Posts

Showing posts from June, 2020

अमेरिका : गूगल ने मतदान और चुनाव से संबंधित भ्रामक विज्ञापनों को हटाया

गूगल ने कहा कि उसने अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गलत जानकारी देने वाले एवं भ्रामक विज्ञापनों को अपने मंच से हटा दिया है। इन विज्ञापनों में से कुछ ने मतदान के लिए पंजीकरण करने के लिए लोगों से शुल्क लिया। वहीं, कुछ ने विपणन संबंधी लक्ष्य पूरा करने के लिए लोगों की निजी जानकारियां हासिल की। गैर-लाभकारी टेक कम्पनी ‘टेक ट्रांसपरेंसी प्रोजेक्ट’ ने इन विज्ञापनों की पहचान की है। संगठन ने पाया कि ‘‘मतदान के लिए पंजीकरण’’, ‘‘मेल द्वारा मतदान’’ और ‘‘ मेरा मतदान स्थल कहां हैं’’ जैसे विज्ञापन लिंक उन वेबसाइट द्वारा निर्मित किए गए हैं, जो मतदान पंजीकरण के लिए शुल्क ले रहे हैं, लोगों की निजी जानकारियां हासिल कर रहें हैं या लोगों के ब्राउजर में अवांछित सॉफ्टवेयर डाल रहे हैं। गूगल ने कहा कि उसके मंच पर ऐसे विज्ञापनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। गूगल की प्रवक्ता शैर्लेोट सिम्थ ने कहा, ‘‘ हम अपने मंच पर ग्राहकों को ऐसे अनुचित व्यवहार से बचाने को प्रतिबद्ध हैं। विशेषकर जब बात चुनाव से जुड़ी जानकारियों की हो।’’ एपी निहारिका पवनेश पवनेश 3006 1043 वाशिंगटन https://ift.tt/eA

नफरत भरे भाषण रोकने की चुनौती से निपटने की कोशिशों में जुटे सोशल मीडिया मंच

विश्व की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से शामिल ऑनलाइन टिप्पणी वाले मंच रेड्डिट ने नफरत भरे भाषणों पर अपनी कार्रवाई के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले एक मंच को सोमवार को प्रतिबंधित कर दिया। अमेजन के मालिकाना हक वाली लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट ‘ट्विच’ ने सोमवार को ही घृणा फैलाने वाले आचरण संबंधी उसके नियमों का उल्लंघन करने के लिए ट्रंप के अभियान पर अस्थायी रोक लगा दी। इस बीच, यूट्यूब ने कई प्रमुख श्वेत राष्ट्रवादी हस्तियों को अपने मंच से प्रतिबंधित कर दिया है, जिनमें स्टीफन मोलिनेक्स, डेविड ड्यूक और रिचर्ड स्पेंसर शामिल हैं। आलोचकों का कहना है कि ये सोशल मीडिया कंपनियां अपने मंचों पर विभाजन, घृणा और गलत सूचनाओं को बढ़ावा देने के लिए बहाने बनाती रही हैं। नागरिक अधिकार समूहों ने बड़े विज्ञापनदाताओं से जुलाई के दौरान फेसबुक पर विज्ञापन प्रचार रोकने की अपील की थी और कहा था कि सोशल नेटवर्क अपने मंच पर नस्ली एवं हिंसक सामग्री को रोक पाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहा है। इस बहिष्कार में विश्व के सबसे बड़े विज्ञापनदाता यूनिलीवर के साथ ही वेरिजॉन, फोर्ड और कई छोटे

1 जुलाई को मनाया जाता है राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

हर साल 1 जुलाई को देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है। यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है। डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए।  भारत सरकार ने सबसे पहले नेशनल डॉक्टर डे साल 1991 में  मनाया था। भारत में इसकी शुरुआत 1991 में तत्कालिक सरकार द्वारा की गई थी। तब से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह दिन भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है। कोविड-19 पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है। इस बीमारी से उबारने में देश के डॉक्टरों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। पूरे देश में उन्होंने एक टीम की तरह काम किया। किसी ने अपनी सोच पर बीमारी से लड़ने की रणनीति बनाई, किसी के सेवा भाव ने कमाल किया, कोई समर्पण का चेहरा बना तो कोई साहस की मिसाल।    https://ift.tt/eA8V8J from

आईपीएल को चीनी प्रायोजकों से नाता तोड़ना चाहिए: नेस वाडिया

Image
नई दिल्ली किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चीन की कंपनियों के प्रायोजन को धीरे-धीरे खत्म करने की मांग की। गलवान घाटी में 15 जून को 20 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद चीन के उत्पादों के बहिष्कार की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। चीन ने हालांकि अब तक अपने सैनिकों के मारे जाने की जानकारी साझा करने से इनकार किया है। इस घटना के बाद को चीन की कंपनियों द्वारा प्रायोजन की समीक्षा के लिए आईपीएल संचालन परिषद की बैठक बुलानी पड़ी लेकिन यह बैठक अब तक नहीं हो पाई है। सोमवार को भारत के चीन की 59 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया। वाडिया ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘हमें देश की खातिर ऐसा (आईपीएल में चीन के प्रायोजकों से नाता तोड़ना) करना चाहिए। देश पहले है, पैसा बाद में आता है। और यह इंडियन प्रीमियर लीग है, चीन प्रीमियर लीग नहीं। इसे उदाहरण पेश करना चाहिए और रास्ता दिखाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हां, शुरुआत में प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होगा लेकिन मुझे लगता है कि पर्याप्त भारतीय प्रायोजक मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक कियाा विस्तार

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद घोषित इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के हर सदस्‍य को हर महीने पांच किलोग्राम गेहूं या चावल और एक किलोग्राम साबुत चना मुफ्त उपलब्‍ध कराया जाता है। इस योजना को नवम्‍बर तक बढ़ाने पर सरकार को 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च करनी होगी। आज शाम राष्‍ट्र को सम्‍बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में करीब बीस करोड़ गरीब लोगों के जनधन खातों में 31 हजार करोड रुपए अंतरित किए गए हैं। इसी तरह नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं। गरीबों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आज देश एक-राष्‍ट्र, एक-राशन कार्ड की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिससे रोजगार के लिए एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में जाने वाले गरीब मजदूरों को बड़ा फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोरोना महामारी की वजह से मृत्‍युदर पर नजर डाली जाए तो यह बात स्‍पष्‍ट हो जाती है कि अन्‍य देशों के मुकाबले भारत, इस महामारी से निपटने में बड़ी मजबूत स

देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर लगभग 60 प्रतिशत हुई

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के कोविड-19 के फैलाव को रोकने और इसके प्रबंधन के लिए किए गए प्रयासों से कोविड महामारी के रोगियों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ी है और 60 प्रतिशत के आस-पास पहुंच गई है। तीन लाख 34 हजार से अधिक रोगी इलाज से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 13 हजार रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। इस समय देश में दो लाख 15 हजार रोगियों का डॉक्‍टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 की नैदानिक प्रयोगशालाओं की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। इस तरह की एक हजार 49 प्रयोगशालाएं केवल कोविड-19 के मामलों का प‍रीक्षण कर रही हैं। इनमें सात सौ 61 सरकारी क्षेत्र में और दो सौ 88 निजी क्षेत्र में हैं। कोविड रोगियों के परीक्षण में भी तेजी आई है और पिछले 24 घंटों में दो लाख दस हजार नमूनों का परीक्षण किया गया। देशभर में अब तक 86 लाख से अधिक कोविड रोगियों के नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2AlNeIu

सभी सावधानियों के साथ तेज की जाएंगी आर्थिक गतिविधियांः पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि अनलॉक-टू में सभी सावधानियों के साथ आर्थिक गतिविधियां तेज की जाएंगी। आत्‍मनिर्भर भारत के लिए कार्य करने और वोकल फोर लोकल के प्रति अपने संकल्‍प को दोहराते हुए उन्‍होंने लोगों से अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखने, मास्‍क पहनने और दो गज की दूरी बनाए रखने के मंत्र पर कड़ाई से अमल करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश लॉकडाउन को समाप्‍त करने के दूसरे दौर में प्रवेश कर रहा है और इन्‍हीं दिनों खांसी-जुखाम और बुखार जैसी बीमारियों का प्रकोप भी फैलता है। ऐसे में उन्‍होंने देशवासियों से इन बीमारियों से अपना बचाव करने का आग्रह किया। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/38dLmxX

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक कियाा विस्तार

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद घोषित इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के हर सदस्‍य को हर महीने पांच किलोग्राम गेहूं या चावल और एक किलोग्राम साबुत चना मुफ्त उपलब्‍ध कराया जाता है। इस योजना को नवम्‍बर तक बढ़ाने पर सरकार को 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च करनी होगी। आज शाम राष्‍ट्र को सम्‍बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में करीब बीस करोड़ गरीब लोगों के जनधन खातों में 31 हजार करोड रुपए अंतरित किए गए हैं। इसी तरह नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं। गरीबों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आज देश एक-राष्‍ट्र, एक-राशन कार्ड की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिससे रोजगार के लिए एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में जाने वाले गरीब मजदूरों को बड़ा फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोरोना महामारी की वजह से मृत्‍युदर पर नजर डाली जाए तो यह बात स्‍पष्‍ट हो जाती है कि अन्‍य देशों के मुकाबले भारत, इस महामारी से निपटने में बड़ी मजबूत स

जम्मू में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके

अधिकारियों के मुताबिक भूकंप सुबह आठ बजकर 56 मिनट पर आया था और उसका केंद्र डोडा जिले के भलसा पट्टी में था. उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके किश्तवाड़, रामबन, कठुआ और उधमपुर जिलों में महसूस किए गए. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2BnxLbj

म्यामां में सैन्य कार्रवाई के भय से हजारों लोगों का पलायन

रखाइन प्रांत की सरकार ने पिछले मंगलवार को एक आदेश जारी कर राथेडॉन्ग उपनगर के गांव प्रशासकों को वहां के निवासियों को घर से दूर रहने के लिए बताने का निर्देश दिया था क्योंकि सेना विद्रोहियों के खिलाफ “सफाया अभियान” चलाने की योजना बना रही है. “सफाया अभियान” चरमपंथ के खिलाफ म्यामां सेना की कार्रवाई को परिभाषित करने वाला शब्द है. रखाइन प्रांत के सुरक्षा एवं सीमा मामलों के मंत्री द्वारा पिछले शुक्रवार को आदेश रद्द किए जाने के बाद भी पिछले पूरे हफ्ते तक 40 से अधिक गांवों से पलायन जारी रहा. राथेडॉन्ग उपनगर के लिए संसद के ऊपरी सदन के सदस्य खिन माउंग लट ने सोमवार को कहा, “जब से यह आदेश जारी किया गया, 10,000 से ज्यादा लोग अभियान वाले इलाके के अपने गांव छोड़कर चले गए.” सरकार और अराकान आर्मी के बीच लगभग एक साल से भी ज्यादा वक्त से बीच-बीच में संघर्ष होता रहता है. अराकान आर्मी इलाके के रखाइन नस्ली समूह के सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाला अच्छी तरह से प्रशिक्षित और हथियारों से लैस गुरिल्ला बल है. रखाइन में 2017 में सेना ने मुस्लिम रोहिंग्या अल्पसंख्यकों के चरमपंथियों के खिलाफ अभियान चलाया था लेकि

अभ्यास पर लौटे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर

दक्षिण अफ्रीका में 15 मार्च से क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं. उसी दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए भारत में थी लेकिन महामारी के कारण श्रृंखला स्थगित कर दी गई. पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार खिलाड़ी छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास करेंगे और उनकी करीबी फ्रेंचाइजी टीम के कोच उनके साथ होंगे. अभ्यास के दौरान दक्षिण अफ्रीका की कोरोना वायरस संचालन समिति द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का पूरा पालन होगा. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य चिकित्स अधिकारी शुएैब मांजरा ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान ने हमारे प्रोटोकॉल को मंजूरी दे दी है. हम खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की नियमित जांच करेंगे और सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा. हर जगह एक कोविड अनुपालन मैनेजर होगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि नियमों का पालन हो रहा है.’’ अभ्यास करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं: क्विंटोन डिकॉक, डील एल्गर, लुंगी एंगिडि, एडेन मार्कराम, जूनियर डाला, थूनिस डि ब्रून, रासी वान डेर डुसेन, शॉन वोन बर्ग, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिच क्लासेन, तेंबा बावुमा, रीजा हेंडरिक्स,

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि बिजबेहारा में तीन दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान और एक 5 वर्षीय बच्चे की हत्या में यह दोनों आतंकवादी शामिल थे, जिन्हें आज मुठभेड़ में मार गिराया गया है. अनंतनाग के वघामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुबह सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवई में दोनों आतंकी मारे गए. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2Vx6JFk

देश की पहली कोविड-19 वैक्‍सीन ‘कोवैक्सिन’ को मानवीय परीक्षण की मंज़ूरी

इस दवा को भारत बायोटेक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) ने मिलकर कोविड-19 के लिए देश के पहले वैक्सीन कैंडिडेट 'कोवैक्सीन' को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है. भारत बायोटेक की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि सार्स-सीओवी-2 स्ट्रेन को पुणे स्थित एनआईवी में अलग किया गया और उसे भारत बायोटेक को हस्तांतरित किया गया. घरेलू इनएक्टिवेटेड वैक्सीन को हैदराबाद के जीनोम वैली में स्थित भारत बायोटेक के बीएसएल-3 (बायो-सेफ्टी लेवल 3) हाई कंटेनमेंट फैसिलिटी में विकसित किया गया और विनिर्मित किया गया. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने फेस-1 और फेस-2 ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसके पहले कंपनी ने प्रीक्लीनिकल स्टडीज से प्राप्त परिणाम सौंपे थे. ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल अगले महीने पूरे भारत में शुरू होने वाले हैं. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dEtsFG

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे देश को करेंगे संबोधित

इससे पहले प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में कह चुके हैं कि भारत ने लद्दाख में अपनी ज़मीन पर बुरी नज़र डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बहरहाल आज उनका संबोधन ऐसे समय भी हो रहा है, जब देश कोविड-19 महामारी और अनलॉक-2 में प्रवेश करने जा रहा है, जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल रात दिशा-निर्देश भी जारी किए. इससे पहले प्रधानमंत्री देश को पांच बार संबोधित कर चुके हैं. पिछली बार उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी.   https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2BOgp7i

विशाखापट्टनम की फार्मा कंपनी में गैस रिसाव से 2 लोगों की मौत

गैस लीक मंगलवार सुबह परवदा के जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी स्थित सैनर लाइफ साइंस फार्मा कंपनी से हुई. लीक हुई गैस बेंजीमिडाजोल बताई जा रही है, जो जहरीली होती है. जिस समय गैस लीक हादसा हुआ उस समय कंपनी में 30 लोग काम कर रहे थे. अचानक 6 मजदूरों को चक्कर आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई. चार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में भर्ती मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. गैस लीक कैसे हुई इसकी जांच कर रही है. फिलहाल शुरुआती जांच तकनीकी कारण से गैस लीक होना बताया जा रहा है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2AdzbEC

झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में साहिबगंज, गिरिडीह और हजारीबाग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में इस महामारी के 40 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,426 पहुंच गई है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2CU1l8M

दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बनेगा प्लाज्मा बैंक

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिन में यह बैंक काम करने लगेगा. उन्होंने बताया कि सरकार कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा दान से जुड़ी जानकारियों को लेकर सरकार हेल्पलाइन भी स्थापित करेगी. केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने अब तक कोविड-19 के 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का क्लीनिकल परीक्षण किया है और इसके परिणाम 'उत्साहजनक' रहे हैं. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2NFB93J

देवशयनी एकादशी पर अपनी राशि अनुसार करें दान, भरेंगे धन के भंडार

नई दिल्ली। देवशयनी एकादशी वर्ष का वह दिन होता है जब भगवान विष्णु शयनकाल में जाने से पहले भक्तों के सेवा कार्यों का शुभ फल देकर जाते हैं। इस दिन अपनी विशेष मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रत्येक सनातनी व्यक्ति को from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3eLhziA

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, त्राल के बाद डोडा भी हुआ आतंक मुक्त

तो वहीं एक साल के अंदर 125 आतंकी मार गिराए गए हैं और सबसे अहम बात है कि स्थानिय स्तर पर भटके युवाओं की संख्या में तेजी से कमी आई है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3eLk2cT

इस वर्ष राजस्थान के 21 लाख घरों की महिलाओं को पानी लाने से मिलेगी मुक्ति: गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान के अधिकारियों के साथ मेरे मंत्रालय के सचिव ने मीटिंग की है. हमने इस वर्ष 21 लाख घरों में कनेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मैं मानता हूं कि इन 21 लाख घरों की महिलाओं को पानी के लिए बाहर जाने के अभिशाप से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी. हमारे हिस्से का पानी नहीं जाएगा पाकिस्तान: शेखावत पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत जल बंटवारे का काम होता है. हम अपने अंतरराष्ट्रीय समझौतों की पवित्रता बनाए रखने के प्रति संकल्पबद्ध हैं, लेकिन हमारे हिस्से का एक भी बूंद, हमारे खेतों के हिस्से का एक भी बूंद पानी और हमारे पीने के हिस्से का एक भी बूंद पानी पाकिस्तान न जाए, बहकर किसी दूसरे देश में न जाए, यह हमारा संकल्प है. हम इसको सुनिश्चित करेंगे. विशाल बैरिस्टो, संवाददाता https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2Zcx1gU

बांग्लादेश में नाव डूबने से 28 लोगों की मौत

नौका एक अन्य जहाज से टकरा गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह हादसा ढाका के श्यामबाजार के पास सुबह 9.30 बजे के आसपास हुआ. मृतकों में तीन बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं. फायर सर्विस के गोताखोरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बांग्लादेश इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और तटरक्षक बल की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. बीआईडब्ल्यूटीए के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर एमडी सेलिम ने कहा कि नौका मॉर्निग बर्ड मुंशीगंज से सदरघाट की ओर जा रही थी, जब वह चांदपुर से आ रहे मोयूरी-2 जहाज से टकरा गई. इसमें 50 से अधिक लोग सवार थे और उनमें से कुछ तैरकर किनारे पर आ गए. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3g7rcbx

देश में 58.67 फ़ीसदी हुआ कोविड-19 का रिकवरी रेट

देश में अभी सक्रिय मामलों के मुकाबले ठीक हुए मरीजों की संख्या 1.11 लाख ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस की रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है. देश में फिलहाल कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,21,722 है. वर्तमान में देश की रिकवरी दर 58.67 फीसदी तक पहुंच चुकी है. देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो अब तक कुल 5,48,318 मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन देश के लिए एक राहत भरी खबर ये है कि इनमें से 3,21,723 मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अभी 2,10,120 एक्टिव केस हैं, जिन मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच देश में सैंपल टेस्टिंग में भी तेजी देखी जा रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 28 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 83,98,362 है. वहीं 28 जून को अकेले टेस्ट किए गए सैंपलों की संख्या 1,70,560 है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/31qynrf

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत; 4 आतंकी ढेर

आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी के बाद इमारत के अंदर प्रवेश कर गए. घायल लोगों में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं. वहीं आसपास के इलाकों को पुलिस और रेंजर्स के जवानों ने सील कर दिया है. बिल्डिंग के अंदर से लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के निदेशक आबिद अली हबीब ने कहा, "पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है." उन्होंने आगे कहा, "वे पार्किंग एरिया से आए और सभी पर खुलेआम गोलीबारी करने लगे." सिंध प्रांत के गवर्नर ने घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह हमला आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करने के लिए किया गया है. आईजी और सुरक्षा एजेंसियों को घटना को अंजाम देने वालों को जिंदा पकड़ने और उनके आकाओं को कड़ी सजा देने का निर्देश दिया गया. हम सिंध की हर कीमत पर रक्षा करेंगे.'' सिंध रेंजर के प्रवक्ता का कहना है कि हम

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर एसओजी, सेना की 19-राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और कई घंटे चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया. डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए कहा कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी और हिजबुल कमांडर मसूद मारा गया है. उन्होंने कहा कि मसूद के मारे जाने के बाद जम्मू संभाग का डोडा जिला पूरी तरह से आतंक मुक्त हो गया है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2VsUWI4

'ऑल-टाइम आईपीएल-XI, धोनी को कमान'

Image
नई दिल्ली पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह को अपनी ऑल-टाइम आईपीएल टीम का कप्तान चुना है। उन्होंने रोहित शर्मा पर महेंद्र सिंह धोनी को तरजीह देने के पीछे वजह यह बताई है कि उन्होंने पिछले कुछ साल में कई हैवीवेट्स का सामना किया है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल ऑल-टाइम XI चुनी। उन्होंने यह टीम चुनते हुए नियमों का भी पूरा पालन किया और अपनी टीम में चार ही विेदेशी खिलाड़ियों को जगह दी। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने आकाश ने डेविड वॉर्नर को क्रिस गेल पर तरजीह देते हुए अपना ओपनर चुना। उन्होंने प्रदर्शन में निरंतरता को आधार बनाते हुए वॉर्नर को चुना। आकाश ने कहा, 'सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर मेरी पहली पसंद हैं। आप सोच रहे होंगे क्रिस गेल लेकिन गेल के प्रदर्शन में डेविड वॉर्नर जितनी निरतंरता नहीं है। गेल बहुत धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं लेकिन वॉर्नर भी पीछे नहीं हैं। तो, वॉर्नर एक विदेशी खिलाड़ी हैं। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।' आकाश ने रोहित शर्मा को दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। उन्होंने हालांकि कहा कि कई बार

सैयद अली शाह गिलानी का हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफ़ा

एक ओडियो मैसेज जारी करते हुए गिलानी ने कहा कि उन्होंने अपने फैसले के बारे में सभी तो बता दिया है. उन्होंने कहा कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. एक छोटे से ऑडियो मैसेज में गिलानी ने कहा, 'हु्र्रियत कॉन्फ्रेंस के मौजूदा हालात को देखते हुए मैंने हुर्रियत के सारे फॉर्म से अलग होने का फैसला किया है. फैसले के बारे में हुर्रियत के सारे लोगों को चिट्ठी लिखकर कर सूचना दे दी गई है.' https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3g08faO

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर विशेष

सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में आंकड़ों की काफी अहमियत होती है. इनके बगैर कोई भी बड़ा सर्वेक्षण, रिसर्च और मूल्यांकन पूरा नहीं किया जा सकता. इसलिए सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य रोजमर्रा की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है. प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस का 29 जून को जन्मदिन है, जिन्होंने सांख्यिकी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसी को ध्यान में रखते हुए 2007 में उनकी जन्मतिथि के अवसर पर हर वर्ष 29 जून का दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था. पीसी महालनोबिस का जन्म 29 जून, 1893 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से भौतिकी में ऑनर्स किया और उच्च शिक्षा के लिए लंदन चले गए. महालनोबिस को उनके द्वारा विकसित सैंपल सर्वे के लिए याद किया जाता है. इस विधि के अंतर्गत किसी बड़े जनसमूह से लिए गए नमूने सर्वेक्षण में शामिल किए जाते हैं

मणिपुर में 15 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,092 मामले सामने आ चुके हैं. 30 जून को लॉकडाउन हटाए जाने की संभावना जताई जा रही थी. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अंतर-जिला बस सेवा का संचालन एक से 15 जुलाई के बीच जारी रहेगा और इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. हालांकि, इस दौरान अन्य किसी सार्वजनिक परिवहन के संचालन की अनुमति नहीं रहेगी. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dDJcc5

मणिपुर में 15 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,092 मामले सामने आ चुके हैं. 30 जून को लॉकडाउन हटाए जाने की संभावना जताई जा रही थी. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अंतर-जिला बस सेवा का संचालन एक से 15 जुलाई के बीच जारी रहेगा और इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. हालांकि, इस दौरान अन्य किसी सार्वजनिक परिवहन के संचालन की अनुमति नहीं रहेगी. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/31pQopF

दिल्ली में कोविड-19 का नहीं हुआ है सामुदायिक प्रसारः अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह स्थिति इसलिए पैदा हुई, क्‍योंकि सभी नमूनों के परीक्षण किए गए हैं। इससे पहले, तीस प्रतिशत मामले सकारात्‍मक आते थे और यह इसलिए हो रहा था कि अंतिम समय में परीक्षण किए जाते थे। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि अब सरकार औसतन बीस हजार नमूनों का परीक्षण कर रही है। गृहमंत्री ने दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया के इस बयान से असहमति जताई कि जुलाई के अंत तक दिल्‍ली में साढे पांच लाख कोविड संक्रमण के मामले होंगे। उन्‍होंने कहा कि मनीष सिसौदिया के बयान से लोगों में डर पैदा हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह ने भरोसा जताया कि यह स्थिति नहीं आएगी। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ अच्‍छे तरीके से लड़ा है और देश में संक्रमित लोगों की संख्‍या दुनिया के मुकाबले कम है। गृह मंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने महामारी से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/387bIBw

भारत ने लद्दाख में मातृभूमि पर बुरी नजर डालने वालों को उचित जवाब दिया हैः पीएम

आज अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत मित्रता की भावना का सम्‍मान करता है और अपने शत्रुओं को उचित जवाब देने में सक्षम है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने साबित कर दिया है कि वे अपनी मातृभूमि के गौरव और मान-सम्‍मान पर किसी को बुरी नजर नहीं डालने देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है। इन सैनिकों के परिवारों की तरह ही हर भारतीय उन्‍हें खोने का दर्द का अनुभव कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान पर उनके परिवारजनों की गर्व की जो भावना है वही देश की असली ताकत है। पीएम मोदी ने बिहार के शहीद जवान कुंदन कुमार के पिता का उल्‍लेख करते हुए कहा कि वे अपने पोतों को भी देश की रक्षा के लिए सेना में भेजना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवारों की यह भावना अनुकरणीय है। उन्‍होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए जिस संकल्‍प के साथ हमारे जवानों ने बलिदान दिया है वही हमारे जीवन का ध्‍येय होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सीमाओं की रक्षा के लिए देश की क्षमत

भारत हमेशा सभी आपदाओं और चुनौतियों से विजयी होकर और निखरकर उभरा हैः पीएम

भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनौतियों पर जीत हासिल कर और ज्यादा निखरकर निकलने का रहा है। सैकड़ों वर्षों तक अलग-अलग आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया, उसे संकटों में डाला, लोगों को लगता था कि भारत की संरचना ही नष्ट हो जाएगी, भारत की संस्कृति ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन इन संकटों से भारत और भी भव्य होकर सामने आया। पीएम मोदी ने कहा कि मॉनसून अब देश के अधिकतर भागों में पहुंच चुका है और मौसम वैज्ञानिकों में वर्षा को लेकर बहुत उत्‍साह और आशा है। उन्‍होंने कहा कि यदि अच्‍छी वर्षा होती है तो किसानों को बेहतर उपज मिलेगी और वातावरण भी हरियाली से भरेगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए वर्षा के पानी का बडे पैमाने पर संचय करें। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बुजुर्ग किसान कामेगौड़ा का जिक्र किया जो अपने इलाके में नये तालाब बना रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कामेगौड़ा कड़ी मेहनत से अब तक 16 तालाब बना चुके हैं। पीएम मोदी ने गुजरात के वड़ोदरा का भी उल्‍लेख किया जहां स्‍थानीय निवासियों ने मिलकर एक हजार स्‍कूलों में वर्षा के जल का संचय किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि हम

खगड़िया जिले के किसानों ने अपनाया वैज्ञानिक तरीका

खगड़िया जिले के किसानों ने अपनाया वैज्ञानिक तरीका https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2YFnMqz

कोविड-19 से बचाव, नियंत्रण और प्रबंधन में केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के सहयोग से मिल रहे उत्साहजनक परिणाम

इस समय देश में 1036 जांच के लिए  प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 749 सरकारी क्षेत्र में और 287 निजी क्षेत्र में हैं। इन प्रयोगशालाओं में रीयल टाइम आरटी-पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालायें 567 हैं जिनमें 362 सरकारी और 205 निजी शामिल हैं।  देश में कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन जांच  दो लाख से अधिक  हो रही  है।  पिछले 24 घंटों में  2,31,095 नमूनों की जांच की गई। देश में अब तक कुल 82,27,802.नमूनों की जांच की गई है।  देश के स्वास्थ्य ढांचे को लगातार मजबूत बनाया जा रहा है । 28 जून 2020 तक के आंकड़ों के अनुसार देश में 1,55,529 आईसोलेशन बिस्तर , 23,168 आई सी यू  बिस्तरऔर 78,060 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर के साथ 1055 विशेष  कोविड अस्पतालों की   सुविधा उपलब्ध है। साथ ही 2,400  विशेष कोविड  स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित किए जा रहे  हैं  जिनमें 1,400,099 आईसोलेशन बिस्तर, 11,508 आईसीयू  बिस्तर और 51,371 ऑक्सीजन   युक्त बिस्तर की सुविधा मौजूद है।   इसके अलावा अब देश में 8,34,128 बिस्तर  वाले 9,519 कोविड  केयर सेंटर भी कोविड  -19 का मुकाबला करने के लिए उपलब्ध हैं। .. नितेन

रिलायंस ने केजी-D6 से उत्पादन की योजना सितंबर-अक्टूबर तक टाली

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी भागीदार ब्रिटेन की बीपी पीएलसी के साथ पहले कृष्णा गोदावरी ब्लॉक की आर-श्रृंखला से मई में उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई थी। बाद में लॉकडाउन की वजह से कंपनी ने इसे टालकर जून अंत तक कर दिया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन लंबा खिंचने की वजह से अब इस ब्लॉक से उत्पादन की योजना को चालू वित्त वर्ष के मध्य तक टाल दिया गया है। इस हिसाब से अब कंपनी सितंबर या अक्टूबर में इस ब्लॉक से उत्पादन शुरू करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिपोर्ट में कहा है कि 2019-20 में उसने मुख्य रूप से केजी-डी6 के गहरे पानी के ब्लॉक से करीब 3,000 अरब घनफुट के बराबर खोजों के मौद्रिकरण पर ध्यान केंद्रित किया। इसी के अनुरूप केजी-डी6 में गहरे और अत्यंत गहरे पानी की परियोजनाओं...आर-क्लस्टर, सैटेलाइट क्लस्टर और एमजे फील्ड के काम को आगे बढ़ाया गया। कंपनी ने कहा कि सभी अनुबंध दिए जा चुके हैं और ये परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में है। तीनों में पहली परियोजना आर-क्लस्टर के इसी साल शुरू होने की उम्मीद है।   https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds ht

प्रधानमंत्री रविवार को मन की बात में देशवासियों से साझा करेंगे अपने विचार

यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क तथा आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट www.newsonair.com और newsonair Mobile App पर भी प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी उपलब्‍ध रहेगा. आकाशवाणी से मन की बात के प्रसारण के तुरंत बाद इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा, जिसे रात 8 बजे फिर से सुना जा सकता है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/389BFjO

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में ‘सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर' का किया दौरा

गृह मंत्रालय ने आईटीबीपी से राधा स्‍वामी सत्संग व्यास में बनाए गए इस कोविड केयर सेंटर में चिकित्‍साकर्मी और अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने को कहा है. आईटीबीपी को इस सेंटर के परिचालन के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है. दिल्‍ली सरकार इस सेंटर के लिए सभी तरह की प्रशासनिक मदद दे रही है, जबकि राधा स्‍वामी सत्‍संग व्यास ने अपना परिसर और मरीजों के लिए भोजन की सुविधा उपलब्‍ध कराई है. इस कोविड केयर सेंटर की क्षमता दस हजार दो सौ बिस्‍तरों से अधिक तक बढ़ाई जा सकती है. भारत ही नहीं बल्‍कि दुनिया में यह अब तक का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है. इसमें आईटीबीपी की ओर से एक हज़ार से ज्‍यादा डॉक्‍टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा एक हजार अतिरिक्‍त स्टाफ और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इस सेंटर के दो हिस्‍से होंगे. एक में कोविड केयर सेंटर होगा, जहां बिना लक्षण वाले कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा, जबकि दूसरा हिस्‍सा पूरी तरह से कोविड समर्पित स्‍वास्‍थ सेवाओं के लिए होगा. पहले हिस्‍से में सेंटर के 90 प्रतिशत बिस्‍तर उपलब्‍ध कराए गए हैं, जबकि दूसरे हिस्‍से में 10 प्रतिशत बिस्‍तरों की व्‍यवस्‍था है. कोविड

आतंक के गढ़ त्राल से हिजबुल का सफाया

Image
जम्मू-कश्मीर के आईजी पी विजय कुमार ने कहा है कि 1989 के बाद ये पहली बार हुआ है कि त्राल हिजबुल मुजाहिदीन के आतंक से मुक्त हुआ है. हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर बॉय आतंकी बुरहान वानी त्राल का ही था. 1989 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की स्थापना हुई थी, जिसे बनाया था आतंकवादी एहसान डार ने. बाद में इसकी कमान आतंकी सैय्यद सलाउद्दीन के हाथों में आ गई. आतंकी सैयद सलाउद्दीन पाकिस्तान में बैठकर आज भी पाकिस्तान के हुक्मरानों, वहां की सेना और आईएसआई के साथ मिलकर भारत के खिलाफ मंसूबे बनाता रहता है. किसी समय कश्मीर घाटी में सबसे ज्यादा सक्रिय कोई आतंकवादी संगठन था, तो वो हिजबुल मुजाहिदीन ही था. लेकिन जिस तरह से मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है, इसके साथ ही अनुच्छेद-370 हटाकर और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित घोषित कर मोदी सरकार ने पहली प्राथमिकता लोगों के विकास के साथ आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए सुरक्षाबलों को फ्री हैंड किया. उसी का नतीजा था कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के बीच आतंक को मिटाने के लिए बेहतर को-ऑर्डिनेशन हुआ. ऑपरेशन ऑलआउट के तहत पिछले एक साल में 100 से ज्यादा आत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 796 नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 11 मरीजों की मौत भी हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 157 हो गई है. अनंतपुर जिले में एक दिन में 161 मामले सामने आए हैं और यह जिला 1,320 मामलों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर है, जबकि कुरनूल में संक्रमितों की संख्या 1,684 है. कृष्णा और कुरनूल जिलों में कोरोना वायरस से चार-चार लोगों की मौत हुई है, जबकि पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी और विजयनगरम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 263 मरीज स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 5,480 हो गई है. राज्य में अभी 6,648 मरीजों का इलाज चल रहा है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2Vjk7wH

पेट्रोल की क़ीमत में 25 पैसे और डीजल के मूल्य में 21 पैसे की वृद्धि

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.38 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल के दाम 80.19 रुपये से बढ़कर 80.14 प्रति लीटर हो गए हैं. वाहन ईंधन के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं, लेकिन स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर होता है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपये से बढ़कर 87.14 प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 78.51 रुपये से बढ़कर 78.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है. एक ओर जहां डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन बढोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले तीन हफ्तों में 20वीं बार बढ़ी है. सात जून से पेट्रोल कुल 9.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 11.01 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी हुई है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3g4xCIx

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक और मामला दायर

तीन बार प्रधानमंत्री रहे 70 वर्षीय शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है. वह अभी इलाज कराने लंदन गए हुए हैं. प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ किए गए शरीफ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के किसी भी सम्मन और सवालों का जवाब नहीं दिया है, इसलिए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया और ब्यूरो ने उन्हें घोषित अपराधी करार देने के लिए जवाबदेही अदालत का रुख किया है. एनएबी द्वारा दायर मामले में नामजद तीन अन्य आरोपी जांग/जियो मीडिया समूह के मालिक मीर शकीलुर रहमान, लाहौर विकास प्राधिकरण (एलडीए) के पूर्व निदेशक हुमायूं फैज रसूल और पूर्व निदेशक (भूमि) मियां बशीर हैं. ऐसा आरोप है कि 1986 में जब शरीफ पंजाब के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर मीर शकीलुर रहमान को लाहौर में 54 कनाल भूमि आवंटित की. रहमान को 12 मार्च को एनएबी ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह न्यायिक रिमांड पर हैं. शरीफ और एलडीए के दो अधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन कर रहमान को नहर के निकट की कीमती जमीन आवंटित करने के लिए पद का दुरुपयोग करने का आरोप है. लाहौर उच्च न्यायालय से इलाज कराने के लिए विदेश ज

MSME : विश्व एमएसएमई दिवस

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/31lf6Yc

केंद्रीय स्वास्थ्य दल ने गुजरात में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक, गुजरात के दौरे पर निकली केंद्रीय स्वास्थ्य दल की एक टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची। केंद्र सरकार की ओर एक दल देश के तीन राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों की समीक्षा करने के लिए भेजा जा रहा है। ये दल आज यानि 26 जून से लेकर 29 जून तक तीन राज्यों का दौरा करेगा। केंद्रीय दल जिन तीन राज्यों का दौरा करेगा वो हैं गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना। इसी सिलसिले में आज यह केंद्रीय दल गुजरात के अहमदाबाद का दौरा कर रहा है, इस दल की अगुवाई स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कर रहे हैं। ये दल अहमदाबाद के घाटलोदिया इलाके में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए पहुंचे हैं। कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए चल रहे प्रयासों को मजबूत करने के लिए उनके साथ समन्वय करेगा। तीन दिन के दौरे पर केंद्रीय दल आज गुजरात राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्ष कर रहा है, इसके बाद महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की समीक्षा करेगा।      https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dJSVxC

स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम 'मारीच' भारतीय नौसेना में शामिल

भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने मारीच नामक एक उन्नत एंटी-टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम को शामिल किया है, जो सभी अग्रिम पंक्ति के जहाजों से दागे जाने में सक्षम है। मारीच को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। यह आने वाले टॉरपीडो को खोजने, उसकी स्थिति का पता लगाने और बेअसर करने में सक्षम है। यह एंटी-टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम नौसेना और डीआरडीओ द्वारा मिलकर बनाया गया। एक विज्ञप्ति में नौसेना ने कहा, एक मंच पर स्थापित इस प्रणाली की प्रतिकृति ने सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया और नौसेना की आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाओं का प्रदर्शन किया। इस डिकॉय सिस्टम से नौसेना और डीआरडीओ द्वारा मिलकर स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी के विकास का संकल्प पूरा होता है। इसके अलावा यह सरकार की मेक इन इंडिया पहल और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को भी व्यक्त करता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इस डिकॉय सिस्टम का उत्पादन कार्य करेगा। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3eFKnc9

प्रवासी मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार योजना का किया शुभारम्भ

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे से  प्रभावी रूप से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विशेषकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर युद्ध स्तर पर कार्य कर  प्रशंसनीय योगदान दिया। यहां तक कि, योगी आदित्य नाथ  अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए और राज्य के लोगों के लिए काम करते रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में जिस प्रकार सफलता हासिल की है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि यह सफलता और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती जब हम इसकी तुलना यूरोप के उन चार बडे़ देशों से करते हैं जिनकी जनसंख्या लगभग उत्तरप्रदेश  की आबादी के बराबर है। इन देशों में कोरोना से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि उत्तरप्रदेश में यह संख्या केवल छह सौ है। पीएम मोदी ने कहा कि यदि हम यूरोप के इन चार देशों के मौत के आंकडों से तुलना करते हैं तो पाते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 80 हजार से अधिक लोगों की जान बचाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मन

भाजपा अध्यक्ष ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर लगाए आरोप

जेपी नड्डा ने राजीव गांधी फांडेशन पर नए आरोप लगाए हैं, और ये खुलासा किया है कि यूपिए के शासनकाल में प्रधानमंत्री राहत कोष का पैसा भी राजीव गांधी फांउंडेशन को दिया गया था। भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर हमला बोला है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dCEAD5

Vastu Tips: इन उपायों से दूर करें दिशाओं का वास्तु दोष

नई दिल्ली। संपूर्ण वास्तु शास्त्र दिशाओं के आधार पर काम करता है। किसी भूमि, भवन या प्रतिष्ठान के स्थित होने की दिशाओं के आधार पर उससे मिलने वाले सुख और दुख निर्भर करते हैं। यदि आपका घर वास्तु के सिद्धांतों के from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2Ny4Cgc

टोक्यो ओलंपिक को प्रायोजकों से जुटानी होगी तीन अरब 30 करोड़ डॉलर की राशि

टोक्यो ओलंपिक के समर्थन के लिए स्थानीय प्रायोजकों को तीन अरब 30 करोड़ डॉलर का योगदान देना होगा । यह राशि किसी अन्य ओलंपिक को स्थानीय प्रायोजकों से मिली राशि दोगुने से अधिक है। साथ ही यह निजी तौर पर मिलने वाले संचालन बजट का लगभग 60 प्रतिशत है। इसके अलावा टिकटों की बिक्री से 14 प्रतिशत आय का अनुमान लगाया गया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेलों के आयोजन से आयोजकों को इस आय से हाथ धोना पड़ सकता है। खेलों के आयोजन में एक साल के विलंब के बाद प्रायोजकों को दोबारा करार करने को कहा गया है। टोक्यो खेलों के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि बातचीत अगले महीने शुरू होगी। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 2020 में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया। तकाया ने इस हफ्ते संवाददाताओं के साथ आनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हम उन कंपनियों के साथ दोबरा बैठकर बात करने की योजना बना रहे हैं जिसमें अनुबंध की सामग्री भी शामिल है। यह निकट भविष्य में होगा। ’’ एपी सुधीर पंत पंत 2506 1321 तोक्यो https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2Nsth

SRH के लिए खेलना करियर का ‘टर्निंग पॉइंट’ रहा: भुवी

Image
नई दिल्ली भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि टीम के लिए खेलना उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रहा क्योंकि इसी दौरान उन्होंने अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के दबाव से निपटना सीखा। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमण में से हैं और भुवनेश्वर इसके अहम गेंदबाज हैं जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव शामिल हैं। भुवनेश्वर ने कहा कि उनमें हमेशा से यॉर्कर गेंद फेंकने की काबिलियत थी लेकिन 2014 में सनराइजर्स टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने महत्वपूर्ण क्षणों में इसे फेंकने का हुनर सीखा। भुवनेश्वर ने दीप दास गुप्ता ने क्रिकेटबाजी शो में कहा, ‘मैं यॉर्कर डाल सकता था लेकिन फिर मैं इसे भूल गया। सनराइजर्स हैदराबाद में वे मुझसे पारी के शुरू में और अंत में गेंदबाजी कराना चाहते थे। 2014 में मैंने 14 मैच खेले, मैंने इस दौरान दबाव से निपटना सीखा और यह टर्निंग पॉइंट रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने नई चीजें सीखीं, विशेषकर अंतिम ओवरों में दबाव से निपटना सीखा (सनराइजर्स के लिए खेलते हुए)।’ वनडे में 132 और टेस्ट में 63 विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर ने कहा कि जब वह खुद को मैचों में नतीजों के बार

CBSE : एक जुलाई से होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच हो रही परीक्षाओं को लेकर अभ‍िभावकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने अपनी बची हुई परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. यह जानकारी दोनों बोर्ड ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी. इसके बाद कोर्ट ने केंद्र और सीबीएसई को 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट में CBSE द्वारा दायर हलफनामे की अधिसूचना- - एक जुलाई से होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब नहीं होंगी, जिन छात्रों को यह तय करने का विकल्प दिया जाएगा कि वे सीबीएसई द्वारा तय किए गए मूल्यांकन पद्धति के आधार पर अपने परिणाम चाहते हैं या फिर से परीक्षा लिखने का चयन करते हैं - सीबीएसई के हलफनामे के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को उनके पिछले तीन एग्जाम के आधार पर आकलन कर नंबर दिए जाएंगे, ताकि छात्र भारत और विदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में उसके आधार पर प्रवेश ले सकें - कक्षा 12वीं के लिए CBSE उन विषयों में एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित

भज्जी के लिए गिड़गिड़ाया था मैंः श्रीसंत

Image
नई दिल्ली भारत के चोटी के स्पिनर्स में शुमार हरभजन सिंह के लिए साल 2008 काफी विवादों वाला रहा। पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐंड्रू सायमंड्स के साथ 'मंकीगेट' विवाद में उलझे और इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में श्रीसंत को थप्पड़ मारकर फंसे। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। श्रीसंत पंजाब का हिस्सा थे और हरभजन मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से खेल रहे थे। हार के बाद श्रीसंत ने हरभजन सिंह को इस पर कुछ कहा जिसके बाद भज्जी ने गुस्से में श्रीसंत को चांटा जड़ दिया। हरभजन सिंह को यह चांटा बहुत भारी पड़ा और उन्हें लीग के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया। उन्हें उनकी फीस 3.75 करोड़ रुपये भी नहीं मिली। श्रीसंत ने हाल ही में बताया कि उन्होंने आखिर हरभजन को क्या कहा था? श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने हरभजन को 'पंजाब बॉम्बे को हराएंगे, पंजाब बॉम्बे को हराएंगे।' कहा था। उन्होंने यह भी बताया कि वह बीसीसीआई द्वारा नियुक्त किए गए कमिश्नर सुधींद्र नानावती के सामने रोए थे और गिड़गिड़ाए थे कि वह हरभजन सिंह को सज

कोविड-19 : सेनेगल के राष्ट्रपति ने खुद को किया पृथक

कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने खुद को पृथक कर लिया है। सेनेगल के राष्ट्रीय टेलीविजन ने बुधवार को एक रिपोर्ट में बताया कि 58 वर्षीय सॉल की पहले ही कोविड-19 जांच की गई थी, जिसमें उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन उन्होंने फिर भी खुद को पृथक कर लिया है। खबर में इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि राष्ट्रपति किस संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं। करीब एक महीने पहले सॉल के भाई भी संक्रमित पाए गए थे। पश्चिमी अफ्रीकी देश में कोविड-19 के 6,000 से अधिक पुष्ट मामले हैं और 93 लोगों की इससे जान जा चुकी है।   https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3fYd83X

जम्मू कश्मीरः सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्करे-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर

इस दौरान आतंकवादियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने कड़ा जवाब दिया और इसकार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। ये दोनों आतंकवादी स्‍थानीय थे जिनकी पहचान बहराम पोरा शोपोर के वलीद बशीर मीर और यमबर जालवाडा शोपोर के बिलाल अहमद पारे केरूप में हुई है। ये दोनों लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। मुठभेड़ स्‍थल से दो एके-47राइफल मिली हैं। उधर, बड़गाम में पुलिस और सेना की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर नरबल क्षेत्र से आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इन लोगों के पास से हथियार और गोली बरामद की गईहै। इस बीच, पुलिस और सेना की संयुक्‍त टीम नेशोपियां के यरवान गांव में आतंकवादियों के ठिकाने से हथियार और गोली बरामद की। एक दूसरे घटनाक्रम में दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में त्राल के चेवा उल्‍लर क्षेत्र में आज शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड की खबर है। सूत्रों के अनुसार पुलिस, सेना और सी आर पी एफ की संयुक्‍त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुराग मिलने पर घेराबंदी और छानबीन शुरू की। जैसे ही संयुक्‍त टीम संदिग्‍ध ठिकाने के निकट पहुंची, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोल

कोविड-19ः रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 57 दशमलव चार-तीन प्रतिशत हुई

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया है कि कुल 15 हजार 968 नये मामले आने के साथ सं‍क्रमितों की कुल संख्‍या 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है। देश में कोविड-19 महामारी के फैलने से लेकर अब तक की यह सबसे अधिक संख्‍य है। एक दिन में इस संक्रमण से 465 लोगों की मृत्‍यु होने के साथ मृतकों की संख्‍या 14 हजार 476 हो गई है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3808waU

जुलाई में होने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं रद्द

उच्‍च्‍तम न्‍यायालय, देश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से पहली से 15 जुलाई तक होने वाली बारहवीं कक्षा की बाकी परीक्षाओं को रद्द करने संबंधी याचिकाओं की सुनवाई कर रहा था। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्‍यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की अध्‍यक्षता वाली पीठ को बताया कि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के कार्य‍ निष्‍पादन का पिछली परीक्षा के आधार पर आकलन करने के लिए भी एक योजना बनायी गई है। उच्‍चतम न्‍यायालय को बताया गया कि विद्यार्थ‍ियों को, बाद में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होने या पिछली परीक्षा पर आधारित आकलन के विकल्‍पों में से किसी एक को चुनना होगा। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dyD5FZ

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य का दौरा करेगी केंद्रीय टीम

भारत ने अपनी टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाते हुए टेस्ट लैब की संख्या को 1 हजार 7 कर दिया है। इनमें 734 लैब सरकारी और 273 लैब निजी क्षेत्र के है। ये लैब पूरे देश मे फैले हुए है। इनमें रियल टाइम RT PCR आधारित टेस्टिंग लैब 559 है। इनमें 359 सरकारी और 200 निजी क्षेत्र के लैब है। ट्रू नेट आधारित लैब की क्षमता 364 है इनमें 343 सरकारी और 21 निजी लैब है सीबी नेट आधारित लैब की संख्या 84 है इनमें 32 सरकारी और 52 निजी क्षेत्र के लैब है पिछले 24 घंटे में देश भर में 2 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है। अब तक 75 लाख से अधिक सैम्पल की जांच हो गईं है। पिछले 24 घंटे में 13 हजार से अधिक कोविड मरीज ठीक हुए है। अब तक 2 लाख 71 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके है। रिकवरी रेट 57.43 फीसदी है। भारत मे प्रति लाख जनसंख्या पर  33.39 मामले है वही विश्व का औसत 120.21 है। वही प्रति एक लाख जनसंख्या पर भारत मे मृत्यु दर सबसे कम है। भारत मे प्रति लाख मृत्यु दर 1.06 है वही विश्व का औसत 6.24 है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3i3YY36

50 आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवा कंपनियों के कोरोना इलाज के विज्ञापन पाए गए भ्रामक

एएससीआई ने बयान में कहा कि ये विज्ञापन विभिन्न मीडिया मंचों पर प्रसारित हुए हैं। एएससीआई ने कहा कि ये विज्ञापन अभियान आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, एवं होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय के एक अप्रैल, 2020 के आदेश का उल्लंघन करते हैं। इस आदेश में आयुष से संबंधित प्रचार और विज्ञापन पर रोक लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कोविड-19 के इलाज की दवा पेश करने की घोषणा की थी। उसके कुछ घंटे बाद ही आयुष मंत्रालय ने इस दवा का प्रचार कोविड-19 के इलाज की दवा के रूप में रोक लगा दी थी। एएससीआई ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने उससे इस तरह के विज्ञापनों की जानकारी देने को कहा था। परिषद ने इसके साथ ही 50 ऐसी कंपनियों की सूची जारी की है जिन्होंने अप्रैल में कोविड-19 के इलाज की दवा पेश करने का दावा किया था। दिलचस्प तथ्य है कि इस सूची में वे इकाइयां भी शामिल हैं जो होम्योपैथिक दवा ‘आर्सेनिक एल्बम 30’ का प्रचार कोरोना वायरस के इलाज की दवा के रूप में कर रही थीं। हालांकि, इस सूची में कोई बड़ा ब्रांड शामिल नहीं। इनमें ज्यादातर देश के विभिन्न हिस्सों

नई पीढ़ी को आपातकाल से सही सीख लेनी चाहिए : रविशंकर प्रसाद

आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर बृहस्पतिवार को प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट किए और कहा, ‘‘आज का दिन कांग्रेस के निहायत अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ दी गई कुर्बानियों को याद करने का है। यह विरासत आज भी कांग्रेस में जारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नई पीढ़ियों को इससे सही सीख लेनी चाहिए।’’ प्रसाद ने याद किया कि जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित किया तो कैसे जय प्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, चंद्रशेखर सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार देश की जनता ने 1977 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ भारी मतदान किया और इंदिरा गांधी को हार का मुंह देखना पड़ा। इसके साथ ही पहली बार केंद्र की सत्ता में एक गैर कांग्रेसी सरकार बनी।’’ प्रसाद ने आपातकाल के उस दौर को याद किया और बताया कि कैसे जेपी आंदोलन में एक राजनीतिक कार्यकर्ता क तौर पर उन्होंने बिहार में भागीदारी की थी और आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dxME7Y

IPL: दिल्ली के पास था मौका फिर भी क्यों विराट कोहली को नहीं खरीदा

Image
नई दिल्ली साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया था। फरवरी 2008 में पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। हालांकि इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था लेकिन दर्शकों को यह तरीका काफी पसंद आया था। और इसमें एक बात यह भी थी कि खिलाड़ियों की कीमत भी पारदर्शी हो गई थी। नीलामी में खिलाड़ियों की एक कैटेगिरी में अनकैप्ड प्लेयर्स की एक कैटेगिरी भी थी। इसमें वे खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। इसी साल भारत ने जनवरी में मलेशिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उस टीम के कप्तान थे। कोहली दिल्ली से थे लेकिन तब ने इस युवा खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया था। इसके पीछे की वजह का खुलासा एक चैट शो में हुआ है। गौरव कपूर के साथ बातचीत में आईपीएल के पूर्व सीओओ सुंदर रमन ने पहले साल के आईपीएल की नीलामी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कोहली की काफी तारीफ हो रही थी। लेकिन कोहली इस नीलामी में बिकने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर नहीं थे। दिल्ली ने इस युवा खिलाड़ी को नहीं खरीदा। दिल्ली का कहना था कि उनकी टीम में वीरेंदर सहवाग और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज हैं ऐसे में उन्ह

चीन ने चार और मीडिया संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिका को दी चेतावनी

अमेरिका ने चीन की सरकार और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध होने के कारण चीन के चार और संस्थानों को ‘विदेशी मिशन’’ की सूची में डाला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने ट्रंप प्रशासन के इस कदम को अमेरिका द्वारा चीनी मीडिया के खुल्लमखुल्ला राजनीतिक दमन का एक अन्य उदाहरण बताया है। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका पर उनकी रिपोर्टिंग में हस्तक्षेप होगा और यह प्रेस की आजादी की अमेरिका की प्रतिबद्धता के साथ विश्वासघात है। झाओ ने कहा, ‘‘हम अमेरिका से शीत युद्ध की मानसिकता और वैचारिक पूर्वाग्रह को खत्म करने का अनुरोध करते हैं और तत्काल इस गलत प्रथा को रोकने तथा इसे सही करने के लिए कहते हैं जिससे किसी का भला नहीं होगा। वरना चीन आवश्यक वैध जवाब देगा।’’ इससे पहले फरवरी में अमेरिका ने चीन के पांच मीडिया संस्थानों को विदेशी मिशन की श्रेणी में रखा था। इस तरह चीन के कुल नौ मीडिया संस्थानों को विदेशी मिशन की श्रेणी में रखा गया है। अमेरिका ने सोमवार को ‘चाइना सेंट्रल टेलीविजन’, ‘चाइना न्यूज सर्विस’, ‘द पीपुल्स डेली’ और ‘ग्लोबल टाइम्स’ को विदेशी मिशन की श्रेणी में डाला है। https://ift.tt/e

बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने लिए महत्वपूर्ण फैसले

सबसे बड़े फैसले की बात करें तो अंतरिक्ष के क्षेत्र में एतिहासिक सुधारों को लागू करते हुए अंतरिक्ष से जुड़ी गतिविधियों में निजी क्षेत्र की भागीदारी को मंजूरी दी गयी है । ये फैसला देश को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में मददगार होगा ।  सरकार ने पशुपालन क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए पशुधन योजना के लिए 15,000 करोड़ की मंजूरी दी है । इसके तहत पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास निधि की स्थापना होगी । सरकार इस योजना के तहत लाभार्थियों को 3 प्रतिशत ब्याज में छूट देगी । सरकार के मुताबिक इससे न केवल  दुग्ध उत्पादन बढेगा बल्कि निर्यात बढेगा और साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा ।  एक और अहम फैसले में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सहकारी बैंकों को आरबीआई के दायरे में लाने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी है । इसके जरिये करीब1540 बैंक RBI की निगरानी में आ जाएंगे । सरकार के इस फैसले से निवेशकों को ये भरोसा होगा कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा । गौरतलब है कि इन बैंकों में 8 करोड़ से ज्यादा खाता धारक हैं और उनका करीब 4.84 लाख करोड़ रुपये जमा है । मुद्रा योजना के तहत कम लोन लेने वालों को भी सरकार ने बड़ी राहत दे

देश में कोविड संक्रमितों के स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर करीब 57 प्रतिशत हुई

देश में एक दिन में कोविड-19 के दो लाख से अधिक जांच करने का नया रिकॉर्ड बनाया गया है। तीन महीने पहले यह आंकड़ा प्रतिदिन एक सौ मामलों की जांच का था। जांच के मामलों में यह उल्‍लेखनीय वृद्धि अस्‍पतालों,जांच प्रयोगशालाओं और विभिन्‍न संस्‍थाओं के सम्मिलित प्रयास से संभव हो पाई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर ने कहा है कि उसने अब कोविड-19 के नमूनों की जांच के लिए देशभर में एक हजार प्रयोगशालाओं की व्‍यवस्‍था की है। आईसीएमआर ने इसे देश में परीक्षण सुविधाओं में ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। परिषद ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 परीक्षण के लिए 730 सरकारी और 270 निजी प्रयोगशालाएं हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि कुल 15 हजार 968 नये मामले आने के साथ मरीजों की कुल संख्‍या 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है। 465 लोगों की मृत्‍यु होने के साथ मृतकों की संख्‍या 14 हजार 476 हो गई है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2NqufPN

सरकार ने देश में अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढाने का निर्णय लिया

केंद्रीय परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के प्रभावी सामाजिक-आर्थिक उपयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकार केंद्र--इनस्पेस का गठन करेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एन.एस.आई.एल) अंतरिक्ष क्षेत्र की गतिविधियों को नया रूप देकर इसे आपूर्ति आधारित मॉडल से मांग आधारित मॉडल में बदलेगा। इससे अंतरिक्ष क्षेत्र की उपलब्धियों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2YsdTN0

नई दिल्‍ली के छतरपुर में राधास्‍वामी सत्‍संग ब्‍यास के कोविड केंद्र की जिम्‍मेदारी नोडल एजेंसी के रूप में संभालेगी आईटीबीपी

आईटीबीपी के अनुभवी डॉक्टरों और प्रशासकों की टीम ने राधा स्वामी ब्यास छतरपुर, नई दिल्ली के इस केंद्र में आकर तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी है। आइटीबीपी की टीमों ने दिल्ली सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों और आश्रम के विभिन्न अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कीं। दिल्ली जल बोर्ड और विद्युत विभाग के भी अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के स्टाफ भी मौजूद थे। फिलहाल 26 जून से लगभग 2000 बेड की क्षमता वाला सेंटर प्रारंभ कर दिया जाएगा तथा धीरे-धीरे इसकी संख्या में कोविड मरीजों के अनुसार वृद्धि संभव है। इसकी अधिकतम क्षमता 10, 200 बेड तक की जा सकती है। यह अब तक का सबसे बड़ा सेंटर होगा जिसमें लगभग 1,000 से भी ज्यादा चिकित्सकों के शामिल होने की संभावना है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी को विशेष तौर पर इसके संचालन का जिम्मा देने के पीछे खास कारण यह है कि आईटीबीपी ने कोरोना के संक्रमण प्रारंभ होने से लेकर अब तक प्रत्येक स्तर पर क्वारंटाइन केंद्र और कोरोना से संबंधित मरीजों के इलाज में शुरू के दौर में अग्रणी भूमिका निभाई थी और इसके पास अब कोरोना संक्रमण के वि

दिल्ली में मानसून ने दी दस्तक

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा ने बताया मानसून के बादल दिल्ली पहुंच चुके हैं हालांकि इसकी घोषणा बुधावर की सुबह साढ़े आठ से अगले 24 के बीच होने वाली बारिश के आधार पर किया जाएगा।  भारतीय मौसम विभाग में क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुल्दीप श्रीवास्तव ने बताया कि मौसन विभाग की ओर से गुरुवार को राजधानी दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है। आमतौर पर, मानसून वाली हवा प्रणाली 27 जून को दिल्ली पहुंचती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्य से पहले दिल्ली में मानसून के आगमन का कारण एक चक्रवाती संचलन है जो 19 और 20 जून को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा है जिससे मानसून में मदद मिली है। अगले तीन दिन तक बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है और पारा 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की गई। इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल  अच्छी बारिश का अनुमान व्यक्त किया। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3fZERl7

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने टीबी रिपोर्ट 2020 जारी किया

टीबी उन्मूलन की दिशा में बेहतरीन काम करने वाले राज्य गुजरात, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड,दमन दीव और दादर नगर हवेली को सम्मानित किया गया है। टीबी मरीजों को बेहतर पोषण मिले इसके लिए 45 लाख से ज्यादा मरीजों को 533 करोड़ रुपये सीधे उनके खाते में भेजा गया है। टीबी के मरीजों का ऑनलाइन डेटा बनाया जा रहा है, देश मे 23.9 लाख टीबी मरीजों को अधिसूचित किया गया है। इनमें 6.2 लाख रोगी निजी क्षेत्र से है पिछले साल की तुलना में 45 फीसदी का उछाल है। हर ब्लॉक में मॉलिक्यूलर डाइग्नोस्टिक मशीन लाने का लक्ष्य है।सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीबी  की जांच स्क्रीनिंग हो रही है ताकि लोगों को उनके घर के पास इलाज की सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के समय मे भी टीबी मरीज के इलाज और पहचान में कोई कमी नही आई है। टीबी के जांच केंद्रों को सुदृढ बनाया गया है साथ ही डाक विभाग की भी सेवा ली जा रही है। टीबी के मामले की शीघ्रता से पहचान करने का लक्ष्य रखा गया है। टीबी के मरीजों की पहचान के लिए जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है जिसका नतीजा है कि पहले जहां हर साल 10 लाख केस छूट जाते थ

बड़े देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही : WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात स्थिति के प्रमुख माइकल रयान ने सोमवार को मीडिया को बताया कि मामले इस लिए बढ़ रहे है, क्योंकि महामारी एक ही समय पर कई ज्यादा आबादी वाले देशों में फैल रही है। रयान ने इस बात को भी खारिज किया कि ज्यादा जांच करने से मामले बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत और अमेरिका समेत कुछ देशों ने संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का कारण अधिक जांच करने को बताया है। उन्होंने कहा, “ हम नहीं मानते हैं कि यह जांच करने की वजह से हो रहा है।“ रयान ने यह भी कहा कि कई देशों में अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और मृतकों के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वायरस ने अपने पैर जमा लिए हैं। महामारी कई बड़े देशों में बढ़ रही है। रयान ने यह भी कहा कि अमेरिका, अन्य दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में हालात खराब हो रहे हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2zWmRZg

जोकोविच की प्रतियोगिता के बाद एक और खिलाड़ी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

नोवाक जोकोविच द्वारा सर्बिया और क्रोएशिया में आयोजित प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद एक और टेनिस खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। विक्टर ट्रॉइकी ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी गर्भवती पत्नी दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सर्बिया के खिलाड़ी ट्रॉइकी दो चरण की प्रतियोगिता के पहले चरण में बेलग्राद में जोकोविच के खिलाफ खेले थे। ट्रॉइकी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल रह चुके हैं। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोपिच एड्रिया टूर का चेहरा था। एड्रिया टूर प्रदर्शनी मैचों की श्रृंखला थी जिसकी शुरुआत सर्बिया की राजधानी में हुई और पिछले सप्ताहांत क्रोएशिया के जदर में मैचों का आयोजन हुआ। फाइनल के रद्द होने के बाद वह क्रोएशिया से चले गए थे और बेलग्राद में उनका परीक्षण हुआ। इसका नतीजा मंगलवार को ही आने की उम्मीद है। जोकोविच इससे पहले कह चुके हैं कि अगर यात्रा के लिए अनिवार्य हुआ तो वह वायरस के लिए टीका लगाने के खिलाफ हैं। तीन बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने रविवार को कहा था कि वह कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए

एलएंडटी ने चीन से आयात पर निर्भरता कम करने की प्रतिबद्धता जताई

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मंगलवार को कहा कि वह चीन से आयातित सामान पर अपनी निर्भरता कम करने को प्रतिबद्ध है। साथ ही ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप घरेलू उद्योग के लिए वह खुद को आत्मनिर्भर बनाएगी। पिछले हफ्ते गलवान घाटी में चीन के साथ संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। इसके बाद से देश में चीनी सामान के बहिष्कार का माहौल देखा जा रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एलएंडटी भारत की एक प्रमुख इंजीनियरिंग, निर्माण, प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवा कंपनी है। समूह घरेलू उद्योग के लिए ‘मेक इन इंडिया’ पहल का उपयोग करते हुए खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ कंपनी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे वृहद और सबसे लंबी परियोजनाओं को पूरा करने में आगे रहने पर उसे खुशी है। यह सभी भारत में विकसित हुई हैं। एलएंडटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एस. एन. सुब्रहमण्यम ने कहा, ‘‘सीमा पर हमारे सैनिकों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। देश भर में इसे लेकर भावनाएं उच्च स्तर पर हैं। आठ दशकों से देश के निर्माण में लगी कंपनी होने के नाते हम ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से घरेलू स्तर पर

Chaturmas 2020: चातुर्मास में रखें स्वास्थ्य का ध्यान, वैज्ञानिक भी मानते हैं इसका महत्व

नई दिल्ली। 1 जुलाई से 25 नवंबर 2020 तक चातुर्मास रहेगा। हिंदू धर्म के साथ जैन और बौद्ध धर्मों में भी चातुर्मास का विशेष महत्व बताया गया है। चातुर्मास वर्षाकाल का समय होता है और इस दौरान जैन और बौद्ध मुनि from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2CB7RkE

भारत-चीन के बीच तनाव खत्म होने की ओर अग्रसर

सेना के सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्‍तर की वार्ता कल मॉल्‍दो में सौहार्दपूर्ण, सकारात्‍मक और रचनात्‍मक माहौल में हुई। बैठक में पूर्वी लद्दाख में टकराव के सभी क्षेत्रों से हटने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई। यह बैठक पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में तनाव कम करने के उद्देश्‍य से चुशुल के निकट वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर मॉल्‍दो में कल दिन में करीब साढ़े 11 बजे हुई। दोनों कोर कमांडरों के बीच ये दूसरी बैठक थी। दोनों कोर कमांडरों की पहली बैठक 6 जून को हुई थी जिसमें कई जगहों से दोनों देशों की सेना के हटने पर सहमति बनी थी। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2B2tYQx

अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मा‍न टिकाऊ विश्व् व्यवस्था कायम करने का एकमात्र तरीकाः विदेश मंत्री

आज रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के त्रिपक्षीय वर्चुअल सम्मेलन में अपने प्रारंभिक भाषण में विदेश मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस विशेष सम्मेलन से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के क्षेत्र में समय की कसौटी पर खरे उतरे हमारे सिद्धांतों की फिर से पुष्टि होती है। विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों को समूचे विश्व के लिए मिसाल पेश करनी चाहिए। श्री जयशंकर ने कहा कि रूस, भारत और चीन विश्व की कार्यसूची के निर्धारण में सक्रिय रूप से भागीदार रहे हैं और भारत को आशा है कि बहुपक्षवाद की नई अवधारणा को लेकर भी तीनों देशों में आम राय बनेगी। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3dsAwoD

पीएम केयर्स फंड से मिली राहत देश में 50 हजार वेंटीलेटर का निर्माण

कोरोना संकट के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की थी। जिसके बाद लोगों ने इसमें सहायता के इरादे से बढ़ चढ कर दान किया। जिसमें 2 हजार करोड़ रुपए मिले हैं, जिससे 50 हजार मेड इन इंडिया ब्रांड के वेंटिलेटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक करीब 3 हजार वेंटिलेटर का निर्माण हो चुका है। जिनमें से 1 हजार 340 वेंटीलेटर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सप्लाई किए जा चुके हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/318MCkd

भारत में एक लाख की आबादी पर विश्व में सबसे कम कोविड-19 मरीजः स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय

भारत में कोविड-19 के रोगियों की शीघ्र पहचान, समय पर नमूनों की जांच और सर्विलांस, समग्र संपर्क ट्रेसिंग के साथ ही प्रभावी नैदानिक (क्लीनिकल) प्रबंधन से कोरोना के संक्रमण से होने वाली मौतों को सीमित करने में मदद मिली है। ऐसा होना भारत सरकार और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए श्रेणीकृत, पूर्व-नियोजित और अग्रसक्रिय आधारित दृष्टिकोण के तहत की गई कार्रवाई की सफलता का प्रमाण है। भारत में कोविड-19 की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है और आज यह दर 56.38 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में अब तक कुल 2,48,189 रोगी स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 10,994 रोगी ठीक हुए हैं। इससे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता का पता चलता है। वर्तमान में 1,78,014 कुल सक्रिय मामले हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। इस समय कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या कुल सक्रिय मामलों की तादाद से 70,715 ज्यादा है। जांच ढांचे में निरंतर विस्तार से सरकार प्रयोगशालाओं की संख्या 726 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 266 हो गयी है, कुल प्रयोग

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पर उत्पादों के पंजीकरण की नई शर्तें

इसके अलावा GeM पर इस फीचर के आने से पहले जिन विक्रेताओं ने अपने उत्पादों को पंजीकृत कर दिया है, उन्हें अपने सामान के उत्पादन स्थल के बारे में अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है। आदेश का पालन ना करने पर उनके प्रोडक्ट्स को GeM से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही GeM पर एक ऐसा प्रावधान भी किया गया है, जिससे ये पता चल सकेगा कि किसी भी उत्पाद में स्थानीय सामग्री का कितना इस्तेमाल किया गया है।  अब इस सरकारी पोर्टल पर 'मेक इन इंडिया' का फिल्टर काम करने लगा है। खरीदारों के पास अब उत्पादों को खरीदने का विकल्प होगा जिनमें न्यूनतम 50 % स्थानीय सामग्री का प्रयोग हुआ हो। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3fNHXZ3

रूस दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन की रूस यात्रा पर कल शाम मॉस्‍को पहुंचे। यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। वे विजय दिवस परेड में भी भाग लेंगे।  दूसरे विश्‍वयुद्ध में रूस और मित्र देशों की विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में विजय दिवस परेड का आयोजन कल किया जाएगा। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगो ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस परेड के लिए आमंत्रित किया था। पहले यह परेड 9 मई को होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी तिथि बढ़ा दी गई थी।  रूसी सेना और अन्‍य आमंत्रित सैन्‍य टुकडियों के साथ विजय परेड में भाग लेने के लिए भारत की तीनों सेनाओं के 75 सदस्‍यों का दल पहले ही मॉस्‍को पहुंच चुका है। भारतीय टुकड़ी का नेतृत्‍व सिख लाइट इन्‍फैंट्री रेजिमेंट के मेजर रैंक के अधिकारी करेंगे। इस रेजिमेंट ने द्वितीय विश्‍व युद्ध में भाग लिया था। अपने शौर्य के प्रदर्शन के लिए इसे कई मेडल और सम्‍मानों से अलंकृत किया गया था।  विजय दिवस परेड में भारत की भागीदारी द्वितीय विश्‍व युद्ध में वीर सैनिकों के बलिदान के

पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की धूम

कोविड संक्रमण को देखते हुए भीड़भाड़ से बचने के लिए केवल चुने गए सेवादारों और पुलिस अधिकारियों को ही रथ खींचने की अनुमति दी गई है। सुबह 3 बजे मंगल आरती के बाद मइलम, तडपलागी, रोष होम, अबकाश और सूर्य पूजा भी किया गया है ।  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी के लोगों से कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने और खुद को और अपने परिवारों को सुरक्षित रखने की विशेष अपील की है।  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पुरी की इस विश्वप्रसिद्ध यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहा कि रथ यात्रा बेहद पवित्र अवसर होता है, जिसका ओडिशा के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्‍होंने कहा कि भारत सहित पूरा विश्व कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है और ऐसे में हमें अपने लगभग सभी त्योहारों को घरों में रहकर ही मनाना पड़ेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने भी शुभकामनाएं दीं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2Nis3Ke

कोविड-19 के मरीज़ों के इलाज के लिए तैयार किए गए रेलवे कोच का उपयोग शुरू

कोविड-19 के मरीज़ों के इलाज के लिए तैयार किए गए कोच का उपयोग भी शुरू हो गया है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में कुल 960 कोविड केयर कोच तैनात किए हैं। जिनमें दिल्ली में 503, आंध्र प्रदेश में 20, तेलंगाना में 60, उत्तर प्रदेश में 372 और मध्य प्रदेश में 5 कोच तैनात किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में वाराणसी डिविजन के मऊ जंक्शन में भर्ती हुए 59 संदिग्ध मरीजों में से 8 को स्वास्थ्य में सुधार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। मऊ जंकशन के अलावा उत्तर प्रदेश में 23 अलग-अलग स्थानों पर कुल 372 कोच तैनात किए गए हैं। राजधानी दिल्ली में 9 स्थानों पर कुल 503 कोच तैयार किए गए हैं। भारतीय रेलवे ने कोरोना मरीजों को क्वारनटीन करने के लिए अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर कोच तैयार किए हैं। इन कोच में 6 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी SOP के अनुसार डॉक्टर और पैरामेडिक्स स्टाफ की तैनाती राज्य सरकारें कर रही हैं। रेलवे इन आइसोलेशन कोच में तापमान को नियंत्रित रखने के लिए विभिन्न विकल्पों पर काम कर रहा है। कोविड-19 मरीजों की देखभाल में मदद करने के लिए रे

अमेरिका में H1-B वीजा साल के आखिर तक रहेगा निलंबित

ये निलंबन साल के आखिर तक वैध रहेगा। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, ये फैसला अमेरिकी श्रमिकों के हित के लिए लिया गया है। ट्रंप के इस फैसले से दुनियाभर से अमेरिका में नौकरी करने का सपना देखने वाले हजारों लोगों को धक्‍का लग सकता है।   ट्रंप की इस घोषणा की वजह से दुनिया भर के 2.4 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे। कोरोना महामारी के चलते नौकरियां गंवा चुके लाखों अमेरिकी लोगों की मदद के लिए यह कदम उठाया गया है और इसका सबसे ज्यादा नुकसान भारत के आईटी प्रोफेशनल्स को होगा। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/31dD1cd

विदेशी तीर्थयात्री इस साल हज यात्रा में नहीं होंगे शामिल

इस साल केवल सीमित संख्या में सऊदी नागरिक और निवासी ही सामाजिक सुरक्षा उपायों के साथ हज यात्रा में शामिल होंगे। आधुनिक समय में यह पहली बार होगा जब विदेशों में रहने वाले मुसलमानों को हज करने की अनुमति नहीं दी गई है। इस्लाम में हज यात्रा का बहुत महत्व है। इस्लाम में आस्था रखने वाले अपने जीवन में कम से एक बार हज करने की इच्छा रखते हैं। इसी कारण हर साल लाखों मुसलमान हज के लिए मक्का की यात्रा करते हैं।  इस बीच सऊदी अरब ने अगली सूचना तक उमरा के लिए आने वाले विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। सऊदी अरब में अब तक कोरोनो संक्रमितों की संख्या 1 लाख 60 हज़ार के पार पहुंच गई है। 13 सौ से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3hRyvpn

मैदान पर अलग ही रंग में नजर आते हैं बुमराह: जयवर्धने

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग में की कामयाबी की बड़ी वजह और का प्रदर्शन है। बुमराह 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े। गुजरात के इस तेज गेंदबाज ने MI के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए। उन्होंने कई अहम मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। फिर चाहे वो पारी की शुरुआत में हो या फिर डेथ ओवर्स में सटीक गेंदबाजी करना हो। वहीं बड़ौदा के ऑलराउंडर पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। तभी तो यह देखकर हैरानी नहीं होती कि मुंबई इंडियंस के कोच इन दोनों खिलाड़ियों की दिल से तारीफ करते हैं। जयवर्धने ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, 'बम्स (जसप्रीत बुमराह) वैसे तो शांत रहते हैं लेकिन जब वह मैदान पर उतरते हैं तो अलग ही स्तर के जोश से भर जाते हैं। हार्दिक मैदान के बाहर और भीतर दोनों जगह जोशीले ही नजर आते हैं। पर इसमें कुछ गलत नहीं है और मैं इसका आनंद लेता हूं। ड्रेसिंग रूम में हमारे साथ कई शानदार लड़के हैं। बेहद टैलेंटेड। इन लड़कों को मैनेज करना और इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा होना गर्व की बात है।' मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे कामयाब फ्रैंचाइजी है। टीम ने 12 में से

शुक्र मार्गी 25 जून से : निजी संबंध सुधरेंगे, मिलेगा प्रेम

नई दिल्ली। शुक्र ग्रह भोग विलास के साथ दांपत्य सुख और प्रेम संबंधों का प्रतिनिधि ग्रह है। यह ग्रह 25 जून को मार्गी होने जा रहा है। शुक्र 13 मई से वक्री चल रहा है। इस दौरान लोगों के दांपत्य जीवन from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2zYFlsg

रक्षा मंत्री की मॉस्को यात्रा के दौरान भारत-रूस रक्षा और सामरिक भागीदारी पर विशेष रूप से होगी चर्चा

रक्षा मंत्री ने कहा कि वे बुधवार मॉस्‍को में आयोजित होने वाली विजय दिवस परेड में भाग लेंगे। द्वितीय विश्‍व युद्ध में रूस और मित्र देशों की विजय प्राप्‍त करने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विजय परेड आयोजित की जाएगी। रक्षा मंत्री रूस के रक्षा मंत्री के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3hTg0RG

कोविड संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर करीब 56 प्रतिशत हुई

कुल एक लाख 74 हजार  से अधिक रोगियों का इलाज चल रहा है। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 14 हजार 821 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित रोगियों की संख्‍या चार लाख 25 हजार हो गई है। एक दिन में 445 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्‍या 13 हजार 699 हो गई है।  https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2YoxihP

EPFO का दावा इस वित्तवर्ष में मिले हैं ज्यादा रोजगार

EPFO द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि सिर्फ नवंबर के महीने में ही  औपचारिक क्षेत्र में 11 लाख 62 हजार लोगों को नौकरियां मिलीं। एक साल पहले के मुकाबले इसमें बढ़त हुई, वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 61 लाख 12 हजार नौकरियों का सृजन हुआ जबकि इस वित्त वर्ष में नवंबर तक ही 62 लाख 38 हजार लगों को नौकरियां मिल चुकी है। यानी पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें अच्छी बढत हुई है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2NozC1K

उच्‍चतम न्‍यायालय ने ओडिसा के पुरी में कल से रथ यात्रा आयोजित करने को दी सशर्त अनुमति

न्‍यायालय ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य के मुद्दे से कोई समझौता किए बिना मंदिर समिति, राज्‍य और केन्‍द्र सरकार के समन्‍वय से रथ यात्रा आयोजित की जाएगी। उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा कि हालात बेकाबू होने पर ओडिसा सरकार यात्रा या सम्‍बंधित समारोहों को रोक सकती है। उच्‍चतम न्‍यायालय ने 18 जून को कहा था कि यह जनता के स्‍वास्‍थ्‍य और नागरिकों की सुरक्षा के हित में है कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण पुरी रथयात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती। प्रधान न्‍यायधीश एस ए बोबड़े की अध्‍यक्षता वाली पीठ को राज्‍य सरकार ने सूचना दी थी कि रथयात्रा के दौरान चीजों को सुगम बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन और केंद्र के साथ समन्‍वय किया जाएगा। इस पीठ में न्‍यायमूर्ति दिनेश माहेश्‍वरी और ए एस बोपन्‍ना भी शामिल हैं। पीठ को केंद्र ने सूचना दी कि नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य से समझौता किए बिना और राज्‍य तथा मंदिर न्‍यास के साथ समन्‍वय से रथयात्रा आयोजित की जा सकती है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2YpmqQG

केन्द्र ने पूर्वोत्तर के राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए एक अरब 90 करोड़ रुपये मंजूर किए

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए मंत्रालय ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने विशेषकर संक्रामक रोगों के प्रबंधन के बुनियादी ढ़ाचे के विकास के लिए एक अरब 90 करो़ड़ रुपये मंजूर करने का फैसला किया है। डॉक्टर सिंह ने ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आकांक्षी जिलों की अवधारणा 49 मुख्य संकेतकों पर आधारित है, जिनमें स्वास्थ्य सुविधाएं महत्पूर्ण संकेतक हैं। बैठक में पूर्वोत्तर के 14 आकांक्षी जिलों के स्वास्थ्य सचिवों, उपायुक्तों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया। डॉक्टर सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय ने इन राज्यों को पूर्वोत्तर विशेष ढांचागत विकास योजना से पांच अरब रुपये तक की स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव भेजने का विकल्प दिया है। इसके तहत अभी तक असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम और नगालैंड से प्रस्ताव मिल चुके हैं जबकि आठवें राज्य त्रिपुरा से प्रस्ताव मिलना बाकी है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2AWKLEB

मिजोरम में पूर्णबंदी 30 जून तक बढ़ाई गई

राज्‍य में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद 9 जून से 22 जून तक पूर्णबंदी लागू की गयी थी। सरकार ने एक आदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में कड़ी पांबंदियों को कारगर पाये जाने के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया।  मिजोरम में कल एक व्‍यक्ति‍ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई । राज्‍य में कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या 141 हो गयी है इनमें 140 बाहर से लौटे लोग हैं। 132 लोगों का उपचार चल रहा है, नौ लोग संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2NioTWH

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के 3 दिवसीय दौरे पर हुए रवाना

दूसरे विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत को 75 साल पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर ये विक्ट्री परेड निकाली जा रही है। इस दौरान कई देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे, जहां रूसी विदेश मंत्री सभी का स्वागत करेंगे। भारत की तीनों सेनाओं के 75 सदस्य पहले ही विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। इस परेड में रूस और अन्य सेनाओं के साथ भारतीय सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे। विजय दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली टुकड़ी का नेतृत्व वीर सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के एक बड़े रैंक के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2YntxcA

Ashadh Gupt Navratri 2020: गुप्त साधनाओं के सिद्ध दिन

नई दिल्ली। प्रत्येक हिंदू वर्ष में चार नवरात्रियां आती हैं, जिनमें से दो प्रकट और दो गुप्त होती हैं। चैत्र और आश्विन माह में क्रमशः वासंतिक और शारदीय प्रकट नवरात्रि आती हैं तथा माघ और आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि आती from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3fOjnYm

दिल्ली में कोरोना के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

गृहमंत्री के निर्देशानुसार 14 जून को डॉ विनोद पॉल की अध्‍यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था, जो दिल्‍ली में COVID की Containment Strategy पर एक रिपोर्ट देगी. इस बैठक में डॉ पॉल की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. डॉ पॉल द्वारा निर्धारित Containment Strategy के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं: 1. Containment Zones का नए सिरे से परिसीमन और इनकी सीमा पर और इनके अंदर की गतिविधियों पर सख्‍ती से निगरानी और नियंत्रण 2. सभी संक्रमित व्‍यक्तियों की Contact Tracing और Contacts की Quarantining, जिसमें आरोग्‍य सेतु और इतिहास App का सम्मिलित उपयोग किया जाना चाहिए. 3. Containment Zones के बाहर भी प्रत्‍येक घर का सूचीकरण और निगरानी, जिसके द्वारा दिल्‍ली की समग्र सूचना मिल सके. 4. COVID Positive मामलों को अस्‍पताल, COVID Care Centre या Home Isolation में रखा जाना. COVID Care Centres का सही रूप से संचालन और इसमें स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं/गैर-सरकारी संगठनों की मदद. बैठक में यह भी बताया गया कि दिल्‍ली में 27 जून से 10 जुलाई के बीच एक Serological Survey कराया जाएगा, जिसमें 20,000 लोगों की Sample Testing होगी. इसके

मणिपुर में 5.1 तीव्रता का भूकंप

रिक्टर स्केल पर भूकंप की जिसकी तीव्रता 5.1 आंकी गई. भूकंप का केंद्र पड़ोसी राज्य मिजोरम के नगोपा से करीब 9 किलोमीटर दूर था. पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष के अनुसार जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2YU3OHJ

ब्रिटेन के रीडिंग शहर में चाकू से हुए हमलों में 3 लोगों की मौत

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आतंकवाद निरोध दस्ते के अधिकारी भी इस जांच में शामिल हो गए हैं. लीबियाई मूल के माने जा रहे एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि, “रीडिंग की भयावह घटना से प्रभावित हुए सब लोगों के प्रति उनकी सहानुभूति है.” उन्होंने कहा, “वह मौके पर पहुंचे आपात सेवाकर्मियों के शुक्रगुजार हैं.” ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने घटना के फौरन बाद गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, “रीडिंग में हुई घटना की खबरें सुनकर बेहद चिंतित हूं. मौके पर पहुंचे पुलिस एवं आपात कर्मियों समेत घटना में शामिल हर किसी के प्रति उनकी सहानुभूति है.” https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3epdQHo

डीजल की कीमतों में 60 पैसे और पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 78.88 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 77.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 78.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वाहन ईंधन की कीमतों में देशभर में बढोतरी हुई है. हालांकि, स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में यह बढोतरी अलग-अलग होती है. ईंधन के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा लगभग दो-तिहाई बैठता है. पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है. इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है. वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है. यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है. इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है. मुंबई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 86.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 76.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने 7 जून से ईंधन कीमतों में रोजाना लागत के हिसाब से संशोधन फिर शुरू किया था. तब से यह ईंधन कीमतों

Solar Eclipse 2020: सूर्य ग्रहण खत्म, अब जरूर कीजिए ये काम

नई दिल्ली। साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है, भारत के कई शहरों में सूर्य ग्रहण का खूबसूरत नजारा देखा गया, यह ग्रहण 2 बजकर 49 मिनट पर खत्म हुआ, जबकि संपूर्ण रूप से ग्रहण काल 3 बजकर from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3hNMj4p

कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर श्रावण मास में स्थगित रहेगी कांवड़ यात्रा

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर श्रावण मास में कांवड़ यात्रा स्थगित रहने की बात पर प्रवक्ता ने बताया कि तीनों मुख्यमंत्रियों ने कहा कि उनके-उनके राज्य में धर्मगुरुओं तथा कांवड़ संघों ने कोविड-19 के चलते इस साल श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का प्रस्ताव दिया है। इन प्रस्तावों पर विचार करते हुए तीनों मुख्यमंत्रियों ने व्यापक जनहित में इस वर्ष कांवड़ यात्रा को स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया । उन्होंने बताया कि हरियाणा एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता के बाद योगी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी अपर पुलिस महानिदेशक जोन तथा मण्डलायुक्तों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, कांवड़ संघों, शांति समितियों आदि से संवाद स्थापित कर लें। महामारी के चलते कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए किसी भी जगह पर पांच से अधिक लोग एकत्रित न होने पाएं । ‘दो गज की दूरी, मास्क जरूरी’ का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं और कांवड़ संघों से वार्ता के बाद उनकी अपील को जनता तक पहुंचाने और प्रचारित-