवान घायल

झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले में आज सुबह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर IED ब्लास्ट किया है। इस घटना में 11 जवान घायल हुए हैं। सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल भेज गया है।  नक्सलियों से अब भी मुठभेड़ जारी है। जिस इलाके में माओवादियों ने धमाके कर पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की, वहां पर चुनाव खत्म होने के ठीक दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला किया था।   from DDNews Feeds http://bit.ly/2JIfnMQ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आशीर्वाद

17वीं लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके निवास स्थान जाकर मुलाकात की। इस औपचारिक भेंट में प्रधानमंत्री ने प्रणब दा का आशीर्वाद लिया और उनसे कई मुद्दों पर चर्चा भी की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि प्रणब दा से मुलाकात उनके लिए हमेशा से एक अच्छा अनुभव रहा है। उनका ज्ञान और उनकी अंतर्दृष्टि अद्वितीय हैं। प्रणब मुखर्जी एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने देश के लिए अमिट योगदान दिया है।  प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे और इस दौरान प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी के साथ हमेशा उनके रिश्तों के बीच गर्माहट बनी रही। खुद प्रधानमंत्री कई बार सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि प्रणब मुखर्जी का वे बेहद सम्मान करते हैं और उनका बेहतरीन राजनैतिक सफर रहा है।    from DDNews Feeds http://bit.ly/2W9N1BN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

भक्त का भगवान के साथ ऐसा बंधन काशी ने पहली बार नहीं देखा, बल्कि जब भी प्रधानमंत्री को मौक़ा मिला उन्होंने बाबा-विश्वनाथ के दर्शन किए. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने 2014 में भी विश्वेश्वर के दर्शन किए थे और 2019 में भी. देश में स्थित 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक विश्वेश्वर का प्रधानमंत्री ने विधि-विधान से षोडशोपचार और संक्षिप्त रूद्राभिषेक किया. एक्राग मन से उन्होंने पूजा की और इसके बाद आशीर्वाद भी लिया. प्रधानमंत्री ने आचार्य का वरण किया, यानि उन्होंने पूजा ख़त्म होने के बाद अंगवस्त्र देकर विश्व कल्याण, शांति और समृद्धि का आशीष लिया. देवों के देव महादेव में प्रधानमंत्री की आस्था जगजाहिर है. चुनावों के अंतिम दौर के मतदान का चुनाव प्रचार समाप्त के बाद 18 मई को प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम भी पहुंचे थे और महादेव की अराधना की. चुनाव नतीजे आने के बाद काशी में अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री भी काशी के रंग में रंगे हुए नज़र आए. प्रधानमंत्री मोदी शक्ति के उपासक हैं और महादेव उनके आराध्य. पीएम मोदी की परिश्रम पूंजी है, तो तप उनका मनोबल, जनकल्याण उनका संकल्प है, तो देश का विकास

पंचम स्थान का वक्री 'शुक्र' जातक को बनाता है समलैंगिक

लखनऊ। शुक्र ग्रह भोग विलास, सांसारिक सुख, भौतिक सुख, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण, दांपत्य सुख आदि का प्रतिनिधि ग्रह है। शुक्र जब किसी की कुंडली में शुभ अवस्था में मजबूत होता है तो वह ऐश्वर्यशाली जीवन व्यतीत करता है, लेकिन जब शुक्र from Oneindia.in - thatsHindi http://bit.ly/2McbHoy

लोकसभा चुनाव में अंकगणित पर केमेस्ट्री की जीत: पीएम

पीएम ने जीत के लिए काशी की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया तो साथ ही ये भी कहा कि देश ने मुझे भले ही प्रधानमंत्री बनाया हो, लेकिन मैं आपके लिए कार्यकर्ता हूं. पीएम ने बीजेपी के हिंदी पट्टी की पार्टी होने की गलत धारणा को खारिज करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजे समूचे भारत में उसकी जीत का गवाह है. उन्होंने कहा कि ''चुनाव में अंकगणित पर केमेस्ट्री की जीत हुई है.” पीएम ने बीजेपी को देश में राजनीतिक हिंसा की सबसे बड़ी शिकार पार्टी करार दिया. बाबा विश्वनाथ के रंग में रंगी नगरी काशी, कर्मभूमि है प्रधानमंत्री मोदी की. लोगों के स्नेह, अभिनंदन के बीच गुज़रता प्रधानमंत्री का कारवां. काशी और पीएम मोदी के बीच चारों ओर दिखाई देता बंधन ये बताने के लिए काफी था कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में वाराणसी से उनका संबंध कितना मज़बूत है. पिछले पांच सालों में बना ये कारवां और जन-जन का उत्साह ही 2019 में पीएम मोदी की जीत की वजह बनी. प्रधानमंत्री ने दीन दयाल संकुल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और काशी का खुले मन से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में उत्तर प्रदेश की जनता सहित देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए बाबा विश्नवाथ के दर्शन

भक्त का भगवान के साथ ऐसा बंधन काशी ने पहली बार नहीं देखा, बल्कि जब भी प्रधानमंत्री को मौक़ा मिला उन्होंने बाबा-विश्वनाथ के दर्शन किए. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने 2014 में भी विश्वेश्वर के दर्शन किए थे और 2019 में भी. देश में स्थित 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक विश्वेश्वर का प्रधानमंत्री ने विधि-विधान से षोडशोपचार और संक्षिप्त रूद्राभिषेक किया. एक्राग मन से उन्होंने पूजा की और इसके बाद आशीर्वाद भी लिया. प्रधानमंत्री ने आचार्य का वरण किया, यानि उन्होंने पूजा ख़त्म होने के बाद अंगवस्त्र देकर विश्व कल्याण, शांति और समृद्धि का आशीष लिया. देवों के देव महादेव में प्रधानमंत्री की आस्था जगजाहिर है. चुनावों के अंतिम दौर के मतदान का चुनाव प्रचार समाप्त के बाद 18 मई को प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम भी पहुंचे थे और महादेव की अराधना की. चुनाव नतीजे आने के बाद काशी में अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री भी काशी के रंग में रंगे हुए नज़र आए. प्रधानमंत्री मोदी शक्ति के उपासक हैं और महादेव उनके आराध्य. पीएम मोदी की परिश्रम पूंजी है, तो तप उनका मनोबल, जनकल्याण उनका संकल्प है, तो देश का विकास

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक नेताओं को न्योता

इसके लिए नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमा और थाईलैंड के शीर्ष नेताओं को न्योता भेजा गया है. समारोह के लिए किर्गिंज़ गणराज्य के राष्ट्रपति को भी आमंत्रित किया गया है, जो फिलहाल शंघाई सहयोग संगठन के अध्यक्ष हैं. साथ ही मॉरिशस के प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2Wdgif6

अमेठी में सुरेंद्र सिंह हत्याकांड के तीन संदिग्ध गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह के मुताबिक दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट है कि पांचों संदिग्धों और मृतक के बीच राजनीतिक रंजिश थी. यह हत्या राजनीतिक रंजिश का नतीजा है. गौरतलब है कि अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब 11.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की. इस बीच स्मृति ईरानी दोपहर बाद बरौलिया गांव पहुंचीं और सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं. स

शारदा चिटफंड घोटाला: पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार

राजीव कुमार ने अब पेशी के लिए सात दिन की मोहलत मांगी है. हालांकि सीबीआई की तरफ से फिलहाल उन्हें राहत नहीं मिली है. इससे पहले मामले में सीबीआई ने रविवार को राजीव कुमार के खिलाफ करोड़ों रुपये के घोटाले वाले इस मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया था. एजेंसी ने इस सप्ताह सर्कुलर जारी किया जिसमें सभी हवाई अड्डों और आव्रजन अधिकारियों से कहा गया है कि वे आईपीएस अधिकारी को एक साल के लिए देश छोड़ने की अनुमति न दें और अगर वह विदेश यात्रा की कोशिश करते हैं, तो उन्हें हिरासत में लिया जाए. सीबीआई कुमार को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहती है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2YTSDwZ

अरुणाचल प्रदेश: पेमा खांडू सर्वसम्मति से चुने गए विधायक दल के नेता

अब 29 मई को पेमा खांडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हाल ही में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 41 सीटें जीती जबकि जनता दल (यूनाइटेड) ने सात, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने पांच, कांग्रेस ने चार, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने एक और निर्दलियों ने दो सीट पर विजय हासिल की. from DDNews Feeds http://bit.ly/2HESub5

सिक्किम के नए मुख्यमंत्री बने प्रेम सिंह तमांग

राज्यपाल गंगा प्रसाद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी. from DDNews Feeds http://bit.ly/2Mc2DAe

मनी लॉन्ड्रिंग केस: रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत रद्द करने की ईडी की याचिका पर कोर्ट ने मांगा जवाब

प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा की अग्रिम जमानत रद्द करने की याचिका दाखिल की है और इसी मामले में वाड्रा से अदालत ने जवाब मांगा है. वाड्रा के साथ-साथ अदालत ने उनके करीबी मनोज अरोड़ा की अग्रिम जमानत रद्द करने की ईडी की याचिका पर उनसे भी जवाब मांगा है. रॉबर्ट वाड्रा और उनके करीबी मनोज अरोड़ा को निचली अदालत ने अप्रैल में सशर्त अग्रिम जमानत दी थी. जबकि ईडी का कहना है कि अदालत ने कानूनी पहलुओं को अनदेखा करते हुए वाड्रा को अग्रिम जमानत दी थी. from DDNews Feeds http://bit.ly/2JN8ZnN

यूरोपीय संघ के चुनाव में ब्रिटेन की ब्रेक्जिट पार्टी की जीत

यूरोपीय संघ के संसदीय चुनावों में ब्रेक्जिट पार्टी स्पष्ट रूप से विजेता थी, जिसमें ईयू के समर्थक लिब्रल डेमोक्रेट्स दूसरे नंबर पर थे. ब्रेक्जिट की ये जीत यूनाइटेड किंगडम को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री थेरेसा मे की विफलता पर गुस्से की लहर के कारण हुई है. इस बीच कंजर्वेटिव और लेबर को भारी नुकसान हुआ है. कंजरवेटिव को 10% से भी कम वोट मिलने की संभावना है. कुल मिलाकर, अब तक घोषित 64 एमईपी में से, फराज की पार्टी ने 28, लिब्रल डेमोक्रेट्स ने 15, लेबर ने 10, ग्रीन्स ने सात, टोरी ने तीन और प्लेड सिमरू ने एक पर जीत हासिल की है. इस जीत पर, फराज ने कहा कि वह ब्रेक्सिट वार्ता में शामिल होना चाहते थे. उन्होंने चेतावनी दी कि 31 अक्टूबर के ब्रेक्सिट की वजह से ब्रिटेन की राजनीति में काफी उथल-पुथल है. इस बीच, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में मतदाताओं ने अलग-अलग विचार व्यक्त किए हैं. हालाँकि ये चुनाव यूरोपीय संघ के भविष्य के लिए बहुत महत्व रखते हैं लेकिन मतदान करने वाले कुछ मतदाताओं ने कहा कि उन्हें बहुत उम्मीद नहीं थी. यूनाइटेड किंगडम को 29 मार्च को यूरोपीय संघ से बाहर आना था लेकि

रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 39,536.23 अंक पर खुला और अंत में 248.57 अंकों की तेजी के साथ 39,683.29 पर बंद हुआ. कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स का अब तक का सर्वोच्च स्तर रहा है. वहीं निफ्टी 11,855.50 अंक पर खुला और अंत में 80.65 अंक उछलकर 11,924.75 पर बंद हुआ. निफ्टी का यह अब तक का सर्वोच्च स्तर है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2JF0bQB

निशानेबाज़ी विश्व कप: 25 मीटर पिस्टल वर्ग में राही सरनोबत ने जीता गोल्ड

राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 37 निशाने लगाए. राही इससे पहले 2013 में चांगवन वर्ल्ड कप में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. from DDNews Feeds http://bit.ly/2K6MXLL

निशानेबाज़ी विश्व कप में सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड

सौरभ का सीजन में यह दूसरा वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल है. तीन महीने पहले फरवरी में उन्होंने दिल्ली में भी स्वर्ण जीता था. युवा निशानेबाज ने फाइनल में अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 245 का स्कोर पीछे छोड़ दिया. सौरभ ने 246.3 का नया रिकॉर्ड स्कोर बनाकर पहला स्थान हासिल किया. from DDNews Feeds http://bit.ly/2YSuHtP

जापान के नवनियुक्त सम्राट से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

नए सम्राट से भेंट करने वाले ट्रंप पहले विश्व नेता है. गौरतलब है कि नोरुहितो की एक मई को जापान के नए सम्राट के तौर पर ताजपोशी हुई थी. इस ताजपोशी को सुंदर सौहार्द के युग की शुरुआत करार दिया जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मैलिनिया ट्रंप ने सम्राट नोरुहितो और महारानी मसाको के साथ मुलाकात की. ट्रंप चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जापान पहुंचे हैं. जापान आगमन पर उनका शानदार तरीके से रस्मी स्वागत किया गया. from DDNews Feeds http://bit.ly/2wlQL3M

पेरू में भूकंप के तीव्र झटके, एक व्यक्ति की मौत

पेरू में 2007 के बाद आए इस जबरदस्त भूकंप के झटके लगभग पूरे देश में महसूस किए गए. साथ ही पड़ोसी देश इक्वाडोर और कोलंबिया में भी लोगों ने भूकंप के इन झटकों को महसूस किया. पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विस्कारा ने कहा कि यूरीमेगास और टेरोपोटो शहर में इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. from DDNews Feeds http://bit.ly/2QrDwaT

जर्मनी की एंजलिक कर्बर पहले ही दौर में हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर

एंजलिक कर्बर को रूस की अनास्तासिया पोतापोवा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से पराजित किया. पोतापोवा ने ये मुक़ाबला महज़ 73 मिनट के अंदर अपने नाम किया. प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही, प्लिसकोवा ने ये कामयाबी अमेरिका की मैडिसन ब्रेंगल को 6-2, 6-3 के सीधे में पराजित करके हासिल की. स्विटज़रलैंड के रोजर फेडरर अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहे, फेडरर ने पहले राउंड में इटली के लोरेंज़ो सोनेगो को 6-2, 6-4, 6-4 के सीधे सेट में पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई. फेडरर ने तीन साल के बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की है. ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास भी अगले राउंड में पहुंचे, सिटसीपास ने जर्मनी के मैक्सीमिलियन मार्टरर को 6-2, 6-2, 7-6 से हार का मुंह दिखाया. जापान के केई निशीकोरी भी पहले चरण की बाधा को पार करने में सफल रहे. निशीकोरी ने पहले दौर में फ्रांस के क्विटिन हैलिस को 6-2, 6-3, 6-4 से हराया. from DDNews Feeds http://bit.ly/30LLnFc

निशानेबाज़ी विश्व कप: 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला ने जीता गोल्ड

पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली अपूर्वी ने फाइनल में 251 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. चीन की वांग लुयाओ ने 250.8 के स्कोर के साथ सिल्वर और उनकी हमवतन जू होंग ने 229.4 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता. अपूर्वी और वांग के बीच मुकाबला काफी करीबी रहा जिसमें वह महज 0.1 अंक से आगे थीं. अपूर्वी ने अंत में 10.4 अंक से स्वर्ण हासिल किया, जबकि वांग 10.3 अंक ही बना सकीं. यह अपूर्वी का साल में दूसरा आईएसएसएफ विश्व कप स्वर्ण पदक है, उन्होंने फरवरी में दिल्ली में वर्ल्ड रिकॉर्ड से पहला स्थान हासिल किया था. बीजिंग में दूसरे विश्व कप में वह चौथे स्थान पर रही थीं. यह उनके करियर का चौथा आईएसएसएफ पदक है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2EAaMs6

सिक्किम: प्रेम सिंह गोले ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष पी एस गोले के नाम से प्रसिद्ध प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल गंगा प्रसाद ने उन्हें गोपनियता की शपथ दिलाई।  सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी। from DDNews Feeds http://bit.ly/2W3y6ZT

काशी के रंग में मोदी, बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव 2019 में महाविजय के महानायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज काशी में हैं। काशी उनका संसदीय क्षेत्र है जहां से वो पहली बार 2014 में सांसद चुने गए और अब दोबारा भी रिकार्ड मतों से जीत अपने नाम की। काशी और काशी के लोगों का आभार जताने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उ.प्र. के राज्यपाल रामनाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।  काशी की धरती पर कदम रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला वाराणसी पुलिस लाइंस से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ । रास्ते में मौजूद लोगों ने अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का दिल खोलकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री का काफिला मलदहिया चौराहे से होता हुए विश्वेश्वर गंज पहुंचा। इतनी भीषण गर्मी में भी लोग अपने नेता की एक झलक पाने के लिए धूप में खड़े रहे। प्रधानमंत्री ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया और उनके लिए अपना आभार जताते रहे। इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इससे पहले चुनावों की गहमागहमी के बीच

मोदी के लिए कैसे होंगे ये 5 साल, शपथ ग्रहण के मुहूर्त से जानिए

लखनऊ। नियति नेता को चुनता है, नेता नियति को नहीं, सारे विपक्षी एक तरफ और 'मोदी एक तरफ' फिर भी मोदी  के नेतृत्व में भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है। मोदी के आने से भारत के लोकसभा चुनाव आम नहीं from Oneindia.in - thatsHindi http://bit.ly/2wphgVX

पीएम का सोमवार को वाराणसी दौरा, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

वाराणसी के लिए एक फिर ऐतिहासिक दिन होगा 27 मई, जब प्रधानमंत्री वाराणसी में होंगे. अपनी यात्रा की शुरुआत वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन से करेंगे. पुलिस लाइन हेलीपैड से विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह पर लोग प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे. बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद वे बड़ा लालपुर स्थित दीन दयाल हस्तकला संकुल में लोगों से संवाद करेंगे. साथ ही वे उनसब का धन्यवाय भी व्यक्त करेंगे जिनकी मेहनत और आशीर्वाद से प्रधानमंत्री ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 5 लाख से ज़्यादा मतो से जीत दर्ज़ की. चुनावों की गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री पिछले महीने 25 अप्रैल को भी वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. अपना नामांकन दाख़िल करने से पहले उन्होने बीएचयू लंका गेट से गोदौलिया तक रोड शो के ज़रिए जनसमर्थन मांगा था. इसके बाद उन्होने दश्वाश्मेघ घाट पर गंगा आरती की थी. इतिहास से भी पुरानी माने जाने वाली काशी नगरी पिछले पांच सालों से विकास का नया अध्याय लिख रही है. इस पुरातन धार्मिक-सांस्कृतिक नगर ने करवट लेना सीख लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक सांसद होने के नाते इस क्षेत्र में पुरातन छवि को

पीएम नरेंद्र मोदी का 30 मई को शपथ ग्रहण समारोह

नरेंद्र मोदी को शनिवार को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. from DDNews Feeds http://bit.ly/2wmYYVv

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां से लिया आशीर्वाद

मां के आशीर्वाद जैसा प्यारा, सुन्दर, निश्चल, कल्याणकारी शायद ही दुनिया में कोई दूसरा हो. पीएम मोदी रविवार की देर शाम एक बार फिर मां से मिलने पहुंचे. हीराबेन ने भी हमेशा की तरह ही बेटे को यशस्वी होने का आशीर्वाद दिया. प्रधानमंत्री को जब भी मौक़ा मिला है वे मां का हाल-चाल जानने और आशीर्वाद लेने ज़रूर पहुंचते हैं और जब भी कोई बड़ा मौक़ा होता है तो पीएम मोदी शायद ही कभी चूके हों. चाहे बात 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के वक़्त की हो या फिर 2019 में दोबारा देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने की बारी हो. उन्होने हमेशा मां का आशीर्वाद ज़रूर लिया है. पिछले महीने भी 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने मां से आशीर्वाद दिया था. उस समय भी हीराबेन ने जीत के लिए आशीर्वाद स्वरूप पावागढ़ माता को भेंट चढ़ाई चुनरी दी थी. ये वही मातृशक्ति है जो प्रधानमंत्री मोदी का कवच है. वे वही मातृशक्ति है जो उन्हें देश की सभी माताओं और बेटियों के लिए कल्याणकारी काम करते रहने की प्रेरणा देता है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में सरदार पटेल की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ भाजप

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया

हालांकि गोले ने यह नहीं बताया कि उनका मोर्चा किसे विधायक दल का नेता चुनेगा. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने विधान सभा चुनाव में 17 सीटें हासिल की हैं. राज्य विधानसभा की 32 सीटें हैं. मोर्चे को स्पष्ट बहुमत मिला है. पांच बार सिक्किम में सरकार चलाने वाली सिक्किम डेमोक्रेटिक को 15 सीटें हासिल हुई हैं. from DDNews Feeds http://bit.ly/2X1WIP7

अमेठी के बरौलिया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या

उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा नेता और बरौलिया गाँव के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह को अज्ञात बदमाशो ने गोलीमार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने हत्या कर घटना स्थल से फरार हो गए। घर वालों ने सुरेंद्र सिंह को तुरंत इलाज के लिए निकट के अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घर वालो की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू की। पुलिस ने कई लोगों के हिरासत में ले लिया है। अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए अमेठी रावना हो चुकी है। फिलहाल अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2Ka6uLD

सिरिल रामफोसा ने ली दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के पद की शपथ

सिरिल रामफोसा ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के पद की शपथ ली। अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्‍यक्ष रामफोसा को छठे आम चुनाव के बाद आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति चुना गया है। अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस दो सप्ताह पहले ही संसदीय चुनाव में जीत दर्ज कर सत्ता में लौटी । सांसदों की ओर से रामफोसा के अलावा किसी को भी नामित नहीं किया गया था। अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ने चुनाव में 400 में से 230 सीटें हासिल की थी। पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पिछले वर्ष फरवरी में इस्तीफा दे दिया था। रामफोसा के आज मंत्रिमंडल की घोषणा करने की संभावना है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2JFHQmC

वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।  गौरतलब है कि रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में शानदार जीत हासिल की। जगनमोहन रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोनों नेताओं  की यह बैठक काफी मायने रखती है क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी। इसके साथ ही जगन मोहन रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्‍यपाल ई एस एल नरसिम्‍हन ने जगन मोहन रेड्डी को राज्‍य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ हैदराबाद में राज्‍यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।  इससे पहले वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों ने सर्वसम्‍मति से जगन मोहन रेड्डी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना from DDNews Feeds http://bit.ly/2K5f3ag

पीएम ने की उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से उनके आवास पर मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से उनके आवास पर मुलाकात की। उप राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए का नेता और देश का भावी प्रधानमंत्री चुने जाने पर उनका अभिनंदन किया। नाश्ते पर हम दोनों ने विकास प्रक्रिया को तीव्रतर करने और विधाई निकायों को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता, सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श किया। from DDNews Feeds http://bit.ly/2HYbRdM

30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जगन मोहन रेड्डी

वाईएसआर कांग्रेस के अध्‍यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्‍यपाल ई एस एल नरसिम्‍हन ने जगन मोहन रेड्डी को राज्‍य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ हैदराबाद में राज्‍यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।  इससे पहले वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों ने सर्वसम्‍मति से जगन मोहन रेड्डी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना। from DDNews Feeds http://bit.ly/2HVV2Ai

जेट के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्‍नी को विदेश जाने से रोका

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को आव्रजन अधिकारियों ने शनिवार को मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश के लिये उड़ान भरने से ठीक पहले रोक दिया। गोयल दंपत्ति एमिरेट्स की उड़ान संख्या ईके 507 से दुबई होते हुए लंदन के लिये उड़ान भरने वाले थे। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ईके 507 उड़ान से लंदन जा रहे थे। उन्हें देश छोड़ने से रोक दिया गया।  रिपोर्ट के मुताबिक गोयल लंदन जा रहे थे, इसके लिए उन्होंने पहले दुंबई की फ्लाइट ली थी। जेट एयरवेज के मुताबिक सारे सूटकेस अनीता गोयल के नाम से थे. ये सूटकेस भी विमान से उतार लिए गए जिससे उड़ान में एक घंटे से अधिक की देरी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होनी थी. दोनों को उतारने के बाद विमान ने शाम पांच बजे के बाद उड़ान भरी। सूत्रों के अनुसार, नरेश गोयल बंद हो चुकी कंपनी जेट एयरवेज के बारे में विमानन कंपनी एतिहाद और हिंदुजा समूह के कार्यकारियों के साथ बैठक करने के लिए जा रहे थे। जेट एयरवेज का ऑपरेशन नकदी संकट के कारण 17 अप्रैल से बंद है. कंपनी ने कई महीने से अपने क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ से आशीर्वाद लेने आज अहमदाबाद जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ से आशीर्वाद लेने आज अहमदाबाद जाएंगे। उसके बाद 27 मई को पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाकर मतदाताओं का आभार जताएंगे। पीएम ने एक ट्वीट कर कहा कि, 'अपनी माताजी का आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात जाउंगा। अगले दिन मैं काशी जाउंगा और इस महान धरती के लोगों को मुझ पर दोबारा विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करूंगा।  गौरतलब है कि पीएम ने काशी से करीब 4.8 लाख वोटों से जीत हासिल की है from DDNews Feeds http://bit.ly/2HWmLkw

भारत को मिली न्यूज़ीलैंड के हाथों छह विकेट से करारी शिकस्त

क्रिकेट विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम को अपने पहले ही अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के हाथों छह विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। भारत की पूरी टीम 32.2 ओवरों में 179 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और कोई भी बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट और मध्यम तेज गेंदबाज नीशम की गेंदों का सामना नहीं कर पाया। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कोलिन मुनरो केवल 4 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और रोज टेलर ने टीम की पारी संभाली और न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज तक ले गए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जड़ा। कप्तान केन विलियमसन को जहां चहल ने आउट किया, वहीं रोज टेलर को जडेजा ने पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड की जीत की औपचारिकता हेनरी निकोलस और टोम ब्लंडेल ने की। from DDNews Feeds http://bit.ly/2X6NHV3