Posts

Showing posts from October, 2020

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लगाया एक महीने का लॉकडाउन

ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में दो दिसंबर तक लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जॉनसन ने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ शुक्रवार को बैठक की थी। नई पाबंदियों के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों और शैक्षणिक संस्थानों को छोड़कर सब कुछ बंद किया जा सकता है।  ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अबतक 989,745 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 46,229 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 274 से ज्यादा लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ा है, जबकि 24405 नए केस सामने आए हैं। दुनिया में शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.6 करोड़ पार कर गया, जबकि 11.95 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। महामारी की चपेट में आए 3.33 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। विश्व में 1.15 करोड़ सक्रिय मामले हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2TGCtGF

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘फिट इंडिया वॉकथॉन’ को झंडी दिखाकर किया रवाना, फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल भी रहे मौजूद

देशभर के युवाओं को फिट रखने की मुहिम के तहत सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ केंद्रीय खेल मंत्री और युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने ‘फिट इंडिया वॉकथॉन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान देश के युवाओं को फिट रहने की अपील की गई। इस मौके पर फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने भी जवानों और देश के युवाओं का हौंसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवाओं को फिट और स्वस्थ रखने की मुहिम फिट इंडिया के तहत बीएसएफ और आइटीबीपी के संयुक्त तत्वावधान में 200 किलोमीटर लंबे वॉकथॉन का आगाज किया गया। सरहदी तनोट माता मंदिर के पास स्थित नाथू का कुआं से इस वॉकथन को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "फिट इंडिया मूवमेंट को लोगों का मूवमेंट बनाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री का यह स्पष्ट आह्वान है। मुझे बेहद खुशी है कि हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिक इस अनूठे वॉकेथॉन के माध्यम से फिटनेस के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि

IPL: हैदराबाद और बैंगलोर में मुकाबला, देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर

Image
शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने हैं। बैंगलोर को प्लेऑफ के लिए एक जीत चाहिए तो सनराइजर्स हैदराबाद को ना केवल बाकी बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे बल्कि उसे रनरेट पर भी निर्भर रहना होगा। आज बैंगलोर की कोशिश ना केवल जीत दर्ज करने की होगी बल्कि इसका अंतर भी ठीक-ठाक रखना है। मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। बैंगलोर की पारी शुरू बैंगलोर की पारी शुरू, पडिक्कल और फिलिप क्रीज पर, संदीप शर्मा को पहला ओवर। दूसरी गेंद पर फिलिप ने सिंगल लेकर अपना और टीम का खाता खोला। पॉइंट्स टेबल में क्या है स्थिति बैंगलोर के अभी 12 मैचों से 10 पॉइंट्स हैं। सनराइजर्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली पर बड़ी जीत हासिल की है तो बैंगलोर को लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सनराइजर्स के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर हासिल है। लेकिन, बैंगलोर के पास एबी डि विलियर्स और खुद कप्तान विराट कोहली के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना जानते हैं। लिहाजा

MI vs DC: दिल्ली पर मुंबई की एकतरफा जीत, बुमराह-बोल्ट के बाद छाए ईशान किशन

Image
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी डबल हेडर वीक के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा 9 विकेट से हरा दिया। मैच में जसप्रीत बुमराह (17/3) और ट्रेंट बोल्ट (21/3) की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली के के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 9 विकेट पर 110 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाए। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ओपनर डि कॉक और किशन ने जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़ डाले। इसके बाद मुंबई को कोई झटका नहीं लगा। किशन ने नाबाद 72 रनों के दौरान 47 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने ही विनिंग सिक्स भी लगाया। डि कॉक ने 28 गेंदों में 2 चौके की मदद से 26 और सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में एक चौका की मदद से नाबाद 12 रन बनाए। पॉइंट्स टेबल में और भी मजबूत हुई मुंबई इस जीत के बाद जहां मुंबई इंडियंस के 18 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉपर की स्थिति को और भी मजबूत करने में कामयाब रही तो दूसरी ओर दिल्ली की यह लगातार चौथी हार है। वह इस हार के बाद भी तीसरे नंबर पर है। यही नहीं, उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भी इंतजार करना होगा। उसे एक और मैच

IPL: दिल्ली के बल्लेबाजों में दिखा बुमराह का खौफ, की ऐसी रेकॉर्डतोड़ बोलिंग

Image
दुबई दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में उनका खौफ बल्लेबाजों के बीच देखने को भी मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुंबइकर ने घातक बोलिंग की और एक ही ओवर में दो विकेट झटके और अपना किसी भी एक सीजन में किए गए बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ दिया। मैच की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। दरअसल, इससे पहले 2017 में बुमराह ने 20 विकेट झटके थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। छठी बार डबल विकेट ओवर मैच में दिल्ली के खिलाफ पारी के 12वें ओवर में बुमराह ने पहले मार्कस स्टॉइनिस को आउट किया, फिर ऋषभ पंत को चलता किया। ये उनके 21वें और 22वें विकेट रहे। यही नहीं, इस तरह यह उनका आईपीए में छठा डबल विकेट ओवर रहा, जो रेकॉर्ड है। इसके बाद उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (5) को भी चलता कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कागिसो रबाडा के 23 विकेटों की बराबरी कर ली और संयुक्त रूप से पर्पल कैप के हकदार बन गए। किस सीजन में कितने विकेट 23 विकेट: 2020 20 विकेट: 2017 19 विकेट: 2019 17 विकेट: 2018 15 विकेट: 2016

IPL 2020 Kolkata vs Rajasthan: KKR के लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं मगर बिगाड़ सकती है राजस्थान के समीकरण

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) प्लेआफ की दौड़ ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी होने के बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) जीत की लय को कायम रखते हुए रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। राजस्थान के लिए ये मैच जीतना जरुरी आखिरी लीग मैच जीतने के साथ 2008 की चैम्पियन रॉयल्स को दूसरे नतीजे भी अपने पक्ष में रहने की प्रार्थना करनी होगी। उसके लिये किंग्स इलेवन पंजाब का आखिरी मैच हारना और सनराइजर्स हैदराबाद का दो में से एक मैच हारना जरूरी होगा। ऐसे में रनरेट के आधार पर रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बना लेंगे। इससे पहले हालांकि उसे केकेआर को हराना होगा। जीत का अंतर जितना अधिक होगा, स्टीव स्मिथ की टीम उतने ही फायदे में रहेगी। फॉर्म में राजस्थान के खिलाड़ी रॉयल्स के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स फार्म में लौट आये हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को दो विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी बनाया। विश्व कप 2019 के नायक का समय पर लय में लौटना रॉयल्स के लिये शुभ संकेत है। संजू सैमसन भी शुरूआती मैचों वाले प्रवाह में दिख रहे हैं। उथप्प

पीएम मोदी ने साबरमती रिवर फ्रंट पर जल हवाई अड्डे का उद्घाटन किया

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3jLjAwW

IPL: जानें, संगकारा ने क्यों कहा- प्लेऑफ में दिल्ली का पहुंचना हो जाएगा मुश्किल

Image
नई दिल्ली श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि आखिरी चरण के मैचों में शीर्ष क्रम के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल प्लेआफ से बाहर रहना पड़ सकता है। पहले चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली लगातार तीन हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई। उसे अंतिम चार में क्वॉलिफाइ करने के लिये आखिरी दोनों लीग मैच जीतने होंगे। संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंतित हूं। पिछले कुछ मैचों में उनके बल्लेबाज नहीं चल सके।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की टीम शीर्षक्रम पर काफी निर्भर है। बाकी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे। पता नहीं वह अंतिम चार में क्वॉलिफाइ कर सकेगी या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘मुंबई पहुंच ही चुकी है और मुझे लगता है कि आरसीबी भी पहुंच जायेगी। मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब भी अंतिम चार में होगी।’ भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि चौथे स्थान के लिए पंजाब और राजस्थान में कड़ा मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली, आरसीबी और मुंबई के अलावा चौथे स्थान के लिये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स

IPL 2020 KXIP vs CSK: पंजाब के लिए 'करो या मरो' मुकाबला, विजयी विदाई चाहेगी चेन्नै की टीम

Image
अबुधाबी अभी भी प्लेआफ (Play off Fight) की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ हर हालत में अच्छी जीत दर्ज करनी होगी जबकि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिये यह प्रतिष्ठा का ही मुकाबला है। राजस्थान रॉयल्स की हार ने बिगाड़ा खेल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से सात विकेट से हराने के बाद पंजाब की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। केएल राहुल की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर प्लेआफ की संभावना प्रबल की थी। इस हार के बाद अब पंजाब का भविष्य उसके हाथ में नहीं रह गया है। चेन्नई को हराने के बाद भी उसे दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी। पंजाब के लिए करो या मरो स्थिति अगर सनराइजर्स हैदराबाद (12 मैचों में 10 अंक) दोनों मैच जीत लेती है और दिल्ली कैपिटल्स (14) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (14) के बीच मुकाबला जीतने वाली टीम के अंक 16 हो जायेंगे तो ऐसी दशा में अंक या नेट रनरेट के आधार पर भी पंजाब क्वालीफाई नहीं कर सकेगी। सनराइजर्स एक मैच हार जाता है तो पंजाब के क्वालीफाई करने की उम्मीदें हैं बशर्ते वह चेन्नई क

IPL Live: दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IPL-13 का 51वां मुकाबला दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3eeTwcw

IPL: दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस @ दुबई, मैच के LIVE अपडेट्स

Image
दुबई अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स और रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-13 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में मुंबई के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले ही ओवर धवन आउट, बोल्ट ने नहीं खोलने दिया खाता शिखर धवन पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे। बोल्ट ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। धवन और पृथ्वी ओपनिंग को उतरे दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी साव बल्लेबाजी को उतरे, पेसर ट्रेंट बोल्ट का पहला ओवर ऐसी है प्लेइंग-XI दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, हर्षल पटेल, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और एनरिक नोर्त्जे मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (wk), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड (c), जयंत यादव, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्

भारत ने हासिल की कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि 

केंद्र सरकार की टेस्ट, ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति, प्रभावी काँटेन्मेंट मैनेजमेंट रणनीति, बीमारी से इलाज का बेहतरीन प्रोटोकॉल का ही नतीजा है कि कोविड से होने वाली मौत में कमी आ रही है। भारत की कोविड से मृत्यु दर दुनिया के मुकाबले कम है। पिछले 24 घंटे में 551 मौत दर्ज की गई है। दिनोदिन कोविड से होने वाली मौत में भी कमी दर्ज की जा रही है। एम्स नई दिल्ली ने ई आईसीयू शुरू किया है जो सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को टेली कंसल्टेशन देते है ताकि मृत्यु दर में कमी लाया जाए। ये सेशन 8 जुलाई 2020 से शुरू की गई है। जिसका नतीजा है कि 23 राज्यो में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम कम है। 65 फीसदी मौत सिर्फ 5 राज्यो में दर्ज की गई है। जिसमे महाराष्ट्र में अकेले 36 फीसदी मौत हुई है। 10 राज्यो में 85 फीसदी मौत दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 59454 लोग रिकवर हुए है। अब तक 74 लाख लोग रिकवर हो गए है। देश में रिकवरी दर अब बढ़कर 91.34 फीसदी हो गई है। भारत मे दिनोदिन एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक्टिव केस अब 7.16 फीसदी हो गया है। देश मे अभी कुल 5 लाख 82 हजार से अधिक पॉजिटिव केस है। 

IPL: राजस्थान से हार के बाद पंजाब के कैप्टन राहुल ने बताया, कहां रही चूक

Image
अबु धाबी किंग्स इलेवन पंजाब के विजय रथ पर शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोक लगाई और उसे आईपीएल-13 के मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पंजाब के कैप्टन ने कहा कि टॉस गंवाना निराशाजनक रहा क्योंकि दूसरी बाद में काफी ओस गिरी और बल्लेबाजी करना आसान हो गया। पंजाब टीम ने क्रिस गेल (99) की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट पर 185 रन बनाए। गेल ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 63 गेंद में आठ छक्कों और छह चौकों से 99 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। इसके बाद राजस्थान ने बेन स्टोक्स (50), संजू सैमसन (48), कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31) और रॉबिन उथप्पा (30) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। जोस बटलर भी 11 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।। पढ़ें, कैप्टन राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘टॉस गंवाना काफी निराशाजनक रहा क्योंकि बाद में काफी ओस गिरी। बाद में बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया। कलाई के स्पिनर चाहते हैं कि गेंद सूखी रहे और सतह से गेंद ग्रिप हो लेकिन ओस के कारण यह काफी मुश्किल हो गया।

सरकार ने मौजूदा खरीफ मौसम के दौरान 742 लाख टन धान खरीद का लक्ष्‍य तय किया

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारतीय खाद्य निगम और अन्य एजेंसियो ने मौजूदा खरीफ मौसम के दौरान सात सौ 42 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद का लक्ष्य रखा है। पिछले वर्ष छह सौ 27 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने ने कहा कि 2020-21 खरीफ सीजन के लिए खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 39 हजार 122 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बाजार में धान की जल्द आवक को देखते हुए समय से पहले 26 सितंबर से ही खरीद शुरू कर दी गई थी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के प्रयासों और समर्थन मूल्य घोषित किए जाने से पिछले पांच वर्ष में दलहन उत्पादन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार दोहरे उपाय कर रही है। एक तरफ तो घरेलू उत्पादन बढ़ाया जा रहा है और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर दाल उपलब्ध हो सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बफर स्टॉक से मूंग, उड़द और तुअर दाल की आपूर्ति राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को की गई है। अगले 15 दिन में खुले बाजार में दो लाख मीट्रिक टन तुअर दाल जारी की जाएगी। खाद्य मंत्री ने कहा कि लॉक

विश्‍व की शांति और संपन्‍नता के लिए विश्‍व समुदाय की एकता आवश्‍यक-प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत ने हजारों निर्दोष जानें गवाई हैं। पुलवामा आतंकवादी हमले की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने इस आतंकी हमले का गलत इस्‍तेमाल करने के लिए कुछ राजनीतिक दलों की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि हमें राष्‍ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखना चाहिए। उन्‍होंने लोगों से देश की शांति और खुशहाली के लिए एकजुट होने की अपील करते हुए एक भारत श्रेष्‍ठ भारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी अवरोधों को दूर किए जाने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर अब विकास के मार्ग पर अग्रसर है तथा पूर्वोत्‍तर क्षेत्र भी शांति समझौते के बाद विकास के रास्‍ते पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों, मजदूरों और गरीबों की भलाई के लिए काम कर रही है और उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्‍होंने कहा कि देश रक्षा के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनने की ओर आगे बढ रहा है। उन्‍होंने कहा कि आज हम प्रतिदिन हजारों किलोमीटर सडकें, पुल और सीमा क्षेत्र में टनल बनाकर उन क्षेत्रों का विकास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के खि

सरदार पटेल की जयंती पर डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण

20 मिनट की यह फिल्म filmsdivision.org/ डॉक्यूमेंट्री ऑफ द वीक और  youtube.com/user/FilmsDivision  पर उपलब्ध रहेगी। वृत्त चित्र में सरदार पटेल के जीवन और कृतित्व की संक्षिप्त यात्रा प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें  स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका, राष्ट्रीय अखंडता और एकीकरण की  प्रतिबद्धता, उनकी सादगी और अटल राष्ट्रभक्ति का उल्लेख होगा। यह प्रसारण आज पूरे दिन उपलब्ध रहेगा। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3jHEqgI

केन्द्र करेगा दस लाख टन आलू का आयात

 केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार आलू के बढ़ते मूल्य पर अंकुश के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि आलू पर आयात शुल्क तीस प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत कर दिया गया है। अब, अगले वर्ष 31 जनवरी तक दस प्रतिशत आयात शुल्क के साथ दस लाख मीट्रिक टन आलू का आयात किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने दीपावली से पहले 25 हजार टन प्याज आयात करने की भी योजना बनाई है। यह नेफेड द्वारा निजी आयातकों से लिये गए सात हजार टन प्याज के अलावा होगा। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2TGnuMQ

पंजाब को हराकर भी ज्यादा खुश नजर नहीं आए राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ

Image
अबु धाबी पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग () के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के विजय रथ पर विराम लगाया और शुक्रवार को 7 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान के कप्तान ने प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें जीवंत रखने के बाद कहा कि उनकी टीम लीग के बीच में अगर कुछ और जीत दर्ज करती तो बेहतर होता। स्मिथ ने साथ ही कहा कि उनकी टीम शायद सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है लेकिन टूकिंग्स इलेवन पंजाब के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने बेन स्टोक्स (50), संजू सैमसन (48), कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31) और रॉबिन उथप्पा (30) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। जोस बटलर भी 11 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। पढ़ें, इससे पहले क्रिस गेल ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 63 गेंद में आठ छक्कों और छह चौकों से 99 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की जिससे पंजाब की टीम ने चार विकेट पर 185 रन बनाए। रॉयल्स की टीम ने लगातार दो जीत से शुरुआत की और अब उसने लगातार दूसरी जीत दर्ज की लेकिन स्मि

बिहार: चुनाव प्रचार चरम पर

बिहार में अब दूसरे चरण का चुनाव प्रचार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। कल राज्य में बीजेपी, राजद और लोजपा सहित तमाम दूसरे दलों की तरफ से चुनावी रैलियो का आयोजन किया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में थे, नड्डा ने बेगुसराय और सिवान में चुनावी रैली की। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तेघड़ा और विभूतिपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वहीं एलजेपी नेता चिराग पासवान ने पटना में एक बयान में मुंगेर जैसी घटना के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार ठहराया। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज एक Intalectual Meet को संबोधित करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सुशील कुमार मोदी और भूपेन्द्र यादव समेत कई प्रमुख नेता चुनाव प्रचार करेंगे। बिहार में पहले चरण के तहत 28 अक्टुबर को वोट डाले गये.  दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी। इस बार चुनाव में राज्य के 7.29 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 3.85 करोड़ मतदाता पुरुष हैं और 3.44 करोड़ महिला मतदाता हैं।   https:

IPL: प्लेऑफ में पहुंचने को अब दिल्ली और बैंगलोर के सामने क्या ऑप्शन?

Image
नई दिल्ली प्रतिष्ठित टी20 लीग के 13वें सीजन के 50 मैच हो चुके हैं और प्लेऑफ की रेस में अब भी रोमांच बना हुआ है। आज यानी शनिवार को डबल हेडर है जिसका पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा जबकि शाम को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी। प्लेऑफ की बात करें तो रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुकी है। मुंबई के फिलहाल 16 अंक हैं और यदि उसे दिल्ली के खिलाफ हार भी मिलती है तो भी उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं, दिल्ली यदि इस मैच को जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। देखें, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को चाहिए एक जीत युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है। यदि वह मुंबई के खिलाफ मुकाबला हार भी जाती है तो उसे अगले मुकाबले में केवल जीत चाहिए होगी। दिल्ली का अगला मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा जहां उसके सामने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी। ऐसे में उसकी राह भी आसान नहीं है। बैंगलोर जीता तो प्लेऑफ में

कोविड-19: सक्रिय मामले 6 लाख के नीचे

भारत ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पिछले तीन महीने में पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख से नीचे पहुंच गई है। वर्तमान में, देश में कुल संक्रमितों मामलों (पॉजिटिव) की संख्या में से सिर्फ 7.35 प्रतिशत ही सक्रिय मामले हैं जो 5 लाख 94 हजार 3 सौ 86 है। देश में कोरोना के मामलों में प्रतिदिन गिरावट देखी जा रही है। देश में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित लोगों में से अब तक 73 लाख 73 हज़ार 375 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं,  जिसके बाद देश में रिकवरी रेट बढ़कर 91.15 प्रतिशत हो गयी है। देश में कोविड से मृत्यु दर घटकर 1.50 प्रतिशत रह गई है। देश में फिलहाल 5 लाख 94 हजार 687 सक्रिय मामले हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2TGWpck

RCB vs SRH: कब और कहां लाइव देखें बैंगलोर और हैदराबाद के बीच IPL-13 मैच

Image
नई दिल्ली पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2020 का 52वां मुकाबला आज यानी शनिवार शाम को खेला जाना है। शारजाह के छोटे स्टेडियम में बैंगलोर टीम जहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी तो वहीं हैदराबाद की भी यही कोशिश होगी। बैंगलोर ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उसने 12 में से अब तक 7 मुकाबले जीते हैं। विराट की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर है। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट बैंगलोर से कम है जिस वजह से वह नंबर-2 पर है। अब दिल्ली और हैदराबाद आमने-सामने होंगे। देखें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 52वां मैच? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का 52वां मैच शनिवार 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के

राष्ट्रीय एकता दिवस आज

देश आज भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है। यह दिन देशभर में राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि। इस मौके पर उप राष्ट्रपति और गृह मंत्री ने भी सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किया। सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कई रियासतों को एक करने की दिशा में काम किया और देश को एक करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ मनोबल के दम पर उन्होंने देश की आजादी के बाद 'एक भारत' बनाने का बेहद चुनौतीपूर्ण काम कर दिखाया। भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। पटेल राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे, जिन्होंने आजाद भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने देश के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की अहम ज़िम्मेदारी निभाई।  https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/35PlWFV

तुर्की-ग्रीस भूकंप: 24 लोगों की मौत

पश्चिमी तुर्की और ग्रीस में कल भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई। भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है। भूकंप से तुर्की में 21 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव दलों को भूकंप प्रभावित जगहों पर तुरंत भेज दिया गया है। तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. यहां से भी भूकंप के कारण तबाही की ख़बरें आ रही हैं। ग्रीस सरकार ने सामोस द्वीप में रहने वाले सभी 45,000 नागरिकों को समुद्रतट से दूर रहने की सलाह दी है। भूकंप का केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।  https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3kL2u3A

MI vs DC: कब और कहां लाइव देखें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL-13 मैच

Image
नई दिल्ली रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2020 का 51वां मुकाबला आज यानी शनिवार को खेला जाना है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में दिल्ली टीम जहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी तो वहीं प्लेऑफ में पहुंच चुकी मुंबई की कोशिश टॉप पर बरकरार रहने की होगी। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने अब तक 12 में से 7 मुकाबले जीते हैं और टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी दिल्ली से बेहतर है जिस वजह से वह नंबर-2 पर है। अब मुंबई और दिल्ली आमने-सामने होंगे। देखें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच? मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन क

IPL: गेल के तूफान के बावजूद राजस्थान से हारा पंजाब, प्लेऑफ की रेस में अभी बरकरार

Image
अबु धाबी पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-13 के 50वें मुकाबले में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। फिलहाल दोनों टीमों के 12-12 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार हैं। पंजाब ने (99) की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट पर 185 रन बनाए लेकिन राजस्थान की टीम ने इसे भी बौना साबित कर दिया और 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 5वें नंबर पर पहुंचे रॉयल्स पंजाब टीम को 13 मैचों में 7वीं हार मिली और टीम 12 अंकों के साथ में चौथे स्थान पर बरकरार है। राजस्थान की टीम ने इतने ही मैचों में छठी जीत दर्ज की और उसके भी 12 अंक हो गए हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह रॉयल्स से पीछे और 5वें नंबर पर पहुंच गई। स्टोक्स-उथप्पा ने दी तेज शुरुआत राजस्थान को बेन स्टोक्स और रॉबिन उथप्पा ने मजबूत शुरुआत दी और दोनों ने 5.2 ओवर में ही 60 रन बना डाले। राजस्थान की फिफ्टी 4.2 ओवर में पूरी हुई, जब बेन स्टोक्स ने मोहम्मद शमी की गेंद को एक्स्ट्रा कवर और मिड ऑफ के बीच गैप में खेला और बेहतरीन चौका लगाया। स्टोक्स ने मात्र 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उन्हें क्रिस जॉ

कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 85 दिनों में पहली बार 6 लाख से नीचे पहुंची

वर्तमान में देश में कुल संक्रमितों मामलों (पॉजिटिव) की संख्या में से सिर्फ 7.35 प्रतिशत ही सक्रिय मामले हैं जो 5 लाख 94 हजार 386 है. इसने गिरावट की प्रवृत्ति को मजबूती प्रदान किया है. विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में विभिन्नताएं वैश्विक महामारी के खिलाफ उनकी लड़ाई में उनके प्रयासों और क्रमिक प्रगति का संकेत है. भारत ने अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़त बनाए रखी है. उपचार के बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 73 लाख 73 हजार 375 है. भारत विश्व भर में सबसे अधिक स्वस्थ होने वाले मरीजों में शीर्ष पर बना हुआ है. सक्रिय मामलों और स्वस्थ होने वालों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज यह 67 लाख 78 हजार 989 है. पिछले 24 घंटे के दौरान उपचार के बाद 57 हजार 386 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 48 हजार 648 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर बढ़कर 91.15 प्रतिशत हो गई है. स्वस्थ होने वाले नए मरीजों में से 80 प्रतिशत 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रित हैं. एक दिन में सबसे अधिक केरल में 8 हजार मरीज उपचार के बाद

दीपावली के मौके पर केवीआईसी ने उच्च गुणवत्ता वाला मलमल मास्क लांच किया

दीपावली की तरह केवीआईसी आने वाले दिनों में क्रिसमस और नव वर्ष के अवसर पर भी स्पेशल मास्क लांच करेगा. मलमल के मास्क को लांच करने का फैसला, पिछले दिनों दो लेयर (परत) वाले सूती और तीन लेयर (परत) वाले रेशम के मास्क की लोकप्रियता को देखते हुए किया गया है. केवीआईसी ने पिछले महीने में ऐसे करीब 18 लाख मास्क की बिक्री की है. दीपावाली के लिए लांच हुए मलमल के मास्क की कीमत 75 रुपये रखी गई है. जिसे ऑनलाइन केवीआईसी के ई-पोर्टल www.khadiindia.gov.in . से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली स्थिति खादी स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. खादी के दूसरे मास्क की तरह मलमल से बना मास्क भी त्वचा के अनुकूल है. इसे मास्‍क को धोकर दोबारा उपयोग किया जा सकता है और बॉयोडिग्रेबल (पर्यावरण हितैषी) भी है. इसके साथ ही कीमत भी आम आदमी के लिए अनुकूल है. इस मास्क में दो लेयर (परत) का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सफेद मलमल के कपड़े से बनाया गया है. इसके अलावा लाल रंग के छींट उसे कही ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं. जो उसे त्योहार के लिए पूरी तरह अनुकूल बनाते हैं. केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि डबल लेयर (परत) द

IPL में राहुल ने दिखाया दम, विराट कोहली के इस रेकॉर्ड की बराबरी

Image
अबु धाबी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं और उन्होंने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में एक और उपलब्धि हासिल कर ली। पंजाब फ्रैंचाइजी के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मौजूदा सीजन में तो वह एक शतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल में उनके नाम दो शतक हैं। अबु धाबी में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग चरण के अहम मुकाबले में उन्होंने 41 गेंदों पर 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े और क्रिस गेल के साथ 120 रन की साझेदारी भी की। पढ़ें, राहुल ने इसी दौरान आईपीएल के मौजूदा सीजन में 600 रन भी पूरे कर लिए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के एक रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह आईपीएल के सीजन में 600 रन दो बार पूरे करने दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। जैसे ही उन्होंने मैच में 6 रन पूरे किए, राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की। 28 वर्षीय राहुल भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी की, जिन्होंने इससे पहले 2013 और 2016 में आईपीएल में 600 रन बनाए थे। कोहली

KXIP vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, जानें- दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Image
नई दिल्ली पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल-13 के 50वें मुकाबले में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। आत्मविश्वास से भरी हुई लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में जीत के अभियान को जारी रख प्लेऑफ की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरी। इस मैच के लिए पंजाब टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि राजस्थान के कप्तान ने बताया कि उनकी टीम में एक बदलाव है। पेसर वरुण आरोन को अंकित राजपूत की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। देखें, स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वह पहले फील्डिंग करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नमेंट अभी तक उनकी टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ऐसी है प्लेइंग-XI किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (wk/ c), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ (c), संजू सैमसन (wk), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन औ

KXIP vs RR IPL 2020 LIVE SCORE: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Image
नई दिल्ली आत्मविश्वास से भरी हुई किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज आईपीएल के मैच में जीत के अभियान को जारी रखते हुए प्लेऑफ की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरी है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह टूर्नमेंट में अपना वजूद बनाए रखने का मुकाबला होगा। टूर्नमेंट की शुरुआत में लगातार हार का सामना कर रही केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है। पंजाब ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर टॉप 4 पर पहुंच गई है। प्लेइंग इलेवन किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (wk/ c), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह। राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ (c), संजू सैमसन (wk), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन और कार्तिक त्यागी। कप्तान हैं सबसे आगे पंजाब को इस टूर्नमेंट में अब तक सर्वाधिक रन बना चुके कप्तान केएल राहुल से एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जब से क्रिस गेल आए हैं तब से ना सिर्फ

डि कॉक ने माना, IPL के शुरू में कुछ गलतियां कीं, फिर फॉर्म में आए

Image
दुबई मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अनुभवी और मजबूत मध्यक्रम किसी भी टीम की ताकत है लेकिन इससे सलामी बल्लेबाजों का काम आसान नहीं हो जाता, जिन पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने साथ ही माना कि लीग की शुरुआत में उनसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन बाद में लय हासिल कर ली। में शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या शानदार फॉर्म में हैं। पढ़ें, डि कॉक ने कहा, ‘मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन टूर्नमेंट की शुरुआत में कुछ गलतियां कीं लेकिन अब लय हासिल कर ली है।’ इस साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘अनुभवी मध्यक्रम होने से किसी भी परिस्थिति में फायदा मिलता है। इससे मानसिकता में फर्क नहीं पड़ता। हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ शुरूआत देने की कोशिश करते हैं।’ उन्होंने कहा कि साथ में रोहित शर्मा हो या युवा ईशान किशन, बल्लेबाजी को लेकर उनका रवैया समान रहता है। उन्होंने कहा, ‘बहुत कुछ बदला नहीं है। ईशान और मेरी आपसी समझ भी अच्छी है जैसे मेरी और रोहित की है। ईशान

IPL 2020 RCB vs SRH: प्लेऑफ में पहुंचेगी बैंगलोर या हैदराबाद बिगाड़ेगी खेल

Image
शारजाह/नई दिल्ली लगातार दो हार से आहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग () में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ (Play Off) में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगा। लेकिन विराट कोहली की टीम के लिये यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि सनराइजर्स की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। हैदराबाद का मनोबल बढ़ा सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल की थी जिसके बाद टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। अभी केवल चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है। उसने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करके उसके समीकरण भी बिगाड़ दिये। अब तक केवल मुंबई इंडियन्स ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर पाया है। चेन्नै के अलावा सभी टीमों की उम्मीद बरकरार चेन्नई को छोड़कर बाकी छह टीमें दौड़ में बनी हुई हैं। इनमें आरसीबी और सनराइजर्स भी शामिल हैं। चेन्नई और मुंबई से पिछले दो मैच गंवाने के बावजूद अंकतालिका में आरसीबी अभी सनराइजर्स से बेहतर स्थिति में है। आरसीबी को प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के

एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली दो तिमाही में निर्यात में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत वृद्धि हासिल की

कम्पनी ने यह शानदार उपलब्धि डाईक्लोरो फिनाइल ट्राईक्लोरोइथेन (डीडीटी) और एग्रोकेमिकल्स के निर्यात से हासिल की है, जिन्हें दक्षिण अफ्रीकी देशों, लैटिन अमेरिकी देशों और ईरान में भेजा गया है. रसायन एवं उर्वरक मामलों के केन्द्रीय मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने टीम एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है, ‘हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड लिमिटेड (एचआईएल) के प्रबंधन और उनके टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई, जिन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली दो तिमाही में यह शानदार 65 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है. मैं कम्पनी को आगे एक सफल और यादगार वर्ष की शुभकामानाएं देता हूं.’ कम्पनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली दो तिमाही में मेलाथियॉन टेक्नीकल का अब तक का सर्वाधिक 530.10 मीट्रिक टन उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 375.5 मीट्रिक टन था. कम्पनी ने पहली दो तिमाही में उत्पादों की सर्वाधिक बिक्री भी दर्ज की है और रसायनों की यह सारी मात्रा विभिन्न संस्थानों जैसे कृषि मंत्रालय के टिड्डा नियंत्रण कार्यक्रम तथा देशभर के सभी नगर निगमों को वाहक रोग जनित नियंत्रण कार्यक्रम के लिए

DC vs MI: दिल्ली के समीकरण बिगाड़ने उतरेगी मुंबई इंडियंस टीम

Image
दुबई मौजूदा चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह सुरक्षित कर चुकी है लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। मुंबई टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स की गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर छह विकेट की जीत से मुंबई की प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई। मौजूदा चैंपियन के अभी 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी अच्छा है। उसका टॉप-2 में बने रहना लगभग तय है। पढ़ें, किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन हार के बावजूद दिल्ली 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इन तीन पराजय से दिल्ली की आंख खुल गई होगी कि टूर्नमेंट में किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतना महंगा पड़ सकता है। उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक जीत की जरूरत है। दिल्ली के लिए आखिरी दो मैच आसान नहीं होने वाले हैं क्योंकि उसका सामना टूर्नमेंट की चोटी की दो टीमों मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा। अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मैच

IPL Playoffs: केकेआर की मुश्किलों में इजाफा, किसकी बढ़ीं उम्मीदें

Image
नई दिल्ली आईपीएल 2020 में अब लीग स्टेज में सिर्फ सात मैच खेले जाने बाकी हैं। प्लेऑफ की दौड़ काफी रोचक हो गए है। हर मैच के बाद आंकड़े बदल जाते हैं। गुरुवार को चेन्नै सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। इस जीत ने जहां कोलकाता को मुश्किल में डाल दिया वहीं पंजाब, राजस्थान और हैदराबाद के लिए उम्मीदें बढ़ा दीं। प्लेऑफ की दौड़ से अभी सिर्फ चेन्नै की टीम ही बाहर हुई है और बाकी सभी टीमें इस रेस में कायम हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुनाथन ने नंबरों के लिहाज से यह जानने की कोशिश की है कि आखिर किस टीम के अंतिम चार में पहुंचने की कितनी उम्मीद बाकी है। 1- गुरुवार को चेन्नै सुपर किंग्स से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम रह गई है। टीम के अंतिम चार में पहुंचने के सिर्फ 5.5 पर्सेंट चांस (नेट रन रेट को न देखें तो) हैं। 2- इस बात के 25 पर्सेंट चांस हैं कि केकेआर अंकों के लिहाज से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हो लेकिन उनकी खराब नेटरनरेट के चलते प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना बहुत कम है। 3- चेन्नै की जीत से इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि वह शायद अंतिम स्थान

अपनी खराब स्थिति के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं : डेविड हसी

Image
दुबई (केकेआर) के लिए चेन्नै सुपर किंग्स के हाथों हार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्लेऑफ की दौड़ मुश्किल हो गई है और उसके मेंटोर इससे खुश नहीं हैं। केकेआर के गेंदबाज 172 रन के स्कोर का बचाव करने में असफल रहे। चेन्नै ने गुरुवार को खेला गया यह मैच छह विकेट से जीता। इस परिणाम का मतलब है कि केकेआर 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर ही बना हुआ है। अब उसे लीग में अपना आखिरी मैच जीतने के साथ बाकी मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दरकार रहेगी। हसी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अपनी इस स्थिति के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं। हमने मैच गंवाये लेकिन अब भी प्रतियोगिता में हमारी उम्मीदें बनी हुई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें फिर से खुद को तैयार करके स्वच्छंद होकर क्रिकेट खेलनी चाहिए। कोई नहीं जानता कि क्या होगा। परिणाम हमारे अनुकूल जा सकते हैं और हम प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।’ हसी ने कहा कि चेन्नै सुपर किंग्स ने अच्छा खेल दिखाया तथा उन्होंने अंबाती रायुडु और रुतुराज गायकवाड़ की उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक हार मुश्किल होती है लेकिन चेन्नै को पूरा श्रेय

Kartik Month festivals: ये हैं कार्तिक माह 2020 के प्रमुख व्रत और त्योहार

नई दिल्ली। हिंदू धर्म की खूबसूरती और महत्व ही इसके व्रत-त्योहार हैं। ऐसा कोई माह नहीं है जिसमें कोई व्रत-त्योहार ना आता हो। लेकिन इनमें सबसे अधिक व्रत त्योहारों वाला महीना है कार्तिक माह। इसलिए इस माह का सर्वाधिक महत्व है। from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3e9ynjA

निजी एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी मिलेगा एलटीसी का लाभ

केंद्र सरकार ने अवकाश यात्रा रियायत यानी एलटीसी वाउचर स्कीम का फायदा अब निजी कंपनियों और तमाम राज्य सरकारों के कर्मचारियों को भी देने का फैसला किया है। इसमें राज्य सरकार के कर्मचारी, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, बैंकों और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को कवर किया जाएगा। एलटीसी किराये के बराबर की नकद राशि के भुगतान पर आयकर छूट दिए जाने का फैसला किया गया है। इस रियायत में प्रति व्यक्ति अधिकतम 36 हजार रुपए डीम्ड एलटीसी किराया दिया जाएगा और यह राशि आयकर से मुक्त रहेगी।   https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3edbxrE

तेल विपणन कंपनियों ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए शुरू किया वाष्प रिकवरी सिस्टम का उपयोग

पेट्रोल पंपों पर पेट्रोलियम उत्पादों के वाष्प के उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए तेल विपणन कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी खुदरा दुकानों पर वाष्प रिकवरी सिस्टम स्थापित किया है। वाष्प रिकवरी सिस्टम टैंकरों में ईंधन भरते समय पेट्रोल और डीजल के वाष्पीकरण को रोकते हैं। पेट्रोल में बेंजीन सहित वाष्पशील कार्बनिक यौगिक होते हैं जो एक वाहन के ईंधन टैंक के अंदर वाष्पित हो जाते हैं और तरल ईंधन के ऊपर के स्थान को भर देते हैं। जब किसी वाहन में ईंधन भरा जाता है, तो इन वाष्पों को ईंधन टैंक से बाहर कर दिया जाता है और जब तक इसे नियंत्रित नहीं किया जाता है, ये वाष्प वायुमंडल में मिल जाते हैं। गैसोलीन या अन्य ईंधन के वाष्पों को पुनर्प्राप्त करने की प्रक्रिया को वाष्प रिकवरी सिस्टम कहा जाता है। यह प्रणाली पर्यावरण में गैसोलीन जैसे वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों के उत्सर्जन को रोकती है। सिस्टम को डिपो और टर्मिनलों के भंडारण टैंक पर गैसोलीन वाष्प के उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह टैंक ट्रक से अनलोडिंग प्रक्रिया के दौरान पेट्रोल पंपों के भंडारण टैंकों से निकलने वाले वाष्प को

कौन हैं रुतुराज गायकवाड़, जिसकी तारीफ कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी

Image
नई दिल्ली 'रुतुराज गायकवाड़ सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं।' चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद इस 23 वर्षीय बल्लेबाज की तारीफ की। धोनी का कहना है कि वह अपने खेल की गहरी समझ रखते हैं। घरेलू क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन स्टाइलिश बल्लेबाज ने 19 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। उन्होंने साल 2016-2017 में महाराष्ट्र के लिए रणजी करियर की शुरुआत की। इंडिया ए के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच खेला। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने करियर को सही दिशा दी। भारत ए के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में आगे खेलते हुए उन्होंने श्रीलंका ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदरेशन किया। उन्होंने 112.83 के औसत से 677 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 116.72 रहे। उनका स्कोर 87*, 125*, 94, 84, 74, 3, 85, 20, 99 का रहा। अक्टूबर 2018 में देवधर ट्रोफी में भारत बी की टीम के लिए चुना गया। दिस

CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद बोले धोनी, हमारी सारी योजनाएं सफल रहीं

Image
दुबई चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में गुरुवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ करीबी मुकाबले में अंतिम गेंद पर छह विकेट की जीत के बाद कहा कि इस मैच उनकी टीम की सभी योजनाएं सफल रहीं। नाइट राइडर्स (KKR) ने सलामी बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) की 61 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 87 रन की पारी से पांच विकेट पर 172 रन बनाए। अंतिम पायदान पर चल रही और प्ले आफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने इसके जवाब में रुतुराज () की 53 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 72 रन की पारी और अंबाती रायुडू (38) (Ambati Rayudu) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 68 रन की सझेदारी के बाद जडेजा (11 गेंद में नाबाद 31, दो चौके, तीन छक्के) के तूफान से 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की। | धोनी (MS Dhoni) ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मैच में योजनाएं हमारे पक्ष में रहीं। खुशी है कि टॉस का नतीजा हमारे पक्ष में रहा। जडेजा (Ravi

पटरी पर लौट रही है देश की अर्थव्यवस्था: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी बात सामने रखी है. कोरोना काल में इस पहले साक्षात्कार में पीएम ने कोरोना पर तो सरकार का पक्ष रखा ही अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर बात की है. पीएम ने अपने इंटरव्यू में में देश को भरोसा दिलाया कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि 2024 तक देश 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद दुनिया की व्यवस्था तेजी से बदल रही है और 'न्यू इंडिया' की इसमें नई भूमिका होगी. प्रधानमंत्री ने आंकड़ों के जरिए बताया कि देश की इकोनॉमी कैसे फिर से पटरी पर लौट रही है. पीएम के मुताबिक, कृषि में हमारे किसानों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सरकार ने भी रिकॉर्ड खरीद की है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आय बढ़ने से मांग बढ़ेगी. देश में रिकॉर्ड एफडीआई आया है, जो इस बात का संकेत है कि निवेशकों के बीच भारत की छवि बदल रही है. ट्रैक्टर सहित वाहनों की बिक्री पिछले साल के स्तर पर पहुंच रही है या उसे पार क

चैंपियंस लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आरबी लाइपज़िग को 5-0 से हराया

मैन यू की तरफ से पहला गोल ग्रीनवुड ने खेल के 21वें मिनट में किया. इसके बाद रैशफोर्ड ने तीन गोल कर हैट्रिक लगाने में कामयाबी पाई. एक अन्य गोल मार्शल ने किया.  वहीं ग्रुप जी के मैच में बार्सिलोना ने युवेंटस को 2-0 से हरा दिया. बार्सिलोना की तऱफ से डेम्बेले ने खेल के 14वें मिनट में गोल किया. 85वें मिनट में युवेंटस के डेमिरल को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद लायनल मैसी ने इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर गोल कर बार्सिलोना की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी. ग्रुप ई में इंग्लिश क्लब चेल्सी ने रुसी क्लब कैस्नोदा को 4-0 से हरा दिया. चेल्सी की तरफ से कैलम हडसन ओडोई ने 37वें मिनट में पहला गोल किया. 76वें मिनट में टिमो वर्नर ने पेनाल्टी पर गोल दागा. अन्य दो गोल हाकिम जिये और पुलिसिच ने किए. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/37QMPMo

'रोहित चोटिल हैं तो स्टेडियम में क्या कर रहे हैं?' सहवाग ने उठाए सवाल

Image
नई दिल्ली भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद उनकी चोट चर्चा का विषय बन गई है। उनकी आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस की तरफ से उनकी चोट के बारे में कोई स्पष्टता या बयान नहीं आया है, बीसीसीआई ने टीम की आधिकारिक घोषणा में बताया था कि रोहित और पेसर इशांत शर्मा की निगरानी बोर्ड की मेडिकल टीम कर रही है। इस बारे में टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर सलामी बल्लेबाज ने कहा कि चोट की स्थिति के आधार पर रोहित का चयन ना करना थोड़ा मुश्किल फैसला है, इस तथ्य को देखते हुए कि यह एक लंबा दौरा है। पढ़ें, सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'मेरे खेलने के दिनों के दौरान, जब श्रीकांत चीफ सिलेक्टर थे, अगर चयन के दिन कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता था तो उसे नहीं चुना जाता था लेकिन यह एक लंबा दौरा है। रोहित शर्मा एक अहम खिलाड़ी हैं, इसलिए अगर आज उनकी चोट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें नहीं चुना गया है, तो मुझे लगता है कि यह उनके लिए थोड़ा मुश्किल है।' इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या मुंबई इंडियंस को कोई बयान जारी करना चाहिए, सहवाग ने कहा कि रोहित की चोट

CSK vs KKR: चेन्नै और केकेआर टीमों में बदलाव, जानें- कैसी है प्लेइंग-XI

Image
दुबई आईपीएल-2020 के 49वें मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरुवार को टॉस जीता। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में धोनी ने पहले बोलिंग करने का फैसला किया। चेन्नै टीम में इस मैच के लिए तीन बदलाव किए गए हैं। चेन्नै टीम में फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और मोनू कुमार की जगह शेन वॉटसन, लुंगी गिडी और कर्ण शर्मा को मौका दिया गया है। धोनी ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनकी टीम में बदलाव खिलाड़ी की इंजरी के कारण भी लिए गए हैं। हालांकि इमरान ताहिर या फाफ डु प्लेसिस में से कौन चोटिल है, यह उन्होंने नहीं बताया। की कप्तानी वाली टीम में भी एक बदलाव किया गया। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। प्लेइंग-XI कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (wk), इयोन मॉर्गन (c), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटि और वरुण चक्रवर्ती चेन्नै सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (wk/ c), एन जगदीशन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चा

विएना में जारी टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचे जोकोविच

जोकोविच ने क्रोएशिया के बोर्ना चोरिच को 7-6, 6-3 से मात दी. इस जीत के साथ ही जोकोविच का साल का अंत नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करना लगभग तय हो गया है. इस टूर्नामेंट में जोकोविच दो रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2TClhlv

सारलोरलक्स ओपन से हटे लक्ष्य सेन

जर्मनी में सारब्रूकन में होटल रूम में एकांतवास में रह रहे डीके सेन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जिसके चलते उनके बेटे लक्ष्‍य सेन केा सारलोरलक्‍स ओपन से अपना नाम वापस लेना पड़ा. डीके सेन अपने बेटे के पिता व कोच हैं. दुर्भाग्‍यवश पिता के कारण लक्ष्‍य सेन को जर्मनी में सारलोरलक्‍स से अपना नाम वापस लेना पड़ा जहां वो गत चैंपियन थे. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2JcyjnP

चेन्नै सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स LIVE स्कोर: यहां पर देखें मैच के लाइव अपडेट्स

Image
दुबई तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल के इस सीजन प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। आज उसका सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से है जो 12 मैचों से 12 पॉइंट्स लेकर प्ले ऑफ के लिए संघर्ष कर रही है। आज के मुकाबले में हार-जीत से चेन्नै को कोई खास असर तो नहीं पड़ेगा लेकिन कोलकाता के लिए राह जरूर मुश्किल हो जाएगी। चेन्नै ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर की पारी शुरू कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा और शुभमन गिल क्रीज पर आ गए। चेन्नै की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर लेकर आए हैं। चाहर की पहली दो गेंदों पर गिल ने लगातार दो चौके जड़े। इसके बाद नीतीश राणा ने भी अपना खाता चौके से खोला। चेन्नै ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चेन्नै ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नै की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। फॉफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर को टीम से बाहर कर दिया गया है इनके जगह पर शेन वाट्सन और लुंगी गिडी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बदलाव हुआ ह

खराब प्रदर्शन के बावजूद धोनी 2021 में CSK के कप्तान बने रह सकते हैं: गौतम गंभीर

Image
नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि चेन्नै सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के बीच आपसी विश्वास का इतना अच्छा रिश्ता है कि वह इस साल खराब प्रदर्शन के बावजूद 2021 में टीम के कप्तान बने रह सकते हैं। तीन बार की चैम्पियन चेन्नै टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम रही और 12 में से आठ मैच हारकर आखिरी स्थान पर है। बदली हुई टीम के कप्तान नजर आएंगे- गंभीर गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘मैं हमेशा कहता हूं कि सीएसके को बनाने में मालिकों और कप्तान के बीच संबंधों का बड़ा हाथ है ।उन्होंने एम एस को पूरी आजादी दी और उसे मालिकों से पूरा सम्मान मिला ।’ उन्होंने कहा ,‘यदि वे उसे बरकरार रखते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी । वह तब तक खेल सकता है, जब तक वह चाहे । हो सकता है कि अगले साल बदली हुई चेन्नई टीम के साथ वह कप्तान के रूप में नजर आये । ’ इस सम्मान के हकदार हैं माही गंभीर ने कहा ,‘मालिकों से इस तरह के सम्मान के वह हकदार हैं ।’ उन्होंने कहा ,‘ उसने जो टीम के लिये किया और टीम मालिकों ने उसे जो सम्मान दिया, वह शानदार रिश्ता है ।हर टीम को अपने कप्तान के

भारत ने शंघाई सहयोग संगठन के देशों के बीच आर्थिक और व्‍यापार सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया

पीयूष गोयल बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से संगठन के विदेश व्‍यापार मंत्रियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि संगठन के सदस्‍य देशों के बीच व्‍यापार और निवेश में बढोतरी के लिए वापसी सहयोग जारी रहना चाहिए जिससे कोविड-19 महामारी के बाद आर्थिक मंदी से उबरने में महत्‍वपूर्ण मदद मिलेगी. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गोयल ने कहा कि विश्‍व के बारे में प्रत्‍येक राष्‍ट्र की अवधारणा उसकी सभ्‍यता और दर्शन की परंपराओं पर आधारित होती है और भारत का प्रचीन ज्ञान समूचे विश्‍व को एक परिवार यानी वसुधैव कुटुम्‍बकम मानता है. वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी बैठक में अपने विचार रखे. इस बैठक में संघाई सहयोग संगठन के महासचिव तथा किरगिस्‍तान, कजाकिस्‍तान, पाकिस्‍तान, रूस, ताजिकिस्‍तान और उज्‍़बेकिस्‍तान के मंत्रियों ने भाग लिया. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3kDVipH

कोच रवि शास्त्री ने सूर्य कुमार यादव के कही ये बात तो छलका मनोज तिवार की दर्द, कहा- काश मेरे वक्त भी आप कोच होते

Image
नई दिल्ली जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से युवा क्रिकेटरों के लिए भारतीय टीम में शामिल होने का रास्ता आसान हो गया है। वहीं टीम के सेलेक्टरों के पास के भी काफी ऑप्शन रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसे नाम सामने आए हैं जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया में चयनित होने का दावा किया है। ऐसा ही एक नाम है सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का। की तारीफ खुद टीम इंडिया के हेड कोच ने की है। लेकिन के ट्वीट पर क्रिकेटर मनोज तिवारी का दर्द छलक पड़ा। रवि शास्त्री ने की तारीफ सूर्य कुमार यादव मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। उनका परफॉर्मेंस बहुत शानदार रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनका चयन नहीं हुआ। जिसको लेकर भी टीम सेलेक्टर्स के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी सूर्य कुमार यादव की तारीफ की है। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने खुद ट्वीट करते हुए सूर्यकुमार को सलाम किया था और उनको धैर्य रखने की सलाह दी थी। मनोज तिवारी का छलका दर्द रवि शास्त्री के इस ट्वीट पर मनोज तिवारी () का अब दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कहा कि काश

ब्रायन लारा ने बताया, आखिर क्यों खराब हुआ चेन्नै सुपर किंग्स का प्रदर्शन

Image
नई दिल्ली वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि युवाओं पर अनुभव को तरजीह देने से इस आईपीएल सत्र में चेन्नै सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब हुआ और अब उसे बाकी मैचों में युवा क्रिकेटरों को मौके देने चाहिए। टूर्नमेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नै अंकतालिका में सबसे नीचे है। दूसरी टीमें जहां युवाओं को मौके दे रही हैं, वहीं चेन्नै ने कोर टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए जिसकी वजह से अक्सर इसे ‘बूढों की फौज’ भी कहा जाता रहा। लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘सिलेक्ट डगआउट’ में कहा, ‘चेन्नै टीम में काफी उम्रदराज खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ी दिखते ही नहीं। विदेशी खिलाड़ी भी लंबे समय से खेल रहे हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘इस टीम ने अनुभव को युवाओं पर तरजीह दी लेकिन वह खराब प्रदर्शन का कारण रहा।’ लारा ने कहा, ‘यह सत्र उनके लिए बहुत खराब रहा। हर बार टीम मैदान पर उतरती तो हम दुआ करते थे कि इस मैच से पासा पलट जाएगा। मैच दर मैच हम उम्मीद लगाए रहे कि धोनी अब टीम को जीत तक ले जाएंगे लेकिन बस उम्मीदें ही रह गई।’ 51 वर्षीय लारा ने कहा, ‘अब ऐसी स्थिति है कि उनका फोकस अगले साल के लि

देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर 90.99 प्रतिशत हुई

अब तक 73 लाख 15 हजार से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. ठीक होने की दर लगातार बेहतर होने के कारण अब देश में संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों का 7.51 प्रतिशत रह गए हैं. इस समय देश में संक्रमण के 6,03,000 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 49,881 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामलों की संख्‍या 80 लाख को पार कर गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र की टेस्‍ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बढ़ी है और मृत्‍यु दर में कमी आई है. इस समय देश में संक्रमण से होने वाली मौतों की दर 1.50 प्रतिशत है, जो विश्‍व में सबसे कम दरों में से है. भारत में कोविड-19 से होने वाली मौतें पिछले छह सप्‍ताह में लगातार कम हो रही हैं. मंत्रालय ने कहा कि यह मरीजों को समय से अस्‍पताल भेजने और कोविड संक्रमण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा बेहतर इलाज के कारण संभव हुआ है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से हुई 517 मौतों को मिलाकर अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या 1,20,527 हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे मे

CSK vs KKR: जीत के लिए बेताब केकेआर के समीकरण बिगाड़ने उतरेगा चेन्नै

Image
दुबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बाकी टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी और इसमें उसका पहला निशाना जीत के लिए बेताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) होगा जिसके खिलाफ उसे गुरुवार को यहां मैच खेलना है। केकेआर (KKR) के 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसे प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह सुरक्षित करने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। चेन्नै (CSK) आठ टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है और उसकी टीम अब प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगी। टूर्नमेंट के इस दौर में कुछ टीमों की हार जीत से कई टीमें 14 या 16 अंक तक पहुंच सकती हैं और ऐसे में बेहतर रन गति से प्लेऑफ के स्थानों का निर्धारण होगा। इसे ध्यान में रखते हुए केकेआर (KKR) के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है। केकेआर (KKR) के लिए चेन्नै (CSK) के खिलाफ काम आसान नहीं होगा। चेन्नै (CSK) ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। केकेआर का बल्लेबाजी क्रम इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) के लिए चिंता का विषय है और उन्हें उ

MI vs RCB: भारत के लिए खेलने को बेताब हैं सूर्यकुमार यादव: कायरन पोलार्ड

Image
अबू धाबी (Mumbai Indians) के कप्तान () ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के मैच में शानदार पारी खेलने वाले () की तारीफ करते हुए कहा कि उसके भीतर भारत के लिए खेलने की जबर्दस्त इच्छा है। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन (India Tour of Australia) नहीं हुआ। इसे भुलाकर उन्होंने RCB के खिलाफ 45 गेंद में नाबाद 79 रन बनाकर Mumbai Indians को पांच विकेट से जीत दिलाई। पोलार्ड (Keiron Pollard) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यादव की पारी काफी उपयोगी थी। हम हमेशा शीर्ष तीन या चार बल्लेबाजों में से एक की बात करते हैं जो हमारे लिए पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाता है। सूर्यकुमार ने यह कई बार किया है।’ उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा अच्छा खेलना चाहते हैं और एक बार फिर उसने अपनी ‘क्लास’ दिखाई है। वह भारत के लिए खेलने को बेताब है और लगातार अच्छा खेल रहे हैं। वह इतना ही कर सकते हैं।’ पोलार्ड (Pollard) ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘एक समय तो लगा था कि वे 190-200 रन बना लेंगे लेकिन हमने बेहतरीन वापसी की।