Posts

Showing posts from June, 2019

शिमला में एक स्कूल बस के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत

शिमला के उपनगर खलीनी के समीप झंझीड़ी में आज एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 बच्चों सहित चालाक की मौत हो गई  जबकि 7 अन्य बच्चे घायल हो गये। जिनमे से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों को इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।  मृतक चालक की पहचान नरेश के रूप में हुई। दुर्घटना से नाराज़ स्थानीय लोगों ने करीब 3 दर्जन वाहन तोड़े फोड़ किये है। इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गहरा दुख जताया। मृतकों के परिवारों को गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ है ।2/2 @CMOFFICEHP @dprhp https://t.co/KdqQytlqt9 — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 1, 2019   from DDNews Feeds https://ift.tt/2Xfhn6x

सुधारवादी कदमों की तरफ बढ़ती सरकार

देश की अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन यादगार बन गया, जब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी प्रणाली को अमल में लेकर आई। देश के कर प्रणाली में सुधार में इसे अत्यंत महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा गया है। जीएसटी के क्रियान्वयन की दूसरी वर्षगांठ पर आज सरकार इस अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में कुछ और सुधार पेश करेगी।  On this day, 4 years ago @_DigitalIndia was launched, to leverage the power of technology and make technology more accessible. Digital India has empowered people, significantly reduced corruption and improved public service delivery to benefit the poor. #DigitalIndiaNewIndia — Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2019 इन सुधारों में नई रिटर्न प्रणाली, नकद खाता प्रणाली को तर्कसंगत बनाना और एकल रिफंड वितरण प्रणाली शामिल है। वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर इस मौके पर विभिन्न विभागों के सचिवों और अन्य अधिकारियों के साथ आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। from DDNews Feeds https://ift.tt/2NoT1m7

मुंबई में बारिश बनी आफत

मुंबई में हो रही जोरदार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.  बारिश  के कारण लोगों को जलभराव की समस्या का सामना कर पड़ रहा है. यही नहीं, यहां हो रही मुसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और बस अड्डों पर भी  जलभराव  देखने को मिल रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. बारिश के कारण ट्रेन प्रभावित होने से लोगों के रोजमर्रा कार्यों पर भी प्रभाव पड़ रहा है. कई ट्रनों के रूट भी बदलने पड़े. महानगर के कई इलाके में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. गली-गली पानी के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है. जोरदार बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए तो कहीं मकान का हिस्सा भी गिर गया. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई के लोगों की परेशानी फिलहाल खत्म होने वाली नहीं है. मुंबई में आज पूरे दिन भारी बारिश के आसार हैं। from DDNews Feeds https://ift.tt/322lxgH

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बस दुर्घटना से 33 की मौत

किश्तवाड़ के करीब एक बस दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है। ये दुर्घटना आज सुबह उस वक्त हुई जब यात्रियों से खचाखच मिनी बस केसवान से किश्तवाड़ जाते समय गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग बचाव काम में जुटे हुए है। The accident in Jammu and Kashmir's Kishtwar is heart-wrenching. We mourn all those who lost their lives and express condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest. — Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2019 Extremely saddened to learn about the loss of lives due to a road accident in Kishtwar, Jammu & Kashmir. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones. I pray of the speedy recovery of those injured. — Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2019  घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया। उन्होंने घायलों क

विश्व बैंक ने पाक के लिए मंजूर किया 72.2 करोड़ डॉलर का ऋण

विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए 72.2 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया है। इसके अधिकांश हिस्से का उपयोग कराची में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। इस ऋण में से 65.2 करोड़ डॉलर की राशि कराची के विकास पर खर्च की जाएगी। वहीं सात करोड़ डॉलर का उपयोग देश के उत्तर पश्चिम में स्थित खैबर- पख्तूनखवा क्षेत्र में पर्यटन सेवाओं के विकास के लिए किया जाएगा। विश्वबैंक ने बताया कि कराची में नगर प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, साफ-सुरक्षित जल और स्वच्छता सुविधाओं से जुड़ी परियोजना पर ध्यान होगा।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2YrnG3s

स्पेन के टोलेडो क्षेत्र के जंगलों में लगी आग मेड्रिड तक पहुंची

स्पेन के टोलेडो क्षेत्र के जंगलो में लगी आग मेड्रिड क्षेत्र में पहुंच चुकी है जिसको देखते हुए अग्निशमक दल ने कल केडल्सो डे लॉस विड्रियोस के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरु कर दिया है। स्पेन में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और पिछले 20 सालो में स्पेन के जंगलों में लगी ये सबसे भयंकर आग है जिससे निपटने में अग्निशमक दल अथक प्रयास कर रहा है।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2NmgiVS

एसबीआई के होम लोन से जुड़ेगा रेपो रेट

एसबीआई का नया होम लोन रेट, रेपो रेट से लोन को लिंक किया, अब यह समझना जरूरी है कि चूंकि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी या एमपीसी) वर्ष में छह बार यानी हर दूसरे महीने नीतिगत ब्याज दरों की समीक्षा करती है जिनमें रेपो रेट भी शामिल है। स्पष्ट है कि अगर हर द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में बदलाव हुआ तो SBI के होम लोन की ब्याज दरें भी उसी के मुताबिक घटेंगी या बढ़ेंगी। मसलन, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति लगातार तीन समीक्षा बैठकों में रेपो रेट में कुल मिलाकर 0.75 प्रतिशत की कटौती कर चुकी है। आगे ऐसी परिस्थितियों में SBI का होम लोन भी लगातार सस्ता होगा। हालांकि, कई बार रेपो रेट न घटाया जाता है और न ही उसमें कोई वृद्धि की जाती है। रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने की स्थिति में SBI होम लोन की ब्याज दरें भी स्थिर रहेंगी।भारतीय स्टेट बैंक का होम लोन रेट कल से यानी कि एक जुलाई से बदलने जा रहा है। बैंक की तरफ से इस मामले में सभी ब्रांच को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। नया होम लोन रेट भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो रेट से लिंक होगा।   from DDNews Feeds ht

NEFT और RTGS पर चार्ज खत्म

भारतीय रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर लगने वाले चार्ज को 1 जुलाई से खत्म करने की घोषणा की है। रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) बड़ी राशियों को एक खाते से दूसरे खाते में तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा है। इसी तरह NEFT के जरिये दो लाख रुपये तक तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने इसे खत्म कर दिया है। देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक NEFT के जरिए पैसे ट्रांसफर के लिए एक रुपये से 5 रुपए का शुल्क लेता है। वहीं RTGS के राशि स्थानांतरित करने के लिए वह 5 से 50 रुपए शुल्क लेता है।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZZoxbW

आईसीसी विश्व कप में श्रीलंका का मुकाबला वेस्टइंडीज से

आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई श्रीलंका का सामना आज वेस्टइंडीज से होगा। श्रीलंकाई टीम को अगर अंतिम 4 में पहुंचने की उमीदो को बनाए रखना है तो उन्हें हरहाल में इस मुकाबले को जीतना होगा। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहले ही खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह इस मैच में आत्मसम्मान बचाने के लिए उतरेगी। दोनों टीमें इस प्रकार हैं :  श्रीलंका: दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, कासुन रजिता, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, मिलिंदा श्रीवर्धने, लाहिरू थिरिमाने, इसुरु उदाना और जेफ्री वांडरसे। वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, कार्लोस ब्रेथवेट, शेल्डन कोट्रेल, ओशेन थामस, केमार रोच, एश्ले नर्स, निकोलस पूरण, सुनील अंबरीश, एविन लुईस, शेनन गैब्रिएल, डेरेन ब्रावो और फैबियन एलेन। from DDNews Feeds https://ift.tt/2XaM8V7

भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस पर ऑनलाइन नस्लीय हमला

हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी के उन नेताओें में शामिल हैं, जिनकी नजर 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव पर है। इसमें जीतने पर वह व्हाइट हाउस में पहुंचने वाली पहली महिला होंगी।  हैरिस की मां एक भारतीय, जबकि पिता जमैका के रहने वाले थे। अमेरिका में वे दोनों प्रवासी थे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की आबादी में एक फीसदी लोग भारतीय मूल के अमेरिकी हैं और यह देश में सबसे तेजी से बढ़ रहा अल्पसंख्यक वर्ग है।  हैरिस की चुनाव प्रचार निर्देशक लिली एडम्स ने इस नस्ली हमले को खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप सहित अन्य लोग ओबामा के जन्म स्थान के बारे में सवाल करने के लिए इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2XdVxQG

भारत ने संयुक्त राष्ट्र के इस प्रस्ताव को किया रद्द

भारत का कहना है कि प्रताड़ना को मौत की सज़ा के साथ रखा जाना स्‍वीकार्य नहीं है। महासभा में यह प्रस्‍ताव पारित हो गया है। भारत ने कहा कि प्रस्‍ताव में फांसी की सजा को शामिल किया जाना यह आशंका पैदा करता है कि इसे प्रताड़ना की श्रेणी में रखा जा सकता है। भारत ने जोर देकर कहा कि वह उत्‍पीड़न या ऐसी किसी भी सजा के खिलाफ है लेकिन फांसी की सजा कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही दी जाती है। भारत में ये मृत्‍यु दंड एक संवैधानिक प्रावधान है लेकिन इसका उपयोग अत्‍यंत असाधारण मामलों में किया जाता है। भारतीय कानून में प्रताड़ना भी दंडनीय है।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2J98uRS

टेक्सास में हवाई दुर्घटना से 10 की मौत

रविवार को टेक्सास के डल्लास हवाईअड्डे में एक छोटे हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने से अधिकारियों ने 10 लोगों की मौत के खबर की पुष्टी की है।   #BREAKING Plane crash in Texas kills 10 people, acording to officials pic.twitter.com/Np7Dqd3Ebf — AFP news agency (@AFP) June 30, 2019 राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि डल्लास एयरपोर्ट क्षेत्र में आज सुबह एक दोहरे इंजन वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है from DDNews Feeds https://ift.tt/2RJoWfA

जीएसटी की दूसरी वर्षगांठ पर नये सुधार

देश की अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन यादगार बन गया, जब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी प्रणाली को अमल में लेकर आई। देश के कर प्रणाली में सुधार में इसे अत्यंत महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा गया है। जीएसटी के क्रियान्वयन की दूसरी वर्षगांठ पर आज सरकार इस अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में कुछ और सुधार पेश करेगी। इन सुधारों में नई रिटर्न प्रणाली, नकद खाता प्रणाली को तर्कसंगत बनाना और एकल रिफंड वितरण प्रणाली शामिल है। वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर इस मौके पर विभिन्न विभागों के सचिवों और अन्य अधिकारियों के साथ आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2LBTPBV

लोकसभा में टीचर्स नियुक्ति में रिजर्वेशन से जुड़ा बिल होगा पेश

लोकसभा में आज सरकार विश्विद्यालाओ में टीचर्स नियुक्ति में रिजर्वेशन से जुड़ा बिल पारित कराने के लिए सदन के पटल पर रखेगी। वही राज्यसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पारित कराने के लिए सदन के पटल पर रखा जाएगा। ये बिल पिछले हफ्ते लोक सभा से पारित हुआ है। आज उच्च सदन में पार्टी के सांसदों की मौजूदगी के लिए बीजेपी ने व्हिप भी जारी किया है। from DDNews Feeds https://ift.tt/321odeC

गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

गैस उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। बिना सब्सिडी वाली घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है। यह कटौती 100.50 रुपये कि की गई है। यह नई कीमत एक जुलाई से लागू होगी। आज से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा।  बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे। आज से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला #LPGCylinder 100 रुपये हुआ सस्ता, दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर अब 637 रुपये में होगा उपलब्ध, वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 494 रूपये 35 पैसे pic.twitter.com/CdSg7vNJYn — दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 1, 2019 सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा।  नई दर आज से प्रभावी हो गयी हैं।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2FKP2Kt

आईसीसी विश्व कप में भारत की विजय यात्रा पर लगा अल्प विराम !

इंग्लैंड के खिलाफ 338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 31 रन से यह मैच हार गई। इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा (102) ने शतक और कप्तान विराट कोहली (66) ने हाफ सेंचुरी बनाई थी। इन दोनों के बाद हार्दिक पंड्या (45) ने कुछ कोशिशें जरूर कीं लेकिन उनके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए। भारत की यह विश्वकप में पहली हार है। इंग्लैंड ने भारत को हारकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इंग्लैंड के लिए शतक लगाने वाले जॉनी बेयरस्टो मैन ऑफ द मैच रहे। from DDNews Feeds https://ift.tt/2YnQ0DV

घर के मुख्य द्वार से ही प्रवेश करती है सकारात्मक-नकारात्मक ऊर्जा

नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र दिशाओं और सकारात्मक-नकारात्मक ऊर्जा के आधार पर कार्य करता है। जिस घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह अधिक होता है वहां सब अच्छा होता है, लेकिन जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है वहां हमेशा कोई from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2NoCoaq

राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर कोरिया के किम से की मुलाकात

अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्‍यीकृत क्षेत्र-डीएमजेड में उत्‍तर कोरिया के सर्वोच्‍च नेता किम जोंग उन से प्रतीकात्‍मक रूप से हाथ मिलाया। डी एम जेड में किम से हाथ मिलाने के बाद उत्‍तर कोरियाई क्षेत्र में कदम रखने वाले वे पहले अमरीकी राष्‍ट्रपति हैं। डी एम जेड पर किम के साथ खडे़ हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा कि यह वास्‍तव में एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्‍होंने कहा कि दोनों कोरिया को विभाजित करने वाली रेखा को पार करने पर उन्‍हें गर्व हो रहा है। पूरे विश्‍व के लिए यह एक महान दिन है और डी एम जेड पर मौजूद होना उनके लिए गौरव का क्षण है। उत्‍तर कोरिया के सर्वोच्‍च नेता किम ने प्रेस को दिये एक दुर्लभ बयान में कहा कि यह मुलाकात उनके और ट्रम्‍प के बीच उत्‍कृष्‍ट संबंधों का प्रतीक है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने सियोल में मुलाक़ात की थी। जापान ओसाका जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने किम जोंग के साथ मुलाक़ात के बारे में जानकारी दी थी। राष्ट्रपति ट्र

2019 का चुनाव विश्व का सबसे बड़ा चुनाव: पीएम

लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनता को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमत्री ने कांग्रेस शासनकाल में लागू हुए आपातकाल के दौरान नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रता हनन का जिक्र किया वहीं भारतीय लोकतंत्र में चुनाव की भूमिका और इसमें महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी चर्चा की।  केंद्र की सत्ता में दुबारा आने के बाद पहले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासनकाल में लागू हुए आपातकाल के  दर्द की झलक भी देखने को मिली। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकाल का विरोध समाज के हर वर्ग में देखने को मिला क्योंकि इसमें लोगों से जीने का अधिकार छिन लिया गया था और जन-जन के दिल में एक आक्रोश था।  पीएम ने कहा "जब देश में आपातकाल लगाया गया तब उसका विरोध सिर्फ राजनीतिक दायरे तक सीमित नहीं रहा था, राजनेताओं तक सीमित नहीं रहा था, जेल के सलाखों तक, आन्दोलन सिमट नहीं गया था | जन-जन के दिल में एक आक्रोश था | खोये हुए लोकतंत्र की एक तड़प थी | दिन-रात जब समय पर खाना खाते हैं तब भूख क्या होती है इसका पता नह

सत्ता में दोबारा वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार की 'मन की बात'

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने और दोबारा केन्द्र में सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मन की बात कार्यक्रम के जरिये रविवार को देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने भी रविवार को जनता के साथ अपने होने वाले संवाद मन की बात कार्यक्रम के कुछ अंतराल पर होने के कारण जो खालीपन को महसूस किया  उसका जिक्र किया। पीएम ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में जो चिट्ठियां और इनपुट आती है वो रुटिन कामकाज से अलग होते हैं और लोगों की चिट्ठियां उनके लिए प्रेरणा बन जाती है।  पीएम ने कहा " 'मन की बात' के लिए जो चिट्ठियाँ आती हैं, जो input प्राप्त होते हैं वो routine सरकारी कामकाज से बिल्कुल अलग होते हैं | एक प्रकार से आपकी चिट्ठी भी मेरे लिये कभी प्रेरणा का कारण बन जाती है तो कभी ऊर्जा का कारण बन जाती है | कभी-कभी तो मेरी विचार प्रक्रिया को धार देने का काम आपके कुछ शब्द कर देते हैं | लोग, देश और समाज के सामने खड़ी चुनौतियों को सामने रखते हैं तो उसके साथ-साथ समाधान भी बताते हैं | मैंने देखा है कि चिट्ठियों में लोग समस्याओं का तो वर्णन करते ही हैं लेकिन ये भी विश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जल संकट पर जताई चिंता

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल समस्या और इसके समाधान पर भी चर्चा की। पीएम ने कहा कि देश में नया जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है, जिससे कि पानी से जुड़े विषयों पर तेजी से फैसले लिए जा सकेगा। पीएम ने जल की कमी से निपटने के लिए जनभागीदारी और सहयोग पर बल दिया।   प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से तीन अनुरोध किया। पीएम ने पहले अनुरोध में देशवासियों से स्वच्छता की तरह जल संरक्षण के जन आंदोलन और जन भागीदारी बनाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे अनुरोध में जल संरक्षण के पारंपरिक तरीकों को साझा करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने तीसरे अनुरोध में JanShakti4JalShakti हैशटैग का उपयोग कर जानकारी साझा करने की अपील की।  प्रधानमंत्री की पानी की समस्या के समाधान के लिए सुझाये गए संकल्पों और उपायों के जरिए नि:संदेह ही जल की समस्या को जड़ से खत्म करने में सफल हो पाएंगे। from DDNews Feeds https://ift.tt/2YjLypw

आईसीसी वर्ल्ड कपः बेयरस्टो के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को दिया 338 रन का लक्ष्य

बेयरस्टो ने 109 गेंद में छह छक्कों और 10 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली। उन्होंने जेसन राय (66) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़कर इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई। बेन स्टोक्स (79) ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा जबकि जो रूट (44) ने भी उम्दा पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 69 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाजी की और 44 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए। टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को बेयरस्टा और राय की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में टीम का स्कोर 47 रन तक पहुंचाया। राय हालांकि 11वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब उनकी लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर बल्लेबाज ने प्रहार करने की कोशिश और अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया। भारत ने विचार विमर्श के बाद डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया लेकिन रीप्ले में दिखा कि विराट कोहली की टीम अगर डीआरएस लेती को राय को पवेलियन लौटना होता क्योंकि गेंद उनके ग्लव्स से टकराकर धोनी के हा

आईसीसी विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया की इस वर्ल्ड कप में यह 7वीं जीत है। वह 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास में यह उसकी लगातार दूसरी जीत है। पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली। उन्होंने उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्टार्क और जेसन बेहरेनडॉर्फ को आउट किया। वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले अपने देश के पहले गेंदबाज हैं। इस वर्ल्ड कप में यह दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने ऐसा किया था।   from DDNews Feeds https://ift.tt/2Nx2Y0O

यूरोप भीषण गर्मी का बना शिकार पारा 40 के पार

मेडरिड में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। स्पेन के मौसम विभाग ने स्पेन के 40 प्रांतों में तेज़ गर्मी की चेतावनी जारी की है। स्पेन में बढ़ते तापमान की एक वज़ह अफ़्रीका से आ रही गर्म हवाओं को भी माना जा रहा है। यूरोप में सबसे ज़्यादा गर्मी पड़ने का रिकॉर्ड साल 1977 के जुलाई महीने का है तब ग्रीस के एथेंस शहर में 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। तापमान अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। अपेक्षाकृत ठंडा माने जाने वाले यूरोप में बढ़ता तापमान चिन्ताएं बढ़ा रहा है।   from DDNews Feeds https://ift.tt/2XLKMVu

यूरोप भीषण गर्मी का बना शिकार पारा 40 के पार

मेडरिड में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। स्पेन के मौसम विभाग ने स्पेन के 40 प्रांतों में तेज़ गर्मी की चेतावनी जारी की है। स्पेन में बढ़ते तापमान की एक वज़ह अफ़्रीका से आ रही गर्म हवाओं को भी माना जा रहा है। यूरोप में सबसे ज़्यादा गर्मी पड़ने का रिकॉर्ड साल 1977 के जुलाई महीने का है तब ग्रीस के एथेंस शहर में 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। तापमान अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। अपेक्षाकृत ठंडा माने जाने वाले यूरोप में बढ़ता तापमान चिन्ताएं बढ़ा रहा है।   from DDNews Feeds https://ift.tt/2J7KZZq

वेनेजुएला के राजनीतिक संकट का असर अब सामान्य जनजीवन पर

वेनुजुएला में रहने वाले नागरिक पास के देश चिली का रूख कर रहे हैं। वहीं उत्तरी सीमा पर पेरु के हाईवे पर शरणार्थियों की तादाद बढ़ चुकी है। वे खुली हवा में ठंड और गर्मी बर्दास्त करने के लिए मजबूर हैं। इन सभी लोगों ने चिली में प्रवेश करने के लिए आवेदन किया है इन सभी को अनुमति का इंतज़ार है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 2014 से अब तक तीस लाख लोग देश छोड़कर जा चुके हैं। वेनुजुएला की आर्थिक व्यवस्था राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के नेतृत्व में ढह चुकी है और विपक्ष के नेता  ख़्वान ग्वाइदो को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर कई देश मान्यता दे चुके हैं। दोनों नेताओं के आपसी संघर्ष के बीच दक्षिण अमेरिका का ये देश अपने बुरे दौर से गुज़र रहा है। दरअसल भारी दवाब के बाद हुए राष्ट्रपति चुनावों में धांधली के आरोप लगाकर देश की नेशनल असेंबली के प्रमुख और विपक्षी नेता ख़्वान ग्वाइदो ने खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया और अमरीका समेत बड़ी ताकतों का समर्थन हासिल कर लिया है।   from DDNews Feeds https://ift.tt/2Xi6gK9

राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर कोरिया के किम से की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के साथ मुलाक़ात की। डीएमज़ेड यानी डीमिलिट्राइज़्ड ज़ोन में होने वाली इस मुलाक़ात में दुनिया की निगाहें लगी हुईं थीं। ये अभूतपूर्व मुलाक़ात डोनाल्ड ट्रंप के अचानक किम जोंग उन को डीएमज़ेड में मिलने का प्रस्ताव देने के बाद हुई। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने सियोल में मुलाक़ात की थी। जापान ओसाका जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने किम जोंग के साथ मुलाक़ात के बारे में जानकारी दी थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने नवंबर 2017 में भी दोनों कोरिया को विभाजित करने वाले डीएमज़ेड का दौरा करने की कोशिश की थी लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा था।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZSse30

आईसीसी विश्व कप: भारत बनाम इंग्लैंड आज

जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम आज मेज़बान इंग्लैंड के सामने होगी। बर्मिंघम के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में जीत हासिल कर जहां भारत की कोशिश सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने की होगी, वही इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल मे पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए इस मैच में जीत बेहद ज़रूरी है from DDNews Feeds https://ift.tt/2NnccNo

मन की बात 2.0 की पहली कड़ी में पीएम मोदी ने जल संरक्षण पर दिया जोर

‘मन की बात 2.0’ (पहली कड़ी) प्रसारण तिथि : 30.06.2019 मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार | एक लम्बे अंतराल के बाद, फिर से एक बार, आप सबके बीच, ‘मन की बात’, जन की बात, जन-जन की बात, जन-मन की बात इसका हम सिलसिला प्रारम्भ कर रहे हैं | चुनाव की आपाधापी में व्यस्तता तो बहुत थी लेकिन ‘मन की बात’ का जो मजा है, वो गायब था | एक कमी महसूस कर रहा था | अपनों के बीच बैठ के, हल्के-फुल्के माहौल में, 130 करोड़ देशवासियों के परिवार के एक स्वजन के रूप में, कई बातें सुनते थे, दोहराते थे और कभी-कभी अपनी ही बातें, अपनों के लिए प्रेरणा बन जाती थी | आप कल्पना कर सकते हैं कि ये बीच का कालखण्ड गया होगा, कैसा गया होगा | रविवार, आख़िरी रविवार - 11 बजे, मुझे भी लगता था कि अरे, कुछ छूट गया – आपको भी लगता था ना ! जरुर लगता होगा | शायद, ये कोई निर्जीव कार्यक्रम नहीं था | इस कार्यक्रम में जीवन्तता थी, अपनापन था, मन का लगाव था, दिलों का जुड़ाव था, और इसके कारण, बीच का जो समय गया, वो समय बहुत कठिन लगा मुझे | मैं हर पल कुछ miss कर रहा था और जब मैं ‘मन की बात’ करता हूँ तब, बोलता भले मैं हूँ, शब्द शायद मेरे हैं, आवाज़ मेरी है, ल

अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना

बम-बम भोले के जयघोष के साथ जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो गया। जत्थे में पारंपरिक पहलगाम और बालटाल रूट के यात्री शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एसपी मलिक के सलाहकार केके शर्मा ने इस जत्थे को झंडी दिखाकर पवित्र गुफा की ओर रवाना किया। तीर्थयात्रियों की सुविधा और यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा समेत सभी जरूरी प्रबंध कर लिए गए हैं।  यात्रा रूट पर निर्धारित स्थानों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है।  देश भर से करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने 46 दिन चलने वाली यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। यह यात्रा अनंतनाग जिले के 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिल के 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होती है। इस साल एक जुलाई से शुरू होकर यात्रा 15 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी। from DDNews Feeds https://ift.tt/2xj3d4Z

करतारपुर :भारत का पाकिस्तान को बैठक का प्रस्ताव

भारत ने इस साल नवंबर में गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के लिए करतारपुर गलियारे को खोलने के लिए रूपरेखा तय करने के लिए जुलाई के दूसरे सप्ताह में पाकिस्तान के साथ बैठक का प्रस्ताव है। करतारपुर गलियारे को लेकर पाकिस्तान को नये दौर की बातचीत के लिए 11-14 जुलाई की तारीख का प्रस्ताव दिया है। सूत्रों के अनुसार, यह प्रस्ताव परियोजना के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है from DDNews Feeds https://ift.tt/2Xcia86

जी-20 सम्मेलन के बाद पीएम मोदी स्वदेश लौटे

जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं। पीएम मोदी की ये यात्रा काफी सफल मानी जा रही है। तीन दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री ने 20 से भी ज्यादा बैठकों में लिया हिस्सा जिसमें जी-20 सम्मेलन के साथ 9 द्विपक्षीय, सम्मेलन से इतर 8 बैठक, 2 त्रिपक्षीय, जी-20 सम्मेलन की एक बहुपक्षीय बैठक शामिल है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZYMzUA

मन की बात 2.0 | एक बार फिर प्रधानमंत्री देशवासियों से करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले मन की बात कार्यक्रम में आज दिन में 11 बजे देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के संपूर्ण नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी का यह पहला 'मन की बात' कार्यक्रम है from DDNews Feeds https://ift.tt/2xokpFW

Palmistry: क्या आपके हाथ में है रहस्यमयी विष्णु चिन्ह?

नई दिल्ली। हस्तरेखा शास्त्र हथेली में मौजूद स्थायी रेखाओं के अलावा विशेष प्रकार के चिन्हों के आधार पर किसी जातक के भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में सटीक जानकारी देता है। हथेली में अनेक प्रकार के चिन्ह और उनके समूह from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2KMPsnO

आईसीसी क्रिकेट विश्व कपः नारंगी जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अलग जर्सी में नज़र आएगा। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नई जर्सी को दिखाते हुए कहा कि उन्हें ये काफी पसंद है और इसे पहन कर खेलना उनके लिए काफी गर्व की बात होगी। from DDNews Feeds https://ift.tt/2xiv1GF

शहीद कैमरामैन अच्युतानंद साहू को नारद सम्मान

इस वर्ष के नारद सम्मान समारोह में डीडी न्यूज के शहीद कैमरामैन अच्युतानंद साहू को सम्मानित किया गया। साहू को मरणोपरांत उत्कृष्ट छायाचित्रकार (प्रिंट /टी वी) श्रेणी में नारद सम्मान दिया गया। स्वर्गीय अच्युतानंद साहू की पत्नी ने यह सम्मान ग्रहण किया। पिछले साल दंतेवाड़ा में सरकारी ड्यूटी करने के दौरान साहू की एक नक्सली हमले में हत्या कर दी गई थी। from DDNews Feeds https://ift.tt/2IY5Wav

गृह मंत्री ने आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा की

दिल्ली में शनिवार से दो दिवसीय एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होम गार्ड्स और अग्निशमन सेवा के क्षमता निर्माण पर वार्षिक समारोह की शुरुआत हुई। जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस वार्षिक समारोह का आयोजन एनडीआरएफ यानी राष्ट्रीय आपदा मोचक बल की ओर से किया गया है। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर पिछले कई सालों से गंभीरता से नहीं सोचा गया। शाह ने भुज में आए भूकंप को याद करते हुए कहा कि 2001 से 2019 तक लंबी मंजिल हासिल की है और अब दुनिया मे नंबर 1 तक जाना है। गृह मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में भारत के मॉडल को दुनिया अपनाए यही लक्ष्य होना चाहिए। इस समारोह में एनडीआरएफ एकेडमी का प्रतीक चिन्ह भी जारी किया गया। इस मौके पर गृह मंत्री ने आपदा प्रबंधन से जुड़े उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। गृह मंत्री ने ओडिशा में आए फोनी तूफान का जिक्र किया और कहा कि 1999 के मुकाबले इस साल आए तूफान में लोगों की कम जानें गईं और यह एक बड़ी उपलब्धि है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2FG59sT

ओसाका में अमेरिका-चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता

जापान के ओसाका में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच ये बैठक हुई। from DDNews Feeds https://ift.tt/2YhZX5A

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन से इतर की द्विपक्षीय बैठकें

जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय मुलाकातों के दौरान व्यापार- निवेश और सामरिक हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन भी विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की।   इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने व्यापार और निवेश, रक्षा और समुद्री मोर्चों पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली आधिकारिक बैठक थी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने द्विपक्षीय संबंधों, जलवायु परिवर्तन, व्यापार, निवेश, कृषि और जैव-ईंधन में विशेष सहयोग को लेकर व्यापक चर्चा की। दोनों देशों ने 2023 में कूटनीतिक रिश्तों के 75 साल पूरा होने के मौके पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सहमति व्यक्त की। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोना

जी-20 सम्मेलन का समापन, प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा मुक्त भविष्य बनाने पर दिया ज़ोर

जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन संपन्न हो गया।  जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन आज विश्व नेताओं ने असमानता, समावेशी और सतत विकास जैसे मु्द्दों पर विचार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान शिखर वार्ता के कई स्त्रों, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में शिरकत की। प्रधानमंत्री ने जी-20 देशों से समावेशी विकास पर ज़ोर देने का आह्वान किया।  सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र जी-20 में भी गूंजा। भारत ने सतत विकास, समग्र विकास और समावेशी विकास की अवधारणा को दुनिया के सामने रखा।  दो दिवसीय जी-20 में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के किसी भी स्वरूप से लड़ने , जलवायु परिवर्तन के ख़तरे को कम करने, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता और वैश्विक संस्थाओं में बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ सुधार में तेज़ी लाने की बात कही।   वहीं प्रधानमंत्री ने भविष्य में आपदा से निपटने की क्षमताओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया।  उन्होने जी-20 देशों को उचित इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने में सहयोग करने की बात कही। ब्यूनस आयर्स जी-20 सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री मोदी ने इसके ल

1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी, इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा के काफी तगड़े इंतजाम किए गए हैं। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से हाईवे पेट्रोलिंग से लेकर तीर्थयात्रियों की गाड़ियों की सुरक्षा पर फोकस करने तक, ये सभी इंतजाम किये गये है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए बालटाल और पहलगाम के पास सुरक्षा के साथ तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए 40 दिवसीय यात्रा बालटाल और पहलगाम से शुरू होगी। श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है तथा यात्रा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम की योजना बनाई गई है। इससे पहले दो दिन की श्रीनगर यात्रा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत दी।        from DDNews Feeds https://ift.tt/2J6pgRC

World Cup 2019: लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज होने वाले मुकाबले में लॉर्डस के एतिहासिक मैदान पर न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी। न्यूज़ीलैंड की टीम अगर ये मैच जीत जाती है तो वो सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी है और वो ये मैच जीतकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मज़बूत करना चाहेगी।  शनिवार को पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपने पड़ोसी देश न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। यह मैच लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। 7 में से 6 मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया फिलहाल अंकतालिका में नंबर वन पर है और उनके 12 अंक है जबकि न्यूजीलैंड 5 मैच जीत कर 11 अंक हासिल करने में सफल रही और अंतालिका मे वे तीसरे नंबर पर चल रहे है। इसलिए प्रदर्शन के हिसाब से दोनों इस वक्त टॉप पर चल रहे है। इन दोनों के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अब तक खेले गये मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गये हैं जिसमें हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए 7 मुकाबले अपने नाम किए जबकि न्यूजीलैंड केवल 3 मैच ही जीत पाई। ऑस्ट्रेलिया ने न

Thumb Palmistry: अपने अंगूठे से जानिए, कैसा रहेगा आपका भाग्य

नई दिल्ली। ज्योतिष की अनेको विधायें है, जिनके माध्यम से समय के गर्भ में पड़े भविष्य के बारें में काफी हदतक अनुमान लगाया जा सकता है। आपने अक्सर सुना होगा या देखा होगा अंगूठे का निशान लेकर कुछ ज्योतिषी आपके माता-पिता from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2KLeFij

जानिए मीन राशि वालों की कैसी होती है Love Life

लखनऊ। मीन राशि वाले जातक सभी का मार्गदर्शन करके यश की प्राप्ति करते है। गुरू ग्रह शान्त, सह्रदय, सुशील व अच्छे स्वभाव वाला होता है जिस कारण आप दूसरों के षडयन्त्रों का शिकार हो जाते है। मीन एक द्विस्वभाव राशि है। from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2RJlB0a

शुक्रवार को मॉनसून ने मुंबई में दस्तक दी, मौसम खुशनुमा लेकिन सड़क और रेल यातायात प्रभावित

मुंबई में हुई तेज बारिश ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. कुछ जगहों से पानी के भरने की खबरें दिन भर छाई रहीं. अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली, बोरिवली समेत कई इलाकों में बारिश के कारण जल जमाव रहा जिसका असर आम जनजीवन पर पडा. कई दिनों की देरी के बाद आखिरकार शुक्रवार को मानसून ने मुंबई में दस्तक दी और महानगर और उसके बाहरी इलाकों को बारिश ने सराबोर कर दिया। झमाझम बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुम्बई में भारी वर्षा के कुछ दौर के साथ मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।बारिश की गंभीरता को देखते हुए बीएमसी ने हर वॉर्ड के लिए एक ट्विटर हैंडल बनाया है जिस पर अपने इलाके से जुड़ी समस्या बताई जा सकती है।     from DDNews Feeds https://ift.tt/2xjbhT7

'ब्रिक्स' के साथ अनौपचारिक मुलाक़ात, प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को बताया ख़तरा

प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 सम्मेलन से अलग ओसाका में ब्रिक्स नेताओं से अनौपचारिक बैठक की। इस दौरान एक बार फिर प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को मानवता के लिए बड़ा ख़तरा करार दिया।  ओसाका, जापान में जी-20 सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सदस्य देशों से आतंक को संरक्षण, समर्थन और किसी भी तरह की मदद नहीं देने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने आपदा रोधी अवसंरचना के लिए भारत की पहल अल्प विकसित और विकासशील देशों को प्राकृतिक आपदा का सामना करने के लिए उचित इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने में ब्रिक्स को भी भागीदारी निभाने का निमंत्रण दिया।  इसके अलावा उन्होने विश्व की अर्थव्यवस्था में मंदी और अनिश्चितता, संरक्षणवाद, बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था पर एकतरफा निर्णय को भी प्रमुख चुनौती के रूप में ब्रिक्स सदस्य देशों के सामने रखा। उन्होने इनके समाधान के लिए पांच-सूत्री उपाय भी सुझाए। प्रधानमंत्री ने ब्राजील का राष्ट्रपति चुने जाने पर जेयर बोल्सोनारो और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरल रामफोसा को भी बधाई दी। ब्रिक्स यानि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त बयान में भ्र

जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में डिजिटल अर्थव्यवस्था पर चर्चा

जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में डिजिटल अर्थव्यवस्था चर्चा के केन्द्र में थी। ज्यादातर नेताओं ने डिजिटल व्यापार के विस्तार, खुले बाज़ार, डेटा के मुक्त प्रवाह का समर्थन किया। जी-20 शिखर सम्मलेन को संबोधित करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निष्पक्ष, न्यायपूर्ण और गैर-भेदभावपूर्ण बाजार की स्थापना का आह्वान किया। उन्होंने कहा अधिकांश बड़े  देश अपने बाज़ार को खलना चाहते है। मानव सभ्यता के लिए इसे ज़रूरी बताते हुए  जापान के पीएम शिंज़ो आबे ने भी डिजिटल व्यापार के विस्तार का पुरज़ोर ढंग से समर्थन किया। वहीं अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सुरक्षा आशंकाओं के मद्देनज़र डिजिटल नवाचार पर ज़ोर देते हुए कहा कि हमें 5 जी नेटवर्क की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत की संकल्पना में भी डिजिटल अर्थव्यवस्था खास स्थान रखता है और इसेउन्हों ने  नई संपदा कहा है।    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक लाभ के लिए डिजिटल तकनीक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 5 आई का अनोखा फार्मूला पेश किया। ये 5 आई हैं.. समावेशिता, स्वदेशीकरण, नवाचार, अवसंरचना में निवेश और अंतर्

पीएम मोदी ने जापान-अमेरिका-भारत यानि 'जय' की त्रिपक्षीय बैठक में लिया हिस्सा

जापान के ओसाका में आज जी 20 सम्मेलन का आगाज हो गया है. सम्मेलन से पहले मेजबान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई. त्रिपक्षीय मुलाकात में पीएम मोदी ने जापान अमेरिका और भारत के लिए जय का मंत्र दिया. साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहुंच और बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार पर चर्चा की।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों का एजेंडा तय कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बदले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत की बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार के मुद्दों पर भी बातचीत हुई।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापार के मुद्दों पर सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद व्यक्त की।  ईरान के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। जिसमें मौजूदा हालात के बीच क्षेत्र में सामान्य स्थिति के बहाल होने पर ध्यान केंद्रित किया गया। क्षेत्र में अस्थिरता का असर भारत की ऊर्जा जरूरतों, आर्थिक महत्वकांक्षा और बड़ी संख्या में उस क्षेत्र में रहने

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 6 माह और बढ़ाने को मिली लोकसभा की मंज़ूरी

जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक और राज्य में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाने को लोकसभा ने मंजूरी दे दी। जम्मू-कश्मीर आरक्षण विधेयक पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। राष्ट्रपति शासन का विरोध करने पर गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को जोरदार जवाब दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर का आतंकवाद पाक प्रायोजित आतंकवाद है और उससे लड़ने का उनकी सरकार का तौर तरीका पहले की सरकारों के मुकाबले अलग है। अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद पर मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। सदन में गृह मंत्री ने एयर और सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया और कहा कि ऐसा करके भारत ने अपनी आत्मरक्षा के अधिकार का सुबूत दिया है जिसमें नागरिक नहीं बल्कि सभी आतंकवादी मारे गए।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2XHfoHk

जानिए चांदी को क्यों माना जाता है सबसे पवित्र धातु?

नई दिल्ली। चांदी को सबसे पवित्र और शुद्ध धातु का दर्जा प्राप्त है। रस शास्त्र के अनेक ग्रंथों में चांदी को सोने से भी अधिक शुद्ध धातु का माना गया है। यही कारण है कि पूजा के बर्तन, नैवेद्य पात्र आदि from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2Yh3FfJ

होम्योपैथी केंद्रीय परिषद संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पारित

गुरुवार को दोनो सदनों की कार्यवाही सुचारु रूप से चली और तमाम विधायी कामकाज हुए। सरकार ने लोकसभा में भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) विधेयक समेत तीन विधेयक पेश किए । निचले सदन में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने ‘केंद्रीय शैक्षणिक संस्था (शिक्षकों के काडर में आरक्षण) विधेयक-2019’ पेश किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने ‘भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) विधेयक-2019’ लोकसभा में पेश किया। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम-1956 में संशोधन करने वाला यह विधेयक उस अध्यादेश के स्थान पर लाया गया है जो कुछ महीने पहले सरकार लाई थी। चौबे ने दंत चिकित्सक अधिनियम-1948 में संशोधन करने से जुड़ा ‘दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक-2019’ भी सदन में पेश किया।  वहीं, शून्यकाल के दौरान घायल एवं निशक्त हुए जवानों को मिलने वाली पेंशन पर कर लगाने के विषय में उठे सवाल का जवाब देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने  कहा कि रक्षा तैयारी और सेना के जवानों का हित उनकी सरकार की ‘‘सर्वोच्च प्राथमिकता’’ है तथा ‘‘एक रैंक, एक पेंशन’’ सहित विभिन्न कार्यो के माध्यम से इसे सुनिश्चित कि

ब्रिटेन की अदालत से नीरव मोदी को नहीं मिली राहत

ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत 25 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। वह करीब दो अरब डॉलर की पीएनबी धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत में वांछित है। नीरव मोदी को मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से वैंड्सवर्थ की एक जेल में बंद है। ब्रिटिश उच्च न्यायालय ने 12 जून को उसकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी। यह जमानत के लिए उसकी तरफ दायर से चौथी अर्जी थी। उसके खिलाफ पिछले साल मई और जुलाई में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद अगस्त, 2018 में ब्रिटेन के अधिकारियों से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए आग्रह किया गया था। नीरव मोदी बृहस्पतिवार को वीडियोलिंक के जरिए वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश हुआ। मोदी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZPPhLV

जापान के कोबे में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोबे में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए सबसे पहले लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के लिए जापान में मौजूद भारतीयों का धन्यवाद किया। उन्होने कहगा कि किसी न किसी रूप में इस जीत को आप लोगो ने मजबूत किया। पीएम ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने मुझ पर पहले से भी ज्यादा भरोसा जताया। दूसरे विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद से मजबूत हुए भारत-जापान के रिश्ते को प्रगाढ बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वी सदी के न्यू इंडिाया में जापान का अहम रोल होगा।   उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिये प्रवासी भारतीयों का शुक्रिया अदा किया। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में 61 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया। जापान के कोबे में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब दुनिया के साथ भारत के संबंधों की बात आती है तो जापान का इसमें महत्वपूर्ण स्थान है। यह सदियों पुराना संबंध है। एक-दूसरे की संस्कृति और सभ्यता के प्रति अपनेपन, सद्भाव और सम्मान की भावना है।’’  उन्होने कहा, ‘‘लगभग दो दशक पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और जापान

जापान पीएम के साथ पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय मसलों पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. चुनाव में प्रचंड जीत पर बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथ जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत के लिये भी जापानी प्रधानमंत्री आबे का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने जी-20 के अध्यक्ष के रूप में जापान के नेतृत्व की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस साल वार्षिक सम्मेलन के लिये प्रधानमंत्री आबे के भारत दौरे को लेकर उत्सुक हैं। आबे ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे पर पहले हुए जी20 बैठकों में पीएम मोदी की पहल का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जी20 को अपने भ्रष्टाचार विरोधी उपायों के तहत इस समस्या से निपटना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम आबे ने यह ऐलान किया कि भारत-जापान के विदेश और रक्षा मंत्री स्तर की सालाना बातचीत की शुरूआत होगी। दोनों नेताओं के बीच मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे के साथ-साथ वाराणसी में कन्वेंशन सेंटर पर भी एक

क्रिकेट विश्व कप: भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 269 रन का लक्ष्य रखा

के एल राहुल अपने अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद चौथे नंबर पर आए विजय शंकर 14 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर विकेट के पीछे कैच हो गए। केदार जाधव भी क्रीज़ पर ज़यादा देर नहीं टिक पाए और 7 रन बनाकर केमार रोच का तीसरा शिकार बने। विराट कोहली अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे लेकिन 72 रन पर वो होल्डर की गेंद पर ब्रावो द्वारा कैच किए गए। इसके बाद हार्दिक पंड़या और धोनी ने छोर संभाले और दोनों ने मिलकर छठे विकट के लिए 70 रन जोडे। हार्दिक 46 रन बनाकर शेल्डन कोटरेल का शिकार बने। वहीं धोनी ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली।  वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने 3 व शेल्डन कोटरेल, कप्तान जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए।   from DDNews Feeds https://ift.tt/31YhK3R

बैंकों के लिए डिफॉल्टर्स से वसूली होगी आसान

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर विभाग को कर्ज चुकाने में चूक करने वालों यानी डिफॉल्टरों की संपत्तियों और खातों का ब्योरा ‘‘जनहित में’’ बैंकों से साझा करने को कहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने इस बारे में सीबीडीटी से आग्रह किया था। इस नीतिगत कदम का मकसद ऐसी इकाइयों के खिलाफ घेरा कसना और उनसे जनता के पैसे की वसूली करना है। सीबीडीटी के नए आदेश के अनुसार कर विभाग किसी आयकरदाता के आयकर रिटर्न (आईटीआर) से यह ब्योरा निकालेगा।  आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बुधवार को अपने सभी फील्ड कार्यालयों को इस बारे में निर्देश दिया। सीबीडीटी ने कहा है कि यह आदेश जनहित में जारी किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ओर से इस बारे में कई आग्रह मिले थे। बैंकों से ऐसे डिफॉल्टरों की अचल संपत्तियों का ब्योरा मांगा है जिससे वह उनसे वसूली कर सके। बयान में कहा गया है कि सीबीडीटी का मानना है कि कर्ज चूककर्ताओं की संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को साझा किया जाना चाहिए ताकि वे उनसे कर्ज की वसूली कर सकें। यह जनहित में होगा।  सीबीडीटी के आदेश में क

पंच पल्लव से होगी नवग्रह की शांति, टल जाएगा संकट

नई दिल्ली। कभी-कभी जीवन में अचानक ऐसे-ऐसे संकट आने लगते हैं जिनके बारे में मनुष्य को जरा भी आभास नहीं होता है। अचानक स्वयं को या परिवार में किसी को शारीरिक या आर्थिक कष्ट आने लगते हैं या अचानक कोई बड़ी from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2KFasN3

क्रिकेट विश्व कप: गुरुवार को आमने-सामने होंगे भारत और वेस्टइंडीज

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मैच मैनचेस्टर मैदान पर वेस्टंडीज के खिलाफ गुरूवार को होना है। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने 5 में से 4 मैच जीतकर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है। टूर्नामेंट से पहले वेस्टंडीज की टीम को इस वर्ल्ड कप का छूपा रुस्तम टीम करार दिया जा रहा था लेकिन कुछ मैचों में अच्छा खेल दिखाने के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम केवल एक मैच ही जीत पाई, ऐसे में भारत के खिलाफ यह मैच वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 8 मैच खेले गये है जिसमें से 5 मैच भारत ने जीते है  जबकि 3 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए वहीं भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 268 है और वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 282 रन बनाए है भारत का न्यूनतम स्कोर 174 रन है वहीं वेस्टइंडीज ने सबसे कम स्कोर 140 बनाए।  इस विश्व कप में जहां भारत अपराजित रही है वहीं वेस्टइंडीज की टीम 6 मैच खेल चुकी है और केवल एक ही में जीत दर्ज करने में सफल रही है। विश्व कप में भी पलड़़ा भारत का ही भारी है लेकिन वेस्टइंडीज की टीम को कम आंकना ठीक नहीं उनके पास कागजों  पर तो क्रिस गेल, कार्

असम: एनआरसी मसौदे से हटे एक लाख से ज्यादा नाम

बुधवार को असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर-एनआरसी के मसौदे से संबंधित अतिरिक्त सूची आज प्रकाशित हो गई। इस सूची में एक लाख दो हजार चार सौ 62 लोगों के नाम शामिल हैं। मसौदा सूची में उन्‍हीं लोगों के नाम शामिल हैं जो पिछले साल जुलाई में प्रकाशित मसौदा एनआरसी सूची में शामिल किए गए थे, लेकिन कई कारणों से उन्‍हें बाद में अयोग्‍य पाया गया। सूची से बाहर किए गए व्‍यक्तियों को व्‍यक्तिगत रूप से पत्र भेजकर सूचना दी जाएगी। ऐसे व्‍यक्तियों को अपना दावा करने के लिए अवसर दिया जाएगा जिसका निपटान एक सक्षम अधिकारी करेंगे। इन सभी दावों को आगामी 31 जुलाई को अंतिम एनआरसी सूची के प्रकाशन से पहले निपटा दिया जाएगा।     from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZTlOAT

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह जम्मू और कश्मीर की यात्रा पर हैं, बुधवार को शाह का श्रीनगर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया । इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, बैठक में सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईबी के उच्च अधिकारी मौजूद रहे । इसके अलावा गृह मंत्री शाह ने इस बैठक के बाद राज्य में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, इसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ केन्द्रीय गृहसचिव और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल भी मौजूद थे। इसके बाद शाम को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में शहीद बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों से मुलाकात की। गृह मंत्री ने बीजेपी के चुनिंदा नेताओं से भी मुलाकात की । गुरुवार को भी गृह मंत्री राज्य में रहेंगे और यहां की सुरक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों की समीक्षा के साथ-साथ कई दूसरे हितधारकों से भी मुलाकात करेंगे, गुरुवार को शाह राज्य के चुनिंदा प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे ।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2XG65Yw

यूएन: अस्थाई सदस्यता के लिए एशिया पैसिफिक का भारत को समर्थन

एशिया-प्रशांत समूह के सभी 55 देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दो साल के कार्यकाल के लिए भारत की गैर-स्थायी सीट की उम्मीवारी का समर्थन किया है। यह भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके कहा कि एशिया-प्रशांत के सभी देशों ने वर्ष 2021-2022 के लिए सुरक्षा परिषद में भारत की गैर स्थायी सीट का सर्वसम्मति से समर्थन किया है। अकबरुद्दीन ने इसके लिए इन देशों के प्रति आभार व्यक्त किया है और ट्वीट के जरिए समर्थन के लिए आगे आने वाले सभी 55 देशों को धन्यवाद दिया है।  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य होते हैं जिनमें पांच को स्थाई दर्जा और 10 देशों को अस्थाई दर्जा हासिल होते हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका स्थायी सदस्य हैं। जबकि 10 अस्थाई सदस्यों में से पांच देशों का चुनाव दो साल के कार्यकाल के लिए किया जाता है। आमतौर किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर स्थाई सदस्य देशों की भूमिका अहम होती है। उन्हें वीटो लगाने का अधिकार है जबकि अस्थाई सदस्य देशों को अपनी राय रखने का अधिकार होता है

'एक देश एक चुनाव' समय की मांग: पीएम

संसद में 17वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है और इस दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपनी बात रखी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने 2019 की चुनावी जीत पर देश की जनता का आभार जताया और कहा कि 2019 का चुनाव एक प्रकार से दलों से परे देश की जनता लड़ रही थी। जनता खुद सरकार के कामों की बात लोगों तक पहुंचाती थी।  पीएम ने सदन में कांग्रेस के उस बयान की निंदा की जिसमें ये कहा गया कि 2019 के चुनाव में देश चुनाव हार गया। प्रधानमंत्री ने इसे लोकतंत्र और जनता का अपमान करार दिया। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में ईवीएम का भी जिक्र किया और कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी का हल्ला करने वाले लोग चुनाव आयोग की चुनौती क्यों नहीं स्वीकार करते! पीएम ने कहा कि एक देश एक चुनाव अब समय की मांग है और कांग्रेस इस मुद्दे पर चर्चा करे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार जरूरी है। पीएम ने झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर सदन में दुख जताया और कहा कि ये सभ्य समाज की परिकल्पना से अलग है।    from DDNews Feeds https://ift.tt/2Nf28Wr

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान गृह मंत्री श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अमित शाह भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को भी अलग-अलग संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह का राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने का कार्यक्रम है और वे उनके साथ राज्य की वर्तमान सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करेंगे।    from DDNews Feeds https://ift.tt/2YdoWH7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के ओसाका के लिए रवाना होंगे।  जापान के ओसाका में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई देशों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ता करेंगे। इन देशों में फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की प्रमुख हैं। इसके साथ ही ब्रिक्स यानि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका और रिक यानि रूस-चीन-भारत के नेताओं के बीच अलग- अलग बैठकें होगी। जी-20 शिखर सम्मेलन 28 और-29 जून को होगा। पीएम मोदी जी-20 बैठक से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान व्यापार समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।    from DDNews Feeds https://ift.tt/31TZrNy

धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे जवाब

राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में आज भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस पर अपना जवाद देंगे।  उधर लोकसभा में विशेष आर्थिक जोन संशोधन बिल 2019 और आधार एवं अन्य कानून संबंधी (संशोधन) बिल, 2019 को पारित करने के लिए पेश किया जाएगा ।    from DDNews Feeds https://ift.tt/2YhqJLA

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनो नेताओं के बीच आपसी हितों की  बातचीत हुई। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ इन दिनों तीन दिवसीय दौरे पर भारत आये हुए हैं। माइक पोम्पियों आज विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ मुलाकात करेंगे और साथ ही व्यापार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव और भारत-अमेरिका के विकसित हो रहे व्यापारिक संबंधों के हालिया घटनाक्रमों के बीच इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।     from DDNews Feeds https://ift.tt/2Lj9OEL

Astro Tips: 'नागकेसर' से पाइए इन रोगों में लाभ

लखनऊ। 'नागकेसर' हिमालय के पूर्वी भाग, पूर्वी बंगाल, आसाम, वर्मा, दक्षिण भारत आदि में इसके पेड़ अधिक मात्रा में पाये जाते हैं। 'नागकेसर' के सूखे फूल औषधि, मसाले और रंग बनाने के काम में आते हैं। इनके रंग से प्रायः रेशम from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2RxVJnY

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से मुश्किल हुई मेजबान इंग्लैंड की सेमीफाइनल की राह

विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की जद्दोजहद में लगी मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिला टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। डेविड वार्नर और एरॉन फिंट की सलामी जोड़ी ने इंग्लिश कप्तान के फैसले को गलत साबित करते हुए टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनो ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। इसी बीच वार्नर ने अपना अर्धशतक परा किया।  वो 53 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। फिंच और उस्मान ख्वाज़ा के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। ख्वाज़ा को 23 रन पर बोड करके स्टोक्स ने इस साझेदारी को तोड़ा। दूसरे छोर पर फिंच अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे । हालांकि 100 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। मैक्स्वैल 12 और मार्कस स्‍टोइनिस 8 रन बनाकर जल्द ही पवलियन लौट गए। स्टीव स्मिथ को 38 रन पर वोक्स ने आर्चर के हाथों कैच कराया। आखिर के ओवरो में एलैक्स कैरी के नाबाद 38 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए।  जवाब में 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बेहर

एंटीगुआ सरकार ने मेहुल चोकसी की नागरिकता खारिज करने का फैसला किया

पीएनबी घोटाले के आरोपी चौकसी की नागरिकता खारिज करने का ऐलान करते हुए एंटीगुआ के पीएम ने कहा कि वो किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते। एंटीगुआ के पीएम ने कहा कि उनका देश तय प्रक्रिया का पालन करता हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में भारत सरकार को भी जानकारी दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक भारत चोकसी की नागरिकता समाप्त करने के आंतरिक प्रक्रिया का इंतजार कर रहा है। इसके बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। बॉम्बे हाई कोर्ट को पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों की एक टीम रिपोर्ट देगी। कोर्ट ने यह रिपोर्ट इसलिए मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोकसी हवाई यात्रा के लिए फिट है या नहीं। साथ ही कोर्ट ने चोकसी के वकीलों से सोमवार तक अपनी नवीनतम चिकित्सा रिपोर्ट टीम को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके बाद टीम 9 जुलाई को अपनी रिपोर्ट को अदालत में दायर करेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी ED ने मुंबई कोर्ट के समक्ष कहा कि चोकसी को एंटीगुआ से भारत लाने के लिए वह

एंटीगुआ ने मेहुल चोकसी की नागरिकता खारिज करने का फैसला किया

पीएनबी घोटाले के आरोपी चौकसी की नागरिकता खारिज करने का ऐलान करते हुए एंटीगुआ के पीएम ने कहा कि वो किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते। एंटीगुआ के पीएम ने कहा कि उनका देश तय प्रक्रिया का पालन करता हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में भारत सरकार को भी जानकारी दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक भारत चोकसी की नागरिकता समाप्त करने के आंतरिक प्रक्रिया का इंतजार कर रहा है। इसके बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। बॉम्बे हाई कोर्ट को पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों की एक टीम रिपोर्ट देगी। कोर्ट ने यह रिपोर्ट इसलिए मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोकसी हवाई यात्रा के लिए फिट है या नहीं। साथ ही कोर्ट ने चोकसी के वकीलों से सोमवार तक अपनी नवीनतम चिकित्सा रिपोर्ट टीम को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके बाद टीम 9 जुलाई को अपनी रिपोर्ट को अदालत में दायर करेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी ED ने मुंबई कोर्ट के समक्ष कहा कि चोकसी को एंटीगुआ से भारत लाने के लिए वह

नीति आयोग ने राज्यों का स्वास्थ्य सूचकांक किया जारी

नीति आयोग ने मंगलवार को देश की व्यापक स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट जारी की। ये इस कडी की दूसरी रिपोर्ट है।   'स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत' शीर्षक से जारी इस रिपोर्ट में विभिन्न राज्यों में साल 2017 से 2018 में स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति और प्रगति के आकलन में केरल पहले नंबर पर है हलांकि प्रदर्शन में सालाना बढोतरी के मामले मे हरयाणा ने अच्छे प्रदर्शन के साथ पहला स्थान हासिल किया है।  इसी तरह पिछली रिपोर्ट की तुलना में राजस्थान, झारखंड और असम ने प्रगति ने उन्हे शीर्ष पांच राज्यों की श्रेणी में ला दिया है। नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर स्वास्थ्य पैमानों को और बेहतर करना चाहती है. इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए राज्यों का मूल्याकन दो आधारो पर किया गया है- -स्वास्थ्य क्षेत्र में समग्र प्रदर्शन: स्वास्थ्य क्षेत्र में  किसी राज्य की वर्तमान स्थिति -वार्षिक स्तर पर सर्वाधिक प्रगति:  पिछले कुछ वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में किसी राज्य की प्रगति की रफ्तार  ये रिपोर्ट राज्यों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक दू