Posts

Showing posts from August, 2019

बोरिस जॉनसन के खिलाफ ब्रिटेन में विरोध रैलियां

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने यानी ब्रेक्जिट से कई सप्‍ताह पहले संसद स्‍थगित करने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के विवादास्‍पद कदम के खिलाफ देश के सभी शहरों में विरोध रैलियां निकाली गई। मैनचेस्‍टर, लीड्स, यॉर्क और बेलफास्‍ट सहित अनेक नगरों की सड़कों पर हज़ारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। कंजरवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव के बाद एक महीने पहले ही जॉनसन सत्‍तासीन हुए हैं। उन्‍होंने वायदा किया था कि ब्रसल्‍स के साथ सहमती होने ना होने की स्थिति में भी वे 31 अक्‍टूबर को यूरोपियी यूनीयन से ब्रिटेन को अलग करा देंगे। इस बीच, उन्‍होंने कल संसद सदस्‍यों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्‍होंने इस कार्रवाई में बाधा डालने या विलम्‍ब कराने का प्रयास किया तो यूरोप ब्रिटेन के साथ इससे बेहतर सौदा कभी नहीं कर सकेगा।  from DDNews Feeds https://ift.tt/32kfROE

भारत को मिलेगी स्विस बैंक खातों की जानकारी

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच हुए समझौते के अनुसार स्विस बैंक खाते वाले भारतीयों का विवरण आज से कर अधिकारियों को उपलब्‍ध होना शुरू हो जाएगा। केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी के मुताबिक काले धन के खिलाफ यह महत्‍वपूर्ण कदम होगा और इससे स्विस बैंकों में गुप्‍त खातों को लेकर गोपनीयता के युग का अंत हो जायेगा। सीबीडीटी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच वित्‍तीय लेखों के आदान प्रदान के तहत पहली सितम्‍बर से सूचनाएं मिलनी प्रांरभ हो जाएंगी। स्विट्जरलैंड में रह रहे भारतीयों के बारे में वर्ष 2018 के लिए सूचना आज से मिलने लगेगी।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2HR4J43

मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट 2019 आज से लागू

यातायात सुरक्षा के लिए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 , आज से लागू हो गया है। अब शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग आदि में कई गुना अधिक जुर्माना देना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया को भी पहले से आसान बनाया गया है। अब कोई भी व्यक्ति कहीं से ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन कर सकेंगा। वहीं सड़क निर्माण में गड़बड़ी के कारण दुर्घटना होने पर कंपनी या ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना गया है। यातायात नियमों के अधिकांश मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है। जैसे सीट ब्लैट न लगाने पर जुर्माना 100 से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। रेड लाइट जम्प करने पर 1000 रूपए की जगह  5000 रुपये देने होंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए जुर्माने को 1000 रूपए से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। बाइक या स्कूटर चलाते समय  हेलमेट न पहनने पर जुर्माना 100 रुपये से 500 रुपए कर दिया गया है। नाबालिग को लेकर मोटर वाहन एक्ट के 199 A में एक नया सेक्शन बनाया गया है। नाबालिग अगर यातायात नियम तोड़ते पाया गया तो कार मालिक और अभिभावक पर 25 हजार का जुर्माने का प्रावधान किया गया है। रैश

हांगकांग में पुलिस बैन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

हांगकांग में प्रदर्शनकारी लगातार सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को हज़ारों की तादाद में प्रदर्शन करने वाले एक बार फिर सड़को पर उतरे। ब्लैक-कैड प्रदर्शनकारीयों के समर्थन में लोगों ने धार्मिक सभाएं भी की। लोगों ने सरकारी संस्थाओं और दफ़्तरों का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में छातों का प्रयोग भी विरोध का प्रतीक बन चुका है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और हल्का बल प्रयोग किया। हांगकांग में बीते 13 सप्ताह से विवादित प्रत्यर्पण बिल के विरोध मे प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। इस बिल में हांगकांग के लोगों को मुक़दमा चलाने के लिए चीन को प्रत्यर्पित किए जाने का प्रावधान है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2HyVmWb

महाराष्ट्र के धुले में आग, 12 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रसायन फैक्ट्री में आज सुबह कई सिलेंडर फटने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 58 लोग घायल हो गए। शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे। हादसा सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धुले में एक रसायन फ़ैक्टरी में हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। एक ट्वीट में अमित शाह ने कहा - महाराष्ट्र के धुले में एक रसायन फ़ैक्टरी में हुए धमाके के कारण हुई मौतों से बहुत व्यथित हूं। मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस से बात की है। राज्य सरकार, पीड़ित लोगों और परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करा रही है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मेरी कामना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZCO2iB

तय वक्त में ही भरें रिटर्न : आयकर विभाग

आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने से जुड़ी खबरों को आयकर विभाग ने खारिज कर दिया है। आयतकर विभाग ने कहा कि अब भी आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त ही है। करदाताओं को सलाह दी गई है कि वह आज तक अपने रिटर्न दाखिल कर लें। आयकर विभाग की ओर से यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर 29 अगस्त के एक झूठे आदेश के प्रसारित होने के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। आयकर विभाग ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2Pvj1gQ

चुनाव आयोग शुरू करेगा मतदाता सत्यापन अभियान

चुनाव आयोग मतदाताओं  को मददाता सूची में नाम सुनिश्चित करने के लिए मतदाता  निर्वाचन सत्यापन कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। अब मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार का नाम देखने और उसमें सुधार करने के लिए चुनाव आयोग मतदाताओं को अपने आप जांचने और सुधार करने का कार्यक्रम शुरू कर रहा है। 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलेने वाले इस  कार्यक्रम में मतदाता आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीकों से इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। जिसमें चुनाव आयोग के पोर्टल और सीएससी की मदद ली जा सकेगी। 1 सितंबर को देश भर में करीब 10 लाख केंद्रों से इस अभियान की शुरूआत की जाएगी।15 अक्टूबर के बाद चुनाव आयोग के कर्मी इस पूरी प्रक्रिया का सत्यापन करेंगे और 1 जनवरी तक इसे समाप्त करेंगे। बाद में चुनाव आयोग अंतिम मतदाती सूची को जारी करेगा।चुनाव आयोग का मकसद इस कवायद के जरिए एक पारदर्शी और स्पष्ट मतदाता सूची तैयार करना है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2zGSF0t

सीबीएफसी के नए लोगो का अनावरण

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मुंबई में सीबीएफसी के नए लोगो और सर्टिफिकेट के नए डिजाइन का अनावरण किया। प्रमाणन सर्टिफिकेट क्यूआर कोड से लैस होगा। इस मौके पर सूचना प्रसारण सचिव अमित खरे, सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी समेत फिल्म और कला जगत के महशुर हस्तियां मौजूद थे।   from DDNews Feeds https://ift.tt/2PtkqED

सेरेना विलियम्स प्री क्वार्टर में पहुंची

साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यू.एस.ओपन में गत विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आसान जीत के साथ अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। जोकोविच ने तीसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका के डेनिस कुदला को सीधे सेट में 6-3 6-4 6-2  से हराने में सफलता पाई। पुरुष एकल में ही रोजर फेडरर ने अपने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए प्रतियोगिता के अंतिम 16 में पहुंच गया है। फेडरर ने तीसरे दौर के मुक़ाबले में इंग्लैंड के डेनियल इवांस को 6-2,6-2,6-1 के सीधे सेट में पराजित किया।फेडरर इस प्रतियोगिता को छठीं बार जीतने का इरादा लिए इस बार कोर्ट पर है। हालांकि जापान के केई निशिकोरी को हार का मुंह देखना पड़ा।निशिकोरी को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर ने 6-2,6-4,2-6,6-3 से मात दी। स्विटज़रलैंड के स्टॉनिसलॉस वॉवरिंका भी खुद को अगले दौर में पहुंचाने में कामयाब रहे।वॉवरिंका ने इटली के पाओलो लोरेंज़ी को 6-4,7-6,7-6 से हराया। वहीं महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अंतिम 16 में जगह बनाई।सेरेना ने तीसरे दौर में चेक गणराज्य की कैरोलीना मुचोवा को 6-3,6-2 के सीधे सेट में शिकस्त दी। वहीं ऑस्ट्र

महाराष्ट्र के धुले में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत

शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे. हादसा सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ. शिरपुर पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए. बचाव कार्य अभी जारी है. पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग के कई दल बचाव कार्य में जुटे हैं. from DDNews Feeds https://ift.tt/2zC2U6l

महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की वर्षगांठ के कार्यक्रमों को लेकर बनी कार्यकारी समिति की शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले हुए. देश के चार हज़ार शहरों और छह लाख गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. प्लास्टिक कचरे के संग्रहण और निपटान के अभियान का भी आयोजन. प्लास्टिक कचरे के निपटारे के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लोग करेंगे श्रमदान, सभी ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों, स्कूलों, रेलवे से जुड़े स्थानों और राजमार्गों पर चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान. संग्रहित कचरे को नियत स्थान पर पहुंचाया जाएगा, जिसके बाद उसको अलग-अलग करने और रिसाइकल करने या निपटारे की होगी व्यवस्था. 5-24 सितम्बर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे बड़ा आयोजन, स्मारक सिक्के और डाक टिकट किए जाएंगे जारी क़ैदियों को विशेष माफ़ी (गंभीर अपराध के दोषियों के लिए नहीं) 8-54 देशों में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण देश के महत्त्वपूर्ण भवनों पर की जाएगी विशेष लाइटिंग इंडिया गेट, दिल्ली के अल

पीवी सिंधु ने की उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाक़ात

इस मुलाक़ात के दौरान उपराष्ट्रपति ने सिंधु की उपलब्धि पर खुशी जताई और सिंधु को शुभकामनाएं दी. सिंधु ने हाल ही में स्विटज़रलैंड में आयोजित हुई विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया था. विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिंधु पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. from DDNews Feeds https://ift.tt/2Ll3wCF

पीवी सिंधु ने की उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाक़ात

इस मुलाक़ात के दौरान उपराष्ट्रपति ने सिंधु की उपलब्धि पर खुशी जताई और सिंधु को शुभकामनाएं दी. सिंधु ने हाल ही में स्विटज़रलैंड में आयोजित हुई विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया था. विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिंधु पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. from DDNews Feeds https://ift.tt/2HCJbrH

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेल्जियम के उपप्रधानमंत्री से की मुलाक़ात

इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने यूरोपीय संघ के समकक्ष फेडरिका मोघेरिनी से भी मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान में भारत और यूरोपीय संघ के सहयोग और मौजूदा स्थिति से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. बातचीत के दौरान भारत ने स्पष्ट किया कि अच्छे और सामान्य संबंधों को बनाए रखने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंक और हिंसा का मार्ग छोड़ना पड़ेगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपीय संघ के आयुक्त मानव सहायता और संकट प्रबंधन क्रिस्टोस स्टाइलिनाइड्स से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बेहतर विकास की बात और आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारतीय पक्ष से अवगत कराया. from DDNews Feeds https://ift.tt/2NNFIul

असम में एनआरसी की अंतिम सूची हुई जारी

सूची में शामिल होने के लिए 3 करोड़ 30 लाख 27 हजार 661 लोगों ने आवेदन किया था. इस प्रक्रिया का मकसद असम के वैध निवासियों की पहचान करना है और अवैध प्रवासियों को बाहर निकालना है. एनआरसी में अपनी नागरिकता की स्थिति जानने के इच्‍छुक लोग एनआरसी की वेबसाइट www.nrcassam.nic.in पर अपनी आवेदन प्राप्ति संख्‍या लिखकर जानकारी ले सकते हैं. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि एनआरसी से बाहर होने पर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों के नाम एनआरसी में शामिल नहीं किए गए हैं, उन्हें अपील दाखिल करने का मौका मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्‍त तक एनआरसी की अंतिम सूची जारी करने की अंतिम समय सीमा तय की थी. एनआरसी लिस्‍ट को बनाने की प्रक्रिया 4 साल पहले शुरू हुई थी और सरकार ने तय समय के भीतर यह सूची जारी कर दी है. from DDNews Feeds https://ift.tt/2HBGuXr

आयकर रिटर्न दाखिल करने की आज अंतिम तारीख़

करदाताओं को सलाह दी गई है कि वह उसी तिथि तक अपने रिटर्न दाखिल कर लें. आयकर विभाग की ओर से यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर 29 अगस्त के एक आदेश के प्रसारित होने के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. आयकर विभाग ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है. from DDNews Feeds https://ift.tt/2HD5Hk5

जमैका टेस्ट: पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर बनाए 264 रन

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर केएल राहुल 13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल के 55 और कप्तान विराट कोहली के 76 रन की बदौलत टीम इंडिया पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर 5 विकेट पर 264 रन बनाने में कामयाब रही. मयंक अग्रवाल 55 तो विराट कोहली 76 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज़ की ओर से जेसन होल्डर ने 3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 318 रन से जीतने में कामयाब रही थी और टीम सीरीज़ में 1-0 से आगे है. from DDNews Feeds https://ift.tt/2LokNLg

असम में आज प्रकाशित होगी एनआरसी की आखिरी सूची

उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश के अनुसार एनआरसी समन्‍वयक समग्र अद्यतन सूची को असम में प्रकाशित करेंगे. एनआरसी के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि लोग आसानी से अपने-अपने नाम की जांच कर सकें. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि सरकार इस संबंध में लोगों को हर तरह की मदद देगी. मुख्यमंत्री ने यह भरोसा भी दिलाया कि जिन लोगों के नाम एनआरसी में शामिल नहीं किए गए हैं, उन्हें अपील दाखिल करने का मौका मिलेगा और केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार विदेशी न्यायाधिकरण में उनका पक्ष सुना जाएगा. from DDNews Feeds https://ift.tt/2zFvbc1

दूसरा टेस्ट: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज़ को चौथे दिन ही हार का दर्शन कराने वाली टीम इंडिया, दूसरे टेस्ट में भी कैरिबियाई टीम को नतमस्तक कर सीरीज़ को क्लीन स्विप करने के इरादे से किंग्सटन मैदान पर उतरी है। एंटीगा टेस्ट में टीम इंडिया केवल पहले दिन के शुरूआती सेशन में ही दबाव में दिखी थी लेकिन इसके बाद विराट की सेना ने ऐसा पलटवार किया कि वेस्टइंडीज़ को 318 रन से शिकस्त मिली। भारत की इस जीत में अजिंक्य रहाणे से लेकर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का किरदार अहम रहा लेकिन सबसे बड़ी बात छोटी छोटी ज़रूरतों को पूरा करती टीम की यूनिट रही। बल्लेबाज़ी हो या फिर गेंदबाज़ी दोनो में ही टीम के हर खिलाड़ी के योगदान ने जीत की मंज़िल को देखते ही देखते आसान बना दिया। ख़ासकर हनुमा विहारी का युवा जोश बेहद ख़ास रहा लेकिन इस सब के बीच में मध्यक्रम की रीढ़ चेतेश्वर पुजारा और सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल का ख़ामोश रहा बल्ला ज़रूर टीम मैनेजमेंट के मन में खटक गया। रिषभ पंत भी वैसे कुछ ख़ास नहीं कर पाए ऐसे में अनुभवी रिद्दीमान साहा के प्लेइंग इलेवन में बनती हुई तस्वीर दिख रही है। गेंदबाज़ी में सब कुछ परफेक्ट दिख रहा है ऐसे म

बैंको के एकीकरण का सरकार का बड़ा फैसला

अर्थव्यवस्था को और गति देने  के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को बार फिर मीडिया से मुखातिब हुईं और इस बार उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र को मजबूती देने के लिए तमाम कदमों का एलान किया। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के मामले में बड़ा कदम उठाते हुए 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाने का एलान किया है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के पंजाब नेशनल बैंक के साथ विलय की घोषणा की गयी है । केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय कर दिया गया है । आंध्रा बैंक , कॉर्पोरेशन बैंक के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय की घोषणा की गयी है ।  इसके अलावा, इंडियन बैंक का इलाहाबाद बैंक में विलय कर दिया गया है । विलय के बाद सरकारी बैंक की संख्या 2017 के 27 बैंक से घटकर 12 रह जायेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इन बैंकों के विलय के पीछे उद्देश्य देश में वैश्विक आकार के बड़े बैंकों का निर्माण करना है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले हफ्ते भी तमाम कदमों का एलान किया था और उसमें ज्यादातर ऐलान लागू होने लगे है। उन्होंने कहा कि एनबीएफसी कंपनियों के लिए आंशिक ऋण गारंटी योजना लागू हो गयी है। 3,3

आयुष को ग्लोबल ब्रांड बनाने की ज़रूरत: पीएम

स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार बढ़ती चुनौतियां और महंगा होता इलाज सामान्य जन को परेशानी में डाल रहा है। ऐसे में भारत का पारंपरिक आयुष ज्ञान ना केवल एक विकल्प है बल्कि ये समाधान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान आधुनिक जीवन की चुनौतियों से लड़ने में उपयोगी साबित हो रहा है। PM-JAY और देश भर में खोले जा रहे हेल्थ और वेलनेंस सेंटर केंद्र सरकार के उन प्रयासों में शामिल है जिनसे ग़रीब से ग़रीब लोगों का इलाज सुनिश्चित हो सके। सरकार का लक्ष्य देश में 1.5 लाख वेलनेंस सेंटर जहां पर लोगों को आधुनिक चिकत्सा और परामर्श मिल सकेगा। साथ ही 12 हज़ार 500 आयुष केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से तकरीबन 4 हज़ार इस साल के अंत तक बन जाएंगे। प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि आयुष शिक्षा में सुधार के साथ पूरी चिकित्सा पद्धति को केंद्रीकृत कर जिसमें आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ ही साथ पारंपरिक पद्धित भी शामिल हो ऐसा ही प्रयास है आयुष ग्रिड की संकल्पना. आधुनिक चिकित्सा के लिए आधारभूत संरचनाओं के लिए देश में फिलहाल 75 नए मेडिकल खोले जाने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है तो वहीं सरकार

राजीब गाबा ने संभाला कैबिनेट सचिव का पदभार

झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव गाबा ने शुक्रवार को कैबिनेट सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले राजीव गाबा कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्याधिकारी के तौर काम कर रहे थे। उनका कार्यकाल दो साल का होगा. 15 अगस्त 1959 को पंजाब में जन्मे राजीव गाबा ने पटना विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातक की पढाई की। सिविल सेवा के शुरुआती दिनों में राजीव गाबा ने  बिहार के नालंदा, मुजफ्फरपुर और गया जिले के जिलाधिकारी  के तौर पर  काम किया। झारखंड में अपने कार्यकाल में राजीव गाबा को झारखंड में श्रम कानूनों में सुधार और नक्सल प्रभावित इलाकों में हिंसा में कमी के लिए जाना जाता है। कैबिनेट सचिव का पद सभालने से पहले राजीव गाबा गृह सचिव, सचिव शहरी विकास मंत्रालय, सूचना और प्रसारण सचिव और झारखंड के  मुख्य सचिव के तौर पर कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। from DDNews Feeds https://ift.tt/2HAuuW2

विचारों में मतभिन्नता के बाद भी संवाद जरुरी: पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नए भारत में ‘सरनेम’ मायने नहीं रखता, बल्कि अपना नाम बनाने की युवाओं की क्षमता मायने रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक जीवन में इतनी सभ्यता होनी चाहिए कि विभिन्न विचारधाराओं के लोग एक-दूसरे को सुन सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए कोच्चि में मलयाला मनोरमा के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों को और अधिक जागरूक बनाने और भारत के स्‍वतंत्रता आंदोलन में समर्थनकारी भूमिका के लिए मलयाला मनोरमा के योगदान की प्रशंसा की। सम्‍मेलन का विषय ‘नया भारत’ के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत के मूल में व्‍यक्तिगत आंकाक्षाएं, सामूहिक प्रयास और राष्‍ट्रीय प्रगति के लिए स्‍वामित्‍व की भावना है। उन्‍होंने बल  देते हुए कहा कि नया भारत भागीदारी मूलक लोकतंत्र, नागरिक केन्द्रित सरकार और नागरिकों की सक्रियता के बारे में है। उन्‍होंने कहा कि नया भारत उत्‍तरदायी जनता और उत्‍तरदायी सरकार का युग है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत की भावना नए क्षेत्रों में दिखाई दे रही है, चाहे खेल हो या स्‍टार्टअप। उन्‍होंने

चंद्रमा के और करीब पहुंचा चंद्रयान-2

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो के महत्वकांक्षी मून मिशन चंद्रयान-2 की कक्षा के परिधि को और छोटा करने का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्य को आज देर शाम 6 बजकर अठारह मिनट पर पूरा किया गया। अब चांद का चक्कर काट रहा चंद्रयान द्वीतीय चंद्रमा के और करीब आ गया है और इसकी परिधि का रुप अंडाकार से गोल होती जा रही है। इससे पहले 28 अगस्त को चंद्रयान-2 ने चंद्रमा की तीसरी कक्षा में सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर प्रवेश किया था। दो दिनों के बाद आज कक्षा में चक्कर लगाने के बाद आज चौथी बार चंद्रयान-2 चंद्रमा के और निकट जाएगा। इसके बाद चंद्रयान-2 पांचवीं और अंतिम बार अपनी कक्षा 1 सितंबर को बदलेगा। from DDNews Feeds https://ift.tt/2Zr6rUn

बैंको के एकीकरण का सरकार का बड़ा फैसला

अर्थव्यवस्था को और गति देने  के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को बार फिर मीडिया से मुखातिब हुईं और इस बार उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र को मजबूती देने के लिए तमाम कदमों का एलान किया। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के मामले में बड़ा कदम उठाते हुए 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाने का एलान किया है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के पंजाब नेशनल बैंक के साथ विलय की घोषणा की गयी है । केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय कर दिया गया है । आंध्रा बैंक , कॉर्पोरेशन बैंक के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय की घोषणा की गयी है ।  इसके अलावा, इंडियन बैंक का इलाहाबाद बैंक में विलय कर दिया गया है । विलय के बाद सरकारी बैंक की संख्या 2017 के 27 बैंक से घटकर 12 रह जायेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इन बैंकों के विलय के पीछे उद्देश्य देश में वैश्विक आकार के बड़े बैंकों का निर्माण करना है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले हफ्ते भी तमाम कदमों का एलान किया था और उसमें ज्यादातर ऐलान लागू होने लगे है। उन्होंने कहा कि एनबीएफसी कंपनियों के लिए आंशिक ऋण गारंटी योजना लागू हो गयी है। 3,3

हांगकांग: लोकतंत्र कार्यकर्ता जोशुआ वांग गिरफ्तार

हांगकांग में लोकतंत्र का समर्थन कर रहे प्रमुख कार्यकर्ता जोशुआ वोंग को आज गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारी शनिवार को होने वाली रैली के एक दिन पहले हुई, जिसे पुलिस ने प्रतिबंधित कर दिया था। लोकतंत्र समर्थक जोशुआ वोंग को इससे पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि ये विरोध शुरू में विवादास्पद प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ था, जिसे अब निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद की रैलियां एक व्यापक लोकतंत्र समर्थक आंदोलन में विकसित हुईं। जिसमें लोकतांत्रिक सुधार और कथित पुलिस क्रूरता की जांच की मांग की गई। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZChXaE

करतारपुर गलियारे पर भारत-पाकिस्तान बैठक

करतारपुर गलियारा खोलने को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तकनीकी बैठक आज ‘जीरो प्वाइंट’ पर शुरू हो गई। इस बैठक में प्रत्येक पक्ष के 15 अधिकारियों का समूह हिस्सा ले रहा है। करतारपुर ‘जीरो प्वाइंट’ वह बिंदु है जहां गलियारे का भारतीय हिस्सा और पाकिस्तानी हिस्सा मिलेंगे। ये गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा तथा भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा मुक्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा। सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल अनुमति लेनी होगी। करतारपुर साहिब की स्थापना गुरू नानक देव ने 1522 में की थी। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान पांच अगस्त को हटा लिए और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच यह पहली बैठक है। करतारपुर गलियारे को लेकर पिछले कुछ महीनों में कई दौर की बैठकें हुई हैं जिनमें दोनों पक्षों के विशेषज्ञों ने प्रस्तावित क्रॉसिंग बिंदुओं के संरेखण, समन्वय और अन्य तकनीकी पहलुओं पर ब

जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत

थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सेना प्रमुख पहली बार वहां जा रहे हैं। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत इस दौरान कश्मीर घाटी में हालात से निपटने के लिए सुरक्षा स्थिति और सुरक्षाबलों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। एक दिन पहले ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख का दौरा किया था। रक्षा मंत्री ने कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिंन्न अंग है और पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर में मानाधिकारों का उल्लंधन रोके। इसबीच कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे है। आम जीवन सामान्य है। शहर में निजी वाहनों की आवाजाही में सुधार हुआ है। घाटी के ज्यादातर थाना क्षेत्रों से लोगों के आवाजाही पर लगी रोक भी अब हटा ली गई है। हालांकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है। कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं। गुरुवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और घाटी में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है । विदेश मंत्रालय का कहना है कि जल्

पीएम मोदी ने योग संवर्धन और विकास में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए दिये योग पुरस्‍कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को बढावा देने और इसके विकास में उत्कृष्ट योगदान करने वाले विजेताओं को नई दिल्ली में योग पुरस्कारों से सम्मानित किया। 21 जून 2016 को चंडीगढ़ में आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम के इस पुरस्कार की घोषणा की गयी थी। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में 2018 के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में डॉ विश्वास मण्डीक, संस्थागत श्रेणी में योग इस्ट्यूट मुबंई को साल 2019 में व्यक्तिगत श्रेणी के लिए स्वामी राजर्षि को, व्यक्तिगत संस्थान श्रेणी में इटली के इंटोनिटा रोज़ा, 2019 के लिए ही संस्थागत श्रेणी में बिहार स्थित मुंगेर योग संस्थान और जापान के जापान योग निकेतन संस्थान को सम्मानित किया गया है। समारोह के दौरान, प्रधानमंत्री ने प्रतिष्ठित विद्वानों, चिकित्सकों और आयुष प्रणालियों के महान वैद्य और हकीमों के सम्मान में 12 स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। इन  स्मारक डाक टिकटों में आयुष प्रणालियों के महान वैद्यों  और हकीमों के उल्लेखनीय कार्यो और उपलब्धियों को उजागर किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  हरियाणा में दस आयुष स्वास्थ्य और अरोग्‍य केंद्

विचारों में भिन्नता के बावजूद संवाद ज़रूरी: पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 'मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव 2019' को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आधुनिक समाज में विचारों को अभिव्यक्त करने की आज़ादी होनी चाहिए। यह ज़रुरी नहीं कि दो लोगों की विचारधारा मिलती हो , लेकिन हमारे अंदर धैर्य के साथ दूसरे व्यक्ति की बात को सुनने का संयम होना चाहिए।  पीएम ने कहा कि व्यक्तियों और संस्थानों के बीच लगातार संवाद होते रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत आकांक्षाओं, सामूहिक प्रयासों और राष्ट्रीय प्रगति में खुद की भागीदारी की भावना को न्यू इंडिया के केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि सहभागी लोकतंत्र, जन-केंद्रीत सरकार न्यू इंडिया का हिस्सा हैं। पीएम ने एक शब्द को देश भर में 10 से 12 भाषाओं में प्रकाशित करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि इससे एक साल में एक व्यक्ति विभिन्न भाषाओं में 300 नए शब्द सीख जाएगा।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2Zql2Q5

ब्रिटेन में संसद निलंबन फैसले के विरोध में प्रदर्शन जारी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के संसद को निलंबित रखने के कदम पर विरोध और तेज़ हो गया। बिना किसी समझौते के ब्रेक्जि़ट कर देश को अव्‍यवस्‍था की स्थिति में धकेलने से रोकने के लिए लेबर पार्टी के नेता ने राजनीतिक उपाय का संकल्‍प व्‍यक्‍त किया। जॉनसन की रणनीति से यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को 31 अक्‍टूबर को बिना किसी समझौते से हटने से रोकने के लिए सांसदों के पास बहुत कम समय बच गया है। लेकिन, इस कदम के खिलाफ विरोधी दल एकजुट हो गए हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही कानूनी कारवाई और याचिका दायर की गई है जिसपर 10 लाख से अधिक लोगों के हस्‍ताक्षर हैं। ग्रीष्‍म अवकाश के बाद संक्षिप्‍त सत्र के लिए जब सांसद सदन में लौटेंगे तब इस मुद्दे पर टकराव तय माना जा रहा है। सत्ता पक्ष के सांसद लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन के आरोपों को चुनौती देने का संकल्‍प व्‍यक्‍त कर रहे हैं जो उन्होंने प्रधानमंत्री जॉनसन पर लोकतंत्र को ध्‍वस्‍त करने को लेकर लगाए हैं। हाउस ऑफ कॉमंस के नेता जैकब रीस मॉग ने इस मुद्दे पर उभरे आवेश को खारिज करते हुए जॉनसन के कदम को संवैधानिक और उचित बताया है। from DDNews Fe

कश्मीर घाटी में चरणबद्ध तरीके से हटाए जा रहे हैं प्रतिबंध

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे है। कश्मीर घाटी में बुधवार को लगातार 25 वें दिन आम जीवन सामान्य रहे। शहर में निजी वाहनों की आवाजाही में सुधार हुआ है। घाटी के ज्यादातर थाना क्षेत्रों से लोगों के आवाजाही पर लगी रोक भी अब हटा ली गई है। हालांकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है । कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं  । गुरुवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और घाटी में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि जल्द से जल्द हालात सामान्य बनाने की कोशिशें जारी हैं। श्रीनगर में सडकों पर आवाजाही सामान्य है और लोग सामान्य जन जीवन जी रहे हैं। रेहड़ी पटरी वाले भी अपना काम-धंधा करते दिखाई दिये। घाटी में खाद्यान्न और दूसरी जरुरी चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।  श्रीनगर के अस्पतालों में हालात सामान्य हैं और मरीजों को हर सुविधाएं मिल रही हैं। महिला अस्पतालों में भी मरीजों के इलाज और प्रसव सामान्य रुप से कराए जा रहे हैं। बात कश्मीर के अनय हिस्सों की करें तो कुपवाडा मे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रदान करेंगे योग पुरस्‍कार 2019

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज योग पुरस्‍कार प्रदान करेंगे और आयुष स्‍मारक डाक टिकट जारी करेंगे। इन स्‍मारक डाक टिकटों पर आयुष प्रणालियों के इन इलाज करने वालों के महान कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री 10 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की शुरूआत भी करेंगे। योग के संवर्धन और विकास में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। इन पुरस्‍कारों की घोषणा रांची में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की गई थी। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले साल के दो विजेताओं को भी पुरस्‍कार प्रदान किये जायेंगे। प्रधानमंत्री हरियाणा में 10 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों  का भी शुभारंभ करेंगे और यह अगले तीन वर्षों में 12,500 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को चालू करने की आयुष मंत्रालय की प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं। from DDNews Feeds https://ift.tt/2L6Rkqm

India : Pak leadership making irresponsible remarks

from DDNews Feeds https://ift.tt/2zwq8L0

29/08/2019 | कश्मीर का सच

from DDNews Feeds https://ift.tt/2Hs7VTp

Situation normalizing in Kashmir Valley

from DDNews Feeds https://ift.tt/32cnre0

अनुच्छेद 370 पर फैसला मजबूत नेतृत्व का प्रतीक: अमित शाह

गुजरात के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले को एतिहासिक बताया है। अमित शाह ने कहा कि सालों से एक कसक हर भारतवासी के दिल में थी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने, पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और 35 ए पर फैसला उनके मजबूत नेतृत्व को दिखाता है। शाह ने कहा कि आतंकवाद के मसले पर भी अब भारत मुंहतोड़ जवाब देता है। गांधीनगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री ने भारत को 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले अहमदाबाद में  इलेक्ट्रिक बसों के लिए देश का पहला स्वचालित बैटरी चार्जिंग और स्वापिंग केन्द्र का गृहमंत्री अमित शाह ने अपने गुजरात दौरे के दौरान उद्घाटन किया, इस मौके पर 8 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाई गयी, गृहमंत्री ने कहा कि इन बसों के इस्तेमाल से पर्यावरण को संरक्षित रखने में तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही लोगों की जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार

गुजरात: घुसपैठ की आशंका के चलते सभी तटीय शहरों में हाई अलर्ट

भारतीय खुफ़िया एजेंसियों को ख़बर मिली है कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकी गुजरात में तटीय सीमा के रास्ते घुसपैठ कर सकते हैं. आतंकी खतरे के मद्देनजर कच्छ इलाके सहित राज्य के सभी तटीय शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय कोस्ट गार्ड और नेवी को खुफ़िया एजेंसियों ने बताया है कि ये आतंकी कच्छ के रास्ते घुसने की कोशिश कर सकते हैं ताकि राज्य में आतंकी हमले किए जा सकें और साम्प्रदायिक तनाव फैलाया जा सके. सीमा सुरक्षा बल, नेवी और भारतीय कोस्ट गार्ड सहित राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है तो कांडला, द्वारका और पोरबंदर जैसी जगहों पर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. आतंकी सूचना के मद्देनजर समुद्र में गश्त बढ़ा दी गई है तो कोस्टल पुलिस और मरीन कमांडो को भी सतर्क कर दिया गया है। कांडला/ मुंद्रा पोर्ट पर सीआईएसएफ सहित अन्य एजेंसियों को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. स्थानीय नाविकों और मछुआरों को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के लिए कहा गया है. from DDNews Feeds https://ift.tt/2NGV7fM

जम्मू कश्मीर: ज्यादातर थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही सामान्य

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे है। कश्मीर घाटी में बुधवार को लगातार 25 वें दिन आम जीवन सामान्य रहे। शहर में निजी वाहनों की आवाजाही में सुधार हुआ है। घाटी के ज्यादातर थाना क्षेत्रों से लोगों के आवाजाही पर लगी रोक भी अब हटा ली गई है। हालांकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है। कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं। गुरुवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और घाटी में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि जल्द से जल्द हालात सामान्य बनाने की कोशिशें जारी हैं। श्रीनगर में सड़कों पर आवाजाही सामान्य है और लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं। रेहड़ी पटरी वाले भी अपना काम-धंधा करते दिखाई दिये। घाटी में खाद्यान्न और दूसरी जरुरी चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। श्रीनगर के अस्पतालों में हालात सामान्य हैं और मरीजों को हर सुविधाएं मिल रही हैं। महिला अस्पतालों में भी मरीजों के इलाज और प्रसव सामान्य रुप से कराए जा रहे हैं। कश्मीर के अन्य हिस्सों की बात करें तो कुपवाडा में भी ज

पाकिस्तान के गैर जिम्मेदाराना बयानों पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व की ओर से दिए जा रहे भारत विरोधी बयानों पर भारत ने कडी प्रतिक्रिया दी है। युद्धोन्माद फैलाने की पाक की कोशिशों पर कडी आपत्ति जताते हुए भारत ने ऐसे बयानों की कडी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान भारत में हिंसा का माहौल बनाने और सीमा पर तनाव दिखाने के लिए ऐसे बयान दे रहा है लेकिन दुनिया अब उसकी चाल समझ चुकी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान भारत में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान से मांग की है कि वो अपनी धरती से से संचालित आतंकी संगठनों के खिलाफ क़ड़ी कार्रवाई करे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि वो आतंकवाद का इस्तेमाल करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहता है तो भारत उससे बात कैसे कर सकता है। लेह में 'किसान-जवान-विज्ञान मेला' का उद्घाटन करने के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई अधिकार नहीं है और उसे कश्मीर पर बयानबाजी बंद करना चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और दुनिया भी ये बात मानती है। उन्होंने

राष्ट्रपति ने प्रदान किए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

पैरालंपिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाली पहली भारतीय पैरा एथलीट और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गयीं. इसी पुरस्कार को हासिल करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ट्रेनिंग प्रतिबद्धताओं के कारण यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शिरकत नहीं कर पाये। दीपा ने 2016 रियो पैरालंपिक में गोला फेंक एफ53 में रजत पदक जीता था। उन्हें एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पूनिया के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था जो कजाखस्तान में होने वाली आगामी चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटे हैं। इस तरह दीपा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को हासिल करने वाली दूसरी पैरा एथलीट बन गयी क्योंकि पैरालंपिक का दोहरा स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झझारिया को 2017 में इससे सम्मानित किया गया था। वह 49 साल की उम्र में इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली सबसे उम्रदराज एथलीट भी बन गयीं।  विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत, महिला क्रिकेटर पूनम यादव, एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन, फुटबालर गुरप्रीत सिंह संधू, दो बार की विश्व रजत प

अमेरिकाः फ्लोरिडा में डोरियन तूफान के कारण आपात स्थिति की घोषणा

फ्लोरिडा में समुद्री तूफान डोरियन से नुकसान को कम करने और लोगों की सुरक्षा के लिए गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने आपात स्थिति की घोषणा की है। उत्तरी कैरेबियाई क्षेत्र से चले इस तूफान से दुनिया के पश्चिमी हिस्सों पर असर पड़ा है और इसके अमेरिका के मुख्य भूमि तक पहुंचने की संभावना है। इस तूफान का प्रभाव बढ़कर श्रेणी 3 के तूफान जैसा हो जाने का अनुमान है। अमेरिकी और ब्रिटेन के वर्जिन द्वीपों और प्यूर्टो रिकन द्वीपों में ये तूफान श्रेणी एक का था, जिससे बिजली व्यवस्था ठप हो गई और बाढ़ आई। सेंट थामस और सेंट जॉन तथा अमरीकन वर्जिन द्वीप पिछले कुछ दिनों से तूफान की मार  झेल  रहे हैं। इस बीच अन्तिम रिपोर्ट मिलने तक कोई नुकसान होने की ख़बर नहीं है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2Zy9CVp

अगले 10 सालों में सौ प्रतिशत होगा रेलवे का विद्युतीकरण

सरकार ने रेलवे का 100 फीसद विद्युतीकरण का निर्णय किया है। ऐसा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के इरादे से किया जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोयल ने कहा कि उन्होंने अगले 10 साल में रेलवे को नवीकरणीय ऊर्जा से चलाने का मिशन रखा है। भारत दुनिया का पहला सबसे बड़ा रेलवे होगा जो पूर्ण रूप से विद्युतीकृत होगा। रेल मंत्रालय कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई कदम उठा रहा है। वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय रेलवे ने अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए 20.44 अरब यूनिट बिजली और 3.1 अरब लीटर 'हाई स्पीड डीजल' की खपत की। स्टार्टअप को इस क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभानी है।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2L42s7x

रेडियो मोज़ाम्बिक के शिष्टमंडल ने किया प्रसार भारती दौरा

सूचना एवं प्रसारण के दायरे को बढ़ाने के मकसद से रेडियो मोज़ाम्बिक के एक शिष्टमंडल ने आज  प्रसार भारती का दौरा किया।अपने इस दौरे के दौरान शिष्टमंडल के सदस्यों ने प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति से भी मुलाकात की। संचार और सूचना तकनीक विकसित माध्यमों  से जैसे विभिन्न देशों में दूरियां कम हो रही वहीं दूरदर्शऩ के तमाम प्रादेशिक समाचार चैनलस के कारण खबरों का दायरा भी बढ़ता जा रहै।रेडियो मोज़ाम्बिक और प्रसार भारती के बीच आपसी सहयोग को लेकर  MOU पर हस्ताक्षर किए गए। from DDNews Feeds https://ift.tt/32fqbYb

सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर 134 मीटर पहुंचा

सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर 134 मीटर की ऊंचाई को पार कर गया है। बांध के पानी का जलस्तर पहली बार इस स्तर तक पहुंचा है। बांध में दो लाख 83 हजार 431 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी का संग्रह है, जो इसकी भराव क्षमता का 85 फीसद है। गत वर्ष यह बांध 51 फीसद ही भर पाया था। विशेषज्ञों की मानें तो सरदार सरोवर बांध में संग्रहित जल गुजरात के पानी की जरूरत को दो साल तक पूरा कर सकता है। गत वर्ष कम पानी होने से मई-जून में गुजरात में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ट्वीट कर बांध का फोटो शेयर करते हुए खुशी जताई थी। from DDNews Feeds https://ift.tt/346b0SJ

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर : मजबूत अर्थव्यवस्था और पारदर्शिता के लिए सुशासन जरूरी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 60वें नई दिल्ली में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है औऱ किसी जैसे क्षेत्र में निवेश और नवाचार की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि मजबूत अर्थव्यवस्था और पारदर्शिता देने के लिए सुशासन जरूरी है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2UbZYXs

मेक्सिको: बार में हुए हमले में 25 लोगों की मौत

पूर्वी मेक्सिको के एक क्लब पर बंदूकधारियों ने गैसोलीन बम फेंक कर उसे आग लगा दी। इस घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडर ने इस शर्मनाक हमले की निंदा की और कहा कि संघीय अधिकारी इस साक्ष्य की जांच करेंगे कि राज्य के अभियोजन कार्यालय और संगठित अपराध गिरोहों के बीच साठगांठ के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया हो सकता है। वेराक्रूज राज्य को दहलाने वाला ये सबसे ताजा मामला है। वेराक्रूज मेक्सिको में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले गिरोहों के बीच दुश्मनी और राजनीतिक भ्रष्टाचार का अड्डा है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZqFYX6

पीएम ने की 'फिट इंडिया अभियान' की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करेंगे। यह अभियान हर भारतवासी के लिए है ताकि वे स्वस्थ और फिट रह सकें। खेलो इंडिया के बाद अब फिट इंडिया केंद्र सरकार की दूसरी महत्वाकांक्षी योजना है यह अभियान हर भारतवासी के लिए है ताकि वे स्वस्थ और फिट रह कर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके.... , जैसा कि इसका नाम ही "फिट इंडिया मूवमेंट" है। इस अभियान के तहत भारत सरकार का खेल मंत्रालय  अन्य मंत्रालयों के साथ आपसी तालमेल से काम करेगी....जिससे इसे व्यापक स्तर  पर लागू किया जा सके।   फिट इंडिया अभियान में फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा तमाम हस्तियां शामिल है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस अभियान के लिए वीडियो मैसेज भी जारी कर चुकी हैं यूजीसी ने देश भर के सभी शैक्षिक संस्थानों को जो पत्र लिखा है जिसमें उन्होने लोगों से अपील की है कि वे संकल्प लें कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 10 हजार कदम जरूर चलें और फिर इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनायें। यह अभियान हर गांव और पंचायत लेवल से शुरू होकर ब्लॉक, जिला और फिर राज्य स्तर पर चलेगा.

यूएस ओपन : फेडरर तीसरे दौर में पहुंचे

यूएस ओपन के तीसरे दिन स्वीटज़रलैड़ के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने दूसरे दौर में बोस्नियाई खिलाड़ी डामिर जुमहुर को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है। फेडरर ने पहला सेट 3-6 से गवाने के बाद वापसी करते हुए अगले तीनों सेटस 6-2, 6-3, 6-4 से अपने नाम किए। from DDNews Feeds https://ift.tt/2PjpyuR

ब्रिटेन की महारानी ने दी संसद निलंबन को मंजूरी

ब्रिटेन की महारानी ऐलिजाबेथ ने संसद को निलंबित करने की प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की योजना को मंजूरी दे दी है। महारानी के सलाहकारों की अधिकृत संस्‍था प्रिवी कौंसिल के बयान में कहा गया है कि नौ से बारह सितम्‍बर के बीच किसी एक दिन संसद का सत्रावसान कर दिया जाएगा। इससे पहले, ब्रिटिश सरकार ने महारानी को सितम्‍बर में सांसदों के ग्रीष्मकालीन अवकाश से लौटने के कुछ दिन बाद और ब्रेग्जिट की समयसीमा समाप्‍त होने के कुछ सप्ताह पहले संसद को निलंबित करने की सलाह दी थी। संसद के निलंबन से सांसदों को मौजूदा समयसीमा में नो-डील ब्रेग्जिट पर कोई समझौता नहीं होने के प्रयास को रोकने के लिए कम समय मिलेगा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ब्रिटेन 31 अक्टूबर को किसी सौदे के साथ या उसके बगैर ही यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा। संसद भंग करने के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। from DDNews Feeds https://ift.tt/2L0u39v

राष्ट्रपति आज करेंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान

29 अगस्त का दिन देशभर में 'खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म हुथा था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दुनिया के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया और रियो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता पैरा एथलीट दीपा मलिक को संयुक्त रूप से 'राजीव गांधी खेल रत्न' से सम्मानित करेंगे। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZtXkgN

पीएम करेंगे 'फिट इंडिया अभियान' की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करेंगे। यह अभियान हर भारतवासी के लिए है ताकि वे स्वस्थ और फिट रह सकें। खेलो इंडिया के बाद अब फिट इंडिया केंद्र सरकार की दूसरी महत्वाकांक्षी योजना है यह अभियान हर भारतवासी के लिए है ताकि वे स्वस्थ और फिट रह कर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके.... , जैसा कि इसका नाम ही "फिट इंडिया मूवमेंट" है। इस अभियान के तहत भारत सरकार का खेल मंत्रालय  अन्य मंत्रालयों के साथ आपसी तालमेल से काम करेगी....जिससे इसे व्यापक स्तर  पर लागू किया जा सके।   फिट इंडिया अभियान में फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा तमाम हस्तियां शामिल है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस अभियान के लिए वीडियो मैसेज भी जारी कर चुकी हैं यूजीसी ने देश भर के सभी शैक्षिक संस्थानों को जो पत्र लिखा है जिसमें उन्होने लोगों से अपील की है कि वे संकल्प लें कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 10 हजार कदम जरूर चलें और फिर इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनायें। यह अभियान हर गांव और पंचायत लेवल से शुरू होकर ब्लॉक, जिला और फिर राज्य स्तर पर चलेगा.

एफडीआई पर सरकार का बड़ा फैसला, कोल माइनिंग और उसकी बिक्री के लिए ऑटोमैटिक रुट से 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिये आज एकल ब्रांड खुदरा कारोबार और डिजिटल मीडिया सहित कई क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का फैसला लिया। कॉन्ट्रेक्ट्र मैन्युफैक्चरिंग में भी 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई है. यह नीति छोटे-बड़े सभी मेन्यूफेक्चर पर लागू होगी. साथ ही कोल माइनिंग, कोयला की बिक्री और कोयला से जुड़े तमाम कामों के लिए शत-प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी गई है. देश में एफडीआई निवेश को मिले नए पंख - कैबिनेट ने देश में कारोबार में सुगमता की दृष्टि से एफडीआई नियमों में ढील दी कोयला खनन में 100 फीसदी एफडीआई को ऑटोमैटिक रूट के ज़रिए मंजूरी मिली कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग में भी 100 फीसदी एफडीआई को कैबिनेट की  हरी झंडी सिंगल ब्रांड रीटेल में लोकल सोर्सिंग नियमों में ढील देने का फैसला फैसलों से देश में एफडीआई निवेश और तकनीकी सहयोग में  बढोत्तरी की संभावना बीते पांच  सालों में 286 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी  निवेश भारत में आया डिजिटल मीडिया में  26% विदेशी निवेश को मंजूरी कैबिनट बैठक में कई और अहम फैसले लिइ गए। बैठक में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रदान किए सामुदायिक रेडियो पुरस्कार

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नई दिल्ली में सामुदायिक रेडियो के कार्यक्रम में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 75 दिन पर एक पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने  राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार भी प्रदान किए। नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में चल रहे 7वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन के दूसरे दिन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 75 दिन के प्रदर्शन के लेखा-जोखा पर आधारित जन कनेक्ट "सही नीयत, मजबूत फैसले" पुस्तिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सामुदायिक रेडियो के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेडियो को पुरस्कार प्रदान किए। इसमें विषयगत श्रेणी में त्रिपुरा के फ्रेंड्स रेडियो को स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए कार्यक्रम के लिए 2019 का प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं रचनात्मक श्रेणी में रेडियो सारंग कर्नाटक को 2019 का प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सामुदायिक रेडियो की लोकतंत्र में महवपूर्ण भूमिका बताई। उन

देशव्यापी परामर्श के बाद ही सीआरपीसी में बदलाव: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में आयोजित पुलिस अनुसंधान और विकास केन्द्र के 49 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर गृह मंत्री ने बीपीआर-एंड-डी के नए लोगो को जारी किया। समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए देश में 10 वर्ष की कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए।  गृहमंत्री ने उत्कृष्ट योगदान के लिए पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा देशव्यापी परामर्श के बाद सीआरपीसी और आईपीसी में जरूरी बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस सुधार लगातार चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZoYW0g

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि भारत शांति प्रिय देश है और किसी दूसरे देश की सीमाओं का अतिक्रमण नहीं करता। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब अगर पाकिस्तान से बात होगी तो वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर होगी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विशाखापत्तनम में नेवल साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी के शताब्दी समारोह में ये बात कही। from DDNews Feeds https://ift.tt/2LbSjEI

अनुच्छेद 370 पर संविधान पीठ करेगी सुनवाई

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में इससे संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तारीख तय की है। 5 जजों की संविधान पीठ इस मुद्दे पर सुनवाई करेगी। हालांकि सॉलिसिटर जनरल और अटॉर्नी जनरल ने मामले को बेहद संवेदनशील बताते हुए औपचारिक नोटिस जारी नहीं करने का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने मांग ठुकराते हुए केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकार्ताओं को कश्मीर जाने की अनुमति दी, लेकिन कोई राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेने की हिदायत भी  दी। सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीरी छात्रों की याचिका पर सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता छात्रों को अनंतनाग जाकर घरवालों से मिलने की इजाजत भी दी। कोर्ट ने राज्य सरकार को इसके लिए पर्याप्त प्रबन्ध और सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया गया है।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZxylgH

कांग्रेस ने देश को शर्मिंदा किया: भाजपा

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस के रुख को लेकर बेहद कड़ी अपत्ति जताई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि कश्मीर पर राहुल गांधी का बयान देश के दुश्मनों को मदद पहुंचा रहा है। उन्होंने राहुल गांधी से अपने बयान को लेकर देश से माफी मांगने की मांग की है। from DDNews Feeds https://ift.tt/30Hx6sv

28/08/19 | J&K is an integral part of India: Vice President M Venkaiah Naidu

from DDNews Feeds https://ift.tt/2MJC5FU

भारत की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी महिला एकल में गोल्ड मेडल जीता

भारत की मानसी जोशी ने साबित किया है कि अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज को चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है। बायां पैर खो देने के बाद भी मानसी ने अपना पहला पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप खिताब जीत कर अपने सपने को सच किया। उन्होंने महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में हमवतन पारुल परमान को 21-12, 21-7 से हराया। सन् 2011 में एक दुघर्टना के दौरान मानसी ने अपना बायां पैर खो दिया था। पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के बाद कहा कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मैच जीतने के बाद जोशी ने कहा, "मैंने बहुत कठिन ट्रेनिंग की है...मैंने एक दिन में तीन सेशन ट्रेनिंग की है। मैंने फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया था, इसलिए मैंने कुछ वजन भी कम किया और अपनी मांसपेशियों को बढ़ाया। मैंने जिम में अधिक समय बिताया, सप्ताह में छह सेशन ट्रेनिंग की। "सन 2015 से मानसी ने पुलेला गोपीचंद अकादमी में बैडमिंटन खेलने के लिए ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी । पीवी सिंधु की विश्व खिताबी सफलता के साथ-साथ मानसी जोशी ने भी भारतीय पैरा बैडमिंटन में अपना नाम स्व

शताब्दी, तेजस व गतिमान एक्सप्रेस के किराए पर मिलेगी 25 फीसदी छूट

सड़क परिवहन और विमानन क्षेत्र से भारी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे रेलवे अब यात्रियों को आकर्षित करने के लिए भारी छूट दे रहा है। शताब्दी, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस के टिकटों की बिक्री बढ़ाने के लिए रेल विभाग ने इन ट्रेनों के किराए पर 25 फीसदी तक छूट देने का फैसला किया है। यह छूट एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार सीट वाले ट्रेनों के बेस किराए पर दी जाएगी। जीएसटी, रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट किराया व अन्य शुल्क अलग से लगेंगे।योजना लागू होने के बाद उस ट्रेन में ग्रेड डिस्काउंट या फ्लेक्सी फेयर जैसी कोई अन्य छूट लागू नहीं होगी। from DDNews Feeds https://ift.tt/2Zkmi7i

जम्मू-कश्मीर में आज से हाई स्कूल खुले

जम्‍मू-कश्‍मीर में खासकर घाटी के उन इलाकों में हाई स्‍कूल आज फिर से खुल गए हैं जहां से पाबंदियां हटा ली गई हैं। यहां प्राथमिक विद्यालय पिछले सप्‍ताह सोमवार से खोल दिए गए थे। कश्‍मीर के शिक्षा निदेशक यूनुस मलिक ने कल बताया कि पिछले एक सप्‍ताह में स्‍कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति में काफी सुधार हुआ है। अभी तीन हजार सैंतीस प्राथमिक विद्यालय हैं और 774 माध्‍यमिक विद्यालय हैं। विद्यार्थियों की उपस्थिति भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस बीच, कल तक दस और पुलिस थाना क्षेत्रों से पाबंदियां हटा ली जाएंगी। श्रीनगर के वरिष्‍ठ पुलिस उपाध्‍यक्ष डॉ. हसीब मुगल ने मीडिया को बताया कि कश्‍मीर घाटी के 81 पु‍लिस थाना क्षेत्रों में दिन के समय का प्रतिबंध पहले ही हटा लिया गया है। इनमें उत्‍तरी कश्‍मीर के हाजिन, क्रीरी, दांगीवाचा और विलगाम तथा दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग, कुलगाम, त्राल और शोपियां शामिल हैं। मध्‍य कश्‍मीर में निशात, शेरगिरी, बीरवाह और चरार-ए-शरीफ पुलिस थाना क्षेत्रों से प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।  इस बीच केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय का एक दल जम्मू कश्मीर के दौरे पर है जो वहां विकास योजनाओँ और क्षेत

अमित शाह: सहमति के बाद ही होगा सीआरपीसी में बदलाव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में आयोजित पुलिस अनुसंधान और विकास केन्द्र के 49 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर गृह मंत्री ने बीपीआर-एंड-डी के नए लोगो जारी किया। समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पुलिसिंग के आधुनिकीकरण के लिए देश में 10 वर्ष की योजना बनाई जानी चाहिए।  गृहमंत्री ने उत्कृष्ट योगदान के लिए पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार भी प्रदान किए।   from DDNews Feeds https://ift.tt/2LqvsFB

चंद्रयान-2 इतिहास रचने से सिर्फ 11 दिन दूर

भारत का चंद्रयान-2 इतिहास रचने से सिर्फ 11 दिन दूर है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि 28 अगस्त को चंद्रयान-2 को चांद की तीसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करा दिया है। चंद्रयान-2 ने बुधवार सुबह 9.04 बजे चांद की तीसरी कक्षा में प्रवेश कर लिया। अब यह अगले 2 दिनों तक इसी कक्षा में चांद के चक्कर लगाएगा। इसके बाद 30 अगस्त को चौथी और 1 सितंबर को पांचवी कक्षा में प्रवेश करेगा। दो सितंबर को विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर यान से अलग हो जाएंगे। विक्रम लैंडर 7 सितंबर को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा।. साथ ही इसरो ने कहा कि 20 अगस्त को चांद की कक्षा में चंद्रयान-2 का प्रवेश कराना वैज्ञानिकों के लिए चुनौतीपूर्ण था। लेकिन हमारे जांबाज वैज्ञानिकों ने इसे बेहद कुशलता और सटीकता के साथ पूरा किया था। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZvIczB

अनुच्छेद 370 पर संविधान पीठ करेगी सुनवाई

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में इससे संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तारीख तय की है। 5 जजों की संविधान पीठ इस मुद्दे पर सुनवाई करेगी। हालांकि सॉलिसिटर जनरल और अटॉर्नी जनरल ने मामले को बेहद संवेदनशील बताते हुए औपचारिक नोटिस जारी नहीं करने का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने मांग ठुकराते हुए केंद्र और जम्मू कश्मीर को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकार्ताओं को कश्मीर जाने की अनुमति दी, लेकिन कोई राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेने की हिदायत भी दे दी। अदालत के आदेश के बाद सीपीएम नेता सीताराम येचुरी जम्मू-कश्मीर जाकर पार्टी के नेता और पूर्व विधायक यूसुफ तारिगामी से मिल सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीरी छात्रों की याचिका पर सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता छात्रों को अनंतनाग जाकर घरवालों से मिलने की इजाजत भी दी। राज्य सरकार को इसके लिए प्रबन्ध और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया गया है।    from DDNews Feeds https://ift.tt/30FKcGS

उपराष्ट्रपतिः जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि भारत शांति प्रिय देश है और किसी दूसरे देश की सीमाओं में अतिक्रमण नहीं करता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान से अगर बात होगी तो वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर होगी। उपराष्ट्रपति ने यह बात विशाखापत्तनम में नेवल साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी के शताब्दी समारोह में कही। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZlHnxV

निशंक: स्कूल शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए 'शगुन' एक पहल

शगुन पोर्टल से केंद्रीय विद्यालय,नवोदय और सीबीएससी के साथ-साथ राज्यों के स्कूल भी जुड़ेंगे। इसकी बदौलत स्कूलों पर निगरानी रख पाना आसान होगा और शिकायतों का समाधान हो सकेगा। इस मौके पर मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि समाज और राष्ट्र की उन्नति उसकी शिक्षा पर निर्भर होती और ये प्रयास गुणवत्ता सुधारने की ओर कदम है।  केंद्रीय मंत्री ने शगुन को स्कूली शिक्षा में एक बड़ा अभियान बताया। शगुन के ज़रिए एकीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 2 लाख 30 हज़ार से अधिक शिक्षा से जुड़ी वेबसाइट का एकीकरण होगा। from DDNews Feeds https://ift.tt/2L6c2Fu

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तान ने बनाया हथियार, भाजपा ने की आलोचना

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तान ने हथियार बनाया है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है। भाजपा ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता पर भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए पाकिस्तान को आधार मुहैया कराने का आरोप लगाया है। भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमरे राजनीतिक मुद्दों पर विचार अलग- अलग हो सकते है लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर हम सभी एक होते है, लेकिन राहुल गांधी के बयान ऐसे है जो दुश्मनों की मदद करते है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2Zmmt1X

100 शीर्ष स्थानों की सूची में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के 100 महानतम स्थानों की सूची में 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के शामिल होने पर खुशी जतायी है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये ऐसी ख़बर है जो आपको खुश कर दे। बताते हुए खुशी होती है कि सरदार सरोवर बांध पर जल स्तर ऐतिहासिक 134 मीटर ऊंचाई तक पहुंचा। असाधारण दृश्य वाली तस्वीरे साझा करता हूं इस उम्मीद से कि आप इस प्रतिष्ठित जगह का भ्रमण करने जाएंगे और वहां 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' देखेंगे। स्टैचू ऑफ यूनिटी' को लेकर बड़ी ख़बर...टाइम मैगजीन की 100 शीर्ष दर्शनीय जगह- 2019 की सूची में शामिल और कुछ ही दिन पहले, एक ही दिन यहां रिकॉर्ड 34 हजार लोग आए...लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में इसे उभरते देख खुश हूं। https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/narendramodi/status/1166551420180545536 from DDNews Feeds https://ift.tt/30Pg8sB

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में कोहली शीर्ष पर, बुमराह टॉप-10 में शामिल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। वह पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंचे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह ने धारदार गेंदबाजी की थी और इसी प्रदर्शन की बदलौत उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की है और अब सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं । लोकिन, टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर बने हुए हुए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा दूसरे नंबर पर हैं और चोट की वजह से एशेज से बाहर चल रहे इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। टॉप 10 में भारत की ओर से दूसरे गेंदबाज़ रविन्द्र जडेजा हैं जिन्होनें 10 वां स्थान हासिल किया है।  तो वहीं, बल्लेबाज़ों की बात करे तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिग में टॉप पर बरकरार हैं। जबकि 12 महिनों के प्रतिबंध के बाद एशेज सीरीज़ में वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं और भ

विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे रूस के विदेश मंत्री से मुलाकात

रूस की यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र भारत और विश्व के लिये बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि बदलती दुनिया से नई अवधारणा और दृष्टिकोण सामने आये हैं और हिंद-प्रशांत उनमें से एक है। वाल्डाई डिस्कशन क्लब’ में उनमें से एक अवधारणा, हिंद-प्रशांत पर चर्चा हुई। मॉस्को के थिंकटैंक और 2004 में स्थापित विचार मंच ‘वाल्डाई डिस्कशन क्लब’ में ‘हिंद-प्रशांत पर भारत का परिप्रेक्ष्य’ विषय पर जयशंकर अपनी बात रख रहे थे। जयशंकर ने ट्वीट किया, मैं 40 साल पहले मास्को आया था। दुनिया बदल गई है लेकिन भारत-रूस संबंध आज भी पहले जितने ही मजबूत है। विदेश मंत्री ने रूस में भारत के दूतावास में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया। रूस दौरे में एस जयशंकर आज अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी रूस यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।  from DDNews Feeds https://ift.tt/33ZMbIh

सुप्रीम कोर्ट करेगा अनुच्छेद 370 पर कई सारी याचिकाओं पर सुनवाई

अनुच्छेद 370 रद्द करने के फैसले के खिलाफ याचिका अधिवक्ता एमएल शर्मा ने दायर की है, जबकि नेशनल कांफ्रेंस सांसद मोहम्मद अकबर लोन और न्यायमूर्ति -सेवानिवृत्त हसनैन मसूदी ने जम्मू कश्मीर के संवैधानिक दर्जे में केंद्र द्वारा किये गए बदलावों को चुनौती दी है। पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल, जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद और राधा कुमार जैसे प्रख्यात हस्तियों सहित अन्य भी इसमें शामिल हैं। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी एक याचिका दायर कर अपनी पार्टी के नेता मोहम्मद तारिगामी को पेश करने की मांग की है, जिन्हें अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है। अनुच्छेद 370 से जुड़े सभी विषय और इसके बाद के घटनाक्रम प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2UaLJSE

जम्मू-कश्मीर में आज से खुल रहे हैं हाई स्कूल

जम्मू-कश्मीर में आज से हाई स्कूल खुल रहे हैं। सामान्य होते हालात को देखते हुए प्रशासन ने हाई स्कूलों को खोलने का फैसला किया है।  इस बीच केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय का एक दल जम्मू कश्मीर के दौरे पर है जो वहां विकास योजनाओँ और क्षेत्रों की पहचान करेगा। इस बीच, केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्र की योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। from DDNews Feeds https://ift.tt/343Q3rs

जालान समिति की हर 5 साल में आर्थिक पूंजी ढांचे की समीक्षा की सिफारिश

रिजर्व बैंक की बिमल जालान समिति ने संशोधित आर्थिक पूंजी नियम की हर पांच साल में समीक्षा करने की सिफारिश की है। इसी नियम के तहत आरबीआई ने 52637 करोड़ रुपये का अधिशेष सरकार को स्थानांतरित करने का फैसला किया है। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को समिति की रिपोर्ट जारी की। इसमें सिफारिश की गयी है कि आरबीआई वित्तीय वर्ष 2020-21 से लेखा वर्ष जुलाई-जून को वित्तीय वर्ष अप्रैल से मार्च के साथ समायोजित कर सकता है। आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने सोमवार को जालान के नेतृत्व वाली समिति की सभी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया। जालान रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर हैं। आरबीआई के मौजूदा ईसीएफ की समीक्षा के लिए सरकार के साथ मशविरा कर रिजर्व बैंक ने समिति का गठन किया था। समिति ने 14 अगस्त को गवर्नर शक्तिकांत दास को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई की ओर से सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर किए जाने को आरबीआई कमेटी का फैसला बताया है। आरबीआई के फैसले पर कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल थे। वित्तमंत्री सीतारमण ने राहुल गांधी को उन्हें इस बारे में पहले अपने पूर्व के वित्त मं

कौन से होते हैं वास्तु के पंच महादोष, क्या होता है असर?

नई दिल्ली। भारतीय वास्तुशास्त्र की महत्ता प्राचीनकाल से ही रही है और अब एक बार फिर वास्तुशास्त्र के नियमों को बड़े पैमाने पर अपनाया जाने लगा है। मध्य के अनेक दशकों में इस शास्त्र को लगभग भुला दिया गया था, लेकिन from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2ZEurCY

कश्मीर में हालात सामान्य, बुधवार से खुलेंगे 10वीं तक के स्कूल

कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटने के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. कश्मीर घाटी में मंगलवार को लगातार 23वें दिन आम जीवन सामान्य रहे. शहर में निजी वाहनों की आवाजाही में सुधार हुआ है. घाटी के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती जारी है. कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं. सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और घाटी में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. स्थिति को देखते हुए बुधवार से हाईस्कूल तक स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है. संचार सेवाओं में काफी हद तक छूट दी गई है. स्थिति बेहतर होने के बाद अधिकतर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल की गई हैं. घाटी में बीएसएनएल के कनेक्शन लेने के लिए भी लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. बात जम्मू की करें तो वहां भी हालात पूरी तरह से सामान्य है. वहां से सारी पाबंदियां पहले ही हट चुकी हैं और अब आम जनजीवन सामान्य है. इस बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर दिल्ली में गृह सचिव एके भल्ला की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें ज

अरुण जेटली के निवास पर जाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व वित्त मंत्री और राजनीति के अरुण का दुनिया से जाना एक दु:खद पल. अंतिम विदाई के वक़्त प्रधानमंत्री मोदी भले ही देश में नहीं थे लेकिन उस घड़ी में अरुण जेटली के परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना मौजूद थी. बहरीन में अधिकारिक दौरे पर ही प्रधानमंत्री ने अरुण जेटली को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. बहरीन के बाद फ्रांस जी-7 में शिरकत और उसके बाद मंगलवार की सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर प्रधानमंत्री स्वदेश पहुंचे. सुबह 11 बजे वे सीधे अरुण जेटली के घर पहुंचे और पूर्व वित्त मंत्री के बेटे रोहन सहित उनकी पत्नी संगीता से बातचीत कर ढांढस बंधाया. अरुण जेटली की कमी से जो स्थान रिक्त हुआ है शायद ही वो भर पाए. प्रधानमंत्री ने तकरीबन आधे घंटे तक परिवारजनों से इस असहनीय दु:ख के पलों को साझा किया. साथ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. अरुण जेटली के होने के मायने क्या थे ये प्रधानमंत्री अच्छी तरह से जानते थे. वजह यही थी कि एम्स में जब उनका इलाज चल रहा था तब प्रधानमंत्री उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और ख़ुद डॉक्टर से बातचीत कर निगरानी रख रहे थे. यहां तक कि तीन देशों की यात्रा पर 22 अगस्त को रवाना होने पूर

अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम

स्टेडियम का नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा, जिसमें एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा, जिसकी पहले घोषणा की जा चुकी है. डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि अरुण जेटली के सहयोग और प्रोत्साहन से कई खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया है. from DDNews Feeds https://ift.tt/2Zyb0Y1

मरुस्थलीकरण रोकने के लिए 2-13 सितंबर तक कॉप-14 सम्मेलन का आयोजन

भारत ने अगले दस साल के दौरान 50 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ करने का लक्ष्य रखा है. केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ज़मीन को बंजर होने से बचाने के लिए आगामी 2 से 13 सितंबर तक दिल्ली में कॉप-14 सम्मेलन का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में करीब 200 देशों के पांच हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे जैसी चुनौतियों से निबटने पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि विश्व की एक-तिहाई यानि करीब 4 अरब हेक्टेयर जमीन मरुस्थलीकरण से प्रभावित है और इसका असर 25 करोड़ लोगों पर पड़ रहा है. भारत में ये समस्या और भी गंभीर है, जहां करीब 29 फीसदी जमीन मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण से प्रभावित है. ऐसे में भारत के लिए ये सम्मेलन काफी अहमियत रखता है. कॉप-14 सम्मेलन के दौरान उपजाऊ जमीन के मरुस्थलीकरण और क्षरण को रोकने के लिए पिछले दो साल में किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी. कॉप-14 के दौरान न केवल भूमि प्रबंधन और योजना पर चर्चा होगी, बल्कि इस दिशा में स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात

स्विटज़रलैंड की धरती पर देश के लिए गौरव का पल तैयार करने वाली पीवी सिंधु ने न्यू इंडिया की उस पहचान को सामने रखा जो अब सिर्फ और सिर्फ गोल्ड मेडल देखना चाहता है और अपनी सफलता के इसी सुनहरे अध्याय को लिए सिंधु ने स्वदेश वापसी पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. प्रधानमंत्री ने सिंधु की हौंसलाफज़ाई करते हुए उन्हें भारत का गौरव बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, “सिंधु भारत का गौरव हैं, एक चैम्पियन हैं, जिन्होंने देश को स्वर्ण पदक और बेशुमार सम्मान दिलाया. पीवी सिंधु से मिलकर खुशी हुई. उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद.” इस मुलाक़ात के दौरान सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद रहे. इससे पहले इस स्टार भारतीय शटलर ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू से भी मुलाक़ात की. खेल मंत्री ने सिंधु द्वारा हासिल कामयाबी को देश के लिए गौरव का पल बताया. उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामना सिंधु के साथ है. जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर भारतीय बैडमिंटन को विश्व पटल पर नई ऊंचाई देने वाली सिंधु ने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना उनक

आईएनएक्स मीडियाः चिदंबरम की ईडी से गिरफ्तारी पर बुधवार तक रोक

न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि चिदंबरम को हिरासत में भेजने को चुनौती देने वाली याचिका सहित दो याचिकाओं पर प्रवर्तन निदेशालय की दलील वह बुधवार को सुनेगी. चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने एक आवेदन दायर कर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पिछले साल 19 दिसंबर, एक जनवरी और 21 जनवरी, 2019 को पूर्व केंद्रीय मंत्री से पूछताछ के दौरान पूछे गए सवाल और उनके जवाबों का लिखित ब्योरा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. from DDNews Feeds https://ift.tt/2NAbafb

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दक्षिण दिल्ली के प्रतिभा विद्यालय में ‘द टॉय बैंक’ का किया दौरा

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश भर में बच्चों को खेलने के लिए उचित प्रबंध के लिए संकल्पित है. मंगलवार को दिल्ली में निगम प्रतिभा विद्यालय में ‘द टॉय बैंक’ क्लास का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि देशभर में तकरीबन 5,000 टॉय बैंक क्लास खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को खेलने का भरपूर मौका मिलेगा. वहीं द टॉय बैंक की डायरेक्टर विद्युन गोयल ने बताया कि किस प्रकार उनका एनजीओ ये कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के और टॉय बैंक क्लास स्कूलों में खोले जाएंगे. गौरतलब है कि बच्चे देश का भविष्य हैं और बचपन में उन्हें पढ़ाई के अलावा खेलों के माध्यम से भी सीखने का मौका मिले, ये हम सब की जिम्मेदारी है. इस तरह के प्रयासों से ही बच्चों के सुनहरे भविष्य की आस जगी है. from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZjgCKP

सूचना एवं प्रसारण सचिव ने राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का किया उद्घाटन

नई दिल्ली के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार से सातवां राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन शुरू हो गया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा वन वर्ल्ड फाउंडेशन इंडिया के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन का सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सामुदायिक रेडियो को शुरू करने की प्रक्रिया को लेकर एक वीडियो भी लॉन्च किया गया. इस मौके पर सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने कहा कि सामुदायिक रेडियो सूचना प्रसारण के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनके ज़रिए लोगों को स्थानीय भाषा में जानकारियां पहुंच पाती हैं. तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन में एक पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है, जिसका सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने उद्घाटन किया. गौरतलब है कि देशभर में अभी ढाई सौ से ज्यादा सामुदायिक रेडियो कार्यरत हैं और इसके अलावा 130 सामुदायिक रेडियो को और चालू करने के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है.  from DDNews Feeds https://ift.tt/2KYQTP2

‘भारत की राजनीति का उत्तरायण’ और ‘भारत का दलित-विमर्श’ पुस्तकों का लोकार्पण

नई दिल्ली के दिल्ली कॉस्टीट्यूशनल क्लब में सोमवार को डॉ. सूर्यकान्त बाली द्वारा लिखित पुस्तक "भारत की राजनीति का उत्तरायण" और  "भारत का दलित-विमर्श" का लोकार्पण किया गया.  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने इन दोनों पुस्तकों का लोकार्पण किया. इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद थे. संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने साक्ष्य के साथ साहित्य प्रस्तुत करने की बात कही. पुस्तकों के लोकार्पण समारोह के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने  भारत की राजनीति का उत्तरायण और  भारत का दलित-विमर्श पर चर्चा करते हुए घरों में ग्रंथालय बनाने की बात पर बल दिया. भारत में सभ्यताओं के बीच हुए संघर्ष की सदियों के बाद "भारत की राजनीति का उत्तरायण" 528 पृष्ठों की पुस्तक है जिसे कुल 54 अध्यायों में बांटा गया है. इसी तरह भारत का दलित विमर्श भी 287 पृष्ठों की पुस्तक है जिसमें 30 अध्याय हैं. from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZvxgC6

रोजर फेडरर ने की सुमित नागल के खेल की तारीफ

Image
नागल ने फेडरर से पहला सेट जीता लेकिन आखिर में उन्हें 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह जानता है कि वह क्या कर सकता है. इसलिए मेरा मानना है कि उसका अच्छा करियर होगा. लेकिन, निश्चित रूप से यह ऐसा खेल नहीं है जो सबसे बड़ा आश्चर्य आपके सामने लाता हो. इसमें आपको निरंतरता बनाए रखनी होती है. मुझे लगता है कि आज उसने अच्छा प्रदर्शन किया.’’ चौबीस वर्षीय नागल ने मैच के दौरान स्विस स्टार को कुछ अवसरों पर परेशान भी किया. उनसे पूछा गया कि नागल में उन्हें खास चीज क्या लगी, फेडरर ने कहा, ‘‘उसने जिस तरह से इस क्षण को नियंत्रित किया. कोर्ट पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना कभी आसान नहीं होता. हालांकि आप इसके लिये जीते हो, आप इसका सपना देखते हो, बड़े मंच पर खेलते हो. इसलिए मेरा मानना है कि उसने यह सब अच्छी तरह से किया.’’ from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZpfOTT

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की टीम का जम्मू-कश्मीर का दौरा

केंद्र सरकार की विकास परियोजनाओं को लागू करने के लिए क्षेत्रों की पहचान करने को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का एक दल आज से कश्मीर के दो दिन के दौरे पर जा रहा है। धारा 370 और अन्य कारणों से कई विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के लोगों तक नहीं पहुंच सकी और यह दल जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के विकास के लिए स्कूल, कॉलेज, कौशल विकास केंद्र, अस्पताल खोलने तथा अन्य सुविधाएं की जरूरतों का आकलन करेगा। यह दल क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास परियोजनाओं की संभावनाओं के बारे में एक व्यापक रिपोर्ट भी तैयार करेगा। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZikYBS

जम्मू-कश्मीर: दो आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ़ और सेना ने एक साझा अभियान चलाकर बारामूला में 2 आतंकवादियों को पकड़ा है. आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुंछ में सोमवार को दो जगहों पर पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया. भारत की ओर से भी गोलीबारी का करारा जवाब दिया गया.  एक अन्य घटना में डेलिना चौक इलाके में पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही चेकपोस्ट पर एक ट्रक से गोलियां चलाई गईं जिसके बाद एक आतंकवादी को पकड़ा गया. उसके पास से एक एके-47 राइफ़ल और एक पिस्तौल बरामद की गई. एक अन्य आतंकी पास के इलाके में घुस गया है जिसे ढूंढने के लिए अभियान जारी है. उधर संदिग्ध आतंकवादियों ने सोमवार को पुलवामा ज़िले में उत्तरी त्राल के जंगली इलाके से बकरवाल समुदाय के दो सदस्यों का अपहरण कर लिया और बाद में उनमें से एक की हत्या कर दी. from DDNews Feeds https://ift.tt/345ePYy

यूपी: संभल जिले में भीषण सड़क हादसे के चलते 16 लोगों की मौत

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक सीतापुर से कपड़ा लेकर आ रहे एक ट्रक ने लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमका चौराहे के पास आगे चल रहे एक टेंपो में टक्कर मार दी जिससे वह खड्ड में जा गिरा। ट्रक ने आगे चलकर एक सवारी वाहन को भी टक्कर मार दी और बेकाबू होकर उस पर पलट गया। इस हादसे में टेम्पो और सवारी गाड़ी पर बैठे 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे भी शामिल हैं। ऑटो बरतारा से सवारियां भरकर शाहजहांपुर जा रहा था जबकि दूसरा वाहन जंग बहादुर गंज के लिए शाहजहांपुर से सवारियां ले जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को हटवाया जिसके बाद बमुश्किल शवों को निकाला जा सका. घटना में पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZuHmTN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत नेता अरुण जेटली के आवास पर जाकर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस की यात्रा से लौटने के बाद आज दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के आवास पर जाकर परिवारजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की। इस दौरान उन्होंने परिवारजनों को मुश्किल की इस घड़ी में ढांढस बधाया। उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि भेंट की और पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के आवास पर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2Hs0Vpy

स्पेक्ट्रम नीलामी: एजेंसी नियुक्त करने के लिए मंगाई गईं बोलियां

दूरसंचार विभाग ने ‘प्रस्ताव के लिए अनुरोध’ (आरएफपी) जमा कराने की अंतिम तारीख 25 सितंबर रखी है। नोटिस में कहा गया है कि 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज 3300-3600 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम की नीलामी के दिशानिर्देशों की अलग-अलग जल्द की जाएगी। नोटिस में बताया गया है कि विभिन्न बैंडों कुल 8,093 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए उपलब्ध है।  दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस साल जून में कहा था कि सरकार चालू कैलेंडर वर्ष में 5जी और अन्य बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित करेगी। नोटिस में कहा गया है कि बोली का आकलन तीन हिस्सों- पात्रता से पहले, तकनीकी और वित्तीय आधार पर किया जाएगा। चुनी गई एजेंसी का सामान्य कार्यकाल तीन साल के लिए होगी। आपसी सहमति से इसे एक साल बढ़ाने का भी प्रावधान होगा।  बोली लगाने वाली कंपनी की भारत में किसी दूरसंचार सेवाप्रदाता में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इक्विटी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उस कंपनी को भारतीय और विदेशी बाजार में अपनी हिस्सेदारी का भी खुलासा करना होगा। चुनी गई एजेंसी

वार्षिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर

सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी के तहत वित्त वर्ष 2017-18 का वार्षिक रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी। वित्त मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के वार्षिक रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-9/जीएसटीआर-9ए और 'रिकॉन्सिलिएशन स्टेटमेंट' वाला फॉर्म जीएसटीआर-9सी भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 नवंबर की जाती है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2L8GezW

यूएस ओपन: फेडरर ने मैच और सुमित नागल ने जीता दिल

यूएस ओपन के पहले दिन  भारत के सुमित नागल को पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पडा है। उनका सामना स्विटरज़लैंड के रॉजर फेडरर के साथ था। पहले सैट को नागल ने जीतकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने इस सैट को 6-4 से अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद रॉजर फेडरर ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैच में शानदार वापसी औऱ लगातार तीन सैट जीतते हुए मुकाबले को  4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से अपने नाम करने में कामयाबी पाई। भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। प्रजनेश को 5वीं वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव ने हराने में सफलता पाई। मेदवेदेव ने भारतीय खिलाड़ी को 6-4,6-1,6-2 से मात दी। from DDNews Feeds https://ift.tt/2Ph3lxK

सरकार को आरबीआई से मिलेंगे 1.76 लाख करोड़ रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लाभांश और सरप्लस रिजर्व के रूप में सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए देने का फैसला किया। आरबीआई के बोर्ड द्वारा बिमल जालान समिति की सिफारिशों को स्वीकृति दिए जाने के बाद आरबीआई ने यह फैसला किया. आरबीआई के अतिरिक्त रिजर्व को सरकार को स्थानांतरित करने पर विचार करने के लिए आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया था। समिति को आरबीआई के वर्तमान इकोनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस समिति ने आरबीआई के गवर्नर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। आरबीआई की ओर से सरप्लस ट्रांसफर किए जाने से केंद्र सरकार के पास अतिरिक्त पैसा आएगा, जिससे सरकार को सार्वजनिक लोन चुकाने और बैंकों में पूंजी डालने में मदद मिलेगी। इससे बाजार में बड़ी तादात में पैसा आएगा और डिमांड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2zlKqGX

अमेजन की भीषण आग से निपटने के लिए आर्थिक मदद देगा जी-7

जी-7 समूह के देशों ने विश्व के सबसे बड़े अमेजन के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए दो करोड़ बीस लाख डॉलर खर्च करने पर सहमति व्यक्त की है। फ्रांस और चिली के राष्ट्रपतियों ने सोमवार को फ्रांस के बिआरित्ज़ में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यह बात कही। जी-7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं। इन देशों में आग से तबाह हुए जंगलों में दोबारा वृक्ष लगाने की मध्यम अवधि की एक योजना के लिए भी सहमति जताई। इस योजना को सितंबर में संयुक्त राष्ट्र में शुरु किया जाएगा। इस पहल की घोषणा जी-7 के नेताओं ने पर्यावरण के मुद्दे  पर बातचीत के बाद की। इसमें अमेज़न के वनों को नष्ट करने वाली आग पर ध्यान केंद्रित किया गया था। ब्राजील में इस साल की शुरुआत के बाद से अमेज़न के आधे से अधिक क्षेत्र में वनों में आग लगने की लगभग 80 हजार घटनाओं का पता चला है। from DDNews Feeds https://ift.tt/2PpXHJM

ईरान के साथ बातचीत को तैयार अमेरिका

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा है कि फ्रांस में जी-7 सम्‍मलेन में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता के बाद वे अगले कुछ सप्‍ताह में ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी से बात करने के लिए तैयार हैं। फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमानुएल मेक्रों के निमत्रंण पर ईरान के विदेश मंत्री मोहम्‍मद जावेद ज़रिफ जी-7 सम्‍मेलन से अलग बियारित्‍ज में उपस्थित रहे। मेक्रों ने बताया की गहरी कूटनीति और परामर्श के बाद अमरीकी और ईरान के राष्‍ट्रपतियों की बैठक का माहौल बनाया गया है। फ्रांस के राष्‍ट्रपति के साथ एक संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने कहा कि यदि परिस्थितियां ठीक रहती हैं तो वे बैठक जरूर करेंगे। गौरतलब है कि व्‍यापार, निवेश और प्रतिबंधों पर राहत के बदले ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने वाले 2015 के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय समझौते से पिछले वर्ष अमरीकी राष्‍ट्रपति ने डोनाल्‍ड ट्रम्‍प अलग हो गए थे।  from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZjOBTo

स्वदेश वापसी पर विश्व बैडमिंटन चैम्पियन पी वी सिंधु का भव्य स्वागत

बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियन पी वी सिंधु का सोमवार रात स्वदेश लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, पत्रकार और बैडमिंटन संघ के लोग एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। गौरतलब है कि पी.वी. सिंधु ने रविवार को स्विट्जरलैंड में बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को मात देकर इतिहास रचा था। पी वी सिंधु बैडमिंटन में विश्व चैम्पियन बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है। इससे पहले उन्होने इस प्रतियोगिता में 2 बार रजत और 2 बार कांस्य पदक अपने नाम किया था।  from DDNews Feeds https://ift.tt/30I9LqY

ऐतिहासिक जी-7 सम्मेलन के बाद स्वदेश लौटे पीएम

फ्रांस में ऐतिहासिक जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं। प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "अलविदा फ्रांस! तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की सार्थक यात्रा संपन्न। इस दौरान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताएं हुईं। मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को गहराई दी गयी।   अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो टूक कहा कि भारत और और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इस में किसी अन्य पक्ष की कोई भूमिका नहीं है। कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान आपस में बातचीत कर हल निकाल सकते हैं। कश्मीर का नाम लिये बिना प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में भारत का रुख एक बार फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के समक्ष अशिक्षा, बीमारी और गरीबी जैसी कई चुनौतियां हैं, जिनका भारत और पाकिस्तान मिलकर सामना

Hartalika Vrat 2019: अखंड सौभाग्यदायक है हरितालिका तीज व्रत

नई दिल्ली। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरितालिका तीज व्रत किया जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए करती हैं, वहीं अविवाहित कन्याएं इस व्रत को भविष्य में अच्छे और गुणी पति from Oneindia.in - thatsHindi https://ift.tt/2Nyg5xj

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां गंगा में की गई प्रवाहित, बेटे रोहन ने किया अस्थि को प्रवाहित

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की अस्थियां आज हरकी पौड़ी पर गंगा में प्रवाहित कर दी गई। अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे जहां पूरे विधिविधान के साथ अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबा रामदेव समेत स्व. अरूण जेटली के करीबी मौजूद थे। from DDNews Feeds https://ift.tt/2Zpj7WP

भ्रष्टाचार पर एक और करारा प्रहार, सीबीआईसी ने 22 वरिष्ठ अधिकारयों को किया जबरन रिटायर

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने 22 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है। जबरन रिटायर किए जाने वाले सभी अधिकारी सुपरिनटेंडेंट और एओ रैंक के थे। अधिकारियों को फंडामेंटल रूल 56 (जे) के तहत रिटायर किया गया है। इन अधिकारियों को भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों की वजह से अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधन करते हुए कहा था कि कर प्रशासन में कुछ लोग अपने शक्तियों का गलत फायदा उठा रहे हैं। इसके अलावा करदाताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमने हाल ही में कर अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण संख्या को अनिवार्य रूप से रिटायर करने का साहसिक कदम उठाया है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस प्रकार के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। गौरतलब है कि इस साल जून में सीबीडीटी के 12 अधिकारियों और 27 उच्च रैंकिंग आईआरएस अधिकारियों को मौलिक नियम 56 के तहत अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किया गया था। from DDNews Feeds https://ift.tt/2NyxAOb

चिदम्बरम की सीबीआई हिरासत 4 दिनों के लिए बढ़ी

INX मीडिया मामले में मुश्किलों में फंसे पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदम्बरम की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार मामले में पी चिदंबरम की याचिका सुनने से इंकार कर दिया तो वहीं नई दिल्ली स्थित राउस एवेन्यू कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत ने उनकी सीबीआई रिमांड और चार दिनों के लिए बढ़ा दी। सीबीआई अब 30 अगस्त तक चिदम्बरम से पूछताछ जारी रख सकेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि चूंकि चिदंबरम पहले से ही सीबीआई हिरासत मे हैं, इसलिए दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ उनकी याचिका सुनने का कोई औचित्य नहीं है। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने सुनवाई शुरू होते ही कहा कि चिदंबरम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, इसलिए अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के खिलाफ उनकी अपील अब निरर्थक हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चिदंबरम नियमित ज़मानत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ईडी की याचिका पर मंगलवार को दोबारा सुनवाई करेगी और कल तक ईडी चिदंबरम को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। हालांकि सीबीआ

जम्मू कश्मीर में हालात लगातार हो रहे हैं और सामान्य

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे है। कश्मीर घाटी में सोमवार को लगातार 22वें दिन आम जीवन सामान्य रहे। शहर में निजी वाहनों की आवाजाही में सुधार हुआ है। घाटी के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है। कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं। सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और घाटी में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। इस बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं और अब सारा फोकस विकास कार्यों पर है। श्रीनगर में हालात सामान्य हैं लेकिन हमारी टीम ने राज्य के दूर दराज इलाकों का भी दौरा किया और पाया कि ज्यादातर जगहों पर जनजीवन सामान्य है।    उधर जम्मू कश्मीर प्रशासन मे राज्य में दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की किसी कमी से इनकार किया है। प्रशासन ने कहा है कि कहा कि जम्मू कश्मीर में कहीं भी दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं है और लोगों की खरीद के लिए पर्याप्त उपलब्धता है।  हमारी टीम ने जब राज्य के कई हिस्सों