Posts

Showing posts from February, 2022

IPL में हिस्सा नहीं लेगा यह धाकड़ बल्लेबाज, हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका

Image
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई टीम (Gujarat Titans) को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। लिमिटेड ओवरों के धाकड़ बल्लेबाज () ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। अपने फैसले को लेकर उन्होंने फ्रेंचाइजी को भी जानकारी दे दी है। की कप्तानी वाली इस टीम ने उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेसन ने यह फैसला बायो बबल की थकवाट को लेकर किया है। वह लंबे समय तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। अब पंड्या की टीम को इस खिलाड़ी की जगह किसी अन्य को शामिल करना होगा। उनके बाहर होने के फैसले के पीछे एक और वजह यह है कि वह हाल ही में दूसरे बच्चे का पिता बने हैं। वह अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं। रॉय ने हालांकि ऐसा फैसला पहली बार नहीं किया है। पिछले सीजन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था और तब भी उन्होंने टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया था। टीम के लिए इसलिए भी यह बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि रॉय की फॉर्म इस समय अच्छी है। उन्होंने इंग्लैंड को कई मैचों

IPL 2022: पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बनाया, दोस्त केएल राहुल की लेंगे जगह

Image
नई दिल्ली: मयंक अग्रवाल को का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। 31 वर्षीय इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को टीम ने केएल राहुल का उत्तराधिकारी घोषित किया है। अग्रवाल 2018 से फ्रैंचाइजी के साथ हैं। राहुल इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ गए हैं। मयंक अग्रवाल इससे पहले टीम के उपकप्तान थे। पिछले सीजन में राहुल की गैर-मौजूदगी में उन्होंने कुछ समय के लिए टीम की कमान संभाली ती। साल 2022 की नीलामी से पहले पंजाब की टीम ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था। अग्रवाल के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ही टीम ने अपने साथ रखने का फैसला किया था। इस नियुक्ति पर टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा, 'मयंक साल 2018 से टीम और लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा हैं। हाल ही में समाप्त हुई नीलामी में हमने आकर्षक युवा प्रतिभाओं और अनुभवी खिलाड़ियों को चुना है।' कुंबले ने कहा, 'हम मयंक अग्रवाल के साथ भविष्य के लिए टीम का एक मजबूत आधार बनाना चाहते हैं। उनमें कप्तान बनने के लिए सभी जरूरी गुण हैं- वह मेहनती हैं, उत्साही हैं, एक टीम प्लेयर हैं। मैं उनके कप्तान बनने के बाद उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साही हूं

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा पहला मुकाबला!

Image
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला 26 मार्च से खेला जाएगा। खबर के मुताबिक लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। खबरों के मुताबिक पिछले साल की चैंपियन टीम चेन्नई दो बार की चैंपियन कोलकाता से भिड़ेगी। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का यह घरेलू मैदान है। अगर 2009 से चले आ रहे चलन को देखें तो चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला चेपॉक पर होता। लेकिन, कोविड-19 के चलते आईपीएल 2022 को सिर्फ चार मैदानों पर ही सीमित किया जा रहा है। ये चार मैदान दो शहरों में हैं। इनमें से तीन- वानखेड़े स्टेडियम, बब्रोन स्टेडियम और डीवाई पाटील स्टेडियम मुंबई में हैं। मुंबई में लीग स्टेज के 70 मुकाबलों में से 55 मैच खेले जाएंगे। बाकी 15 मुकाबले महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, पुणे में खेले जाएंगे। इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने बीसीसीआई को आश्वस्त किया है कि वह टूर्नमेंट के दौरान टीमों को एक अलग लेन मुहैया करवाएगी ताकि होटल, ट्रेनिंग वेन्यू और स्टेडियम तक जाने में कोई परे

Mahashivratri 2022: कालसर्प दोष की शांति का दिन भी है 'महाशिवरात्रि'

नई दिल्ली, 27 फरवरी। महाशिवरात्रि का दिन कालसर्प दोष की शांति का दिन भी होता है। जिस जातक की जन्मकुंडली में कालसर्प दोष होता है उसका पूरा जीवन संकटमय ही बना रहता है, इसलिए इसकी शांति करवाना बहुत जरूरी होता है। from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/HM79RSb

बड़ी मूंछ, कंधे पर रूमाल, रजनीकांत स्टाइल में नजर आए धोनी, IPL से पहले वीडियो वायरल

Image
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान () () में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग के पिछले सीजन का खिताब जीता था। लेकिन शुरू होने से ठीक एक महीने पहले पूर्व भारतीय कप्तान () वायरल हो रहा है। स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर धोनी की नई लुक के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने इसमें अपने कंधे पर रूमाल रखा है। उनकी मूछ बड़ी है और वे () में नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि धोनी ने आईपीएल के प्रोमो के लिए यह लुक धारण दिया है। वे गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर भी नजर आ रहे हैं। कैप्टन कूल का यह नया अवतार देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। जल्द ही धोनी का पूरा वीडियो देखने को मिल सकता है। शुक्रवार को बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के नए सीजन के फॉर्मेट की घोषणा की। नए सीरीज में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसकी वजह से फॉमेट में बदलाव किया गया है। अब सभी टीमें एक-दूसरे से मुकाबले नहीं खेलेंगी। टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की

Brahmavadini Yoga: महिलाओं की कुंडली का प्रमुख योग ब्रह्मवादिनी, कैसे बनता है? क्या होता है प्रभाव?

नई दिल्ली, 25 फरवरी। महिलाओं की जन्मकुंडली में बनने वाले ब्रह्मवादिनी योग की पुरातन काल में काफी चर्चा होती थी। इस समय इस योग के बारे में स्ति्रयों की कुंडली में विचार कर लेना आवश्यक होता जा रहा है, विशेषकर विवाह from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/mSXGxuK

पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडियो ने खिलाड़ियों के पाले में डाली गेंद, कहा- हमने आधा काम किया

Image
नई दिल्ली: के सह-मालिक () का मानना है कि उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी में ‘बेहतरीन खिलाड़ियों’ से सजी टीम चुनकर आधा काम कर लिया है और अब फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी उन्हें पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने में मदद करेंगे। आईपीएल की शुरुआत से ही पंजाब किंग्स का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं रही है। टीम इस लीग के 14 सत्रों में से सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है। पिछले तीन सत्रों में टीम कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद भी आठ टीमों के लीग में छठे स्थान पर रही है। टीम आईपीएल की पिछले नीलामी () में सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये के साथ पहुंची थी। नीलामी के बाद क्रिकेट के जानकारों ने फ्रेंचाइजी की तारीफ की। नेस वाडिया () ने कहा, ‘टीम में सही खिलाड़ियों के संयोजन से आधी जंग जीती जा सकती है। हम ऐसा करने में सफल रहे है। अब यह खिलाड़ियों, कोच अनिल कुंबले, जोंटी रोड्स और डेमियन राइट पर निर्भर है कि हमें वास्तव में उस खिताब तक ले जाये, जिसका हम इतने लंबे समय से इंतजार कर रहे है। कम से कम शीर्ष चार में तो जगह सुनिश्चित करें क्योंकि हमारे लिए पिछले चार-पांच साल अच्छे नहीं रहे है।’ मय

Mook Yoga: कुंडली के वे योग जिनके कारण बालक रह जाते हैं मूक-बधिर

नई दिल्ली, 25 फरवरी। मूक-बधिर होना किसी अभिशाप से कम नहीं। कई बालक जन्म से ही मूक बधिर रह जाते हैं। वे न सुन पाते हैं न बोल पाते हैं। वास्तव में मूक-बधिर रह जाने के पीछे जन्मकुंडली में उपस्थित ग्रहों from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2bnFxe5

क्यों होती है दुर्घटनाएं और बचने का क्या है ज्योतिषीय उपाय?

नई दिल्ली, 25 फरवरी। घटना-दुर्घटनाएं सभी के साथ होती रहती है, चोट सभी को लगती रहती है। दुर्घटनाएं और चोट जब तक सामान्य या हल्की-फुल्की लगती है तब तक तो मनुष्य ध्यान नहीं देता, लेकिन जब बड़ी दुर्घटनाएं बार-बार होने लगे from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/MiewkKa

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को दिया झटका, केएल राहुल के खास दोस्त को मिलेगी टीम की कमान

Image
नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल () का आगामी इंडियन प्रीमियर लीग () में () का कप्तान बनना तय है। भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य मयंक उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने इस महीने के शुरू में हुई नीलामी से पहले अपनी टीम में बनाये रखा था। दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह थे। कप्तान को लेकर औपचारिक घोषणा जल्द किये जाने की संभावना है। के सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘पूरी संभावना है कि मयंक टीम की अगुवाई करेंगे। इस बारे में इस सप्ताह के आखिर में घोषणा की जाएगी।’ पंजाब से सबसे अधिक धनरााशि के साथ नीलामी में उतरा था। उसने नीलामी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ और तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान को खरीदकर पैसे का अच्छा इस्तेमाल किया। धवन का नाम भी कप्तान के लिए चल रहा है लेकिन प्रबंधन नीलामी से पहले ही मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने का इच्छुक था। सूत्रों ने कहा, ‘धवन का टीम में स्वागत है और टीम की शुरू से उन पर निगाह थी। वह चैंपियन बल्लेबाज है लेकिन लगता है कि केएल राहुल के टीम स

आखिर किन वजहों से छोड़ी RCB की कप्तानी? विराट कोहली ने खुद खोला राज, जानिए

Image
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने वाले () ने कहा कि उन्होंने स्वयं के लिए कुछ समय निकालने और वर्क मैनेजमेंट के कारण यह फैसला किया। कोहली ने पहले कहा था कि टी20 विश्व कप सबसे छोटे प्रारूप में भारत के कप्तान के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद उन्होंने आईपीएल की कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और फिर उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बारे में ‘द आरसीबी पॉडकॉस्ट’ पर कहा, ‘मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो चीजों को पकड़े रखना चाहते हैं। यहां तक कि यदि मुझे पता है कि मैं बहुत कुछ कर सकता हूं, लेकिन अगर मैं प्रक्रिया का आनंद नहीं ले रहा हूं तो फिर मैं वह काम नहीं करूंगा।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि लोगों के लिए यह समझना बहुत मुश्किल होता है कि जब कोई क्रिकेटर इस तरह का फैसला करता है तो वह क्या सोच रहा होता है। अपना 100वां टेस्ट खेलने की तैयारी में लगे कोहली ने कहा, ‘लोग जब तक आपकी स्थिति में न हों उनके लिए आपके फ

Mahashivratri 2022 Horoscope: महाशिवरात्रि पर पांच राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली, 24 फरवरी। महाशिवरात्रि का दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करके उनसे मनोवांछित फल पाने का सबसे बड़ा दिन होता है। इस दिन ग्रहों की स्थितियों को भी अपने अनुकूल किया जा सकता है। महाशिवरात्रि पर 1 मार्च को सायं from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/lFcmwtf

Vastu Tips : घर का मुख्य द्वार ऐसा हो जहां से आए सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा

नई दिल्ली, 24 फरवरी। ईट-पत्थरों, सीमेंट का बना कोई भी मकान घर तब बनता है जब उसमें सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो। भारतीय वास्तुशास्त्र इसी बात पर जोर देता है कि मनुष्य जिस घर में रह रहा हो उसमें भीतर, बाहर, from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/b7BzlNG

Ruby Gemstone: जानिए असली माणिक्य की पहचान, गुण-दोष, जातियां

नई दिल्ली, 24 फरवरी। सूर्य का रत्न होता है माणिक्य। जन्मकुंडली में जब सूर्य खराब होता है तो ज्योतिषियों द्वारा माणिक्य धारण करने की सलाह दी जाती है। माणिक्य को पद्मराग भी कहा जाता है और प्राकृत भाषा में इसे पउमराग from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3raRJEB

CSK के लिए खून बहाने वाला खिलाड़ी दिल्ली के खेमे में शामिल, मिली बड़ी जिम्मेदारी

Image
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के धांसू ऑलराउंडर (Shane Watson) और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर (Ajit Agarkar) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी (Delhi Capitals) से जुड़ गए हैं। वे हेड को रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को असिस्ट करते दिखाई देंगे। इस तरह पोंटिंग की टीम में अब जेम्स होप और प्रवीण आमरे के अलावा दो और बड़े खिलाड़ी शामिल हो गए हैं। टीम में हालांकि मोहम्मद कैफ और अजय रात्रा दिखाई नहीं देंगे, जो पिछले सीजन में स्टाफ का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ घुटने से खून बहने के बावजूद 80 रनों की पारी खेलने वाले वॉटसन को पोंटिंग के सुझाव पर कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, अजीत अगरकर पहली बार कोचिंग देते नजर आएंगे। शेन वॉटसन लंबे समय तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। 2020 में संन्यास लेने के पहले तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे और कई अहम मुकाबले में अकेले दम पर मुकाबले जितवाए थे। वह राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी खेल चुके हैं। आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 145 मुकाबलो

एक दिन के अंतर पर बदलेगी मंगल और शुक्र की चाल, बदलेगा प्रेम का समीकरण

नई दिल्ली, 22 फरवरी। इस माह 26 और 27 फरवरी को मात्र एक दिन के अंतर से दो प्रमुख और बड़े ग्रह गोचर में अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। मंगल 26 फरवरी को दोपहर 3.49 बजे धनु से मकर from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/gvP7oK4

आईपीएल में लगातार बढ़ रही थी कीमत पर ईशान किशन को थी किस बात की चिंता

Image
मुंबई: (Ishan Kishan) खुद को मां का लाडला कहते हैं। और पिता उन्हें क्रिकेट की तकनीक समझाते हैं। ईशान के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की महा-नीलामी (IPL Auction) में खूब बोली लगी। फ्रैंचाइजी में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की जबर्दस्त होड़ देखी गई। लेकिन आखिर ईशान वहीं पहुंचे, जहां से उनका संबंध है- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)। पांच बार की चैंपियन टीम ने 15.25 करोड़ रुपये की रकम में ईशान ( Price) को अपने साथ जोड़ा। मुंबई इंडियंस फ्रैंचाईजी, टीम के साथ उनके संबंध, विराट की सीख और ऋषभ पंत के साथ उनके रिश्ते... इन सब मुद्दों पर उन्होंने खुलकर बात की। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुई इस लंबी चर्चा में ईशान ने परिवार के साथ अपने संबंधों पर भी चर्चा की... मुंबई इंडियंस में आपकी घर वापसी शानदार रही है... फ्रैंचाइजी हमेशा से काफी मददगार रही है। उन्होंने मेरा साथ दिया है और मुझे संवारने में मदद की है। मैं कभी इसे लेकर शिकायत नहीं कर सकता। इसका असर क्रिकेट पर नजर आता है। जिस तरह से उन्होंने मुझ पर यकीन दिखाया है। और मेरे भविष्य में निवेश किया है तो मुझे सिर्फ

IPL 2022: SRH ने मजबूरी में निकोलस पूरन के लिए खर्च किए 10.75 करोड़ , मुरलीधरन ने किया खुलासा

Image
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की नीलामी () में (Sunrisers Hyderabad) ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को (Nicholas Pooran) खरीदा था। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए हैदराबाद को 10.75 करोड़ रुपए खर्च किए। लीग में अभी तक पूरन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। उनके नाम 31 पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक हैं, फिर भी हैदराबाद ने उन्हें खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए। उनके खरीदने के बारे में टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच () ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टीम ने पहले पूरन को खरीदने का प्लान ही नहीं बनाया था। वे ईशान किशन (Ishan Kishan) को खरीदना चाहते थे, लेकिन मुंबई ने जब किशन के लिए 15 करोड़ से ज्यादा की बोली लगा दी तो हैदराबाद को पूरन को खरीदना पड़ा। मुरलीधवन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए यह खुसाला किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुरली ने कहा, 'हम शुरुआत में ईशान किशन को खरीदना चाहते थे। जब वे हमारे बजट से बाहर निकल गए तो हमने अन्य विकल्पों के देखना शुरू किया। हमारे पास जॉनी बेयरस्टो का भी विकल्प था, लेकिन उनके पूरे सीजन में खेलने पर स्थिति

आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने दी विदाई, शेयर किया इमोशनल वीडियो

Image
चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को की नीलामी (IPL Auction) में किसी टीम ने नहीं खरीदा। मिस्टर आईपीएल (Mr IPL) के नाम से मशहूर रैना लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं। 2008 के बाद वे पहली बार नीलामी में उतरे थे। 2016 और 2017 सीजन को हटा दें तो सभी सीजन में रैना की टीम का हिस्सा थे। दो साल के लिए 2016 और 2017 में चेन्नई पर बैन लगने की वजह से रैना को गुजरात लायंस (Gujarat Lions) के लिए खेलना पड़ा था। इस सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद रैना का आईपीएल करियर खत्म माना जा रहा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। उम्मीद जताई जा रही थी कि रैना को चेन्नई की टीम खरीद लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें फेयरवेल देते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें चेन्नई ने चिन्ना थाला (Chinna Thala) रैना से जुड़ी पुरानी यादों को शेयर की हैं। रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं। उनके नाम 205 मैच में 32.51 की औसत से 5528 रन हैं। इसमें 39 अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उन्हें लीग में 203 छक्के और 506 चौके लगाए हैं। धोनी के अलावा सिर

IPL 2022: आईपीएल में खेलने के लिए पाकिस्तान सीरीज से हटने की तैयारी में थे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बोर्ड ने फंसाया पेंच

Image
मुंबई: () के नए सीरीज की शुरुआत मार्च के अंत में होगी। अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि 26 या 27 मार्च को लीग का पहला मैच खेला जाएगा। उससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फ्रेंचाइजी को झटका दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 अप्रैल तक पाकिस्तान दौरे पर रहेगी। 25 मार्च को टेस्ट सीरीज की समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और एक टी20 मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान (Pak vs Aus) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से नाम वापस लेने की तैयारी में हैं। लेकिन इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि अनुबंधित खिलाड़ी 6 अप्रैल से पहले आईपीएल के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। सीए के प्रवक्ता ने क्रिकबज से कहा, 'अनुबंधित खिलाड़ियों में से कोई भी 6 अप्रैल से पहले आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होगा, चाहे वे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेले या नहीं।' बोर्ड की पॉलिसी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के मैच होने पर किसी भी अनुबंधित खिलाड़ी को कहीं और खेलने की अनुमति नहीं मिलती है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पाकिस

गुरु अस्त होने से पहले अंतिम विवाह मुहूर्त 22 को, फिर 17 अप्रैल से शुरू होंगे विवाह

नई दिल्ली, 21 फरवरी। 23 फरवरी 2022 को बृहस्पति अस्त होने से पूर्व विवाह का अंतिम शुभ मुहूर्त 22 फरवरी को है। इसके बाद सीधे 17 अप्रैल से विवाह के मुहूर्त प्रारंभ होंगे। इस प्रकार कुल 53 दिन विवाह समेत अन्य from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/XdHEjuh

बेटी जाह्नवी ने बटोरीं नीलामी में सुर्खियां,मां जूही चावला ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Image
नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन और जय मेहता की बेटी जाह्नवी, आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान काफी चर्चा में रहीं। वह नीलामी के दौरान काफी भाग लेती नजर आईं। 20 वर्षीय जाह्नवी नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। उनके साथ शाहरुख खान के बच्चे- आर्यन और सुहाना भी वहां मौजूद थे। जाह्नवी तीसरी बार नीलामी में आई थीं। जाह्नवी 17 साल की उम्र में पहली बार नीलामी में शामिल हुई थीं। आईपीएल नीलामी में भाग लेने वालीं वह सबसे युवा भागीदार बनी थीं। ने गुरुवार को सोशल मीडिया को सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक भावुक पोस्ट लिखी। जूही चावला ने लिखा, 'जब से यह छोटी बच्ची थी, जाह्ववी सिर्फ आईपीएल नहीं देखती थी, बल्कि वह सभी तरह का क्रिकेट देखती हैं। वह कॉमेंटेटर्स को गंभीरता से देखती थीं, वह खेल के पहलुओं को समझने लगी। जब वह करीब 12 साल की थी, तो हम बाली में छुट्टियां मनाने गए थे। होटल में कॉफी टेबल बुक थी। इसमें दुनियाभर के क्रिकेटरों की लाइफ स्टोरीज, उपलब्धियां, रिकॉर्ड्स आदि थे। कुछ दिन जो हमने उस होटल में बिताए, वह पूल के किनारे बैठकर उस किताब को पढ़ती रहीं। जैस

IPL: श्रेयस अय्यर की हसरत हुई पूरी, कोलकाता नाइटराइडर्स ने बताया कप्तान

Image
नई दिल्ली: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ( New IPL Team) को कप्तान बनाया है। उसने बुधवार को इसका ऐलान किया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ की भारी भरकम राशि के साथ टीम से जोड़ा है। टीम के लिए इयान मोर्गन ने पिछले सीजन में कप्तानी की थी, लेकिन केकेआर ने उन्हें न तो रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदा। अय्यर को भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है। उन्होंने कोविड महामारी को हराने के बाद वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd ODI) के खिलाफ वनडे सीरीज में बेजोड़ बैटिंग करते हुए एक दिन पहले ही 80 रनों की धांसू पारी खेली थी। अगर याद हो तो वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल-2020 में खिताबी मुकाबले तक भी ले गए थे। IPL के 2021 सीजन के शुरू होने से ठीक पहले वह चोटिल हुए और शुरुआती मैचों से बाहर हो गए। तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मजबूरी में टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो उन्हें कप्तानी नहीं दी गई। यह बात अय्यर को खल गई। जब मेगा ऑक्शन के लिए रिटेन होने की बारी आई तो उन्होंने टीम से खुद को अलग रखा

इस हरकत की वजह से नहीं मिला IPL में खरीददार, अब पछता रहा है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

Image
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () और लेग स्पिनर एडम जंपा ()को () में किसी टीम ने नहीं खरीदा। जंपा की गिनती टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतर गेंदबाजों में होती है। इसके बाद भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लीग के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का हिस्सा थे। रिचर्डसन आईपीएल में 15 और जंपा 14 मैच खेल चुके हैं। केन रिचर्डसन का मानना है कि पिछले साल कोविड-19 के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित किये जाने से पहले ही लीग छोड़ने के कारण उन्हें और स्पिनर एडम जंपा को इस साल की मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। रिचर्डसन को जंपा को अनुबंध नहीं मिलने पर अधिक हैरानी हुई। जंपा और रिचर्डसन पिछले साल कोरोना के कारण लीग के स्थगित होने से पहले ही अपने देश लौट गए थे। रिचर्डसन ने कहा, ‘मुझे वास्तव में उसको लेकर अधिक हैरानी हुई। ईमानदारी से कहूं तो पिछले साल जब हम (आईपीएल) छोड़कर निकले तो मुझे उसके साथ की गयी बातचीत याद है। मैंने उससे कहा देखो बाद में हमें इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है लेकिन उस समय हमा

IPL: श्रेयस अय्यर की हसरत हुई पूरी, कोलकाता नाइटराइडर्स ने बताया कप्तान

Image
नई दिल्ली: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ( New IPL Team) को कप्तान बनाया है। उसने बुधवार को इसका ऐलान किया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ की भारी भरकम राशि के साथ टीम से जोड़ा है। टीम के लिए इयान मोर्गन ने पिछले सीजन में कप्तानी की थी, लेकिन केकेआर ने उन्हें न तो रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदा। अय्यर को भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है। उन्होंने कोविड महामारी को हराने के बाद वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd ODI) के खिलाफ वनडे सीरीज में बेजोड़ बैटिंग करते हुए एक दिन पहले ही 80 रनों की धांसू पारी खेली थी। अगर याद हो तो वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल-2020 में खिताबी मुकाबले तक भी ले गए थे। IPL के 2021 सीजन के शुरू होने से ठीक पहले वह चोटिल हुए और शुरुआती मैचों से बाहर हो गए। तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मजबूरी में टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो उन्हें कप्तानी नहीं दी गई। यह बात अय्यर को खल गई। जब मेगा ऑक्शन के लिए रिटेन होने की बारी आई तो उन्होंने टीम से खुद को अलग रखा

Jupiter: गुरु होंगे अस्त, विवाह समेत सभी मांगलिक कार्यो पर लगेगा प्रतिबंध

नई दिल्ली, 16 फरवरी। प्रत्येक शुभ कार्य गुरु की साक्षी में किया जाता है। जब गुरु अस्त हो जाए तो मांगलिक कार्य भी नहीं किए जाते हैं। गुरु फाल्गुन कृष्ण सप्तमी बुधवार 23 फरवरी 2022 को सायं 7 बजे पश्चिम में from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/tpGhFLx

पाकिस्तानी पत्रकार का IPL और शाहीन को लेकर बड़ा बयान, लोग बोले- 'सस्ते नशे बंद करो'

Image
आईपीएल नीलामी इस लीग के एक और खासियत है लीग शुरू होने से पहले होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी। इस बार 12-13 फरवरी को हुई नीलामी में 600 खिलाड़ियों पर बोली लगी। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस सीजन में सबसे ज्यादा कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। दो दिन चली इस नीलामी में ईशान किशन को मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वह आईपीएल इतिहास से दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध काफी समय से बंद हैं। इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाड़ी दुनिया की सबसे लोकप्रिय और अमीर क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग, में भी नहीं खेल पाते हैं। कई साल से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते हैं। हालांकि दुनिया के बाकी देशों के बड़े सितारे इस लीग में खेलते हैं। आईपीएल नीलामी इस लीग के एक और खासियत है लीग शुरू होने से पहले होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी। इस बार 12-13 फरवरी को हुई नीलामी में 600 खिलाड़ियों पर बोली लगी। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस सीजन में सबसे ज्यादा कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। दो दिन चली इस नीलामी में ईश

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को बनाया शाहरुख खान, मस्ती भरा वीडियो हुआ वायरल

Image
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022 Auction) की महानीलामी खत्म हो चुकी है। अब इंतजार लीग के शुरू होने का है। फैंस बेसब्री से अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 15वां एडिशन मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। सभी 10 टीमें पूरी हो गई हैं। फ्रैंचाइजी अपनी टीमें चुन चुके हैं और उनकी नजरें अब खेल की रणनीतियां बनाने की हैं। ने भी नीलामी के दौरान कुछ अच्छे खिलाड़ियों को चुना। टीम ने , जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रीटने किया और ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और जिमी नीशम (Jimmy Neesham) जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना। राजस्थान की टीम में खिलाड़ी हमेशा से अच्छे रहे हैं लेकिन टीम उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाती है। इस बीच मंगलवार (15 फरवरी) को एक वीडियो शेयर किया। यह बॉलिवुड फिल्म 'ओम शांति ओम' का टाइटल सॉन्ग है। यह एक मॉफ्ड वीडियो है। इसमें राजस्थान रॉयल्स ने फिल्मी सितारों के चेहरों पर अपनी टीम के खिलाड़ियों का चेहरा

MI Team: बाएं हाथ के पेसर्स को टीम के साथ जोड़कर खुश हैं जहीर खान, बताया क्या होती है खासियत

Image
मुंबई: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने बताया कि आईपीएल ऑक्शन () में उनकी टीम की क्या खास रणनीति थी। जहीर ने कहा कि () की कोशिश थी कि वह आईपीएल नीलामी के दौरान बाएं हाथ के पेसर्स (Left Arm Pacer) को अपनी टीम के साथ जोड़े। जहीर खान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम इसमें सफल रही। बेंगलुरु में दो दिन की मेगा नीलामी में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इंग्लैंड के टाइमल मिल्स (Tymal Mills) और भारत के जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat के रूप में बायें हाथ के दो तेज गेंदबाज अपनी टीम से जोड़े। जहीर खुद बाएं हाथ के एक तेज गेंदबाज रहे हैं। वह इस बात का बखूबी समझते हैं कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टीम में एक अलग तरह की विविधता लेकर आता है। बाएं हाथ का पेसर अलग ऐंगल लेकर आता है जो काफी मददगार होता है। मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर ने फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘देखिये, बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अलग कोण से गेंदबाजी करता है और इसका अतिरिक्त फायदा मिलता है, इसलिए हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को लेना चाहते थे और मु

पिता हैं मोची तो मां बेचती हैं चूड़ियां, IPL मेगा ऑक्शन में KKR ने बदली इस क्रिकेटर की किस्मत

Image
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction) की नीलामी में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली को देखते हुए 20 लाख का अनुबंध भले ही बहुत बड़ी बात नहीं लगे लेकिन टेनिस गेंद के क्रिकेट में नाम कमाने वाले रमेश कुमार ( IPL) ने इस राशि के साथ सुनिश्चित किया कि उनके पिता को अब आजीविका कमाने के लिए मोची का काम नहीं करना होगा और ना ही उनकी मां को पंजाब के फाजिल्का जिले में चूड़ियां बेचने के लिए एक गांव से दूसरे गांव में घूमना पड़ेगा। टेनिस गेंद के क्रिकेट में ‘नारायण जलालाबाद’ के नाम से मशहूर रमेश गेंद और बल्ले से अपने खेल से पहले ही यूट्यूब पर स्टार हैं। पिछले सप्ताह नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के साथ अनुबंध के बाद उनकी कहानी अधिक लोगों के पास पहुंची है। रमेश ने इससे पहले भी कई बार अपने उम्रदराज माता-पिता को काम बंद करने को कहा लेकिन उन्होंने कभी उसकी बात नहीं सुनी। आईपीएल करार मिलने के बाद हालांकि अंतत: वे मान गए कि उनके बेटे का खेल में भविष्य है और उन्हें गली-गली भटकने की जरूरत नहीं है। स्थानीय टूर्नामेंट में एक बार 10 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले रमेश ने कहा, ‘वे अंतत: अब और काम

IPL खेलने नहीं, जीतने आए हैं हम... गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा की टीमों को बड़ी चेतावनी

Image
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 में जुड़ने वाली दो नई टीमों में से एक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हेड कोच आशीष नेहरा ( Head Coach ) का कहना है कि उनकी टीम खेलने नहीं, बल्कि जीतने के लिए हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी आत्मविश्वास से भरी हुई है। बता दें गुजरात की टीम ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले हार्दिक पंड्या (), शुभमन गिल (Shubman Gill) और अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को रिटेन किया था। मेगा ऑक्शन में टीम बनाने के बाद आशीष नेहरा टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान विश्वास से भरे नजर आए। यह पूछे जाने पर कि वह हार्दिक पंड्या को कप्तान के रूप में कैसे देखते हैं? इस पर नेहरा ने कहा, 'जब आप हार्दिक पंड्या जैसे क्रिकेटर के बारे में बात कर रहे हैं तो आप आईपीएल के बारे में बात कर रहे होते हैं। टूर्नामेंट में 10 अलग-अलग टीमें हैं और अगर आप इस नीलामी को देखेंगे तो आप पाएंगे कि दो नई टीमें थीं जो कप्तान की तलाश में थीं। हम भाग्यशाली हैं कि हमने नीलामी से पहले हार्दिक को टीम में शामिल किया। उन्होंन

धोनी की कप्तानी वाली CSK ने सुरेश रैना को क्यों नहीं खरीदा? टीम के CEO ने दिया बड़ा बयान

Image
चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के (CEO Kasi Viswanathan) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने लंबे समय से उनकी टीम की तरफ से खेलने वाले () की वर्तमान फॉर्म को देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction) की नीलामी में नहीं खरीदा। रैना को नजरंदाज किए जाने पर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की लेकिन विश्वनाथन ने कहा कि टीम संयोजन और फॉर्म को देखते हुए बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम में फिट नहीं बैठ रहा था। उन्होंने कहा, ‘रैना अतीत में हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी था लेकिन वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखते हुए वह टीम में फिट नहीं बैठते थे।’ रैना आईपीएल के सुपरस्टार रहे हैं जिसमें उन्होंने 205 मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5528 रन बनाए। नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। उन्होंने अपना आधार मूल्य दो करोड़ रुपये तय किया था। सीएसके के एक अन्य पुराने खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis IPL Team) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने खरीदा। विश्वनाथन ने इस बारे में कहा, ‘हमें फाफ की कमी खलेगी जो एक दशक से हमारे साथ था लेकिन नीलामी में ऐसा होता है।’ दीपक चाहर को

Exclusive: बिहार के छोरे पर राजस्थान ने खेला बड़ा दांव, जानें पृथ्वी-यशस्वी के गुरु ने कैसे बदली किस्मत

Image
नई दिल्ली: पृथ्वी साव (Prithvi Shaw), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अब ()। अब आप सोच रहे होंगे कि पृथ्वी और यशस्वी तो ठीक, लेकिन अनुनय सिंह कौन हैं? और तीनों में कनेक्शन क्या? सबसे पहले बता दें कि अनुनय हैं कौन है? दरअसल, यही वह खिलाड़ी हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बिहार क्रिकेट असोसिएशन (Bihar Cricket Association) की ओर से शामिल होने वाले पहले क्रिकेटर (1st IPL Cricketer From Bihar) बने हैं। दुनिया की सबसे बड़ी लीग की पहली चैंपियन यानी (Rajasthan Royals) ने उन्हें खरीदा है। इस तरह बिहार क्रिकेट और आईपीएल की जब भी बात होगी तो वैशाली के अनुनय का नाम जरूर लिया जाएगा। अब रही बात उनका पृथ्वी साव, यशस्वी जायसवाल और अब अनुनय सिंह से क्या नाता है तो बता दें कि अनुनय के राजस्थान रॉयल्स तक पहुंचने में अहमद रोल निभाया है गुरु (Coach Jwala Singh) ने। पूरी कहानी जानने के लिए फ्लैशबैक में जाना होगा। दरअसल, पृथ्वी और यशस्वी के गुरु ज्वाला के कहने पर ही राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन से पहले अनुनय का ट्रायल लिया था। अनुनय इस कहानी को पूरी तन्मयता से बताते हैं। उन्होंने नवभारत टाइम्स ऑनला

ECB ने चेन्नई सुपर किंग्स को बताया आईपीएल की सबसे मजबूत टीम, टि्वटर पर की तारीफ

Image
नई दिल्ली: हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में टीमों ने कई खिलाड़ियों को खरीदा। अपनी पसंद और जरूरत की टीम बनाने के लिए फ्रैंचाइजी के बीच कड़ा मुकाबला भी हुआ। आखिर दो दिन तक चली इस नीलामी के बाद अब टीमें (IPL Team Ready) तैयार हो चुकी हैं। मार्च के आखिरी सप्ताह में आईपीएल के शुरू होने की उम्मीद है। मौजूदा चैंपियन () ने भी अपनी टीम में न सिर्फ कई पुराने खिलाड़ियों को खरीदा बल्कि कुछ नए खिलाड़ी भी खरीदे। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चार बार आईपीएल का खिताब (IPL Champion Chennai) जीता है। उसने जितने भी सीजन खेले हैं सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि वह प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई है। इससे इस टीम की मजबूती और निरंतरता का पता चलता है। इस बार भी टीम खिताब के दावेदारों में शामिल रहेगी। सिर्फ फैंस ही नहीं एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने भी माना कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली टीम आईपीएल की सबसे मजबूत टीम है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चेन्नई की तारीफ की दरअसल, एक क्रिकेट फैन ने इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से सोशल मी

13 करोड़ पहुंची कीमत तो दीपक चाहर का हुआ ऐसा हाल, चाहते थे रुक जाए बोली, जानें क्यों

Image
नई दिल्ली: तेज गेंदबाज () ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction) की नीलामी के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन पर 13 करोड़ रुपये खर्च कर दिये थे तो वह वास्तव में चाहते थे कि बोली रुक जाए क्योंकि इससे मजबूत टीम तैयार करने में अड़चन आ सकती थी। सीएसके ने चाहर को 14 करोड़ रुपये में फिर से अपनी टीम से जोड़ा। वह आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चाहर ने कहा कि वह चेन्नई के अलावा किसी अन्य टीम का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोच सकते हैं। चाहर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं सीएसके की तरफ से ही खेलना चाहता था क्योंकि मैंने पीली जर्सी (चेन्नई की पोशाक) के अलावा किसी अन्य जर्सी में खेलने की कल्पना तक नहीं की थी।’ उन्होंने कहा, ‘एक समय मुझे लगा कि यह (बोली की राशि) बहुत अधिक है। सीएसके का खिलाड़ी होने के कारण मैं यह भी चाहता था कि हम अच्छी टीम तैयार करें। इसलिए जब उन्होंने 13 करोड़ रुपये खर्च कर दिये थे तो मैं वास्तव में चाहता था कि बोली रुक जाए, ताकि मैं जल्द से जल्द सीएसके के खेमे में जा सकूं और इसके बाद हम बची धनराशि से कुछ अन्य खिलाड

IPL: नींद से जागे तो बन चुके थे करोड़पति, कुछ ऐसी है इस क्रिकेटर की कहानी

Image
नई दिल्ली: बेंगलुरु में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन () में जब () की किस्मत पर बड़ा फैसला लिया जा रहा था तो वह इस बात से बेखबर थे। वह नहीं जानते थे कि (IPL Team Gujarat Titans Bought ) ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह इस बात से भी बेखबर थे कि उनके लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस के बीच लंबी जंग चली थी। फाइनल 20 लाख वाले अनकैप्ड प्लेयर को 16 गुना अधिक कीमत पर गुजरात ने अपनी टीम से जोड़ा। रोचक बात यह है कि इस बारे में उनके पिता चंद्रपाल दयाल चाहकर भी नहीं बता पा रहे थे। वजह था उनका मोबाइल साइलेंट होना। दरअसल, वह यूपी टीम से खेलने के लिए गुरुग्राम में अपने होटल रूम में क्वारंटीन थे और ऑक्शन देखते-देखते सो गए थे। जब उनकी नींद खुलने पर पिता ने इस बारे में जानकारी दी तो उन्हें लगा कि वह उन्हें पागल बना रहे हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने अपने करियर के सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट को मिस कर दिया। इस बारे में खुद भी कभी क्रिकेटर रहे चंद्रपाल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मैंने उन्हें लगभग 20 बार कॉल किया। परिवार

77 विदेशी खिलाड़ियों पर खर्च हुए 335.25 करोड़ रुपए, वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा खिलाड़ी खेलेंगे

Image
बेंगलुरु: () के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है। नीलामी में कुल 204 खिलाड़ी बिके, इसमें 67 विदेशी खिलाड़ी थे। फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। उसमें 10 विदेशी खिलाड़ी (Overseas Players) थे, यानी आईपीएल 2022 में 77 विदेशी खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 7-7 खिलाड़ियों को ही अपने साथ जोड़ा है। अन्य सभी टीम में 8-8 खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज: 17 खिलाड़ी 81.45 करोड़ () आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, कायरन पोलार्ड, सुनील नारायण, ओडियन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, रोवमन पावेल, अल्जारी जोसेफ, इविन लुईस, डोमिनिक ड्राक्स, शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियन एलेन, ओबेड मैकॉय, काइल मेयर्स। ऑस्ट्रेलिया: 13 खिलाड़ी 59.85 करोड़ () पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, डेनियल सैम्स, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, मैथ्यू वेड, नाथन एलिस, नाथन कुल्टर नाइल, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस। इंग्लैंड: 13 खिलाड़ी 64.75 करोड़

आईपीएल नीलामी में इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति, इस टीम ने लगाया दांव

Image
बेंगलुरु: जब एक इलेक्ट्रीशियन पिता अपने बेटे की क्रिकेट की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहा, तो उसके सभी खर्चों का ध्यान रखने और उससे बढाने के लिये एक कोच आगे आया। इस तरह से वह नौ साल का लड़का, जो कभी हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा इलाके की गलियों में खेल रहा था और जिसका स्टांस, कट और पुल शॉट आकर्षक हैं अब 19 वर्ष की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा जाता है। इस युवा खिलाड़ी का नाम है ()। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को नीलामी में मुंबई इंडियंस () ने खरीदा। तिलक 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। वे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। घरेलू क्रिकेट में तिलक हैदराबाद के लिए खेलते हैं। तिलक का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स ने बोली की शुरुआत की। फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस ने दांव लगाया। इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय अपने कोच सलाम बायश को दिया, जिन्होंने उन्हें जरूरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी ज

पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे सुरेश रैना, टि्वटर पर इमोशनल हुए यूजर्स

Image
सुरेश रैना का बीता सीजन बहुत खराब गया था। 2021 में वह बल्ले से बिलकुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। कभी मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले रैना ने पिछले साल 11 पारियों में 17.78 के औसत से 160 रन ही बनाए थे। और इस साल उन्हें इसका खमियाजा भुगतना पड़ा। रैना ने बीते सीजन में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई थी। इंडियन प्रीमियर लीग की महा नीलामी रविवार को समाप्त हो गई। इस नीलामी में सुरेश रैना का नाम बोली के लिए सामने भी नहीं आया। और यानी इस बार आईपीएल सुरेश रैना के बिना ही होगा। यानी पहली बार आईपीएल में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज नहीं डालेगा। सुरेश रैना का बीता सीजन बहुत खराब गया था। 2021 में वह बल्ले से बिलकुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। कभी मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले रैना ने पिछले साल 11 पारियों में 17.78 के औसत से 160 रन ही बनाए थे। और इस साल उन्हें इसका खमियाजा भुगतना पड़ा। रैना ने बीते सीजन में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई थी। The most consistent player of IPL, Suresh Raina goes unsold. And you think you are very important to your company. — Pakchikpak Raja Babu (@HaramiPa

Harshal Patel in RCB: 'आपको कम मिलेंगे, हमारे ज्यादा कट जाएंगे', हर्षल पटेल ने बताया RCB ने क्यों नहीं किया था रीटेन

Image
बेंगलुरु: ऑलराउंडर (Harshal Patel) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इंडियन प्रीमियर लीग की महा नीलामी (IPL Mega Auction) में 10.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा। जैसे ही हर्षल पटेल पर बोली लगनी ( RCB) शुरू हुई RCB ने बिना कोई वक्त गंवाए बोली लगानी शुरू कर दी। 31 साल के इस पेसर के लिए बाकी टीमों के बीच भी होड़ देखी गई। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी बोली लगाई। लेकिन जैसे ही कीमत 4.40 करोड़ तक पहुंची तो चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीम पीछे हट गई। हालांकि बैंगलोर (RCB) किसी भी तरह से पीछे नहीं हटना चाहती थी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की फ्रैंचाइजी भी दौड़ में शामिल हो गई। इसके बाद कीमत लगातार बढ़ती चली गई। आखिर में बैंगलोर ने लगातार कोशिश की और आखिर में उसने हर्षल को 10.75 करोड़ रुपये दिए। हर्षल ने किया चौंकाने वाला खुलासा हर्षल ने दूसरे दिन की नीलामी से पहले उन्होंने कहा, 'उन्होंने (RCB) ने मुझे कहा था कि अगर हम आपको रीटेन करेंगे तो सिर्फ छह करोड़ दे पाएंगे और हमारे पर्स से 9 करोड़ कट जाएंगे क्योंकि आप हमारे चौथे प्ले

2 Planet Conjunction: दो ग्रहों की युति में कौन-कौन से कार्य करना सफल रहता है?

नई दिल्ली, 14 फरवरी। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति का बड़ा महत्व होता है। दो ग्रह जब एक ही राशि में एक अंश पर आ जाएं तो इसे युति कहा जाता है। ग्रहों की युति का प्रभाव उनमें किए जाने from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/qu2rVYj

IPL Auction 2022 Full Players List: देखें किस टीम में कौन सा खिलाड़ी है शामिल

Image
बेंगलुरु: आईपीएल 2022 की नीलामी बेंगलुरु में हो रही है। नीलामी में 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनपर सभी 10 टीमें बोली लगा रही हैं। आईपीएल की एक टीम ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने 33 खिलाड़ी रिटेन या ड्राफ्ट किए हैं। नीलामी में अधिकतम 250 खिलाड़ी बिकेंगे। नीलामी के पहले दिन कुल 74 खिलाड़ी बिके। इसमें ईशान किशन को सबसे ज्यादा 15.25 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। देखें किस टीम में है कौन सा खिलाड़ी: Full list of all IPL teams चेन्नई सुपर किंग्स: Chennai Super Kings Full Team List ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे, महेश तीकशाना, राजवर्धन हंगरेकर, सिमरजीत सिंह रीटेन- ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा दिल्ली कैपिटल्स: Delhi Capitals Full Team List कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मिशेल मार्श, डेविड वॉर्नर, मुस्ताफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार, केएस भरत, कमलेश नागरकोटि, सरफराज खान, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन साकरिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल रीटेन- पृथ्वी स

Who is Yash Dayal: कौन है यश दयाल, जिस पर गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये कर दिए खर्च

Image
बेंगलुरु: () को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मेगा-ऑक्शन (IPL Mega Auction) के दूसरे दिन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद यह चर्चा होने लगी कि आखिर यह खिलाड़ी कौन है। यश उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह बाएं हाथ के पेसर हैं। दयाल भारतीय टीम के साथ रह चुके हैं। यश दयाल अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ बायो-बबल (India vs West Indies) में थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के साथ जुड़ने के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया। यूपी की टीम उस समय गुड़गांव में थी। तीन साल पहले वह मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं। वह आईपीएल ट्रायल में थे। इसके बाद उन्होंने कुछ साल काम किया और अब पहली बार आईपीएल कान्ट्रेक्ट हासिल कर पाए हैं। विजय हजारे ट्रोफी में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों मे शामिल थे। उन्होंने 3.77 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे। यश दयाल लगातार 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार में गेंद फेंक सकते हैं। यूपी की ओर से खेलते हुए उन्होंने 142 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरी थीं। यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर

U19 वर्ल्ड कप के हीरो राज बावा पर छप्पर फाड़ पैसा, मिली कप्तान से चार गुनी अधिक कीमत

Image
बेंगलुरु: अंडर-19 वर्ल्ड कप (IND vs ENG U19 World Cup final) के खिताबी मुकाबले में 5 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को हार के लिए मजबूर करने वाले स्टार ऑलराउंडर राज बावा () पर इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में खूब पैसे बरसे। उन्हें प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की सहमालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) ने दो करोड़ रुपये की भारी भरकम राशिद में खरीदा। राज की बेस प्राइस 20 लाख थी और सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बोली लगाई। इसके बाद पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस भी होड़ में कूद गए। देखते ही देखते बोली 50 लाख, एक करोड़, ड़ेढ करोड़ पार करते हुए दो करोड़ रुपये पहुंच गई। आखिरी में पंजाब किंग्स उन्हें खरीदने में कामयब रही। रोचक बात यह है कि राज को अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल से 4 गुना अधिक कीमत मिली। दिल्ली के यश को उनकी होम फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये की बोल लगाकर टीम में शामिल किया। फाइनल में हीरो राज ने यूंगाडा के खिलाफ ठोके थे 162 रन राज के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जबर्दस्त गया था। उन्होंने फाइनल में 35 रन बनाने के अलावा

शो मस्ट गो ऑन... नीलामी के लिए नहीं लौटे 'हैमरमैन' ह्यूज एडमीड्स, चारू शर्मा ने संभाला मोर्चा

Image
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) के ऑफिशल होस्ट ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) दूसरे दिन भी नहीं लौटे। हालांकि, ह्यूज एडमीड्स ने बिडिंग शुरू होने से पहले एक वीडियो मेसेज में अपनी तबीयत पर अपडेट देते हुए कहा- मैं ठीक हूं, लेकिन अपना शतप्रतिशत नहीं दे पाऊंगा। ऐसे में शो को होस्ट करना प्लेयर्स, फ्रेंचाइजी, बोर्ड और फैंस के लिए नाइंसाफी होती, जो ठीक नहीं है। मैं (Charu Sharma) को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी गैरमौजूगी में बेहद कम समय में मोर्चा संभाला। शो मस्ट गो ऑन... मैं फ्रेंचाइजी, बीसीसीआई और प्लेयर्स को बेस्ट ऑफ लक कहना चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि उनके अचानक गिरने से सभी लोग हैरान थे। ऑक्शन में मौजूद फ्रेंचाइजियों के अधिकारियों ने तुरंत उन्हें संभाला और नीलामी रोक दी गई। कुछ अधिकारी सिर पर हाथ रखते देखे गए। इसके बाद अनुभवी खेल प्रस्तोता चारू शर्मा को बची हुई नीलामी की जिम्मदारी सौंपी गयी है क्योंकि एडमीड्स चिकित्सकों की देखरेख में हैं। एडमीड्स (60 वर्ष) नीलामी करते हुए ही बेहोश हो गये जिससे नीलामी में समय से पहले लंच कर दिया गया। बीसीसीआई (भा

IPL Auction : अभिनव सदारंगनी कौन हैं, 20 लाख के बेस प्राइस के इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने दिए 2.6 करोड़

Image
बेंगलुरु: (Abhinav Sadarangani) का नाम शनिवार से पहले बहुत ज्यादा लोगों ने नहीं सुना था। आईपीएल 2022 के मेगा-ऑक्शन (IPL Mega Auciton) के पहले दिन उन्हें लेकर फ्रैंचाइजी में काफी उत्सुकता देखी गई। इस नए खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये ( Base Price) था लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans Team) ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच इस खिलाड़ी को शामिल करने की गजब की होड़ देखी गई। हालांकि कई लोगों को हैरानी जरूर हुई कि आखिर इस अनकैप्टड खिलाड़ी (IPL Uncapped Players) के पीछे फ्रैंचाइजी इतनी रकम क्यों खर्च कर रही हैं लेकिन असल में 27 वर्षीय सदारंगनी कई टीमों के रेडार पर थे। सदारंगनी ने हाल ही में कर्नाटक के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Sayed Mushtaq Ali Trophy) में डेब्यू किया। उन्हें कुछ ही मैचों में काफी प्रभावित किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार मैचों में 162 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 54 का रहा। उन्होंने इस टूर्नमेंट में 70 रन की एक उपयोगी पारी खेली जिसके

IPL Auction 2022: सिर्फ दो आईपीएल मुकाबले और श्रीलंका के इस खिलाड़ी के लिए RCB ने खर्च दिए 10.75 करोड़ रुपये

Image
बेंगलुरु: जब श्रीलंका के (Wanindu Hasaranga) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैटट्रिक ( Hat-Trick) ली तो यह उनके करियर का एक अहम पड़ाव था। साल 2017 से लेकर अब तक उन्होंने इसके बाद एक लंबा सफर तय किया है। शनिवार, 12 फरवरी को आईपीएल नीलामी (IPL Auction) के पहले दिन उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की। बेंगलुरु में उन्होंने शायद अपने करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत की है। शनिवार से पहले हरसंगा को अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) की तरह का गेंदबाज माना जाता था। एक ऐसा गेंदबाज जो तेज लेग स्पिन फेंक सकता है और निचले क्रम में तेजी से बल्लेबाजी भी कर सकता है। इस नीलामी से पहले उन्होंने सिर्फ दो आईपीएल मुकाबले (Wanindu Hasaranga IPL Career) खेले थे। उन्हें बैंगलोर ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया था और इसके एवज में उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे। लेकिन शनिवार को हसरंगा को (Royal Challengers Bangalore) ने 10.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। लेकिन उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रैंचाइजी में होड़ मच गई। हसरंगा ने अपने

Hugh Edmeades Collapsed: आईपीएल की नीलामी रुकी, नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स, अचानक गिरे

Image
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र के लिए हो रही नीलामी के दौरान एक हैरान करने वाली घटना घटी। मेगा ऑक्शन को होस्ट कर रहे हैमरमैन अचानक गिर पड़े। इस अचानक हुई दुर्घटना की वजह से आनन-फानन में नीलामी रोकनी पड़ी। वांनिंडू हसरंगा की बोली चल रही थी। बोली 10.75 करोड़ पर थी तभी वह मूर्छित हो गए। उनके अचानक गिरने से सभी लोग हैरान थे। ऑक्शन में मौजूद फ्रेंचाइजियों के अधिकारियों ने तुरंत उन्हें संभाला और नीलामी रोक दी गई। कुछ अधिकारी सिर पर हाथ रखते देखे गए। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वह ठीक हैं। नीलामी में बिके प्लेयर्स की बात करें तो भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक बोली अर्जित की हैं, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में चुना है। इसके साथ ही कोलकाता को अब कप्तानी करने के साथ एक विश्वसनीय मध्य क्रम का खिलाड़ी मिल गया है। अय्यर के लिए अभी टीमों ने जमकर बोलियां लगाई, जिन्होंने 2020 सीजन में उपविजेता होने के लिए दिल्ली की कप्तानी की थी। बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ ने शुरुआत में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बोली की शुरुआत की और बाद में गुजरा

IPL: शिखर धवन पर लगी पहली बोली, कड़ी जंग के बाद पंजाब ने इतने करोड़ में खरीदा

Image
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार ओपनर ( New IPL Team) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सीजन में नई टीम के साथ खेलते दिखाई देंगे। उन्हें कड़ी जंग के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने 8.25 करोड़ में टीम से जोड़ा। वह नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी रहे। जब बोली लगनी शुरू हुई तो उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बोली लगानी शुरू की। उसके साथ राजस्थन रॉयल्स (RR) ने भी जंग में शामिल हो गया। हालांकि, पंजाब ने सबसे बड़ी बड़ी बोली 8.25 करोड़ रुपये की लगाते हुए टीम में शामिल कर लिया। मेगा नीलामी में कुल 800 क्रिकेटर्स पर बोली लगाई जा रही है और उनमें से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 47 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं। from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/TCquWp8

IPL Auction 2022 Players List: कौन सा खिलाड़ी किस टीम में गया

Image
बेंगुलरु: शुरू हो रही है। खिलाड़ी तैयार हैं। फ्रैंचाइजी तैयार हैं। देखने वाले तैयार हैं। किसे मिलेगा सबसे ज्यादा दाम। किसकी जेब भरेगी। और कौन रहेगा खाली हाथ। सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां देखें। किस टीम में कौन सा खिलाड़ी गया। कितने दाम में खरीदा गया। कितनी था बेस प्राइस। पर्स खुला या हाथ रहे खाली। यहां आपको मिलेगी आईपीएल में खिलाड़ियों की पूरी जानकारी। नीलामी का पल-पल की अपडेट। खिलाड़ियों पर किस टीम ने दांव लगाया। देखते रहिए... क्या हैं नियम अलग-अलग कैटिगिरी के 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इसके बाद फ्रैंचाइजी से उन खिलाड़ियों के नाम पूछे जाएंगे जिन्हें वे नीलामी में शामिल करना चाहते हैं। यह सब वक्त बचाने के लिए किया जाएगा। नीसामी आज शुरू होगी और कल भी जारी रहेगी। सीक्रेट टाई-ब्रेकर आईपीएल में आम तौर पर बोली यहां तक नहीं पहुंचती है। आईपीएल के इतिहास में कायरन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस), शेन बॉन्ड (केकेआर) और रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स) को इस तरीके से चुना गया है। मेगा-ऑक्शन में कभी इस प्रक्रिया को नहीं देखा गया है। लेकिन यहां बहुत कुछ दांव पर है। टीमें यहां ज्यादा कोशिश करे

IPL Auction: वीरेंद्र सहवाग ने बताया आईपीएल में किन खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

Image
नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज (Virender Sehwag) ने ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों को चुना है, जिनके बारे में उनका कहना है कि वे 12 और 13 फरवरी को होने वाली आईपीएल 2022 मेगा नीलामी (IPL Players Auction) में सबसे अधिक मांग (Players in Demand in Auction) वाले खिलाड़ी होंगे।सहवाग ने कहा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और ईशान किशन (Ishan Kishan) मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं और कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी। सहवाग ने इंस्टाग्राम (Virender Sehwag Instagram Video) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, आईपीएल ऑक्शन के लिए मैंने भी कुछ पॉइंट्स बनाए हैं जो सोचा आप लोगों के साथ शेयर करूं। मैंने 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी चुने है, जिन पर सबकी निगाहें होंगी और जो शायद सबसे महंगे बिक सकते हैं। उन्होंने कहा, 'नंबर 1 पर शिखर धवन हैं, फिर शार्दुल ठाकुर हैं, फिर श्रेयस अय्यर हैं। इसके बाद नंबर 4 पर युजवेंद्र चहल और नंबर 5 पर ईशन किशन हैं। मुझे लगता है कि ये 5

Kundli Match: विवाह से पूर्व लड़का-लड़की की कुंडली मिलाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली, 11 फरवरी। भावी दंपती का वैवाहिक जीवन सुखमय हों, आपसी प्रेम, सम्मान और संतुष्टि हो तथा उत्तम संतान की प्राप्ति हो, ऐसी अनेक बातों को ध्यान में रखते हुए भारत में विवाह पूर्व भावी दंपती की जन्मकुंडली मिलाने की from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/0yzUdZs

Kundli: जानिए..किस भाव में क्या फल देता है धनेश?

नई दिल्ली, 11 फरवरी। जन्मकुंडली का द्वितीय भाव धन स्थान कहलाता है। इस स्थान में जो राशि हो उसका स्वामी धनेश कहलाता है। कुंडली में धनेश जिस भाव में बैठा होता है उसके अनुसार फल करता है। आइए जानते हैं from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/eTgVLdm

अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना... जाफर ने फनी अंदाज में दिया पंजाब को बड़ा झटका

Image
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer IPL Team) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग () फ्रेंचाइजी (PBKS) के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। मुंबई के पूर्व रणजी दिग्गज का फैसला आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले आया, जब सभी टीमें रणनीति बनाने में व्यस्त थीं, लेकिन उन्होंने पंजाब किंग्स को छोड़ने का फैसला किया। जाफर (जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए जाने जाते हैं) ने फ्रेंचाइजी को धन्यवाद दिया और अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले को आगामी आईपीएल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं। जाफर ने ‘फिल्म ऐ दिल है मुश्किल’ के एक प्रसिद्ध बॉलीवुड गीत ‘चन्ना मेरेया’ की एक तस्वीर के साथ ट्वीट करके पंजाब किंग्स और मुख्य कोच अनिल कुंबले को धन्यवाद। साथ ही आगामी आईपीएल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं। पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। इससे पहले, पिछले दो सत्रों से पंजाब किंग्स के कप्तान रहे केएल राहुल और पंजाब किंग्स के सहायक कोच एंडी फ्लावर ने टीम के साथ जारी न रहने का फैसला किया था। from आई

आईपीएल नीलामी : क्रिकेटरों पर होगी धनवर्षा, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन बिक सकते हैं सबसे महंगे

Image
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की आखिरी मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) शनिवार को होगी जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी इस साल इस से ज्यादा क्रिकेटर दस करोड़ से अधिक में बिक सकते हैं । गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) के जुड़ने के बाद दस टीमों की लीग के लिए दो दिवसीय नीलामी में 590 क्रिकेटरों की बोली लगेगी जिसमें 227 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। शार्दुल पर लग सकता है 20 करोड़ का दांव इस साल दस से ज्यादा क्रिकेटरों पर दस करोड़ से अधिक की बोली लग सकती है और कुछ तो 20 करोड़ के आसपास भी जा सकते हैं। अय्यर सबसे महंगे (Shreyas Iyer Costliest) साबित हो सकते हैं जबकि शार्दुल (Shardul Thakur) और ईशान किशन (Ishan Kishan) पर भी अच्छी बोली लगने की उम्मीद है। अगर इनके लिए फ्रेंचाइजी में होड़ लग जाती है तो दाम काफी ऊपर जा सकते हैं। इनके अलावा दीपक चाहर (Deepak Chahar) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी दस करोड़ से अधिक मिलने की उम्मीद है। मिडल ऑर्