Posts

Showing posts from December, 2018

कादर खान का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड एक्टर कादर खान का निधन हो गया है. कादर खान 81 वर्ष के थे. कादर खान लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है. इससे पहले उनके बेटे सरफराज खान ने उनके निधन की खबरों पर लगाम लगाया था और कहा था कि यह सब अफवाह है. लेकिन अब कादर खान के बेटे सरफराज खान ने इस बात की पुष्टि कर दी है. कादर खान लंबे समय से बीमार थे और कनाडा में अपने बेटे के साथ रह रहे थे. कादर खान के बेटे सरफराज ने उनके निधन की पुष्टि की है. सरफराज ने पीटीआई को बताया, ‘मेरे डैड हमें छोड़कर चले गएए हैं. कनाडा के टाइम के मुताबिक 31 दिसंबर शाम छह बजे उनका निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे दोपहर को कौमा में चले गए थे. वे 16-17 हफ्ते से अस्पताल में थे. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा. हमारा पूरा परिवार यहीं पर है और हम यहां लंबे समय से रह रहे हैं. हम सबकी दुआओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं.' कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. इंडो-कैनेडियन मूल के थे. कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 1970 और 1980 के दशक के जाने

फिलीपींस में तूफान, बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई

फिलीपींस में तूफान, बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। चक्रवाती तूफान उस्मान के चलते मरने वालों की संख्या 68 पहुंच गई है। स्थानीय अधिकारियो ने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत भूस्खलन और बाढ़ में डूबने के कारण हुई है।  मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योकि कई इलाकों में अभी तक प्रशासन की टीम नहीं पहुंच पाई है। तूफान उस्मान की वजह से 40,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। सेना, पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों के बचावकर्मी उत्तरी और मध्य फिलीपींस में तलाशी और बचाव अभियान चला रहे हैं।फिलीपींस में तूफान, बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2ArZAvg

रूसः धमाके में 4 की मौत, कई घायल

रूस के एक शहर माग्नितोगोर्स्क की एक इमारत में भीषण धमाका हुआ है जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि धमाका की वजह गैस रिसाव है। धमाके के कारण इमारत के 48 फ्लैट पूरी तरह नेस्तानाबूत हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस इमारत में 120 लोगों रहते थे। इमारत के मलबे से अब तक 16 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जिनमें सात बच्चे शामिल हैं। चार घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अब भी कई लोग दबे हो सकते हैं। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने माग्नितोगोर्स्क पहुंचकर धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और घटना के बारे में तफ्सील से जानकारी ली। from DDNews Feeds http://bit.ly/2SwV3Ps

1984 सिख विरोधी दंगेः सज्जन कुमार ने किया सरेंडर

1984 में सिखों के नरसंहार में पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने कल कड़कडड़ूमा अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद उन्हें दिल्ली की मंडोली जेल में भेज दिया गया। सज्जन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सिखों के नरसंहार में दोषी पाया और उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई थी...पिछले साल 17 दिसंबर के फैसले में दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 में सिखों की हत्या को जनसंहार बताया था।  1984 की सिख विरोधी हिंसा के लगभग साढ़े तीन दशक बाद पीड़ितों को इंसाफ मिला। दिल्ली हाईकोर्ट से उम्रकैद की सज़ा पाने वाले पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन ने कड़कड़डूमा कोर्ट में समर्पण कर दिया जहां से सज्जन को दिल्ली की मंडोली जेल भेज दिया गया। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक सज्जन कुमार मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदिति गर्ग की अदालत में पेश हुए जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि कोर्ट ने सज्जन कुमार को तिहाड़ जेले में रखे जाने की उनके वकील मांग को ठुकरा दिया लेकिन कोर्ट ने सुरक्षा के नज़रिए से अलग गाड़ी में जेल ले जाने की मांग को मान लिया।  सज्जन कुमार के आत्मसमर्पण का  सिखों की सबसे बडी संस्था एसजीपीसी ने स्वागत किया है। सज्जन कुमार

अगुस्ता वेस्टलैंडः भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

अगुस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले में सोनिया गांधी और इतालवी महिला के बेटे का नाम आने के बाद देश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले को उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे के दलाल क्रिश्चन मिशेल और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच काफी पुरानी और गहरी दोस्ती है। इस बीच भाजपा शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों ने कल अपने-अपने राज्यों में अगुस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले पर प्रैस कांफ्रेंस की और घोटाले में कांग्रेस नेताओँ के शामिल होने पर सवाल उठाए।  अगुस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले मामले में गिरफ्तार बिचौलिये क्रिस्चिशियन मिशेल के ताजा खुलासे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है । बीजेपी के तमाम मुख्यमंत्रियों और पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों ने अपने अपने राज्यों में प्रेस कांफ्रेस कर इस मामले में कांग्रेस पर सीधा हमला बोला । पार्टी का कहना है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए वीवीआईपी अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदे में   घोटाला सामने आया है जिसमें उनकी अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम प्रमुखता से उजागर हुआ है । बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर गांधी

मायावती ने दी समर्थन वापसी की धमकी

मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को समर्थन वापसी की धमकी दे दी है। बसपा प्रमुख ने कहा कि भारत बंद के दौरान दोनों राज्यों में बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। मायावती ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी दोनों राज्यों की सरकारों को दे रहे समर्थन पर दोबारा विचार करेगी। from DDNews Feeds http://bit.ly/2F1oVQy

एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

अन्तरराष्ट्रीय बाजार में  में गैस की कीमत कम होने और डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने के कारण एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपए की कमी की गई है, जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर 5.91 रुपया सस्ता हो गया है। यह कीमत आज से लागू हो गई है।  जो लोग घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 809 रुपए 50 पैसे का भुगतान कर रहे थे, उन्हें 1 जनवरी से 689 रुपए प्रति सिलेंडर देने होंगे। जिन एलपीजी उपभोक्ताओं को सरकार सब्सिडी देती  है, उन्हें 1 जनवरी से 500 रुपए 90 पैसे की बजाय 494 रुपए 99 पैसे का भुगतान करना होगा  from DDNews Feeds http://bit.ly/2EY8T9q

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा टली

साल 2018 के आखिरी दिन भी संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा में तीन तलाक पर चर्चा तक नहीं हो सकी। विपक्ष हंगामा करता रहा और तीन तलाक विधेयक को प्रवर समिति में भेजने की मांग करता रहा। उधर लोकसभा में भी विपक्षी दलों के सांसदों ने अलग अलग मुद्दों पर हंगामा किया। हंगामे के बीच वर्ष 2018-19 के लिये  अनुदान मांगों को चर्चा के बाद पारित कराया गया। लोकसभा ने सकल अतिरिक्त व्यय को अधिकृत करने वाले अनुदान की अनुपूरक मांग को मंजूरी दी। लोकसभा ने भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन विधेयक पारित कर दिया है।  संसद को दोनो सदनों में सोमवार को भी हंगामा देखने को मिला । हंगामे के चलते राज्यसभा में कोई काम काज नहीं हुआ तो वहीं लोकसभा ने शोर शराबे के बीच ही प्रश्न काल के साथ ही अनुदान की अनुपूरक मांग को मंजूरी दी। सबसे पहले बात राज्यसभा की करें तो उच्च सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे ही शुरू होते ही विपक्षी  दल के सांसदों के हंगामे के चलते कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। बाद में 2 बजे सरकार ने तीन तलाक से जुडे बिल पर चर्चा कराने की कोशिश की लेकिन  हंगामा जारी रहा जिसक

नए साल 2019 का स्वागत

नई उम्मीदों और नए सपनों से भरे नए साल...साल 2019 की शुरूआत हो चुकी है। देश और दुनिया भर के लोगों ने 31 दिसंबर की सर्द रात में नए साल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस और इंडियागेट पर नए साल के जश्न का धमाल देखने को मिला। लोग यहां नये साल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में जमा हुए।  वहीं कभी न सोने वाली नगरी मुंबई भी नये साल को अनोखे अंदाज में स्वागत करती नजर आई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 2019 के स्वागत के लिए रोशनी से जगमगाता उठा। घाटों के शहर वाराणसी में भी लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ नए साल का स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक माल रोड पर इकट्ठा हुए। मध्यप्रदेश के भोपाल में भी लोगों ने 2019 का गर्मजोशी से स्वागत किया। ओडिशा के भुवनेश्वर में भी लोग नये साल के रंग में रंगे नजर आये। छत्तीसगढ़ में  सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाल रहे  सीआरपीएफ के जवानों ने नये साल का जोश के साथ स्वागत किया। और 2018 की दहलीज पार कर साल 2019 के इस्तकबाल के लिए दुनिया भर के लोगों में खासा जोश दिखा। नए साल ने सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के ऑक्

भारत समेत दुनिया के कई देशों में शुरू हुआ नए साल का जश्न

देश भर में पूरे जोश के साथ नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में भी नए साल के जश्न पूरे उत्साह पर है. तमाम होटल और रेस्टोरेंट्स में जश्न की तैयारियां की गई हैं, तो दिल्ली पुलिस के भी अपने इंतजाम हैं. कभी न सोने वाली नगरी मुंबई, गोवा, अहमदाबाद समेत देश के तमाम हिस्सों में नए साल का जश्न शुरू हो गया है. सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के ऑक्लैंड में 2019 ने दस्तक दी और रोशनी ने आसमां को रंगीन कर दिया. एक दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया. समय का पहिया आगे बढ़ा और घड़ी की दोनों बाहें जैसे ही 12 बजे मिलीं, एक नए साल ने दस्तक दे दी और साथ ही सिडनी हार्बर ब्रिज के आर-पार रोशनी की पंक्तियों ने नई शुरुआत की मुनादी कर दी. उत्तर कोरिया में भी नए साल के आगमन पर विशेष आतिशबाजी की गई, जिसने लोगों का मन मोह लिया. बैंकॉक के पटाया में भी लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्टठा हुए. from DDNews Feeds http://bit.ly/2EYbTTh

लोकसभा में अनुदान की अनुपूरक मांगों को मंज़ूरी

लोकसभा ने 85,948.86 करोड़ रुपये के सकल अतिरिक्त व्यय को अधिकृत करने वाले अनुदान की अनुपूरक मांग को मंजूरी दी. वित्त मंत्री ने इस मौके पर नोटबंदी, जीएसटी के फायदे गिनाए, तो सरकार की उपलब्धियां भी सामने रखी. from DDNews Feeds http://bit.ly/2VlSyB6

राफेल मुद्दे पर गुमराह कर रही है कांग्रेस: राजनाथ सिंह

36 राफेल विमान खरीद मामले पर देश की सर्वोच्च न्यायालय ने दायर सभी याचिकाओं को इसी महीने 14 दिसंबर को खारिज कर दिया था. सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सौदे की खरीद प्रक्रिया में कोई कमी नहीं है. लोकसभा कार्यवाही के दौरान मुद्दा उठने पर सरकार ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी चर्चा के लिए तैयार है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2EZEBmT

अगुस्ता मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष देश से माफी मांगें: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने अगुस्ता मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी की मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी और उसके बयान से यह साफ हो जाता है कि इस मामले में कांग्रेस पूरी तरह से शामिल रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अगुस्ता मामले में सीधे-सीधे तत्कालीन यूपीए और कांग्रेस अध्यक्ष की संलिप्तता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इटली की अदालत ने बार-बार जिस इटली की महिला और उसके बेटे का नाम लिया है, उससे सोनिया और राहुल गांधी का नाम स्पष्ट हो जाता है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2GMi4MP

अर्थव्यवस्था तेज़ी से कर रही है विकास: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि विमुद्रीकरण और जीएसटी जैसे कर सुधार क़ानून लागू करने के बाद जो लोग अर्थव्यस्था की गति को लेकर आशंका जता रहे थे वे सब ग़लत साबित हुए. उन्होंने कहा कि देश मंहगाई दर स्थिर है और यूपीए सरकार के मुक़ाबले महंगाई दर काफी कम है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2F0AGqJ

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

बैट की टुकड़ी घने जंगलों का फायदा उठाकर सेना की अग्रिम चौकी पर हमला करने की फिराक में थी. घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया. तलाशी अभियान के दौरान सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2Ai1miH

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते रविवार को पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे और डीजल में 23 पैसे की कटौती हुई। कटौती का दौर आज भी जारी है।और साथ ही पेट्रोल की कीमत 2018 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। इस साल 4 अक्टूबर को तेल की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत दर्ज की गई थी। इस दिन दिल्ली में पेट्रोल 84 रु. और मुंबई में 91.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया था। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.04 रु. और डीजल के दाम  63.09 रु. हो गए। from DDNews Feeds http://bit.ly/2Sofaze

जल्द नोकिया 6 कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है

पिछले दिनों आपने सैमसंग की तरफ से लॉन्च किए गए 5 कैमरे वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 के बारे में पढ़ा होगा. लेकिन अब नोकिया 6 कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नोकिया के आने वाले नए फोन में 5 रियर और 1 फ्रंट कैमरा मिलाकर कुल 6 कैमरे होंगे. इस फोन को कंपनी जनवरी में लॉन्च करने का प्लान कर रही है. हालांकि अभी तक इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.लेकिन कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि नोकिया जल्द ही पांच रियर और एक फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफो लॉन्च करने वाला है जिसकी कींमत 50,000 के आस पास हो सकती है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2Am7nLi

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भारत शीर्ष पर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में 137 रन से हराकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स के शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। उसके अब 116 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से आठ अंक आगे है। न्यूजीलैंड अब भारत और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर खिसक गया है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2Sz5v9b

सज्जन कुमार आज कोर्ट में कर सकते हैं सरेंडर

सिख विरोधी दंगों से संबंधित एक मामले में उम्र कैद की सजा पाने वाले कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार सोमवार को अदालत में समर्पण कर सकते हैं। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके सरेंडर की समय सीमा बढ़ाने का उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद उनके पास सरेंडर करने के लिए आज तक का ही वक्त बचा है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2LIQE9a

भाजपा ने की अगुस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस की खिंचाई

भाजपा ने अगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे मामले की जांच की प्रक्रिया को राजनीतिक रंग देने के लिए कांग्रेस की खिंचाई की है।  भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने दीजिए, उसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी और तब कांग्रेस को जवाब देना होगा। from DDNews Feeds http://bit.ly/2s3Co1K

आज से शुरू होगी लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच मेट्रो

लाजपत नगर और मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के 9.7 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर आज से  मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है. केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया आज 11 बजे इस मेट्रो रूट का उद्घाटन करेंगे. यह इस साल खुलने वाली तीसरी और अंतिम मेट्रो लाइन है, बाकी दो पर पहले परिचालन शुरू हो गया है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2EXKwsu

बांग्लादेश चुनाव: शेख हसीना की जीत तय

बांग्लादेश में रविवार को हिंसा के बीच हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई है। दूसरी तरफ बांग्लादेश के विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने आम चुनाव के परिणाम को खारिज कर दिया और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अंतर्गत फिर से मतदान कराने की मांग की। बांग्लादेश के विपक्षी दलों ने धांधली का आरोप लगाते हुए इसे 'हास्यास्पद' करार दिया है। विपक्षी दलों ने फिर से मतदान कराने की मांग की है। विपक्षी दलों के इस गठबंधन में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी भी है। प्रधानमंत्री शेख हसीना नीत सत्तारूढ़ अवामी लीग द्वारा धांधली के आरोपों के बीच हुए चुनाव के दौरान हिंसा में करीब 17 लोगों की मौत हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुआ है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2EV9hqd

तीन तलाक़ पर बिल आज राज्यसभा में होगा पेश

मुस्लिम महिला वैवाहिक अधिकार संरक्षण विधेयक आज राज्‍यसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा गुरूवार को विपक्ष के वॉक आउट के बीच पारित कर चुकी है। इस विधेयक में एक साथ तीन बार तलाक बोलकर तुरंत तलाक देने को गैर कानूनी करार देने और इसके लिए तीन साल की कैद का प्रावधान किया गया है। विधि और न्‍याय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज इस विधेयक को उच्‍च सदन में पेश करेंगे। इस बीच, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही वि्ह्प जारी कर राज्‍यसभा में अपने-अपने सांसदों से सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। मुख्‍य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि वह इस विधेयक के वर्तमान स्वरूप का विरोध करेगी। from DDNews Feeds http://bit.ly/2CHh48y

आईएस मॉड्यूल भंडाफोड़: एनआईए के और छापे

राष्ट्रीय जांच एंजेसी-एन.आई.ए. ने दिल्ली में आईएसआईएस के नए मॉड्यूल के तलाश के दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद में कई जगह छापेमारी की है। कुछ संदिग्धों से भी पुछताछ की गई।  दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सोलह स्थानों पर 26 दिसम्बर को मारे गए छापों के बाद हुआ था आई.एस.आई.एस. गुट का भंडाफोड़। एनआईए ने अपनी कार्रवाई में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें ग्रुप का मुखिया मुफ्ती मोहम्मद सुहेल भी शामिल था। ये लोग दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कथित रूप से कुछ राजनीतिक नेताओं पर और सुरक्षा प्रतिष्ठानों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमले करने के लिए योजना बना रहे थे। from DDNews Feeds http://bit.ly/2ThgJyX

मेघालय: खदान में फंसे मजदूरों की तलाश जारी

मेघालय में एक खदान में फंसे मजदूरों को बचाने का काम जोरों से चल रहा है। भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के कर्मियों का एक दल 370 फुट गहरी खदान में जल स्तर का पता करने के लिए रविवार की दोपहर को उसके भीतर घुसा। आज फिर बचाव दल मजदूरों की खोज में खदान में उतरेंगे। इस खदान में एक दर्जन से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं। विभिन्न एजेंसियों के करीब 200 बचावकर्ता घटनास्थल पर तैनात हैं। गौरतलब है कि खनिक 13 दिसंबर को पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले के लुम्थारी गांव के क्सान इलाके की एक खदान में नजदीकी लैतिन नदी का पानी भर जाने के बाद से अंदर फंसे हैं। एनडीआरएफ, नौसेना और कोल इंडिया बचाव अभियान में लगा है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2CFxePU

मेलबर्न टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से दी मात, सीरीज़ में 2-1 की बनाई बढ़त

मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया । इसी के साथ ही विराट की सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने 37 साल बाद मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता है।  आखिरी बार भारत को 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जीत मिली थी. मौजूदा दौरे पर यह भारत की दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को सातवीं जीत हासिल हुई.भारत ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत थी लेकिन बारिश ने शुरुआत से ही मैच में खलल डालना शुरू कर दिया। भारत ने मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही कमिंस 63 को रन चलता किया । इसके बाद ईशांत ने लियोन को आउट करने में ज्यादा देर नहीं लगाई और टीम ने इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 261 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस  ने सबसे अधिक 63 रन बनाए. इसके अलावा, शॉन मार्श ने 44 रनों का अहम योगदान दिया. भारत के लिए इ

फिल्मकार मृणाल सेन का 95 साल की उम्र में निधन

मशहूर फिल्मकार मृणाल सेन का आज निधन हो गया है। वो 95 साल के थे। उन्हें 'पद्म विभूषण' और 'दादा साहब फाल्के' पुरस्कार प्रदान किया गया था। 1955 में मृणाल सेन ने अपनी पहली फीचर फिल्म 'रातभोर' बनाई।  उनकी अगली फिल्म 'नील आकाशेर नीचे' ने उनको स्थानीय पहचान दी और उनकी तीसरी फिल्म 'बाइशे श्रावण' ने उनको अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि दिलाई। उनकी अधिकतर फ़िल्में बांग्ला भाषा में है। मृणाल सेन का जन्म 14 मई 1923 में फरीदपुर नामक शहर में में  हुआ था। मृणाल दा ने 80 वर्ष की उम्र में 2002 में अपनी आखिरी फिल्म आमार भुवन बनाई थी from DDNews Feeds http://bit.ly/2EXjsJL

बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के लिए मतदान संपन्न, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मतदान किया

बंग्‍लादेश में आज कड़ी सुरक्षा के बीच संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजधानी ढाका में आज सबसे पहले मतदान किया। वे चौथी बार प्रधानमंत्री पद के लिए दौड़ में हैं। इस चुनाव में दस करोड़ से ज्‍यादा लोग एक हजार आठ सौ 48 उम्‍मीदवारों का राजनीतिक भाग्‍य का फैसला करेंगे। मतदान के बाज वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है। मतदान से पहले कई सप्ताह तक चले प्रचार के दौरान काफी हिंसा हुई और सरकार पर विपक्षी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आरोप लगे। आज हुए मतदान में हिंसा की कुछ घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत का समाचार है।1971 में पाकिस्तान से आजादी मिलने के बाद बांग्लादेश में ये 11वां आम चुनाव है।    from DDNews Feeds http://bit.ly/2EUiEGF

सेल्युलर जेल स्थित शहीद स्तंभ पर प्रधानमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उन्होने वीर सावरकर की उस काल कोठरी का निरीक्षण किया जहां उन्हे 10 साल तक की सजा काटनी पड़ी। ज़ुल्म और अत्याचार की पराकाष्ठा को सहकर वीर सावरकर अडिग रहे। अंग्रेजों की सभी यातनाओं का मुक़ाबला उन्होने भारत माता की आज़ादी का सपना संजोए बड़ी आसानी से किया। सावरकर की हिम्मत और साहस के आगे इस वीराने के अत्याचारों ने भी घुटने टेक दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे ही अडिग भारत माता के महान सपूत वीर सावरकर को राष्ट्र की ओर से नमन किया। विनायक दामोदर सावरकर ने 1904 में अभिनव भारत नाम से क्रान्तिकारी संगठन की स्थापना की थी। नासिक ज़िले के कलेक्टर की हत्या षडयंत्र के लिए उन्हे 7 अप्रैल 1911 से 21 जुलाई 1921 तक वीर सावरकर को यहां कैद रखा गया। कैद से मुक्ति के बाद सावरकर आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लेते रहे। उनकी मृत्यु 26 फरवरी 1966 में हुई।  प्रधानमंत्री ने सेल्युलर जेल में स्वातंत्रवीर सावरकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वॉच टावर,सेंट्रल टावर का निरीक्षण किया। 1969 में सेल्युलर जेल को राष्ट्रीय स्मारक में तब्दील किया गया। ये हमारे अमर बलिदानियों के संघर्ष,त्याग का अब प्रतीक है। स्वतंत्रता के लिए

पोर्ट ब्लेयर में प्रधानमंत्री ने फहराया 150 फीट ऊंचा झंडा

प्रधानमंत्री ने अंडमान स्थित साउथ प्वाइंट पर द्वीप का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया। ये झंडा 150 फीट ऊंचा है। ये ऐतिहासिक दृष्टि से भी अहम है। ये वही जगह है जहां 30 दिसंबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने झंडा फहराया था। अंग्रेजों की गुलामी में जकड़े भारत में यह पहली बार ही था जब अंडमान-निकोबार की सरज़मीं पर तिंरगा फहराया गया।  प्रधानमंत्री ने पोर्ट ब्लेयर में ही नेताजी को श्रद्धांजलि दी। सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई वाली आज़ाद हिंद फौज सरकार को अंडमान-निकोबार जापान ने 7 नवंबर 1943 को सौंपा था। इससे पहले इसी साल 4 जुलाई 1943 में ही रासबिहारी बोस ने आज़ाद हिंद फौज की कमान नेताजी को दी थी। गौरतलब है कि आज़ाद हिंद फौज की स्थापना जापान में 1942 में रासबिहारी बोस ने ही की थी। अंडमान में निकोबार आज़ाद हिंद सरकार की कमान में आने के बाद 30 दिसंबर 1943 को ही झंडा फहराने के बाद नेताजी ने इस द्वीप का नामकरण 'शहीद' और 'स्वराज' भी किया था।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2EWtTy9

जानिए वर्ष 2019 में कब-कब आएगा पंचक, क्यों माना जाता है इसे अशुभ!

नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष में पांच नक्षत्रों के विशेष मेल से बनने वाले योग को पंचक कहा जाता है। जब चंद्रमा कुंभ और मीन राशि पर रहता है तो उस समय को पंचक कहा जाता है। चंद्रमा एक राशि में लगभग from Oneindia.in - thatsHindi http://bit.ly/2EWdpp1

2019 Planetary Overview: बड़े ग्रहों के परिवर्तन से शुरू होगा नया साल

नई दिल्ली। साल 2019 की शुरुआत दो बड़े और शुभ ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ हो रही है। 1 जनवरी 2019 को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर बुध धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे वहीं इसी रात्रि को 8 बजकर from Oneindia.in - thatsHindi http://bit.ly/2BMxfzW

अगुस्ता मामला: क्रिश्चियन मिशेल की हिरासत बढ़ी

दिल्‍ली की एक विशेष अदालत ने अगुस्‍ता वेस्‍टलैंड हैलिकॉप्‍टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की प्रवर्तन निदेशालय में हिरासत की अवधि और सात दिन के लिए बढ़ा दी है। निदेशालय ने अदालत को बताया कि मिशेल पूछताछ के दौरान कानूनी सहायता का दुरूपयोग कर रहा था, क्‍योंकि वह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बारे में पूछे गये सवालों का उत्‍तर देने से पहले चिट भेजकर अपने वकीलों की सलाह ले रहा था। प्रर्वतन निदेशालय ने कहा कि इस मामले में बड़े षडयंत्र का पर्दाफाश करने के लिए उसकी हिरासत की अवधि बढ़ाना जरूरी है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2GObkOp

पीएम करेंगे देशवासियों के साथ 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 51वीं कड़ी होगी। आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर इसका प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आकाशवाणी और दूरदर्शन समाचार के यू ट्यूब चैनलों पर भी यह उपलब्ध रहेगा।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2QaE3MX

अंडमान-निकोबार यात्रा पर पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की यात्रा के तहत पोर्ट ब्लेयर में हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर ये उनकी पहली अंडमान-निकोबार यात्रा है। पीएम कार-निकोबार में त्सुनामी स्मारक जाएंगे और वहां पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा अरोंग में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का पीएम उद्घाटन करेंगे और कुछ बुनियादी ढांचों से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखेंगे। आज पोर्ट ब्लेयर में उसी जगह 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा, जहां 75 साल पहले बोस ने आजाद हिंद फौज का झंडा फहराया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की दो दिन की यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री यहां कार-निकोबार में त्सुनामी स्मारक जाएंगे और वहां पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री यहां 'वॉल ऑफ लोस्ट सोल्स' में एक स्मारक की नींव भी रखेंगे। इसके अलावा अरोंग में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का पीएम उद्घाटन करेंगे और कुछ बुनियादी ढांचों से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसके बाद वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।  इसके बाद, प्रधानमंत्रीपोर्ट ब्लेयर के शहीद स्तंभ

पीएम रविवार को अंडमान-निकोबार में कई विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की दो दिन की यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. प्रधानमंत्री यहां कार-निकोबार में त्सुनामी स्मारक जाएंगे और वहां पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री यहां 'वॉल ऑफ लोस्ट सोल्स' में एक स्मारक की नींव भी रखेंगे. इसके अलावा अरोंग में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का पीएम उद्घाटन करेंगे और कुछ बुनियादी ढांचों से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इसके बाद वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पोर्ट ब्लेयर के शहीद स्तंभ में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शहर के सेल्यूलर जेल का दौरा करेंगे. यह जेल अंडमान निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में स्थित है. जिसे अंग्रेजों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कैद रखने के लिए बनाई थी, यह काला पानी के नाम से भी जानी जाती है. 1896 में जेल को बनाने का काम शुरू हुआ था और 1906 में सेल्यूलर जेल पूरी तरह बनकर तैयार हुई. प्रधानमंत्री पोर्ट ब्लेयर के साउथ पॉइंट पर हाई मास्ट ध्वज फहराएंगे. प्रधानमंत्री पोर्ट ब्लेयर के मरीना पार्क में नेताजी की प्रतिमा पर प

पीएम ने देश के पहले अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का किया लोकार्पण

अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल के विकास की एक और राह खोल दी. ये केंद्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी-दक्षिणी बिहार के ज़िलों के लिए वरदान होगा. ये इलाक़े धान के उत्पादन और खपत दोनों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र किसानों के लिए बड़ी ख़ुशखबरी जैसा है. प्रधानमंत्री ने इसके बाद बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में 'एक ज़िला एक उत्पाद' सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े कई उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस संकुल का निर्माण भी वाराणसी और आस-पास के ज़िलों में बुनकरों, कालीन निर्माता-कारीगरों और हस्तशिल्प की कई कलाओं के संरक्षण और समृद्धि के लिए किया गया है. प्रधानमंत्री इस मौक़े पर कहा कि सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा रोज़गार सृजन में काफी उपयोगी है और राज्य को औद्योगिक मानचित्र पर भी स्थापित करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों से राज्य में हस्तशिल्प और हथकरघा को बढ़ावा देने वाले फंड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्पादन से बाज़

मेघालय: खनिकों को निकालने के लिए नौसैनिक टीम तैनात

मेघालय  की एक कोयला खदान में बाढ़ में पिछले 15 दिनों से फंसे 15 खनिकों को बचाने के अभियान में भारतीय नौसेना भी शामिल हो गई है। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम से 15 सदस्यीय गोताखोर टीम आज जयंतिया पर्वतीय जिले के सुदूरवर्ती लुम्थारी गांव पहुंचेगी। यह टीम विशेष रूप से डाइविंग उपकरण ले जा रही है, जिसमें पानी के भीतर खोज करने में रिमोट संचालित वाहन शामिल हैं। इसके अलावा मजदूरों को निकालने के लिए वायुसेना का एक विमान 20 हाईपावर पंप लेकर मेघालय पहुंच गया है। ओडिशा से फायर सर्विस टीम के 20 सदस्य भी बचाव अभियान के लिए पहुंच चुके हैं। इस टीम के पास मौजूद उपकरणों में हाई पावर पंप, हाईटेक उपकरण और तलाशी एवं बचाव अभियान में स्थानीय प्रशासन के लिये मददगार कई गैजेट शामिल हैं। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने कोयला खदान मुद्दे पर दिल्ली में गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। from DDNews Feeds http://bit.ly/2QaM30a

सीरिया में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से शरणार्थी शिविरों में हालात गंभीर

मूसलाधार बारिश और बाढ़ से सीरिया के इदलीब प्रांत के शरणार्थी शिविर में हालात काफी गंभीर हो गए है। शरणार्थी शिविर के टेंटों के अलावा सड़कों पर भी पानी बह रहा है। सीरियन ऑब्जर्रवेटरी फॉर ह्यूमन राइट के अनुसार मूसलाधार पानी और बाढ़ की वजह से उत्तरी सीरिया के शरणार्थी शिविरों में रह रहे लोगों के लिए हालात विकराल रूप धारण कर चुके हैं। कई शिविर बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुके हैं और टेंट तबाह हो चुके हैं। कोई तत्काल राहत और सुविधा की कमी के चलते हालात और खराब हो गए हैं। सीरिया में गृहयुद्ध की वजह से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं, जबकि लाखों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।   from DDNews Feeds http://bit.ly/2LDz4n1

मिस्र: पर्यटकों से भरी बस के पास धमाका, 4 लोगों की मौत, 10 घायल

मिस्र में काहिरा के पिरामिडों के नज़दीक वियतनामी पर्यटकों को ले जा रही बस के पास कल बम धमाका हुआ, जिसमें  कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह बस वियतनामी पर्यटकों को ले जा रहा था।  मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबुली ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। मदबली ने कहा कि बस को सुरक्षा बलों की निगरानी वाले रास्ते के बजाए दूसरे रूट से ले जाया जा रहा था। from DDNews Feeds http://bit.ly/2AuV0g7

मेलबर्न टेस्ट: मज़बूत स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा 399 रन का लक्ष्य

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने मेलबर्न में चल रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज फिंच दूसरे ही ओवर में 3 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर कैच आउट हो गए। हैरिस को जडेजा ने 13 रन पर मयंक के हाथो कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ताजा समाचार मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 44 रन बना लिए थे।  भारत ने अपनी दूसरी पारी में आज तीसरे दिन के स्कोर 54 रन पर 5 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। मयंक अग्रवाल और रिषभ पंत ने संभल कर खेलते हुए रन बनाना शुरू किया । हालाकी कमिंस ने मयंक को 42 के स्कोर पर बोल्ड करके अपना 5वां विकेट लिया। कमिंस ने जडेजा को भी जल्द ही पवेलियन भेज कर टीम को 7वीं सफलता दिलाई। 106 के स्कोर पर 8वें विकेट के रूप में रिषभ पंत के आउट होने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी घोषित कर दी। पंत ने 33 रन का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 6 विकेट लेने में सफलता पाई।  इससे पहले मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 151 रन पर सिमट गई थी।  from DDNew

पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश के वाराणसी और ग़ाज़ीपुर का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर जायेंगे।  पीएम मोदी वाराणसी में राष्ट्रीय बीज अनुसंधान और प्रशिक्षण केन्द्र के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र, राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में दीनदयाल हस्‍तकला संकुल में एक जिला, एक उत्‍पाद के क्षेत्रीय सम्‍मेलन में भी भाग लेंगे। वे गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव की याद में एक डाक टिकट जारी करेंगे और वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय शोध केंद्र का उद्घाटन करेंगे। केंद्र की स्थापना फिलीपींस के सहयोग से की गई है। जो चावल की खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित होगा। केंद्र में पूर्वी राज्यों में पैदा होने वाले देशी चावल की प्रजातियों को विकसित किया जाएगा। जिसकी बाहर के देशों में जबरदस्त मांग है।  केंद्र में शोध के लिए पूर्वी क्षेत्र की प्रमुख प्रजाति काला नमक, सोना चूर, राजरानी, बादशाह भोग, राम भोग, तुलसी भोग और जीरा-32 जैसी दे

कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम का संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेलगावी, बिदर, देवनगेरे, धारवाड़ और हवेरी के कार्यकर्ताओं से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए। इस मौके पर पीएम ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में हैं वे बस मंत्रिमंडल में बढ़िया विभाग पाने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान कर्ज माफी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने इसे किसानों के साथ किया गया एक मजाक बताया। पीएम ने राज्य की जेडीएस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उन्हें कुशासन के लिए जल्द ही सबक सिखाएगी। कर्नाटक और देश की जनता उनके कामों को देख रही है। जो लोग सत्ता में हैं उन्हें लगता हैं कि वे कुछ भी कर सकते हैं।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2SoL6n3

भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में साढ़े चार हजार करोड़ रुपए का योगदान देगा भारत

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाक़ात की। दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई, जिसमें द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान हुआ। भूटान के प्रधानमंत्री की ये यात्रा भारत और भूटान के बीच औपचारिक और राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है इसके बाद संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में साढ़े चार हजार करोड़ रुपए का योगदान दिए जाने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने  कहा कि भारत और भूटान के सहयोग के लंबे इतिहास में हाइड्रो परियोजनाएं सहयोग का एक अहम हिस्सा रहा है। प्रधानमंत्री शेरिंग के साथ इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में सभी संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सहयोग के क्षेत्र में अंतरिक्ष विज्ञान से एक नया आयाम मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा भूटान में जल्द ही ग्राउंड स्टेशन तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री

2022 तक तीन भारतीयों को अंतरिक्ष भेजने के गगनयान मिशन को मंजूरी

इसी साल 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि  भारत 2022 में अपने किसी बेटे या बेटी को अंतरिक्ष में भेजेगा। इसी वादे को पूरा करते हुए केंद्र सरकार ने भारत के गगनयान मिशन को मंजूरी दे दी है । भारत के इस महत्वपूर्ण अभियान की जिम्मेदारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के कंधों पर होगी । इसरो तमाम राष्ट्रीय एजेंसियों, प्रयोगशालाओं, शिक्षा संस्थानों तथा उद्योग क्षेत्र के साथ व्यापक सहयोग करके गगनयान कार्यक्रम के उद्देश्यों को सफल बनाएगी ।कैबिनेट के फैसले के मुताबिक  गगनयान के तहत तीन लोगों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा । ये लोग कम से कम सात दिन तक अंतरिक्ष में रहेंगा । कैबिनेट में गगनयान के लिए 10 हजार करोड रुपए की राशि को मंजूरी दी है ।   इसमें टेक्नोलॉजी विकास लागत, विमान हार्डवेयर प्राप्ति तथा आवश्यक ढांचागत तत्व शामिल हैं। साथ ही सरकार ने 2022 तक इसे भेजने का लक्ष्य रखा है । सरकार के मुताबिक अंतरिक्ष में भारत की स्वायत्ता की दिशा में ये एक बड़ा कदम साबित होगा । गगनयान के लिए जीएसएलवी एमके-III का उपयोग होगा और इसमें  तीन क्रू सदस्यों को ले जाने लिए

क्या 2019 में Narendra Modi फिर बनेंगे पीएम, क्या कहती है उनके सितारों की चाल?

लखनऊ। मोदी का जन्म 17 सितम्बर सन् 1950 को सुबह 11 बजे गुजरात में हुआ था। आपकी वृश्चिक राशि है जिसका स्वामी मंगल काफी बलवान अवस्था में है। वृश्चिक का मंगल आपकी कुण्डली में बना रहा है शत्रुहंता योग। इसलिए विरोधी from Oneindia.in - thatsHindi http://bit.ly/2Sp9XqS

मेलबर्न टेस्ट: दूसरी पारी में भारत ने 54 रन पर खोए 5 विकेट

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में  5 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत ने कुल 346 रन की बढ़त हासिल कर ली है। मयंक अग्रवाल 28 और पंत 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हनुमा विहारी 13 रन बनाकर कमिंस का शिकार हुए। पहले पारी में शतक जमाने वाले पुजारा बिना खाता खोले चलते उन्हे भी कमिंस ने आउट किया, कोहली कमिंस का तिसरा शकार बने और शुन्य पर चलते बने। रहाणे 1 रन बनाकर कमिंस का चौथा शिकार हुए। रोहित शर्मा को हेजेलवुड ने 6 रन पर चलता किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 151 रन बनाए। इशांत शर्मा ने एरोन फिंच को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।  हैरिस 22 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। उस्मान ख्वाजा को 21 के स्कोर पर रविन्द्र जड़ेजा ने आउट किया। लंच से पहले की आखिरी गेंद पर बुमराह ने शॉन मार्श को आउट कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। लंच के बाद ट्रेविस हैड भी 20 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर ही बोल्ड हुए। मिचेल मार्श को जड़ेजा ने चलता किया। निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को समेटने में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमि

पॉक्सो के तहत जघन्य अपराध के लिए मृत्युदंड का प्रावधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। कैबिनेट ने पॉक्सो ऐक्ट में संशोधन को मंजूरी दी है जिसमें बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। बैठक में ये फैसला भी लिया गया है कि सरकार नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल 2018 लाएगी, इसके लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी। इस बिल में शिक्षकों के हित भी देखे जाएंगे। अन्य महत्वपूर्ण फ़ैसलों में केन्द्रीय मंत्रिमंडल से सात पीएसयू अपना आईपीओ लाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने नारियल की गरी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 2000 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। कैबिनेट ने भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अंतरिक्ष में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से कम से कम 7 दिनों के लिए 3 सदस्य चालक दल ले जाने वाला कार्यक्रम है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2AtSQNN

पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में अवंतिपुरा के बांदेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के खोज दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2Rkf661

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा जारी

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित की गई। कावेरी नदी पर बांध और आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण कार्यवाही को शुरू होने के करीब दस मिनट बाद ही दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में भी सदन की कार्यवाही बाधित हुई। राफेल सौदे, महिला आरक्षण, कावेरी मामले और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर कांग्रेस, माकपा, AIADMK और टीडीपी के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। लेकिन 12 बजे के बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से जारी है।     from DDNews Feeds http://bit.ly/2Td1Tte

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग का औपचारिक स्वागत

भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के दौरान यह यात्रा हो रही है। भूटान के प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और मधुर होंगे। भूटान के प्रधानमंत्री ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बाद में लोटे शेरिग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री शेरिंग का राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द और उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मिलने का भी कार्यक्रम है।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2ET0fJw

मेलबर्न टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रन पर सिमटी

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ताज़ा समाचार मिलने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 151 रन बनाए। इशांत शर्मा ने एरोन फिंच को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।  हैरिस 22 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। उस्मान ख्वाजा को 21 के स्कोर पर रविन्द्र जड़ेजा ने आउट किया। लंच से पहले की आखिरी गेंद पर बुमराह ने शॉन मार्श को आउट कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। लंच के बाद ट्रेविस हैड भी 20 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर ही बोल्ड हुए। मिचेल मार्श को जड़ेजा ने चलता किया। निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को समेटने में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने मैच में 6 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 151 रन पर ढ़ेर हो गई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 292 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित की थी।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2Q89Ei0

इज़राइल के पूर्व सेना प्रमुख ने बनाई पार्टी, 9 अप्रैल को होंगे संसदीय चुनाव

इजराइल में संसद भंग होने के बाद अप्रैल में नए चुनावों को देखते हुए इजराइल के पूर्व सेनाध्यक्ष बेनी गैंट्ज़ ने एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। ऐसी उम्मीदें है कि उनकी पार्टी 13 से 20 सीटें जीत सकती हैं। इज़राइल रेजिलिएन्स पार्टी  के नाम से बनाई गए नए दल का मकसद इजराइल के यहूदी और लोकतांत्रिक स्वरूप को और मजबूत बनाना है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार में रक्षा मंत्री अवीगदोर लिबरमैन के नवंबर में इस्तीफे के बाद केवल एक सीट से बहुमत रह गया था। उनके जल्दी चुनाव कराने पर सहमत होने के बाद संसद को भंग करने का प्रस्ताव पास हुआ।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2EUSXWp

उत्तर भारत में सर्दी का सितम, कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश के साथ कई इलाकों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग का कहना है कि यह 2014 के बाद से दिल्‍ली में दिसम्‍बर का सबसे ठंडा दिन रहा। दिल्ली सर्दी के साथ ही प्रदूषण की समस्या से भी जूझ रही है। ये साल में दूसरी बार है जब प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहाI इससे पहले दिवाली के अगले दिन यानी 8 नवंबर को सबसे ज्यादा प्रदूषण थाI उधर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वो अगले 3 से 5 दिन तक घर से बाहर निकलने से बचें और निजी गाड़ियों के इस्तेमाल से परहेज करें। पंजाब और हरियाणा में राजधानी चंडीगढ़ में अब तक मौसम की सबसे ठंडी रात रही। हिमाचल प्रदेश में दिन में मौसम साफ होने और धूप निकलने के बावजूद राज्‍यभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में बीती रात लगभग तीन दशक की दिसंबर की सबसे ठंडी रात रही जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गया।  अन्‍य राज्‍यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से, उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्द हवाएं जारी हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। दिल्ली में गुरुवार सुबह कड़कड़ाती ठंड रही और यहां

आईएस मॉड्यूल में गिरफ़्तार आरोपियों को 12 दिन की रिमांड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने आईएसआईएस से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल के सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत के सामने पेश किया. इन लोगों पर राजनीतिक हस्तियों और दिल्ली में सरकारी प्रतिष्ठानों सहित उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में हमले की साजिश रचने का आरोप है. इन आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच और ढके हुए चेहरों के साथ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडे की अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने मामले में बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया. एनआईए ने सभी 10 आरोपियों को पूछताछ के लिए 15 दिन की हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया और कहा कि पूरे मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए उसे इनकी रिमांड चाहिए. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सभी आरोपियों को बारह दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया. कोर्ट ने आरोपियों के परिजनों को अदालत परिसर में मिलने की इजाजत भी दी. एनआईए ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते के समन्वय से जाफराबाद के छह स्थानों, दिल्ली के सीलमपुर और उत्तर प्रदेश के 11 स्थानों- अमरोहा में छ

तीन तलाक संबंधी विधेयक पर लोकसभा में चर्चा जारी

विपक्षी दलों पर सवाल उठाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दुनिया के 20 से अधिक इस्लामिक देशों में तीन तलाक कानून लागू है, तो भारत में आपत्ति क्यों. उन्होंने कहा कि बिल पर लोगों ने जो भी आपत्तियां जताईं उसके हिसाब से सरकार ने बदलाव किए. लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर चर्चा में शामिल भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उनकी सरकार शादी तोड़ने नहीं, बल्कि जोड़ने की बात करती है. उन्होंने कांग्रेस की नीयत पर भी सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तीन तलाक से संबंधित विधेयक पर और सलाह की जरूरत है इसलिए इस बिल को संयुक्त सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाए. from DDNews Feeds http://bit.ly/2Q55xn9

रूस ने किया 'अवानगार्ड' का सफल परीक्षण

राष्ट्रपति पुतिन ने बुधवार को अति-आधुनिक, हवा से तेज़ और परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल अवानगार्ड के तैनाती पूर्व टेस्ट लॉंच के बाद कहा कि अगले साल से इनकी तैनाती कर दी जाएगी। रूस का दावा है की ये मिसाइल किसी भी मिसाइल सुरक्षा तंत्र को भेद सकती है और दुनिया भर में किसी भी लक्ष्य को नष्ट कर सकती है। मार्च में ही पुतिन ने कई नये हथियारों की घोषणा की थी..जिनमे अवानगार्ड मिसाइल भी शामिल थी. from DDNews Feeds http://bit.ly/2AjBH9o

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रशासनिक पुस्तक का विमोचन

इस कार्यक्रम में सूचना प्रसारण सचिव अमित खरे, प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पती, प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रमुख महानिदेशक सितांशु कार सहित भारतीय सूचना सेवा के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कर्नल राठौड़ ने सूचना सेवा के अधिकारियों से मुलाकात की और मंत्रालय से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अमित खरे ने भी सूचना सेवा से जुड़े अधिकारियों के काम को सराहा और उम्मीद जताई कि जिस तरह पिछले कुछ महीनों में मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं उसी तरह नए साल में भी काम पूरे होंगे।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2ShBt9A

मेलबर्न टेस्ट: भारत की पहली पारी 443/7 पर घोषित

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में भारत द्वारा बनाए गये 443 रन के जबाव में दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे।  इससे पहले आज भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन से आगे खेलना शुरु किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने अपना 17वां टेस्ट शतक लगाने में कामयाबी पाई। कोहली और पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी हुई। लंच के बाद विराट कोहली को 82 के स्कोर पर स्टार्क ने फिंच के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी का अंत किया। जल्दी ही चेतेश्वर पुजारा 106 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। अजिंक्य रहाणे को 34 रन पर नाथन ल्योन ने आउट किया। रिषभ पंत ने भी 39 रन की पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे।    from DDNews Feeds http://bit.ly/2SlI4jp

धर्मशाला: प्रधानमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित

हिमाचल प्रदेश में राज्य की भाजपा  सरकार को एक साल पूरे हो रहे हैं। इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मशाला में आयोजित एक समारोह में शिरकत की। उन्होंने  राज्य में एक साल में राज्य और केंद्र की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने एक प्रदर्शिनी का निरीक्षण किया। इसमें तमाम उन सभी जनकल्याण योजनाओं की झलक दिखी जिनका फायदा लोगों तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री ने साथ राज्यपाल आचार्य देवब्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।  इसके बाद प्रधानमंत्री का जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री ने अभिनन्दन किया।  प्रधानमंत्री ने जन-आभार रैली के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों का एक दस्तावेज़ ज़ारी किया। 27 दिसबंर 2017 को बतौर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शपथ ग्रहण किया था। समारोह का आयोजन शिमला में किया गया था। उस वक़्त भी प्रधानमंत्री ने शिरकत की थी। राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से 44 पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार अपनी नीतियों की बदौलत देश में लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही है। ऐसे में विपक्ष की नींद हराम हो ग

सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर कसा शिकंजा

नए नियम के तहत फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर ऐसी कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने पर रोक लगा दी है, जिनमें वे हिस्सेदारी रखती हैं। इसके साथ ही एक्सक्लूजिव मार्केटिंग अरैंजमेंट पर प्रतिबंध लग गया है, जिससे प्रोडक्ट की कीमतें प्रभावित हो सकती हों। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने ऑनलाइन रिटेल में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) पर जारी रिवाइज्ड पॉलिसी में कहा कि इन कंपनियों को अब बिना किसी भेदभाव के अपने सभी वेंडर्स को समान सेवाएं या सुविधाएं देनी होंगी 'इस कदम से ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा कीमतों को प्रभावित करने के उनके हथकंडों पर रोक लग जाएगी। इससे ई-कॉमर्स कंपनियों में एफडीआई गाइडलाइंस को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा।'  from DDNews Feeds http://bit.ly/2Q4TOVl

भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे भूटान के पीएम

भूटान के प्रधानमंत्री तीन दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्‍थापना की स्‍वर्ण जयंती के अवसरों पर हो रही है। भूटान के प्रधानमंत्री का कल राष्‍ट्रपति भवन में समारोहपूर्ण स्‍वागत किया जाएगा। वे राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के समाधि स्‍थल पर जाएंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात और द्विपक्षीय महत्व  के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भूटान के प्रधानमंत्री राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द और उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मिलेंगे. from DDNews Feeds http://bit.ly/2Vd6Une

सरकार लाने जा रही है चिप वाले ई-पासपोर्ट

ई-पासपोर्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग नासिक के Indian Security Press (ISP) में होगी। इसके लिए ISP को International Civil Aviation Organisation (ICAO) द्वारा मान्य खांचा और ऑपरेटिंग सिस्टम लेने के लिए टेंडर डालने की अनुमति दी गई है। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही ई-पासपोर्ट बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है। आपकी सारी जानकारी चिप में सुरक्षित रहेगी । ई-पासपोर्ट में लगी इस चिप में आपकी सारी डिटेल्स, बायोमीट्रिक डाटा और डिजिटल साइन स्टोर किए जाएंगे। विदेश में मौजूद देश की सभी एम्बैसीज को पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन में भारतीय दूतावासों और कॉन्सुलेट्स को इससे जोड़ा जा चुका है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2Slylth

ऊर्दू के मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की आज 221वीं जयंती है

मिर्ज़ा ग़ालिब का पूरा नाम असद-उल्लाह बेग ख़ां उर्फ ग़ालिब था. इस महान शायर का जन्म 27 दिसंबर 1797 में उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक सैनिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में हुआ था.  मिर्जा गालिब का विवाह 13 साल की उम्र में उमराव बेगम से हो गया था। जिसके बाद वह दिल्ली आ गए और यही रहें। मिर्जा गालिब को मुगल शासक बहादुर शाह जफर ने अपना दरबारी कवि बनाया था। उन्हें दरबार-ए-मुल्क, नज्म-उद दौउ्ल्लाह के पदवी से नवाजा था। इसके साथ ही गालिब बादशाह के बड़े बेटे के शिक्षक भी थे। मिर्जा गालिब पर कई किताबें है जिसमें दीवान-ए-गालिब, मैखाना-ए-आरजू, काते बुरहान शामिल है।    ग़ालिब के जन्‍मदिन के मौक़े पर पढ़िए उनके द्वारा लिखे गए कुछ चुनिंदा शेर    हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पर दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले   हम को है मालूम जन्नत की हक़ीक़त लेकिन दिल को ख़ुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है   हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी की हर ख़्वाहिश पर दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले from DDNews Feeds http://bit.ly/2Spmri8

भूटान के प्रधानमंत्री का भारत दौरा

भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर लोते छेयरिंग भारत की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर आज नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्‍थापना की स्‍वर्ण जयंती के अवसर पर हो रही है। विदेश सचिव विजय के. गोखले भूटान के प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। डॉक्‍टर छेयरिंग का शुक्रवार को राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में समारोह पूर्वक स्‍वागत किया जाएगा। from DDNews Feeds http://bit.ly/2TebUXg

ट्रंप ने इराक़ पहुंचकर दी सैनिकों को क्रिसमस की बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर इराक़ में मौजूद अमेरिकी सैनिकों से मुलाक़ात की. ट्रंप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बिना इराक़ पहुंचे. उनके साथ अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी थीं. व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि ट्रंप और मेलानिया 'क्रिसमस को देर रात' इराक़ पहुंचे. वो इराक़ में मौजूद सैनिकों को 'उनकी सेवाओं, उनकी कामयाबी और उनकी कुर्बानियों' के लिए शुक्रिया अदा करने गए थे. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका की इराक़ से सैनिकों को हटाने की कोई योजना नहीं है. ट्रंप का इराक़ दौरा उस वक़्त हुआ जब मध्य पूर्व की रणनीति पर मतभेद को लेकर कुछ दिन पहले ही अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफ़ा देने का एलान किया था. from DDNews Feeds http://bit.ly/2CBFwrZ

दक्षिण और उत्तर कोरिया के रिश्तों में सुधार की नई पहल

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने आपसी रिश्तों में सुधार की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए उत्तर कोरिया में सीमा से लगे सड़कों और रेलवे संपर्क को आधुनिक बनाने और उन्हें दक्षिण कोरिया  के साथ फिर से जोड़ने की परियोजना का शिलान्यास किया। ख़ास बात है कि इस समारोह में शिरकत करने के लिए दक्षिण कोरिया से बुधवार सुबह 100 लोगों के साथ एक ट्रेन उत्तर कोरिया में सीमावर्ती इलाके में स्थित समारोह स्थल पहुंची। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन और शीर्ष उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अप्रैल में शिखर सम्मेलन के दौरान कोरियाई सीमा पर रेलवे और सड़कों को जोड़ने पर सहमति जताई थी। 1950-53 के बीच हुए कोरियाई युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच रेल और सड़क सम्पर्क को पुनर्स्थापित करने की कोशिश हो रही है।  हालांकि  उत्तर कोरिया पर लगे संयुक्त राष्ट्र और अमेरिकी प्रतिबंध  इसके आडे आ सकते है जिसके तहत निर्माण सामग्री और निवेश पर अब भी रोक जारी है।   from DDNews Feeds http://bit.ly/2RhrZ0L

धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित

राज्य की जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार एक साल पूरा होने के मौके पर हिमाचल के धौलाधार पहाड़ियों की तलहटी में धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में जनता का आभार व्यक्त करने जा रही है. 27 दिसंबर यानि गुरुवार के दिन जन आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी इस रैली को संबोधित करने वाले है. जन आभार रैली के जरिये बीजेपी संदेश देना चाहती है कि राज्य में जयराम ठाकुर सरकार आने के बाद विकास को नई गति मिली है. रैली स्थल के निकट ही राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है. हिमाचल बीजेपी को उम्मीद है कि इस आभार रैली में प्रदेश भर से लोग शामिल होंगे और इस ऐतिहासिक जनसभा के जरिए पार्टी हिमाचल में हो रहे बदलाव को जन-जन तक पहुंचाने में कामयाब होगी. from DDNews Feeds http://bit.ly/2GGso91

लोकसभा में आज तीन तलाक बिल पर चर्चा

मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने और मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक यानि तलाक-ए-बिद्दत पर रोक लगाने के मकसद से लाया गया 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक' पर आज लोकसभा में चर्चा होगी. विधायी कार्यसूची के तहत इस विधेयक पर पिछले गुरुवार को ही चर्चा होनी थी, लेकिन सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आग्रह पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे 27 दिसंबर की कार्यसूची में शामिल करने का फैसला किया था. चर्चा से पहले बीजेपी ने लोकसभा में अपने सदस्यों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. पिछले सोमवार को लोकसभा में विधेयक पेश किया गया था, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से संरक्षण प्रदान करने के साथ साथ ऐसे मामलों में दंड का भी प्रावधान किया गया है. इसके माध्यम से विवाहित मुस्लिम महिलाओं को लैंगिक न्याय और लैंगिक समानता दिए जाने के साथ ही भेदभाव रोकने और मूलभूत अधिकार प्रदान करना सुनिश्चित हो सकेगा. 2017 के विधेयक की तरह त्वरित तीन तलाक गैर जमानती रहेगा लेकिन अब संशोधन के बाद मजिस्ट्रेट से जमानत मिलने का प्रावधान होगा. विधेयक के प्रावधानों के अनुसार तीन

लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा

मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने और मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक यानि तलाक-ए-बिद्दत पर रोक लगाने के मकसद से लाया गया 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक' पर गुरुवार को लोकसभा में चर्चा होगी. विधायी कार्यसूची के तहत इस विधेयक पर पिछले गुरुवार को ही चर्चा होनी थी, लेकिन सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आग्रह पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे 27 दिसंबर की कार्यसूची में शामिल करने का फैसला किया था. चर्चा से पहले बीजेपी ने लोकसभा में अपने सदस्यों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. पिछले सोमवार को लोकसभा में विधेयक पेश किया गया था, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से संरक्षण प्रदान करने के साथ साथ ऐसे मामलों में दंड का भी प्रावधान किया गया है. इसके माध्यम से विवाहित मुस्लिम महिलाओं को लैंगिक न्याय और लैंगिक समानता दिए जाने के साथ ही भेदभाव रोकने और मूलभूत अधिकार प्रदान करना सुनिश्चित हो सकेगा. 2017 के विधेयक की तरह त्वरित तीन तलाक गैर जमानती रहेगा लेकिन अब संशोधन के बाद मजिस्ट्रेट से जमानत मिलने का प्रावधान होगा. विधेयक के प्रावधानों के अनु

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नियुक्त किए लोकसभा चुनाव प्रभारी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर राजस्थान में और थावरचंद गहलोत उत्तराखंड में चुनाव अभियान संभालेंगे. राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रांत उत्तर प्रदेश में गोवर्धन झडापिया, दुष्यंत गौतम और नरोत्तम मिश्रा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. झडापिया गुजरात के नेता हैं, वहीं गौतम पार्टी उपाध्यक्ष हैं. नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश से हैं. पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार भाजपा के महासचिवों भूपेंद्र यादव और अनिल जैन को क्रमश: बिहार और छत्तीसगढ़ का जिम्मा सौंपा गया है. राज्य सभा सदस्य वी मुरलीधरन और पार्टी सचिव देवधर राव को आंध्र प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है. महेंद्र सिंह को असम तथा ओपी माथुर को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2SnJ5Hx

पीएम मोदी गुरुवार को धर्मशाला में जन आभार रैली को करेंगे संबोधित

राज्य की जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार एक साल पूरा होने के मौके पर हिमाचल के धौलाधार पहाड़ियों की तलहटी में धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में जनता का आभार व्यक्त करने जा रही है. 27 दिसंबर यानि गुरुवार के दिन जन आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी इस रैली को संबोधित करने वाले है. जन आभार रैली के जरिये बीजेपी संदेश देना चाहती है कि राज्य में जयराम ठाकुर सरकार आने के बाद विकास को नई गति मिली है. रैली स्थल के निकट ही राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है. हिमाचल बीजेपी को उम्मीद है कि इस आभार रैली में प्रदेश भर से लोग शामिल होंगे और इस ऐतिहासिक जनसभा के जरिए पार्टी हिमाचल में हो रहे बदलाव को जन-जन तक पहुंचाने में कामयाब होगी. from DDNews Feeds http://bit.ly/2BJ1XcY

गोल्फर ज्योति रंधावा अवैध शिकार के आरोप में गिरफ्तार

वन विभाग के अधिकारियों का एक दल रंधावा से पूछताछ और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहा है. अधिकारियों के मुताबिक ज्‍योति रंधावा और उनके दोस्‍त महेश विराजदार पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में थे और वन विभाग का एक दल उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए था. ज्योति रंधावा और उनके दोस्त के पास से एक वाहन, हथियार और अन्‍य उपकरणों के साथ-साथ वन्‍य जीवों से संबंधित सामग्रियां बरामद की गई हैं. उनके पास से जंगली सुअर की खाल, दूरबीन और बंदूक भी मिली है, जो रंधावा के नाम से पंजीकृत है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2rTgw9x

अमेरिका में संघीय सरकार का आंशिक शटडाउन जारी

डोनॉल्ड ट्रंप ने क्रिसमस के दिन विदेश में तैनात अमेरिकी सैनिकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपको नहीं बता सकता कि सरकार दोबारा कब काम शुरू करेगी. मैं आपसे कह सकता हूं कि यह तब तक दोबारा काम नहीं करेगी, जब तक हमें दीवार मिल नहीं जाती.” गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार शनिवार से आंशिक शटडाउन पर है, जिसके चलते करीब 4 लाख कर्मचारियों को घर बैठकर क्रिसमस मनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जबकि 4.2 लाख के करीब कर्मचारियों को बिना वेतन के काम करने को मजबूर होना पड़ा है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2LEGWVC

एनआईए ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश

आतंकियों का मंसूबा भीड़ वाली महत्वपूर्ण जगहों और महत्वपूर्ण लोगों पर हमला करने का था. एनआईए के मुताबिक संदिग्धों की मंशा रिमोट कंट्रोल डिवाइस से ब्लास्ट और फिदायीन हमले की थी. इन संदिग्धों के पास से 120 से ज्यादा अलार्म क्लॉक बरामद हुए हैं. संदिग्धों में नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग का एक छात्र भी शामिल है. संदिग्धों से 100 से ज्यादा मोबाइल फोन और लगभग 135 सिम बरामद किए गए हैं. इसके अलावा छापेमारी के दौरान संदिग्धों से रॉकेट लॉन्चर, कई पिस्टल और 25 किलो विस्फोटक बरामद किया है. एनआईए के मुताबिक इस गिरोह का सरगना दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला है, जो अमरोहा की मस्जिद में मौलवी था. इस मॉड्यूल के सरगना का नाम मुफ्ती सोहेल है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2AhAXRX

मेलबर्न टेस्ट पहला दिन: भारत का स्कोर 215/2

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं. कोहली 47 और 68 रन बनाकर नाबाद रहे. from DDNews Feeds http://bit.ly/2BGVRKl

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देशभर में सुशासन दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पूरा देश हर साल सुशासन दिवस के रुप में मनाता है। देश के कई राज्यों में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुशासन दिवस के मौके पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में थे जहां उन्होंने अटल जी की जयंती कार्यक्रम में 576 विकास कार्यो को लोकार्पित किया। लखनऊ में तीन ओवर ब्रिज में काम शुरु हो चुका है दो ओवरब्रिज और बनाए जाएंगे । वहीं 104 किलोमीटर 8 लेन की लखनऊ रिंग रोड लखनऊ को नया लखनऊ बनाएगी। गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है तो चारबाग समेत छोटे स्टेशनों को भी बेहतर किया जा रहा है। लखनऊ में इस मौके पर 'महानायक अटल' विषयक परिचर्चा आयोजित की गयी। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वाजपेयी की स्मृति में कई योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ के लोक भवन में वाजपेयी जी की 25 फुट ऊँची प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी। महाराष्ट्र की बात करें तो वाजपेयी जी की जयंती के मौके पर महाराष्ट्र इंटरनेशल इजूकेशन बोर्ड की ओर से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल की श

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर देशभर में सुशासन दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पूरा देश हर साल सुशासन दिवस के रुप में मनाता है। देश के कई राज्यों में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुशासन दिवस के मौके पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में थे जहां उन्होंने अटल जी की जयंती कार्यक्रम में 576 विकास कार्यो को लोकार्पित किया। लखनऊ में तीन ओवर ब्रिज में काम शुरु हो चुका है दो ओवरब्रिज और बनाए जाएंगे । वहीं 104 किलोमीटर 8 लेन की लखनऊ रिंग रोड लखनऊ को नया लखनऊ बनाएगी। गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है तो चारबाग समेत छोटे स्टेशनों को भी बेहतर किया जा रहा है। लखनऊ में इस मौके पर 'महानायक अटल' विषयक परिचर्चा आयोजित की गयी। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वाजपेयी की स्मृति में कई योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ के लोक भवन में वाजपेयी जी की 25 फुट ऊँची प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी। महाराष्ट्र की बात करें तो वाजपेयी जी की जयंती के मौके पर महाराष्ट्र इंटरनेशल इजूकेशन बोर्ड की ओर से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल की श

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में मंत्रिमंडल विस्तार

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। मध्यप्रदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इन मंत्रियों में दो महिलाएँ और एक निर्दलीय शामिल हैं। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद के रूप में 17 दिसंबर को शपथ ग्रहण की थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में भी 9 और मंत्री शामिल हो गए हैं। रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 17 दिसम्बर को भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। from DDNews Feeds http://bit.ly/2EOLhoA

पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर

दिल्ली ही नहीं पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ों पर जो बर्फबारी हुई उसके कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और जगह-जगह लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 84 से ज्यादा विमान देरी से उड़े। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. समूचा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। राजधानी दिल्ली के साथ ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार और झारखंड में जबरदस्त ठंड पड़ रही है।  सबसे पहले बात जम्मू कश्मीर की करें तो राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सर्दी का सितम जारी है । हालांकि सोमवार की रात तापमान में थोडा इजाफा हुआ और तापमान  शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।  इसकी वजह से डल झील और रिहायशी इलाकों में जल आपूर्ति के पाइपों में पानी जम गया। काजीगुंड में सोमवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। पहलगाम में सोमवार रात का तापमान शून्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा तथा गुलमर्ग में यह शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे द

काबुल: आत्मघाती हमले में 43 की मौत, 20 जख्मी

काबुल के सरकारी परिसर में आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती और बंदूकधारी के हमले में सोमवार को 43 लोगों की मौत हो गई। काबुल में हिंसा का यह ताजा मामला है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि करीब एक घंटे तक चले हमले में 20 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हताहतों में ज्यादातर आम नागरिक हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जहां हमला हुआ है वहां लोक निर्माण मंत्रालय और अन्य विभागों का कार्यालय है।   from DDNews Feeds http://bit.ly/2RcuTnH

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनर मयंक अग्रवाल का डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-इलेवन की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की घोषणा की । मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट कोहली की सेना अब पर्थ की नाकामी को भुलाकर मेलबर्न में नए रूप में सामने आने के लिए तैयार है।  पिछले दो टेस्ट मुक़ाबले से फ्लॉप होते आ रहे मुरली विजय और के.एल.राहुल प्लेईंग इलेवन से बाहर हो चुके है और इनकी जगह पर मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की एंट्री हो चुकी है, तो वहीं गेंदबाज़ी में उमेश यादव की छुट्टी कर रविंद्र जड़ेजा अंतिम 11 में शामिल हो गए है। मेलबर्न पिच की बात करे तो पिच पर कुछ घास ज़रूर रह सकती है जो बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से फायदेमंद साबित हो सकती है, ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना टीम के लिए अच्छा रहेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कंगारूओं ने भी मेलबर्न की परिस्थिती को देखते हुए अंतिम ग्यारह में बदलाव किए है जहां पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह पर मिशेल मार्श को जगह दी गई है।भारत ने इस मैदान पर 12 टेस्ट मुक़ाबले खेले है जिसमें से केवल 2 में टीम को जीत मिली है।

वेदांगी बनीं साइकिल से सबसे तेजी से विश्‍व भ्रमण करने वाली एशियाई महिला

पुणे की 20 साल की वेदांगी कुलकर्णी, साइकल से दुनिया का सबसे तेज चक्कर लगाने वाली पहली एशियाई नागरिक बन गयी हैं। वेदांगी ने रविवार को कोलकाता में तड़के साइकल चलाकर इसके लिए जरूरी 29,000 किलोमीटर की मानक दूरी तय की। वेदांगी ने इस सफर की शुरुआत जुलाई में पर्थ से की थी और इस रेकॉर्ड को पूरा करने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया के इस शहर में वापस जाएंगी। वेदांगी ने बताया कि उन्होंने 14 देशों का सफर किया और 159 दिनों तक रोजाना लगभग 300 किलोमीटर साइकल चलाती थी।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2EOHGqE

विश्वभर में क्रिसमस की धूम, गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं

दुनियाभर में क्रिसमस की धूम है। गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं की जा रही हैं। क्रिसमस पर बाज़ारों और घरों में ख़ास सजावट की गई है।  भारत में भी खास तौर पर चर्च और बाजार सजे हैं। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने क्रिसमस की पूर्वसंध्‍या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा है कि ईसा मसीह शांति, सद्भाव और आशा का प्रतीक हैं और क्रिसमस मानवीय मूल्‍यों का उत्‍सव है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2QUjcCQ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की फेडरल रिजर्व की आलोचना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की आलोचना की है। ट्रंप ने इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए एक मात्र समस्या बताया है। गिरती आर्थिक वृद्धि की चिंताओं और ट्रंप द्वारा फ़ेड रिज़र्व के प्रमुख को हटाए जाने की ख़बरों के बीच बाजार लुढ़क गया। ट्रंप ने अपने कैबिनेट सदस्यों से निजी तौर पर पूछा है कि क्या उन्हें फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल को हटाने का कानूनी अधिकार है।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2V57SlL

इंडोनेशिया मे आयी सुनामी में 373 से ज्यादा लोगों की मौत

इंडोनेशिया में त्‍सुनामी से हुई तबाही के बाद राहत और बचाव कार्य पूरे जोरों पर है। सड़कों के टूट जाने से बचाव कार्य में बाधा आई है, लेकिन भारी उपकरणों की मदद से यातायात को सामान्‍य बनाने की कोशिशें जारी हैं। इंडोनेशिया की आपदा राहत एजेंसी ने कहा है कि सुनामी में मारे गए लोगों की संख्‍या बढ़कर करीब 373 हो गई है। सुनामी में 14 सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि एक सौ 28 लोग अब भी लापता हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत दुख की घड़ी में इंडोनेशिया के साथ मजबूती से खड़ा है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2PWdsmB

असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश के सबसे बड़े पुल का उद्धाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज असम के बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे बड़े रेल और सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी लगभग 5 किलोमीटर लंबे इस पुल से गुजरने वाली पहली पैसेंजर रेलगाड़ी को रवाना करेंगे। बोगीबील के रेल-सड़क पुल में दोहरी ब्राड गेज लाइन के साथ-साथ तीन लेन की सड़क भी बनायी गयी है। यह पुल पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की जीवनरेखा साबित होगा और इससे ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी और उत्‍तरी छोर के बीच संपर्क कायम होगा। इस पुल से भारत के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में सैनिकों और सैन्‍य साजो-सामान को शीघ्रता से लाया ले जाया जा सकेगा जिससे राष्‍ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। from DDNews Feeds http://bit.ly/2rVxi80

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, "सुशासन दिवस" के रूप मे मनाई जा रही है जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है। अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अटल जी की समाधि - सदैव अटल आज नई दिल्ली में राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। यह समाधि एक कवि, मानवतावादी राजनेता और एक महान नेता के रूप में उनके व्‍यक्तित्‍व को दर्शाती है। विविधता में एकता का संदेश देने वाली इस समाधि के केंद्रीय मंच में नौ चौकोर काली पॉलिश वाले ग्रेनाइट के ठोस पत्‍थर के ब्‍लॉक लगे हैं, जिसके केन्‍द्र में एक दीया रखा गया है – यह नौ की संख्‍या नवरसों,नवरात्रों और नवग्रहों का प्रतिनिधित्‍व करती है। नौ चौकोर पत्‍थरों की इस समाधि का मंच एक गोलाकार कमल के आकार में है। नौ चौकोर मंच तक चार प्रमुख दिशाओं से पहुंचा जा सकता है। इसके लिए सफेद मिश्रित टाइलों से मार्ग बनाये गये हैं ताकि फर्श गर्म न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।    from DDNews Feeds http://bit.ly/2Lz6NOB

वित्त मंत्री ने जीएसटी दरों को और तर्कसंगत बनाने का दिया संकेत

जीएसटी के 18 महीने पूरा होने पर जेटली ने फेसबुक पर लिखा कि सभी 17 करों को एक जगह समाहित कर दिया गया है. पूरा भारत अब एक बाज़ार बन गया है और अंतरराज्यीय अवरोधों को खत्म कर दिया गया है. उन्होंने लिखा कि पहले राज्य 35 फीसदी से 110 प्रतिशत तक टैक्स वसूल करते थे. 235 वस्तुओं पर 31 फीसदी या उससे ऊपर का शुल्क लगाया जाता था. अब सिर्फ 10 वस्तुओं को छोड़ सभी को 28 प्रतिशत की दर की स्लैब में लाया गया है. 10 वस्तुओं को 18 प्रतिशत की दर या इससे नीचे के दायरे में रखा गया है. आम आदमी से जुड़ी वस्तुओं  को 0-5 प्रतिशत की सीमा में रखा गया है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2T8jqTj

असम के बोगिबील पुल का पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे उद्घाटन

ये पुल न्यू इंडिया की तरफ बढ़ता एक ऐसा कदम है, जहां से विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. असम में डिब्रूगढ़ के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस डबल डेकर रेल और रोड ब्रिज के निर्माण को 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हरी झंडी दिखाई थी. देश के दूर-दराज़ इलाक़ों को संपर्क मार्गों से जोड़ने पर अटल जी का ख़ासा ज़ोर रहा. अब उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नायाब पुल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस पुल की लंबाई 4.94 किमी है. इस दो मंजिला पुल पर एक तरफ जहां 3 लेन की सड़क बनाई गई है, तो दूसरी ओर इसके नीचे ब्रॉड गेज की 2 रेलवे लाइन बिछाई गई हैं. करीब 5,800 करोड़ की लागत से बने इस पुल को डेनमार्क और स्वीडन को जोड़ने वाले रोजमैन ब्रिज की तर्ज पर बनाया गया है. इस बोगिबील पुल से असम के दो ज़िलों के बीच की दूरी 500 किमी से कम होकर 50 किमी रह जाएगी. 120 साल तक पूरी तरह सुरक्षित इस पुल में 42 डबल डी वेल फाउंडेशन के खंभे हैं, जिनकी वजह से भयानक बाढ़ और बड़े भूकंप के झटकों को भी ये पुल आसानी से सहन कर लेगा. बोगिबील ब्रिज को इतना मजबूत बनाया गया है कि इस पर भारी से भारी टैंक और सैन

भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी का पटनायक सरकार पर निशाना

ओडिशा को 14,000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद खुर्दा मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर भव्य स्वागत किया गया. ओडिशा के महान सपूतों और इसकी विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत का गौरव गान करते हुए पीएम मोदी ने राज्य के लोगों को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद दिलाई, जिन्होंने बीस साल पहले आए चक्रवाती तूफान के दौरान संवेदनशीलता के साथ काम किया था. पीएम मोदी ने इस मौके पर केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए राज्य सरकार पर सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर ओडिशा खुले में शौच मुक्ति के अभियान में पीछे क्यों छूट गया. इसके अलावा युवाओं के पलायन और महिलाओं-बच्चों के कूपोषण को लेकर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में ओडिशा के शामिल न हो पाने को लेकर भी राज्य सरकार की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि अगर ओडिशा इस योजना से जुड़ जाता, तो यहां के गरीब लोगों को भी देशभर के अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती. पीएम मोदी ने कहा कि प्र

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान

फैंस को एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का जलवा मैदान में देखने को मिलेगा. वो वनडे और टी-20 टीम में शामिल हैं. टीम की अगुवाई कप्तान विराट कोहली करेंगे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मोहम्मद शमी. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मोहम्मद शमी. from DDNews Feeds http://bit.ly/2V4roih

भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को 7 साल की सज़ा

इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने 68 वर्षीय शरीफ को अल अज़िज़िया स्टील मिल मामले में दोषी पाया. शरीफ पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि नवाज़ शरीफ़ को 'फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट’ मामले में राहत मिली है. उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया है. शरीफ फिलहाल भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में पहले से ही जेल में हैं. from DDNews Feeds http://bit.ly/2PXpwnr

कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है कांग्रेस: प्रकाश जावडेकर

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस किसान विरोधी है और आज जो भी किसानों की दुर्दशा है, उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है. from DDNews Feeds http://bit.ly/2Va49U2

राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार

राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इस विस्तार में जिसमें 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल हैं। नए मंत्रियों में 22 कांग्रेसी विधायक और राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक को जगह दी गई है।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2ENd1d9

जम्मू-कश्मीर: रामबन में ITBP की बस दुर्घटनाग्रस्त

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईटीबीपी के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस के खड्डे में गिर जाने से एक जवान की मौत हो गई और 34 जवान घायल हो गए।बस जम्मू जा रहे काफिले का हिस्सा थी जो सुबह लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर रामबन जिले में खूनी नाले के पास सड़क से फिसलकर एक खड्ड में गिर गई। इस बस में लगभग 35 लोग सवार थे। सेना, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे है।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2EM3nra

पश्चिम बंगाल में भाजपा की रथयात्रा,पार्टी ने खटखटाया SC का दरवाज़ा

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अपनी रथयात्रा के लिए अनुमति न दिए जाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा ने राज्य सरकार के उस फ़ैसले को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी जिसमें उसे रथ यात्रा निकाले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। कलकत्ता हाई कोर्ट से हालांकि भाजपा को राहत मिली थी, लेकिन बाद में अदालत की खंडपीठ ने एकल पीठ के फ़ैसले को पलट दिया था। भाजपा ने अब कलकत्ता हाई कोर्ट के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2EIXdaE

इंडोनेशिया में सुनामी की तबाही के बाद राहत कार्य तेज़

इंडोनेशिया में सुनामी के बाद मची भीषण तबाही के बाद अब पीड़ितों की देखभाल और मृतकों की पहचान का काम तेज़ हो गया है। देश में जावा और सुमात्रा द्वीपो में शनिवार रात को आई सुनामी ने भयंकर तबाही मचाई थी। इंडोनेशिया की सुंडा जलसंधि के तट पर स्थानीय समयानुसार शनिवार रात 9:30 बजे सुनामी ने दस्तक दी। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 281 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि सैकड़ो लोग घायल हो गए हैं। नेशनल डिजास्टर मिटिगेसन एजेंसी के प्रमुख ने बताया कि सुनामी आने से पहले समुद्र की तलहटी में भौगोलिक हलचल हुई, जिसकी वजह से अनक कराकाटू ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही कई लोगों के सुनामी में लापता होने की भी ख़बरें हैं जिनकी तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है। सुनामी के चलते सैकड़ों इमारतें धराशायी हो गई, पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इंडोनेशिया में सूनामी में मारे गए लोगों के प्रति अपने व भारत के लोगों की तरफ से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने साथ ही लिखा कि भारत अपने समुद्री पड़ोसी को हरसंभव मदद

अटल जी के सम्मान में प्रधानमंत्री ने जारी किया स्मारक सिक्का

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कल जयंती है। अटल जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा और उससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद भवन के एनेक्सी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 100 रुपए का एक स्मारक सिक्का जारी किया। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। साथ ही अटल जी की बेटी नमिता भट्टाचार्य भी इस बेहद खास मौके पर मौजूद रहीं। इस साल 16 अगस्त को अटल जी का 93 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।  इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी को जिस सम्मान के साथ देशवासियों ने अंतिम विदाई, वो उनकी अहमियत को दर्शाता है। अटल जी को देश का महान वक्ता बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों को समर्पण भाव के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी एक युगदृष्टा थे और उनके लिए लोकतंत्र का महत्व सबसे अधिक था। अपनी बेमिसाल छवि की वजह से ही अटलजी का सिक्का सभी जनमानस पर हमेशा छाया

साइकिल से विश्‍व भ्रमण करने वाली वेदांगी सबसे तेज एशियाई महिला

पुणे की 20 साल की वेदांगी कुलकर्णी, साइकल से दुनिया का सबसे तेज चक्कर लगाने वाली पहली एशियाई नागरिक बन गयी हैं। वेदांगी ने रविवार को कोलकाता में तड़के साइकल चलाकर इसके लिए जरूरी 29,000 किलोमीटर की मानक दूरी तय की। वेदांगी ने इस सफर की शुरुआत जुलाई में पर्थ से की थी और इस रेकॉर्ड को पूरा करने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया के इस शहर में वापस जाएंगी। वेदांगी ने बताया कि उन्होंने 14 देशों का सफर किया और 159 दिनों तक रोजाना लगभग 300 किलोमीटर साइकल चलाती थी।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2EO2SNr

CBSE ने 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान

 CBSE ने अपनी वेबसाइट cbse.nic.in. पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त वक्त देते हुए परीक्षा से सात सप्ताह पहले की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। परिणामों की घोषणा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी। from DDNews Feeds http://bit.ly/2Cx070A

इंडोनेशिया में सूनामी से 222 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

इंडोनेशिया में क्रेकाटोआ ज्वालामुखी की सक्रियता को देखते हुए चेतावनी दी गई है कि उसके आसपास के तटीय इलाकों में रहने वाले लोग तटों से दूर रहें क्योंकि सूनामी की लहरें एक बार फिर अपनी विनाश लीला दिखा सकती हैं। इंडोनेशिया में शनिवार को आई सूनामी से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है। इस संख्या के और बढ़ने की आशंका है। प्रभावित इलाक़ों में मलबों में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। सरकार का कहना है कि सूनामी के बाद कम से कम 843 लोग जख़्मी हुए हैं और कई लोग लापता हैं। सुंडा खाड़ी के आसपास जावा और सुमात्रा के प्रभावित इलाक़ों में अब भी आपातकालीन सेवाएं पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इंडोनेशिया में सूनामी में मारे गए लोगों के प्रति अपने व भारत के लोगों की तरफ से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने साथ ही लिखा कि भारत अपने समुद्री पड़ोसी को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है।   from DDNews Feeds http://bit.ly/2T7WMKG

पैट्रिक शानहन होंगे अमेरिका के नए कार्यवाहक रक्षा मंत्री

अमेरिकी उप रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन 1 जनवरी 2019 से रक्षामंत्री का कार्यभार संभालेंगे। इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल एक ट्वीट के माध्यम से की। ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बेहद प्रतिभाशाली उप रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन एक जनवरी 2019 से कार्यवाहक रक्षा मंत्री का पद संभालेंगे।  उन्होंने लिखा कि पैट्रिक के पास उप रक्षा मंत्री रहने और उससे पहले के पदों पर सेवा देने के दौरान योग्यताओं की लंबी सूची है। वह बेहतरीन साबित होंगे। जिम मैटिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ नीतिगत मतभेदों के चलते हाल ही में रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।  from DDNews Feeds http://bit.ly/2GDGKHg

अग्नि-4 का सफलतापूर्वक परीक्षण

परमाणु क्षमता से लैस लम्‍बी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का ओडि़सा त‍ट से सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण 23 दिसंबर को सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर ए पी जे अब्‍दुल कलाम द्वीप से किया गया। अग्नि- 4 स्‍वदेश में निर्मित दो चरणों वाला प्रक्षेपास्‍त्र है, जिसकी मारक क्षमता 4 हजार किलोमीटर है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने कहा है कि इस मिसाइल में अपने लक्ष्‍य पर पहुंचने के क्रम में होने वाली गड़बडियों को स्‍वयं ही ठीक कर लेने की क्षमता है। अग्नि-4 मिसाइल का यह सातवां परीक्षण था। इससे पहले भारतीय सेना की सामरिक बल कमान द्वारा इसी स्थान से 2 जनवरी 2018 को इसका सफल परीक्षण किया गया था। 10 दिसंबर 2018 को परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया था, जिसकी मारक क्षमता 5,000 KM है। इसकी पहुंच चीन के सुदूर क्षेत्रों तक है। from DDNews Feeds http://bit.ly/2GAMAZX

अटल जी की स्मृति में जारी होगा स्मारक सिक्का

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संसद भवन के एनेक्सी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इस मौके पर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद रहेगें। वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने नोटीफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी दी। स्मारक सिक्के को सौ रुपये के मूल्य वर्ग में रखा गया है, हालांकि यह सिक्के प्रचलन में नहीं आएंगे। इन्हें 3300 से 3500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचा जाएगा। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इस स्मारक सिक्के की डिजाइन तैयार की जा चुकी है। मुंबई टकसाल जल्द ही इसकी डाई बनाकर ढलाई शुरू कर सकती है। 35 ग्राम के इस सिक्के में 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, पांच फीसद निकिल और पांच फीसद जस्ता होगा। इस सिक्के के एक पहलू पर अटलजी का चित्र, उनका जन्म वर्ष 1924, मृत्यु वर्ष 2018 और ङ्क्षहदी और अंग्रेजी में उनका पूरा नाम अंकित होगा। from DDNews Feeds http://bit.ly/2CxTWcJ

बिहार: एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा

लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार बिहार में एनडीए के सीटों की गुत्थी सुलझ गई है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के बीच हुई बैठक के बाद बिहार में एनडीए के मज़बूती से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया। बिहार में बीजेपी और जेडीयू बराबर बराबर यानि 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ,जबकि लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही बीजेपी ने रामविलास पासवान को राज्यसभा में भेजने की रज़ामंदी की मुहर लगाई है।  उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए से बाहर होने के बाद सीट चयन को लेकर लोजपा ने लगातार दबाब बनाने की कोशिश की, जिससे एनडीए ने अपने घटक दलों के साथ रायशुमारी कर सीटों का एलान कर दिया। लोजपा सुप्रीमों ने बिहार की 40 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है।  2014 चुनाव के मुकाबले बिहार में गठबंधन की तासीर बदली हुई है। 2014 में जेडीयू और बीजेपी आमने सामने थे तो 2019 के आम चुनाव में दोनों दोस्त नज़र आयेंगे। रालोसपा पिछले चुनाव में एनडीए का हिस्सा थी ,तो आगामी चुनाव में महागठबंधन में शामिल होकर रालोसपा एनडीए के ख़िलाफ ताल ठोक रहे हैं।  जेडीयू 2014 लोकसभा चुनाव में अ