Posts

Showing posts from September, 2021

एमएस धोनी ने मारा 96 मीटर लंबा छक्का, कांबली बोले- आज भी कुछ नहीं बदला यार

Image
नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 44वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छक्के के साथ मैच फिनिश किया। सीएसके ने 6 विकेट के जीत से 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 3 रन चाहिए था। सामने थे हैदराबाद के पेसर सिद्धार्थ कौल। अंबाती रायुडू ने पहली गेंद डॉट खेली, जबकि दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। अब स्ट्राइक धोनी के पास थी। अब सीएसके को 4 गेंदों पर दो रन की जरूरत थी। तीसरी गेंद डॉट रही तो हैदराबाद को लगा कि फॉर्म से जूझ रहे धोनी शायद चूक जाएं। इस उम्मीद के साथ जेसन होल्डर और कप्तान केन विलियमसन ने सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) के साथ लंबी मंत्रणा की, लेकिन चौथी गेंद कौल के हाथ से निकलने के बाद जिस रफ्तार से धोनी के पास पहुंची थी उससे दोगुनी रफ्तार से स्टेडियम से बाहर चली गई। धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप-2011 के खिताबी मुकाबले के अंदाज में झन्नाटेदार छक्का जड़ दिया था। धोनी ने 96 मीटर लंबा छक्का जड़ा। 'कहानी अभी खत्म नहीं हुई है' धोनी (MS Dhoni 96m six) के इस पुराने अंदाज को

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा

Image
नई दिल्ली चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं इस हार के बाद केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई ने 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 139 रन बनाए। धोनी ने छक्के के जरिए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। इस जीत से चेन्नई के 11 मैचों से 18 अंक हो गए हैं और उसने टॉप पर रहते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई। हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के (Kane Williamson) ने कहा यदि उनके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली होती और अच्छे रन बनाए होते तो रिजल्ट कुछ और होता। बकौल विलियमसन, 'हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए थे। इसके बावजूद हमने कड़ी टक्कर दी। पावरप्ले के आखिर में हमारा स्कोर 40 रन के करीब था। निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की मदद से हम थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे।' सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की 11 मैचों में यह 9वीं हार है। उसके 4 अंक है और वह 8 टीमों के प्वाइंट्

क्रिस गेल ने पंजाब को दिया बड़ा झटका, KKR के खिलाफ मैच से पहले छोड़ा IPL

Image
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के प्लेऑफ के लिए जोर लगा रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लगा है। उसके विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बीच मझदार में लीग छोड़ने का फैसला किया है। क्रिस गेल ने बायो बबल थकान की वजह से यूएई में जारी टूर्नामेंट के बीच में अलग होने फैसला किया है। पंजाब किंग्स ने बयान में कहा, 'क्रिस गेल बबल थकान के कारण आईपीएल बायो-बबल छोड़ रहे हैं। सीपीएल और फिर आईपीएल का हिस्सा होने के बाद उन्होंने यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मानसिक रूप से खुद को तरोताजा करने की इच्छा व्यक्त की। वह टूर्नामेंट में अपनी इंटरनैशनल टीम वेस्टइंडीज के लिए खेलेंगे। पंजाब किंग्स शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी। इस तरह वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। केएल राहुल की पंजाब टीम के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के मकसद से यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। राहुल ने मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद स्वीकार किया कि दबाव में उनकी टीम अच्छा नहीं खेल पा रही और उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा। गेल ने अप

प्लेऑफ में पहुंचने के बाद CSK के कप्तान धोनी ने जो कहा वो सभी को सुनना चाहिए

Image
शारजाह चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि इस बार का प्रदर्शन अधिक मायने रखता है क्योंकि पिछले साल टीम पहली बार इस मुकाम पर पहुंचने में नाकाम रही थी। चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। उसके 11 मैचों में 18 अंक हो गए हैं। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘यह (प्लेऑफ में पहुंचना) बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछली बार मैच के बाद मैंने कहा था कि हम मजबूत वापसी करना चाहते है। हमें उससे सबक मिला था। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पूरा श्रेय जाता है।’ सनराइजर्स पर जीत का श्रेय उन्होंने गेंदबाजों को दिया जिन्होंने विरोधी टीम को सात विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए। धोनी ने कहा, ‘यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर गेंद अधिक टर्न ले रही हो या रुककर आ रही हो। गेंदबाजों ने अपनी गति और लेंथ में अच्छी तरह से बदलाव किया। मैच से पहले मैंने यही बात की थी और उन्होंने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया।’ सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यदि उनके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली होती और अच्छ

जीवा की तालियां और गगनचुंबी सिक्स... महेंद्र सिंह धोनी ने यूं फिनिश किया हैदराबाद का 'गेम'

Image
दुबई उम्र तो सिर्फ नंबर है... चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Winning Six) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दंबई इंटरनैशनल स्टेडियम में गगनचुंबी सिक्स जड़ते हुए साबित भी कर दिया। लोग उन्हें चूका हुआ मान रहे थे। पूर्व क्रिकेटर्स का भी मानना है कि अगले सीजन में शायद ही धोनी खेलें, लेकिन माही ने बेजोड़ छक्के से जवाब दे दिया है। पिक्चर अभी बाकी है... माही अगले सीजन में भी मारते (सिक्स मारते) नजर आएगा। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 3 रन चाहिए था और गेंद थी सिद्धार्थ कौल के हाथ में। अंबाती रायुडू ने पहली गेंद डॉट खेली, जबकि दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। अब स्ट्राइक धोनी के पास थी, जबकि जीत के लिए 4 गेंदों में दो रन चाहिए थे। तीसरी गेंद डॉट रही तो हैदराबाद को लगा कि फॉर्म से जूझ रहे धोनी शायद चूक जाएं। इस उम्मीद के साथ जेसन होल्डर और कप्तान केन विलियमसन ने सिद्धार्थ कौल के साथ लंबी मंत्रणा की, लेकिन 'होनी और धोनी' को कौन टाल सकता है? चौथी गेंद कौल के हाथ से निकलने के बाद जिस रफ्तार से धोनी के पास पहुंची थी, उससे दोगुनी रफ्तार से स्टेडियम से बाहर चली गई। धोनी ने वनडे

IPL: फिनिश इन धोनी स्टाइल... हैदराबाद को पीट प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चेन्नई

Image
शारजाह जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो की घातक गेंदबाजी तथा महेंद्र सिंह धोनी के विजयी छक्के से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को छह विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ में जगह बनायी। सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद शारजाह की धीमी पिच पर सात विकेट पर 134 रन ही बना पायी। चेन्नई ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर 11 मैच में नौवीं जीत दर्ज करके अपने अंकों की संख्या 18 पर पहुंचायी। इसके उलट सनराइजर्स की यह नौवीं हार से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है। वह आखिरी स्थान पर बना हुआ है। 2020 सीजन में धोनी की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच नहीं सकी थी। उसके बाद उसने इस सीजन में जोरदार कमबैक किया और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का तमगा हासिल किया। दूसरी ओर, उतार-चढ़ाव से भरी हैदराबाद का सफर अब IPL के इस सीजन में खत्म हो गया है। उसकी यह 11 मैचों में 9वीं हार है। अगर वह 3 बचे हुए मैच जीत भी लेती है तो उसके 10 पॉइंट्स ही होंगे। इसे में उसका किसी भी एंगल से प्लेऑफ में पहुंचना असंभव है। इस तरह वह 3

SRH ने डेविड वॉर्नर को फिर रखा बाहर, भड़के फैंस ने दी बद्दुआ- CSK से हार पक्की

Image
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-इलेवन का जब ऐलान हुआ तो एक अहम नाम फिर गायब था। वह थे पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर। इसके बाद फैंस ने ट्विटर पर फ्रैंचाइजी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 2016 में टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान को टीम से बाहर रखने के लिए फैंस ने जमकर SRH को लताड़ लगाई है। कुछ ने तो मैच से पहले ही चेन्नई के खिलाफ उसकी हार की भविष्यवाणी तक कर दी। मैच में पूरी टीम स्ट्रगल करती नजर आई और 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी है। आइए जानें, कैस रही फैंस की प्रतिक्रिया... एक वक्त था जब सनराइजर्स हैदराबाद को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर की वजह से पसंद किया जाता था। वह टीम के कप्तान थे, लेकिन 2021 सीजन उनका कुछ खास नहीं रहा तो फ्रैंचाइजी ने उन्हें पहले कप्तानी से हटाया फिर टीम से। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-इलेवन का जब ऐलान हुआ तो एक अहम नाम फिर गायब था। वह थे पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर। इसके बाद फैंस ने ट्विटर पर फ्रैंचाइजी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 2016 में टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान को ट

कैसे हुई फॉर्म में वापसी? युजवेंद्र चहल ने खोला धांसू कमबैक का राज

Image
दुबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उन्हें अपने काबिलियत पर भरोसा है, जिसके चलते उन्हें विकेट निकालने में मदद मिली। चहल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच और काफी खुश दिखे। आईपीएल 2021 के पहले चरण में चहल फॉर्म में नहीं थे, पर यूएई में वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। चहल ने अपने अंतिम दो मुकाबले में पांच विकेट लिए जिसके चलते आरसीबी को मैच जीतने में मदद मिली। चहल ने कहा आईपीएल 2021 के यूएई चरण में उनकी गेंदबाजी अच्छी रही है। चहल ने कहा, आईपीएल 2021 के पहले चरण में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी जिसके बाद उन्होंने अपने सीनियरों से बात की और पता लगाया कि उनसे कहां गलती हो रही है। श्रीलंका में मैंने वापसी की, मुझे लगता है कि आत्मिवश्वास सफलता की कुंजी है और यहां मैं उसी का उपयोग कर रहा हूं। चहल, राजस्थान के विरुध बहुत देरी से गेंदबाजी करने आए, उन्होंने कहा कि विराट चाहते थे कि जब तक दो बांए हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं वह मध्यम गति के गेंदबाज से गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि जब एविन लुईस आउट हो जाएंगे, तब मुझे ग

SRH Vs CSK LIVE: ऋद्धिमान साहा का धैर्य भी टूटा, 'सर' जडेजा ने दिया हैदराबाद को चौथा झटका

तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल-2021 का 44 मुकाबला शारजाह में खेला जा रहा है। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3A7pvER

SRH Vs CSK LIVE: चेन्नई और हैदराबाद आमने-सामने, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर

Image
शारजाह आज आईपीएल के 14वें सीजन के 44वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। अगर धोनी सेना यह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दूसरी ओर केन विलियमसन की पिंक आर्मी, सीएसके का गणित बिगाड़ने में पूरी ताकत लगा देगी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। Scorecard दबाव में बिखरी पारी बीच के ओवर्स में रनगति कम होने का असर क्रीज पर नजर आ रहा है। 12वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में प्रियम गर्ग बॉल हवा में मार बैठे, जिसे लपकने में महेंद्र सिंह धोनी ने कोई गलती नहीं की। यह ब्रावो की दूसरी सफलता थी। इस झटके से हैदराबाद संभली ही नहीं थी कि एक ओवर बाद रविंद्र जडेजा ने कमाल दिखाया। क्रीज पर सेट हो चुके साहा को आउट किया। वह भी धोनी द्वारा ही लपके गए। साहा ने 46 बॉल में 44 रन बनाए। 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 76/4 विलियमसन का बड़ा विकेट गिरा सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान के रूप में बड़ा विकेट खोया है। विलियमसन सातवें ओवर की तीसरी बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कैरेबियाई धाकड़ गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने एलबीडब

पंजाब के लिए आखिरी मौका, अगर केकेआर ने हराया तो प्लेऑफ की राह मुश्किल

Image
दुबई कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को होने वाले आईपीएल के मैच में नजरें वेंकटेश अय्यर की शानदार बल्लेबाजी और रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंदबाजी के मुकाबले पर भी रहेंगी। कोलकाता के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश ने अनुशासित तेज गेंदबाजी के सामने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। वहीं बिश्नोई की कलाई की स्पिन ने पिछले दो सत्र में नामी गिरामी बल्लेबाजों को भी परेशान किया है। केएल राहुल की पंजाब टीम के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के मकसद से यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। राहुल ने मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद स्वीकार किया कि दबाव में उनकी टीम अच्छा नहीं खेल पा रही और उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा। मध्यक्रम के खराब फॉर्म का भी असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है। राहुल (422 रन) और मयंक अग्रवाल (332) को छोड़कर कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका है। क्रिस गेल ने 10 मैचों में सिर्फ 193 रन बनाये हैं। वहीं निकोलस पूरन दस मैचों में 70 रन ही बना सके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में एम शाहरूख खान और दीपक हुड्डा मौकों का फायदा नहीं उठा सके हैं। बल्लेबाजों की नाक

नैतिकता का पाठ पढ़ाना बंद करो, अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन से कहा

Image
दुबई आईपीएल के मैच में अतिरिक्त रन को लेकर मैदान पर विवाद के बाद भड़के रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को इयोन मोर्गन और टिम साउदी से ‘अपमानजनक शब्दों’ का इस्तेमाल नहीं करने और उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाने से बाज आने के लिए कहा। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को आईपीएल के मैच के दौरान डीप से राहुल त्रिपाठी के थ्रो पर गेंद दूसरे बल्लेबाज ऋषभ पंत से टकराकर निकल गई जिस पर अश्विन ने अतिरिक्त रन लेने का प्रयास किया ।इस पर मोर्गन और अश्विन की बहस भी हो गई थी। मोर्गन ने अश्विन पर खेलभावना का पालन नहीं करने का आरोप लगाया जबकि एमसीसी के नियमों के तहत बल्लेबाज के शरीर से लगकर गेंद जाने के बाद रन लेना अवैध नहीं है। विश्व कप 2019 फाइनल में भी बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर गेंद गई थी तो इंग्लैंड को चार रन मिले थे जिसे अंपायरों ने ओवरथ्रो करार दिया और इंग्लैंड ने मैच जीता था। इसके बाद अश्विन के आउट होने पर तेज गेंदबाज साउदी ने कहा, ‘बेईमानी करने पर यही होता है।’ अश्विन ने सिलसिलेवार ट्वीट करके साफ तौर पर कहा कि अगर दोबारा गेंद बल्लेबाज से टकराकर जाएगी तो वह फिर रन लेंगे। उन्ह

IPL 2021: लीग स्टेज पर 13 मैच हैं बाकी, प्लेऑफ में पहुंचने के किस टीम के हैं कितने चांस

Image
नई दिल्ली आईपीएल 2021 का लीग चरण अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। लीग स्टेज अब काफी रोमांचक होता जा रहा है। 56 में से 43 लीग मैच पूरे हो चुके हैं। 13 मैच बाकी हैं और टॉप 4 की जंग काफी कड़ी होती जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुरमन ने हिसाब लगाया है कि किस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के कितने चांस हैं। और कौन सी टीम रह सकती है चोटी पर। इसमें सभी टीमों के बाकी बचे मैचों में जीतने के 50-50 चांस मानते हुए हिसाब लगाया गया है। 1) चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप तीन में पहुंचना पक्का है। और पहली दो टीमों में रहने की उनकी उम्मीद अब 96 फीसदी है। 2) दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नई के बाद दूसरे पायदान पर है। वह पॉइंट्स के हिसाब से टॉप में जरूर रहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद उनके टॉप 2 में रहने के चांस थोड़े कम हो गए हैं, लेकिन ये अब भी 86 फीसदी हैं। 3) बैंगलोर ने बुधवार की जीत के बाद प्लेऑफ की जगह लगबघ पक्की कर ली है। उनके अंतिम चार में रहने के चांस अब 98 फीसदी हो गए हैं। और पहले दो स्थान पर रहने के उनके चांस अब 46 फीसदी हैं। 4) राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के ट

बोलर्स के प्रदर्शन से खुश हुए कोहली, बोले यह टीम के लिए अच्छा संकेत

Image
दुबई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली () ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए बुधवार को यहां कहा कि लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में वापसी करना टीम के लिए अच्छा संकेत है।आरसीबी ने रॉयल्स को अंतिम नौ ओवर में केवल 49 रन बनाने दिये और इस बीच आठ विकेट लिये। रॉयल्स नौ विकेट पर 149 रन ही बना पाया। आरसीबी ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हमने लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में शानदार वापसी की जो कि अच्छा संकेत हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यदि गेंदबाजी करते समय धैर्य बनाये रखते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों मैचों में विरोधी टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाये लेकिन दोनों मैचों में हमने विकेट लेकर विरोधी टीम को मजबूत स्कोर नहीं बनाने दिया।’ आरसीबी के गेंदबाजों ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था और उसकी टीम को 111 रन पर आउट करके अपनी टीम को 54 रन से जीत दिलायी थी। को

IPL में RCB के हर्षल पटेल की बोलिंग का कमाल, तोड़ा 2015 का रेकॉर्ड

Image
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस साल आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया है। बैंगलोर के इस गेंदबाज के पास फिलहाल पर्पल कैप है। यानी वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। बुधवार को मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए। इस मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को सात विकेट से हराया। इन विकेट के साथ ही हर्षल के इस सीजन में खेले 11 मैचों में कुल 26 विकेट हो गए हैं। हर्षल ने युजवेंद्र चहल का साल 2015 में बनाया रेकॉर्ड तोड़ दिया। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्टड खिलाड़ी बन गए। चहल ने तब 23 विकेट लिए थे। बैंगलोर ने पटेल को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। विराट कोहली की टीम के लिए यह खिलाड़ी गेमचेंजर साबित हुआ है। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रेकॉर्ड चहल और विनय कुमार के नाम था, दोनों ने 23 विकेट लिए थे। कोहली जब भी मुश्किल में पड़े तो उन्होंने हर्षल पटेल को गेंद थ

POLL: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत?

POLL: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत? from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3mcXGFT

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स का विजय रथ रोकना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद

Image
शारजाह तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स () आज जब मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ उतरेगी तो वह दूसरे चरण में अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए प्लेऑफ में मुहर के साथ सीट पक्की करने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। वहीं प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी हैदराबाद (Hyderabad) की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज चेन्नै के खिलाफ पिछले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) ने दस मैचों में से आठ गंवाए हैं। जडेजा कर रहे कमाल धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नै (Chennai Super Kings) ने लगातार तीन जीत दर्ज करके प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह लगभग पक्की कर ली है। उनकी ओर से कई प्लेयर योगदान दे रहे हैं लेकिन बड़ा फर्क रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पैदा कर रहे हैं। पिछले मैच में भी कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ यदि उन्होंने 8 गेंदों पर 22 रन नहीं ठोके होते तो टीम की जीत नामुमकिन थी। ऑलराउंडर जडेजा (All Rounder Ravindra Jadeja) ने अभी तक 7 विकेट लेने के अलावा करीब 60 के औसत से 179 रन बनाए हैं। म

वाह! क्या फील्डिंग है... कोहली से तेज निकला यह खिलाड़ी, पलक झपकते किया रन आउट

Image
दुबई विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावक क्रिकेटरों में शामिल हैं। 22 गज की पिच पर उनकी फर्राटा बड़े से बड़े धावकों को भी आकर्षित करता है। ऐसा बहुत कम ही होता है कि मैदान पर उन्हें कोई फील्डर रन आउट कर पाए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट ग्राउंड पर ऐसा हुआ। यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने किया। पराग की चपलता से खुद कोहली भी हैरान दिखे। यह सब हुआ पारी के 7वें आवेर में। क्रिस मौरिस की गेंद थी कोहली ने हल्के बल्ले से खेला और पॉइंट पर मिस फील्ड होते देख रन के लिए दौड़ पड़े। मिस फील्ड करने के बाद रियान पराग पलक झपकते गेंद पर झपटे और बिजली सी रफ्तार से नॉनस्ट्राइकिंग ऐंड पर पूरा जोर लगाकर थ्रो किया। जब उनके हाथ से गेंद निकली तो फर्राटा भर रहे विराट क्रीज में पहुंचने ही वाले थे, लेकिन पराग की रफ्तार कहीं तेज साबित हुई। विराट कोहली पिछड़ चुके थे। उनके क्रीज में पहुंचने से पहले ही स्टंप्स बिखर चुके थे। दूसरे छोर पर केएस भारत हैरान थे, उन्हें इसका अंदाज लग गया था कि कोहली आउट हैं। दूसरी ओर, कोहली भी इस बात को भांप चुके थे। आखिरी फैसला थर्ड अंपायर ने किया औ

कुलदीप यादव के घुटने का हुआ ऑपरेशन, लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे 'चाइनामैन'

Image
मुंबई भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की बुधवार को घुटने की सर्जरी हुई, उन्हें यूएई में मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान घुटने में चोट लगी थी। कुलदीप ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘ऑपरेशन सफल रहा और उबरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद। अब ध्यान रिहैबिलिटेशन अच्छी तरह से पूरा करने पर है और फिर मैदान पर वापसी करते हुए जल्द से जल्द वह करना है जो करना मुझे पसंद है।’ पीटीआई ने 27 सितंबर को अपनी खबर में बताया था कि कुलदीप को घुटने की गंभीर चोट लगी है और उनके आगामी घरेलू सत्र के अधिकांश हिस्से से बाहर रहने की संभावना है। साथ ही वह यूएई से स्वदेश वापस लौट चुके हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले कुलदीप भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया था, ‘हां, हमें सूचना मिली है कि यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप को घुटने में गंभीर चोट लगी है। संभवत: क्षेत्ररक्षण के दौरान उस

Shahbaz Ahmed News: इकलौता ओवर, जहां कोहली की RCB ने किया राजस्थान के प्लान को चौपट

Image
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के 43वें मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 77 रन ठोक दिए। 12.5 ओवरों रॉयल्स रनों की पटरी पर सरपट दौड़ रहे थे और स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट पर 113 रन थे, लेकिन 14वें ओवर में ऐसा कुछ हुआ कि 200 के आसपास पहुंचते दिख रही राजस्थान की रफ्तार बैलगाड़ी की हो गई। दरअसल, विपक्षी टीम की रन गति से परेशान दिख रहे बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने चहल के लोमरोर को आउट करने के बाद 14वां ओवर शाहबाज अहमद को दिया। शाहबाज ने पहली ही गेंद पर RCB के सबसे बड़े कांटे कप्तान संजू सैमसन को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराते हुए कोहली को राहत दी तो इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्सर किंग की इमेज रखने वाले राहुल तेवतिया की वापसी का टिकट भी काट दिया। संजू ने 15 गेंदों में दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए, जबकि तेवतिया सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद राजस्थान की रफ्तार न केवल बैलगाड़ी की हो गई, बल्कि उसके लगातार विकेट भी गिरते गए। यही वजह रही कि 200 के आसपास पह

शुरू होने से पहले ही अटका अर्जुन तेंडुलकर का IPL करियर, मुंबई इंडियंस ने हटाया

Image
दुबई इस साल फरवरी में जब इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए नीलामी हुई तो आखिरी नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर का था। पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। कयासों का दौर जारी रहा। लोग कहते कि अर्जुन अपने पिता की मेंटॉरशिप में आईपीएल डेब्यू करेंगे, लेकिन अब 'छोटे तेंडुलकर' का करियर शुरू होने से पहले ही अटक गया। खबर है कि मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर के स्थान पर सिमरजीत सिंह को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। मुंबई इंडियंस की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के बाकी सत्र के लिए चोटिल अर्जुन तेंदुलकर की जगह सिमरजीत सिंह को अपनी टीम से जोड़ा है।’ दरअसल बाएं हाथ के युवा पेसर अर्जुन चोटिल हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू करने के बाद उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला था। खबर है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत ने आईपीएल दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है। अर्जुन ने मुंबई इ

IPL: ऋषभ पंत ने तोड़ा सहवाग का खास रेकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर-1

Image
नई दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शारजाह में हुए आईपीएल 2021 के मुकाबले के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का रेकॉर्ड तोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्धि हासिल की। पंत ने मंगलवार को हुए मुकाबले के दौरान 38 रन बनाए और दिल्ली के पूर्व कप्तान सहवाग का रेकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हुए 85 पारी में सर्वाधिक 2382 रन बनाए हैं। लेकिन पंत ने 75 पारी में 2390 रन बनाकर सहवाग का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर 82 पारी में 2291 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं जबकि शिखर धवन 58 पारियों में 1933 रन बनाकर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। दिल्ली के टीम मैनजमेंट को उम्मीद है कि धवन, अय्यर और पंत इस सीजन में लगातार ऐसे ही खेलेंगे और टीम को पहली बार विजेता बनाने में मदद करेंगे। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2Y2Vlph

Rajasthan vs Bangalore Live Cricket Score: राजस्थान बनाम बैंगलोर मैच, यहां देखें स्कोरकार्ड

राजस्थान बनाम बैंगलोर मैच, यहां देखें स्कोरकार्ड from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3m8OMcB

IPL 2021: अश्विन-मोर्गन के बीच मैदान पर बवाल, अब उठ रहे खेल भावना पर सवाल

Image
शारजाह कोलकाता नाइटराइडर्स के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को खुशी है कि उन्होंने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के दौरान नाराज रविचंद्रन अश्विन और खिन्न इयोग मोर्गन के बीच मैदान पर तीखी तकरार के बाद मामले को शांत करने में भूमिका निभाई। नाइटराइडर्स ने दिल्ली को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया, लेकिन समस्या उस समय शुरू हुई जब कोलकाता के क्षेत्ररक्षक राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई। अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया। कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके कप्तान मोर्गन को लगा कि यह ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं था और टिम साउदी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने उसे यह बात कही। मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें नाइटराइडर्स के कप्तान ओर आते देखा गया। कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने तमिलनाडु टीम के अपने साथी से आग्रह किया कि वह मैदान से चले जाएं। कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट की जीत के बाद कहा, ‘मुझे पता है कि जब राहुल त्रिपाठी ने थ्रो किय

Palmistry: हस्तरेखा के कुछ दुर्लभ योग जो मनुष्य को बनाते हैं भाग्यशाली

नई दिल्ली, 29 सितंबर। हस्तरेखा शास्त्र में ऐसे अनेक योगों का वर्णन मिलता है जो दुर्लभ होते हैं और मनुष्य को महाभाग्यशाली बनाते हैं। ये योग न केवल उच्च पद-प्रतिष्ठा प्रदान करते हैं बल्कि मनुष्य को अटूट लक्ष्मी भी प्रदान करते from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3CViOav

IPL: बेमेल मुकाबले में आमने-सामने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद

Image
शारजाह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी (Sunrisers Hyderabad) का सामना गुरुवार को जब आईपीएल (IPL) अंकतालिका में शीर्ष पर (IPL Points Table) काबिज (Chennai Super Kings) से होगा तो वह पिछले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मोर्चे से अगुआई करके नाबाद अर्धशतक के साथ हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लगातार पांच हार के बाद जीत दिलाई। सनराइजर्स (Sunrises Hyderabad) ने दस मैचों में से आठ गंवाए हैं। | सनराइजर्स टीम प्रबंधन का सबसे बड़ा फैसला आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Out of Team) को बाहर करने का था जिन्होंने 24.37 की औसत से महज 181 रन बनाए हैं। इस बार दो बार वॉर्नर को बाहर रखा गया जिनकी कप्तानी में टीम ने 2016 में खिताब जीता था। अब सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के साथ वॉर्नर (Warner) के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई है और ऐसे में विलियमसन (Kane Williamson) पर टीम का प्रदर्शन सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी । इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 60 रन बनाए और न

Guru-Venus pushya yoga 2021: पितृ पक्ष में बना गुरु-शुक्र पुष्य का संयोग, जानें महत्व

नई दिल्ली, 29 सितंबर। आश्विन माह के कृष्णपक्ष की नवमी-दशमी तिथि 30 सितंबर-1 अक्टूबर 2021 को गुरुवार और शुक्रवार के दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग आ रहा है। पुष्य नक्षत्र 30 सितंबर को रात्रि में 1.33 बजे से प्रारंभ होकर अगले from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3iBejdJ

IPL 2021: प्लेऑफ का क्या है गणित, किस टीम के पास है कितना चांस

Image
नई दिल्ली आईपीएल के लीग स्टेज के 56 में से 42 मैच हो चुके हैं। मंगलवार को हुए डबल हेडर ने टीमों के बीच अंतर को बढ़ा दिया है। केकेआर और मुंबई इंडियंस इस दौड़ में आगे निकल गए जबकि पंजाब किंग्स पीछे रह गए। टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुरमन ने मंगलवार के मैच के बाद सभी टीमों के टॉप 4 में पहुंचने के चांस का आकलन किया है। उन्होंने हर टीम के जीतने के 50-50 चांस माने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप 3 में फिनिश करना पक्का है। इतना ही नहीं उसका टॉप 2 में रहने के 97 फीसदी चांस है। दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वह भी टॉप तीन में रहेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स से हार के बाद उसके टॉप 2 में रहने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है। लेकिन अब भी यह 92 फीसदी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप 4 में से किसी एक पायदान पर रहने के 96 फीसदी चांस हैं। और 33 फीसदी चांस हैं कि टीम टॉप 2 में रहे। मंगलवार को मिली केकेआर की जीत ने उन्हें चौथे स्थान पर मजबूत कर दिया है। और टॉप 4 में रहने के उनके चांस अब 55 फीसदी हो गए हैं। वह टॉप पर नहीं पहुंच सकती और नंबर दो पर आने के उसके च

POLL: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में किसे मिलेगी जीत?

POLL: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में किसे मिलेगी जीत? from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3ieApSM

IPL इतिहास में पहली बार एक ही टाइम पर होंगे दो मैच, जानें क्यों BCCI ने किया यह फैसला

Image
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन समिति ने मंगलवार को फैसला किया कि लीग चरण के आखिरी दो मैच एक ही समय पर शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे। आम तौर पर डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा शाम को खेला जाता है। अब तक के नियमों के मुताबिक दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होता है जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाता है। किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मैच शाम में एक साथ खेले जाएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आईपीएल के इतिहास में पहली बार ‘आईपीएल 2021’ प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे।’ कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियन्स और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है। उन्होंने कहा, ‘ मैजूदा सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन (08.10.2021) एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दोनों मैच एक साथ शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे।’ आईपीएल में शामिल होने वाल

MI vs PBKS: फॉर्म में लौटी मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, हार्दिक ने जड़ा विनिंग सिक्स

Image
अबू धाबी इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में मंगलवार को दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। अबू जायेद स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक एडेन मार्करम ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह और कायरन पोलार्ड ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में मुंबई ने 19 ओवरों में 4 विकेट पर 137 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। हार्दिक पंड्या ने विनिंग सिक्स जड़ा। एडेन मार्कराम की 29 गेंद में 42 रन की पारी के बाद भी पंजाब किंग्स टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी। मार्कराम को दीपक हुड्डा (26 गेंद में 28 रन) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान छह चौके लगाये। मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआती और आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की जिसमें जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 24 रन) और कीरोन पोलार्ड (एक ओवर में आठ रन) ने दो-दो विकेट झटके। मुंबई के कप्ता

आउट हो सकते थे राहुल, क्रुणाल पंड्या ने अंपायर को किया मना, अब दुनिया कर रही तारीफ

Image
अबुधाबी क्रिकेट को यूं ही जेंटलमेंस गेम नहीं कहा जाता। आईपीएल में मंगलवार रात कुछ ऐसा हुआ कि दुनिया भर में तारीफ हो रही है। क्रुणाल पंड्या के सजदे में विश्व क्रिकेट झुका हुआ है। दरअसल, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला जारी था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई पलटन ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्ला थमाया। पंजाब किंग्स ने नई ओपनिंग जोड़ी भेजी। केएल राहुल का साथ देने आज मंदीप सिंह आए थे। मगर यह चाल कामयाब नहीं हो पाई थी। पहला विकेट जल्दी गिर गया। अब क्रीज पर राहुल के साथ गेल मौजूद थे। छठे ओवर की जिम्मेदारी स्पिनर क्रुणाल पंड्या को दी गई। यह उनका तीसरा ओवर भी था। ओवर की आखिरी बॉल पर क्रिस गेल ने झन्नाटेदार शॉट लगाया। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े केएल राहुल से टकराकर बॉल पंड्या के पास गई, उन्होंने स्टंप्स भी बिखेरे। अंपायर खुद संदेह में थे इसलिए थर्ड अंपायर के पास जाने का इशारा कर ही रहे थे कि क्रुणाल ने उन्हें रोक दिया। अपनी अपील वापस ले ली। यह शानदार खेल भावना का परिचय था। हालांकि इसके बावजूद पंजाब किंग्स के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। अगले ही ओवर में कायरन पोलार्ड ने पहले क्रिस ग

VIDEO: बीच मैदान में हुआ पंगा, साउदी से भिड़े अश्विन, केकेआर कप्तान से भी झगड़ा

Image
शारजाह कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेहद अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से मात दी। शारजाह में खेले गए मैच में टॉस गंवाकर दिल्ली पहले बल्लेबाजी कर रही थी। केकेआर की धारदार गेंदबाजी के आगे उसके सारे सूरमा ढेर हो गए। हालांकि महज 127 रन के लक्ष्य को साधने के लिए कोलकाता के भी सात विकेट गिर गए। मुकाबला भले ही लो स्कोरिंग रहा हो, लेकिन इसमें मसाले की कोई कमी नहीं थी। मैच में तड़का तब लगा जब रवि अश्विन केकेआर के खिलाड़ियों से भिड़ गए। कब और क्या हुआ? मामला पहली पारी के आखिरी ओवर का है। गेंदबाजी टीम साउदी कर रहे थे। स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 120 रन टंगे थे। छह विकेट भी गिर चुके थे। ऐसे में क्रीज पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत पर अतिरिक्त दबाव था। पहली गेंद का सामना कर रहे अश्विन ने बैक ऑफ अ लैंथ स्लो बॉल पर पुल करना चाहा। मकसद बाउंड्री पार भेजना था, लेकिन हवा में लटकी गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वैयर पर नीतिश राणा ने लपक लिया। आउट होकर पवेलियन की ओर लौटते अश्विन को यही पर साउदी ने कुछ कहा, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। साउदी ने अश्विन को उकसाया आठ गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए अश्विन को साउदी

Video: पोलार्ड ने बनाया T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रेकॉर्ड, यूं खास अंदाज में बनाया जश्न

Image
अबू धाबी वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने आईपीएल-2021 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ही ओवर में दो विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने शेख जाएद स्टेडियम में पहले अपने ही इंटरनैशनल टीम के साथी खिलाड़ी क्रिस गेल को आउट, जो उनके T20 करियर का 299वां विकेट रहा। इसके बाद पोलार्ड ने केएल राहुल को आउट कर 300वां विकेट पूरा किया। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में 300 विकेट और 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके नाम 565 मैचों में 300 विकेट और 11202 रन (इस मैच में बैटिंग से पहले) दर्ज है। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट की बात करें तो उनके साथ और CSK के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम 502 मैचों में 546 विकेट हैं, जबकि सबसे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड क्रिस गेल (14275 रन) के नाम है। यूं किया आउट एक ओवर में दो शिकार पारी का 7वां रोहित शर्मा ने कायरन पोलार्ड को दिया। पोलार्ड ने कप्तान के विश्वास को सही साबित करते हुए दूसरी ही गेंद पर क्रिस गेल को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया। गेल 4 गेंद में एक रन बनाकर चलते बने। इसी ओवर की चौ

KKR vs DC Highlights: दिल्ली को हराते ही केकेआर ने मजबूत की प्लेऑफ की दावेदारी

Image
नई दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेहद अहम मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से मात दी। शारजाह में खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में 127 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता ने 10 गेंद शेष रहते तीन विकेट से मैच अपने नाम किया। इस जीत से नाइटराइडर्स के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर चल रही है। दिल्ली के 11 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है जबकि उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है। प्लेऑफ में केकेआर का दांवा मजबूत दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत से नाइट राइडर्स के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर चल रही है। दिल्ली के 11 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है जबकि उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है। केकेआर की तीन विकेट से जीत गेंदबाजों के उम्

IPL: दिल्ली की नहीं चली दबंगई, किंग खान की KKR ने 3 विकेट से मारा मैदान

Image
शारजाह गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद नीतीश राणा की जुझारू पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। इस हार के बाद दिल्ली का लगातार चार जीत का क्रम भी टूट गया। दिल्ली के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली नाइटराइडर्स ने नीतीश राणा (27 गेंद में नाबाद 36, दो चौक, दो छक्के), शुभमन गिल (30) और सुनील नारायण (10 गेंद में 21 रन, दो छक्के, एक चौका) की उपयोगी पारियों से 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत से नाइटराइडर्स के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर चल रही है। दिल्ली के 11 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है जबकि उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है। लॉकी फर्ग्युसन (10 रन पर दो विके

MI vs PBKS LIVE: टॉस हारकर पंजाब कर रहा बैटिंग, केएल राहुल और मंदीप क्रीज पर

आज का दूसरा मैच मुंबई और पंजाब के बीच अबू धाबी में खेला जा रहा है। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3ulmjnO

IPL 2021: मुंबई vs पंजाब @अबू धाबी, देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर

Image
अबू धाबी यूएई में आईपीएल की बहाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। नौबत ऐसी आ गई है कि 10 मैचों से उसके खाते में महज आठ अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है। पांच बार की चैंपियन टीम आज जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आज अगर हारती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। पंजाब के भी मुंबई के बराबर ही 10 मैचों से आठ अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के चलते टीम पांचवें स्थान पर है। मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बोलिंग का फैसला किया है। पंजाब की पारी शुरू मुंबई के खिलाफ टॉस हारकर पंजाब कर रहा बैटिंग, केएल राहुल और मंदीप सिंह क्रीज पर, क्रुणाल पंड्या को पहला ओवर। प्लेइंग XIपंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप

IPL VIDEO: ऋषभ पंत ने घुमाया बल्ला, बाल-बाल बचे दिनेश कार्तिक, मैदान पर टला बड़ा हादसा

Image
शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के 41वें मुकाबले में एक बड़ी अजीब सी घटना घटी, जिसने कुछ सेकंड के लिए सभी के रोंगटे घड़े कर दिए। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से भारतीय टीम में उनके सीनियर और कोलकाता नाइटराइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक चोटिल होने बाल-बाल बचे। इस पूरे घटनाक्रम से कॉमेंटेटर्स पूरी तरह हैरान हो गए थे। हालांकि, पंत को अपनी गलती का अहसास हो गया और वह तुरंत कार्तिक से माफी मांगते दिखाई दिए। दरअसल, 17वें ओवर की पहली गेंद वरुण चक्रवर्ती ने की। पंत करारा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद किनारा लेकर स्टंप्स की ओर जाने लगी। फुर्तीले दिनेश कार्तिक गेंद की ओर लपकते इससे पहले ही चौकन्ने पंत ने उन्हें गेंद से दूर रहने के लिए बल्ला तेजी से घुमा दिया। दिनेश कार्तिक ने तुरंत बाईं ओर गिरते हुए खुद को बचाया। यहां बल्ला कार्तिक के चेहरे के सामने से तेजी से गुजरी। यह तो अच्छा हुआ कि वह हट गए वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी। कुछ ही पलों में ऋषभ पंत को अपनी गलती का अहसास हो गया और वह तुरंत अपने सीनियर क्रिकेटर के पास गए और माफी मांगते नजर आए। कार्तिक ने भी इसे फन के

IPL: कब कहां देखें राजस्थान बनाम बैंगलोर मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

Image
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र का 43वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। रॉयल्स को हराकर प्लेआफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उनके लिए यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा। यहां हारने पर उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगी। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच कहां खेला जाएगा? राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच दुबई के दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच IPL 2021 का 43वां मैच कब खेला जाएगा? राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच 29 सितंबर (सोमवार) को खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के ब

एक और जीत से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी विराट की RCB, बैंगलोर की राजस्थान से भिड़ंत

Image
दुबई, 28 सितंबर (भाषा) गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे तो उनका इरादा जीत की लय को कायम रखने का होगा । विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है ।रॉयल्स को हराकर प्लेआफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जायेगी । दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उनके लिये यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा । यहां हारने पर उनके लिये अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जायेगी । आईपीएल के इस सत्र की बहाली पर आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा । पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 92 रन पर सिमटने के बाद उसे नौ विकेट से हार मिली । उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराया । मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि कोहली की टीम जीत की राह पर लौटी । कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 37 गेंद में 56 रन बनाये । इस सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने जा रहे कोहली इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे ।

KKR vs DC स्कोर: दिल्ली की पारी की शुरुआत, धवन और स्मिथ क्रीज पर उतरे

IPL स्कोर: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3kKjIjZ

पहले ही मैच में आए और छा गए जेसन, बोले ज्यादा नहीं सोचा, बस अपना खेल खेला

Image
दुबई सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज जेसन रॉय () ने कहा है कि जब वह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने ज्यादा नहीं सोचा और बस अपना खेल खेला। जेसन और कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। यह जीत हैदराबाद की इस सीजन की दूसरी जीत थी। सनराइजर्स के लिए अपना पहला मैच खेल रहे जेसन ने कहा, ‘कुछ नकारात्मक क्रिकेट के बाद हमने रफ्तार पकड़ी है जो अच्छा है। यह जीत हमारे लिए बेहद जरूरी थी। हैदराबाद के लिए डेब्यू करना अच्छा है और यह एक बेहतर पल था। मैंने काफी टी20 क्रिकेट खेला है और मुझे हैदराबाद के लिए पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला।’ उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा एहसास है और बेहतर सम्मान है। मैं यह अवसर देने और टीम में जीत में योगदान देने के लिए आभारी हूं। आने वाले दिनों में हमारे अन्य मुकाबले होने है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच भी है।’ हैदराबाद के जेसन होल्डर ने कहा कि टूर्नामेंट के इस स्तर पर टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का अवसर अब खत्म हो चु

स्पॉट फिक्सिंग पर पहली बार श्रीसंत ने की दिल खोलकर बात, जानें क्या बोले

Image
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने आखिरकार 2013 के स्पॉट फिक्सिंग कांड पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। आईपीएल की इस घटना ने क्रिकेट को शर्मसार किया था। श्रीसंत के अलावा अंकित चव्हाण और अजित चंदेला का नाम भी स्पॉट फिक्सिंग में आया था। ये तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। स्पोर्टसकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने कहा, 'यह पहला इंटरव्यू है जिमसें मैं कुछ साझा कर रहा हूं या इस बारे में बता रहा हूं। कहा जा रहा है कि मुझे एक ओवर में 14 रन देने थे। मैंने चार गेंदों पर 5 रन दिए थे। कोई नो-बॉल नहीं थी, कोई वाइड नहीं थी, कोई भी स्लो गेंद नहीं थी। मैं अपने पंजे की 12 सर्जरी के बाद भी 130 की रफ्तार से ऊपर गेंद फेंक रहा था।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं ईरानी ट्रोफी खेल चुका था और मैं साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए तैयार था, ताकि हम सितंबर 2013 में उसे जीत सकें। हम थोड़ा जल्दी जा रहे थे। सितंबर में गेंद वहां अच्छी हिलती है। मेरा लक्ष्य वह सीरीज खेलना था। एक ऐसा इनसान, मैं ऐसा क्यों करूंगा, और वह भी सिर्फ 10 लाख रुपये के लिए? मैं बड़ी बात नहीं बोल रहा हूं ल

होटल के कमरे में बैठकर मैच देखने को मजबूर वॉर्नर, कोच ने बताई टीम से बाहर करने की वजह

Image
दुबई सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका देने के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया। सनराइजर्स प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। सनराइजर्स ने रॉयल्स को सात विकेट से हराया जिसमें सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जमाए। बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ' हम अगले दौर में नहीं जा सके तो हमने यह फैसला किया कि युवाओं को मौके दिए जाएं ताकि उन्हें अनुभव मिल सके। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जो खेलने मैदान पर नहीं गए जिन्हें मौका दिए जाने की जरूरत है। आगे के मैचों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।' कोच ने कहा , 'डेव (वॉर्नर) ने होटल में मैच देखा और टीम की हौसलाअफजाई की। हम सभी साथ साथ है।' राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले कप्तान संजू सैमसन के शानदार 82 रन की मदद से 5 विकेट 164 रन बनाए थे। हैदराबाद ने जीत के लिए जरूरी लक्ष्य 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय ने 60 रन बनाए और कप्तान केन विलियमसन ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली

मोर्गन और ऋषभ पंत होंगे आमने सामने, कब, कहां और कैसे देंगे लाइव मुकाबला

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 41वें मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैटपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। शारजाह में खेले जाने वाले इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम 10 मैचों में 8 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मैचों 4 जीत के साथ बेहतर नेट रनरेट के कारण चौथे नंबर पर विराजमान है। दिल्ली ने मौजूदा सीजन में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर की वापसी से दिल्ली का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम मजबूत हुआ है वहीं गेंदबाजी में पेसर एनरिच नोर्त्जे और कगीसो रबाडा की जोड़ी इस समय कहर बरपा रही है। कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा? कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच मंगलवार, (28 सितंबर) को खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा ? कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स औ