Posts

Showing posts from August, 2020

मुंबई के बाद विराट कोहली की टीम ने भी बदली अपनी जर्सी, देखें नया लुक

Image
नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली (RCB) की टीम इस बार नई जर्सी () में मैदान पर उतरेगी। बीते 12 साल से अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही टीम इस बार इस खिताब पर कब्जा जमाने के लिए एक बार फिर पूरा जोर लगाएगी। सोमवार को इस फ्रैंचाइजी ने अपनी नई लुक वाली जर्सी को फैन्स के सामने पेश किया है। आरसीबी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपने 5 स्टार खिलाड़ियों की नई जर्सी वाली इस तस्वीर को पोस्ट कर एक कविता लिखकर इसे शेयर किया है। नई जर्सी में आरसीबी के जो 5 स्टार खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं- उनमें सबसे आगे कप्तान विराट कोहली हैं फिर उनके पीछे दाएं-बाएं एबी डिविलियर्स और पार्थिव पटेल खड़े हैं, जबकि तीसरी पंक्ति में डिविलियर्स की पीछे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और पार्थिव के पीछे तेज गेंदबाज उमेश यादव दिखाई दे रहे हैं। अपनी इस कविता में चैलेंजर्स ने लिखा, 'यह समय लाल और सुनहरा पहनने का है' चुनौतियों का सामना कर साहसिक खेल दिखाने का है जंग के इस मदान में हम कूदेंगे अपनी पूरी ताकत और पूरे गौरव के साथ! इसके साथ आरसीबी ने आग का गोला और दो तलवार वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। इस बार आ

चेन्नै सुपरकिंग्स के खेमे में कोविड- 19 के मामले, चिंता में कंगारू खिलाड़ी

Image
शिलार्जे साहारॉय, चेन्नै आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना हुई चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम के 13 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए, जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि संक्रमति लोगों को टीम से अलग एक अलग होटल में शिफ्ट कर दिया गया है और वे सभी सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। चेन्नै टीम में वायरस के इस संक्रमण ने इंग्लैंड दौरे पर गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के मन में 'थोड़ी-बहुत चिंता' बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर (Jozsh Hazlewood), जिन्हें बीते साल दिसंबर में चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम ने ऑक्शन में अपने खेमे में चुना था, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि IPL में कोविड- 19 (Covid- 19) के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कंगारू खिलाड़ियों में डर बढ़ा है। हेजलवुड ने वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'यहां थोड़ी-बहुत चिंताएं बढ़ी हैं। बेहतर होता कि कोई केस नहीं निकलता। लेकि

सुरेश रैना के साथ खड़ी है CSK, मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला: श्रीनिवासन

Image
मुंबई चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज () यूएई में आयोजित होने जा रहे आईपीएल () टूर्नमेंट को छोड़कर देश लौट आए हैं। इस पर जब सोमवार को चेन्नै सुपरकिंग्स के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन (N. Srinivasan) का यह बयान सुर्खियों में छाया कि कामयाबी रैना के सिर चढ़कर बोल रही है और इसीलिए वह तुनकमिजाज हो गए हैं, तो रैना के फैन्स और जानकार हैरान हो गए। लेकिन श्रीनिवासन इस बात से नाराज हैं उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके इस बयान को गलत अर्थों में पेश किया है। श्रीनिवासन ने हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' इस पूरे मसले पर विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने कहा, 'चेन्नै सुपरकिंग्स फ्रैंचाइजी में रैना का योगदान किसी से भी नंबर 2 पर नहीं है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग बातों का गलत अर्थ निकाल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'सीएसके फ्रैंचाइजी में उनका (रैना) योगदान साल दर साल शानदार रहा है। मैं इस समय यह मानता हूं कि हमें समझना चाहिए कि रैना फिलहाल किन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और अभी हमें उन्हें समय देना चाहिए।' रैना आईपीएल के शुरुआत से ही या

राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देशवासियों ने भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि भारत के प्रथम नागरिक के रूप में, उन्होंने लोगों के साथ जुड़ने और राष्ट्रपति भवन से लोगों की निकटता बढ़ाने के सजग प्रयास किए। उन्होंने राष्ट्रपति भवन के द्वार जनता के लिए खोल दिए। राष्ट्रपति के लिए 'महामहिम' शब्द का प्रचलन समाप्त करने का उनका निर्णय ऐतिहासिक है। असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था.. 5 दशकों के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे। पूर्व राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है।  प्रणब मुखर्जी के परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करता हूँ। उप-राष्ट्पति वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भा

प्रणब मुखर्जी के निधन पर बांग्लादेश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक

बांग्लादेश सरकार के मुताबिक 2 सितंबर यानी बुधवार को एक दिन का शोक होगा। इस दिन राष्ट्रीय ध्वज भी झुका रहेगा। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने देश की जनता की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री हसीना ने लिखा कि प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश के सच्चे मित्र थे और बांग्लादेशी लोगों का बहुत प्यार, सम्मान उन्हें हासिल था। उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके दृढ़ समर्थन और योगदान को याद किया। बांग्लादेश ने 2013 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बांग्लादेश मुक्तियुद्ध सम्मान सम्मानित किया था। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3lLDz0K

संसद का मॉनसून सत्र 14 सितम्बर से होगा शुरू

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने संसद के मॉनसून सत्र के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति ने 14 सितंबर से संसद के दोनों सदनों की बैठक बुलाई है. लोकसभा की बैठक सुबह 9 बजे से जबकि राज्यसभा की बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. मॉनसून सत्र एक अक्टूबर तक चलेगा। कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र इस बार संसद में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। सदस्यों के बीच उचित सामाजिक दूरी का पालन व अन्य एहतियात के साथ सदन का परिचालन होगा। 23 मार्च को दोनों सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए गए थे। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3lFrTg2

JEE और NEET परीक्षाएं आज से शुरू

कोविड-19 महामारी के बीच जेईई मेन और NEET परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है। इस पर सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र में सिर्फ एग्जाम से जुड़े नियमों का नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा। परीक्षा में सबको एक-एक सीट छोड़कर बिठाया जाएगा। छात्रों के बीच छह-छह फीट की दूरी रहेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई परीक्षा के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस बीच मुंबई में छात्रों को लोकल ट्रेन से यात्रा की इजाजत दे दी गई है। छात्र सेंट्रल, वेस्टर्न रेलवे की स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। एडमिट कार्ड दिखाने पर छात्रों को स्टेशन पर एंट्री मिलेगी।  नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को भी ये सुविधा मिलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3lA8gFP

बहुत खास है सितंबर माह, सभी नौ ग्रहों की स्थिति में हो रहा है बदलाव

नई दिल्ली। सितंबर 2020 का यह माह ज्योतिषीय और खगोलीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। कारण यह कि इस माह में सभी नौ ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने जा रहा है। इस माह छह ग्रह अपनी राशि from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/353nzkT

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. वे देश के वित्त मंत्री भी रहे. प्रणब मुखर्जी को भारतीय राजनीति की नब्ज पर गहरी पकड़ रखने वाले एक ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाएगा. पूर्व राष्ट्रपति को देश के सर्वाधिक सम्मानित राजनेताओं में शुमार किया जाता था. वे भारत के 13वें राष्ट्रपति थे. उनका सम्मान राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों में था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि भारत के प्रथम नागरिक के रूप में, उन्होंने लोगों के साथ जुड़ने और राष्ट्रपति भवन से लोगों की निकटता बढ़ाने के सजग प्रयास किए. उन्होंने राष्ट्रपति भवन के द्वार जनता के लिए खोल दिए. राष्ट्रपति के लिए 'महामहिम' शब्द का प्रचलन समाप्त करने का उनका निर्णय ऐतिहासिक है. असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था. 5 दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे. अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 11 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

जिन   परियोजनाओं   का   उद्घाटन   और   शिलान्यास   किया   जाना   है   उनके   तहत   सड़कों   की   कुल   लंबाई  363 किलोमीटर   है , जिनमें  4281 करोड़   रुपये   का   निर्माण   मूल्य   शामिल   है .   उत्तर   प्रदेश   के   विकास   का   मार्ग   प्रशस्त   करते   हुए   ये   सड़कें   राज्य   के   भीतर   और   उसके   आसपास   बेहतर   कनेक्टिविटी   एवं   सुविधा   को   बढ़ाने   के   साथ - साथ   आर्थिक   विकास   की   गति   को   भी   तेज   करेंगी . यही   नहीं , इन   सड़कों   की   बदौलत   उत्तर   प्रदेश   और   विशेषकर   पड़ोसी   राज्यों   के   बीच   लोगों   एवं   सामान   की   आवाजाही   में   भी   काफी   सुधार   होगा . बेहतर   सड़कों   से   समय   एवं   ईंधन   की   बचत   होती   है   और   इसके   साथ   ही   प्रदूषण   फैलाने   वाले   विभिन् ‍ न   अवयवों   का   उत्सर्जन   भी   कम   हो   जाता   है .   इसके   अलावा , ये   परियोजनाएं   रास् ‍ ते   में   पड़ने   वाले   कस्बों   एवं   सड़कों   पर   भीड़   को   कम   कर   देंगी , जिससे   सड़क   मार्ग   से   सफर   करने   वालों   को   पहले   के   मुकाबले   बेहतर

'लगा जैसे जेल से छूटा हूं'.. IPL के प्रैक्टिस सेशन के बाद बोला क्रिकेटर

Image
दुबई साउथ अफ्रीका के पेसर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए उनकी फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के नेट अभ्यास में हिस्सा लेने से पहले उन्हें लग रहा था कि वह ‘जेल में बंद’ हैं। नोर्त्जे ने यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे के 13वें सीजन से पहले आयोजित प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। दिल्ली कैपिटल्स टीम में नोर्त्जे इंग्लैंड के क्रिस वोक्स की जगह शामिल हुए हैं। रविवार को उन्होंने पहली बार नेट अभ्यास किया। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘बालकनी की जगह बाहर मैदान पर होना अच्छा है। मैं इसे बयां नहीं कर सकता लेकिन ऐसा लग रहा था कि पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद हूं, इसलिए बाहर होना शानदार है।’ पढ़ें, 28 साल के इस पेसर ने कहा, ‘पहले दिन (अभ्यास के) मैंने ज्यादा जोर नहीं लगाया। यह धीरे-धीरे गति पकड़ेगा लेकिन गेंदबाजी करना शानदार रहा।’ नोर्त्जे को यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले हालांकि इस साल आईपीएल खेलने की उम्मीद नहीं थी। पिछले साल टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को आउट करने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘मेरे लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ यहां होना शानदार है। मैं टीम में दूसर

रोड्स बोले, शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करना जरूरी

Image
दुबई आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच का मानना है कि टीम के जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी है कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में जूनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करें। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन स्थलों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में किया जा रहा है। रोड्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘ऊर्जा के नजरिए से देखें तो मेरी नजर हमेशा सीनियर खिलाड़ियों पर होती है कि वे अगुआई करें क्योंकि मयंक अग्रवाल, करूण नायर, दीपक हुड्डा जैसे कुछ प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे फील्डर हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘... लेकिन मेरी नजर में शमी जैसे खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन पर अधिकतर लोगों की नजर रहती है और वे काफी सम्मानित हैं, विशेषकर भारतीय क्रिकेट जगत में।’ रोड्स ने कहा, ‘अगर वे शीर्ष स्तर स्थापित कर रहे हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए उनके नक्शेकदम पर चलना आसान हो जाता है।’ किंग्स इलेवन पंजाब की अगुआई भारत के विकेटकीपर बल्लेबा

रैना के सपॉर्ट में फैंस, बोले- ऐसे खिलाड़ी नहीं कि रूम की वजह से IPL छोड़ दें

Image
नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Suresh Raina) ने अचानक ही ऐलान कि वह UAE में होने वाले IPL 2020 में नहीं खेलेंगे। रैना यूएई पहुंच चुके थे लेकिन लीग शुरू होने से पहले ही वह निजी कारणों का हवाला देते हुए भारत लौट आए। भारत में क्रिकेट को लेकर लोग बहुत ही भावुक होते हैं। अब लोगों को ये जानना है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से सुरेश रैना ( Latest Update) भारत लौट आए। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल टीम चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के अहम खिलाड़ी के बारे में सीएसके के मालिक श्रीनिवासन () ने दावा किया होटल रूम पसंद नहीं होने के कारण वह भारत लौटे। श्रीनिवासन ने एक इंटरव्यू में कहा कि होटल का कमरा उनको पसंद नहीं आया, इसलिए रैना पूरा आईपीएल का सीजन ही छोड़कर चले गए लेकिन ये बात लोगों के गले नहीं उतर रही। पढ़ें, हकीकत क्या है, फिलहाल यह किसी को नहीं पता और सुरेश रैना ही इस बारे में असलियत जानते होंगे। अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोग उनके समर्थन में #Raina और #Isupportraina लिखकर ट्वीट कर रहे हैं। सुरेश रैना को लेकर असमंसज सुरेश रैना के बारे में कहा गया कि वह ‘निजी कारणों

चेन्नै सुपरकिंग्स के साथ समाप्त हो चुका है सुरेश रैना का सफर?

Image
नई दिल्ली () के बारे में कहा गया कि वह 'निजी कारणों' से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटे लेकिन लगता है कि चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के साथ उनका लंबा सफर खत्म हो गया है क्योंकि यह फ्रैंचाइजी 2021 सत्र से पहले उनसे नाता तोड़ सकती है। चेन्नै की टीम दुबई में रह रही है। उसकी टीम में कोविड-19 (Covid- 19) के 13 मामले पाए गए, जिसमें टीम के दो अहम सदस्य दीपक चाहर (Deepak Chahar) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी शामिल हैं। आईपीएल सूत्रों के अनुसार हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना के फैसले में इसने भी अहम भूमिका निभाई। लेकिन अब पता चला कि टीम प्रबंधन पृथकवास (Quarantine) के दौरान इस 32 वर्षीय खिलाड़ी के व्यवहार से खुश नहीं था, जिससे सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन भी नाराज थे। आईपीएल सूत्रों ने कहा, 'सीएसके के नियमों के अनुसार कोच, कप्तान और मैनेजर को होटल में रहने के लिए सूइट्स मिलते हैं लेकिन टीम जिस भी होटल में ठहरती है उसमें रैना को भी सुइट मिलता है। बात सिर्फ इतनी थी कि उनके कमरे में बालकनी नहीं थी।' उन्होंने कहा, &#

CSK के खिलाड़ियों को कोरोना, सौरभ गांगुली ने दी यह प्रतिक्रिया

Image
नई दिल्ली एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बीसीसीआई की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष (Sourav Ganguly) ने इस मसले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सीएस के जो 13 सदस्य कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस की चपेट में आए हैं उमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और युवा क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaekwad) भी शामिल हैं। बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि वह फिलहाल सीएसके की मौजूदा स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई की हालात पर पूरी नजर है और उसकी कोशिश है कि टूर्नमेंट अपने तय समय पर ही शुरू हो। दादा ने कहा, 'मैं सीएसके की स्थिति पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। हम यह देखेंगे कि क्या वह तय शेड्यूल पर खेल शुरू कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आईपीएल का आयोजन अच्छे से हो। टूर्नमेंट के लिए हमारे पास लंबा शेड्यूल है और मैं उम्मीद करता हूं कि सबकुछ बेहतर ढंग से होगा।' 19 सितंबर से शुरू होने जा रही इस लीग का पहला मैच चेन्नै सुपरकिंग्स और मुंबई इंडि

गौतम गंभीर मेरी कप्तानी में खेले, यह मेरे लिए यादगार अहसास: नितीश राणा

Image
अबुधाबी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नितीश राणा () ने कहा कि अपने प्रेरणादाई व्याख्यान के लिए मशहूर माइक होर्न (Mike Horn) की बातें सुनने के बाद उन्होंने असफलता को आत्मसात करना सीखा और तेज गेंदबाजों का सामना करने का डर दूर करने में सफल रहे। होर्न ने 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम और 2014 की वर्ल्ड कप विजेता जर्मन फुटबॉल टीम के साथ काम किया था। पिछले कुछ वर्षों से वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रैंचाइजी नाइटराइडर्स से भी जुड़े रहे। राना ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, 'मैं केकेआर की टीम से जुड़ने से पहले ही इंस्टाग्राम पर माइक होर्न से जुड़ चुका था।' घरेलू स्तर पर दिल्ली की तरफ से खेलने वाले राणा 2018 में केकेआर से जुड़े थे। उसी वर्ष उनके आइडिअल () केकेआर को अपार सफलताएं दिलाने के बाद वापस दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से जुड़ गए थे। राणा ने कहा, 'मैं जब उन्हें (होर्न) को देखता हूं तो हैरान होता हूं कि वे इतनी अधिक चीजों से कैसे तालमेल बिठाते हैं। जब मैं युवा था तो तेज गेंदबाजी का सामना करने से डरता था और मुझे संदेह था कि क्या मैं कभी 140 किमी की

IPL 2020: ...तो क्या टूर्नामेंट का पहला मैच MI vs CSK नहीं बल्कि MI vs RCB

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते संक्रमण के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने सिंतबर में इंडियन प्रीमियर लीग () कराने का फैसला लिया है। इस बार का आईपीएल भारत ने नहीं बल्कि यूएई में हो रहा है। आईपीएल (IPL 2020) का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है लेकिन उससे पहले एक बड़ी मुसीबत आ चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दो खिलाड़ियों समेत कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए आईपीएल सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी है। 1 सितंबर तक क्वारंटीन रहेगी टीम सीएसके (CSK) के स्टाफ और दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएसके टीम का क्वारेंटीन पीरियड एक सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है। आई सभी टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया है, वहीं सीएसके के खिलाड़ी अभी आइसोलेशन में ही हैं। ऐसे में चेन्नई टीम से लिए 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलना मुश्किल होगा। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंग

Ganesh visarjan 2020: शीतलता की प्राप्ति और मोह से मुक्ति का प्रतीक है गणेश विसर्जन

नई दिल्ली। गणेशोत्सव यानी 10 दिन चलने वाला वह त्योहार, जिसमें लगभग हर भारतीय श्रद्धालु तन, मन, धन से बप्पा की आराधना में डूब जाता है। इन 10 दिनों में गणपति हमारे परिवार, हमारे मन और हमारी आत्मा में रच बस from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/3jxcwUG

मध्य भारत में बाढ़ की स्थिति गंभीर

मध्यप्रदेश में बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए तथा कई गांव पानी में घिर गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश के कारण देवास, हरदा, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खंडवा समेत कई जिलों में बाढ़ का सबसे अधिक असर हुआ है। नर्मदा नदी के 10 किलोमीटर तक दोनों ओर के क्षेत्रों में बाढ़ का असर देखा जा रहा है। सरकार ने कहा है कि पीड़ितों  को हर संभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो बाढ़ और उसके बाद हालात सुधारने में कोई लापरवाही न बरतें। फिलहाल राज्य में बाढ़ प्रभावित 454 गाँवों से लगभग 11 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सेना के हेलीकॉप्टर से 267 लोगों को एयर लिफ्ट किया गया है.. 170 राहत शिविर में भोजन, दवाओं, और साफ पानी जैसी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। बचाव कार्यों में सेना, एन.डी.आर.एफ., एस.जी.आर.एफ., पुलिस, होमगार्ड सहित राजस्व का पू

मुश्किल विकेट पर पहला प्रैक्टिस सेशन चैलेंजिंग था: एबी डिविलियर्स

Image
दुबई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज () ने कहा कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग () से पहले अपनी टीम रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर (RCB) की तरफ से पहली बार मुश्किल विकेट पर अभ्यास करना चुनौतीपूर्ण था। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद अभ्यास किया और उन्होंने कहा कि पहला सत्र शानदार रहा और इस दौरान उन्होंने बेसिक्स पर ध्यान दिया। डिविलियर्स ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'यह बहुत अच्छा रहा। अभ्यास का पूरा आनंद उठाया। विकेट थोड़ा मुश्किल था इसलिए यह बड़ी चुनौती थी। मैं लंबे समय बाद पहला नेट सत्र इसी तरह से चाहता था।' उन्होंने कहा, 'मैंने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया तथा गेंद पर पूरी निगाहें लगाकर रखी। मैंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और इसका पूरा लुत्फ उठाया।' नेट अभ्यास के दौरान डिविलियर्स ने विकेटकीपिंग भी की। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचने के बाद डिविलियर्स 6 दिन तक क्वारंटीन पर रहे और कोविड-19 (Covid- 19) के तीन परीक्षणों में नेगेटिव आने के बाद ही वह नेट्स पर उतरे। इस

धोनी की टीम में कोरोना, ...तो मुंबई-चेन्नै के बीच नहीं होगा IPL का पहला मैच

Image
नई दिल्ली IPL के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है लेकिन अभी तक IPL ने इस लीग का शेड्यूल () जारी नहीं किया है। हालांकि लीग के ओपनिंग मैच को लेकर उम्मीद यही थी कि पहला मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। लेकिन अब ऐसा होता भी मुश्किल दिख रहा है। वायरस (Coronavirus) का संकट खड़ा हो गया है। इस फ्रैंचाइजी के 12 सदस्य कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वैसे आईपीएल में हमेशा से ही टूर्नमेंट का पहला मैच बीते साल की विजेता और उपविजेता के बीच ही खेला जाता रहा है। इस सीजन का आयोजन जब मार्च में होना था, तब भी ऐसा ही शेड्यूल जारी किया गया था। लेकिन अब चेन्नै कि मुश्किलें देखकर बीसीसीआई-आईपीएल इस लीग के लिए एक नया शेड्यूल बनाने में जुटी हैं। हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक आईपीएल चेन्नै की टीम को कुछ अतिरिक्त समय देने पर विचार कर रहा है। यूएई पहुंची चेन्नै की टीम को 6 दिन के क्वारंटीन के बाद 28 अगस्त से मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरना था। लेकिन 2 खिलाड़ियों समेत 12 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के

यूपीआई, रुपे कार्ड से लेन देन पर शुल्क नहीं

वित्तमंत्री ने बैंकों से कहा है कि आईटी अधिनियम के तहत दिये गये इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से हुए लेनदेन पर इस साल पहली जनवरी के बाद वसूले गये शुल्क तुरंत रिफंड करें। मंत्रालय ने बैंकों से यह भी कहा कि भविष्य में इलेक्ट्रोनिक माध्यम से किये गये किसी भी लेनदेन पर कोई शुल्क न लगायें। मंत्रालय ने कहा कि प्रत्यक्ष कर केंद्रीय बोर्ड ने इस बारे में पिछले साल तीस दिसम्बर को अधिसूचना जारी की थी। इसके अनुसार अगर यह लेनदेन रुपे कार्ड, भीम-यूपीआई, यूपीआई Q R कोड और भीम-यूपीआई Q R कोड द्वारा किया जाता है तो कोई भी बैंक या सिस्टम, प्रदाता पर कोई शुल्क नहीं लगायेगा। मंत्रालय ने कहा कि जानकारी मिली है कि कुछ बैंक यूपीआई द्वारा किये जा रहे लेनदेन पर शुल्क लगा रहे हैं और वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा ऐसा करना PSS  अधिनियम और आईटी अधिनियम का उल्लंघन है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/32Eo5Tx

ऑनलाइन शतंरज ओलंपियाड में भारत को स्वर्ण, प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को दी बधाई

भारत ने कल फीडे विश्व शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत और रूस को तकनीकी खराबी के कारण कल 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में संयुक्त विजेता घोषित किया गया। भारत ने पहली बार इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। दोनों ही टीम 3-3 की बराबरी पर रहीं। प्रतियोगिता में इंटरनेट कनेक्शन टूटने की वज़ह से एक बार भारतीय उम्मीदों को काफी धक्का लगा था। लेकिन अंत में भारत और रूस संयुक्त विजेता घोषित किए गए। कोरोना महामारी को देखते हुए इंटरनेशनल चेस फ़ेडरेशन ने पहली बार ऑनलाइन चेस ओलंपियाड करवाया था। भारत की ये जीत इसलिए भी ख़ास है क्योंकि वो पहली बार इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त चैंपियन बने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हमारे शतरंज खिलाड़ियों को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने पर बधाई। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है। उनकी सफलता निश्चित तौर पर अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। मैं रूसी टीम को भी बधाई देता हूं। गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस बड़ी उपलब्

ओणम का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है

दक्षिण भारत में ओणम का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे दस दिनों तक चलता है। ओणम के दौरान घरों को सजाया जाता है और रंगोली के साथ दीप भी जलाए जाते हैं। ओणम पर खास तौर पर चावल, नारियल के दूध और गुड़ डालकर खीर बनाई जाती है। यह त्योहार समाज में समरसता की भावना और भाईचारे का संदेश देता है। केरल में ओणम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ ये त्योहार मना रहे हैं। ओणम के मौके पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक  शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा - ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उप-राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने कहा है कि- ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं!  राजा महाबली देशवासियों के जीवन में स्वास्थ्य

इस सीजन नई जर्सी में उतरेगी मुंबई इंडियंस, वीडियो जारी, फैन्स के लिए भी ऑफर

Image
नई दिल्ली रोहित शर्मा () की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस बार नई जर्सी (New jersey of ) में मैदान पर उतरेगी। फ्रैंचाइजी ने इस नई जर्सी का एक वीडियो अपने थीम सॉन्ग 'दुनिया हिला देंगे' के साथ जारी किया है। फ्रैंचाइजी ने अपने चिर-परिचित नीले और गोल्डन रंग के कॉम्बिनेशन को एक नए अंदाज में तैयार किया है। टीशर्ट पर टीम के दो मुख्य प्रायोजक भी वहीं हैं। जर्सी के फ्रंट पर इस बार भी सैमसंग दिखाई देगा, जबकि खिलाड़ियों की पीठ पर कलर्स चैनल का नाम और लोगो होगा। मुंबई की नई जर्सी आगे की ओर हल्के नीले रंग की है और कंधों पर एक तरफ गोल्डन पट्टियां हैं। वहीं, जर्सी की बाजुएं और ट्राउजर गहरे नीले रंग के हैं। फ्रैंचाइजी ने फैन्स के लिए भी इस जर्सी की रिपिल्का बाजार में उतारी है। फैन्स के लिए इस जर्सी की कीमत 2499 रुपये बताई गई है, जो फिलहाल 20 फीसदी छूट के साथ 1999 रुपये में मिल सकती है। मुंबई इंडियंस ने अपने टि्वटर पर एक लिंक साझा किया है, जहां से फैन्स इस जर्सी का ऑर्डर बुक कर सकते हैं। इस बार टीम अपना यह खिताब बचाने मैदान पर उतरेगी। पिछले सीजन उसने एमएस धो

रूम को लेकर विवाद, IPL छोड़ लौटे रैना पर बोले श्रीनिवासन- सफलता सिर चढ़ गई है

Image
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सत्र कोरोना वायरस की वजह से यूएई में 19 सितंबर से खेला जाना है। सभी 8 टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और बायो प्रोटोकॉल्स के तहत 6 दिन तक क्वॉरंटीन रहने के बाद तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सभी को हैरान करने वाला कदम उठाया। वह अचानक ही यूएई से घर लौट आए। इसके पीछे पहले निजी कारण बताया गया था, लेकिन अब इस मामले में टीम के ओनर एन. श्रीनिवासन का बड़ा बयान आया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उनके सिर सफलता चढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने उन खबरों की पुष्टि कर दी है, जिनमें कहा जा रहा था कि सुरेश रैना खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। 'आउटलुक' के अनुसार, होटल रूम को लेकर उनके और टीम के कप्तान एमएस धोनी (Suresh Raina) के बीच भी विवाद भी हुआ। कैप्टन कूल ने ऑलराउंडर को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और टूर्नमेंट छोड़ने का फैसला किया। क्रिकेटर तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते

हिमाचल के पंकज कुमार ने घर पर खिलौने बना सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिभा को किया पेश

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3lvoO1O

वाराणसी : ज़रूरतमंद छात्रों को काशी विद्यापीठ देगा मास्क

गांधी जी और प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ाने का एक ऐसा ही प्रयास वाराणसी का खादी और ग्रामोद्योग आयोग कर रहा है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/32D9Xdd

आपदा को अवसर में बदल, सस्ते और बेहतर खिलौने उपलब्ध कराती राजकोट की एक कंपनी

खिलौनों के बाज़ार में चीन के वर्चस्व को तोड़ने के लिए कोरोना काल की आपत्ति को अवसर में बदल कर इन्होंने सस्ते और बेहतर खिलौने बनाए है। स्थानिक महिलाओं को इससे रोजगार मिल रहा है और मेक इन इंडिया के तहत बने ये खिलौने बाज़ार में भी धूम मचा रहे हैं। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/31LE3Mt

चेस ओलम्पियाड प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण

प्रतियोगिता में इंटरनेट कनेक्शन टूटने की वज़ह से एक बार भारतीय उम्मीदों को काफी धक्का लगा था। लेकिन अंत में भारत और रूस संयुक्त विजेता घोषित किए गए। वहीं शनिवार को विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी ने फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के सेमीफाइनल में मोनिका सोक्को को टाई ब्रेक में हराकर भारत को पोलैंड पर जीत दिलाई थी। इसके साथ ही भारतीय टीम पहली बार शतरंज ओलंपियाड के फाइनल में पहुंची थी। भारत की इस शानदार उपलब्धि पर पूर्व शतरंज चैंपियन व ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने ख़ुशी जताई। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3jpJB52

इलेक्ट्रोनिक मोड से किए लेन-देन पर शुल्क नहीं

वित्त मंत्रालय ने बैंकों को कहा कि वे यूपीआई से होने वाले लेन-देन पर शुल्क ना वसूले। मंत्रालय ने कहा है कि ये दिसंबर 2019 में जारी किए गए सर्कुलर का उल्लंघन है और बैंक तत्काल वसूले गए चार्ज को वापस करें। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2DhNVUI

मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से जान-माल के भारी नुकसान की संभावना

देश के कई हिस्सों में मानसूनी बरसात कहर बरपा रही है, मध्यप्रदेश, उड़ीशा और बिहार में कई जगहों पर सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मध्य प्रदेश के 9 जिलों में 394 से ज्यादा गांवों में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई हुई है। राज्य में सबसे ज़्यादा बारिश अब तक होशंगाबाद, भोपाल, रतलाम और शाजापुर में रिकार्ड की गई है। राज्य में बाढ़ से कई हजार लोग प्रभावित हुए है। अब तक करीब सात हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई है। कई जगहों पर लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना को लगाया गया है। छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट किया गया। मौसम खराब होने की वजह से बाढ़ पीडि़तों को मदद में दिक्कतें आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव सहायता पहुंचाने का आदेश दिया है।   इससे पहले म.प्र. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से बात कर राज्य में बाढ़ व बारिश के हालत की जानकारी साझा कि थी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि" मैंने

जम्मू कश्मीर में बन रहा है विश्व का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज

 ये ब्रिज न सिर्फ विश्व का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज होगा बल्कि ये कश्मीर घाटी को भी देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा। आखिर क्या है इस ब्रिज की खासियत और क्यों सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है ये रेल ब्रिज https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2QFh0fE

कोरोना: देश में मृत्यु दर हुई 1.79 प्रतिशत

बीते 24 घंटों में देश में कुल 64 हज़ार 935 लोग कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 27 लाख 13 हजार 933 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 10 लाख 55 हज़ार से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया गया है। https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/32CRkpD

श्रीनगर में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी मिली है।  पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने कल रात पंथा चौक क्षेत्र में पुलिस औऱ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त नाका पर गोलीबारी की और इसकी जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए।  https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3lADRaK

श्रीनगर में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी मिली है।  पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने कल रात पंथा चौक क्षेत्र में पुलिस औऱ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त नाका पर गोलीबारी की और इसकी जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए।  https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/2YKFYi4

सितंबर का महीना होगा पोषण माहः पीएम

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Nation और Nutrition के बीच संबंधों को गहरा बताया और कहा कि पोषण आंदोलन को जन-भागीदारी ही सफल बनाती है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि पोषक तत्वों को ध्यान में रखते हुए मौसम के मुताबिक सम्पन्न आहार योजना बनानी चाहिए और पोषण माह में पौष्टिक खाने और स्वस्थ रहने के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाशित दिलचस्प खबरों पर प्रकाश डालते हुए पीएम ने कहा कि सुरक्षाबलों के पास बहादुर श्वान हैं जो देश के लिये अपनी प्राण न्यौछावर कर देते हैं।   आगामी शिक्षक दिवस को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये छात्रों तक शिक्षा का लाभ पहुंचाने में शिक्षकों से अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।  पीएम ने युवा पीढ़ी से कहा कि वो आज़ादी की जंग के नायकों को कभी न भूलें। पीएम ने शिक्षकों से देश के हजारों लाखों गुमनाक नायकों को छात्रों के सामने लाने का आग्रह किया। साथ ही देश की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से "दो गज की दूरी, मास्क जरुरी", संकल्प के साथ स्वस्थ और सुखी रहने की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'स्थानीय खिलौनों के लिए आवाज बुलंद करने का वक्त'

मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से भारत को खिलौना उद्योग का बहुत बड़ा हब बनाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सात लाख करोड़ रूपये के वैश्विक खिलौना उद्योग में देश की साझेदारी बहुत कम है और इसे बढ़ाने के लिए सबको मिलकर मेहनत करनी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकल खिलौनों के लिये वोकल होने का समय है।  उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल खिलौने बनाने पर जोर दिया।  पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं से देश में ही गेम्स बनाने का आह्वान किया।  इस अवसर पर पीएम मोदी ने  आत्मनिर्भर भारत एप्प innovation challenge  का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं की भागीदारी के परिणाम काफी संतोषजनक है। बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए कई एप्प बहुत लाभकारी है। यहीं नहीं अब हम अपनी मातृभाषा के जरिए अपनी आप रख सकते है। छोटे-छोटे स्टार्ट अप्स कल बड़ी-बड़ी कंपनियों में बदलेंगे और दुनिया में भारत की पहचान बनेंगे। आज जो दुनिया में बहुत बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ नज़र आती हैं ये भी, कभी, स्टार्ट अप हुआ करती थी | https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3jrPFdf

होटल रूम में ऋषभ पंत कर रहे हैं इंटेन्स वर्कआउट, वीडियो वायरल

Image
from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/3blq6rL

'सुरेश रैना को सता रहा था कोविड- 19 का डर, इसलिए IPL से लौटे'

Image
नई दिल्ली (CSK) के स्टार बल्लेबाज () ने इस बार आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। टीम के साथ यूएई पहुंचे रैना शनिवार को भारत वापस लौट आए। चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) ने भी इसकी जानकारी टि्वटर पर साझा की है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रैना इसलिए आईपीएल छोड़कर लौट आए हैं क्योंकि पठानकोट में उनके रिश्तेदारों पर डकैतों हमला कर दिया था, जिसमें उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। लेकिन हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को सूत्रों से जानकारी मिली है कि CSK की टीम में जब सीएसके के कैंप में 2 खिलाड़ियों समेत कुल 10 लोग कोविड- 19 (Covid- 19) की चपेट में आ गए तो रैना पर इसका डर इतना हावी हो गया कि उन्होंने टूर्नमेंट छोड़कर जाना ही सही समझा। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जब बीते 3 दिन में 2 खिलाड़ियों समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो रैना को अपनी सुरक्षा के लिए यह ठीक नहीं लगा। वह अपने परिवार से दूर इन मुश्किल हालात में नहीं बने रहना चाहते थे।' IPL में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर 2 खिलाड़ी रैना इस बात से चिंतित थे कि बायो सिक्यॉर में

भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के 9 ज़िलों में बाढ़ से गंभीर हुए हालात

बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई है। कई जगहों पर लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना को लगाया गया है। छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे पांच लोगों को हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट किया गया। होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन जिले के कई गांव बाढ़ से बुरी तरफ प्रभावित हुई है।  यहां पर सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा सहायता पहुंचाया जा रहा है। झांसी और नागपुर में लोगों की सहायता के लिए सेना का हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। मौसम खराब होने की वजह से बाढ़ पीडि़तों को मदद में दिक्कतें आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का कल हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव सहायता पहुंचाने का आदेश दिया है।   https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/32Hk2Wk

पीएम मोदी ‘मन की बात’ में देश-विदेश के लोगों से करेंगे संवाद

यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही यह कार्यक्रम आकाशवाणी की समाचार वेबसाइट www.newsonair.com और न्‍यूज ऑन एआईआर मोबाइल एप पर भी उपलब्‍ध होगा. आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैलनों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में यह प्रसारित किया जाएगा. जिसे क्षेत्रीय भाषाओं में शाम आठ बजे फिर से सुना जा सकता है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3gEmZw0

Pitru Paksha 2020: श्राद्ध में इन 15 बातों का है खास महत्व

नई दिल्ली। पितरों की तृप्ति के लिए श्रद्धा से किया गया कर्म ही श्राद्ध कहलाता है। पितृपक्ष में अपने पितरों के निमित्त किए जाने वाले तर्पण, पिंडदान आदि में कुछ चीजें प्रयुक्त की जाती है, उनका बड़ा महत्व होता है। शास्त्रों from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/34HgI09

दीपक चाहर को हुआ कोरोना? बहन मालती ने दिया ऐसा रिएक्शन

Image
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को पुष्टि कर दी कि आईपीएल-13 के लिए दुबई पहुंचे दो खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि बोर्ड ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसमें एक खिलाड़ी पेसर हैं। दीपक की बहन मालती चाहर ने भी अपने भाई की तस्वीर शेयर करते हुए एक मेसेज लिखा है। बीसीसीआई ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए थे। इसमें दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दीपक चाहर के कोविड-19 पॉजिटिव आने की बात कही। पढ़ें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव लोगों में भारतीय पेसर दीपक चाहर का नाम शामिल है। अपने भाई से जुड़ी ऐसी खबर आने पर दीपक की बहन मालती चाहर ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया। मालती ने सोशल मीडिया पर दीपक चाहर का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आप एक सच्चे योद्धा हो जो लड़ने के लिए पैदा हुए हो। अंधेरी रात के बाद एक चमकता दिन भी होता है। उम्मीद है कि तुम शानदार तरीके से वापसी करोगे। तुम्हारी दहाड़ का इंतज

पीएम मोदी रविवार को ‘मन की बात’ में देश-विदेश के लोगों से करेंगे संवाद

यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही यह कार्यक्रम आकाशवाणी की समाचार वेबसाइट www.newsonair.com और न्‍यूज ऑन एआईआर मोबाइल एप पर भी उपलब्‍ध होगा. आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैलनों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में यह प्रसारित किया जाएगा. जिसे क्षेत्रीय भाषाओं में शाम आठ बजे फिर से सुना जा सकता है. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3lCNWE7

गृह मंत्रालय ने जारी किए अनलॉक-4 के दिशानिर्देश

अनलॉक-4 की गाइडलाइंस की घोषणा कर दी गई है. 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो चलाने की मंजूरी दी गई है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के परामर्श के साथ शहरी विकास मंत्रालय/रेलवे मंत्रालय के द्वारा मेट्रो ट्रेनों को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से चलाया गया जाएगा. कंटेनमेंट ज़ोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है. कंटेनमेंट ज़ोन के साथ-साथ अभी भी पूरे देश में 30 सितंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी 30 सितंबर तक के लिए स्थगित किया गया है. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों को छोड़कर सारी गतिविधियां शुरू होंगी. इस दौरान, ऑनलाइन क्लास के ज़रिए पढ़ाई होगी. कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर 9वीं से 12वीं तक के छात्र चाहें तो शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जा सकते हैं. इसके लिए परिजनों की लिखित मंज़ूरी होनी चाहिए. इन कक्षाओं के छात्रों को 21 सिंतबर 2020 से जाने की अनुमति होगी, जिसके लिए गृह मंत्रालय एसओपी जारी करेगा. सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्म

देश के कई हिस्सों में बाढ़ और बारिश से जनजीवन प्रभावित

देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से जनजीवन पर अस्त-व्यस्त हो गया है. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, बांधों के गेट खोल दिए गए है, जिसके चलते निचली बस्तियों में जलभराव हुआ है. होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, ऐसे में जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की सहायता के लिए प्रशासन ने सेना से मदद मांगी है. प्रदेश में हो रही अतिवर्षा से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की. मुख्यमंत्री ने हवाई दौरा कर भारी बारिश से प्रभावित सीहोर और होशंगाबाद जिलों के नर्मदा नदी के किनारे स्थित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया. महानदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शनिवार को ओडिशा के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे 10 जिलों के 4.15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही हीराकुंड बांध के 46 जलद्वार खोल दिए गए हैं. महानदी में बाढ़ आने से पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, नयागढ़ और केंद्रपाड़ा के कुछ हिस्से सहित कई तटीय जिलों के प्रभावित होने

कोविड-19 के अब तक 4 करोड़ से ज़्यादा सैंपल की जांच

महामारी कोविड-19 पर काबू पाने की देश की कोशिश लगातार रंग ला रही है. इसमें बड़ी भूमिका है बड़ी संख्या में हो रहे टेस्ट की जिसका आंकड़ा अब 4 करोड़ को भी पार कर गया है. अब तक कुल 4,04,06,609 लोगों के परीक्षण कर भारत ने एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है. लगातार तीसरे दिन 9 लाख से भी अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया. पिछले 24 घंटों में 9,28,761 परीक्षण किए गए हैं. देश ने पहले से ही प्रति दिन 10 लाख परीक्षणों की परीक्षण क्षमता हासिल कर ली है. इसी के साथ प्रति दस लाख की आबादी पर परीक्षण बढ़कर 29,280 हो गई है. देश में राष्ट्रीय संक्रमण दर अभी कम यानि 8.57% बनी हुई है और यह लगातार गिर रही है. अब रिकवरी रेट बढ़कर 76.47 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.81 प्रतिशत आ चुकी है. कोविड-19 से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 26 लाख से ज्यादा हो गई है. पिछले 24 घंटे में 65,050 रोगी ठीक हुए हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या  752,424 , जो कुल सकारात्मक मामलों का केवल 21.72 प्रतिशत है. कोविड-19 से ठीक हुए रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर बढ़कर लगभग 19 लाख तक पहुंच चुका है. हालात का जायज़ा

प्रधानमंत्री ने ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी अनुकरणीय खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का उत्‍सव मनाने का विशिष्‍ट दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इसके साथ ही हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है. इन सभी खिलाड़ियों का तप और दृढ़ संकल्प निश्चित तौर पर उत्‍कृष्‍ट है. आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनका हॉकी स्टिक से जुड़ा विलक्षण जादू कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इतना ही नहीं यह हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों की कामयाबी में उनके परिवारों, कोचों और सहायक कर्मचारियों द्वारा दिए गए उल्‍लेखनीय सहयोग की सराहना करने का भी विशेष दिन है. भारत सरकार विभिन्‍न खेलों को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ भारत में खेल प्रतिभाओं को आवश्‍यक सहयोग देने के लिए भी अथक प्रयास कर रही है. इसके साथ ही मैं सभी लोगों से खेल और फिटनेस व्यायाम को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं. इसके अनगिनत फायदे हैं. मैं यह मंगल-कामना करता हूं कि सभी लोग प्रसन्‍न और स्वस्थ रहें!’’ https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://if

IPL हो या नहीं? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रखी राय

Image
नई दिल्ली प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के शुरू होने से करीब 20 दिन पहले दो खिलाड़ियों समेत 13 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा कि आईपीएल होना चाहिए या नहीं ( ) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को पुष्टि कर दी कि आईपीएल-13 के लिए दुबई पहुंचे दो खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए थे। इसमें दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। पढ़ें, सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने विचार रखे जिसमें कुछ ने कहा कि आईपीएल पर रोक लगनी चाहिए जबकि कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने इसे कराने पर जोर दिया। एक यूजर ने लिखा कि जब कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन हो सकता है तो आईपीएल क्यों नहीं। from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/32wzjt6

रोहित, पंड्या, बुमराह.. मुंबई इंडियंस के पहले प्रैक्टिस सेशन में दिखे स्टार

Image
कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह समेत मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने शनिवार को आईपीएल-13 के लिए पहली बार प्रैक्टिस की। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए पहली बार मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। टीम ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह समेत मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने शनिवार को आईपीएल-13 के लिए पहली बार प्रैक्टिस की। यूएई में प्रैक्टिस को उतरे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी यूएई में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शनिवार को पहली बार प्रैक्टिस के लिए उतरे। आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होना है जिसके लिए खिलाड़ी तैयारी कर रहे हैं। Safety first ✅ #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @MahelaJay @rdchahar1 https://t.co/ud0XBsllwf — Mumbai Indians (@mipaltan) 1598688569000 Gear 1 ➡️ Gear 2. Wait for 🔝 GEAR!⚙️👊🏻 #OneFamily #MumbaiIndians #MI

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने प्रदान किए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा वर्चुअल माध्यम से पहली बार खेल पुरस्कार दिए गए. साल 2020 के लिए 74 लोगों को इन खेल पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया. इनमें से 60 लोगों को वर्चुअल माध्यम से इन पुरस्कार को प्रदान किया गया. इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि देश में खेलों के प्रति लोगों का नज़रिया बदला है. इस बार 5 लोगों को खेलों के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया. हालांकि 5 में से केवल 3 लोग ही आज इन पुरस्कारों को ले पाए. सबसे पहले पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलू को बेंगलूरु से वर्चुअल माध्यम से खेल रत्न दिया गया. इसके बाद टेबल टेनिल खिलाड़ी मनिका बत्रा पुणे से और फिर हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल को बेंगलूरु से खेल रत्न दिया गया. रोहित शर्मा और विनेश फोगाट इन पुरस्कारों में शामिल नहीं हो पाए. रोहित आईपीएल के लिए दुबई में हैं, जबकि विनेश कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई. खेल रत्न के बाद द्रोणाचार्य पुरस्कार लाइफटाइम कैटेगरी में 8 लोगों को पुरस्कार दिए गए थे. इसमें 5 लोगों ने वर्चुअल माध्यम से उपस्थित होकर ये पुरस्कार हासिल किया. व

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के ख़िलाफ़ बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई

सुरंग के जरिए आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. यह सुरंग करीब चार फीट चौड़ी है. सुरंग में पाकिस्तान में बने सैंड बैग भी मिले, जिस पर कराची लिखा था. सुरंग का एक मुहाना भारतीय क्षेत्र में सीमा से करीब 170 मीटर दूर है. सीमा पर पाकिस्तान की तरफ बसे गांवों में आतंकियों की उपस्थिति की बीएसएफ को जानकारी थी. बीते 22 अगस्त को पाकिस्तानी सीमा से भारत में घुसपैठ कर रहे पांच आतंकियों को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया था. सुधाकर दास, संवाददाता https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/31JmPiN

यह कंपनी बनी IPL की ऑफिशल पार्टनर, 2022 तक का करार

Image
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बेंगलुरू की एजुकेशन टेक्नॉलजी फर्म ‘’ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए ऑफिशल पार्टनर बनाने की घोषणा की। का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा जिसके लिए सभी टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बयान में कहा, ‘हम अनअकैडमी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं। आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनअकैडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं।’ देखें, बीसीसीआई ने इससे पहले फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को इस साल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर नियुक्त किया था जिसने चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच जून में हुई झड़प के बाद से ही लोगों का गुस्सा आईपीएल की चीनी स्पॉन्सर कंपनी पर फूटा था। from IPL 2020: आईपीएल 2020

पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि में आत्मनिर्भरता सिर्फ खाद्यान्न तक सीमित नहीं है, बल्कि ये पूरे गांव की पूरी अर्थव्यवस्था की आत्मनिर्भरता की बात है. प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर कृषि को देश में खेती से पैदा होने वाले उत्पादों में वैल्यू एडिशन करने और देश और दुनिया के बाज़ारों में पहुंचाने का मिशन बताया. जब हम कृषि में आत्मनिर्भरता की बात करते हैं, तो ये सिर्फ खाद्यान्न तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये गांव की पूरी अर्थव्यवस्था की आत्मनिर्भरता की बात है. ये देश में खेती से पैदा होने वाले उत्पादों में वैल्यू एडिशन करके देश और दुनिया के बाज़ारों में पहुंचाने का मिशन है. कृषि में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य किसानों को एक उत्पादक के साथ ही उद्यमी बनाने का भी है. जब किसान और खेती, उद्योग के रूप में आगे बढ़ेगी तो बड़े स्तर पर गांव में और गांव के पास ही रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर तैयार होने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने बच्चों में खेती से जुड़ी स्वभाविक समझ के विस्तार के लिए कृषि से जुड़ी शिक्षा के प्रैक्टिकल एप्लीकेशन को स्कूल स्तर तक ले जाने की जरूरत बताई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि से जुड़े वि

5 महीने बाद मैदान पर उतरे विराट, RCB टीम ने यूं की प्रैक्टिस

Image
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शनिवार को प्रैक्टिस के लिए उतरे। इस दौरान विराट ने काफी पसीना बहाया। वह करीब 5 महीने बाद मैदान पर उतरे। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शनिवार को प्रैक्टिस के लिए उतरी। यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के अगले सत्र के लिए विराट कोहली ने भी काफी पसीना बहाया। वह करीब 5 महीने बाद मैदान पर उतरे। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शनिवार को प्रैक्टिस के लिए उतरे। इस दौरान विराट ने काफी पसीना बहाया। वह करीब 5 महीने बाद मैदान पर उतरे। 5 महीने बाद मैदान पर उतरे विराट कोरोना काल के कारण भारत में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगने के कारण विराट कोहली करीब 5 महीने बाद मैदान पर उतरे। विराट ने फरवरी में खेला था आखिरी मैच टीम इंडिया के कैप्टन और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने फरवरी में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने तब न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में टेस्ट मैच खेला था। Been 5 months

शांतिरक्षण बलों में महिलाओं की सहभागिता की वकालत करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव में भारत सह-प्रायोजक

इसके साथ ही मिशन ने शांति व्यवस्था में महिलाओं के लिए संकल्प 2,538 को अपनाने के लिए सुरक्षा परिषद को बधाई दी है. भारत के स्थायी मिशन ने यह भी कहा है कि भारत हर क्षेत्र में महिलाओं की और अधिक भागीदारी के लिए जोर देता रहेगा. 2007 में भारत ने उस समय इतिहास बनाया था, जब लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में पहली महिला पुलिस इकाई तैनात की गई थी. इस साल शुरू में भारतीय महिला शांतिदूत मेजर सुमन गवानी ने UN Military Gender Advocate अवॉर्ड जीता था. उन्होंने दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के साथ शांतिदूत की भूमिका निभाई थी. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की पहल -महिला शांति सैनिकों पर इंडोनेशिया के प्रस्ताव का सह-प्रायोजन -संयुक्त राष्ट्र में महिला कर्मियों की पूर्ण, प्रभावी और सार्थक हिस्सेदारी को सामने लाने का उद्देश्य -शांति व्यवस्था में महिलाओं के लिए संकल्प 2538 को अपनाने के लिए सुरक्षा परिषद को बधाई -भारत के स्थायी मिशन की ओर से हर क्षेत्र में महिलाओं की और अधिक भागीदारी के लिए ज़ोर -2007 में भारत की ओर से लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में पहली महिला पुलिस इकाई

BCCI ने कर दी पुष्टि, 13 कोरोना पॉजिटिव में 2 क्रिकेटर शामिल

Image
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को पुष्टि कर दी कि आईपीएल-13 के लिए दुबई पहुंचे दो खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग () के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए थे। इसमें दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले यह खबर आई थी कि तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपरकिंग्स दल के 13 सदस्य दुबई में कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आए हैं। इस जांच में जो दो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हैं, उनमें भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज के अलावा भारत-ए टीम का शीर्ष क्रम का एक बल्लेबाज शामिल है। पढ़ें, बीसीसीआई ने हालांकि किसी खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है। यह टूर्नमेंट 19 सितंबर से यूएई के तीन शहरों में खेला जाएगा। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘13 लोग पॉजिटिव (कोविड-19 से) मिले हैं जिसमें से दो खिलाड़ी हैं। जांच में संक्रमित पाए गए लोगों और उनके करीबी संपर्क में रहे किसी में भी इसके लक्षण नहीं दिखे हैं। आईपीएल मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।’ बयान के मुताबिक, 20 अ

कोरोना के चलते हवाना में कड़े प्रतिबंध लगाए गए

क्यूबा ने अब तक कोरोना महामारी पर लगाम कसने के लिए बेहद सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें कोरोना मरीज़ों को आइसोलेट करना और तेज़ी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जैसे उपाय शामिल हैं. लेकिन हवाना में संक्रमण के मामलों में थोड़ी वृद्धि होने के साथ ही 6 महीने बाद इन उपायों को और सख्त कर दिया गया है. नए उपायों के तहत अब लोगों को उनके आस पास की दुकानों से ही सामान लेने की अनुमति होगी. प्रशासन का कहना है कि अगर लोग नियमों का सख्ती से पालन नहीं करते हैं और प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया जाएगा. क्यूबा में संक्रमण के अब तक 3,866 मामले दर्ज किए गए हैं. https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/31BP96y

विराट-अनुष्का ने केक काटकर मनाया जश्न, गले लगाया और फिर किया किस

Image
नई दिल्ली टीम इंडिया के कैप्टन अगले साल जनवरी में पहली बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस और अपने चाहने वालों को दी। इस खुशखबरी के बाद विराट और अनुष्का ने केक काटकर जश्न मनाया। विराट के साथ उनकी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का भी यूएई में हैं। विराट अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के साथ दुबई पहुंचे थे। आरसीबी टीम ने अपने कप्तान और अनुष्का के लिए खास सेलिब्रेशन का इंतजाम किया और केक काटा। पढ़ें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट और अनुष्का एक साथ केक काटते दिख रहे हैं। उनके साथ पूरी आरसीबी टीम वहां मौजूद रही। केक काटने के बाद अनुष्का ने विराट को किस किया और उन्हें केक खिलाया। विराट ने भी अपनी पत्नी को प्यार से गले लगाया। टीम के सदस्य इस बीच कोहली से पूरी क्रिकेट टीम पैदा करने की मांग करते नजर आए। कैप्टन कोहली के साथ ही युजवेंद्र चहल के लिए भी केक का इंतजाम किया गया था। चहल ने इसी महीने यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा से सगाई की है। विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अनुष्का के साथ तस्वीर पोस्ट कर यह

UMANG और जन सेवा केंद्रों की भागीदारी से सशक्त बनता भारत

https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/32Ai1eB

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन किया स्वीकार

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर साफ हो गयी है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए  डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन स्वीकार किए जाने के साथ ही ये तय हो गया है कि अब मुकाबला ट्रंप बनाम बाइडेन का होगा।  'फोर मोर इयर्स के  नारों के बीच गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन स्वीकार कर लिया। इस मौके पर अपने  कार्यकाल में हुई प्रगति पर गर्व करते हुए,ट्रंप ने कहा कि वो आभार और विश्वास के साथ  पार्टी की ओर से नॉमिनेशन को स्वीकार करते हैं। ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उन्हें फिर से नामित करने वाले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के अपने स्वीकृति भाषण में कहा कि यह चुनाव फैसला करेंगे कि हम अमेरिकी सपनों को बचाएं या अपनी अब तक की संजोई नियति को नष्ट करने वाले समाजवादी एजेंडा को आने दें। ट्रंप ने वादा किया कि सत्ता में आने पर वो अमेरिका को  अगले चार सालों में हम दुनिया की विनिर्माण महाशक्ति बना देंगे। हम अवसरों का विस्तार करेंगे, अपनी चिकित्सा आपूर्ति श्रृंखलाओं को वापस अपने दे

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने खराब स्वास्थ्य के चलते अपने पद से दिया इस्तीफा

"मैं जल्द स्वस्श्य होकर फिर से संसद सदस्य के रूप में अपनी मौजूदा नीतियों में आने वाली विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए काम जारी रखुंगा। साथ ही, एक संसद सदस्य के रूप में, मैं नये प्रशासन का सहयोग और समर्थन करुंगा " आबे के खराब स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र शिंजो आबे, आपके खराब स्वास्थ्य के बारे में सुनकर दुख हुआ। हाल के वर्षों में आपके कुशल नेतृत्व और व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के साथ भारत-जापान की भागीदारी नए आयाम पर पहुंची और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुई है। मैं आपके स्वास्थ्य में शीघ्र लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं।   https://ift.tt/eA8V8J from DDNews Feeds https://ift.tt/3b46EPU

कोरोना के खिलाफ भारत की जंग जारी, पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 60,177 मरीज

दिन-ब-दिन कोविड-19 से मुकाबले में देश नई उपलब्धियाँ हासिल करता जा रहा है। इसी क्रम में अब तक कुल टेस्ट का आँकड़ा लगभग 4 करोड़ हो चुका है। अब हर दिन 9 लाख से भी अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है और पिछले 2 हफ्तों में ही 1 करोड़ से अधिक का परीक्षण किया गया है। पिछले 24 घंटों में 9,01,338 नमूनों का परीक्षण किया गया। प्रति 10 लाख आबादी पर भी 28,607 की तेज वृद्धि हुई है। देश में परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क लगातार मजबूत होता जा रहा है। आज देश में कुल 1,564 प्रयोगशाला हैं जिनमें से सरकारी क्षेत्र में 998 और 566 निजी हैं। देश में अब कोविड-19 के सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22% है। अब तक कुल 26 लाख लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं जो कि मौजूदा सक्रिय मामलों से लगभग 18 लाख ज़्यादा है। यह अंतर अब 18, 41,925 है। पिछले पांच महीनों में कुल मामले के तीन चौथाई से भी अधिक लोग ठीक हो चुके हैं और अब सक्रिय मामले एक चौथाई से भी कम रह गए हैं। पिछले 24 घंटों में ही 60,177 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी दर 76.28% तक पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.82 प्रतिशत रह गया है। ठीक हुए लोगों की संख्या सक्र

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद पर किया करारा प्रहार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले कुछ दशकों में सामने आए वैश्वीकरण की अवधारणा पर फिर से विचार करने का आह्वान किया। उन्होंने आतंकवाद और वर्तमान महामारी जैसे वैश्विक मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर देशों और नेताओं ने ऐसे मुद्दों के बारे में तब तक नहीं सोचा था जब तक कि ये वैश्विक समस्या नहीं बन गई। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आतंकवाद को पैदा करने वाले देश ही खुद को आतंकवाद के शिकार के रूप में पेश करने का प्रयास करते है। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि हाल के दिनो मे आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों ने माना है कि आतंकी उनकी ज़मीन पर रह रह हैं। विदेश मंत्री  बहुपक्षीय संगठनों में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। विश्व व्यापार संगठन जो दुनिया मे व्यापार और वाणिज्य को नियमित करने की जिम्मेदारी निभाते हैं, और संयुक्त राष्ट्र जिनके पास सभी सदस्यों देशों की रणनीतिक और सुरक्षा जरुरतों में संतुलन बनाये रखने की जिम्मेदारी है, ऐसे संगठनो में बड़े पुनर्गठन की आवश्यकता है। पिछले 7 दशकों में जब से ये संगठन अस्तित्व में आया है दुनिया के वित्तीय और सामरिक संतुलन मे बड़े बदलाव हुए ह

प्रधानमंत्री जनधन योजना के पूरे हुए छह साल, जन धन खातों की संख्या 40 करोड़ के पार

देश के गरीबों के लिए पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2014 को एक सपना देखा था। सपना था उन करोड़ों गरीब परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करने का। इसी इरादे से उन्होंने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरु की थी। गरीबों के वित्तीय समावेशन के लिए शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना को शुक्रवार छह साल पूरे हो गए हैं। शून्य से शुरु हुआ ये सफर आज देश में अपनी अनोखी पहचान बना चुका है। बीमा सुविधा, डिजिटल पेमेंट, डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर जैसी क्रांतिकारी सुविधाओं ने इस खाते को देश के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए एक अहम साथी बना दिया है । इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा - प्रधानमंत्री जन धन योजना की बदौलत कई परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो गया है। ज्यादातर लाभार्थी ग्रामीण इलाकों से है महिलाएं हैं। मैं उन सभी की भी सराहना करता हूं जिन्होंने पीएम-जेडीवाई को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने योजना के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि इसी योजना से कोरोना आपदा में करोड़ों गरीबों को सहायता राशि पहुँचाई।  उन्होंने ट्विटर पर लिखा- नरेंद्र मोदी जी ने अपनी दूरदर्शी स